गुरुवार, 18 जुलाई 2019

भारत रक्षा मंच विचारधारा के प्रति समर्पित


गाजियाबाद ! भारत रक्षा मंच लोनी विधान सभा की कार्यकारिणी का गठन किया गया! जिसमें महंत चंद्रपाल भगत विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा संदीप गुप्ता को महामंत्री एवम संगठन मंत्री बनाने के साथ वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश मावी ,उपाध्यक्ष अंकित गोस्वामी, राहुल कसाना,ससेन्द्र सिंह परमार, पडिंत राकेश शुक्ला, मीडिया प्रभारी पत्रकार विश्वनाथ त्यागी, कानूनी सलाहकार राजेश तिवारी, वरिष्ठ कानूनी सलाहकार विपिन त्यागी, मंत्री सुशील तिवारी, राजेश तिवारी, सोनवीर ,दीपक बजरगीं, घनश्याम मुर्खजी,सहमंत्री ड्रा विकास चौधरी, सूरजभान, जगन्नाथ विश्वकर्मा,देवव्रत चौहान, विकास मौर्य, प्रवक्ता ड्रा आर बी सिंह, राकेश मिश्रा,कार्यलय प्रभारी ओमप्रकाश शर्मा और 22 कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए! इस प्रकार 45 सदस्यो की टीम बनाई गई! जो संगठन की विचारधारा के अनुकूल 'मुखर-हिंदू, प्रखर-राष्ट्र' की नीति पर कार्य करेगा ! यथासंभव आर्थिक रूप से संगठन को मजबूत किया जाएगा और हिंदुओ को ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जाएगा और जनसेवा तन मन धन से की जाएगी! भगत चंद्र पाल आस्थावान व्यक्ति क्षेत्र की जनता के लिए अनुचित विचारधारा नहीं रखते हैं! यह संगठन क्षेत्र के ज्वलंत सामाजिक मुद्दो के प्रति ध्यान आकर्षित करता है! जनसंख्या नियंत्रण को लेकर स्‍थानीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में विधेयक लाने का वचन दिया है! जिससे कि उत्तर प्रदेश के लोग ही नहीं पूरा देश जागरूक हो सकें! क्योंकि आज हमारे देश को जनसंख्या नियंत्रण कानून की बहुत आवश्यकता है! जिसके लिए भारत रक्षा मंच के सभी कार्यकर्ता पूरे देश में संघर्ष करते रहेंगे!


दिग्विजय ने पूछे, प्रधानमंत्री से कई सवाल

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पत्र लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कई सवाल पूछे हैं। पत्र में मध्यप्रदेश के भाजपा नेता
आकाश विजयवर्गीय, साध्वी प्रज्ञा, विश्वास सारंग, प्रहलाद पटेल और जालम सिंह पटेल से जुड़े सवाल हैं। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि क्या आपने साध्वी प्रज्ञा को माफ कर दिया है? उन्होंने आगे लिखा कि मैं यह देखना चाहूंगा कि आपके द्वारा कही गई बात का वास्तव में असर होता है या यह चिंता सिर्फ हाथी के बाहरी दांत की तरह है। ज्ञात हो कि भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा के नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहने पर पीएम मोदी ने नाराजगी जताई थी। इसके अलावा उन्होंने वरिष्ठ भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा पर भी निशाना साधा। उन्होंने पूछा कि नरोत्तम मिश्रा ने खुलकर बोला कि कम उम्र में गलती हो जाती है। क्या वे इन पर कार्रवाई करेंगे? उन्होंने पूछा कि इंदौर से विधायक आकाश विजयवर्गीय की जमानत के लिए दिन-रात एक करने वाले विश्वास सारंग के ऊपर क्या कार्रवाई करेंगे? वे अदालत में सुनवाई के दौरान भी मौजूद थे।
पीएम मोदी ने जताई थी नाराजगी
2 जुलाई को भाजपा संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने बिना नाम लिए भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और इंदौर-3 से विधायक आकाश विजयवर्गीय के निगम कर्मचारी को बल्ले से मारने वाली घटना पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा था कि राजनीति में अनुशासन होना चाहिए। दुर्व्यवहार करने वाले लोगों को पार्टी से बाहर कर देना चाहिए। ऐसा बर्ताव अस्वीकार्य है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा करने वाले लोग भले ही किसी के भी बेटे हों, लेकिन उन्हें मनमानी की इजाजत नहीं दी जा सकती।
यह था मामला
26 जून को इंदौर-3 विधानसभा सीट से पहली बार विधायक चुने गए आकाश विजयवर्गीय ने जर्जर मकान को ढहाने पहुंचे निगम अधिकारी की बल्ले से पिटाई कर दी थी। उनकी निगम कर्मचारी से पहले बहस हुई थी। अपने कृत्य को लेकर उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि- पहले आवेदन, फिर निवेदन और फिर दे दनादन के तहत कार्रवाई की जाएगी।


सीआरपीएफ ने तीन उग्रवादियों को मारा

 जेजेएमपी के तीन उग्रवादियों को मार गिराया, 2 AK 47 बरामद



लोहरदगा। झारखंड के लोहरदगा में जेजेएमपी उग्रवादियों और सीआरपीएफ-पुलिस के बीच भीषण मुठभेड़ में जेजेएमपी के तीन उग्रवादियों को मार गिराया गया है। एक अन्य उग्रवादी को भी गोली लगने की बात कही जा रही है, जिसे पप्‍पू लोहरा दस्‍ते के सदस्‍य अपने साथ ले जाने में सफल रहे हैं। मारे गए उग्रवादियों के पास से भारी संख्‍या में हथियार भी बरामद हुए हैं। मुठभेड़ के क्रम में उग्रवादियों के पास से दो AK-47 बरामद किया गया है। बताया गया कि सीआरपीएफ 158 बटालियन एवं राज्य पुलिस की संयुक्त टीम की लोहरदग्गा जिला के बगरू थाना क्षेत्र के सैदा टोली गांव के पास गुरुवार को दोपहर बाद तकरीबन 2:45 बजे उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान 3 उग्रवादी मारे गए। सर्च ऑपरेशन अभी जारी है।


सीआरपीएफ के अधिकारी प्रकाश चंद्र बादल ने बताया कि लोहरदगा में सीआरपीएफ 158 बटालियन, पुलिस और जेजेएमपी उग्रवादियों के बीच यह मुठभेड़ पेशरार थाना क्षेत्र के सहेदापाट जंगल में हुई। यहां जेजेएमपी के तीन उग्रवादियों को पुलिस ने मार गिराया है। नक्सलियों के पास से दो AK-47 मिला है। बताया गया कि सहेदापाट जंगल में जेजेएमपी नक्सली संगठन के उग्रवादियों के मूवमेंट की सूचना पर सीआरपीएफ 158 बटालियन, लातेहार और लोहरदगा जिले की पुलिस वहां पहुंची। इस बीच उग्रवादियों के साथ उनकी मुठभेड़ शुरू हो गई। जिसमें तीन उग्रवादी मारे गए हैं। घटनास्थल से पुलिस ने दो एके-47 बरामद किया। जेजेएमपी उग्रवादी संगठन पप्पू लोहरा के दस्ते के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई। जिसमें एक उग्रवादी को गोली भी लगी है, जिसे उग्रवादी अपने साथ ले जाने में कामयाब रहे।घटनास्थल पर चलाए गए सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने दो एके-47 बरामद किए है। बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सलियों का हथियारबंद दस्ता पेशरार के जंगलों में घूम रहा है। इसके बाद लोहरदगा और लातेहार पुलिस की टीम ने लोहरदगा एएसपी अभियान पुरुषोत्तम के नेतृत्व में छापेमारी अभियान शुरू की। पुलिस की टीम जैसे ही सहेदापाट जंगल पहुंची। वैसे ही नक्सलियों ने पुलिस को लक्ष्य कर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग की।


इस दौरान गोली लगने से तीन उग्रवादियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य उग्रवादी को भी गोली लगी है। जिसे दस्‍ते के सदस्‍य उठाकर अपने साथ घने जंगलों की ओर ले गए। सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने मौके से दो एके 47 राइफल बरामद किया है। पहली बार लोहरदगा में पुलिस के साथ मुठभेड़ की घटना में जेजेएमपी के नक्सली मारे गए हैं। पुलिस की यह मुठभेड़ पप्पू लोहरा के दस्ते के साथ हुई है।


रुका चन्‍द्रयान-2 का प्रक्षेपण,22 को होगा

तकनीकी खामी की वजह से नहीं हुआ था चंद्रयान-2 का प्रक्षेपण, अब 22 जुलाई को होगा
बेंगलुरु। भारत का चांद पर दूसरा मिशन चंद्रयान-2 जो कुछ तकनीकी खराबी के कारण रोक दिया गया था अब वह 22 जुलाई को प्रक्षेपित किया जाएगा। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने गुरुवार को ट्वीट किया कि चंद्रयान-2 प्रक्षेपण जो 15 जुलाई को तकनीकी खराबी के चलते रोक दिया गया था, वह अब सोमवार 22 जुलाई तड़के दो बजकर 43 मिनट पर होगा।
'बाहुबली' कहे जा रहे भूस्थिर उपग्रह प्रक्षेपण वाहन जीएसएलवी मार्क-।।। के जरिए होने वाला चंद्रयान-2 का प्रक्षेपण 14 जुलाई देर रात 2:51 बजे होना था। मिशन के प्रक्षेपण से 56 मिनट 24 सेकंड पहले मिशन नियंत्रण कक्ष से घोषणा के बाद रात 1.55 बजे रोक दिया गया था। भारत की अंतरिक्ष एजेंसी के वैज्ञानिक उस समस्या की गंभीरता का आकलन कर रहे हैं, जिसने महत्वाकांक्षी 976 करोड़ रुपये के चंद्र मिशन को रोक दिया था।


पटरी से उतरी अंत्योदय-एक्सप्रेस,हताहत नहीं

मुंबई-गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस पटरी से उतरी



मुंबई ! महाराष्ट्र में मुंबई-गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस के दूसरे डिब्बे की एक ट्रॉली गुरुवार सुबह पटरी से उतर गयी जिस कारण पहाड़ी क्षेत्रों में मध्य रेलवे की सेवा प्रभावित हुई है।


मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना तड़के करीब तीन बजकर 50 मिनट पर कसारा और इगतपुरी के बीच हुई। ट्रेन मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से चली थी और उसे उत्तर प्रदेश में गोरखपुर जाना था।उन्होंने बताया, ''सामान्य यातायात बहाल करने का प्रयास जारी है। सिर्फ डाऊन लाइन प्रभावित हुई है, मध्य लाइन और अप लाइन पर यातायात सामान्य है।''उन्होंने कहा, ''इसलिए रेल यातायात पर बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा।''मध्य रेलवे ने दुर्घटना के बारे में जनकारी लेने के लिए सीएसएमटी पर 022-22694040 हेल्पलाइन नंबर शुरू किया है।


ज्यादा ही जल्दी में है येदियुरप्पा:कुमारस्वामी

कुमारस्वामी ने पेश किया विश्वास प्रस्ताव, बोले- इतनी जल्दीबाजी में क्यों हैं येदियुरप्पा ?
बेंगलुरू। कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश किया। जिसमें कहा गया कि सदन को उनकी अध्यक्षता वाले मंत्रिपरिषद पर विश्वास है। कुमारस्वामी के विश्वास प्रस्ताव पेश करने के साथ ही विपक्षी भाजपा के नेता बी एस येदियुरप्पा ने कहा कि विश्वास मत की प्रक्रिया एक दिन में पूरी होनी चाहिए। जबकि कुमारस्वामी ने कहा कि आखिर बीएस येदियुरप्पा इतनी जल्दीबाजी में क्यों हैं। मैं पूछना चाहता हूं कि हमारी सरकार को अस्थिर करने के पीछे कौन हैं? उन्होंने आगे कहा कि स्पीकर की भूमिका खराब करने की कोशिश की जा रही है। हमें कर्नाटक के विकास के लिए काम करना चाहिए।विश्वास प्रस्ताव जब पेश हुआ तो कांग्रेस के 2 विधायक और बसपा के एन महेश नदारद रहे। कुमारस्वामी ने आगे कहा कि सभी मुद्दों पर चर्चा और चुनौती के लिए मैं तैयार हूं। बीजेपी, सरकार को अस्थिर करने में लगी हुई है। लोकतांत्रिक सरकार के खिलाफ ड्रामा किया जा रहा है। आयाराम-गयाराम विधायकों का सिलसिला चल रहा है। हमें कड़े कानून लाने की जरूरत है ताकि दलबदल को रोका जा सके।


गौरतलब है कि 16 विधायकों के इस्तीफा देने के बाद कुमारस्वामी सरकार के पास आंकड़ों की कमी है, जिसकी वजह से आज विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव लाया गया। हालांकि दोनों पार्टियां दावा कर रही है कि उनके पास बहुमत का आंकड़ा मौजूद है।


उत्तर प्रदेश विधान परिषद में विपक्ष का हंगामा

उत्तर प्रदेश विधान परिषद में विपक्ष का हंगामा
लखनऊ! उत्तर प्रदेश विधानमंडल के उच्च सदन (विधान परिषद) में मानसून सत्र के पहले दिन विपक्ष के हंगामे के कारण कार्यवाही बाधित रही।सपा सदस्यों ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेरा। उन्होंने सोनभद्र में भूमि विवाद के चलते दस लोगों की हत्या और संभल में दो पुलिसकर्मियों की हत्या का उल्लेख किया।हंगामे के बीच सभापति ने सदन की बैठक 30 मिनट के लिए स्थगित कर दी।बैठक शुरू होने से पहले सपा के विधानसभा एवं विधानपरिषद सदस्यों ने विधान भवन परिसर में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के सामने धरना दिया।


सपा नेताओं ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने में विफल रही।


कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...