शुक्रवार, 19 जुलाई 2019

प्रियंका:मामला देखे बिना,जेल को तैयार

मिर्जापुर ! प्रियंका गांधी को चुनार गेस्ट हाउस में नजरबंद कर रखा गया है। चुनार गेस्ट हाउस में न बिजली न पानी है न खाने का इंतजाम है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश व्याप्त।
प्रियंका गांधी को एसपीजी की सुरक्षा मिली हुई है, गेस्ट हाउस में बिजली न होने की खबर मीडिया में चलने के बाद अब अधिकारियों द्वारा जनरेटर लगाया जा रहा है। मोबाइल की रोशनी में मीडिया वालों से बात कर रही हैं प्रियंका गांधी।
प्रियंका गांधी सोनभद्र जाने पर अभी भी अड़ीं हुईं हैं। उनका कहना है कि वे पीड़ितों व मृतकों के परिजनों से मिले बगैर दिल्ली वापस नहीं जायेंगी या तो मुझे वहां जाने दिया जाए या पीड़ितों को यहां लाकर मुझसे मिलवाया जाए। प्रियंका गांधी ने यह भी कहा कि अधिकारी कह रहे हैं कि मुझे 50,000 की जमानत लेने होगी नही तो जेल भेज दिया जाएगा। ‌‌
प्रियंका गांधी ने कहा कि वे जेल जाने को तैयार हैं, जमानत नहीं लेंगी।उन्होने कहा कि मैंने कोई अपराध नहीं किया है।


पशुओं को खुला छोड़ने पर होगी:एफआईआर

गोवंशीय पशुओं को छुट्टा छोड़ने वालों के विरूद्ध दर्ज होगी एफ.आई.आर


जिलाधिकारी ने एसडीएम व सीओ को जारी किये आदेश


बहराइच । जनपद बहराइच के ग्रामीण,शहरी क्षेत्र में गोवंशीय पशुओं को छुट्टा छोड़ने वाले पशुपालकों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर कड़ी विधिक कार्रवाई की जायेगी। इस सम्बन्ध ने जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने समस्त उप जिलाधिकारियों व पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिया है कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत पालतू पशुओं को छोड़ने वाले पशुपालकों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। 
उल्लेखनीय है कि जनपद बहराइच के ग्रामीण,शहरी क्षेत्र में कार्यरत अस्थायी गौवंश आश्रय स्थल संचालित है, जिनमें क्षेत्र के बेसहारा,निराश्रित गोवंश को संरक्षित किया गया है, परन्तु यह देखा जा रहा है कि क्षेत्रीय पशुपालकों द्वारा अपने पालतू गोवंशीय पशुओं को छोड़ दिया जाता है, जिससे अस्थायी गोवंश आश्रय स्थलों पर दिन प्रतिदिन गोवंश की संख्या में बढ़ोत्तरी होने के साथ ही उनके भरण-पोषण की समस्या उत्पन्न हो रही है। इस स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी श्री कुमार द्वारा पालतू पशुओं को छुट्टा छोड़ने वाले पशुपालकों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं।  
जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों व आमजन से अपेक्षा की है कि ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित गो आश्रय स्थल के संचालन एवं संरक्षित गोवंश के भरण-पोषण तथा घायल व बीमार गोवंश तथा गोवंश आश्रय स्थल के बाहर घायल एवं बीमार गोवंश के सम्बंध में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, बहराइच डा. बलवन्त सिंह के मो.न. 9450451956 एवं उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, सदर बहराइच डा. शिव कुमार के मो.नं. 9415527413 पर सूचित करेंगे, जिससे गोवंश की चिकित्सा व्यवस्था समय से करवाई जा सके। 


पीडब्ल्यूडी से जिलाधिकारी ने ली जानकारी

खूनी सड़क मामले में जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह एक्शन में,जल्द ही शुरू होगा! कार्यपीडब्ल्यूडी विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग टीम की कलेक्टर ने ली बैठक!



अलवर ! जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देश दिया कि हनुमान सर्किल से हरियाणा सीमा तक रामगढ़ रोड के स्वीकृत चौडाईकरण कार्य को अति शीघ्र प्रारंभ करें ! जिला कलेक्टर आज कलेक्टर सभागार में हरियाणा सीमा तक रोड के चौडाईकरण कार्य के संबंध में बैठक आयोजित हुई उसकी अध्यक्षता कर रहे थे!


जयपुर से आए सार्वजनिक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग के दल से उन्होंने स्वीकृत चौडाईकरण कार्य के बारे में विस्तार से चर्चा कर निर्देश दिए! साथ ही सुरक्षा मानकों के अनुरूप सड़क के निर्माण कार्य करने को कहा उन्होंने हनुमान सर्किल से बगड़ तक सड़क का निरीक्षण भी किया!हनुमान सर्किल से हरियाणा सीमा तक 178, 13 करोड रुपए की लागत से 34,950 किलोमीटर तक की सड़क का चौडाईकरण कार्य होगा!


संवाददाता योगेन्द्र द्विवेदी


वाराणसी से मलेशिया के लिए सीधी फ्लाइट

वाराणसी से मलयेशिया के लिए शुरू हुई सीधी फ्लाइट


वाराणसी ! उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से गुरुवार की रात को मलयेशिया के लिए सीधी विमान सेवा शुरू हो गई। मलिंडो एयरलाइंस का विमान ओडी-290 कुआलालांपुर से 87 यात्रियों को लेकर रात 9 बजकर पांच मिनट पर वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचा।


एयरपोर्ट से इसी विमान ने ओडी-291 बनकर रात 10 बजकर 10 मिनट पर 92 यात्रियों के साथ कुआलालांपुर के लिए उड़ान भरी। यह विमान शुक्रवार की सुबह 5:30 बजे कुआलालांपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा। यह विमान सप्ताह में मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को संचालित होगा।


एयरपोर्ट निदेशक ने कहा कि वाराणसी एयरपोर्ट के लिए यह बड़ी उपलब्धि है। यह विमान सेवा शुरू होने से अब वाराणसी एयरपोर्ट से पांच देशों में अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा संचालित होगी। मलिंडो एयरलाइंस के इंडिया हेड मनोज मेहता ने कहा कि यह विमान मलयेशिया और वाराणसी के लोगों के बीच धर्म और आध्यात्म के साथ व्यापार को भी बढ़ावा देगा। इससे बौद्ध तीर्थयात्रियों को भी काफी सहूलियत मिलेगी।


वृक्षारोपण कर मनाया गया जन्मदिन

बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष भोपाल प्रधान को सभी क्षेत्रवासियों ने उनके जन्मदिन पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी


गाजियाबाद ! बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष भोपाल प्रधान को आज सुबह से ही उनके जन्मदिन के शुभ अवसर पर सभी बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के सभी कार्यकर्ताओं समेत क्षेत्रवासियों ने उन्हें उनके जन्मदिन के मौके पर फूलों का गुलदस्ता व मिठाई दे कर जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके लंबे जीवन की कामना की!


कार्यकर्ताओं ने भोपाल प्रधान जी की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका सरल स्वभाव धर्म के कार्यों में हमेशा अग्रसर रहने वाले क्षेत्र के निवासियों के लिए एक उदाहरण है !
उनकी कार्यशैली तारीफ के लायक है हम सब उनकी लंबी आयु एवं स्वस्थ शरीर की कामना करते हैं!इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भोपाल प्रधान ने सभी बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं के साथ दर्जनों स्थानों पर पौधारोपण कर पर्यावरण का संदेश दिया!


उन्होंने कहा हम सभी कोअपना जन्मदिन पौधारोपण कर मनाना चाहिए ! जिससे बढ़ते प्रदूषण को रोका जाए हरियाली का वातावरण हो हम सभी को हमारे जीवन के लिए जरूरी शुद्ध हवा मिल सके! इसके बाद कार्यकर्ताओं ने केक कांटा वं भंडारे का आयोजन कर प्रसाद वितरित किया इस मौके पर मुख्य रूप से बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के सभी कार्यकर्ता एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे


क्रश मशीन का महापौर ने किया उद्घाटन

पर्यावरण सुरक्षा एवं स्वच्छ भारत मिशन के लिये क्रश मशीन का महापौर ने किया उद्घाटन


गोरखपुर। महापौर सीताराम जायसवाल रेलवे स्टेशन के सामने इण्डिया ग्लाइकाॅल्स लिमिटेड़ द्वारा लगायी गयी क्रश मशीन में प्रयोग किए हुए प्लास्टिक बोतल डालकर क्रश कराते हुए उद्घाटन किया गया। कम्पनी के जनरल मैनेजर श्री अपूर्वा शाह द्वारा बताया गया कि इस क्रश मशीन में प्रयोग किए हुए प्लास्टिक के बोतल को क्रश कराकर उससे चिप्स तैयार किया जाएगा जो मशीन के डिब्बे में उसकी क्षमता के अनुसार भरा जाएगा तत्पश्चात दूसरा डब्बा लगाया जाएगा। चिप्स को रिलायन्स इण्डस्ट्रीज लिमिटेड, बाराबंकी उ0प्र0 भेजकर उसका फाइबर सामग्री बनाया जाएगा। महानगरवासी या व्यक्ति बोतल क्रश करायेगा उसके मोबाइल नम्बर पर पेय0टी0एम0 के माध्यम से प्रति बोतल 50 पैसा की दर से कम्पनी द्वारा भुगतान किया जाएगा। महापौर ने कहा कि इस क्रश मशीन के लगने से महानगर में जो कचरे के रूप में बोतल लोग फेक देते हैं जो नाली/नालों में जाकर चोक करते हैं तथा कुछ लोग उसे जला देते है जिससे पर्यावरण को भारी क्षति होती है इससे महानगर के पर्यावरण में सुधार होगा एवं महानगर की जलजमाव की समस्या से लोगों को निजात मिलेगा तथा लोगों में एक जागरूकता पैदी होगी। लोग अपने घरों से निकलने वाले बोतलो को एवं कूड़े को अलग रखकर सफाई व्यवस्था में सहयोग प्रदान करेंगे। महानगवासियों से अपील भी किया कि इस मशीन का सद्पयोग करें जिससे महानगर को स्वस्थ्य एवं सुन्दर बनाया जा सके।
उक्त अवसर पर महापौर के साथ नगर आयुक्त श्री अंजनी कुमार सिंह, पार्षद देवेन्द्र कुमार गौड़ ''पिन्टू'', अजय राय, पिपराईच के चेयरमैन श्री जितेन्द्र जायसवाल, जिला पार्षद संघ के अध्यक्ष श्री रमजान अली, अपूर्वा शाह जनरल मैनेजर, विनीत पाण्डेय, वाईस प्रेसेडेन्ट, श्रीमती गीता सिंह, सीनीयर मैनेजर, आर0आई0एल0, महापौर के पी0ए0 मु0 आरिफ़ सिद्दीक़ी, इण्डिया ग्लाइकोल्स लिमिटेड एवं रिलायन्स इण्डस्ट्री के भारी संख्या में कार्यकर्ता एवं अनेक क्षेत्रीय जनता उपस्थित रहे।



सार्वजनिक शौचालय एवं स्नानघर का महापौर ने किया
उद्घाटन


गोरखपुर। गोरखपुर के महापौर सीताराम जायसवाल द्वारा रेलवे स्टेशन के सामने नगर निगम की दुकानों एवं मालकिन होटल के बगल में नगर निगम की भूमि पर रेलवे स्टेशन से महानगर में आने वाले आगन्तुको एवं रेलवे स्टेशन के आस-पास के लोगों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए दो मंजिला 20 सीटेड आधुनिक सार्वजनिक शौचालय एवं स्नानघर नगर निगम द्वारा निर्माण करवाकर जनता के लिए समर्पित करते हुए उसपर लगे हुए पत्थर का अनावरण एवं फीता काटकर उसका विधिवत उद्घाटन किया गया तत्पश्चात महापौर ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि यह आधुनिक शौचाल एवं स्नानाघर गोरखपुर की शान रेलवे स्टेशन के सामने इस लिए विशेष ध्यान देते हुए इसकी सफाई एवं स्वच्छता के प्रति सजग रहते हुए ध्यान दिया जाए किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
उद्घाटन के समय महापौर के साथ नगर आयुक्त अंजनी कुमार सिंह, पार्षद देवेन्द्र कुमार गौड़ ''पिन्टू'', अजय राय, मुख्य अभियन्ता सुरेश चन्द, सहायक अभियन्ता एस0बी0 तिवारी, महापौर के पी0ए0 मु0 आरिफ़ सिद्दीक़ी, अवर अभियन्ता अवनीश भारती सहित अन्य गणमान्य नागरिक कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।


सोनीपत में जल्द स्थापित होगा बस-पोर्ट

सोनीपत ! हरियाणा के सोनीपत में जल्द ही एक बस पोर्ट स्थापित किया जाएगा, जिसके लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 21600 रूपए प्रति वर्ग मीटर की दर से सोनीपत के सैक्टर-7 में 8.86 एकड़ के एक संस्थागत प्लाट के आंबटन के प्रस्ताव को अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। सोनीपत में स्थापित किए जाने वाला यह बस पोर्ट अपनी तरह की पहली ऐसी परियोजना है।


मुख्यमंत्री ने ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) की मंजूरी के साथ संस्थान में मौजूदा सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीआईपीईटी) मुरथल, सोनीपत के विस्तार और संस्थान में अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कार्यक्रमों के संचालन के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। अब, इस संबंध में भारत सरकार के रसायन और उर्वरक मंत्रालय को भी प्रस्ताव भेजा जाएगा।


अब शायद कांग्रेस खड़ी हो रही है

प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी सरकार की तानाशाही- राहुल


सोनभद्र नरसंहार के पीड़ितों से मिलने जा रहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के काफिले को उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के नारायणपुर थाना में रोक दिया गया। योगी सरकार की पुलिस के इस रवैये पर कांग्रेस ने नाराजगी जताते हुए इसे तानाशाही करार दिया है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि प्रियंका की अवैध गिरफ्तारी परेशान कर रही है। सत्ता की यह मनमानी यूपी में भाजपा सरकार की बढ़ती असुरक्षा का खुलासा करती है।


कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी सरकार की तानाशाही का निकृष्टतम उदाहरण है। हम पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए दृढ संकल्पित हैं और भाजपा सरकार के इन ओछे हथकंडों से डरने वाले नहीं हैं। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने भी प्रियंका के काफिले को रोके जाने पर उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने भी इसे सरकार का तानाशाही रवैया बताया।


गौरतलब है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शुक्रवार को सोनभद्र जाते वक्त 25 किलोमीटर पहले नारायण पुलिस चौकी पर प्रशासन ने रोका लिया है। जिला प्रशासन की इस कार्रवाई पर प्रियंका ने कहा कि मेरे वहां पर जाने से कोई कानून व्यवस्था पर असर नहीं पड़ने वाला।


किन्नर ने युवक का निजी अंग काटा

मेहनताने के रुपये मांगने गया था युवक, किन्नर ने काट दिया निजी अंग


मुरादाबाद ! एक युवक को अपने ही पैसे मांगना भारी पड़ गया! एक किन्नर ने ऐसा करने पर नशीला पेय पिला कर उसका निजी अंग काट दिया! जिसके बाद युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है! वहीं किन्नर अपने घर से फरार हो गया है! पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है! पुलिस के अनुसार फिलहाल कोई भी मामला दर्ज नहीं किया गया है! लेकिन सूचना पर पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है!


मेहनताने की रकम मांगने गया था


पुलिस ने बताया कि आरोपी किन्नर के घर पर युवक ने कुछ काम किया था! जिसकी रकम किन्नर ने उसे नहीं चुकाई थी! युवक गुरुवार रात को किन्नर के घर अपने मेहनताने के पैसे लेने गया था! इस दौरान किन्नर ने उसे चाय पिलाने के बहाने नशीला पेय पिला दिया! जिसके बाद वह अचेत हो गया और उसने युवक का निजी अंग काट दिया!


कर्नाटक गवर्नर की डेडलाइन भी फेल

कर्नाटक में बहुमत परीक्षण को लेकर गवर्नर की डेडलाइन भी फेल


बेंगलुरु ! कर्नाटक अजब सियासी संकट में घिर गया है। विधानसभा में कल से कांग्रेस और जेडीएस की कुमारस्वामी सरकार का शक्ति परीक्षण चल रहा है, लेकिन सरकार बचेगी या जाएगी, यह सवाल समय के साथ और उलझता जा रहा है। शुक्रवार को बहुमत साबित करने के लिए राज्यपाल की ओर से दी गई दोपहर डेढ़ बजे तक की डेडलाइन भी गुजर गई। अब राज्य का सियासी घटनाक्रम आगे क्या मोड़ लेगा, इस पर राष्ट्रपति शासन से लेकर तमाम तरह की अटकलें लग रही हैं।मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने शुक्रवार को साफ कहा कि राज्यपाल के निर्देश के मुताबिक दोपहर 1.30 बजे तक ट्रस्ट वोट को पूरा नहीं किया जा सकता है। इसके बाद हुआ भी ऐसा ही। स्पीकर ने डेढ़ बजे के बाद भी सदन में विश्वास मत पर बहस जारी रखी। इस मामले में राज्यपाल के दखल पर भी सवाल उठ रहे हैं कि क्या वह विधानसभा में स्पीकर के अधिकार से आगे बढ़कर आदेश दे सकते हैं।


कर्नाटक विधानसभा स्पीकर रमेश कुमार ने राज्यपाल वजुभाई के निर्देश के बावजूद आज विश्वास मत पर बहस को जारी रखा है। बड़ा सवाल है कि क्या इससे राज्य में संवैधानिक संकट पैदा हो गया है? सुप्रीम कोर्ट के एक पूर्व आदेश को देखें, तो ऐसा नहीं है। बीजेपी भी इसी कारण फिलहाल इस मुद्दे पर बैकफुट पर नजर आ रही है। सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक बेंच ने 2016 में अरुणाचल प्रदेश की नबाम टुकी सरकार के मामले में एक आदेश दिया था।


10 जिलों को दिल्ली में शामिल करने की मांग

मुज़फ्फरनगर। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने प्रधानमंत्री को भेजे गए ज्ञापन मे उत्तर प्रदेश के 10 जनपदो को दिल्ली मे शामिल करने तथा दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाए जाने की मांग की।


सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामपाल सिह मांडी के नेतृत्व मे कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पहुंचे कार्यकर्ताओ ने प्रधानमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौपा। जिसमे अवगत कराया गया कि उत्तर प्रदेश बहुत बडा प्रदे है। इसके 10 जनपदो को दिल्ली मे शमिल कर दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाया जाए। जिससे पश्चिमी उत्तर प्रदेश की हाईकोर्ट की समस्या भी हल हो जाएगी। उत्तर प्रदेश सरकार शुकतीर्थ को हरिद्वार की तर्ज पर पर्यटन स्थन बनाना चाहती है, और इसका विकास भी करना चाहती है, हाल ही मे पौराणिक तीर्थ स्थली आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुकतीर्थ के विकास के लिए 20 करोड रूपये देने की घोषणा भी की है। यह सरकार की अच्छी पहल है।


सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामपाल मांडी ने कहा कि मु.नगर, बिजनौर, सहारनपुर, शामली, बागपत के जो जिला चिकित्सालय हैं, उनका सौंदर्यकरण तो हुआ है। लेकिन ईलाज की परम्परा ठीक नही है। ज्यादातर मरीजो को मेरठ या दिल्ली रैफर कर दिया जाता है। ये जिला चिकित्सालय रैफर सैन्टर का रूप ले चुके हैं। श्री मांडी ने कहा कि यदि सरकार वास्तव मे शुक्रताल का विकास करना चाहती है तो शुक्रताल मे ऋषिकेश की तर्ज पर एम्स बनाने की जरूरत है। प्रदेश मे शराब बन्दी होनी चाहिए ताकि महिला उत्पीडन व सुरक्षा की स्थिती मे सुधार हो। पार्टी की महासचिव काजल कटारिया ने सरकार से कहा कि शराब पीकर व्यक्ति महिला का उत्पीडन करता है। अतः उत्तर प्रदेश मे शराब पर पूरी तरह पाबंदी होनी चाहिए। प्रधानमंत्री को सांसदो व विधायको को दी जा रही सुविधा के लिए बढाई जा रही सुविधाओ को कम करना चाहिए। ज्ञापन सौपने वालो मे ठा.दिनेश पुण्डीर, डा.वेदपाल सिह, आर.के.राना, काजल कटारिया आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।


नशे में धुत युवक को पीटा,जलाने की कोशिश

नशे में धुत युवक दूसरे के घर में घुसा, चोर समझकर पिटाई के बाद जलाने की कोशिश


बाराबंकी ! उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां चोरी के शक में एक शख्स को पहले तो मारा-पीटा गया और फिर पेट्रोल डालकर उसे जलाने की कोशिश की गई।


बता दें की यह घटना थाना देवा क्षेत्र की है। जहां स्थानीय निवासी सुजीत कुमार बुधवार की रात नशे की हालत में ग्राम राघवपुरवा मजरे छिंदवाही के एक घर में गलती से घुस गए। वहां के लोगों ने उन्हें चोर समझ कर पकड़ लिया और फिर उसके साथ मारपीट की। बाद में सुजीत को पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की गई। सुजीत का इलाज अभी सिविल अस्पताल लखनऊ में चल रहा है।


सुजीत की पत्नी पूनम ने ग्राम राघवपुरवा मजरे छिंदवाही के निवासी श्रवण कुमार यादव पुत्र देशराज यादव, उमेश कुमार यादव पुत्र रामलखन व दो अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ थाने में गुरुवार को थाना देवा जनपद बाराबंकी में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई । पुलिस ने एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।पुलिस अधीक्षक बाराबंकी ने तत्काल देवा पुलिस को नामजद आरोपियों और अज्ञात व्यक्तियों की गिरफ्तारी एवं आवश्यक कार्रवाई का आदेश दिया है। उक्त आदेश के बाद पुलिस ने नामजद आरोपी श्रवण कुमार यादव व उमेश कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया है।


प्रधानमंत्री की योजनाओं पर क्रियान्वयन

डीएम बीएन सिंह के निर्देशन में प्रधानमंत्री जल शक्ति अभियान को जनपद में अधिकारियों के द्वारा प्रमुखता के साथ किया जा रहा है संचालित


गौतमबुध नगर !माननीय मुख्यमंत्री के प्राथमिकता के कार्यों में से अति महत्वपूर्ण कार्य तालाबों के जीर्णोध्वार , जल संचयन एवं वृक्षारोपण हेतु तहसील दादरी में जनसहभागिता सुनिश्चित करते हुए बृहद स्तर पर कार्य किया जा रहा है। जिसमें तहसीलदार दादरी आलोक प्रताप सिंह द्वारा ग्राम जैतवार पुर गाटा 535 रकबा 0.3410 है0 पर राजस्व व स्थानीय निवासियों के सहयोग से तालाब सौंदर्यी करण का कार्य शुरू किया गया। जिसमें मौके पर कार्य प्रगति पर है। तहसीलदार ने जानकारी देते हुए यह भी अवगत कराया है कि सरकार के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के अंतर्गत तहसील के अन्य तालाबों पर भी कार्य प्रारंभ कराया गया है ताकि भूजल स्तर को बढ़ाया जा सके।


विद्युत विभाग:12 सहायक अभियंताओं की बदली

2 सहायक अभियंताओं का किया गया स्थानांतरण


अलीगढ़ ! दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम मुख्य अभियंता कार्यालय क्षेत्र के अंतर्गत 12 सहायक अभियंताओं का स्थानांतरण किया गया है। इनमें से 10 अभियंताओं का तबादला निगम हित में जबकि दो का स्वयं के अनुरोध पर किया गया है।विद्युत नगरीय परीक्षण खंड अलीगढ़ में तैनात सुरभि राजपूत का तबादला हाथरस किया गया है।संजय कुमार शर्मा को नगरीय परीक्षण खंड मीटर से खंड चतुर्थ में भेजा गया है।एसपी सिंह को सादाबाद से अलीगढ़ वितरण खंड चतुर्थ,सुमित गोयल को हाथरस से सादाबाद,पवन वर्मा को एटा से हाथरस,सोमेश कुमार वर्मा को अलीगढ़ से हाथरस,हरिओम सोनी को हाथरस से एटा,अरविंद कुमार निर्मल एसडीओ द्वितीय से विद्युत नगरीय परीक्षण खंड,प्रवीण कुमार विद्युत नगरीय वितरण खंड प्रथम से विद्युत माध्यमिक कार्य खंड के लिए तबादला किया गया है।शिवम रावत का नगरीय परीक्षण खंड से सहायक अभियंता मीटर,उत्तम चंद का नगरीय वितरण खंड चतुर्थ से विद्युत प्रवर्तन दल और राहुल रतन बोधी का हाथरस से अलीगढ़ तबादला किया गया है।


मवेशी चुराने आए तीन को पीटकर मारा

छपरा ! बिहार के छपरा में मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई है। जहाँ भीड़ ने मवेशी चुराने आये तीन युवकों को पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना गुरुवार की देर रात थाना क्षेत्र के पिठौरी नंदलाल टोला की है। जिसमे दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि तीसरे की मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल छपरा में हो गई।


मिली जानकारी के अनुसार मवेशी चुराने के इरादे से गांव में दाखिल हुए पिकअप पर सवार तीन युवकों को भीड़ ने पीट पीटकर मार डाला। ग्रामीणों का कहना है कि तीनों युवकों ने बुधु राम के घर के आँगन में बंधी चार बकरियों को चुराकर पिकअप में लाद लिया था। जिसके बाद गांव में सुगबुगाहट नहीं होने पर चोर घर के निकट बंधी भैंस को दोबारा खोलने का प्रयास करने लगे। इस बीच जाग होने पर तीनों भागने का प्रयास करने लगे जहाँ भीड़ ने उन्हें पकड़कर लाठी डंडों से जमकर पीटा, जिसमे दो कि मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे ने इलाज के दौरान अस्पताल में दमतोड़ दिया।


भीड़ द्वारा पीट-पीट कर तीन की हत्या की सूचना पर एसडीपीओ अजय कुमार, बनियापुर थानाध्यक्ष सुजित कुमार, सहाजितपुर थानाध्यक्ष संजय प्रसाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुटे हैं। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हालाँकि पुलिस ने मृत चोरो की नाम की पुष्टि नही की है।


भाई पर कार्रवाई से भड़की मायावती

भाई पर कार्रवाई से भड़कीं 'बहनजी'


लखनऊ ! अपने भाई पर कार्रवाई को लेकर शुक्रवार के दिन बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई। उन्होंने भाई और पार्टी उपाध्यक्ष आनंद कुमार पर आयकर विभाग की छापेमारी को राजनीति से प्रेरित बताया और कहा हमारे खिलाफ साजिश हो रही है।उन्होंने कहा कि वर्तमान की भाजपा सरकार पहले अपने गिरेबान में झांककर देखे। भाजपा के पास 2000 करोड़ रुपए से ज्यादा की बेनामी संपत्ति आई और उसी संपत्ति से उन्होंने लोकसभा चुनाव में गरीबों के वोट खरीदे।


मायावती ने कहा अटल जी की सरकार को छोड़ दो तो पिछली सभी सरकारें और वर्तमान में नरेंद्र मोदी व अमित शाह की जोड़ी मिलकर वंचितों को दबाने का कार्य कर रहे हैं। चुनाव में भाजपा ने गरीबों के वोट खरीदे इस बात का सबूत है कि चुनाव के दौरान भाजपा के खाते में 2000 करोड़ रुपए आए।


विकास की स्थिरता ले जाएगी सालो पीछे:रमन

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में अनुपूरक प्रस्ताव पेश किया। जिसके बाद विपक्ष की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने चर्चा की शुरुआत की। डॉ रमन सिंह ने कहा कि कुछ ऐसे प्रावधान हैं कि जो पिछले बजट में भी रखा गया था। कई प्रावधान जो पिछली बजट में थे उनको फिर से जोड़ दिया गया हैं। ऐसे प्रावधानों का जोड़ 3361 करोड़ होता है।उन्होंने कहा कि धान का बोनस, कर्जमाफी ,चना वितरण, नमक वितरण जैसे प्रावधान बजट में शामिल नहीं किया गया है। डॉ रमन सिंह ने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश की अर्थव्यवस्था की क्या स्थिति होने वाली है, यह समझा जा सकता है। उन्होंने कहा कि बजट देखने के बाद लगता है कि विकास रुक जाएगा और प्रदेश 15 साल पीछे चला जाएगा।


रमन सिंह ने कहा कि इन्फ्रास्ट्रक्चर की दिशा में ध्यान ही नहीं दिया गया है। पिछले 15 साल में 32800 करोड़ का लोन लिया गया, लेकिन इस सरकार ने 7 महीने में 11300 करोड़ का लोन ले लिया। अनुपूरक के बाद यह राशि ₹15000 करोड़ हो जाएगी। गौठानों में न खाने की व्यवस्था है, न पीने की व्यवस्था है। सिर्फ गौठानों के निर्माण के लिए फंड को डायवर्ट किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने 10 दिन में कर्ज माफ करने की बात कही थी लेकिनआज सात महीने बाद भी पूरी तरह कर्जमाफी नहीं की जा सकी है। जिस प्रकार की नीतियां बनाई गई है, सरकार लगातार वित्तीय कुप्रबंधन में फंसती चली जा रही है।


भाजपा में दम है तो बस्तर में करे विरोध

 रायगढ़ ! 2018 में राज्य में कांग्रेस की सरकार के गठन के बाद राज्य सरकार ने राज्य को कुपोषण मुक्त करने का बीड़ा उठाया है । कुपोषण एवं एनीमिया पीड़ित बच्चों एवं महिलाओं को प्रतिदिन स्थानीय समुदाय की रूचि अनुरूप निःशुल्क पौष्टिक भोजन कराने का जो कार्य आरंभ किया गया है, वह ऐतिहासिक है । इस कार्य से लोगों में जो सकारात्मक भावना उत्पन्न हुई है वह अकल्पनीय है।


अण्डे का उपयोग जनजातीय समुदाय की परम्परा का अंग है । दुर्भाग्य से अण्डे के महंगे होने के कारण अब वो भी जनजातीय समुदाय के लोगों की पहुंच से बाहर हो चुका है । अण्डे में मनुष्य के शरीर हेतु सभी आवश्यक तत्व जैसे प्रोटीन, मिनरल्स, विटामिन इत्यादि पाये जाते हैं । अण्डा यदि प्रतिदिन के भोजन का हिस्सा हो, नियमित रूप से उसका सेवन किया जाए, तो कुपोषण की समस्या से मुक्ति मिल सकती है । अण्डा स्वयं में ही पूर्ण आहार है। चूंकि जनजातीय समुदाय के लोग दूध एवं उससे बनी वस्तुओं का उपभोग नही करते, अतः उनके लिये अण्डे से बेहतर कोई विकल्प उपलब्ध नही है।


भारत विविध संस्कृतियों का देश है यहां सैंकड़ों भिन्न-भिन्न संस्कृतियों के लोग एक अत्यन्त सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में रहते हैं । सभी संस्कृतियों के लोगों की खान-पान की आदतें एवं जीवन शैली भिन्न है । इस इन्द्रधनुषीय छटा के बीच भी सभी लोगों में एकजुटता हैं, समरसता है तथा एक दूसरे के प्रति परस्पर सम्मान का भाव है । यही हमारे देश की शक्ति है । सभी संस्कृतियों के लोगों
को अपनी परम्पराओं के अनुरूप वे-भूा धारण करने एवं खान-पान पर स्वयं निर्णय लेने का अधिकार होना चाहिये।


हमारे भाजपा के साथियों से भी करबद्ध प्रार्थना है कि इस विषय पर राजनीति करना छोड़कर जनजातीय समुदाय के पीड़ितों की पीड़ा समाप्त कराने में योगदान देने के बदले उनकी पीड़ा बढ़ाने वाला कार्य न करें । भाजपा की दुविधा का आलम यह है कि पूरे देश में स्वयंभू गौ-रक्षकों का समर्थन करने वाली पार्टी गोवा एवं उत्तर पूर्वी राज्यों में बीफ खाने का समर्थन करती है । भारत सरकार स्वयं अण्डे का उपयोग बढ़ाने हेतु निरन्तर प्रयास-रत है । पत्र के साथ केन्द्रीय कृा मंत्री जी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति की प्रति संलग्न की जा रही है, जिसमें मंत्री महोदय अण्डे में उपलब्ध पौटिक तत्वों, उसके बच्चों से कुपोषण मिटाने में लाभदायक होने तथा अण्डे के उपयोग को बढ़ावा देने के लिये किये जाने वाले विभिन्न उपायों के बारे में जानकारी दे रहे हैं। भाजपा नेताओं द्वारा इसके बाद भी जनजातीय समुदाय के लोगों को अण्डा प्रदाय किये जाने का विरोध किया गया तो पूरे राज्य के जनजातीय क्षेत्रों में भाजपा के विरूद्ध जन-जागरण अभियान संचालित किया जायेगा । भाजपा के नेताओं में साहस है तो बस्तर अन्चल में आकर अण्डे के उपभोग का विरोध करके दिखायें।


स्वराज इंडिया:प्रत्याशियों की पहली सूची जारी

नवगठित राजनैतिक दल स्वराज इंडिया ने हरियाणा विधान सभा चुनाव की सांगठनिक तैयारी पूरी कर ली है। सभी समितियों और प्रक्रिया तय होने के बाद प्रत्याशियों की पहली सूची 23 जुलाई को जारी की जाएगी।


चंडीगढ़ ! प्रेस वार्ता में यह सूचना देते हुए स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुपम ने बताया कि पार्टी की शीर्ष समिति प्रेसिडियम ने हरियाणा विधानसभा चुनाव से संबंधित सभी फैसले लेने व चुनाव प्रचार की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए 34 सदस्यीय मिशन हरियाणा टीम का गठन किया है। जिसमें हरियाणा राज्य की चुनी हुई कमेटी के 15 सदस्य, राष्ट्रीय समिति के कुछ सदस्य व कुछ अन्य साथी हैं।अनुपम ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के चयन के लिए तीन सदस्यीय “परख समिति” का भी गठन किया गया है। जिनके कन्वीनर राष्ट्रीय वर्किंग प्रेजिडेंट अजित झा व दो सदस्य राजीव गोदारा (राज्य अध्यक्ष) व दीपक लाम्बा (राज्य महासचिव) होंगें।


अनुपम ने बताया कि पार्टी जल्द ही लोकपाल की घोषणा करेगी। जिनकी उम्मीदवारी की घोषणा कर दी जाएगी, उनके खिलाफ अगर चरित्र, करप्शन, क्रिमनल व साम्प्रदायिक होने सम्बन्धी शिकायत आती है तो लोकपाल जांच करेगा व शिकायत सही पाए जाने पर चुनाव से एक दिन पहले भी उम्मीदवारी रद्द की जा सकेगी।स्वराज इंडिया, हरियाणा के राज्य अध्यक्ष राजीव गोदारा ने स्पष्ट किया कि स्वराज इंडिया के उम्मीदवारों की परख केवल चुनाव जीतने की क्षमता के आधार पर नहीं, बल्कि सामाजिक सेवा के रिकॉर्ड और उनके चाल चरित्र के आधार पर होगी। उन्होंने बताया कि पार्टी ने उम्मीदवार बनने के इच्छुकों से आवेदन पत्र मांगें हुए है। इस आवेदन पत्र का परफॉर्मा पार्टी की वेब साइट पर अपलोड कर दिया गया है। चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों को पार्टी द्वारा जारी किए गए आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन करना होगा।


राजीव गोदारा ने कहा कि चुनाव लड़ने के लिए योग्य कोई भी वोटर आवेदन कर सकता है। मगर आवेदन की समीक्षा जारी किए गए दिशा निर्देश! स्वराज इंडिया, हरियाणा के महासचिव दीपक लाम्बा ने सूचना दी कि हमें प्रदेश में सभी ओर से आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनकी समीक्षा का काम चल रहा है । राज्य समिति की सिफारिश के बाद राष्ट्रीय परिजिडियम उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप देगी।


दीपक लाम्बा ने बताया कि 23 जुलाई 2019 को हम उम्मीदवारों की पहली सूची चंडीगढ़ में जारी करेंगें । ज्ञात हो कि स्वराज इंडिया पहले ही घोषणा कर चुका है कि प्रदेश की सभी 90 सीटों पर वह अपने उम्मीदवार उतारेगी। एक तिहाई सीटों पर महिलाओं और एक तिहाई सीटों पर युवाओं को नामांकित किया जाएगा।


मिशन हरियाणा टीम के सदस्यों के नाम इस तरह हैं-


चुनाव अभियान समिति
1. योगेन्द्र यादव (कन्वीनर)
2. डॉक्टर आशावन्त (सह कन्वीनर)
3. अजित झा (राष्ट्रीय वर्किंग प्रेजिडेंट)
4. अविक साहा (राष्ट्रीय महासचिव)
5. अनुपम (राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता)
6. पुरूषोत्तम (प्रेसिडियम मेम्बर)
7. सोमनाथ त्रिपाठी (प्रेसिडियम मेम्बर)
8. कामरेड दिलीप सिंह (सलाहकार)
9. परमजीत सिंह (राष्ट्रीय कार्यकारिणी मेम्बर)
10. रमज़ान चौधरी (राष्ट्रीय कार्यकारिणी मेम्बर)
11. शालिनी मालवीय (राष्ट्रीय कार्यकारिणी मेम्बर)
12. सुरेंद्र पाल सिंह (राष्ट्रीय कार्यकारिणी मेम्बर)
13. रेणु यादव (राष्ट्रीय कार्यकारिणी मेम्बर)
14. राजीव गोदारा (राज्य अध्यक्ष)
15. दीपाक लांबा (राज्य महासचिव)
16. युद्धवीर अहलावत (राज्य कोषाध्यक्ष)
17. संजीव वालिया (राज्य समिति मेम्बर)
18. जगदीश यादव (राज्य समिति मेम्बर)
19. रविंदर (राज्य समिति मेम्बर)
20. वीरेंद्र बागोरिया (राज्य समिति मेम्बर)
21. राजबाला. (राज्य समिति मेम्बर)
22. धर्मपाल (राज्य समिति मेम्बर)
23. शशी यादव (राज्य समिति मेम्बर)
24. प्रोमिला सहारन (राज्य समिति मेम्बर)
25. इंदिरा जी (राज्य समिति मेम्बर)
26. रोहित आर्य (राज्य समिति मेम्बर)
27. गुरमैल सिंह (राज्य समिति मेम्बर)
28. सपन खोला (राज्य समिति मेम्बर)
29. दीपक कुमार (राज्य समिति मेम्बर)
30. सुरेश मेहता
31. संतोष मुदगिल
32. मनोज सेहरावत
33. संजीव शर्मा
34. के पी सिंह


कई राज्य सभा सांसद हो सकते हैं भाजपाई

बीजेपी के संपर्क में समाजवादी पार्टी के कई राज्‍यसभा सांसद, जल्‍द बदल सकते हैं पार्टी


नई दिल्ली ! समाजवादी पार्टी के दो से तीन राज्‍यसभा सांसदों के बीजेपी में शामिल होने की संभावनाएं हैं! बीजेपी सूत्रों की मानें तो ये सांसद लगातार बीजेपी के संपर्क में हैं! इनसे कई दौर की बातचीत भी खत्‍म हो चुकी है! जल्‍द ही ये सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल होने का ऐलान कर सकते हैं!


गौरतलब है कि नीरज शेखर के सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल होने के बाद अन्‍य सांसदों के भी बीजेपी ज्‍वॉइन करने की हलचलें तेज हो गई हैं! अमर सिंह भी समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सदस्य हैं लेकिन वह सपा का दामन छोड़ चुके हैं! इसके साथ ही कई बार पीएम मोदी और मुख्‍यमंत्री की तारीफ भी कर चुके हैं! लिहाजा उनके भी नाम की चर्चाएं हो रही हैं!


सामाजिक,धार्मिक संगठनों से शान्‍ति की अपेक्षा

मधुर बैंकट हॉल कुकड़ा में परमधाम संस्था के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ एसएसपी अभिषेक यादव ने की एक मीटिंग


कावड़ मेला यात्रा को सकुशल कराने व पूरा सहयोग करने का संस्था ने किया वादा


तस्लीम बेनकाब


मुजफ्फरनगर। कावड़ यात्रा सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन सामाजिक संगठनों से व धार्मिक संगठनों से सहयोग की दरकार रखता है ! बहुत से सामाजिक संगठन धार्मिक संगठन आगे आकर कावड़ मेला यात्रा में अपना अमूल्य योगदान देते हैं ! इसी क्रम में आज थानां नई मंडी क्षेत्र के कुकड़ा स्थित मधुर वेंकट हॉल में थानां नई मंडी पुलिस ने एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें एसएसपी अभिषेक यादव भी पहुंचे!आज परमधाम संस्था द्वारा हर वर्ष की भांति कावड़ मेला यात्रा में जबरदस्त सहयोग किया जाता है इनका सहयोग अतुलनिए वह प्रशंसनीय रहता है!


आज मधुर बैंकट हॉल कुकड़ा में परमधाम संस्था के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ पुलिस कप्तान अभिषेक यादव ने एक मीटिंग ली वह उनके सहयोग के लिए आभार प्रकट किया ! इस साल भी सहयोग करेंगे तो वही एसएसपी अभिषेक यादव ने कहा कि परमधाम संस्था के पदाधिकारी व सदस्य बहुत सेवा भाव के साथ कावड़ मेला यात्रा में अपना अमूल्य योगदान देते हैं जो सराहनीय एवं प्रशंसनीय है ! उन्होंने कहा कि इस बार भी पूरी जी जान एवं मुस्तैदी के साथ यह अपने मिशन को अंजाम देंगेतो वही परमधाम संस्था के पदाधिकारियों ने पुलिस कप्तान को पूरा सहयोग करने की बात कही ! इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी नई मंडी योगेंद्र सिंह,थाना प्रभारी नई मंडी संतोष कुमार सिंह, एस एस आई मदन सिंह बिष्ट, कुकड़ा चौकी प्रभारी करण नागर, टीपी नगर चौकी प्रभारी सुखबीर सिंह, बीबीपुर चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह सहित परमधाम संस्था के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।


यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...