सोमवार, 12 अगस्त 2019

कोहली ने सौरव गांगुली को पछाडा

नई दिल्ली। भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली को पीछे छोड़ दिया है। वह अब सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। विराट ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे में रविवार को करियर का 42वां शतक जड़ा। सौरव गांगुली ने 311 एकदिवसीय मैचों की 300 पारियों में 11363 रन बनाए थे। रविवार को वेस्ट इंडीज के खिलाफ मुकाबले में विराट ने अपने 238वें मैच में उन्हें पीछे छोड़ दिया।


30 वर्षीय कोहली को इस मैच से पहले गांगुली से आगे निकलने के लिए 78 रनों की जरूरत थी। कोहली ने अपने वनडे इंटरनैशनल करियर का 42वां शतक लगाते हुए गांगुली को पीछे छोड़ दिया। उन्होंने मैच में 120 रन की पारी खेली जिसमें 125 गेंदों का सामना किया। उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके और 1 छक्का जड़ा।कोहली अब एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 8वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इस लिस्ट में सचिन तेंडुलकर 18426 रनों के साथ टॉप पर हैं। वहीं श्रीलंका के कुमार संगाकारा (14234) दूसरे और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पॉन्टिंग (13704) के साथ तीसरे नंबर पर हैं।


महाराष्ट्र बाढ़: सेना ने संभाला मोर्चा

 मुंबई। महाराष्ट्र में बाढ़ और तेज बारिश ने कई जिंदगियों को तबाह कर दिया है। कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। एनडीआरएफ, भारतीय नेवी और सेना लोगों को बचाने और सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में लगी हुई हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक बच्ची सेना के एक जवान से हाथ मिलाकर कहती है कि आप बहुत अच्छा काम करते हो। यह मामला गांवबाग इलाके का है ।


11 सेकंड का यह वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है। इस वीडियो में बच्ची वर्दी पहने सेना के जवान से हाथ मिलाकर कहती है, 'आप बहुत अच्छा काम करते हो।' जवाब में जवान बच्ची को धन्यवाद देता है।


चीन की विकास दर और गिरेगी:ट्रंप

नई दिल्ली । अमेरिका के साथ जारी ट्रेड वार के कारण चीन की अर्थव्यवस्था सुस्त हो रही है। यदि अमेरिका ने आगे शुल्क में और बढ़ोतरी की तो चीन की आर्थिक वृद्धि दर में इसकी वजह से तेज गिरावट आ सकती है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने यह चेतावनी दी। Iआईएमएफ की एक रिपोर्ट में चीन की आर्थिक वृद्धि दर का पूर्वानुमान इस साल के लिए घटाकर 6.2 प्रतिशत कर दिया गया है। उधर, अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा कि चीन पिछले कई दशकों में सबसे बुरे साल से गुजर रहा है और इस कारण वह व्यापार समझौता करना चाहता है। हालांकि, उन्होंने कहा कि वह व्यापार समझौते के लिए तैयार नहीं हैं।


यह अनुमान यह मानकर लगाया गया कि चीन से आयात होने वाले सामान पर आगे कोई और शुल्क नहीं लगाया जाएगा। लेकिन यदि चीन के शेष आयात पर भी 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाया गया तो अगले साल के लिए चीन की जीडीपी वृद्धि का पूर्वानुमान और कम हो सकता है। चीन की अर्थव्यवस्था की समीक्षा पर आधारित यह रिपोर्ट जब तैयार की गई थी। तब अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने चीन के 300 अरब डॉलर के सामान पर 10 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क लगाने की घोषणा नहीं की थी। नया शुल्क 1 सितंबर से प्रभावी होने वाला है।


पानी की टंकी गिरने से 2 की मौत 10 दबे

अहमदाबाद । बोपल इलाके में संस्कृति फ्लैट व तेजस सकूल के पास बनी एक पुरानी पानी की टंकी सोमवार दोपहर अचानक ढह गई। टंकी के मलबे में दबने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोगों को फायर ब्रिगेड व राहतकर्मियों ने सुरक्षित निकाल लिया। बताया जा रहा है की अब भी मलबे में करीब दस लोग दबे हुए है। अहमदाबाद के कलक्‍टर विक्रांत पांडे ने बताया कि पानी की टंकी बीस से पच्‍चीस साल पुरानी है। हादसे की जांच कराई जाएगी। पांडे ने हादसे में दो लोगों के मरने की पुष्टि कर दी है, जबकि पांच को सुरक्षित निकाला गया।


मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की कटी उंगली

मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष एवं परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के हाथ की उंगली कटी। मुजफ्फरनगर में सर्कुलर रोड पर सदस्यता अभियान के तहत कार्यक्रम में भाग लेने के बाद कार्यकर्ताओं के द्वारा किए गए स्वागत के दौरान अफरा तफरी मच गई। जिसमें भीड़ में भगदड़ मच गई। भगदड़ में पता ही नहीं चला कि हाथ से उंगली कब कट गई। उनकी उंगली हाथ से अलग हो गई। तुरंत घटना के बाद पास में स्थित वर्धमान हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, जहां इलाज किया जा रहा है। सर्कुलर रोड पर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष के स्वागत के दौरान हुई घटना।


नक्सलियों द्वारा युवती सहित 4 अपहरण

जगदलपुर। दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल थाना क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा बीती रात चार ग्रामीणों के अपहरण कर लिया। भयवश अपहृतों के परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी है। सूत्रों के अनुसार किरंदुल थाना क्षेत्र के गुमियापाल के चार ग्रामीण युवती किरण कुंजाम, हुँगा मिडियामी, लालू मिडियामी, हुंगा मंडावी को बीती रात नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में अगवा कर लिया।गांव वालों के अनुसार 20 से 25 की संख्या में नक्सली गांव में आए और इन चारों ग्रामीणों को बंदूक की नोक पर अपने साथ ले गए। अपहृत ग्रामीणों पर नक्सलियों ने पुलिस की मुखबिरी करने का शक जाहिर किया है। चार ग्रामीणों के अपहरण से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।


तीसरी बार राष्ट्रपति वीरता पदक सम्मान

बीजापुर। बस्तर के जांबाज अधिकारी अब्दुल समीर को 15 अगस्त को रायपुर पुलिस परेड ग्राउंड में मुख्यमंन्त्री भूपेश बघेल के हांथो नक्सली विरोधी अभियान में सराहनीय, साहसिक व सतत उत्कृष्ट कार्यों के लिए तीसरी बार राष्ट्रपति वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा।


निरीक्षक अब्दुल समीर को इस वर्ष राष्ट्रीय महापर्व में तीसरी बार राष्ट्रपति वीरता पदक बीजापुर जिले में पदस्थापना के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के सतत मार्गदर्शन में किए गए कुशल नेत्तृत्व और सराहनीय कार्यों के लिए प्रदाय किया जाएगा ।बीजापुर और महाराष्ट्र के गड़चिरोली सीमा के करीब हुए नक्सली मुठभेड़ में अपनी जान की परवाह ना करते हुए अदम्य साहस, वीरता पूर्वक एक हार्डकोर महिला नक्सली कमांडर सहित कुल दो वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराने व अत्याधुनिक हथियारों सहित भारी मात्रा में गोला बारूद, नक्सली सामग्री बिना किसी नुकसान के सफलता पूर्वक प्राप्त करने में सफलता हासिल किया था।


दो बच्चों का गला घोटकर कर लगाई फांसी

रायपुर। एक महिला ने अपने दो बच्चों का गला घोंट दिया और फिर खुद भी फांसी पर झूल गई। दिल दहला देने वाली यह घटना भिलाई के जामुल इलाके की है। महिला का नाम मीरा सिंह बताया जा रहा है, जबकि पति का नाम रंजीत सिंह है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना भिलाई के एसीसी जामुल कॉलोनी की है। बताया जा रहा हैं कि महिला ने पहले अपने पांच साल की बेटी का गला दबाकर हत्या की, फिर बाद में 11 साल के बेटे को फंदे पर लटका दिया। इसके बाद खुद भी फंदे पर झूल गई। मृतका मीरा सिंह का पति एसीसी सीमेंट फैक्ट्री में इंजीनियर है। हादसे के वक्त वह काम पर था। इस पूरे मामले को पारिवारिक रंजिश और आपसी विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस ने महिला के पति को सूचना दे दी है। उसके आने और बयान दर्ज कराने के बाद ही घटना की जानकारी पूरी मिल पाएगी। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।


उत्तराखंड में बारिश से अब तक 28 मौत

उत्तराखंड में बारिश से अब तक 28 की मौत, 100 से अधिक रास्ते बंद


देहरादून । उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है। सोमवार सुबह से ही देहरादून समेत कई जिलों में जोरदार बारिश हो रही है। मौसस विभाग ने उत्तराखंड में सोमवार से बुधवार तक भारी बारिश का अनुमान जताया था। खासतौर पर सात जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था। बारिश के कारण कई जिलों में पहाड़ दरकने का भी सिलसिला जारी है। भूस्खलन के कारण 100 से अधिक रास्ते बंद है।


वहीं चमोली के लंखी गांव में एक मकान भारी बारिश और बाढ़ की वजह से ढह गया। घटनास्थल पर बचाव टीम पहुंची है। हालांकि इस हादसे में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है। इस दौरान मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने मकान गिरने का वीडियो भी शूट किया है। वीडियो में कुछ लोगों के रोने की भी आवाजें सामने आई हैं। उत्तराखंड में भीषण बाढ़ से अब तक 28 लोगों की मौत के मामले सामने आए हैं।उत्तराखंड में बारिश और भूस्खलन का प्रकोप जारी है। रविवार को देहरादून जिले में शूटिंग रेंज के पास एक नदी में दो छात्र बह गए। इस घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई थी। उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश के कारण लगातार पहाड़ियों से पत्थर भी गिरने के मामले सामने आए थे। शनिवार को चमोली-लामबगड़ में भारी बारिश के कारण बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद करना पड़ा था।


बिन ब्याही मां बनाने वाले को उम्रकैद

चित्रकूट । उत्तर प्रदेश में चित्रकूट की अपर जिला जज की अदालत ने एक युवक को उम्रकैद की सजा सुनाई है। कोर्ट की तरफ से उस युवक पर एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। उसपर एक आदिवासी किशोरी को बिन ब्‍याहे 'मां' बनाने का आरोप है। मामले को किशोरी के पिता ने मई 2017 में दर्ज कराया था। किशोरी के पिता ने मनोज यादव नाम के युवक पर आरोप लगाया था कि वह उसकी बेटी को शादी का झांसा देकर लगातार दुष्कर्म करता रहा, और बाद में मुकर गया।


वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 29 मई 2017 को बरगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव के एक आदिवासी ने बरगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया था कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री से गांव के मनोज कुमार पुत्र देवमुनि यादव ने शादी करने के नाम पर बरगला कर अवैध संबंध बना लिए थे।शादी का झांसा देकर उसकी पुत्री से दुष्कर्म करता रहा और उसको गर्भ ठहर गया। अब वह शादी करने से इंकार कर रहा है और उसके परिजन पैसा लेकर गर्भपात कराने का दबाव बना रहे हैं। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया था।"


गला रेतकर गर्भवती महिला की हत्या

आगरा में गला रेतकर गर्भवती महिला की हत्या, घर में पड़ा  मिला शव


आगरा । थाना हरीपर्वत क्षेत्र में एक गर्भवती महिला की हत्या कर दी गई। सोमवार सुबह उसका शव घर में पड़ा मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। महिला का पति फरार है। पुलिस को उसी पर शक है।


हरीपर्वत के नाला बुढान सैय्यद निवासी रजनी पत्नी केशव का शव उसके घर में ही पड़ा मिला। गला रेतकर उसकी हत्या की गई है। जब लोगों को घटना का पता चला तो मोहल्ले में सनसनी फैल गई। रजनी छह महीने की गर्भवती थी। सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स के साथ एसपी सिटी प्रशांत वर्मा पहुंच गए। पुलिस ने घटनास्थल पर छानबीन की। हत्या के बाद से रजनी का पति केशव फरार है, जिससे शक की सुई उस पर है।


पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।एसपी सिटी प्रशांत वर्मा ने बताया कि किसी धारदार हथियार से महिला का गला रेता गया है। हत्या किसने की है, इसकी जांच की जा रही है। आसपास के लोगों से घटना के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।


मा ने बच्चों के साथ पिया जहर, मौत

सुकमा । कुकानार थाना क्षेत्र के पालेम गांव में एक मां ने अपने ही दो बच्चों को जहर पिला दिया। इसके बाद महिला ने खुद भी जहर पी लिया। जिसमें इलाज के दौरान मां और छोटी बेटी की मौत हो गई है वहीं दूसरी बेटी का इलाज जारी है। महिला ने यह कदम क्यों उठाया इसका खुलासा नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है जिस वक्त महिला ने घटना को अंजाम दिया उस वक्त मृत महिला की सांस घर पर मौजूद थी। हालां​कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है मृतका की मानसिक हालत ठीक नहीं है। वो लगातार कुछ न कुछ उटपटांग हरकत करती थी।


पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सुकमा के पालेम गांव में मृत महिलर हुंगा दूधी ने बीते रविवार की शाम करीब साढ़े 4 बजे घटना को अंजाम दिया। हुंगा दूधी ने अपने तीन बच्चों को जहर खिलाने के लिए कमरे में बंद करने की कोशिश की। जिसके बाद बड़ी बेटी सरिता को मां पर शक हुआ तो वह भाग गई। इसके बाद हूंगा ने अपने दो अन्य बच्चों ममिता दूधी उम्र 6 माह और संजना दूधी 3 साल को जहर पिला दिया। इससे ममिता की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी बच्ची का इलाज जारी है। फिलहार उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।


चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...