बुधवार, 7 अगस्त 2019

आरएलडी:डीएम ऑफिस पर दिया धरना

अलीगढ | राष्ट्रीय लोकदल ने इगलास विधानसभा उपचुनाव से पहले ही जनसमस्याओं को लेकर भाजपा को घेरना शुरू कर दिया है | मंगलवार को रालोद के सैंकड़ो कार्यकर्ताओं ने तहसील इगलास के मुख्यालय पर धरना दिया और सरकार के खिलाफ हुंकार भरी | किसानो के मुद्दे पर योगी सरकार की जमकर खिंचाई की | तहसील दिवस में पहुंचे डीएम का घेराव कर जमकर नारेबाजी की | जिला अधिकारी से बातचीत करते समय, अपनी समस्याओं को बताते वक्त डीएम से रालोद नेताओं की नौंक झौंक भी हुई।


भाकियू:डीएम ऑफिस का किया घेराव

 सचिन विशौरिया


गाजियाबाद । जून माह में लोनी गाजियाबाद रोड स्थित भारत सिटी के द्वारा गड्ढे में एकत्रित किए जा रहे गंदे पानी में डूब कर तीन बच्चों की मृत्यु हो गई थी। जिनकी शिकायत पीड़ित परिवार ने लोनी उपजिलाधिकारी से की थी। एक महीने बाद भी कार्रवाई ना होने पर भारतीय किसान यूनियन की ओर से एक पंचायत का आज उसी सम्बंध में भारतीय किसान यूनियन (अम्बावत )के प्रदेश अध्यक्ष प.सचिन शर्मा के द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव कर पीड़ितों को शीघ्र न्याय दिलाने की मांग की।


साथ ही साथ बिल्डर्स की  काली करतूत भी विस्तार से बताई। जिसके बाद उपजिलाधिकारी ने मुआवजे के रूप में भारत सिटी के बिल्डर सोमपाल सिंह से पांच लाख रुपए का चेक पीड़ित परिवार को दिलाया लेकिन पीड़ित परिवार ने बताया कि उपजिलाधिकारी ने उन्हें सरकारी मुआवजा कहकर बिल्डर से मुआवजे का चेक दिलाया जो कि गलत तरीका था। आज पीड़ितों को लेकर  जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव कर उपजिलाधिकारी व बिल्डर्स की मिली भगत की जांच कराने व विधि सम्मत मानकों के आधार पर कमी पाई गई थी तो वह मुआवजा दिया जाए। पहले राजस्व में जमा होना चाहिए था। उपजिलाधिकारी ने पीड़ितों को भ्रमित कर यह कार्रवाई की कृपया आप इस मामले को संज्ञान में लेकर उचित कार्यवाही करने का कष्ट करें। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सचिन शर्मा के साथ यदि पीड़ित को न्याय नहीं मिला तो हम प्रदेश में चक्का जाम कर देंगे।


आज कलेक्ट्रेट पर हुवे इस अवसर पर प्रदर्शन में मुख्य रूप से भारतीय किसान यूनियन अंबावता के राष्ट्रीय


पीड़ितों के अधिवक्ता महकार कसाना (जावली) सुरेंद्र कुमार अध्यक्ष लोनी अधिवक्ता समिति अपने साथियों के साथ अपना समर्थन दिया। प्रदेश सचिव ठाकुर मुकेश सोलंकी, युवा प्रदेश सचिव केशव चौधरी, युवा महानगर अध्यक्ष गौरव यादव, दीपक सिंह, शंकर शर्मा ,महिपाल चौधरी, जिला महासचिव नीरज चौधरी, हरपाल कसाना, मुनेंद्र बैसला, नितिन अर्थला ,जॉनी गुर्जर, सचिन बालियान, सिद्धार्थ कसाना, हारुन पहलवान, अजीत गुर्जर,  नवीन बंसल, शाहिदा बेगम, गुड़िया देवी, लक्ष्मी देवी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


855 पेटी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

कुशीनगर । उतर प्रदेश में सूबे की पुलिस शराब तस्करी पर नियंत्रण करने के साथ तस्करो के मंसूबे पर पानी फेरने के लिये निरन्तर प्रयासरत है। लेकिन तस्कर तू डाल -डाल तो मै पात पात वाली कहावत चिरतार्थ कर रहे है। फिर भी प्रदेश के आखिरी छोर पर बसा बिहार प्रदेश के गोपालगंज जिला को जोड़ने वाला कुशीनगर जनपद के डॉ राजीव नारायण मिश्र की पुलिस लगतार शराब तस्करो की कमर तोड़ने में दिन रात जुटी है! इस क्रम में बीती रात जनपद की कसया पुलिस ने एक ट्रक से बिहार जा रही शराब की खेप को उस समय पकड़ा, जब वह बिहार निकलने वाला ही था।


बीते छ अगस्त को कसया पुलिस ने राष्ट्रीय राज मार्ग 28 बरवा जंगल के समीप बबलू ढाबा पर अवैध शराब से लदा खड़ी एक ट्रक को पकड़ा। पुलिस ने ट्रक व खलासी को कब्जे में लेकर थाने लाई। जहाँ ट्रक को सीज करते हुए दो नामजद सहित तीन लोगों को सुसंगत धाराओं में मुकदमा परजीकृत कर जाँच पड़ताल में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात एसएचओ कसया ज्ञानेन्द्र कुमार राय, उपनिरिक्षक रामचन्द्र सिंह यादव, उमेश यादव, सिपाही उदयभान मिश्रा, मनोज कुमार, विजय यादव आदि ने नेतृत्व में राष्ट्रीय राज मार्ग 28 पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान बरवा जंगल के समीप स्थित बबलू ढाबा पर खड़ी ट्रक को पुलिस ने शक के आधार पर पूछताछ किया। इसी दौरान चालक पुलिस को देख मौके से फरार हो गया। पुलिस के जांच पड़ताल में ट्रक से 855 पेटी अवैध देशी शराब बंटी बबली बरामद हुआ। बताया जाता है कि ट्रक गोरखपुर से बिहार तस्करी के लिए जा रहा था। ट्रक व खलासी को कब्जे में लेते हुए थाने लाई। जहाँ ट्रक संख्या एचआर 46 सी 6872 को सीज करते हुए खलासी परबिंदर मेहता पुत्र मुनचंद्र निवासी बाबा कालोनी सोनपथ, हरियाणा, चालक विक्रम पुत्र अज्ञात निवासी विन्द गोहाना पंजाब व ट्रक मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर खलासी को जेल भेजने की कार्यवाई में जुटी हुई है। वही मौके से फरार अभियुक्त बिक्रम पुत्र अज्ञात निवासी पंजाब प्रदेश की सरगर्मी से तलाश की जा रही है ।इस बड़ी बरामदगी के बाद एक प्रश्न के जबाब में पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र कहते है की अबैध शराब के निष्कर्षण, परिगमन के विरुद्ध अभियान चलता ही रहेगा।तस्करो के रैकेट को चिंहत करने की भी कार्रवाई चल रहा है। जनपद पुलिस शराब तस्करी रोकने के लिये सदैव सक्रिय है। जिसका परिणाम है यह शराब बरामदगी का हिस्सा।


स्टेडियम में प्रैक्टिस के दौरान मारी गोली

स्टेडियम में प्रैक्टिस के दौरान खिलाड़ी को मारी गोली


सहारनपुर । उत्तर प्रदेश के सहारनपुर नगर में राष्ट्रीय प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे एक खिलाड़ी को गोली मार दी गई। खिलाड़ी पर हमला उस वक्त किया गया, जब वह स्टेडियम में प्रेक्टिस कर रहा था। करीब आधा दर्जन हमलावरों ने इस वारदात को अंजाम दिया। खिलाड़ी को दो गोली लगी। गंभीर हालत के चलते उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है।


घटना सहारनपुर के थाना सदर बाजार क्षेत्र की है। जहां अम्बेडकर स्टेडियम में पंत विहार निवासी 24 वर्षीय यश प्रताप सिंह हैमर थ्रो और डिस्क थ्रो की प्रेक्टिस करने आते थे। वह राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने की तैयारी कर रहे थे। मंगलवार को भी वह स्टेडियम में प्रेक्टिस कर रहे थे।तभी सफारी कार में सवार होकर करीब आधा दर्जन युवक स्टेडियम पहुंचे और यश पर हमला बोल दिया। यश उनसे बचने के लिए भागा लेकिन उन लोगों ने यश को निशाना बनाकर गोली चला दी। गोली सीधे यश के सीने में लगी और वह गिर पड़ा। बदमाश वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।


उन्नाव-रेप:कोर्ट ने सेंगर को दोषी पाया

 नई दिल्ली। उन्नाव दुष्कर्म मामले की सुनवाई बुधवार को दिल्ली के तीस हजारी विशेष सीबीआइ कोर्ट में हुई। इस दौरान सीबीआइ ने जज से कहा कि, उन्नाव रेप मामले में हमने जांच में पाया कि पीड़िता के आरोप बिल्कुल सही हैं। चार जून 2017 को विधायक कुलदीप सेंगर ने शशि सिंह के साथ साजिश कर पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया था।पीड़िता के साथ रात आठ बजे रेप हुआ। तब पीड़िता की उम्र 18 साल से कम थी। पीड़िता ने ये बात सबसे पहले अपनी चाची को बताई इसी पर चार्जशीट दायर की गई थी। सीबीआइ ने कोर्ट को बताया कि शशि सिंह पीड़िता को नौकरी दिलाने के बहाने कुलदीप सिंह सेंगर के घर ले गई। पीड़िता ने सीबीआइ को जो बयान दिए उसको सीबीआइ ने जज के सामने रखा।


सीबीआइ ने कहा कि उस समय वहां (घर) पर कोई मौजूद नहीं था। वहां पर सुरक्षाकर्मी भी नहीं थे। पीड़िता ने अपने घर में किसी को भी नहीं बताई। पीड़िता ने सीबीआइ को बताया कि शशि मुझे पीछे के दरवाजे से घर के अंदर ले गई। मैं जैसे ही घर के अंदर प्रवेश कर रही थी तभी कुलदीप सिंह सेंगर मुझे दिखा, उसने मेरा हाथ खींचा और कमरे के अंदर ले गया।इससे पहले आरोपित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को दिल्ली की तिहाड़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया। हालांकि अभी भी आरोपित विधायक सेंगर खुद को निर्दोष बता रहे हैं।मालूम हो कि पीड़िता को भी इलाज के लिए एम्स लाया गया है। इससे पहले उन्नाव रेप केस के तीन मामलों की मंगलवार को तीस हजारी कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने सीबीआइ को आदेश दिया कि परिवारवालों के रहने की उचित व्यवस्था एम्स के आस-पास की जाए। साथ ही सीबीआइ से गवाहों की सुरक्षा पर सील बंद रिपोर्ट मांगी गई।


लोनी:पालिकाध्यक्ष ने की मदद,दी हिम्मत

गाजियाबाद-लोनी।भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा पूजा कालोनी मे पीड़ित परिवारों के बीच पँहुची व उनको सांत्वना दी।
पीडित परिवार के बीच इस दु:ख की घडी मे पँहुची श्रीमती रंजीता धामा ने घर की महिलाओं से बात की तथा घटना के विषय मे जानकारी ली । 
परिवार की महिलाओं ने घटना की जानकारी देते हुये बताया कि किस प्रकार से डकैतों ने एक हँसते-खेलते परिवार को दु:ख के सागर मे डुबो दिया । एक काली मनहूस रात ने उनके परिवार की खुशियाँ छीन ली । उपस्थित लोगों ने बताया कि बदमाशों ने डकैती का विरोध करने पर परिवार के मुखिया को व एक पडोसी जोकि सहायता के लिये आये थे उसको भी गोली मार दी। जिसमे एक की मृत्यु हो गयी व एक अस्पताल मे जिंदगी -मौत के बीच झूल रहा है। घायल का इलाज गुरू तेगबहादुर अस्पताल दिल्ली मे चल रहा है। जिसकी हालत अभी बहुत चिंताजनक बनी हुयी है ।
रंजीता धामा को स्वंय बहुत दु:ख हुआ,अपनी भावनाओं पर नियंत्रण नहीं रख सकी, लोनी एसडीएम प्रंशात तिवारी से इस मामले मे बात की तथा पीडित परिवारों को सरकार की तरफ से आर्थिक मदद करवाने के लिये कहा ।
इतने पर भी रंजीता धामा को सुकून महसूस नही हुआ तो वो स्वंय पीडित महिलाओं को साथ लेकर एसडीएम साहब से मिली तथा उनकी कागजी कार्यवाही पूरी करायी व जल्द से जल्द उनको प्रशासन की तरफ से आर्थिक सहायता मिले इसके लिये एसडीएम प्रशांत तिवारी को कहाा गया है।
नगरपालिका अध्यक्ष को जानकारी मिली की पीडित परिवार बहुत ही गरीब है तथा आर्थिक रूप से भी बहुत कमजोर हैै। इनका राशन कार्ड भी नही बना है तो तुरंत राशन इंस्पेक्टर से पीडित परिवार को राशन उपलब्ध कराने व इनका राशन कार्ड जल्द से जल्द बनाने को कहा।अध्यक्ष ने ₹11हजार की आर्थिक सहायता अपनी तरफ से की तथा कहा कि आगे भविष्य मे भी किसी भी प्रकार की सहायता के लिये वो परिवारों के साथ हैं।


अश्वनी उपाध्याय


कब हटेगा प्रशासन की आंखों से पर्दा

गाजियाबाद-लोनी।नगर पालिका परिषद क सभी दावे झूठे करार साबित हो रहे हैं,की गई सभी कागजी कार्रवाई अपनी हकीकत बयां कर रही है। नगर की जनता अपनी मूलभूत आवश्यकताओं से वंचित है। पीने के पानी से लेकर आवागमन के लिए सुचारू रास्तों की व्यवस्था नहीं कर पाई। नगर की जनता नगर पालिका से किस प्रकार अपेक्षा रख सकती है। किस प्रकार नगर पालिका जनता की समस्या का समाधान कर सकती है ।जनता को उसके हाल पर छोड़ दिया गया है। नगर पालिका में भ्रष्टाचार का नंगा खेल किया जा रहा है।भ्रष्टाचार के खेल में अधिकारी और नेता अपने वास्तविक कर्तव्य से भटक गए हैं या यूं कहिए कि भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी और नेता  जनसमस्याओं के प्रति उदार हो गए हैं। गांव बाग रानप, वार्ड नं 30 स्‍थित नटो के मोहल्ले में पानी की समस्या से जनता का बुरा हाल है।
यहां पानी की लाइन भी बिछी हुई है लेकिन इस पानी की लाइन मे साल में एक या दो बार ही पानी आता है। इस मोहल्ले मे दो पानी के हैंडपंप भी है जो काफी दिनों से खराब पड़े है। नगर पालिका में ठीक कराने का आवेदन भी करा रखाा है । जिस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। वार्ड के सभासद के पास जाते है सिकायत लेकर तो वो सिर्फ हमें आश्वासन दे देते है। आप चिंता मत करो ठीक हो जाएगी। लेकिन बाद में कोई कार्यवाही नहीं होती। और तो और यहां पर नगर पालिका सफाई कर्मचारी 1 महीने मे एक बार आते हैै।नाली की कीचड़ निकाल कर वहीं खडंजे पर छोड़ देते है फिर वो कीचड़ दुबारा से नाली मै चली जाती है।
कमल सिंह वाल्मीकि


नगर पालिका क्षेत्र में नगर पालिका की उदासीनता के चलते पानी की निकासी ना होने के कारण मंगलवार को हुई बरसात से दिल्ली सहारनपुर रोड शिव विहार,मेट्रो स्टेशन से लेकर इंदरपुरी दो नंबर तक एवं गाजियाबाद रोड पर रूपनगर तक जलमग्न हो गया। जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई। वहीं, क्षेत्र के कई गली-मोहल्लों में भारी जलभराव से लोगों को काफी समस्याएं होती है। गंदगी की भरमार हो रही है। जिससे बीमारी होने का खतरा बना हुआ है। वही लोनी क्षेत्र की कई पुलिस चौकियों में पानी भर गया है। जिसको निकालने के लिए पुलिसकर्मियों को पंप लगाने पड़ रहे हैं।


प्रमोद गर्ग


भारत ने वेस्टइंडीज का किया सूपड़ा साफ

गुयाना । भारत ने तीन टी20 मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ कर दिया है। भारत ने मंगलवार को तीसरे और आखिरी टी20 मैच वेस्टइंडीज को सात विकेट से करारी शिकस्त दी। भारत ने पहले मैच में मेहमान टीम को चार विकेट जबकि बारिश से प्रभावित दूसरे मैच में डकवर्थ लुईस नियम के तहत 22 रन से हराया था।भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ उसकी धरती पर आठ साल बाद टी20 सीरीज जीती है। पिछली बार भारत ने 2011 में वेस्टइंडीज में 1-0 से सीरीज जीती थी। गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और भारत के सामने जीत के लिए 147 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में भारत ने 19.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। भारत के लिए सबसे ज्यादा रन रिषभ पंत (नाबाद 65) ने बनाए। उन्होंने 42 गेंदों की अपनी पारी में 4 चौके और 4 छक्के मारे ।इससे पहले वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 146 रन का स्कोर खड़ा किया। वेस्टइंडीज के लिए सर्वाधिक रन कीरोन पोलार्ड (58) ने बनाए। उनके अलावा रोवमैन पॉवेल (नाबाद 32), निकोलस पूरन (17), कार्लोस ब्रेथवेट (10), फेबियन एलन (नाबाद 8), एविन लुईस (10), सुनील नरेन (2) और शिमरोन हेटमायर ने 1 रन का योगदान दिया। भारत की तरफ से दीपक चाहर ने तीन, नवदीप सैनी ने दो और राहुल चाहर ने एक विकेट चटकाया। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मैदान गीला होने के कराण टॉस देर से हुआ। भारत ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए। भारत ने रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा और खलील अहमद की जगह लोकेश राहुल, दीपक चाहर और राहुल चहर को अंतिम एकादश में शामिल किया। राहुल का यह अंतरराष्ट्रीय डेब्यू मैच है। वहीं, वेस्टइंडीज ने अपनी टीम में एक बदलाव किया। वेस्टइंडीज ने खेरी पियरे के स्थान पर फेबियन एलन को मौका दिया।


आयुक्त ने जारी किया अंतिम नोटिस

रायगढ़। आयुक्त नगर निगम राजेंद्र गुप्ता लोक निर्माण विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के साथ निर्माण कार्यो की बैठक ली गयी। जिसमे शहर में सीसी रोड मरम्मत और नाली निर्माण समेत अन्य निर्माण कार्यों से जुड़े गैर जिम्मेदार ठेकेदारों के खिलाफ अब कार्रवाई की तैयारी हो रही है। आयुक्त राजेंद्र गुप्ता ने नोटिस के बाद काी काम नहीं करने वाले ठेकेदारों को ब्लैकलिस्टेड करने की चेतावनी दी है।इस बार अब उनसे काम छिन लिया जाएगा और उन पर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। शहर में पिछले साल विभिन्न निर्माण में काम स्वीकृत हुए थे। इसी के तहत सीसी रोड मरम्मत, कावन निर्माण, नाली निर्माण समेत अन्य छोटे बड़े काम के लिए टेंडर जारी किया गया था। निगम में ऐसे दो दर्जन से अधिक ठेकेदार हैं जिन्होंने अकाी तक काम चालू नहीं किया। जबकि छह माह पहले ही उन्हें काम चालू करने का नोटिस दिया जा चुका है। निगम द्वारा ठेकेदारों को अंतिम नोटिस भी दिया जा चुका है। बावजूद इसके ठेकेदार कार्य प्रारम्भ नहीं कर रही हैं।


पंजाब सीएम की पत्नी से ठगे 23 लाख

राजेश शर्मा


पटियाला। पंजाब में इंटरनेट बैंकिंग से ठगी होना आम बात हो गई है। भोले भाले लोगो के बैंक कर्मी बनकर उनके खाते से लाखों रूपए निकाले जाते है पर पुलिस एेसे गिरोह को पकड़ने में नाकाम है। पर इस बार एक ठग ने एेसा किया कि पुलिस को इसे गिरफ़्तार करना ही पड़ा। बिहार के ठग ने पंजाब के सी एम कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की पत्नी परनीत कौर के खाते से 23 लाख निकाल लिए। ठग ने सी एम की पत्नी को फ़ोन करके कहा कि आपकी सेलरी डालनी है जो मोबाईल पर आया मैसेज बताए। जो उन्होंने मैसेज बताया तो उनके अकाउंट से 23 लाख निकल गए। वही पटियाला पुलिस ने बिहार मे रहने वाले अंसारी नाम के व्‍यकति को क़ाबू किया है।


महंगाई दर कम, मांग सुस्त पडी

नई दिल्ली। देश की अर्थव्यवस्था तमाम कोशिशों के बावजूद रफ्तार नहीं पकड़ पा रही है। बजट के कुछ प्रावधानों के बाद निवेशक लगातार बाजार से पैसा निकाल रहे हैं। महंगाई दर उम्मीद से कम है जिसकी वजह से मांग सुस्त पड़ी है।


मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का हाल बुरा है। खासकर ऑटो सेक्टर में प्रोडक्शन पर लगाम लगाया जा रहा है। कंपनियों के लिए तो स्टॉक खाली करना चुनौती बन गई है। मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के कुल जीडीपी का आधा हिस्सा तो केवल ऑटोमोबाइल सेक्टर से आता है। ऐसे में इस सेक्टर में मंदी बड़ी चुनौती है।जिसके माडेनजर आज रिजर्व बैंक आरबीआई नीति का ऐलान करेगा। आर्थिक मामलों के जानकारों को उम्मीद है कि एकबार फिर से रेपो रेट को घटाया जाएगा। पिछली तीन मौद्रिक नीति में लगातार तीन बार रेट कट का ऐलान किया गया है।इस साल अब तक 75 बेसिक प्वाइंट्स की कटौती की जा चुकी है। वर्तमान में आरबीआई बैंकों को 5.75 फीसदी की दर पर ब्याज देता है। रिवर्स रेपो रेट 5.50 फीसदी है।


फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गिरोह को दबोचा

बुलंदशहर । स्वाट टीम ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की फर्जी मार्कशीट बनाकर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 03 जालसाजों को फर्जी मार्कशीट, कम्प्यूटर आदि सहित गिरफ्तार किया है।जानकारी के मुताबिक 06 अगस्त को स्वाट टीम ने मुखबिर की सूचना पर थाना औरंगाबाद कस्बे में पवसरा रोड पर सर्वोदय कम्प्यूटर सेंटर से 3 व्यक्तियों को फर्जी मार्कशीट, सनद व कम्प्यूटर आदि सामान सहित गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार जालसाज मोवीन पुत्र यामीन निवासी पवसरा रोड औरंगाबाद थाना औरंगाबाद जनपद बुलन्दशहर, उमेश पुत्र हरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम सैदपुर थाना बीबीनगर जनपद बुलन्दशहर और अनुज पुत्र ब्रह्मपाल निवासी राजगढ़ी थाना औरंगाबाद है।


बरामदगी का विवरण
1- एक सीपीयू, 01 प्रिन्टर, 01 मॉनीटर, 01 नेटर्वक डिवाइस, 01 कीबोर्ड, 01 माउस।
2- 09 अदद कूट रचित अंक तालिकायें।
3- 04 अदद सादा पेपर, एक मोहर स्कूल की व पेड।


पुलिस के मुताबिक तीनो जालसाज मिलकर सर्वोदय कम्प्यूटर सेन्टर के नाम से दुकान चलाते हैं। जिसमे फर्जी मार्कशीट, सनद आदि कागजात तैयार करते है। अभियुक्तो द्वारा अब तक करीब 30-40 फर्जी मार्कशीट,सनद आदि कागजात तैयार कर बेचना बताया है।


पत्रकार कल्याण संघ ने किया आभार व्यक्त

रायपुर । छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के प्रतिनिधिमंडल द्वारा मुलाकात कर मुख्यमंत्री को आभार व्यक्त की गयी। 
पहले पत्रकारों की पेंशन राशि 5 हज़ार से बढ़ाकर 10 हज़ार करने तथा ब्लॉक और तहसील स्तर के पत्रकारों को भी   अधिमान्यता देने 18 साल पुराने नियमों में बदलाव करने की घोषणा के परिपेक्ष्य में छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर उनके प्रति आभार व्यक्त किया । इस दौरान कल्याण संघ की ओर से आग्रह किया गया कि पेंशन के संदर्भ में 10 साल की अधिमान्यता की आवश्यकता के बिंदु पर भी गौर करते हुए शिथिलता लाई जाए, साथ ही जिला जनसंपर्क विभाग में पंजीकृत पत्रकारों को भी वे सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए जो कि अधिमान्य पत्रकारों को मिलती हैं, प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष बी. डी. निज़ामी, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश केड़िया और राशिद जमाल सिद्दीक़ी, प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश ठाकुर और सुरेंद्र कपूर काके शामिल थे ।


भैंस ने बछड़े को जन्म दिया : अद्भुत

पुरुषोत्तम पात्र


गरियाबंद। पशु-प्रेमियों एवं जीव विज्ञान पर काम कर रहे  वैज्ञानिकों के लिए यह एक अद्भुत अनुभव है। दो अलग अलग प्रवृति के जीवो पर वर्णसंकर आत्मक उपयोग की सिद्धि विज्ञान के क्षेत्र में अभूतपूर्व उपलब्धि है। वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के अथक प्रयास से ही यह संभव हो सका है। भैंस और गोवंश से उत्पन्न यह बछड़ा अभी भी कई कसौटी पर खरा उतरने के लिए तैयार रहेगा। इस शोध और प्राकृतिक परिवर्तन से एक तरफ कई सवालों को जवाब जन्म भी दिया है। दूसरी तरफ विज्ञान की उपलब्धि के द्वारा ही यह सिद्ध हो पाया है।कि प्राकृतिक समावेश में असंभव कुछ भी नहीं है। इस प्रकार के उपयोग  प्राकृतिक संवर्धन का एक नया आयाम है,छत्‍तीसगढ मे वनभैंस खुशी ने बच्चे को जन्म देकर खुशखबरी दे दी है। खुशी पहली बार मां बनी है और बछड़े को जन्म दिया है। उदंती अभ्यारण्य में खुशी का माहौल है। पहले से ही अनुमान लगाया जा रहा था कि अगस्त के पहले सप्ताह में खुशखबरी सुनने को मिलेगी।


ब्रिटिश संसद में छाई रही अनुच्छेद 370

लंदन । ब्रिटिश सरकार ने मंगलवार को कहा कि वह कश्मीर की स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही है। साथ ही उसने शांति का माहौल बनाये रखने का आह्वान किया है। जम्मू -कश्मीर राज्य के बंटवारे और अनुच्छेद 370 को हटाने संबंधी भारत सरकार के फैसले को लेकर ब्रिटिश सांसद बंटे दिखाई दिये। भारत सरकार ने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 संबंधी ज्यादातर प्रावधानों को समाप्त कर दिया है और राज्य को दो केन्द्र शासित प्रदेशों जम्मू -कश्मीर और लद्दाख में बांटने का प्रस्ताव पेश किया था।इस मुद्दे को लेकर कुछ ब्रिटिश सांसदों ने ”गंभीर चिंता” और कुछ ने ”मजबूत समर्थन” व्यक्त किया है। विदेश और राष्ट्रमंडल कार्यालय (एफसीओ) के एक प्रवक्ता ने कहा, ”हम घटनाक्रम पर बारीकी से गौर कर रहे हैं और स्थिति को शांत बनाये रखने का आह्वान करते है।” कश्मीर पर ब्रिटेन के 'ऑल पार्टी पार्लियामेंट्री ग्रुप” (एपीपीजी) ने ब्रिटेन के विदेश मंत्री डॉमिनिक राब को मानवाधिकारों की चिंताओं को लेकर एक पत्र लिखा है और पूछा है कि क्या ब्रिटेन सितंबर में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में इस मुद्दे को उठाएगा।विपक्षी लेबर पार्टी की सांसद और कश्मीर पर एपीपीजी की अध्यक्ष डेबी अब्राहम ने एफसीओ मंत्री को लिखे अपने पत्र में कहा, ”हम भारत के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा भारतीय संविधान के उस अनुच्छेद 370 पर की गई घोषणा को लेकर चिंतित हैं जिसे राष्ट्रपति के आदेश द्वारा हटा दिया गया है। उन्होंने कहा, ”अनुच्छेद 370 को हटाने संबंधी भारत सरकार द्वारा लिया गया एकतरफा निर्णय जम्मू कश्मीर के लोगों के विश्वास के साथ धोखा है और उन्होंने चेताया कि इससे क्षेत्र में तनाव और बढ़ सकता है। यह अंतरराष्ट्रीय कानून का भी उल्लंघन करता है।”


अब्राहम ने ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त रुचि घनश्याम को भी एक पत्र जारी किया है और भारतीय सरकार की स्थिति पर चर्चा के लिए एक बैठक का आह्वान किया है। वहीं दूसरी ओर कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद बॉब ब्लैकमैन ने कहा, ”मैं अनुच्छेद 370 को हटाये जाने का पूर्ण रूप से समर्थन करता हूं।नरेन्द्र मोदी ने भाजपा के घोषणापत्र के अनुरूप फिर से उचित और मजबूत नेतृत्व दिखाया है। अब समय है कि जम्मू और कश्मीर को भारतीय संविधान में समुचित ढंग से समाहित किया जाए।


उन्होंने कहा, ”कश्मीरी पंडितों को वापसी के अधिकार की गारंटी दी जानी चाहिए और यह कदम किसी अन्य अल्पसंख्यक समूह को कश्मीर घाटी छोड़ने के लिए मजबूर करने से रोकेगा।” ब्लैकमैन ने कहा, ”घाटी में कृषि और सांस्कृतिक हस्तकला निर्यात, हाइड्रो-इलेक्ट्रिक पावर और पर्यटन के विकास के लिए उत्कृष्ट अवसर हैं। हालांकि सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्र को आतंकवादियों से मुक्त कराना है क्योंकि सुरक्षा सर्वोपरि है।” ब्रिटेन में कश्मीरी मूल के काफी लोग रहते हैं और इनमें से कई समूह भारत सरकार के कदम पर अपनी प्रतिक्रिया में इसी तरह से बंटे नजर आये।


पार्थिव शरीर देख भावुक हुए प्रधानमंत्री

नई दिल्ली। पीएम मोदी पिछले कार्यकाल में अपने मंत्रिमंडल की सहयोगी रहीं सुषमा स्वराज का पार्थिव शरीर देखकर बेहद भावुक हो उठे। सुषमा के दिल्ली स्थित आवास पर रखे पार्थिव शरीर के सामने हाथ जोड़े खड़े प्रधानमंत्री की आंखें भर आईं। प्रधानमंत्री ने बेहद गमगीन माहौल में सुषमा की बेटी बांसुरी स्वराज के सिर पर हाथ फेर कर उनका ढांढस बंधाया। वही बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी सुषमा के पार्थिव शरीर की ओर शांत खड़े निहारते रहे।
बीजेपी की बेहद तेज तर्रार और लोकप्रिय नेता को श्रद्धांजलि देते हुए मोदी के चेहरे से पता चल रहा था कि उन्हें कितना गहरा आघात लगा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा भी कि सुषमा के निधन से उनकी व्यक्तिगत क्षति हुई है। प्रधानमंत्री जब सुषमा को श्रद्धांजलि देने पहुंचे तो उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू उनके साथ वहां मौजूद थे।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014-19 के अपने पहले कार्यकाल में सुषमा स्वराज को विदेश मंत्रालय की बेहद अहम जिम्मेदारी दी थी। सुषमा ने कैबिनेट मंत्री की इस जिम्मेदारी को निभाते हुए काफी लोकप्रियता हासिल की।
विदेशों में फंसे भारतीयों की घर वापसी सुनिश्चित करवानी हो या फिर किसी को विदेश जाने में हो रही पासपोर्ट से लेकर अन्य किसी तरह की परेशानी में मदद का हाथ बढ़ाने की बात हो, इन सब में सुषमा ने इतिहास रच दिया।
बहरहाल, सुषमा को श्रद्धांजलि पहुंचे बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी भी बेहद भावुक नजर आए। उनकी पुत्री प्रतिभा आडवाणी सुषमा की पुत्री बांसुरी से लिपटकर रोने लगीं।इनसे पहले समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामगोपाल वर्मा को भी अत्यंत भावुक होते देखा गया। वह भी सुषमा का श्रद्धांजलि देने उनके आवास पर पहुंचे थे।


पुलिसकर्मी कर रहे,चरस की तस्करी

संवाददाता-विशाल अग्रवाल


कानपुर। खाकी पहनकर अपराधिक मानसिकता वाले कर्मचारी पुलिस विभाग में दाग लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला नजीराबाद पुलिस द्वारा पकड़े गये मादक पदार्थ तस्कर के खुलासे से सामने आया।


पुलिस ने तस्कर के पास से करीब साढ़े चार किलो चरस बरामद की। उससे जब चरस देने वाले के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि चकेरी थाने के एक सिपाही ने वह चरस उसे बेची है। मामले की जानकारी मिलने पर एसएसपी ने सीओ कैंट को मामले की जांच सौंपी है। नजीराबाद इंस्पेक्टर मनोज रघुवंशी ने चमनगंज निवासी सारिक अमीन को साढ़े चार किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया था। सारिक शहर में लोगों को मादक पदार्थ सप्लाई करता था।इंस्पेक्टर ने जब उसे चरस देने वाले के बारे में पूछा तो उसने जो बताया उसे सुनकर इंस्पेक्टर के होश उड़ गये। पुलिस सूत्रों के मुताबिक सारिक ने इंस्पेक्टर को बताया कि चकेरी थाने के एक सिपाही ने उसे पांच किलो चरस बेची थी, जिसमें इतनी चरस उसके पास बची है।


सिपाही इन दिनों विभागीय कार्रवाई से गुजर रहा है। उसने एक गुडवर्क के दौरान चकेरी पुलिस को चरस बरामद करायी थी, जिसमें उसने आधी चरस थाने में जमा करा दी और आधी उसे बेच दी।इस जानकारी से आवाक इंस्पेक्टर ने मामले की जानकारी आला अधिकारियों को दी। इस पर एसएसपी ने सीओ कैंट को मामले की जांच सौंपी है। सीओ कैंट का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है, आरोपों में कितनी सच्चाई है, इसकी जांच की जा रही है।


स्वतंत्रता दिवस,रक्षाबंधन एक साथ

15 अगस्त को देशभर में रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा।


इस बार क्यों खास है रक्षाबंधन


इस बार रक्षाबंधन का त्योहार गुरुवार के दिन पड़ेगा। ज्योतिष के अनुसार गुरुवार का दिन गुरु बृहस्पति को समर्पित होता है। पौराणिक मान्यता के अनुसार गुरु बृहस्पति ने देवराज इंद्र को दानवों पर विजय प्राप्ति के लिए इंद्र की पत्नी से रक्षासूत्र  बांधने के लिए कहा था जिसके बाद इंद्र ने विजय प्राप्ति की थी। राखी का त्योहार गुरुवार के दिन आने से इसलिए इसका महत्व काफी बढ़ गया है।


इस बार ग्रहण और भद्रा से मुक्त रहेगा रक्षाबंधन


रक्षाबंधन का त्योहार हमेशा भद्रा और ग्रहण से मुक्त ही मनाया जाता है। शास्त्रों में भद्रा रहित काल में ही राखी बांधने का प्रचलन है। भद्रा रहित काल में राखी बांधने से सौभाग्य में बढ़ोत्तरी होती है। इस बार रक्षा बंधन पर भद्रा की नजर नहीं लगेगी। इसके अलावा इस बार श्रावण पूर्णिमा भी ग्रहण से मुक्त रहेगी जिससे यह पर्व का संयोग शुभ और सौभाग्यशाली रहेगा।


क्या है भद्रा काल


मान्यता के अनुसार जब भी भद्रा का समय होता है तो उस दौरान राखी नहीं बांधी जा सकती। भद्राकाल के समय राखी बांधना अशुभ माना जाता है। शास्त्रों के अनुसार भद्रा भगवान सूर्य देव की पुत्री और शनिदेव की बहन है। जिस तरह से शनि का स्वभाव क्रूर और क्रोधी है उसी प्रकार से भद्रा का भी है।भद्रा के उग्र स्वभाव के कारण ब्रह्माजी ने इन्हें पंचाग के एक प्रमुख अंग करण में स्थान दिया। पंचाग में इनका नाम विष्टी करण रखा गया है। दिन विशेष पर भद्रा करण लगने से शुभ कार्यों को करना निषेध माना गया है।इस बार रक्षाबंधन पर भद्राकाल नहीं रहेगा। इसलिये बहनें भाइयों की कलाई पर सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त के बीच किसी भी समय पर राखी बांध सकती हैं। 


शुभ महूर्त


रक्षा बंधन तिथि - 15 अगस्त 2019, गुरुवार


पूर्णिमा तिथि आरंभ 14 अगस्त -15:45


पूर्णिमा तिथि समाप्त 15 अगस्त- 17:58


भद्रा समाप्त- सूर्योदय से पहले


अनियंत्रित ध्वनि प्रदूषण के प्रभाव

मानव स्वास्थ्य पर प्रभाव 
ध्वनि प्रदूषण  मानसिक और शारीरिक  दोनों के प्रति  प्रतिकूल प्रभाव डालता है। व्यवहार और स्वास्थ्य प्रभाव दोनों की प्रकृति स्वास्थ्य और व्यवहार जैसी होती है। पसंद न की जाने वाली ध्वनि को ध्वनि शोर-शराबा कहा जाता है। यह अवांछित ध्वनि शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को हानि पहुंचा सकती है। ध्वनिक प्रदूषण चिड़चिड़ापन एवं आक्रामकता के अतिरिक्त उच्च रक्तचाप, तनाव, कर्णक्ष्वेड, श्रवण शक्ति का ह्रास, नींद में गड़बड़ी और अन्य हानिकारक प्रभाव पैदा कर सकता है। इसके अलावा, तनाव और उच्च रक्तचाप स्वास्थ्य समस्याओं के प्रमुख हैं, जबकि कर्णक्ष्वेड स्मृति खोना, गंभीर अवसाद और कई बार असमंजस के दौरे पैदा कर सकता है।


शोर-शराबा के प्रति लगातार प्रदर्शन से ध्वनि प्रजनित श्रवण शक्ति का ह्रास हो सकता है। गंभीरव्यावसायिक शोर-शराबा की प्रतिछाया में आने वाले पुरूषों में इससे दूर रहने वाले पुरूषों की तुलना में श्रंवण संवेदनशीलता का गंभीर ह्रास होता है, हालाँकि श्रवण संवेदनशीलता में अंतर समय के साथ-साथ कम होने लगते हैं और 79 वर्ष की आयु होते होते दोनों समूहों के पुरूषों में अंतर की पहचान करना कठिन हो जाता है। घूमने फिरने अथवा औद्योगिक शोर-शराबे के संपर्क में अधिक आने वाली माबान जनजाति की तुलना अमरीकी की आदर्श जनसंख्या से करने पर ऐसी जानकारी मिली है जिससे ज्ञात होता है कि पर्यावरणीय शोर श्राबे के हल्के उच्च स्तर के संपर्क में आने पर श्रवण शक्ति का ह्रास होता है।


शोर-शराबा का उच्च स्तर ह़दय संबंधी रोगों को जन्म दे सकता है तथा आठ घंटके की एकल अवधि के दौरान माध्यमिक उच्च स्तर केप्रभाव में आने से रक्त चाप में पांच से दस बिंदुओं तक की वृद्धि तथा तनाव एवं वेसोकन्सट्रिक्शन में बढोतरी हो सकती है। जिससे उच्च रक्तचाप के साथ-साथ कोरोनरी आर्टरी रोग हो सकते हैं।शोर प्रदूषण चिड़चिड़ेपन का भी एक कारण है। स्पेन के शोधकर्ताओं द्वारा 2005 में किए गए एक अध्ययन में पाया है कि शहरी क्षेत्रों में रहने वाले घरेलू लोग ध्वनि प्रदूषण में कमी लाने के लिए प्रति वर्ष लगभग चार यूरोस खर्च करना चाहते हैं। ध्वनि प्रदूषण में कमी लाने के लिए भारत में अत्यधिक प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। जिसके कारण भविष्य में ध्वनि प्रदूषण के द्वारा मानव जीवन प्रभावित होने के अनुमान से मना नहीं किया जा सकता है। हो सकता है ध्वनि प्रदूषण से पड़ने वाला प्रभाव मानव के अनुमान से कहीं अधिक विशाल एवं भीमकाय रहे। अथवा उसके दुष्परिणाम अत्यंत गंभीर हो सकते हैं। आधुनिक व्यवस्था के विरुद्ध भविष्य में यह अपरोक्ष रूप से अत्यंत घातक सिद्ध हो सकता है। ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण के प्रति अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य संगठन जिस प्रकार चिंतित एवं कार्यरत है। उसके विपरीत राष्ट्रीय व्यवस्थाओं के द्वारा इसे गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। जिसके परिणाम स्वरूप ध्वनि प्रदूषण आकार और स्वरूप में विकृत ही होता जाएगा।


अवधूतेश्वर अवतार का वर्णन

नंदीश्वर कहते हैं, सनतकुमार! अब तुम परमेश्वर शिव के अवधूतेश्‍वर नामक अवतार का वर्णन सुनो। जिसने इंद्र के घमंड को चूर-चूर कर दिया था। पहले की बात है, इंद्र संपूर्ण देवताओं तथा बृहस्पति जी को साथ लेकर भगवान शिव का दर्शन करने के लिए कैलाश पर्वत पर गए। उस समय बृहस्पति और इंद्र के शुभ आगमन की बात जानकर भगवान शंकर उन दोनों की परीक्षा लेने के लिए अवधूत बन गए। उनके शरीर पर कोई वस्त्र नहीं था, वह प्रज्वलित अग्नि के समान तेजस्वी होने के कारण महा भयंकर जान पड़ते थे ।उनकी आकृति बड़ी सुंदर दिखाई देती थी। वह राह रोक कर खड़े थे।बृहस्पति और इंद्र ने शिव के समीप जाते समय देखा, एक अद्भुत शरीर धारी पुरुष रास्ते के बीच में खड़ा है।इंद्र को अपने अधिकार पर बड़ा गर्व था। इसलिए वे साक्षात भगवान शंकर को नहीं जान सके। उन्होंने पूछा, तुम कौन हो? इस नगन अवधेश में कहां से आए हो? इंद्र के इस बारे में पूछने पर भी महान कर्म करने वाले अहंकार हारी महायोगी त्रिलोकी नाथ शिव कुछ नहीं बोले। इंद्र बोले, अरे मूड! तू बार बार पूछने पर भी उत्तर नहीं देता है। तुझे बज्र से मारता हूं। देखो, कौन तेरी रक्षा करता है। ऐसा कहकर उसकी और क्रोध पूर्वक देखते हुए इंद्र ने उसे मार डालने के लिए वज्र उठाया। यह देख भगवान शंकर ने शीघ्र ही उस वज्र का स्तंभन कर दिया। उसकी बांह अकड़ गई। इसलिए वह वज्र का प्रहार न कर सके। निरंतर वह पुरुष तत्कालीन क्रोध के कारण तेज से प्रज्जवलित हो चुका मानो इंद्र को जलाए देता हो। भुजाओं के स्तंभित हो जाने के कारण शचिवल्लभ इंद्र क्रोध से उस सांप की भांति जलने लगे। जिसका पराक्रम मंत्र के बल से अवरुद्ध हो गया। बृहस्पति ने उस पुरुष को अपने तेज से प्रज्जवलित होता देख तत्काल ही समझ लिया कि साक्षात भगवान 'हर' है। फिर तो वे हाथ जोड़कर प्रणाम करके, उनकी स्तुति करने लगे।स्तुति के पश्चात उन्होंने इंद्र को उनके चरणों में गिरा दिया और कहा दीनानाथ, महादेव। यह आपके चरणों में पड़ा है आप इसका और मेरा उद्धार करें। हम दोनों पर क्रोध नहीं, प्रेम करें। महादेव, शरणागत इंद्र की रक्षा कीजिए।आपके ललाट से प्रकट हुई यह आग इन्हें जलाने के लिए आ रही है। बृहस्पति की यह बात सुनकर अवधूत वेश धारी करुणासिंधु ,शिव ने हंसते हुए कहा, अपने नेत्र से रोष पूर्वक बाहर निकली हुई अग्नि को कैसे धारण कर सकता हूं? क्या सांप अपनी छोडी हुई केचुली को फिर ग्रहण करता है? बृहस्पति देव ,भक्त सदा ही कृपा के पात्र होते हैं आप अपने भक्तवत्सल नाम को चरितार्थ कीजिए और इस भयंकर तेज को कहीं अन्यत्र डाल दीजिए। रुद्र ने कहा, देवगुरु मैं तुम पर प्रसन्न हूं इसलिए इंद्र को जीवनदान देने के कारण आज से तुम्हारा एक नाम जीव भी होगा। मेरे नेत्र से जो यह आग प्रकट हुई है इसे देवता सह नहीं सकते। अतः इसको मैं बहुत दूर छोड़ दूंगा। जिससे कष्‍ट न दे सके। ऐसा कहकर अद्भुत अग्नि को हाथ में लेकर भगवान शिव ने समुद्र में फेंक दिया। फेंके जाते ही भगवान शिव का वह तेज तत्काल एक बालक के रूप में परिणित हो गया। जो सिंधु पुत्र जालंधर नाम से विख्यात हुआ। फिर देवताओं की प्रार्थना से भगवान शिव ने असुरों का वध किया। अवधूत रूप से ऐसी सुंदर लीला करने वाले,लोक कल्याणकारी शंकर वहां से अंतर्ध्यान हो गए। फिर सब देवता-संत निर्भय हो गये।एवं जिसके लिए उनका आना हुआ था मैं भगवान शिव का दर्शन पाकर कृतार्थ और अति प्रसन्नता पूर्वक अपने स्थान को चले गए। इस प्रकार मैंने तुमसे परमेश्वर शिव के अवधूतेश्वर अवतार का वर्णन किया है। जो दुष्टों को दंड एवं भक्तों को परम आनंद प्रदान करने वाला है। यह दिव्य वर्णन आपका निवारण करके स्वर्ग ,भोग ,मोक्ष तथा संपूर्ण मनोवांछित फल की प्राप्ति करने वाला है। जो प्रतिदिन एकाग्रचित्त हो इसे सुनाता है सुनता है। वह इस लोक में संपूर्ण सुखों का उपभोग कर के अंत में शिव की गति प्राप्त कर लेता है।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

1.अंक-05( वर्ष-01)
2. बृहस्पतिवार,8 अगस्‍त 2019
3.शक-1941,श्रावन शुक्‍लपक्ष अष्‍टमी,विक्रमी संवत 2076
4. सूर्योदय प्रातः 5:44,सूर्यास्त 7:07
5.न्‍यूनतम तापमान 26 डी.सै.,अधिकतम-33 डी.सै., हल्की बरसात की संभावनाा, हवा में आद्रता रहेगी!
6. समाचार पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है! सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा!
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार लोनी गाजियाबाद 201102
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी गाजियाबाद 201102
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275


यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...