गुरुवार, 1 अगस्त 2019

रामपुर में जमकर हंगामा कई गिरफ्तार

आजम खान पर रामपुर में जमकर हंगामा, कई गिरफ्तार


रामपुर। समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खां पर जमीन हड़पने के साथ ही विधायक बेटे के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्रवाई को लेकर समाजवादी पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई अब शक्ति प्रदर्शन पर उतर आई है। समाजवादी पार्टी अपने सांसद आजम खां पर रामपुर जिला प्रशासन की एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगा रही है। इसी के खिलाफ आज रामपुर में समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन है। रामपुर के साथ ही पास के जिलों से यहां पर समाजवादी पार्टी के नेताओं के आने की सूचना पर रामपुर में धारा 144 लगा दी गई है। यहां जिला प्रशासन अलर्ट पर है।
विधायक अब्दुल्ला आजम की गिरफ्तारी के बाद सपाइयों ने प्रदर्शन का एलान किया है। इसको लेकर चौकसी बरती जा रही है। जिलों में वाहनों की जांच की जा रही है। पाकबड़ा में रामपुर जाते समय सम्भल क्षेत्र की असमौली विधायक पिंकी यादव के साथ पुलिस की नोकझोंक हो गई। रामपुर जाते समय पुलिस द्वारा रोके जाने पर विधायक इकबाल महमूद कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर ही बैठ गए। रामपुर में मिलक के धनेली पूर्वी गांव के पास बरेली बॉर्डर पर सपाइयों को रामपुर आने से रोकने के लिए बैरिकेडिंग लगा दी है। वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। इस दौरान लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर जाम भी लग गया। वहीं, अमरोहा में जिला प्रशासन ने सपा नेता व पूर्व मंत्री महबूब अली के घर को छावनी बना दिया।
मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. एसटी हसन के साथ ही अमरोहा में विधायक महबूब अली को पुलिस ने हिरासत में लिया है। मुरादाबाद के सांसद डॉ. एसटी हसन को मूंढापांडे में रोका गया है। अमरोहा में महबूब अली को एसडीएम के ऑफिस में बैठाया गया है।
गुरुवार सुबह उन्होंने रामपुर जाने का एलान किया था। इसके बाद सुबह से ही समर्थक घर पर जुटने शुरू हो गए थे। मुरादाबाद में रामपुर बॉर्डर पर पुलिस ने वाहनों की जांच शुरू कर दी है। सपा नेताओं के घरों पर पुलिस ने डेरा जमा लिया है। पुलिस किसी भी हाल में सपाइयों को रामपुर जाने से रोकना चाहती है। रामपुर में जिला अधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा खुद भ्रमण कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। डीएम का कहना है कि हम हर स्थिति से निपटने को तैयार हैं। किसी भी स्थिति में माहौल खराब नहीं होने दिया जाएगा। जिले की शांति-व्यवस्था बनाए रखना हमारी प्राथमिकता में शामिल है।
आजम खां के खिलाफ रामपुर के जिला व पुलिस प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नेताओं और कार्यकर्ताओं को रामपुर कूच का निर्देश दिया है। अखिलेश यादव ने बदायूं, संभल, मुरादाबाद, अमरोहा, पीलीभीत, बरेली व बिजनौर के समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को रामपुर पहुंचने का निर्देश दिया है। इसी कारण समाजवादी पार्टी के शक्ति प्रदर्शन को लेकर रामपुर पुलिस अलर्ट पर है। रामपुर में धारा 144 लागू कर दिया गया है। पुलिस किसी भी अप्रिय वारदात से निपटने की तैयारी में है। रामपुर के सभी प्रवेश मार्ग पर गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस के साथ ही पैरा मिलिट्री भी तैनात की गई है।
समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खां की जौहर यूनिवर्सिटी को लेकर प्रशासन की कार्रवाई के बाद रामपुर में तनाव काफी बढ़ता दिख रहा है। यहां पर बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता रामपुर पहुंचने लगे हैं। इस बीच प्रशासन ने यहां सुरक्षा बंदोबस्त कड़े कर दिए हैं। कांवड़ यात्रा के साथ ही बकरीद की तैयारी को लेकर यहां धारा 144 लागू है। इसके साथ ही आज किसी भी आशंका को देखते सीमाएं सील कर दी गई हैं।
बदायूं में सपा विधायक व नेता गिरफ्तार
बदायूं से रामपुर जाने की तैयारी कर रहे समाजवादी पार्टी के नेताओं को पुलिस ने आसफपुर तिराहे पर गिरफ्तार कर लिया है। सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव, सहसवान विधायक ओमकार सिंह यादव समेत दर्जनों सपा कार्यकर्ता बिसौली होते हुए रामपुर जा रहे थे।
आजम खां की जौहर यूनिवर्सिटी को लेकर हो रही कार्रवाई का समाजवादी पार्टी ने जमकर विरोध किया है। कल विधायक अब्दुल्ला को हिरासत में लेने के बाद अब पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं का गुस्सा और बढ़ गया है। माना जा रहा है कि लगभग दस हजार से ज्यादा पार्टी के कार्यकर्ता रामपुर पहुंच चुके हैं। समाजवादी पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं के रामपुर पहुंचने पर तनाव की आशंका को देखते हुए प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है। सैकड़ों कार्यकर्ताओं के जिले में पहुंचने की सूचना के बाद जिला प्रशासन ने रामपुर की सीमाएं सील कर दी हैं। झुंड में शहर की ओर आने वाले सभी लोगों को बाहर ही रोका जा रहा है। भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। सरकारी काम में बाधा डालने के कारण पुलिस ने बुधवार को आजम खान के बेटे और विधायक अब्दुल्ला आजम को हिरासत में ले लिया था।
शहर के कई इलाकों में कर्फ्यू जैसे हालात
जौहर यूनिवर्सिटी के आसपास और शहर के कई इलाकों में कर्फ्यू जैसे हालात नजर आ रहे हैं। धारा 144 लागू होने के चलते लोगों को झुंड में खड़े होने से रोका जा रहा है। लोगों की चेकिंग हो रही है।
कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई
रामपुर के डीएम ने भी साफ किया है कि किसी को भी कानून-व्यवस्था के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा और बकरीद को देखते हुए पहले ही इस क्षेत्र में धारा 144 लागू है। हमने अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था की है। हम रामपुर की सीमा में किसी को भी घुसने नहीं देंगे। जो भी कानून को तोड़ने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
रामपुर के एसपी अजयपाल शर्मा ने बताया कि क्षेत्र के आसपास की सीमाओं पर सुरक्षा बल तैनात किया गया है। सीमाएं सील नहीं हैं। हर वाहन को पूरी चेकिंग, ड्राइवर का नाम, नंबर, पता और वाहन की फोटो खींचने के बाद ही रामपुर की सीमा में घुसने दिया जा रहा है।


5 मिनट में एक बलात्कार:सुप्रीम चिंता

नई दिल्ली ! नाबालिक बलात्कार पर छप रही मीडिया रिपोर्ट्स को सुप्रीम कोर्ट ने जनहित याचिका में बदल दिया! जस्टिस रंजन गोगोई व जस्टिस दीपक गुप्ता अब इस जनहित याचिका की सुनवाई कर रहे हैं! उन्होंने 1 जनवरी 2019 से 30 जून 2019 तक के पूरे देश के नाबालिक बलात्कार पर मौजूद आंकड़े हाईकोर्ट से मंगाए थे! यह आंकड़े आज हमारे सामने मौजूद हैं, वह भी पूर्णत: प्रमाणित आंकड़े हैं! इसके तहत 24212 नाबालिक बलात्कार हमारे देश में 6 महीने में हुए हैं! यानी कि हर 5 मिनट में एक बलात्कार!


इसमें 11981 में अभी तक जांच चल रही है
4871 में चालान प्रस्तुत हो चुके है!


इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने यह भी जानकारी मांगी है कि देश में कितने पोस्को एक्ट के तहत न्यायालय व एडवोकेट अप्वॉइंट हुए हैं. इन आंकड़ों में उत्तर प्रदेश सबसे पीछे है जिसमें 51% एफआईआर में अभी तक जांच चल रही है! वह केस जिसमें न्यायालय अपना फैसला सुना चुकी है उसमें सबसे अच्छा मध्य प्रदेश ने किया है जो कि 10% है इसके बाद उत्तर प्रदेश जोकि 3% है फिर बिहार जोकि 2% है!


इन्हीं आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि नाबालिक बलात्कार में पिछले 4 साल में 41% (40.81%) बढ़ोतरी हुई है! हम जब भी बलात्कार सुनते हैं तो हमारे यहां से जनता फांसी फांसी चिल्लाने लगती है! जनता की आवाज को सुनकर फिर हमारे नेता भी फांसी फांसी चिल्लाने लगते हैं! मगर ऐसा कोई रिकॉर्ड मौजूद नहीं है और ना ही कोई सर्वे मौजूद है जिससे यह साबित होता है कि फांसी देने से बलात्कार कम होते हैं!


विटनेस प्रोटक्शन स्कीम
यह एक अच्छी स्कीम है जिसको लागू करना चाहिए और इसका ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करना चाहिए ताकि जो गवाह है, वह स्वतंत्र होकर न्यायालय में गवाही दे सकें! न्यायाधीशों की कमी है जो कि पूरी की जानी चाहिए! लेबोरेटरी बहुत कम है! कई बार न्यायलय को चार-पांच बार लैब को लिखना पड़ता है, तब जाकर रिपोर्ट आती है! कई बार सैंपल्स रखे रखे एक्सपायर हो जाते हैं और रिपोर्ट सही नहीं आ पाती! ज्यादातर रिपोर्ट्स में देर हो जाती है और इन सब बातों से प्रॉसीक्यूशन,अभियोजन पक्ष अपना केस साबित नहीं कर पाता! पुलिस के पास भी पर्याप्त बल नहीं है, ना ही तो इन्वेस्टीगेशन ऑफिसर (जाँच अधिकारी) को बलात्कार केस के लिए कोई ट्रेनिंग दी जाती है, कि सैंपल कैसे जब्त करना है! ब्यान कैसे लेने हैं और ज्यादातर पुलिस बंदोबस्त में ज्यादा व्यस्त रहती है जिसकी वजह से इन्वेस्टिगेशन सही से नहीं हो पाती है!


24 घंटे के भीतर ही दिया तीन तलाक

नई दिल्ली ! संसद के उच्च सदन राज्यसभा में मुस्लिम विवाह संरक्षण कानून बिल को पास हुए 24 घण्टे भी नही बीते थे कि गुजरात के अहमदाबाद में एक शौहर ने अपनी बीवी को तीन तलाक दे दिया!


पति के इस तीन तलाक नामे से क्षुब्ध विवाहिता ने जान देने की कोशिश की है जिसे गंभीर हालत में अस्पताल दाखिल कराया गया है! बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच किसी घरेलू बात को लेकर तीखी बहस हुई थी जिसके बाद गुस्साए पति ने उसे तीन तलाक दे दिया! विवाहित की ओर से इस संबंध में पति के खिलाफ नजदीकी थाने में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है!गौरतलब है कि एक लंबी लड़ाई के बाद मंगलवार को ही संसद के ऊपरी सदन से तीन तलाक बिल पास हो गया है! लोकसभा से ये बिल पहले ही पास हो चुका था, बस अब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हस्ताक्षर का इंतजार है और फिर देश में तीन तलाक देना अपराध हो जाएगा! और इसके लिए जो बिल में प्रावधान लाए गए हैं, वो सभी कानून बन जाएंगे!


प्लेटफॉर्म टिकट से भी कर सकते हैं यात्रा

नई दिल्ली ! रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर लंबी लाइन लगी हो, ट्रेन का टाइम हो गया हो और आपके पास टिकट नहीं हो, तो या तो यात्रा कैंसिल करनी पड़ जाती है या फिर बिना टिकट के ही ट्रेन में चढ़ना पड़ जाता है। किसी भी व्यक्ति के लिए ये स्थितियां हमेशा परेशान करने वाली होती हैं, लेकिन अब आपको इस परेशानी से नहीं गुजरना होगा।


भारतीय रेलवे के नए नियम के अनुसार इमरजेंसी की स्थिति में अब आप प्लेटफॉर्म टिकट से भी यात्रा कर सकते हैं। प्लेटफॉर्म टिकट से यात्रा करने के लिए आपको गार्ड के अनुमति पत्र की भी आवश्यकता होगी। यदि आपके पास इसका समय नहीं है, तो आप सीधे ट्रेन में चढ़कर वहां नियमानुसार जरूरी प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। रेलवे द्वारा जारी की गई सूचना के अनुसार, अनुमति सर्टिफिकेट ऑन ड्यूटी गार्ड, कंडक्टर या दूसरी श्रेणियों का स्टॉफ दे सकते हैं।प्लेटफॉर्म टिकट से यात्रा कर रहे यात्री को ट्रेन में चढ़ने के बाद जितना हो सके, उतना जल्दी टीटीई को इसके बारे में जानकारी देनी होगी। टीटीई अब आपको यात्रा का टिकट बनाकर दे देगा। इसके लिए आपको यात्रा के वास्तविक किराये के साथ 250 रुपये पेनल्टी के रूप में देने होंगे। आप जिस श्रेणी में सफर कर रहे हैं, किराया उसी श्रेणी का होगा। वहीं, जिस स्टेशन से आप चढ़े हो उसे बोर्डिंग स्टेशन माना जाएगा। यह टिकट यात्री को यात्रा की अनुमति तो देगा, लेकिन सीट के आरक्षण की गारंटी नहीं देगा। अर्थात आपको सीट ना मिलने की जिम्मेदारी रेलवे की नहीं होगी ! जरूर ध्यान रखें यह बात,अगर कोई रेलवे को धोखा देकर अपने पैसे बचाने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट से यात्रा करता है, तो उसे जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है। यदी टीटीई यह पाता है कि यात्री जानबूझकर प्लेटफॉर्म टिकट से यात्रा कर रहा है और उसने प्लेटफॉर्म टिकट को यात्रा टिकट में नहीं बदलवाया है, तो उस पर 1,260 रुपये तक का जुर्माना लग सकता है। मामला बढ़ने पर यात्री को 6 साल तक की सजा भी हो सकती है या जुर्माना और सजा दोनों हो सकती है।


प्लेटफॉर्म टिकट खरीदना बहुत आसान होता है। यह टिकट आपको प्लेटफॉर्म पर जाने की अनुमति देता है, किंतु इससे आप ट्रेन में सफर या ट्रेन की सुविधाओं का लाभ नहीं ले सकते हैं। एक प्लेटफॉर्म टिकट 10 रुपये का आता है और यह सिर्फ एक व्यक्ति के लिए ही होता है। प्लेटफॉर्म टिकट की वैधता सिर्फ 2 घंटों की होती है। हालांकि, यदि किसी के पास उस दिन का रेलवे टिकट हो, तो उसे प्लेटफॉर्म टिकट की आवश्यकता नहीं होती है। आप प्लेटफॉर्म टिकट को UTS ऐप से भी डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन इसे IRCTC की वेबसाइट से नहीं खरीदा जा सकता है।


 


 


 


 


बॉलीवुड एक्ट्रेस दिया मिर्जा लेगी तलाक

बालीवुड एक्ट्रेस दिया मिर्ज़ा लेंगी तलाक


मुबई ! बॉलीवुड में पिछले सालों में शादीशुदा जोड़ी के तलाक़ के कई बड़े मामले सामने आए हैं! अभी कुछ दिन पहले मलाइका अरोड़ा और अरबाज़ खान की जोड़ी टूट गई! अब इस लिस्ट में दीया मिर्जा का नाम भी जुड़ गया है! दिया मिर्ज़ा ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए पति साहिल संघा से अलग होने की जानकारी दी है! दीया ने बताया कि वह और साहिल आपसी रज़ामंदी से 11 साल बाद अलग हो रहे हैं! दीया मिर्ज़ा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है इसमें उन्होंने लिखा- 'भले ही रिश्ता टूट रहा है, लेकिन मैं और मेरे पति हमेशा दोस्ती का रिश्ता रखेंगे!' इसके साथ ही एक्ट्रेस ने इस फ़ैसले को स्वीकारने के लिए अपने परिवार और दोस्तों का शुक्रिया अदा किया है! दीया ने मीडिया ने उनकी प्राइवेसी का ख्याल रखने की भी अपील की है बता दें आपसी रज़ामंदी से तलाक लेने वालों में अर्जुन रामपाल, ऋतिक रोशन, आमिर खान भी शामिल हैं! इनकी जोड़ी की मिसाल बालीवुड में दी जाती थी, लेकिन बाद में ये अपने लाइफ पार्टनर से अलग हो गए! फिर भी उनके बीच दोस्ती का रिश्ता बरकरार है |


भारतीय जासूस को गिरफ्तार करने का दावा

इस्‍लामाबाद ! कुलभूषण जाधव के मामले में विश्‍व के सामने बेनकाब हो चुके पाकिस्‍तान ने फिर एक नापाक हरकत की है। पाकिस्‍तान की ओर से दावा किया गया है कि उन्‍होंने एक भारतीय जासूस को गिरफ्तार किया है। यह भी दावा किया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए शख्‍स ने अपना गुनाह कबूल भी कर लिया है। पाकिस्‍तान की सुरक्षा एजेंसी ने इस कथित भारतीय जासूस को पाक के पंजाब प्रांत से गिरफ्तार किया है। हालांकि, भारत की ओर से इस बारे में अभी तक कोई आधिकारित बयान जारी नहीं किया गया है।पाकिस्‍तान की स्‍थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक, इस कथित जासूस ने पुलिस पूछताछ में यह कबूल कर लिया है कि वह भारत का रहने वाला है और पाकिस्‍तान के पंजाब प्रांत में जासूसी के लिए उसे भेजा गया था। हालांकि, अभी तक इस शख्‍स को कोई फोटो या इसके बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी पाकिस्‍तान सरकार के अधिकारियों द्वारा जारी नहीं की गई है।खबरों के अनुसार, पकड़े गए कथित भारतीय जासूस की पहचान राजू लक्ष्‍मण के रूप में की गई है। राजू को बुधवार को लाहौर से 400 किमी दूर डेरा गाजी खान जिले के राखी गज इलाके से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा कि घटना के समय राजू लक्ष्‍मण बलूचिस्‍तान से डेरा गाजी खान जिले में दाखिल रहा था। बताया जा रहा है कि राजू को किसी अज्ञात स्‍थान पर ले जाया गया है जहां पाकिस्‍तानी एजेंसियां उनसे पूछताछ कर रही हैं।


गौरतलब है कि लंबे समय से भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव पाकिस्‍तानी हिरासत में हैं। इंटरनैशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) ने अपने फैसले में पाकिस्तान को भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को सुनाई गई फांसी की सजा पर फिर से विचार करने को कहा है। साथ की कोर्ट ने जाधव को कांउसलर एक्सेस देने का निर्देश भी पाकिस्‍तान को दिया है। कुलभूषण का मामला पाकिस्‍तान में फिर से चलाने की प्रक्रिया शुरू भी नहीं हुई है, उससे पहले ही एक और भारतीय जासूस को गिरफ्तार करने का दावा सीमा पार से किया जा रहा हैं!


हरेली उत्सव की धूम, थिरके सीएम भूपेश

हरेली उत्सव की धूम, जब गेड़ी पर चढ़कर थिरके CM भूपेश


रायपुर ! छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार पहली बार हरेली त्योहार को एक उत्सव के रूप में मना रही है। इस अवसर पर खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सीएम निवास पर गेड़ी पर चढ़े और किसानों की तरह खुमरी पहनकर थिरके। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ विधायक सत्यनारायण शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे। इसके बाद मुख्यमंत्री बिलासपुर के तखतपुर विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम को अपनी विधानसभा पाटन में हरेली त्यौहार मनाएंगे।
गौरतलब है कि इस उत्सव के लिए सभी मंत्रियों और प्राधिकरणों के अध्यक्षों, उपाध्यक्षों को अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी दी गई है। सरकार के संस्कृति विभाग और कांग्रेस संस्कृति प्रकोष्ठ ने हरेली त्यौहार के लिए तैयारी पूरी कर ली है। पहली बार भव्य रूप से मनाए जाने के कारण ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हरेली पर छुट्टी की घोषणा की है।बस्तर में बहुत सी पुरानी परंपराएं अब समय के साथ विलुप्त होती जा रही है। गेड़ी परंपरा भी अब बस्तर से विलुप्ति की कगार पर है। आज भी बस्तर के कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में गेड़ी चढ़ने की पुरानी परंपरा देखने को मिलती है। यहां बस्तर में गेड़ी को गोड़ोंदी कहते है। हरियाली त्योहार मनाने के बाद गेड़ी चढ़ने की परंपरा निवर्हन की जाती है।


गेड़ी बनाने के लिए 7 फीट की दो लकड़ियों में 3 फीट की उंचाई पर पैर रखने के लिए लकड़ी का गुटका लगाते है। काफी संतुलन एवं अभ्यास के बाद गेड़ी पर चढ़कर बच्चे गांव भर में घूमते है। कई बच्चे एक दूसरे गेड़ी के डंडे टकराकर करतब भी दिखाते है। इसे गोडोंदी लड़ाई कहते है।बस्तर के कुछ क्षेत्रों में गेड़ी से जुड़ी कुछ मान्यताएं भी जुड़ी है। हरियाली से नवाखानी भाद्रपक्ष की नवमीं तक गांव में गोडोंदी को रखते है। नवाखानी के दूसरे दिन प्रातः से गोडोंदी बनाए हुए सभी बच्चे गांव घर मे घूमकर चावल दाल दान मांगकर एकत्रित करते है। सभी घरों से मिले दान को गोडोंदी देवता के सामने रखकर गोडोंदी देवता की विधि विधान से पूजा अर्चना करते है।


टाटा सफारी और ट्रक की भिड़ंत,एक मौत

खड़ी ट्रक और टाटा सफारी में भिड़ंत, महिला की मौत


दन्तेवाड़ा ! जगदलपुर के बास्तानार के किसकेपारा के पास मुख्यमार्ग में खड़ी ट्रक और टाटा सफारी में गुरुवार तड़के 5.30 बजे जबरदस्त भिड़त हो गई है। घटना में एक महिला की मौत हो गई है। टक्कर इतनी भयानक थी कि टाटा सफारी का अगला हिस्सा बुरी तरह छतिग्रस्त हो गया है। घटना में 1 महिला की मौत की खबर आ रही है। वही टाटा सफारी का चालक घायल हो गया है। टाटा सफारी CG04, LD2355 दंतेवाड़ा की बताई जा रही है।


आधार से लिंक नहीं,बंद हो जाएंगे पैन

आधार से लिंक नही कराया तो बन्द हो जाएंगे ये 20 करोड़ PAN कार्ड


नई दिल्ली ! यह खबर उन लोगों के लिए है जो PAN कार्ड को महज आईडी प्रूफ के रूप में इस्तेमाल करना चाहते हैं और इसे आधार से लिंक कर इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भर रहे हैं। ऐसे PAN कार्ड को इनकम टैक्स विभाग जल्द डिएक्टिवेट करने जा रहा है। इसलिए सभी पेन कार्ड को 30 सितंबर की डेडलाइन से पहले आधार से लिंक करना जरूरी है। पढ़िए इससे जुड़ी जरूरी बातें - खबर है कि 30 सितंबर के बाद इन्कम टैक्स विभाग ऐसे PAN कार्ड के खिलाफ व्यापक अभियान चलाएगा और उन्हें डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा। इनकम टैक्स एक्ट की धारा 139 AA के तहत विभाग को ऐसा करने का अधिकार है।एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कुल 44 करोड़ PAN कार्ड हैं, जिनमें से 20 करोड़ अब तक आधार से लिंक नहीं हुए हैं। यानी इन 20 करोड़ PAN कार्ड पर डिक्टिवेशन की तलवार लटक रही है। बता दें, देश में आधारकार्ड धारकों की संख्या 1.2 बिलियन मार्क है। सरकारी गाइडलाइन के मुताबिक, इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख 31 अगस्त है और जिन लोगों को PAN आधार से लिंक नहीं है, वे रिटर्न फाइल नहीं कर पाएगे!


भ्रष्टाचार के कारण नगर की जनता त्रस्‍त

नगर पालिका परिषद मिर्जापुर! व्याप्त भ्रष्टाचार 


मिर्जापुर ! भाजपा शासित नगरपालिका परिसर मिर्जापुर में व्याप्त भ्रष्टाचार से नगर की जनता त्रस्त है! नगरपालिका का प्रकाश विभाग सफाई विभाग निर्माण विभाग कर वसूली विभाग! फिल्म शोले  के ठाकुर साहब और उनके लिए काम करने वाले जय और वीरू की वह भूमिका याद आ रही है जो ठाकुर के लिए हर काम करने के लिए तैयार रहते थे! इसी तरह से विंध्याचल से लेकर नगर के सभी वार्डों में  दो सभासद भ्रष्टाचार की हर जिम्मेदारी निभा रहे! यह भ्रष्टाचार किस की सरपरस्ती में हो रहा है मिर्जापुर के राजनीतिक दल के लोग और सामाजिक संगठन के लोग क्यों खामोश है! केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है और भाजपा शासित नगरपालिका मिर्जापुर है? सावन मेला चल रहा है गली और घाटों पर विंध्याचल धार्मिक नगरी में अंधकार पसरा है चारो तरफ गंदगी बिखरी है! लेकिन तरस आता है उन अंध भक्तों मतदाताओं पर जिन्होंने भ्रष्टाचारियों को सत्ता के गलियारे तक पहुंचा दिया है! और खामियाजा पूरा नगर भुगत रहा है! कभी हिंदुओं के धार्मिक जुलूस पर सुनियोजित हमला कराने वाले लोग ठाकुर के खास बन बैठे हैं भावनाओं को भड़का के ऐसे भ्रष्ट लोगों को नगर की सम्मानित कुर्सी पर बैठा कर उस राजनीतिक दल की छल कपट जैसी नीति को अब जनता समझ रही है! जय और वीरू रूपी सभासद नीलामी तक रुकवा कर राजस्व को हानि पहुंचाने वाली नीति अपनाकर वसूली कर रहे हैं! जिलाधिकारी मिर्जापुर के खिलाफ मोर्चा खोलने वाली टीम अब सुकून से लूट रही है नगर की जनता को!


एसएसपी इटावा को न्यायालय की चेतावनी

एसएसपी इटावा को गवाह हाजिर न करने पर चेतावनी


इटावा ! अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक द्वितीय महेश चंद्र वर्मा की अदालत ने 16 साल पुराने एक मामले में अभियोजन साक्षी हेड कांस्टेबल (हेड पेशी एसपी) के गवाही पर उपस्थित न होने पर नाराजगी जाहिर की। इस पर उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के विरुद्ध आपराधिक अवमानना की कार्रवाई, उच्च न्यायालय को संदर्भित करने की चेतावनी दी है।
इस न्यायालय में वर्ष 2003 का एक पुराना मुकदमा राज्य बनाम सुभाष चंद्र चल रहा है। जिसमें अभियोजन की ओर से तत्कालीन हेड कांस्टेबल व वर्तमान समय में एसपी इटावा के हेड पेशी लक्ष्मी शंकर अवस्थी को साक्ष्य के लिए न आने पर मामला निस्तारित नहीं हो पा रहा है। इसके पूर्व कोर्ट की ओर से एसएसपी इटावा को कई बार लिखा जा चुका है। बुधवार को इस मामले की सुनवाई के दौरान गवाह लक्ष्मी शंकर अवस्थी के न आने पर कोर्ट ने नाराजगी व्यक्त की तथा न्यायालय ने माना कि एसएसपी इटावा उक्त गवाह को उपस्थित होने के लिए अनुमति नहीं दे रहे हैं! जिससे कोर्ट की कार्रवाई बाधित हो रही है। एडीजे ने बुधवार को एक आदेश जारी कर एसएसपी इटावा को चेतावनी दी कि इस लापरवाही पर उनके विरुद्ध आपराधिक अवमानना की कार्रवाई के लिए मामला उच्च न्यायालय को संदर्भित किया जा सकता है। उन्होंने गवाह हेड कांस्टेबल लक्ष्मी शंकर अवस्थी को सात अगस्त को उपस्थित करने के निर्देश दिए है।


दुष्कर्म के आरोप से आहत ने खाया जहर

दुष्कर्म का आरोप लगने से आहत बुजुर्ग ने खाया जहर


शरत यादव
औरैया,दिबियापुर ! दुष्कर्म का आरोप लगने से आहत बुजुर्ग ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। मंगलवार देर शाम पुलिस जब उसे पकड़ने के लिए घर पहुंची तो वह कमरे में बेहोशी की हालत में मिले। पुलिस ने वृद्ध को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से गंभीर हालत में सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि एक दबंग के इशारे पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने न रिपोर्ट दर्ज की और न ही पीड़िता का मेडिकल कराया। बावजूद इसके घर में दबिश दे दी।
गांव मानधवन निवासी 60 वर्षीय राजेश पांडेय के खिलाफ एक दबंग ने अपनी नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म की तहरीर दी थी। मंगलवार को देर शाम जब पुलिस दबिश देने घर गई तो बुजुर्ग बेहोशी की हालत में कमरे में मिले। जहर खाने की बात बताने पर पुलिस आनन-फानन उन्हें सीएचसी सहार ले गई, जहां से सैफई रेफर कर दिया गया। पुत्र भूरे व संदीप ने बताया कि कुछ दिन पूर्व गांव के एक दबंग ने शराब लाने के लिए कहा तो पिता ने मना कर दिया। इसके बाद दबंग ने साथियों के साथ मिलकर पिता की पिटाई की थी। पुलिस से शिकायत करने पर दुष्कर्म की फर्जी तहरीर दे दी। थाना प्रभारी निरीक्षक सोमेंद्र सिंह का कहना है कि बुजुर्ग के खिलाफ दुष्कर्म की तहरीर मिली थी। पुलिस पूछताछ करने के लिए आरोपित के घर गई थी।


घर पर लगा ताला, घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश: मानधवन में हुई घटना को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हैं। ग्रामीणों का कहना है कि दबंगों के कारण कोई खुल कर विरोध नहीं कर पाता। बुजुर्ग का परिवार मेहनत मजदूरी करके जीवन यापन करता है। घटना के बाद घर पर ताला लटक गया है। बेटे व रिश्तेदार भी सैफई चले गए हैं। मानधवन निवासी राजेश पांडेय के जहर खाने के बाद गांव वालों में आक्रोश है। कुछ ग्रामीणों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया जिसने बुजुर्ग के खिलाफ तहरीर दी है। यह एक शिक्षक के खिलाफ भी इसी तरह से दुष्कर्म की तहरीर दे चुके हैं। बाद में लेनदेन कर मामला रफा दफा हो गया था। राजेश पांडेय की पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी थी। वह अपने तीन बेटों के साथ मजदूरी करके जीवन यापन करता है। दबंगो का कोई विरोध नहीं कर पाता। बुजुर्ग के बेटे भूरे ने बताया कि उनके पिता कि कोई गलती ही नही है।


बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान पूर्ण

लखीमपुर खीरी ! गोला गोकर्ण नाथ में मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के आदेश के अनुपालन में गोला गोकर्ण नाथ मे बालिका सुरक्षा जागरूकता के लिये अभियान चलाया गया! इस अभियान के तहत सभी विद्यालयों में सुरक्षा संबंधित जानकारी देने के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी गोला व प्रभारी निरीक्षक गोला तथा सब इंस्पेक्टर शंखधर व पुलिस टीम द्वारा जाकर विद्यालयों में छात्राओं को आत्म सुरक्षित करने के उपाय बताते हुए कहा जब कभी इस प्रकार की समस्या आप लोगों के सामने आ जाए तो सर्वप्रथम आपको तेजी के साथ आवाज लगाना है! कोई न कोई राहगीर आप लोगों को बचाने के लिए आ सकता है! परंतु किन्ही कारणों से कोई न आ पाए तो आप लोग आत्म सुरक्षा के लिए बल व बालों में लगाने वाली चिमटी तथा पिन का भी इस्तेमाल कर सकती हो! परंतु आप लोगों को अगर आभास हो रहा है कि यह व्यक्ति हमारे ऊपर हमला करने वाला है! तो आप लोग सर्वप्रथम 1090 हेल्पलाइन का भी इस्तेमाल कर सकती हो! इसमें आप लोगों की पहचान तथा मोबाइल नंबर गोपनीय रखा जाएगा! उत्तर प्रदेश शासन द्वारा यह अभियान 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलाया गया प्रत्येक दिन यह अभियान लगातार चलाया जा रहा था! सिर्फ रविवार को छोड़कर बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान के समापन दिवस 31जुलाई को सभी थाना क्षेत्र संबंधित विद्यालयों में जागरूकता रैली निकाली गयी तथा पहले से उन विद्यालयों के प्रधानाचार्य से मिलकर इस अभियान के संबंधित जानकारी देकर रैली निकालकर समाज में महिला व लड़कियों के लिए अराजकता फैलाने बालों के लिए सुरक्षा संबंधी जानकारी दी गयी! इस अभियान में महिलाओं और लड़कियों को सुरक्षित करने हेतु योगी सरकार ने यह निर्णय लेकर समाज में अराजकता फैलाने वालों तथा समाज को दूषित करने वालों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने का ऐलान किया है!


अभिलेखों में हेराफेरी कर कब्‍जाई जमीन

अभिलेखों में हेर फेर कर सरकारी जमीनों को खरीदने वाली कम्पनी ने उस पर लिया करोड़ो का लोन, बियॉन्ड कम्पनी के एम डी प्रभाकर गुप्ता विदेश भागने की फिराक में  


एस जे नियाजी


कानपुर ! प्रदेस सरकार द्वारा चलाये जा रहे भूमाफियाओं में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे को लेकर प्रसासन अपनी मुस्तैदी दिखा रहा है ! लेकिन उसके बावजूद भी बड़े माफियाओ के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की जा रही है! बता दे कि बिधनू ब्लाक के कई गांवो रमईपुर व आसपास की सरकारी करोड़ो की जमीनों को बियॉन्ड कम्पनी व भूमाफियाओं ने सरकारी अभिलेखों में हेरा फेरी कर कौड़ियो के भाव अपने नाम करा ली है! जिस पर गांव वासियो ने सभी प्रसासनिक अधिकारियों से इसकी शिकायत भी की है! ग्राम वासियो के अनुसार बियॉन्ड कम्पनी ने उक्त जमीनों को खरीद कर उस पर करोड़ो रुपये का लोन भी करा रखा है! बियॉन्ड कम्पनी के प्रभाकर गुप्ता करोड़ो रूपये लोन लेकर भागने की फिराक में है! यही वजह की ग्राहक को किस्तो पर जमीन देने के नाम पर रुपये लेने वाली बियॉन्ड रिसर्ज एण्ड डेवलपमेंट लिमिटेड ने ना तो रजिस्ट्री की अपने ग्राहकों की और ना ही अब वह पैसा ही वापस कर रही है! जिस्से ग्राहकों को उसके भागने का प्रबल शक हो गया !अब तो उस कम्पनी ने अपने एजेंटो  का भी पैसा मारना शुरू कर दिया है इसकी शिकायत एक संस्था ने डीएम,कमिशनर,मुख्यमंत्री व आरबीआई के गवर्नर से करने की बात कही है! संस्था के पूर्व अध्यछ ने कहा कि यह कम्पनी अन्य कंपनियों और नीरव मोदी और विजय माल्या की तरह विदेश भागने की फिराक में है!
उन्होंने यह भी बताया कि तत्कालीन डी, एम,डॉ0 रोशन जैकब ने भी अपनी रिपोर्ट में यह पाया कि सरकारी जमीन पर कब्जा कर दस्ता वेजो में हेर फेर कर उसे खरीदा गया है !जिसका मामला भी काफी तूल पकड़ा था सन 2015 में एसडीएम तहसीलदार कानूनगो की रिपोर्ट ने यह तो साबित कर दिया कि सरकारी जमीनों पर कब्जे तो हुवे है !लेकिन तब से आजतक मामला जस का तस पड़ा हुआ है !नजीर बाद पुलिस सूत्रों की माने तो इस पर कार्यवाही की गई थी लेकिन कुछ प्रशाशनिक अधिकायियो के हस्तछेप से मामला दबा दिया गया था !संस्था के पूर्व अध्यछ ने मांग की है! उक्त प्रकरण की जांच कराकर सरकार की मंशा के अनुरूप कार्यवाही की जाये सरकारी जमीन पर कब्जा कर,फर्जी दस्तावेजों से हड़ने वालो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर बैंको से लोन लेने वाली इस फर्म से त्वारित रिकवरी कराई जाए और ग्राहकों व एजेण्टों को उनका पैसा दिलाकर राहत पहुचाई जाए! क्योकि इसमे अरबो रुपये का हेर फेर किया गया! इस कार्य मे लिप्त सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर भी कार्यवाही की जाए!


किसान की दुर्गति (संपादकीय)


तीन वर्गों में विभाजित दैवीय आपदा से जूझता और सरकारी सहायता के बावजूद बेमौत मरते किसान


सम्पादकीय
भोलानाथ मिश्र


भारत जैसे देश में किसान को भगवान कहा जाता है और यहां पर समय समय ऐसी फिल्में भी बनी है जिसमें भगवान को भक्त किसान के घर आकर उसकी चाकरी भी करनी पड़ती है और लक्ष्मी जी को भी विवश होकर अपने पति परमेश्वर के साथ किसान के घर रूप बदलकर रहना पड़ा है। किसान को भगवान इसलिए  कहा जाता है क्योंकि वह जीव जंतु पशु पक्षियों से लेकर हर मनुष्यों तक का पेट भरता है और खुद नंगा भूखा सो जाता है। वह जिस कड़ी मेहनत से अपनी जान हथेली पर लेकर भगवान के सहारे खेती करता है यह जगजाहिर है। आज भले ही सरकार किसानों के खाद बीज दवा पानी और उसके विकास के नाम पर तमाम योजनाएं चलाती हो लेकिन दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि आज भी देश के विभिन्न कोनों में हमारे किसानों को कर्ज के तले दबकर आत्महत्या करनी पड़ रही है।किसान और उसकी किसानी निम्न, मध्यम एवं उच्च तीन श्रेणी में विभाजित है। निम्न श्रेणी के किसान वह होते हैं जिनके पास एक हेक्टेयर  या उससे कम खेती होती है जिन्हें  खेतिहर किसान मजदूर कहा जाता है। ऐसे किसानों के यहां अगर बाहर से कोई कमाई करने वाला नहीं है तो वह खेती नहीं कर सकता है क्योंकि आजकल के जमाने में खेती करने में भी पर्याप्त धन की आवश्यकता होती है। एक एकड़ से कम जमीन वाले किसानों के पास साल भर खाने तक का अनाज कभी कभी नहीं पैदा हो पाता है।बीमारी आजारी शादी ब्याह जैसे  घर गृहस्थी के कार्य चलाने के लिए अन्ततः एक कर्ज़ ही सहारा होता है और उसे न चाहते हुए भी मजबूरी में  लेना पड़ता है। आज भले ही हमारी सरकार किसानों के लिए तमाम बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध करवा रही हो उसके बावजूद आज भी लोगों को प्राइवेट यानी साहूकारों का सहारा लेना पड़ता है कभी- कभी तो घर गृहस्थी चलाने में घर के सारे जेवर और खेती तक गिरवी रख देना या बेच देना पड़ता है। मध्यम वर्ग का किसान वह होता है जिसके पास 2 से ढाई एकड़ भूमि होती है। इनमें वह लोग आते हैं जिनके घर में बाहर से आमदनी का थोड़ा बहुत जरिया होता है। वह बाहरी कमाई को खेती में लगाकर खेती से पैदा होने वाले अनाज से अपना पेट भर लेता हैं और किसी तरह घर गृहस्थी चला लेते हैं। तीसरा उच्च किसान वह होता है जिसके पास दो से 4-5 एकड़ या उससे अधिक भूमि होती है।खेती में सबसे छोटे किसान को जहां अपनी लागत पूंजी बचाना मुश्किल हो जाता है वही मध्यमवर्ग के किसानों  का हानि लाभ बराबर रहता है बशर्ते उसकी फसल देवी प्रकोप एवं अन्य किसी प्रकार से बच जाए। कहने का मतलब है कि खेती से लाभ 2 एकड़  से अधिक भूमि वाले किसानों को ही औसत मिल सकता है और वहीं व्यवसायिक खेती भी कर सकते हैं।यही कारण है कि  छोटे एवं मध्यम वर्ग के किसानों की हालत आज भी दयनीय बनी हुई है क्योंकि खेती की लागत दिनोंदिन बढ़ती जा रही है और दैवी प्रकोप ही नहीं जंगली एवं आवारा पशुओं से बरबादी का खतरा बढ़ता जा रहा है।जलवायु परिवर्तन के चलते करीब-करीब हर साल किसान को बाढ़ तूफान सूखा बीमारी का सामना करना पड़ता है ऐसी हालत में महंगी पूंजी लगाकर  उसे वापस करने में उसे लाले लग जाते हैं। आज छोटे एवं मध्यम वर्ग के जो किसान मजदूर के सहारे खेती करते हैं उन्हें तेजी से बढ़ती मजदूरी के साथ ही साथ महंगी दवाइयों बीजों जुताई खाद पानी का भी सामना करना पड़ रहा है। धान की एक दो बीघा खेती करने के लिए आज की तारीख में कम से डेढ़ से दो हजार रुपए लग जाते हैं इसके बाद खाद दवा पानी के नाम पर भी डेढ़ से दो हजार रुपए लग जाते हैं। इस तरह कुल मिलाकर पांच हजार रुपए के आसपास लग जाते हैं जबकि 3 से 5 कुंटल ज्यादा पैदावार नहीं हो पाती है जबकि साधन संपन्न बड़े किसानों को कम लागत में अच्छी पैदावार मिल जाती है जिससे उनकी हालत सुधर जाती है। छोटे किसानों को लागत अधिक लगानी पड़ती है लेकिन फायदा उन्हें नहीं होता है क्योंकि वह साधन के अभाव में न तो समय पर जुताई बुवाई करा पाते हैं और न ही निकाई  दवाई बीज सिंचाई ही कर पाते हैं। समय पर जुताई बुआई सिंचाई निकाई दवाई खाद पानी उपलब्ध न हो पाने के कारण उसकी हालत पतली रहती है। हमारी सरकार द्वारा किसानों की आमदनी दूनी करने का बीड़ा उठाया गया है साथ ही किसान सम्मान योजना की शुरुआत भी की गई है जिसका लाभ चुनाव के पहले ही तमाम भाग्यशाली किसानों को बिना किसी दौड़भाग के एक नहीं दो दो किस्त के रूप में मिल चुका है लेकिन जो किसान प्रधानमंत्री की सम्मान योजना से वंचित रह गए हैं अब उन्हें अपना पंजीकरण कराने के लिए इधर उधर नामित अधिकारियों कर्मचारियों के पास दौड़ना पड़ा रहा है। किसान को देश की रीढ़ माना जाता है इसलिए छोटे किसानों के वजूद को बचाए रखना राष्ट्रहित में जरूरी है क्योंकि उसी बेवश बेचारे  किसान के त्याग बलिदान के बल पर देश हरा भरा सोन चिर्रैया जैसा बना हुआ है और जय जवान जय किसान कहा जाता है।


गैस सिलेंडर पर ₹100 की कटौती:चंडीगढ़

चंडीगढ़ ! गैस उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए इंडियन ऑइल कॉरपोरेशन ने बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर के दामों में कटौती की है। एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बुधवार को 62.50 रुपये की कटौती की गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें कम होने से दाम कम किए गए हैं। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने कहा कि बिना सब्सिडी या बाजार कीमत वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 574.50 रुपये प्रति सिलेंडर होगी। ग्राहकों को बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर का उपयोग सब्सिडी वाले 12 सिलेंडर का कोटा खत्म होने के बाद करना होता है। कंपनी के अनुसार इससे पहले जुलाई की शुरुआत में बिना सब्सिडी वाले एलपीजी की कीमत में 100.50 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गई थी।


बता दें कि जुलाई में बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 163 रुपये कम हुई है। बिना सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर का दाम घटने का असर सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर लेते समय किए जाने वाले भुगतान पर भी पड़ेगा। उपभोक्ता को अगस्त में 14.2 किलो का सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर लेते समय अब 574.50 रुपये का भुगतान करना होगा। जुलाई में इसके लिये 637 रुपये चुकाने पड़ते थे।


40 हजार में किया नवजात शिशु का सौदा

सहारनपुर ! शहर के नंद विहार कॉलोनी में सोमवार रात पैदा हुए नवजात शिशु का सौदा मोहल्ले की ही एक महिला ने चालीस हजार रुपये में कर दिया। इतना ही नहीं मंगलवार शाम बच्चा गायब कर अफवाह फैला दी। कहा कि बच्चे को बंदर उठाकर ले गए। जब मामला पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस की टीम भी जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस ने दस घंटे की मशक्‍कत के बाद बच्‍चे को मोहल्‍ले की एक महिला के पास से बरामद कर लिया। यह महिला नवजात को हरियाणा में रहने वाली अपनी बहन को देने वाली थी। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।कोतवाली नगर की नंद विहार कॉलोनी निवासी रविंद्र कुमार जो कि चाय की दुकान पर काम करता है। सोमवार रात उनकी पत्नी बॉबी ने स्वस्थ पुत्र को जन्म दिया। परिवार में खुशी का माहौल था, लेकिन यह खुशी मंगलवार शाम 5:00 बजे उस समय काफूर हो गई, जब घर से नवजात शिशु गायब हो गया। पूरा परिवार सदमे में आ गया। असल में शहर के ही नुमाइश कैंप की रहने वाली एक महिला रेनू धीमान ने बच्चे को नंद विहार की रहने वाली एक अन्‍य महिला रितु को चालीस हजार रुपये की सौदेबाजी के बाद सौंप दिया था।एसओ कोतवाली नगर वीरेश पाल गिरी ने बताया कि जांच पड़ताल में पता चला कि बचचे को चुराने वाली महिला रेनू ने चालीस हजार रुपये में नवजात का सौदा किया था। रुपये देकर बच्‍चे को लेने वाली महिला रितु नवजात को हरियाणा के करनाल में रह रही अपनी बहन पूजा को देने वाली थी। पूजा चार बेटियों की मां है। बुधवार सुबह बच्चा लेने के लिए पूजा का पति कुलदीप सहारनपुर पहुंचा ही था कि तभी पुलिस ने रितु की गोद से बच्चे को बरामद कर लिया। पुलिस ने इस मामले में कुलदीप, रितु और रेनू को गिरफ्तार कर लिया गया है। बच्चा स्वस्थ है और उसकी मां को सौंप दिया गया!


सलाह के अनुसार ही कार्य करें:कुंभ

राशिफल


1मेषराशि(Aries)-आज का दिन अच्छा रहेगा। आय में वृद्धि होगी। अपरिचित व्यक्ति पर अधिक भरोसा ना करे।नये कारोबार बारे सोच-विचार करेंगे।मेहनत करेगें तो सफलता मिलेगी।आज कोई पुरानी घरेलू समस्याओ का समाधान निकलेगा।अपने परिवार की सहमति से कार्य करे।माता पिता की सेवा करके अच्छा फल प्राप्त करें।


2वृषराशि(tauras)- परिवार के साथ समय अच्छा गुजरेंगा।बच्चो के भविष्य बारे उचित सोचे।आज आपका कोई नजदीकी रिश्तेदार आपकी मदद करेगेंअचानक धन लाभ का योग है।आज परेशानी से निजात पाने के लिये कोशिश करेंगे।किसी भी व्यक्ति पर अधिक विश्वास नही करे।कारोबारी यात्रा का योग बन रहा हैं।सफलता मिलेगी।योगा व सुबह की सैर अवश्य करें ।
3 मिथुन राशि (gemini)-आपके विचार स्करातमक हो।किसी बारे नकारात्मक ना सोचे।आज गरीबों की मदद करके परमार्थ कमाइए।आपकी बेटी का रिश्ता अच्छे परिवार में होगा।वर उच्च सरकारी पद पर आसीन होगा।आज यात्रा का योग सुभ होगा।सच्चाई का मार्ग अपनाए।लड़ाई झगडे से बचने की कोशिश करे।माता पिता की सेवा करे।रक्तदान का मौका मिले तो अवश्य करें।


4कर्क राशि ( cancer)-आज अचानक धनलाभ का योग है।कोई पुराना मित्र आपके कारोबार मे आपकी मदद करेगा।लड़ाई झगड़े से बचे।रिश्तेदारों को नाराज नहीं करे।आपकी पुत्री के लिये अच्छा रिश्ता आएगा।माता का की सेवा करना आपका धर्म है।इसे पूरी तरह से निभाए।स्वास्थ्य के लिए सुबह की सैर अवश्य करें ।
5सिंह राशि(leo)- आज कुछ ऐसा होगा जिससे आपको सफलता प्राप्त होगी।धनलाभ का योग है।परेशानी से छुटकारा पाने की कोशिश करें।अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।वरिष्ठ अधिकारी की नाराजगी से निजात पाये।अच्छी सेहत के लिये सुबह योगा या व्यायाम अवश्य करे।बुजुर्गो की सेवा करना आपका कर्तव्य है।दायित्व निभाए।
6कन्या राशि( virgo)-आज का दिन भाग्यशाली होगा।मनचाहा कार्य सफल होगा।धनलक्ष्मी का योग है।आपके पुत्र को सरकारी नौकरी मिलने का योग है।आज परेशानी से निजात पाने की कोशिश करें।रोजाना अच्छे स्वास्थ्य के लिये व्यायाम करें या सुबह की सैर करे।अपने दैनिक जीवन में नियमितताअपनाए।


7-तुला राशि (libra)- किसी अनजान व्यक्ति से दुरी बनाएँ रखना उचित होगा।आज किसी से लड़ाई झगड़ा ना करे।अपने व्यवसाय की सफलता के राज अपने निजी व्यक्ति को ही बताए।धन लाभ का योग है।अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।रोजाना कसरत या व्यायाम करना जरुरी है।
8-वृश्चिक राशि(scorpion)-आपका व्यवहार अन्य लोगों के लिये आदर्श साबित होगा।दूर स्थान की यात्रा लाभदायक सिद्ध होगी।आज पुराने मित्रों से मुलाकत अच्छी-खासी लाभकारी होगी।अच्छा सोचे।बुरे विचार त्यागे।गरीब रिश्तेदारों की मदद अवश्य करें।
9धनु राशि(Sagittarius)- अधूरे कार्य पूरे करे।रिश्तेदारों से अच्छा व्यवहार करे।कोशिश करें कि आप उन्हें नाराज ना करे।माता पिता की सेवा करके अपना फर्ज निभाए।अचानक उधार मिलने के योग है।आज यात्रा टालना आपके लिए हितकारी होगा।
10-मकर राशि(capricon)-आपका व्यवहार सबके साथ मीठा और सौहार्दपूर्ण होना चाहिये।अहंकार व क्रोध से बचने की कोशिश करें।आज अटका हुआ धन प्राप्त होगा।रेगुलर स्वास्थ्य की जांच अति आवश्यक है।डाक्टर की सलाह अवश्य माने।सबको साथ लेकर चलने की आदत बनाये।
11कुम्भ राशि(Aquarius)-सबसे मीठा और अच्छा व्यवहार करे।क्रोध व ईर्ष्या से निजात पाये।धनलाभ का योग है।नया कार्य शुरू करने से पहले विचार विमर्श करे।अनुभवी व्यक्तियों की सलाह अनुसार कार्य करे।सेहत के लिए सावधानी बरतनी चाहिए।अपने बच्चों की शिक्षा पर ध्यान दें।
12-मीन राशि ( pisces)-अपने माता-पिता की सेवा करना अपका दायित्व है।किसी भी व्यक्ति पर अधिक भरोसा नहीँ करे।अपने ब्च्चॉ के भविष्य बारे कदम उठायें।लड़ाई झगड़े से बचने की कोशिश करें।। आपकी बेटी के लिये अच्छा वर योग है विवाह की तैयारियाँ शीघ्र करे।धनलाभ का योग है।


न्यायपालिकाओ में अंग्रेजी का हव्वा क्यों?

ये है हमारे देश की कथित न्यायपालिका उच्च न्यायालय इलाहाबाद


संजय आजाद 


हमारे देश की कथित न्यायपालिकाओं में अंग्रेजी का हव्वा आखिर क्यों?


मातृभाषा हिंदी का आवेदन पत्र गायब कर अंग्रेजी का फरमान भेज दिया गया, आखिर कोई खास वजह है क्या भाई? जी हाँ, जहां के उप-निबंधक  द्वारा भेजा गया पंजीकृत लिफाफा जिसमें मेरे द्वारा पूर्व में अपनी मातृभाषा हिंदी में भेजे गए जन सूचना अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 6 (1 )  के आवेदन पत्र को गायब करते हुए मात्र एक पेज का अंग्रेजियत से परिपूर्ण अनाप-शनाप चिड़ीमार भाषा भरकर भेज दिया गया जिसे अभी अभी देखा। घरवालों ने बताया लिफाफा ऐसे ही डाकिया बाबू दे गए हैं। लिफाफे के भीतर संलग्नक के रूप में कुछ भी नहीं मिला तो मैंने अपने प्रिय डाकिया बाबू जी बात की तब उन्होंने बताया कि लिफाफा फटा ही था। इसपर मैंने हिदायत देते हुए कहा कि फटा या खुला लिफाफा कतई न दिया करें बल्कि अपनी प्यारी सी नोटिंग लिखकर  उसे संबंधित को वापस कर दिया करें। इसपर डाकिया बाबू ने सहमति जताते हुए आगे से ऐसा ही करने का आश्वासन दिया है। 


वैसे विदित कराना है कि मेरे  इसी आवेदन पत्र को पूर्व में भी हाईकोर्ट प्रशासन ने दो नामों का फर्जी का हवाला देकर बड़ी सफाई से खोलकर बाकायदा देखकर वापस कर दिया था। यानि इलाहाबाद हाईकोर्ट में खुलेआम फर्जीवाड़ा चल रहा है। मामला यहीं पर खत्म नहीं होने वाला है बल्कि यहां पर यह भी बताना अति आवश्यक हो गया है कि संपूर्ण भारतवर्ष के कार्यालयों में जन सूचना से संबंधित आवेदन पत्र का निर्धारित शुल्क रूपये 10/- ही लेने का प्रावधान है, परंतु हमारे देश की कथित न्यायपालिका यानि हाईकोर्ट इलाहाबाद में रूपये 10/- के नोट को इस निर्देश के साथ वापस कर दिया गया है कि उनके कार्यालय में 10/- के बजाय रूपये 250/- का शुल्क जमा करायें। अजीबोगरीब विडम्बना है इस देश की जहां कथित न्यायपालिका में ही  खुलेआम 10/- रूपये की जगह आम आदमी से 250/- रूपये की धनराशि वसूली जा रही है! 


मुझे तो ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हमारे देश की कथित न्यायपालिकाएं ही आम उत्पीड़ित जनता को ठगने में जरा भी कोर कसर नहीं छोड़ रही हैं। एक तरफ देश खासकर उत्तर प्रदेश सूचना आयोग द्वारा सरकारी भ्रष्टाचारी लुटेरों पर  अपनी भरपूर कृपादृष्टि बरसाई जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ कथित न्याय के मंदिरों में बड़ी खूबसूरती के साथ आम उत्पीड़ित आदमी को अंग्रेजी की आंड़ में बुरी तरह से पागल बनाकर लूटा जा रहा है। ऐसे में यह कहना भी गलत नहीं लगता है कि कहीं ऐसा तो नहीं अंग्रेजियत के भीतर भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों का बहुत बड़ा कुनबा छिपा बैठा हो? या फिर कहीं ऐसा तो नहीं इसी डर से हमारी मातृभाषा को सन् 1947 से लेकर आज की तारीख में भी पूरी तरह से हम भारतवासियों से दूर रखा जा रहा हो? फिलहाल यह तो बहुत बड़ा सवालिया निशान लगता नजर आ रहा है कि अपने देश की कथित न्यायपालिका के ऊपर, जिसका जवाब दिया जाना देश और खासकर उत्तर प्रदेश की संवैधानिक संस्थाओं में कामिल-काबिज शख्सियतों का नैतिक कर्तव्य भी बनता दिखाई पड़ रहा है।


भारतीय होने का गर्व

जिस प्रकार हिंदू समाज की धार्मिक पुस्तकों में कुछ कुरीतियों को कानून द्वारा ठीक किया गया है! उसी प्रकार मुस्लिम समाज में भी बहुत ऐसी कुरीतियां है! जिसके कारण मुस्लिम समाज में बहुत लोग चाहे वह पुरुषों या महिला, वह अपने आप को स्वतंत्र नहीं मान सकते हैं! क्योंकि जब तक देश के हर नागरिक को समान रूप से हर प्रकार से जीने की स्वतंत्रता नहीं मिलेगी,जब तक हमारे देश के संविधान का मूल उद्देश्य पूरा नहीं होगा और समय की मांग भी है! चाहे वह हिंदू समाज हो या मुस्लिम समाज या अन्य समाज, या धर्म हो जो भी कुरीतियां रह गई है! उनको कानून द्वारा ठीक किया जाए! इसके लिए देश में समान नागरिक संहिता कानून लागू होना चाहिए! जिससे हमारे देश में हर नागरिक को चाहे वे किसी भी धर्म का हो उसे  अपना जीवन जीने की स्वतंत्रता हो और जब भी हम सनातन धर्म की सच्ची परिकल्पना कर सकते हैं! क्योंकि सनातन धर्म जियो और जीने दो के सिद्धांत पर चलता है! सनातन धर्म में मानवता या इंसानियत को चलने की सीख दी जाती है! जिस प्रकार सूर्य और चंद्रमा प्रकृतिक नियमों से चलती है! इंसान को भी नियमों से ही चलना होगा और जो अच्छे  नियम है! जो इंसान को अच्छी मार्ग पर ले जाते हैं! उनको लेकर हमारे भारत के हर नागरिक को चलना होगा! जभी हमे एक सच्चे हिंदुस्तानी और भारतीय होने का गर्व होगा, कि हम भारतीय हैं!


संदीप गुप्ता


परम गति को प्रदान करने वाला

सूत जी ने पूछा, महाज्ञानी शौनक जी आप संपूर्ण सिद्धांतों के ज्ञाता है! प्रभु मुझसे पुराणों की कथाओं के सार तत्व का विशेष रूप से वर्णन कीजिए! ज्ञान और वैराग्य सहित भक्ति से प्राप्त होने वाले विवेक की वृद्धि कैसे होती है? तथा साधु पुरुष किस प्रकार अपने काम क्रोध आदि मानसिक विकारों का निवारण करते हैं ?इस घोर कलीकाल में जीव पर आए असुर स्वभाव के जो प्रभाव हो गए हैं !उस जीव समुदाय को शुद्ध बनाने के लिए सर्वश्रेष्ठ उपाय क्या है? आप इस समय मुझे ऐसा कोई शाश्वत साधन बताइए जो कल्याणकारी वस्तुओं में भी सबसे उत्कृष्ट एवं परम मंगलकारी हो तथा पवित्र करने वाले उपायों में भी सर्वोत्तम पवित्रकारक उपाय हो! तो वह समाधान ऐसा हो जिसके अनुष्ठान से शीघ्र ही अंत: करण की विशेष शुद्धि हो जाए तथा उससे निर्मल चित् वाले पुरुषों को सदा के लिए शिव की प्राप्ति हो जाए! सूत जी कहते हैं, मुनि श्रेष्ठ शौनक तुम धन्य हो! क्योंकि तुम्हारे हृदय में पुराण कथा सुनने का विशेष प्रेम एवं लालसा है! इसलिए मैं शुद्ध-बुद्धि से विचार कर तुमसे परम उत्तम शास्त्र का वर्णन करता हूं !वह संपूर्ण शास्त्रों के सिद्धांत से संपन्न भक्ति आदि को बढ़ाने वाला तथा भगवान शिव को संतुष्ट करने वाला है! कानों के लिए रसायन अमृत समरूप तथा दिव्य है !तुम उसे श्रवण करो, परम उत्तम शास्त्र है! शिवपुराण जिसका पूर्व काल में भगवान शिव ने ही प्रवचन किया था! यह काल से प्राप्त होने वाले महान त्राश का विनाश करने वाला उत्तम साधन है! गुरुदेव व्यास ने सनतकुमार मुनि का उपदेश पाकर बड़े आदर से ही इस पुराण का प्रतिपादन किया है! कलयुग में उत्पन्न होने वाले मनुष्य को शिवपुराण शास्त्र को भगवान शिव का रूप समझना चाहिए और सब प्रकार से इसका सेवन करना चाहिए! इसका पठन और श्रवण अमृत स्वरूप है !इससे शिव भक्ति पाकर श्रेष्ठतम स्थिति में पहुंचा हुआ मनुष्य शीघ्र ही शिव पद को प्राप्त कर लेता है! इसलिए संपूर्ण कल्‍याण हेतु मनुष्य ने इस पुराण को पढ़ने की इच्छा की है! अथवा इसके अध्ययन को अभिष्‍ट साधन माना है! इसी तरह इसका प्रेम पूर्वक पठन-पाठन संपूर्ण मनोवांछित फल देने वाला है! भगवान शिव के इस पुराण को सुनने से मनुष्य सब पापों से मुक्त हो जाता है तथा इस जीवन में बड़े-बड़े उत्कृष्ट भोगों का उपभोग कर के अंत में शिवलोक को प्राप्त कर लेता है! यह शिव पुराण नामक ग्रंथ 24000 श्लोकों से युक्त है! इसकी सात सहितांए हैं! मनुष्य को चाहिए कि वह भक्ति, ज्ञान और वैराग्य से संपन्न हो बड़े आदर से इसका श्रवण करें! सात सहिताओं युक्त यह दिव्य शिवपुराण परब्रह्म परमात्मा के समान विराजमान है और सबसे उत्कृष्ट गति प्रदान करने वाला है!


डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...