बुधवार, 21 अगस्त 2019

'नव-दंपति' ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

डब्बू ठाकुर


कोटा। एक नवदंपती ने मंगलवार को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। दोनों घर से इलाज कराने के नाम से निकले थे। मृतक ने अपने भाई को खुदकुशी करने की जानकारी दी थी। परिजन रोक पाते उससे पहले की दोनों ने मौत को गले लगा लिया। घटना कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लिटिया की है। मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। परिजन के मुताबिक नारायण साहू पिता जोहन साहू (25), बबिता साहू सुबह 10 बजे दोनों इलाज कराने के नाम से कोटा आय हुए थे। लेकिन दोपहर तक वे घर नहीं पहुंचे। उसके बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी।


जानकारी के मुताबिक जोहन फांसी से पहले अपने छोटे भाई को वाट्सएप से खुदकुशी की जानकारी दिया था, लेकिन दोनों क्यों आत्महत्या कर रहे हैं, इसकी जानकारी नहीं दी और न ही जगह का नाम बताया। दोनों कोरी डैम के पास फांसी पर झूल गए। पर्यटकों ने दंपति को फांसी पर लटके हुए देखा तो पुलिस सूचना दी। पुलिस ने बताया कि पति ने पेड़ की डाली में रस्सी डाली, उसके बाद रस्सी के एक छोर में पत्नी के गले पर रस्सी बांध दी. बाद दोनों पेड़ से झूल गए। इससे दोनों की मौत हो गई। मृतक पति-पत्नी के दो तीन महीने पहले ही शादी हुई है। ये गांव में खेती-किसानी के अलावा मृतक नारायण साहू ट्रेलर ड्राइवर भी था। पुलिस मौत के कारणों का पतासाजी में जुट गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भेज दिया गया है।


मौत पर सस्पेंस बरकरार: मृतक पति-पत्नी का शादी हुए तीन माह ही हुआ था। उसके बाद इस तरह की कदम उठाने के पीछे क्या कारण है। बहरहाल कोटा पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी है। कोटा टीआई ने बताया कि अभी मामले की जांच की जा रही है। पूरी जांच कर बता पाऊंगा।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्रधिकृत प्रकाशन विवरण
August 22, 2019 • RNI.No.UPHIN/2014/57254
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
2019-8-22 • RNI.No.UPHIN/2014/57254
1.अंक-19 (साल-01)
2. बृहस्पतिवार,22अगस्‍त 2019
3.शक-1941,भादप्रद कृष्‍णपक्ष सप्‍तमी,विक्रमी संवत 2076
4. सूर्योदय प्रातः 5:45,सूर्यास्त 7:07
5.न्‍यूनतम तापमान 28 डी.सै.,अधिकतम-35+ डी.सै., हवा में आद्रता रहेगी, बरसात की संभावना!
6. समाचार पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है! सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा!
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार लोनी गाजियाबाद 201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी गाजियाबाद 201102
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275


शिक्षामित्र की पत्नी ने तनाव मे की आत्महत्या

मिर्जापुर। चुनार कोतवाली धौहा कुसुमी निवासी शिक्षा मित्र की पत्नी ने तनाव मे आकर सुसाइड नोट लिखने के उपरांत ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर लिया। घर वालो को इसकी जानकारी सोमवार को अलसुबह हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस हृदय विदारक घटना से सभी हतप्रभ है। जानकारी के अनुसार संदीप कुमार सिंह पुत्र कैलाश सिंह निवासी ग्राम धौहा कुसुम्ही थाना चुनार मिर्ज़ापुर की पत्नी ललिता देवी रविवार की रात तकरीबन 11:00 बजे सुसाइट नोट लिख कर गायब हो गयी।  उनके परिजनों ने उसे काफी ढूढने की कोशिश की।लेकिन रात मे उसका कही अता-पता नही चला। सोमवार को सुबह 4:00 बजे उसका शव रेलवे पटरी पर कटा मिला। शव मिलते ही घर पर कोहराम मच गया। परिजन के मुताबिक वह पति की नौकरी जाने से काफी दिनों से तनाव मे थी। पति संदीप शिक्षा मित्र पद पर कार्यरत है।


 


पाकिस्तानी गेंदबाज-आरजू का हुआ निकाह

 नई दिल्ली। भारतीय लड़की को दिल दे देने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटरों की फेहरिस्त में हसन अली का भी नाम जुड़ गया है। पाकिस्तानी गेंदबाज हसन अली ने हरियाणा की एक लड़की शामिया आरजू के साथ निकाह किया है।शामिया दुबई में एक भारतीय एयरलाइन में फ्लाइट इंजीनियर हैं। पहले से ही शादी की तारीख 20 अगस्त तय हो गई थी। ये शादी भारत या पाकिस्तान की बजाय दुबई में हो रही है। शमिया एमिरेट्स एयरलाइन्स में एक फ्लाइट इंजीनियर हैं और उनका परिवार नई दिल्ली में रहता है। उनका परिवार मूलता हरियाणा का रहने वाला है। इससे पहले पाकिस्तानी आलराउंडर शोएब मलिक की शादी भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से हो चुकी हैं।


राजनाथ-गडकरी ने लिए कई अहम फैसले

अजय सैनी


दिल्ली- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कई प्रस्तावों को मंजूरी दी , सेना मुख्यालय के पुनर्गठन के प्रस्तावों को मंज़ूरी, विस्तृत आंतरिक अध्ययन के आधार पर दी गई, इस मंज़ूरी के बाद स्वतंत्र सतर्कता प्रोकोष्ठ शुरू होगा, थलसेना प्रमुख के तहत शुरू कर दिया जाएगा, ADG सतर्कता को सीधे सेना प्रमुख के मातहत रखा जाएगा, इसमें कर्नल स्तर के तीन अधिकारी होंगे।


दिल्ली- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बयान, सड़क दुर्घटना से परिवार का नुकसान होता है, हमने संशोधन विधयेक में प्रावधान किया है, नेशनल ट्रान्सपोर्ट पॉलिसी देश की जरूरत है, कानून का पालन जीवन रक्षा के लिए जरूरी है, चालान के जरिए धन इकट्ठा करने का नहीं है, नए मोटर अधिनियम में काम किया , 63 प्रावधानों के ऊपर हमने काम किया है, 14 हज़ार करोड़ का एक प्लान हमने बनाया है, हॉर्न देकर रेड लाइट पार, करने वालों पर चालान, वीआईपी गाड़ियों का भी होगा चालान , हम जनजागरण अभियान चलाएंगे , टोल के सारे कैश लेन 1 दिसंबर से होंगे बंद, टोल के लिए फ़ास्ट टेक लेना अनिवार्य है।


दिल्ली- अयोध्या मामले में SC में सुनवाई जारी , रामलला के वकील वैद्यनाथन ने कहा , एक मंदिर हमेशा मंदिर ही रहता है-वकील, संपत्ति को आप ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं, मूर्ति किसी की संपत्ति नहीं है, मूर्ति ही, देवता हैं, अयोध्या मामले में जस्टिस बोबडे ने कहा , आपके तर्क तो इस प्रकार हैं- जस्टिस बोबडे, की मूर्ति के स्वामित्व वाली संपत्ति अभेद है, अन्य व्यक्ति जो संपत्ति पर दावा करता है, वह इसे कब्जे में नहीं रख सकता है, ऐसे में संपत्ति ट्रासफंर वाली चीज नहीं है।


दिल्ली- महिला कांग्रेस के नेताओं ने सोनिया ने की मुलाकात ,सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने किया मुलाकात ., सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर हुई मुलाकात, महिला कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में मुलाकात।


दिल्ली- चिदंबरम मामलं में ईडी सूत्रों के हवाले से खबर , उनकी टीम ने चिदंबरम के ड्राइवर से पूछताछ की , ड्राइवर ने बताया की सर उन्हे छोड़कर चले गए थे, चिदम्बरम की लास्ट लोकेशन लोधी रोड की थी , घर के अलावा कई जगहों पर उन्हें सर्च किया गया , लेकिन अभी कुछ पता नहीं चला है-सूत्र


लखनऊ- अकाउंटेंट सोनी के आत्महत्या का मामला, आत्महत्या के मामले में दाखिल हुए चार्जशीट, आलमबाग पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट, रेलवे के 6 अफसरों पर उकसाने के आरोप , DRM ऑफिस में तैनात, SHO आदित्य शुक्ला, सोमेश मित्तल, आकाश कुमार,करुणेश पर आरोप, विवेक,अवधेश के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल , सभी के खिलाफ पुलिस ने दाखिल किया आरोप पत्र, आत्महत्या मामले में घर वालों ने लागये थे आरोप।


प्रतापगढ़- पुलिस की बड़ी लापरवाही आई सामने, थाने के लॉकअप से अभियुक्त फरार, अभियुक्त के फरार होने से विभाग में हड़कंप, अभियुक्त की तलाश में जुटी पुलिस, पुलिसिया कार्यशैली पर उठ रहे सवाल, कंधई थाने के ल़ॉकअप से अभियुक्त फरारी।


प्रतापगढ़- पत्रकारों के उत्पीड़न मामलों में संवेदनहीन पुलिस, उत्पीड़न के शिकार पत्रकारों की सुनवाई नहीं, कोहड़ौर में पत्रकारों का बदमाशों ने किया पीछा , नगर कोतवाली के कस्बे में जमीन पर कब्जा, पत्रकार की जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा, पट्टी कोतवाली में पत्रकार पर जानलेवा हमला।


प्रयागराज- सांसद आज़म खान के निर्वाचन को चुनौती, इलाहाबाद हाईकोर्ट में अर्जी पर सुनवाई आज, बीजेपी नेता जयाप्रदा की तरफ से अर्जी दाखिल, लोकसभा चुनाव में महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी, वकील के रुप में अमर सिंह लड़ रहे हैं केस।


प्रयागराज- संगम में जलस्तर बढ़ने का सिलसिला जारी, बेतवा,केन नदी पर बने बांधों से छोड़ा गया पानी, कोटा से चंबल नदी का पानी आने से स्थिति गंभीर, जल्द डेंजर लेवल तक पहुंच सकता है पानी, जलस्तर को लेकर प्रशासन ने अलर्ट घोषित किया, जिले में स्थापित 99 बाढ़ चौकियां अलर्ट मोड में, कई निचले इलाकों को खाली कराने का काम शुरू, गंगा पार के कई गांवों का शहर से सम्पर्क कटा।


आगरा- आगरा में पुलिस थाने भी नहीं है महफूज, चोर ने पुलिस थाने में ही किए हाथ साफ, थाने में पड़े कबाड़ के सामान को किया चोरी, सामान ले जाते चोर को पुलिस ने पकड़ा, चोर को पकड़ने का वीडियो हुआ वायरल, फतेहाबाद में पड़े सामान पर हाथ साफ किया।


गोंडा- जिला अस्पताल में नियुक्ति को लेकर घोटाला, आउटसोर्सिंग कंपनी के साथ मिलकर घोटाला, स्वीकृत से डेढ़ गुना चतुर्थ श्रेणी कर्मी कर रहे काम, अस्पताल के सीएमएस, मैट्रन भूमिका संदिग्ध, विशेष सचिव के आदेशों का हो रहा खुला उल्लंघन, विशेष सचिव ने किया था जिला अस्पताल का दौरा।


झांसी- पुलिस कर्मियों ने पुलिस कैप का अपमान किया, कचरे के साथ झाड़ी में फेंका पुलिस का कैप, बोतलों के साथ कैप को झाड़ी में फेंक दिया , वीडियो बनते देख कैप उठाकर गाड़ी में रखा, नवाबाद पुलिस की गाड़ी से फेंका गया कैप, एसएसपी कार्यालय के पास झाड़ी में फेंका कैप।


ग्रेटर नोएडा- कलेक्ट्रेट में कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन, 24 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट कर्मचारी तालाबंदी कर हड़ताल पर, मांग पूरी न होने के चलते धरने पर बैठे।


ब्लॉग संख्या पांच हजार. (विविध)

कश्मीर पर अमरीका की मध्यस्थता अब भारत के लिए फायदेमंद।
पाकिस्तान की ओर से आतंक रुकता है तो कश्मीर घाटी में शांति होगी। 

सायं चार बजे जब मैंने अपना ब्लॉग संख्या 5 हजार 908 पोस्ट किया था, तब अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मध्यस्थता वाला बयान सामने नहीं आया था। इस ब्लॉग में मैंने ताजा घटनाओं के आधार पर लिखा था कि अमरीका ने कश्मीर मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता शुरू कर दी है, इसलिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और इमरान खान से फोन पर अलग अलग बात की है। अमरीका की मध्यस्थता पर मेरा यह ब्लॉग सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेट फार्मों पर देखा जा सकता है। अब 21 अगस्त को ट्रंप का बयान सामने आ गया, इस बयान में ट्रंप कश्मीर मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता की बात स्वीकार कर रहे हैं। ट्रंप का कहना है कि मोदी और इमरान खान दोनों उनके अच्छे मित्र हैं और कश्मीर में शांति के लिए जो कुछ भी संभव है वो मैं करूंगा। इसी सप्ताह के अंत में 22 व 23 अगस्त में मेरी मुलाकात भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से होगी। इस मुलाकात में भी कश्मीर में शांति बहाली पर बात करूंगा। 21 अगस्त को ट्रंप का यह बयान तब सामने आया है, जब कश्मीर से अनुच्छेद 370 में बदलाव के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। 370 को निष्प्रभावी करने को भारत अपना आतंरिक मामला मानता है, जबकि पाकिस्तान कश्मीर को विवादित मानता है। हालांकि अनुच्छेद 370 में बदलाव कर भारत ने एक झटके में पाकिस्तान को सबक सिखा दिया और अब यदि अमरीका जैसा शक्तिशाली देश कोई भूमिका निभाता है तो यह भारत के पक्ष में होगा। मध्यस्थता का मतलब यह नहीं कि डोनाल्ड ट्रंप एक टेबल पर नरेन्द्र मोदी और इमरान खान को साथ लेकर बैठे जाएं और कश्मीर पर आपस में बात करने के लिए कहें। अब जब भारत ने पूरे जम्मू कश्मीर प्रांत को केन्द्र शासित प्रदेश बना दिया है तो कश्मीर घाटी को भी विशेष दर्जा समाप्त हो गया है। भारत का बार बार कहना है कि पाकिस्तान यदि कश्मीर में आतंकी कार्यवाही बंद कर दे तो हम बातचीत के लिए तैयार हैं। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यह भूमिका हो सकती है कि वे पाकिस्तान पर दबाव डाल कर आतंक को रुकवाएं। यह भारत के लिए फायदेमंद होगा। अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी करने के बाद कश्मीर में जितनी जल्दी शांति होगी उतना ही भारत का फायदा है। अमरीका की अब तक की भूमिका भारत के पक्ष में रही है। चीन के बाद अमरीका ही ऐसा देश है जो पाकिस्तान को समझा सकता है। जहां तक भारत का सवाल है तो कश्मीर समस्या के समाधान के लिए उसे जो करना था वो कर दिया। अब चाहे पाकिसतान यूएन में जाए या फिर इंटरनेशनल कोर्ट में। भारत ने अपने संविधान के मुताबिक फैसला किया है। आज जो अंतर्राष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान को समर्थन नहीं मिल रहा है उसमें भारत की कूटनीति ही है। 
एस.पी.मित्तल


भ्रष्टाचारी नहीं बख्शे जाएंगे (सपांदकीय)

नरेन्द्र मोदी ने तो पहले ही कहा था कि अब भ्रष्टाचारी जेल के अंदर जाएंगे। 
देश के गृह और वित्त मंत्री रहे चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली जमानत। 
गांधी परिवार बचाव में उतरा। 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और देश के गृह व वित्त मंत्री रहे पी चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से अग्रिम जमानत नहीं मिली। हालांकि कांग्रेस से जुड़े वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल, सलमान खुर्शीद, विवेक तनखा आदि ने जमानत के लिए पूरा जोर लगा दिया। लेकिन प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई द्वारा सुनवाई के लिए कोई आदेश पारित नहीं करने की वजह से सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश रमन्ना ने सुनवाई करने से इंकार कर दिया। हालांकि चिदंबरम के वकीलों की फौज ने दो बार जस्टिस रमन्ना के समक्ष सुनवाई का आग्रह किया, लेकिन दोनों ही बार जस्टिस रमन्ना ने आग्रह को ठुकरा दिया। अब 22 अगस्त को प्रधान न्यायाधीश गोगोई के समक्ष सुनवाई होने की उम्मीद है। सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत नहीं मिलने पर कांग्रेस और चिदंबरम को झटका लगा है। सीबीआई ने चिदंबरम के खिलाफ जो एफआई दर्ज की है उसके अनुसार वित्त मंत्री के पद पर रहते हुए चिदंबरम ने आईएनएक्स मीडिया में गैर कानूनी तरीके से विदेशी निवेश की मंजूरी दी। बाद में इसी मीडिया समूह के द्वारा चिदंबरम के बेटे कीर्ति चिदंबरम की कंपनी को वित्तीय लाभ पहुंचाया गया। चूंकि सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय ने भ्रष्टाचार की कड़ी से कड़ी जोड़ दी है, इसलिए अब चिदंबरम सीबीआई के शिकंजे में फंसे हुए हैं। बीस अगस्त को दिल्ली हाईकोर्ट ने चिदंबरम को अग्रिम जमानत देने से इंकार कर दिया था। हाईकोर्ट का कहना रहा कि यदि चिदंबरम को जमानत दी जाती है, तो समाज में गलत संदेश जाएगा। हाईकोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद से ही सीबीआई चिदंबरम की तलाश कर रही है। चिदंबरम के दिल्ली स्थित आवास पर सीबीआई ने अब तक तीन बार छापामार कार्यवाही की है। लेकिन चिदंबरम का कोई पता नहीं चल रहा है। ऐसी स्थिति में चिदंबरम को फरार मानते हुए सीबीआई ने लुक आउट नोटिस जारी कर दिया है। ताकि चिदंबरम देश से बाहर भाग नहीं सके। सुप्रीम कोर्ट से भी जमानत नहीं मिलने पर अब सीबीआई ने चिदंबरम की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।
कांग्रेस बचाव में :
चिदंबरम की गिरफ्तारी को देखते हुए कांग्रेस अब चिदंबरम के बचाव में उतर आई है। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर सरकार पर द्वेषतापूर्ण कार्यवाही करने का आरोप लगाया है। गांधी परिवार की ओर से कहा गया है कि केन्द्र सरकार सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। 
मोदी ने तो कहा था:
देश का दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेन्द्र मोदी ने तो कहा था कि पिछले पांच वर्ष के शासन में भ्रष्टाचारियों को जेल के दरवाजे तक लाया गया और अब जेल के अंदर डालने का काम किया जाएगा। चिदंबरम के खिलाफ मोदी के पिछले कार्यकाल में एफआईआर दर्ज की गई थी और अब जेल के अंदर डालने की कार्यवाही की जा रही है। आमतौर पर यह माना जाता है कि राजनेता जो भ्रष्टाचार करते हैं उनमें नेताओं के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होती। लेकिन बदली हुई परिस्थितियों में अब राजनेताओं के खिलाफ भी भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सख्त कार्यवाही हो रही है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पिछले कई वर्षों से जेल में बंद हैं इसी प्रकार वित्तीय गड़बडिय़ां करने के आरोप में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी, उनके पुत्र राहुल गांधी और कांग्रेस के अन्य नेता जमानत पर हैं। कांग्रेस के कई बड़े नेताओं पर भी भ्रष्टाचार के मुकदमे विचाराधीन हैं। कांग्रेस का अब कहना है कि यह कार्यवाही राजनीतिक द्वेषता की वजह से हो रही है। ऐसा बयान देकर कांग्रेस के भ्रष्टाचार नेता बच नहीं सकते हैं। कांग्रेस को यदि लगता है कि भाजपा के नेता भी भ्रष्टाचार करते हैं तो देश में जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकारें हैं वहां भाजपा के नेताओं के खिलाफ भी कार्यवाही की जा सकती है। इस समय मध्यप्रदेश, राजस्थान, पंजाब, छत्तसीगढ़ जैसे बड़े राज्यों में कांग्रेस की सरकारें है। मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ के भतीजे रितुल पुरी को तो सीबीआई ने 20 अगस्त को ही भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया है। भतीजे की गिरफ्तार पर भी कमलनाथ ने राजनीतिक द्वेषता का आरोप लगाया है। 
एस.पी.मित्तल


यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...