सोमवार, 15 जुलाई 2019

आडवाणी,उमा,मुरली है आरोपी, फैसला सुनाए एससी

नई दिल्ली ! सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या विवादित ढांचा गिराने की साजिश के मामले में उत्‍तर प्रदेश सरकार को 19 जुलाई तक यह बताने के लिए कहा है कि केस की सुनवाई कर रहे जज के सेवानिवृत्त होने पर क्या नियम और कानून हैं। दरअसल, इस केस की सुनवाई कर रहे सीबीआई जज एसके यादव को 30 सितंबर को सेवानिवृत्त होना है। इसलिए उन्‍होंने सुप्रीम कोर्ट को पत्र लिखकर मामले की सुनवाई पूरी करने के लिए छह महीने का और समय मांगा है।इस पर सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने सुनवाई के दौरान कहा कि यह बेहद जरूरी है कि सीबीआई जज एसके यादव मामले की सुनवाई पूरी करके फैसला सुनाएं। अदालत ने उत्‍तर प्रदेश सरकार से यह भी पूछा है कि वह 19 जुलाई तक बताए कि किसी केस की सुनवाई कर रहे जज के सेवानिवृत्त होने पर क्या नियम और कानून हैं। साथ ही यह भी पूछा कि राज्‍य सरकार बताए कि जज एसके यादव के कार्यकाल को कैसे बढ़ाया जा सकता है। साथ ही इसको लेकर कानूनी प्रावधान क्या हैं।


बता दें कि इस मामले में वरिष्‍ठ भाजपा नेता एलके आडवाणी, उमा भारती, मुरली मनोहर जोशी आरोपी है। इस मामले में ट्रायल 19 अप्रैल को खत्‍म होने वाला था। वहीं रामजन्मभूमि मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मध्यस्थता पैनल के चेयरमैन जस्टिस इब्राहिम कलीफुल्ला से गुरूवार तक स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। ज्ञात हो कि कोर्ट ने बातचीत से समाधान की संभावना तलाशने के लिए पूर्व जज एफएमआई कलीफुल्ला की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय मध्यस्थता पैनल का गठन किया है। शीर्ष अदालत अब 25 जुलाई से मामले की रोजाना सुनवाई पर विचार करेगी।


कर्नाटक :अभी तक नहीं टला है संकट

 बेंगलुरु ! मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी विश्वास मत से पहले इस्तीफा देने वाले कुछ विधायकों को मनाने की कोशिश में जुटे हैं। वहीं बीजेपी की ओर से विधानसभा में बहुमत साबित करने या इस्तीफा देने की मांग की गई। उधर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने 10 असंतुष्ट विधायकों की याचिकाएं लेकर स्पीकर केआर रमेश को 16 जुलाई तक अपने इस्तीफे और अयोग्यता पर यथास्थिति बनाए रखने के लिए कहा है।कर्नाटक के बागी विधायकों ने रविवार को एक बार फिर मुंबई पुलिस को पत्र लिखकर जान के खतरे की आशंका जताते हुए सुरक्षा की मांग की है। इस पत्र में उन्‍होंने किसी भी कांग्रेसी नेता से मिलने से इनकार किया है।


कर्नाटक में कांग्रेस के बागी विधायक एम टी बी नागराज को मनाने की कोशिशें असफल रहने के बाद वह रविवार को मुंबई चले गए जहां उन्होंने स्पष्ट किया कि त्यागपत्र वापस लेने का सवाल ही नहीं उठता है। कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन के नेताओं ने शनिवार को नागराज से बातचीत की थी ताकि कर्नाटक में एच।डी। कुमारस्वामी नेतृत्व वाली सरकार को बचाने के लिए उन्हें मनाया जा सके।


लोकसभा में गृह मंत्री और ओवैसी में तीखी बहस

नई दिल्ली! संसद के बजट सत्र में हंगामे और तीखी नोकझोंक के बाद सोमवार को लोकसभा में 'एनआईए संशोधन विधेयक 2019' को मंजूरी दे दी गई! इस विधेयक के अनुसार, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को भारत से बाहर किसी भी गंभीर अपराध के संबंध में मामले का पंजीकरण करने और जांच का निर्देश देने का प्रावधान किया गया है! गृह मंत्री अमित शाह ने 'एनआईए संशोधन विधेयक 2019' का समर्थन किया! वहीं, इस बिल पर चर्चा के दौरान शाह की एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी से तीखी बहस भी हुई!


गृह मंत्री ने ओवैसी से कहा, 'जब कोई और बोलता है तो आप चुप रहकर सुनते हैं लेकिन जब सत्यपाल सिंह बोल रहे हैं तो आप लगातार बीच में बोल रहे हैं! आपको सुनने की आदत डालनी होगी! इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एनआईए तेजी से मामलों को खत्म करती है और एजेंसी ने अपने 90 फीसदी केस समाप्त किए हैं, जो दुनियाभर की एजेंसियों की तुलना में अच्छा है! शाह ने एनआईए की तारीफ करते हुए कहा कि मजबूत एनआईए के साथ भारत आतंकवाद को खत्म करेगा!


विपक्ष के द्वारा एजेंसी के गलत रूप से प्रयोग किए जाने के सवाल पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान का हवाला देते हुए कहा कि सरकार कानून के नियमों से चलती है और सभी जांच एजेंसियां कानून द्वार स्थापित प्रक्रिया का ही पालन करती है! इसके साथ ही उन्होंने सरकार की आतंकवाद को लेकर 'जीरो टॉलरेंस' की नीति की सराहना की! गृह मंत्री ने कहा कि आतंकवाद को आतंकवाद के तौर पर ही देखा जाना चाहिए! आतंकवाद में राइट और लेफ्ट नहीं होता है! उन्होंने कहा कि आतंकवादी घटनाओं के अपराधियों को दंडित करने की जरूरत है और उन्हें दंडित किया जाएगा!


लूट की घटना का 24 घंटे में खुलासा :मुजफ्फरनगर

मात्र 48 घंटों में किया लूट की घटना का खुलासा
दो शातिर लूटेरे लुटेरों को किया गिरफ्तार
लूट की रकम के 21 हज़ार रुपए, पीड़िता का मोबाइल फ़ोन, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल व दो अवैध तमंचे बरामद
 


मुज़फ्फरनगर !थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में एक महिला से पुरानी तहसील की पार्किंग के पास से मोटर साइकिल सवार दो अज्ञात बदमाशों ने महिला को डरा कर पर्स को छीन कर मोके से भाग गए थे पीडित महिला ने शहर कोतवाली में तहरीर देते हुए अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दायर कराया गया था, एवं अवगत कराया गया था कि उसके पर्स में 22 हज़ार 500 रुपए, 01 मोबाइल फ़ोन, 01 कान की मशीन तथा आर्टिफिशियल ज्वैलरी थी।


जिस पर स्थानीय कोतवाली शहर पुलिस ने पीड़िता के द्वारा दर्ज की गई तहरीर को गम्भीरता से लेते हुए अज्ञात अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतू टीम गठित की गई। गठित की गई टीम ने केवल 48 घंटो में ही वारदात का खुलासा करते हुए दो शातिर चोर शादाब पुत्र अकील निवासी हडिया मोहल्ला पुरानी घास मंडी , अबरार पुत्र भूरा उर्फ मोहम्मद मुस्तफा निवासी शेर पुर को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया। मुखबिर की सूचना पर दोनों शातिरों को मय लूटे हुए 2100 रुपये सहित, एक मोटरसाइकिल,ओप्पो ए 35 व नाजायज असलाह सहित गिरफ्तार किया गया।


हज पर गई 28 महिलाएं ,मोदी को धन्यवाद

कैंद सरकार के फैसले के बाद हज पर अकेले गयी 28 महिलाऐ



नोएडा ! पहली बार भारत वर्ष के इंदिरा गांधी अन्तर राष्ट्रीय हवाई अड्डे से हज पर बगैर महरम के हज पर गई 28 महिलाऐ।यह फैसला माेदी सरकार ने लिया तभी यह मुमकिन हाे सका। महिलाओं से हज कमेटी भारत सरकार के काेडिनेटर जानाब भाई इरफान अहमद ने हज पर जाने की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी आैर मुल्क के लिए दुआ करने की गुजारिश की !हज पर जाने वाली महिलाओं ने माेदी सरकार की तरीफ की आैर कहा आज हम सब हज पर जा रही है।यह सब माेदी सरकार के फैसले का नतिजा है नही तो हम कभी भी हज नही कर पाती।हम सब माेदी सरकार का धन्यवाद करते है।इस मौके पर नाेएडा महानगर से जनाब सरफराज अली उर्दू अकादमी सदस्य उत्तर प्रदेश सरकार व श्रेत्रीय मंत्री अहसान खान अल्प संख्यक मेार्चा पश्चिमी उत्तर प्रदेश हज के लिए रवाना किया।


एहसान खान


बस गिरी खाई में 16 घायल ,चार गंभीर

जशपुर । जशपुर में दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। यात्रियों से भरी बस खाई में जा घुसी, जिसकी वजह से कई यात्री गंभीर से जख्मी हो गये। बस जशपुर के कुनकुरी से अंबिकापुर जा रही थी। बस जैसे ही कुनकुरी से आगे निकली एक खाई में जाकर घुस गयी।


हादसे में 16 लोग घायल हुए हैं, जिसमें से चार यात्रियों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे!


वहीं कुनकुरी की पुलिस भी मौके पर पहुंची, जहां यात्रियों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। यात्रियों का इलाज अस्पताल में जारी है।


एचसी के बाहर से युवक-युवती का अपहरण

इलाहाबाद हाई कोर्ट के बाहर से युवक-युवती का अपहरण


प्रयागराज ! उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सोमवार को दिनदहाड़े एक दंपति का अपहरण हो गया। सोमवार सुबह इलाहाबाद हाईकोर्ट के बाहर दंपति का बंदूक की नोक पर अपहरण किया गया।पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को फतेहपुर से पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक, सभी सुरक्षित हैं और मामले की जांच की जा रही है।


पुलिस के मुताबिक, बरामद युवती का नाम रूबी है, जो अमरोहा जनपद की रहने वाली है और युवक का नाम शमीम अहमद है, जो मुरादाबाद का रहने वाला है। दोनों आज इलाहाबाद हाई कोर्ट में शादी करने जा रहे थे, तभी यूपी 20 BH7786 नंबर वाली गाड़ी ने दोनों का अपहरण कर लिया। दोनों को फतेहपुर के खागा बॉर्डर के पास से बरामद किया गया।


इससे पहले प्रयागराज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) एसएन साबत ने कहा कि युवक-युवती को फतेहपुर पुलिस ने सुरक्षित बरामद कर लिया है। कल्याणपुर पुलिस ने टोल प्लाजा में चेकिंग के दौरान गाड़ी को पकड़ लिया।


इनरव्हील क्लब ने किया वृक्षारोपण

इनरव्हील क्लब गाजियाबाद ने किया वृक्षारोपण


गाजियाबाद ! इनरव्हील क्लब गाजियाबाद के द्वारा श्रीनाथजी इस्पात प्राइवेट लिमिटेड के प्रांगण में नीम ,गुलमोहर ,पलाश, कनेर और कपड़िया आदि वृक्षों का रोपण किया गया! श्रीनाथजी इस्पात प्राइवेट लिमिटेड के मालिक आरडी गुप्ता ने वृक्षों की संपूर्ण देखभाल का आश्वासन दिया और सभी क्लब की सदस्यों के साथ मिलकर वृक्ष रोपित किए!


इस अवसर पर क्लब अध्यक्षा तरुणा शर्मा ,सचिव गीतिका बंसल ,आईएसओ शिखा गर्ग ,दीपा गोयल, नीना गोयल, रचना गोयल, अनीता करने वालों तथा सुमन गुप्ता उपस्थित रहे!


राशन लाभार्थियों ने लगाए डीलर पर आरोप

संवाददाता - विवेक चौबे


गढ़वा ! जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत घटहुआं कला के पंचायत सचिवालय में उप मुखिया अजीज अंसारी ने सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि राजा घटहुआँ गांव के राशन  लाभार्थियों ने मेरे ऊपर जो भी आरोप लगा रहे हैं!निश्चित रूप से बिल्कुल गलत व निराधार है। उन्होंने बताया कि मुखिया के चुनाव से पूर्व से ही कुछ विपक्षी लोग मुझे बदनाम करने के लिए ऐसा साजिश रच रहे हैं।प्रधानमंत्री आवास जो गरीबों का है,उन लोगों से भी कोई पैसा का मांग नहीं किया गया है।सरकार के निर्देशानुसार आवास निःशुल्क रुप से गरीबों को मिला है।उन्होंने कहा कि मैं जनता के साथ हमेशा हूं।मुझे गरीबों के पैसे से कोई लाभ व लालच नहीं है।मुझे बदनाम करने व मेरा छवि ख़राब करने के लिए साजिश रच रहे हैं कुछ लोग ,साथ हीं कहा की वोट किसने दिया या नहीं दिया,मतलब नहीं।मैं इस पंचायत में सबका विकास चाहता हूँ।बदनाम करने व गलत आरोप लगा देने से मुझ पर कोई फर्क नहीं पड़ता।


मौके पर-वार्ड सदस्य-विजय राम,नाजिर अंसारी, गया राम,नसरुदीन अंसारी,बिरेन्द्र सिंह,श्यामनारायण साह, मंदीप राम,योगेन्द्र प्रसाद गुप्ता,नाजिर अंसारी,मुन्ना पासवान,जवार अंसारी,मोहम्मद शमिम,संजय मेहता,सुजायत अंसारी,संतोष गुप्ता सहित पंचायत के काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।सभी उपस्थित लोगों ने भी कहा की उपमुखिया-अजीज अंसारी पर लगाया जा रहा आरोप बिलकुल गलत है।लोगों ने कहा की दिसंबर महीने में फुटबॉल खेलाने के नाम पर जो राशन बेचवाने का मामला प्रकाश में आ रहा है,वह सत्य है,किन्तु उपमुखिया-अजीज अंसारी ने नहीं बल्कि जनता की के द्वारा ही डीलर से कह कर बेचवाया गया था।साथ ही लोगों ने कहा की काफी संख्या में गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है,किन्तु किसी से कोई रिश्वत नहीं लिया गया है।यह सब जिता जागता प्रमाण है।


कुआनो नदी में मिली युवक की लाश

20 वर्षीय युवक की कुआनो नदी में मिली लाश
गोरखपुर। बांसगांव थाना क्षेत्र हरनही चौकी अंतर्गत पगार गांव का हुबलाल का लड़का दिलीप बर्मा की थी गांव के लोग शाम को नदी के तरफ टहलने गए थे तभी कुआनो नदी के पास लास दिखी लोगों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर थानाध्यक्ष सिकरीगंज जाकर लाश को बाहर निकलवाए और उसके जेब चेक करने पर उसके पास सिम बरामद हुआ सिम से दो-चार लोगों के पास कांटेक्ट किया गया !


जिसमें पता चला पगार गांव का हुबलाल का लड़का दिलीप बर्मा का था उसके सर पर किसी भारी वजन से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी गई थी दिलीप बर्मा के पिता हुबलाल ने बताया मेरी दो शादी हुई है पहले का लड़का दिलीप बर्मा था दिलीप बर्मा पैदा होने के कुछ दिन बाद उसकी मां का देहांत हो गया और मैंने दूसरी शादी कर ली दिलीप बर्मा 4 साल से घर से नाराज होकर गगहा थाना क्षेत्र रावतपार में किसी शादीशुदा महिला के साथ रहता था पुलिस लास को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई हत्या किसने की किस कारण की है सस्पेंस बना हुआ है-


हिंदी भाषा अभियान का दो दिवसीय कार्यक्रम

प्रयागराज ! हिंदी भाषा के विकास  प्रचार प्रसार को हिंदी भाषी समुदाय आगे बढ़ाने का निरंतर प्रयास कर रहे हैं! उनका यह प्रयास  कहीं ना कहीं सही दिशा में जा रहा है!  जिसका लोगों में प्रभाव देखा जा सकता है! हिंदी भाषा को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए यह मुहिम और तेज कर देना चाहिए, ताकि हिंदी भाषा का मूल्यांकन हो सके और हिंदी भाषा को  राष्ट्रीयकृत कर दिया जाए !


भारतीय भाषा अभियान का दो दिवसीय कार्यक्रम १३-१४ जुलाई क्षेत्रीय(पूर्वी) अभ्यास वर्ग प्रयागराज में संगम के पावनी स्थल में श्री हरित माधव मन्दिर मेंआयोजित कार्यक्रम में सहभागिता एवम नेतृत्व करते हुए श्रीमान राघवेंद्र शुक्ल प्रदेश सयोजक, अपर महाधिवक्ता उच्च न्यायालय इलाहाबाद श्री कृष्णपहल,श्रीमती अर्चना शर्मा उत्तर प्रदेश सहसंयोजक,श्रीमान सत्यप्रकाश राय अधिवक्ता,राष्ट्रीय मंत्री अधिवक्ता परिषद व संजय पाठक अधिवक्ता, क्षेत्रीय संयोजक भाषा अभियान व अखिलेश मिश्र अधिवक्ता उच्च न्यायालय इलाहाबाद एवम भारतीय भाषा अभियान इकाई बागपत से गगन गौड मेरठ प्रान्त सहसंयोजक, अनिल कुमार उपाध्याय जिला संयोजक,प्रदर्शन भारद्बाज व श्रीमती सीमा ठाकुर जिला सहसंयोजक भी उपस्थित रहे।


मनोरंजन एवं सांस्कृतिक संस्थान की समीक्षा बैठक

मनोरंजन एवम सांस्कृतिक संस्थान हमीरपुर द्वारा की गई समीक्षा बैठक
 हमीरपुर  कस्बा मुस्करा के तरुण गेस्ट हाउस में आज मनोरंजन एवम सांस्कृतिक संस्थान हमीरपुर द्वारा समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
आपको बताते चलें कि आजकल नए दौर में अब पुराने रीति रिवाज और संस्कृति कही गुम होते चले जा रहे हैं, कहींन कहीं बड़ी तेजी से उनका हराष होता जा रहा है।
ग्रामीण स्तर में भी कई ऐसी प्रतिभाएं छुपी हुई हैं जो एक बड़े मंच की मोहराज बनी रहती है और बाद में थक हार कर कही खो जाती हैं।
इन्ही गुम होती प्रतिभाओं को निखारने एवम बढ़ावा देने के लिए जनपद हमीरपुर में एक ऐसा ही संगठन 16 नवंबर सन 2018 को बनकर तैयार हुआ।
जिसका मुख्य उद्देश्य दम तोड़तीं सांस्कृतिक प्रतिभाओं को निखारना
ग्रामीण स्तर की प्रतिभाओं को बढ़ावा देना
सभी क्षेत्रीय आयोजक समितियों को समायोजित करना है।
इस संस्थान के द्वारा हर किसी कलाकार चाहे वो बैंड से हो,गायन से हो,नृत्य से हो,नाटक से सभी को प्रात्साहित कर उनको बड़े मंच तक ले जाकर बढ़ावा देने का कार्य करेगा।
इस बैठक में मनोरंजन एवम सांस्कृतिक संस्थान हमीरपुर के प्रबंधक ब्रजेश कुमार कुनहेटा, उप प्रबंधक संजय कुमार पहाड़ी, अध्यक्ष विकाश द्विवेदी गहरौली,उपाध्यक्ष राकेश द्विवेदी,कोषाध्यक्ष भानप्रताप द्विवेदी, एवम प्रदेश उपाध्यक्ष राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन प्रभारी बुंदेलखंड हरस्वरूप व्यास जी के साथ समस्त कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।
 संवाददाता सैंडी द्विवेदी 


यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...