शनिवार, 3 अगस्त 2019

सुरक्षाबलों ने सात नक्सली किये ढेर

राजनांदगांव ! छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित राजनादंगांव जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है! सीएएफ, जिला बल और डीआरजी की संयुक्त कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने यहां 7 नक्सली ढेर कर दिए हैं! सुरक्षाबलों ने हमले में मारे गए सभी नक्सलियों की लाशें बरामद भी कर ली हैं!


यह मुठभेड़ राजनांदगांव के पथाना बागनदी और बोरतलाव के बीच महाराष्ट्र सीमा से लगे शेरपार और सीतागोटा के बीच हुई है! दरअसल, सुरक्षाबलों को शेरपार और सीतगोटा के बीच पहाड़ियों में माओवादियों के छिपे होने के इनपुट मिले थे! जिसके आधार पर जिला बल, डीआरजी और सीएएफ का एक दल इस क्षेत्र के लिए रवाना की गई थी! जहां आज सुबह 08.00 से माआवोदियों के साथ एनकाउंटर चल रहा है!


मानक विरुद्ध पट्टे करने पर प्रशासन मौन

लखीमपुर खीरी ! तहसील मितौली के अंतर्गत  ग्राम पंचायत दतेली कला मैं भूमि आवंटन प्रक्रिया के अंतर्गत गोपनीय तौर से समिति व लेखपाल के द्वारा अवैध रूप से मानक विहीन व्यक्तियों के नाम पट्टे कर दिए गए थे जिसकी शिकायत मामला प्रकाश में आने पर तत्कालीन ग्राम प्रधान कृष्ण अवस्थी ने की थी उच्च अधिकारियों द्वारा जांच भी की गई वह भी पक्षपात पूर्ण ढंग से कुछ पट्टे तो निरस्त कर दिए गए  बहुत से पट्टे गलत होने के बावजूद भी आज तक नहीं निरस्त हो सके और न तो गलत रूप से पट्टा करने वाले संबंधित लेखपाल   आदि पर कार्रवाई की गई बागवानी आदि लगाकर जो लोग वृक्षों का रखरखाव कर रहे थे उस जमीन पर भी लेखपाल द्वारा पट्टे कर दिए गए जिस की शिकायत व अपर जिला अधिकारी  न्यायालय लखीमपुर खीरी के यहां  मामला लंबित चल रहा है फिर भी लेखपाल आदि संबंधित भूमि की पैमाइश करने में लगे हुए हैं|


84 प्रतिशत हुई बरसात,ओडिशा में अलर्ट

मुंबई ! मौसम विभाग ने महाराष्ट्र में अगले दो दिन और गोवा-गुजरात में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी दी है। मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। सुबहरायगढ़ में मुंबई-गोवा हाईवे पर तेज बारिश के बाद भूस्सखलन हुआ। इससे मार्ग पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई। खराब मौसम के बावजूद प्रशासन सड़क से मलबा हटाने की कोशिशों में जुटा है।


मुंबई और आसपास के जिलों में शुक्रवार शाम से हो रही बारिश शनिवार सुबह भी जारी है। जोगेश्वरी में भारी बारिश के बाद वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर पानी भर गया। ठाणे में बारिश के चलते सभी सरकारों स्कूलों में छुट्टी कर दी गई। अम्बेडकरनगर, हीरानंदानी, उत्लाषर, और उल्हासनगर में पानी भर गया है। इसके अलावा दादर, कुर्ला माटुंगा, मलाड, किंगसर्कल, चूनाभट्टी इलाकों में भी जलभराव हुआ। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने अलर्ट जारी किया है।


सीजन की 84% बारिश पूरी


मुंबई में अब तकमानसून सीजन की 84% बारिश हो चुकी है। मौसम का पूर्वानुमान करने वाली निजी संस्था स्काईमेट के प्रमुख महेश पलावत ने कहा कि बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र और बेहतरीन मानसून के चलते मुंबई, ठाणे और पालघर के इलाकों में अच्छी बारिश हुई है।


भारी बारिश से ओडिशा में अलर्ट
ओडिशा सरकार ने भारी बारिश की संभावना को देखते हुए 5 जिलों के कलेक्टरों को अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए हैं। राज्य के स्पेशल रिलीफ कमिश्नर (एसआरसी) ने मलकानगिरी, नबरंगपुर, कलाहांडी और नुआपाड़ा में बाढ़ जैसी स्थिति की संभावना जताई है। मलकानगिरी में एहतियात के तौर पर 3 से 5 अगस्त तक स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए हैं।मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में कुछ स्थानों पर तेज और अलग-अलग स्थानों पर बहुत तेज वर्षा हो सकती है जबकि ओडिशा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम राजस्थान, गुजरात, विदर्भ, तटीय आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के अलग-अलग हिस्सों में तेज बारिश होने के आसार हैं।


वडोदरा में 35 साल का रिकॉर्ड टूटा
बाढ़ के कारण वडोदरा और आसपास के इलाकों से 5,700 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। अधिकारियों ने बताया कि शहर में बारिश से अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है। इसी हफ्ते वडोदरा में बारिश ने 35 साल का रिकॉर्ड तोड़ा। पूरे शहर में बाढ़ जैसे हालात हो गए।सड़कों पर मगरमच्छ तैरते दिखे। सूरत में अब तक अधिकतम 159 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है।


अधिकारियों की अकर्मण्यता से बड़ा भ्रष्टाचार

रेलवे जन सूचना नोडिल अधिकारी की अक्रमन्‍यता से भृष्‍टाचार संचालित
 उमेश शर्मा
प्रयागराज ! रेल प्रबन्धक मण्डल अन्तर्गर्त कानपुर रेलवे लोको चिकित्सालय में जन सूचनाओ से सम्बंधित उत्तर देने के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा नोडिल अधिकारी को नियुक्त किया गया है। पदयुक्त समय से ही जन सूचनाओं का उत्तर भ्रामक असत्य एव समय अबधि समाप्त हो जाने के पशचात वर्तमान समय तक मुहैया नही कराया गया है सन 2017-18एव 2019 को जन सूचनाओं द्वारा मांगी गयी सुचना का उत्तर नही दिया गया। इसलिये रेलवे समाचार ने वास्तविकता जानने हेतु स्वयं जन सूचना मांगी जिसका उत्तर झांसी एव आगरा  रेलवे चिकित्सालयो ने समय पर। उप्लब्ध करवाये लेकिन प्रयागराज चिकित्शालय एव कानपुर रेलवे वालो को  चिकित्सालय ने वर्तमान समय तक सुचना उप्लब्धय नही कराई गयी है। इससे यह सिद्ध होता है।कि उत्तर  न देने का मुख्यकारण भृष्ठाचार हे।जिसको पूर्व् में भी छुपाया गया ।
 जो वर्तमान समय में छुपाया जा रहा है।जबकि रेलवे समाचार के पास पहले से ही  उप्लब्धय हे। क्योकि बहुत से भृष्ठाचार से सम्बंधित खुलासे होने की संभावना है।इसलिये जन सूचना अधिकारी विभाग द्वारा उक्त नोडिल अधिकारी के विरुद्ध दण्ड का प्रॉवधान सुनिश्चित कर वेतन से वसूली की जाये। इस अधिकारी के विरुद्ध विभागीय कडी कार्यवाही शुरू की जाये।रेलवे समाचार द्वारा मांगी गयी जन सूचनाए  सन 2017-18-19-में जो भी जन सूचनाओं का उत्तर नही दिया गया। उनकी गणना करके नोडिल अधिकारी के विरुद्ध दण्ड निर्धारित कर वेतन से कटौती सुनिश्चित की जाये।


नेहरू महिला मंडल ने मनाया तीज महोत्सव

गाजियाबाद,लोनी! नेहरू महिला मंडल बलराम नगर के तत्वावधान में लोनी विधानसभा क्षेत्र स्‍थित बलराम नगर में महिला मंडल की अध्यक्ष सुषमा त्यागी के केन्द्र पर हरियाली तीज के शुभ अवसर पर केन्द्र में प्रशिक्षण प्राप्त करने आई! बहनो द्वारा मेहँदी कम्पीटीशन ,सुई धागा दौड़ ,हाइजेस्ट स्कोर कोटिंग्स की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया! कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा नेता और सहयोग द हेल्पिंग हेंड के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजेन्द्र त्यागी ने बोलते हुये बताया कि पिछले कई वर्षो से संस्था द्वारा लाखो बहनो  को सववलम्बन के साथ अपनी भारतीय संस्कृति के बारे में जागरूक ओर संस्कार युक्त कराया जा रहा हैं! इसलिए ओर भी सामाजिक संघटनो को इस ओर प्रेरणा लेकर प्रेरित होना चाहिये! कार्यक्रम में प्रोफेसर डॉ राजपाल त्यागी भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष ओमकार त्यागी रवि शर्मा ने अपने विचार रखे और बहनो को प्रोत्साहित किया कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष रूप से सुषमा त्यागी , मदर्स लेप स्कूल से सरोज सैनी ,गीता देवी ,मोनिका शर्मा समेत केन्द् की शिक्षिका ओर सेकड़ो प्रतिभागियों ने भाग लिया ,मेहँदी प्रतियोगिता में चन्दा देवी , सुई धागा दौड में सायरा और हाई स्कोर में तारा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया! प्रथम स्थान प्राप्त करने वालो को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया!


चमड़े की रखवाली कर रहे हैं गीद्‍:मिर्जापुर

तौहीद खांन


मिर्जापुर ! नगरपालिका परिषद मिर्जापुर में व्याप्त भ्रष्टाचार पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी शांत और खामोश क्यों है! अनुशासन और शिष्टाचार का पाठ पढ़ाने वाली भारतीय जनता पार्टी भ्रष्टाचार की बैतरणी पार कर रहे प्रमुख लोगों पर क्यों लगाम नहीं लगा रहा है ! डूडा से राम जी उपाध्याय को नगर पालिका परिषद में किस लिए ला कर बैठाया जाता है किस की सरपरस्ती में रामजी उपाध्याय भ्रष्टाचार की गंगा बहा रहे थे! पिछले दिनों गोवंश के मौत पर हिंदू संगठन के लोगों ने हो हल्ला मचाया तो मुख्यमंत्री ने तीन लोगों के खिलाफ कार्रवाई किया लेकिन चमङे की रखवाली करवाने वाले नगर पालिका की कुर्सी पर विराजमान प्रमुख के खिलाफ कार्रवाई इसलिए नहीं होती है कि वह भाजपा की सरपरस्ती में अपनी भ्रष्टाचार की नैया पार लगा रहे हैं! कर विभाग प्रकाश विभाग सफाई विभाग चाहे गोवंश की रखवाली की बात हो हर जगह जय और वीरू चाहे ठेकेदारी टेंडर नीलामी की बात हो अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं! आगामी विधानसभा चुनाव में कौन सा चेहरा लेकर और क्या बता कर कौन सी उपलब्धि बताकर चुनाव लड़ा जाएगा इस मामले पर अनुशासन और अनुशासन की दुहाई देने वाली भारतीय जनता पार्टी क्यों नहीं लगाम कस रही है! भ्रष्टाचारियों पर जिलाधिकारी नकेल लगाने का प्रयास करते हैं तो जिले से लेकर लखनऊ तक दरबार तक हो हल्ला मच जाता है? जो भी हो नगर के हर नागरिक की जुबान पर एक ही बात आ रही है की लूट सको तो लूट लो फिर ना मौका आएगा?


चरित्र हीनता के शक में पत्नी की हत्या

चरित्र पर संदेह के चलते पति ने सिर में ईंट मारकर की पत्नी की हत्या


हिसार ! हरियाणा के हिसार जिले में आदमपुर कस्बे की दुर्गा कॉलोनी में गुरुवार रात एक व्यक्ति ने पत्नी के सिर में ईंट मारकर हत्या कर दी। आरोप है कि पति अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था, इस वजह से दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था। हत्या की इस वारदात को अंजाम देकर वह मौके से फरार हो गया। मृतका की मां ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसकी बेटी संगीता की शादी रोहताश कुमार से हुई थी। रोहताश ट्रक ड्राइवर है। रोहताश संगीता के चरित्र पर शक करता था, इसलिए उनके बीच अक्सर लड़ाई-झगड़ा रहता था। दोनों के बीच अनबन थी। उनके दो बच्चे हैं।


न्यूज एजेंसी वार्ता के अनुसार, उसने बताया कि गुरुवार रात को रोहताश घर पर आया तो दोनों के बीच फिर से झगड़ा हो गया। इस झगड़े में रोहताश ने संगीता के सिर में ईंट मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद वह मौके से फरार हो गया।हत्या की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे डीएसपी नरेंद्र कुमार ने बताया कि मृतका संगीता की मां के बयान के आधार पर आरोपी पति रोहताश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी फरार है, जिसे तलाश करके जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


गरीब रिश्तेदारों की मदद करें:वृश्चिक

राशिफल


1-मेषराशि(Aries)-आज का दिन अच्छा रहेगा। आय में वृद्धि होगी। अपरिचित व्यक्ति पर अधिक भरोसा ना करे।अटका हुआ धन वापिस मिलेगा।गरीबों की मदद करके परमार्थ कमाइए।बुज्र्गॉ की सेवा करके अच्छा फल प्राप्त करें।अच्छी-खासी सेहत के लिये रोजाना सुबह योग या व्यायाम जरुरी है।


2वृषराशि(tauras)- परिवार के साथ समय अच्छा गुजरेंगा।बच्चो के भविष्य बारे उचित सोचे।आज आपका कोई नजदीकी रिश्तेदार आपकी मदद करेगें।यात्रा का योग नहीँ बन रहा हैं।लड़ाई झगड़े से बचने की कोशिश करे।परिवार को विश्वास में रखने के लिये सावधानी बरतनी चाहिए।परेशानियाँ से निजात पाने की कोशिश करें ।
3 मिथुन राशि (gemini)-आपके विचार स्करातमकहो।नकारात्मक ना सोचे।आज गरीबों की मदद करके परमार्थ कमाइए।।मेहनत करेगें तो सफलता अवश्य मिलेगी धार्मिक कार्यों मे रूचि बढाये।आज यात्रा का योग शुभ होगा।मन में शान्ति के लिये मन्दिर में अवश्य जाये।सच्चाई का मार्ग अपनाए।


4-कर्क राशि ( cancer)-आज अचानक धनलाभ का योग है।कोई पुराना मित्र आपके कारोबार मे आपकी मदद करेगा।आपकी पुत्री के लिये अच्छा रिश्ता आएगा।माता पिता की सेवा करना आपका धर्म है इसे पूरी तरह से निभाए।आज कारोबार में धन लाभ होगा।
5सिंह राशि(leo)- आज कुछ ऐसा होगा जिससे आपको सफलता प्राप्त होगी।धनलाभ का योग है।अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।अपनो से बिना बात पर नाराजगी ठीक नहीं।।बुजुर्गो की सेवा करना आपका कर्तव्य है।दायित्व निभाए।
6कन्या राशि( virgo)-आज का दिन भाग्यशाली होगा।मनचाहा कार्य सफल होगा।अटका हुआ धन मिलने के योग हैं।अपने माता पिता की सेवा करना अपका फर्ज है।आज कोई पारिवारिक समस्या का समाधान निकलेगा।आपके पुत्र को सरकारी नौकरी मिलने का योग है।


7-तुला राशि (libra)- किसी अनजान व्यक्ति से दुरी बनाएँ रखना उचित होगा।धनलाभ की प्राप्ति होगी।अपने व्यवसाय की सफलता के राज अपने निजी व्यक्ति को ही बताए।अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।रोजाना कसरत या व्यायाम करना जरुरी है।
8वृश्चिक राशि(scorpion)-आपका व्यवहार अन्य लोगों के लिये आदर्श साबित होगा।दूर स्थान की यात्रा लाभदायक सिद्ध होगी।अपनो से नाराजगी नहीं करे।सबसे अच्छा व्यवहार करने की कोशिश करें।आज पुराने मित्रों से मुलाकत अच्छी-खासी लाभकारी होगी।गरीब रिश्तेदारों की मदद अवश्य करें।
9धनु राशि(Sagittarius)- अधूरे कार्य पूरे करे।रिश्तेदारों से अच्छा व्यवहार करे कोशिश करें कि आप उन्हें नाराज ना करे।आज अचानक धन लाभ का योग है।आज यात्रा टालना आपके लिए हितकारी होगा।
10मकर राशि(capricon)-आपका व्यवहार सबके साथ मीठा और सौहार्दपूर्ण होना चाहिये।रेगुलर स्वास्थ्य की जांच अति आवश्यक है डाक्टर की सलाह की पालना अवश्य करें।सबको साथ लेकर चलने की आदत बनाये।छोटी छोटी बातों पर गौर करें और सबकी रजा मन्दि से कार्य करने की कोशिश करें।
11कुम्भ राशि(Aquarius)-सबसे मीठा और अच्छा व्यवहार करे।धनलाभ का योग है।नया कार्य शुरू करने से पहले विचार विमर्श करे।परिवार के साथ अच्छा घुमने का प्रोग्राम बनाये।अनुभवी व्यक्तियों की सलाह अनुसार कार्य करे।सेहत के लिए सावधानी बरतनी चाहिए।
12-मीन राशि ( pisces)-अपने माता-पिता की सेवा करना अपका दायित्व है।अपने ब्च्चॉ के भविष्य बारे कदम उठायें।परिवार के बुजर्ग की अनुमति अनुसार कार्य करे।आपकी बेटी के लिये अच्छा वर योग है विवाह की तैयारियाँ शीघ्र करे।धनलाभ का योग है।अच्छी सेहत के लिए सुबह की सैर अवश्य करें!


आंवले के लाभ और उपयोग

 आंवला एक गुणकारी फल है,आवंले का फल पूरा पकने के पहले व्यवहार में आते हैं। वे ग्राही (पेटझरी रोकनेवाले), मूत्रल तथा रक्तशोधक बताए गए हैं। कहा गया है, ये अतिसार, प्रमेह, दाह, कँवल, अम्लपित्त, रक्तपित्त, अर्श, बद्धकोष्ठ, वीर्य को दृढ़ और आयु में वृद्धि करते हैं। मेधा, स्मरणशक्ति, स्वास्थ्य, यौवन, तेज, कांति तथा सर्वबलदायक औषधियों में इसे सर्वप्रधान कहा गया है। इसके पत्तों के क्वाथ से कुल्ला करने पर मुँंह के छाले और क्षत नष्ट होते हैं। सूखे फलों को पानी में रात भर भिगोकर उस पानी से आँख धोने से सूजन इत्यादि दूर होती है। सूखे फल खूनी अतिसार, आँव, बवासरी और रक्तपित्त में तथा लोहभस्म के साथ लेने पर पांडुरोग और अजीर्ण में लाभदायक माने जाते हैं। आँवला के ताजे फल, उनका रस या इनसे तैयार किया शरबत शीतल, मूत्रल, रेचक तथा अम्लपित्त को दूर करनेवाला कहा गया है। आयुर्वेद के अनुसार यह फल पित्तशामक है और संधिवात में उपयोगी है। ब्राह्मरसायन तथा च्यवनप्राश, ये दो विशिष्ट रसायन आँवले से तैयार किए जाते हैं। प्रथम मनुष्य को नीरोग रखने तथा अवस्थास्थापन में उपयोगी माना जाता है तथा दूसरा भिन्न-भिन्न अनुपानों के साथ भिन्न-भिन्न रोगों, जैसे हृदयरोग, वात, रक्त, मूत्र तथा वीर्यदोष, स्वरक्षय, खाँसी और श्वासरोग में लाभदायक माना जाता है।


आधुनिक अनुसंधानों के अनुसार आँवला में विटैमिन-सी प्रचुर मात्रा में होता है; इतनी अधिक मात्रा में कि साधारण रीति से मुरब्बा बनाने में भी सारे विटैमिन का नाश नहीं हो पाता। संभवत: आँवले का मुरब्बा इसीलिए गुणकारी है। आँवले को छाँह में सुखाकर और कूट पीसकर सैनिकों के आहार में उन स्थानों में दिया जाता है जहाँ हरी तरकारियाँ नहीं मिल पाती। आँवले के उस अचार में, जो आग पर नहीं पकाया जाता विटैमिन सी प्राय: पूर्ण रूप से सुरक्षित रह जाता है और यह अचार, विटैमिन सी की कमी में खाया जा सकता है।


 


रूद्र संहिता चतुर्थ खंड (शिव-महापुराण)

रूद्र संहिता चतुर्थ खंड (शिव-महापुराण)
वंदना करने से जिनका मन प्रसन्न हो जाता है जिन्हें प्रेम अत्यंत प्यारा है! जो प्रेम प्रदान करने वाले पूर्णानंद में भक्तों की अभिलाषा पूर्ण करने वाले संपूर्ण ऐश्वर्या के एकमात्र आवासस्थान और कल्याण स्वरूप है! सत्य जिनका श्री विग्रह जो सत्य में है !जिनका ऐश्वर्य त्रिकालबाधित है !जो सत्यप्रिय एवं सत्यप्रदाता है! ब्रह्मा और विष्णु जी उनकी स्तुति करते हैं! स्वेच्छा अनुसार शरीर धारण करने वाले उन भगवान शंकर की मै वंदना करता हूं!
नारद जी ने पूछा, देवताओं का मंगल करने वाले देव परमात्मा शिव तो सर्वसमर्थ है! आत्माराम होकर भी उन्होंने जिस पुत्र की उत्पत्ति के लिए पार्वती के साथ विवाह किया था! उनके पुत्र किस प्रकार उत्पन्न हुआ तथा तारकासुर का वध कैसे हुआ?ब्राह्मण मुझ पर कृपया करके यह सारा वृत्तांत पूर्ण रूप से वर्णन कीजिए ! इसके उत्तर में ब्रह्मा ने कथा प्रसंग सुनाकर कुमार के गंगा से उत्पन्न होने तथा कृतिका आदि 6 स्त्रियों के द्वारा उनका पालन,उनकी संतुष्टि के लिए उनके छह मुख धारण करने और कृतिकाओं के द्वारा पाले जाने के कारण उनका कार्तिकेय नाम होने की बात कही! तदनंतर उनके शंकर गिरिजा की सेवा में लाए जाने की कथा सुनाई! फिर ब्रह्मा जी ने कहा,भगवान शंकर ने गोद में बैठाकर अत्यंत प्रेम किया! देवताओं ने उन्हें नाना प्रकार के पदार्थ शक्ति और अस्त्र-शस्त्र प्रदान किए! पार्वती के हृदय में प्रेम आता नहीं था उन्होंने हर्ष पूर्वक मुस्कुराकर कुमार को परम उत्तम ऐश्वर्य प्रदान किया! साथ ही चिरंजीवी भी बना दिया!लक्ष्मी ने एक विशाल एवं मनोहर हार अर्पित किया! सावित्री ने प्रसन्न होकर सारी सुविधाएं प्रदान की! मुनि श्रेष्ठ इस प्रकार वहां महोत्सव मनाया गया! सभी के मन प्रसन्न थे विशेषत: शिव और पार्वती के आनंद का पार नहीं था! इसी बीच देवताओं ने भगवान शंकर से कहा प्रभु यह तारकासुर कुमार के हाथों मारे जाने वाला है! इसलिए ही है उत्तम चरित्र घटित हुआ है !अतः हम लोगों के सुखार्थ उसका अंत करने हेतु कुमार को आज्ञा दीजिए! हम लोग आज अस्त्र-शस्त्र से सुसज्जित होकर तारक को मारने के लिए यात्रा करेंगे! ब्रह्मा जी कहते हैं यह सुनकर भगवान शंकर का हृदय दारूण हो गया! उन्होंने उनकी प्रार्थना स्वीकार करके उसी समय तारक का वध करने के लिए अपने पुत्र कुमार को देवताओं को सौंप दिया! फिर तो शिव जी की आज्ञा मिल जाने पर ब्रह्मा विष्णु आदि सभी देवता एकत्र होकर उन्‍ही को आगे करके तुरंत ही उस पर्वत से चल दिए!उस समय श्रीहरि आदि देवताओं के मन में पूर्ण विश्वास था कि अवश्य तारक का वध कर डालेंगे! वह भगवान शंकर के तेज से भावित हो कुमार के सेनापतित्‍व मे तारक का संघार करने के लिए रणक्षेत्र में आए! उधर महाबली तारक ने जब देवताओं के इस युद्ध उद्योग को सुना तब वह भी एक विशाल सेना के साथ देवताओं से युद्ध करने के लिए तत्काल ही चल पड़ा! उसकी उस विशाल वाहिनी को आते देख देवताओं को परम विश्वमय हुआ फिर तो वे बलपूर्वक बारंबार सिंहनाद करने लगे! उसी समय तुरंत ही भगवान शंकर की प्रेरणा से संपूर्ण देवताओं के प्रति आकाशवाणी हुई! आकाशवाणी ने कहा,देवगण तुम लोग जो कुमार के अधिनायक में युद्ध करने के लिए उद्धत हुए हो! इससे तुम संग्राम में  जीतकर विजयी होंगे!


घोषणा एवं सार्वजनिक सूचना

सार्वजनिक सूचना 
सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि यूनिवर्सल एक्सप्रेस हिंदी दैनिक समाचार-पत्र पूरी तरह कागज मुक्त कर दिया गया है! आज दिनांक 4 अगस्त 2019 को सामान्य सूचना प्रदान की जाती है! (पत्रांक सख्‍ंया यूए/2019-711)
1.समाचार पत्र का प्रकाशन हिंदी भाषा में किया जाएगा
2.समाचार पत्र का प्रकाशन प्रकाशन दैनिक (प्रभात) किया जाएगा
राष्ट्रीयकरण में सहयोग की अपेक्षा हेतु पत्र को न्यूनतम व्‍यय में आप तक पहुंचाने का प्रयास रहेगा
3.समाचार पत्र संचालन एवं आम व्यवहार में होने वाले कागज के उपयोग में असीम अंतर रहेगा
4.भौतिकवाद की आधारशिला पर परिवर्तन अस्‍थिर है,जो आज है, वो कल नहीं रहेगा! जो होगा उस आधुनिकता और इस पूरा अतीत में असमानताएं बढ़ती रहेगी! यही प्रकृति का नियम है!
इसमे यदि किसी को कोई आपत्ति हो,सुझाव,मार्गदर्शक हो!कृपया प्रेषित करने का कष्ट करें!
घोषणा-समाचार पत्र का पंजीयन UPHIN/2014/57254 
1.समाचार पत्र के प्रकाशक-राधेश्याम, 263 सरस्वती विहार लोनी गाजियाबाद201102
समाचार पत्र के संपादक-राधेश्याम, 263 सरस्वती विहार लोनी गाजियाबाद201102
समाचार पत्र के स्वामी-राधेश्याम, 263 सरस्वती विहार लोनी गाजियाबाद 201102
समाचार पत्र के मुद्रक-राधेश्याम, 263 सरस्वती विहार लोनी गाजियाबाद 201102
समाचार पत्र के द्वारा प्रदान की गई सभी शक्तियां, सभी पद तत्काल प्रभाव से निष्क्रिय किए जाते हैं! भविष्य में निर्देशित प्रक्रिया अनुरूप आदेश सर्वमान्य होंगे!
                            प्रकाशक:
                            राधेश्‍याम


प्राधिकृत घोषणा

1.अंक-01(साल-01)
2.रविवार,4 अगस्‍त 2019
3.शक-1941,श्रावन शुक्‍लपक्ष चतुर्थी,विक्रमी संवत 2076
4. सूर्योदय प्रातः 5:44,सूर्यास्त 7:08
5.न्‍यूनतम तापमान 28 डी.सै.,अधिकतम-32 डी.सै. हवा में आद्रता रहेगी!
6. समाचार पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है! सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा!
संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार लोनी गाजियाबाद 201102
संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी गाजियाबाद 201102
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275


कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...