बुधवार, 26 जून 2019

योगी की अध्यक्षता में 6 प्रस्तावो को मंजूरी

कैबिनेट बैठक में छह महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मिली मंजूरी


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट की बैठक में छह प्रस्तावों को मंजूरी मिली है।


1- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के लिये 12 हजार करोड़ की जरूरत है। पंजाब नेशनल बैंक ने 7800 करोड़ का क्लोजर किया। बैंक अॉफ बड़ौदा और विजया बैंक ने 1000-1000 करोड़ दिया था। उनका विलय हो गया, इसलिये 2 हजार करोड़ के लोन की नए सिरे से डॉक्युमेंट की प्रक्रिया को अनुमोदन दिया गया। 1000 करोड़ कारपोरेशन बैंक से फ़्रेश लोन मिला है।


2- सीपीसी की धारा 102 में संशोधन। धनराशि बढ़ाकर 25 से 50 हजार रुपये कर दिया गया। धारा 115 में धनराशि को बढ़ाकर 5 लाख से 25 लाख कर दिया गया है। सुलह और माध्यस्थम अधिनियम में भी बदलाव को मंजूरी मिली है। उच्च न्यायालय की जगह जिला न्यायालय में भी अब सुनवाई होगी। जिला जज के अलावा एडीजे भी मामले सुन सकेंगे।


3- सरकारी प्रिंटिंग का काम पहले बाहरी एजेंसी को दिया जाता था। 2002 में इसे बंद कर दिया गया था। अब फिर से ई टेंडर के जरिये निजी क्षेत्र को भी प्रिंटिंग का काम दिया जा सकेगा। हालांकि सरकारी प्रेस को वरीयता दी जाएगी। 50 लाख, 1 करोड़ और 2 करोड़ की तीन श्रेणी फर्म की होगी। ईएसआई, जीएसटी और ईपीएफ रजिस्ट्रेशन जरूरी होगा।


4- सीएम आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के सीधे खाते में पैसा पहुंचेगा।


5- हाइकोर्ट परिसर प्रयागराज में रोड, कांफ्रेंस हाल, वीआइपी सूट 4399 लाख से बनेगा। इसमें उच्च विशस्तियों के प्रयोग को मंजूरी।


6- हाई कोर्ट परिसर में वकील के चेम्बर और मल्टीलेवल पार्किंग को भी अनुमोदन। 530 करोड़ रुपये खर्च होंगे।


भाकियू ने जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा

रामपुर ! भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता के पदाधिकारी व कार्यकर्ता अंबेडकर पार्क रामपुर में एकत्रित हुए और बलात्कार के बाद बेरहमी से कत्ल कर दी गई जोया की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा! इस मौके पर बोलते हुए युवा प्रदेश अध्यक्ष उस्मान अली पाशा ने कहा जोया के परिवार वालों पर जो गम का पहाड़ टूटा है !उसकी भरपाई नहीं की जा सकती! लेकिन केंद्र व राज्य सरकारों को उसके परिवार को एक करोड़ रुपये आर्थिक सहायता देना चाहिए !ताकि वह इस गम से उभरते हुए अपना जीवन यापन कर सकें उन्होंने आगे कहा हमें रामपुर पुलिस पर गर्व है कि उन्होंने अपराधी को कुछ ही घंटे में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया! जिसकी वजह से आमजन अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहा है! उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री से अपील की अपराधी को गिरफ्तार करने वाली पूरी टीम को राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा जाए! ताकि उनका हौसला ऐसे ही बना रहे और वह लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बन सकें उसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल जिला कचहरी रामपुर पहुंचा और प्रधानमंत्री को संबोधित दो सूत्रीय ज्ञापन अपर जिला अधिकारी राजस्व को सौंपा! ज्ञापन पर जिला अध्यक्ष सन्जोर अली पाशा, इरशाद पाशा ,मुराद अली, जुनैद खान ,मोहम्मद आरिफ,आदाब खान ,नूर आलम राहुल राजपूत, नन्ना कादरी ,शबाब खान, विनोद कुमार ,साबिया खातून,सैजी खान, शमीम बानो, नसरीन ,शबनम राजीव लोधी, देवेंद्र गंगवार आदि लोगों के नाम वा हस्ताक्षर हैं!


दो अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार

 गाजियाबाद पुलिस ने 02 शातिर पेशेवर अंर्तराज्जीय वाहन चोरो को किया गिरफ्तार


 गाजियाबाद ! वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद गाजियाबाद के नेतृत्व में जनपद पुलिस द्वारा आपराधियो वाहन चोरों के विरुद्ध निरन्तर चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक (नगर )के कुशल पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी द्वितीय के कुशल निर्देशन मे एवं प्रभारी निरीक्षक कविनगर राजकुमार शर्मा को प्राप्त सूचना के आधार पर रहीशपुर के जंगल की तरफ कुछ वाहन चोर मय हथियारों सहित चोरी की बाईकों से किसी वारदात को अंजाम देने की कोशिश और चोरी के वाहनो को बेचने की फिराक में घूम रहे हैं । इस सूचना पर थाना प्रभारी कविनगर द्वारा थाने से उ0नि0 अजय वर्मा के नेतृत्व में टीम बनाकर अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी हेतु लगाये गया ! उक्त टीम द्वारा केन्द्रीय विद्यालय के सामने रोड पर प्रभावी चैकिग करते हुये रहीशपुर के जंगल की तरफ से नेहरुनगर की तरफ आ रहे 02 व्यक्तियो को मय चोरी की बाईक सहित केन्द्रीय विद्यालय के सामने रोड से गिरफ्तार कर लिया गया । जिनकी निशादेही पर अन्य 03 बाईक बरामद की गयी, जिसमें 01 बाईक होन्डा साईन थाना कविनगर एवं अन्य 02 बाईक नोएडा व दिल्ली से चोरी की गयी है ।


पूछताछ का विवरणः-
गिरफ्तार अभियुक्त अरविन्द ने बताया कि हम दोनों लोग मिलकर एनसीआर क्षेत्र से बाईक चोरी करते है और हम दोनो ने अब से 06-07 माह पूर्व कस्वा लोनी से 01 पुलिस की अपाची जो सरकारी थी को चोरी किया था और चोरी करके उस पर पेन्ट करके पहचान मिटा दी थी । जिससे कि बाईक की पहचान न हो सके और इसके अतिरिक्त 01 बाईक सिहानी गेट थाना क्षेत्र से तथा 01 बाईक थाना कविनगर क्षेत्र से चोरी की थी और 02 अन्य बाईक नोएडा दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों से चोरी की थी तथा हम लोगो ने आधा दर्जन से अधिक बाईक गाजियाबाद से चोरी करके प्रशान्त उर्फ मोनू निवासी बागपत को बेच दी थी और चाकू हम चोरी करते समय अपनी सुरक्षा के लिये रखते है ।


गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता
अरविन्द पुत्र रामस्वरुप नि0 पिपरीहोनी थाना कमाये जिला महोबा हाल पता म0नं0 एफके-01 बापूधाम थाना कविनगर गा0बाद उम्र-21 वर्ष
नीटू पुत्र ओमपाल निवासी ग्राम नारंगपुर कस्वा रोहटा मीरपुर जिला मेरठ हाल पता पीले क्वार्टर सदरपुर थाना कविनगर गा0बाद उम्र- 20वर्ष


गिरफ्तार अभियुक्तो से बरामदगी
01 बाईक केटीएम बिना नम्बर सम्बंधित मु0अ0सं0-990/19 धारा 379 भादवि थाना सिहानीगेट गाजियाबाद ।
01 बाईक अपाची सम्बंधित मु0अ0सं0-2852/18 धारा 379 भादवि थाना लोनी गाजियाबाद ।
01 बाईक पल्सर नं0-UP-32DU-5138 सम्बंधित मु0अ0सं0-1360/19 धारा 411/414/482 भादवि थाना कविनगर गाजियाबाद ।
01 होन्डा साईन सम्बंधित मु0अ0सं0-2356/18 धारा 379 भादवि थाना कविनगर गाजियाबाद ।
01 बाईक एफजैड सम्बंधित मु0अ0सं0-1360/19 धारा 411/414/482 भादवि थाना कविनगर गाजियाबाद ।
02 चाकू ।


आपराधिक इतिहास-
मु0अ0सं0-990/19 धारा 379 भादवि थाना सिहानीगेट गाजियाबाद ।
मु0अ0सं0-2852/18 धारा 379 भादवि थाना लोनी गाजियाबाद ।
मु0अ0सं0-1360/19 धारा 411/414/482 भादवि थाना कविनगर गाजियाबाद ।
मु0अ0सं0-1359/19 धारा 4/25 ए एक्ट थाना कविनगर गाजियाबाद ।
मु0अ0सं0-1358/19 धारा 4/25 भादवि थाना कविनगर गाजियाबाद ।
मु0अ0सं0-2356/18 धारा 379 भादवि थाना कविनगर गाजियाबाद ।


गिरफ्तार करने वाली टीम-
1.प्र0नि0 कविनगर श्री राजकुमार शर्मा 2. चौकी प्रभारी सै0 23 उ0नि0 श्री अजय वर्मा 3. उ0नि0 श्री नासिर हुसैन 4. है0का0 640 राजकुमार 5. का0 412 सावन कुमार 6. का0 1935 विनीत कुमार 7. का0 1138 विपिन कुमार


हत्याकांड का खुलासा,तीन गिरफ्तार

आयुष टंडन मॅडर केस का ख़ुलासा तीन युवक गिरफ्तार एक फरार
 मशकूर अमरोही


अमरोहा ! पुलिस कप्तान डाॅ विपिन ताडा और शहर कोतवाल सतीश कुमार टीम ने सिॅफ एक हफ्ते में ही अपने हाथ आयुष टंडन के हत्यारों गर्दन तक पहुंचा कर उनको गिरफ्तार कर लिया जिस्म 3 युवक गिरफ्तार किए गए हैं जबकि एक फरार है उनके कब्जे से ब्लड आयुष टंडन राम जी का मोबाइल स्प्लेंडर मोटरसाइकिल तमंचे कारतूस बरामद की है!
आयुष टंडन मॅडर केस मे पुलिस ने मॅडर मे इस्तेमाल बलेड, आयुष का मोबाइल और डायरी के साथ खून से सने क़ातिलो के कपडे भी बरामद कर लिए है !


क़ातिल वरुण यादव मोहल्ला छंगा दरवाज़ा ,अंकित कश्यप और अंकुर सैनी ने 18 जून शाम 5:30 पर आयुष के घर पर उसके बाथरुम से ही बलेड लेकर आयुष टंडन की गॅदन काट दी थी!


आयुष टंडन वरुण यादव के साथ समलैंगिक सम्बंध रखते थे और उन सम्बंधों की आयुष टंडन ने वीडियों बना रखी थी!आयुष टंडन वरूण यादव को बार बार ब्लेक मेल करते थे !इस लिए वरुण यादव आयुष से परेशान था!इस परेशानी को दूर करने के लिए वरुण ने अपने दो साथियों के साथ आयुष टंडन की हत्या की और उनका मोबाइल अपने साथ ले गये !


पुलिस कप्तान और कोतवाली प्रभारी अमरोहा सतीश कुमार उनकी टीम ने इस हत्या को अपने लिए चुनौती माना और आज सफल ख़ुलासा कर डाला !


इस खुलासे मे मोहित चोधरी प्रभारी सवाट टीम ,शॅमा प्रभारी सविॅलांस टीम ,सुरेश चंद्र गोतम वरिष्ठ उप निरीक्षक,अमित कुमार उप निरीक्षक,योगेश तोमर सॅविलानस टीम,अनिल कुमार , गोरव शॅमा , रोहित , विजय शॅमा शामिल रहे 


बेगुनाही की सजा काट रही,मासूम का दाखिला

 


 जेल में 6 साल से बेगुनाही की सजा काट रही खुशी का हुआ इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन, कलेक्टर के साथ स्कूल पहुँची खुशी।


बिलासपुर,छत्तीसगढ़ ! जब एक पिता अपनी बेटी को खुद से विदा करता है तब दोनों तरफ से सिर्फ आंसू ही बहते हैं। बिलासपुर केंद्रीय जेल में ऐसा ही नजारा देखने को मिला। जेल में बंद एक सजायफ्ता कैदी अपनी 6 साल की बेटी खुशी( बदला हुआ नाम) से लिपटकर खूब रोया। वजह बेहद खास थी, आज से उसकी बेटी जेल की सलाखों के बजाय बड़े स्कूल के हॉस्टल में रहने जा रही थी।
करीब एक माह पहले जेल निरीक्षण के दौरान कलेक्टर डॉ संजय अलंग की नजर महिला कैदियों के साथ बैठी खुशी पर गयी थी। तभी वे उससे वादा करके आये थे कि उसका दाखिला किसी बड़े स्कूल में करायेंगे। आज कलेक्टर डॉ संजय अलंग खुशी को अपनी कार में बैठाकर केंद्रीय जेल से स्कूल तक खुद छोड़ने गये।
कलेक्टर की पहल पर शहर के जैन इंटरनेशनल स्कूल ने खुशी को अपने स्कूल में एडमिशन दिया। वह स्कूल के हॉस्टल में ही रहेगी। खुशी के लिये विशेष केयर टेकर का भी इंतजाम किया गया है। स्कूल संचालक अशोक अग्रवाल ने कहा है कि खुशी की पढ़ाई और हॉस्टल का खर्चा स्कूल प्रबंधन ही उठायेगा। खुशी को स्कूल छोड़ने जेल अधीक्षक एस एस तिग्गा भी गये।
बताते चलें कि खुशी के पिता केंद्रीय जेल बिलासपुर में एक अपराध में सजायफ्ता कैदी हैं, जिसने पांच साल की सजा काट ली है। पांच साल और जेल में रहना है। खुशी जब पंद्रह दिन की थी तभी उसकी मां की मौत पीलिया से हो गयी थी। पालन पोषण के लिये घर में कोई नहीं था इसलिये उसे जेल में ही पिता के पास रहना पड़ रहा था।
कलेक्टर की पहल पर जेल में रह रहे 17 अन्य बच्चों को भी जेल से बाहर स्कूल में एडमिशन की प्रक्रिया शुरु कर दी गयी ।


बालाकोट प्लानर गोयल को बनाया गया रा-प्रमुख

बालाकोट एयर स्‍ट्राइक की प्‍लानिंग करने वाले आईपीएस ऑफिसर समंत गोयल रॉ चीफ


नई दिल्ली ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समंत गोयल और अरविंद कुमार को बड़ी जिम्‍मेदारियां दी हैं। पीएम मोदी ने समंत गोयल को देश की इंटेलीजेंस एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसि‍स विंग (रॉ) का मुखिया बनाया है। वहीं अरविंद कुमार को इंटेलीजेंस ब्‍यूरो (आईबी) की जिम्‍मेदारी दी गई है। समंत और अरविंद दोनों ही 1984 बैच के आईपीएस ऑफिसर हैं। इन दोनों की नियुक्ति की खबरें पाकिस्‍तान की मीडिया में भी छाई हुई हैं। समंत ने बालाकोट एयर स्‍ट्राइक की प्‍लानिंग बड़ा रोल अदा किया था।


समंत गोयल पंजाब कैडर के आईपीएस हैं तो अरविंद कुमार असम-मेघायल कैडर से आते हैं। रॉ के चीफ के तौर पर नियुक्‍त होने से पहले समंत गोयल दूसरे देशों से जुड़ी इंटेलीजेंस से जुड़ी एजेंसी के संचालन को संभाल रहे थे। 26 फरवरी को हुई बालाकोट एयर स्‍ट्राइक की प्‍लानिंग में गोयल ने अहम भूमिका अदा की थी।


न सिर्फ बालाकोट बल्कि गोयल ने ही सितंबर 2016 में हुई सर्जिकल स्‍ट्राइक की योजना बनाई थी। सितंबर 2016 में जो सर्जिकल स्‍ट्राइक हुई थी, वह उरी आर्मी ब्रिगेड पर हुए आतंकी हमले के जवाब में थी। समंत गोयल के पास पंजाब में पैदा आतंकवाद से जूझने का बड़ा अनुभव है।
सुशील कुमार सराओगी,


चौथा स्तंभ (संपादकीय)

क्या देश का चौथा स्तम्भ पत्रकार सुरक्षित हैं ?


क्या देश के चौथे स्तम्भ को स्वतन्त्र रूप से अपने कार्य करने की पूर्ण स्वतंत्रता है ?
देश के समस्त पत्रकारों के लिये एक बिचारणीय प्रश्न ?
लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ कहे जाने वाले वर्ग पर निरन्तर हो रहे प्राणघातक हमलो और निर्भीक कलमकारों की असामायिक हत्याकांडों या उत्पीड़न शोषण पर जनता और सरकारें मौन क्यों ?अपनी हर छोटी बड़ी समस्याओं, पानी, बिजली, अवैध कब्जों, भ्रष्टाचार, गुन्डों की दबंगई, प्रशासन की अनदेखी पर पत्रकारों की ओर देखता समाज का हर वर्ग उसी पत्रकार की उत्पीड़न पर मौन क्यों ?विभागीय भ्रष्टाचार और काले कारनामों को उजागर करने पर झूठे मुकदमों का सामना करने और दबंग माफियाओं के अवैध खनन या कब्जे आदि का कवरेज कर उनसे टकराने, यहाँ तक कि शासन-प्रशासन और सरकारों के काले चिट्ठे परत-दर-परत जनता के सामने खोलने वाले इलेक्ट्रॉनिक, प्रिन्ट मीडिया के पत्रकारों की क्रूर हत्याओं उत्पीड़न जैसी गंभीर समस्या पर संनाटा आखिर कबतक ? इतने लम्बे समयान्तराल से प्रदेश में सत्तारूढ़ रहने के बाद भी यदि एक मीडियाबन्धु की पुलिस और माफिया के अनैतिक गठजोड़ द्वारा षडयंत्र के तहत हत्या उत्पीड़न होना प्रदेश सरकार की असफलता नहीं तो और क्या कहा जायेगा ? पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने वाला हर पत्रकार अपने परिवार और अपनी चिंता छोड़ अपने कर्तब्यों का निर्वाहन करने के लिये प्रति पल जान हथेली


वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
भारतीय मीडिया फाउंडेशन
मनवीर सिंह शर्मा उर्फ
राजा भैया



कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...