गुरुवार, 27 जून 2019

भारत रक्षा मंच ने स्थापना दिवस मनाया

भारत रक्षा मंच ने स्थापना दिवस मनाया


गाजियाबाद,लोनी ! भारत रक्षा मंच लोनी विधान सभा अध्यक्ष महंत चन्द्रपाल भक्त ने अपने शब्दो में हिदू समाज का आवाहान करते हुए सम्बोधित किया और कहा कि हिंदू जगे तो विश्व जगेगा ! मानव का विश्वास जगेगा, भेदभाव का तमस हटेगा, समरसता का अमृत बरसेगा, हिंदू को आज मुखर होने की आवश्यकता है ! अत्याचार के विरूद्ध बोलने और लडने की आवश्यकता है!अपने अस्तिव को बचाने की आवश्यकता है यदि आज नहीं सोचोगे, कुछ नहीं करोगे तो कश्मीर से भागकर यहां आ गए! लेकिन जब यहां ऐसा कुछ हुआ तो आप कहां जाओगे?इसलिए हिंदुऔ को मुखर और प्रखर होना होगा!


वृक्षारोपण का कार्य किया गया,मानव समाज के लिए पेड जीवनदाता है! जिसमें दो अमरूद के पेड़, एक जामुन का पेड़ लगाया गया! कार्यक्रम में शामिल लोग प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार-प्रसार अभियान के राष्ट्रीय महामंत्री  प्रदीप गोस्वामी, विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष भोपाल सिंह, सरदार पटेल सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुर्जर , बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के ग्रामीण अध्यक्ष  प्रदीप गहलोत  ,लोनी नगर अध्यक्ष हरदीप सिंह , भारत रक्षा मंच लोनी के महामंत्री संदीप गुप्ता,लोनी नगर सचिव राजेश तिवारी,प्रमोद सिंह ठाकुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविंद्र वर्मा, प्रमोद भारद्वाज, पीयूष भारद्वाज, टीटू गौतम, गगन खत्री, सोनू राठौर,अरुण कुमार, सोहन वीर ,राजकुमार ,राजेश ,पुनित कनोजिया ,ससेनद्र सिंह , सूरजभान ,सत्य प्रकाश मावी ,  राधेश्याम 'निर्भयपुत्र',ब्राहमण महासघ मेरठ मण्डल उपाध्यक्ष दीपेश शर्मा ,नंदराम,रींकू यादव,जोगिन्द्र,सतीश ,रतिराम बीडीसी ,सुरेश चंद राठोर,अटल सेना जिला अध्यक्ष सुमित भारद्वाज, सोरभ भाई आदि जनकल्याण में कार्यरत एवं समर्पित  महान विभूतियों के द्वारा गोरखनाथ पीठ के दर्शन और प्रसाद ग्रहण का अवसर प्रदान हुआ!


गोली लगने से चौकी प्रभारी घायल

लोडिंग गोली लगने से मसीहा गज चौकी प्रभारी घायल


लोडिंग तमचा खोलते समय हुई घटना


झांसी। सीपरी बाजार थानान्तर्गत मसीहागंज चौकी प्रभारी गोली लगने से गम्भीर रुप से घायल हो गये। घायलावस्था में उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना उस समय हुई जब वह लोडिड तमंचा खोल रहे थे।
झांसी जिले की सीपरी बाजार थानान्तर्गत मसीहागंज में देवेश कुमार चौकी प्रभारी के पद पर कार्यर्त है। पुलिस अधीक्षक नगर के अनुसार चौकी प्रभारी देवेश कुमार ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया था। पकड़े गये बदमाशों के पास से तमंचा मिला था। वह तमंचा लोडिड था, जिसे खोलते समय अचानक तमंचे से गोली चल गई और गम्भीर रुप से घायल हो गये। गोली चलने की आवाज से चौकी में हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को अवगत कराकर उन्हें मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत गम्भी बताई जा रही है। वहीं जानकारी होते एसएसपी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।


झांसी से राजेश कुमार चौरसिया


सुरक्षा के लिए क्षेत्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम

 


संवेदनशील पुलिस ही मौलिक अधिकारो की रक्षा कर सकती है-एडीजी श्रीमती अनुराधा शंकर


मध्‍यप्रदेश पुलिस एवं राष्‍ट्रीय पुलिस अकादमी के संयुक्‍त तत्‍वाधान में क्षेत्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम शुरू



भोपाल ! मध्‍यप्रदेश पुलिस और सरदार वल्‍लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद के संयुक्‍त तत्‍वाधान में जेंडर सेंसिटाइजेशन विषय पर क्षे‍त्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का उद्घाटन बुधवार को अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण श्रीमती अनुराधा शंकर की मौजूदगी में हुआ। भौंरी स्थित मध्‍यप्रदेश पुलिस अकादमी में आयोजित हो रहे इस प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के जरिए तीन राज्‍यों के प्रशिक्षकों (ट्रेनर्स) को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस अवसर पर श्रीमती अनुराधा शंकर ने कहा कि भारतीय संविधान की भावना समानता, स्वतंत्रता और न्याय पर आधारित है। संवेदनशील पुलिस ही आम नागरिकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा कर सकती है। खासकर महिलाओं और बच्‍चों के खिलाफ हिंसा के मामले में कानून लागू करते समय संवेदनशीलता अत्‍यंत महत्‍वपूर्ण हो जाती है।उल्‍लेखनीय है कि मध्‍यप्रदेश पुलिस अकादमी को नेशनल पुलिस अकादमी द्वारा राष्‍ट्रीय उत्‍कृष्‍टता केन्‍द्र के रूप में नामांकित किया गया है। देश के पांच केन्‍द्रीय राज्‍यों के क्षेत्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम मध्‍यप्रदेश पुलिस अकादमी में आयोजित किये जाते है।


क्षेत्रीय शिक्षण पाठ्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर नईदिल्‍ली से पधारीं रिसोर्स पर्सन सुश्री आभा जोशी, टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज मुबंई से आईं वरिष्‍ठ पुलिस सुधार सलाहकार व प्रशिक्षक सुश्री तृप्ति पांचाल, मध्‍यप्रदेश पुलिस अकादमी भौंरी के निदेशक श्री के.टी.वाइफे व उप निदेशक श्री विनीत कपूर एवं प्रशिक्षण में भाग ले रहे तीन राज्‍यों मध्‍यप्रदेश, छत्‍तीसगढ़ व उत्‍तरप्रदेश के 45 प्रतिभागी मौजूद थे। 


भोज ताल की नगरी भोपाल


आजम खान


लोनी चेयरमैन ने लिया बुजुर्गों का आशीर्वाद

 भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंंजीता धामा ने क्षेत्र मे चल रही श्रीमद् भागवत कथा मे पँहुच गुरूजनों का आशीर्वाद लिया।
गाजियाबाद,लोनी! रंजीता धामा ने राजीव गार्डन मे चल रही श्रीमद् भागवत कथा मे पँहुचकर व्यास का आशीर्वाद लिया ।
इसके उपरांत राहुल गार्डन मे चल रही श्रीमद् भागवत कथा मे पँहुचकर कथा वाचक नितेश आचार्य व बाल योगी गौरव शास्त्री  का आशीर्वाद प्राप्त किया ।
इस अवसर पर लोनी नगरपालिका अध्यक्ष ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि आज जिस प्रकार से लोनी मे धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है! कालोनियों मे रह रही मातृ -शक्ति बढ -चढकर इनमें धर्म लाभ ले रही है ।
ये सब धर्म के लिये अच्छा है ।
कथा वाचकों के दुारा सुन्दर तरीके से धार्मिक प्रसंगों का वाचन किया जा रहा है तथा लोगों के बीच धर्म के विषय मे चिंतन किया जा रहा है ।
रंजीता धामा ने कहा कि हम सभी को इस तरह के धार्मिक आयोजनों मे बढ-चढकर सहयोग करना चाहिए। वँहा से अच्छी-अच्छी बातों को ग्रहण कर अपने परिवार के छोटे -छोटे बच्चों को उनके बारे मे बताना चाहिए! जिससे कि उनको हमारे पौराणिक कथाओं का व धर्म का ज्ञान हमारे बच्चों मे प्रारम्भिक अवस्था से ही होता रहे। अपने जीवन मे धर्म के अनुरूप आचरण करे व अपने जीवन मे दया, धर्म, व अच्छा आचरण लोगों से करे व बुरी बातों से व बुरी आदतों से दुर रहे ।
इस अवसर पर मदन मोहन शर्मा,सभासद निशांत धामा, संजय कुमार, राजू, अजय, प्रवीन, कौशल, राजकुमार, अनीता देवी, सरोज कुमारी, रीता सिंह, जया देवी, राजकुमारी देवी सहित सैकड़ों की संख्या मे कालोनी की मातृ-शक्ति उपस्थित रही।


मां काली की मूर्ति की होगी प्राण प्रतिष्ठा

 


ग्राम गुमानी का पुरवा में शुरू होने जा रहा है महायज्ञ


औरैया ! दिबियापुर के ग्राम पंचायत ककराही के ग्राम गुमानी का पुरवा में 4 जुलाई से 12 जुलाई तक श्री संत चण्डी महायज्ञ एवम श्री मदभागवत कथा और सन्त भक्तो का मेला का आयोजन होने जा रहा है !इस महायज्ञ में शहर व आसपास के सभी ब्राह्मण के दुवार करवाया जाएगा तथा क्षेत्र व गांववासियों को इस महायज्ञ में सादर आमंत्रित है।।
श्री काली माता प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ के उपलक्ष्य में श्री महन्त राजराजेश्वरी गिरी द्वारा तथा सेवक श्री राजेन्द्र सिंह यादव मुख्य यजमान द्वारा आयोजित हो रहा है! इस महायज्ञ के बाद यहाँ पर श्री मतभगवत भी होगी जिसमें आसपास के सभी भगत को सादर आमंत्रित है! इस भागवत कथा को सुनने के लिए शहर व क्षेत्रवाशियो के लोगो के मन मे बहुत ही ज्यादा खुशिया है !महायज्ञ की पूरी तैयारी हो चुकी है गाँव के बच्चों से लेकर बुजुर्क तक काम मे सहयोग कर रहे है!
वही इस महायज्ञ में हमारे कार्यकर्ता कुलदीप यादव, उदय यादव, शीपू यादव, सुशांत यादव, राजू,रवि ,अजय,जयवीर यादव को कार्यक्रम में देखभाल व विवस्ता के लिए इन लोगो को हमेशा मौजूद रहने के लिए रखा गया है!


योगेश कुमार की रिपोर्ट दिबियापुर औरैया


लखनऊ में एक भी इंस्पेक्टर यादव नहीं

लखनऊ में एक भी यादव थानेदार की तैनाती नहीं, केवल दो थानों पर मुस्लिम इंस्पेक्टर
लखनऊ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर को आरटीआई में दी गयी सूचना के अनुसार 25 जून 2019 तक लखनऊ के कुल 43 थानों में 14 थानों पर क्षत्रिय, 11 पर ब्राह्मण, 9 पर अन्य पिछड़ा वर्ग, 8 पर अनुसूचित जाति तथा 1 थाने पर सामान्य मुस्लिम थाना प्रभारी नियुक्त हैं।
इस प्रकार लखनऊ के कुल थाना प्रभारियों में 60% थाना प्रभारी क्षत्रिय या ब्राह्मण जाति के हैं, जिसमेें अकेले क्षत्रिय जाति के एक-तिहाई थाना प्रभारी हैं‌।
इसके विपरीत अन्य पिछड़ा वर्ग के मात्र 20% तथा अनुसूचित जाति के 18% थाना प्रभारी वर्तमान समय में लखनऊ में तैनात हैं।
आरटीआई सूचना के अनुसार पिछड़ा वर्ग में 6 थाना प्रभारी कुर्मी, 1 काछी, 1 मुराई तथा 1 मुस्लिम हैं तथा इस वर्ग में कोई यादव थाना प्रभारी नियुक्त नहीं है।
इसके अलावा पूरे जनपद में मात्र 2 मुस्लिम थानाध्यक्ष हैं जिनमे सामान्य वर्ग के फरीद अहमद अलीगंज तथा पिछड़ा वर्ग के मोहम्मद अशरफ थाना जानकीपुरम में तैनात हैं।
डॉ नूतन ठाकुर के अनुसार थाना प्रभारियों की तैनाती में शासनादेश का ये साफ उल्लंघन दिखता है।


योगी पुलिस ने दिखाई एक बार फिर मानवता


पुलिस ने दिखाई मानवता,वृध्द असहाय
महिला के पति का किया अंतिम संस्कार


रायगढ़ ! प्रदेश के पुलिस प्रमुख डी एम अवस्थी की सोशल पुलिसिंग विभाग के संवेदनशील अधिकारियों को सहृदय व मानवतावादी कार्यों के लिये प्रेरित कर रही है पिछले दिनों घरघोडा़ के थानेदार चमन सिन्हा ने एक भिखारी का अंतिम संस्कार कर व असहाय वृध्द महिला की मदद कर मानवता का परिचय दिया जशपुर जिले के जमरगी की रहने वाली धनमति चौहान व उसका पति पतिराम चौहान घरघोड़ा के सब्जी मार्केट के पास भिक्षा मांगकर गुजर बसर कर रहे थे 25 जून को अधिक वृद्ध होने से पतिराम चौहान की मृत्यु हो गयी अंतिम संस्कार के अभाव में उसका शव सब्जी मार्केट के पास रोड किनारे पड़ा था, जिसकी सूचना किसी ने डॉयल 112 को दी तब घरघोड़ा ERV वाहन मौके पर पहुंची और थाना प्रभारी घरघोड़ा चमन सिन्हा को वृद्ध का शव सड़क किनारे पडे होने की सूचना मिली । थाना प्रभारी घरघोड़ा ने अपने स्टाफ के साथ मौके पर पंहुच कर वृद्ध महिला धनमति चौहान से उसके वारिसान के संबंध में पूछताछ की और कोई रिश्तेदार नही होने पर उन्होनें उसी दिन पतिराम चौहान के कफन दफन की व्यवस्था कर शव को छाल रोड़ में अंतिम संस्कार कराया एवं वृद्ध महिला धनमति के भोजन की व्यवस्था कर उसे लैलूंगा सलखिया के वृद्धाश्रम में भर्ती कराया ताकी उसकी समुचित देखभाल हो सकें ।

पत्रकार को मारपीट कर लूटने वाली 
अपचारी बालिका व युवक गिरफ्तार
पिछले दिनों फेसबुक प्रेमजाल में पत्रकार को फंसाकर उसे लूटने व मारपीट में सहयोग करने वाली नाबालिंग बालिका को उसके सहयोगी युवक के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं यह घटना 16 जून को सिघनपुर के जंगली इलाके में हुयी थी जहां पत्रकार हुमेश जयसवाल को रात दस बजे कार में घुमने के नाम पर बालिका ले कर गयी और वहां एक स्कार्पियों पर में आये अज्ञात लोगों ने रास्ता रोककर हत्या करने की नियत से उसके सिर, पैर में हाकी स्टीक एवं पत्थर से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और तीन मोबाइल, 5000/रू तथा ई.टी.व्ही. का मोजो किट लूट कर बालिका को अपने साथ लेकर फरार हो गये। घटना की रिपोर्ट पर थाना भूपदेवपुर में धारा 307,394,427,34 भादवि कायम किया गया था । इस दरम्यान वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना प्रभारी भूपदेवपुर उत्तम साहू एवं सायबर सेल की टीम ने लगातार बालिका के फेसबुक एकाउंट पर नजर रखी और उसके मोबाइल नम्बर की जांच कर उसे ट्रेस कर लिया गया बालिका ने पुलिस को बताया की बरभौना निवासी टिकेश डनसेना एवं उनके साथियों ने हुमेश को सिंघनपुर बरभौना मार्ग में लेकर आने के लिये उसे कहा था और हुमेश के साथ मारपीट एवं लूट की घटना टिकेश डनसेना एवं उनके साथियों द्वारा की गयी है । विवेचना के दौरान घटना में उपयोग किये गये स्कार्पियों को 26 जून को आनंद पटेल पामगढ (खरसिया)के पास से बरामद किया गया पूछताछ में उसने स्कार्पियों सीजी 13 यूसी/5200 में बरभौना के टिकेश डनसेना, पिताम्बर डनसेना, लोकेश झरिया, ईश्वर डनसेना एवं शिव महंत,भूनेश्वर ग्राम गिधा द्वारा घटना को अंजाम देने की पुष्टी की उसके कथन के आधार पर मामले में भादवि की धारा 395,397,120बी को जोडा गया तथा गिरफ्तार आनंद पटेल एवं अपचारी बालिका को जेल भेज दिया गया बाकी फरार लोगों की तलाश की जा रही है।


रमेश 


चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...