रविवार, 23 जून 2019

रणनीति के तहत किया सर्जिकल स्ट्राइक

रणनीति के तहत किया गया सर्जिकल स्ट्राइक


नई दिल्ली !बालाकोेट में भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की एक अत्याधुनिक पनडुब्बी अचानक लापता हो गई थी। आतंकी ठिकानों पर हमले के बाद भारत-पाक के बीच तनाव था। भारतीय नौसेना ने राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर अपनी परमाणु पनडुब्बी आईएनएस कलवरी और चक्र को पाक से लगी समुद्र सीमा पर तैनात किया था। नौसेना के हेलिकॉप्टर और सैटेलाइट से पाक पनडुब्बी 'पीएनएस साद' की लोकेशन तलाशी गई। नेवी का यह तलाशी अभियान 21 दिन चला था।


सरकारी सूत्रों ने बताया कि 14 फरवरी को पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी हमले के बाद भारतीय नौसेना ने अभ्यास रोक दिया था और ज्यादा जंगी बेड़े को पाक सीमा पर तैनात कर दिया था। इससे पाकिस्तान को लगा कि भारत समुद्र से हमला कर 40 जवानों की शहादत का बदला लेगा। लेकिन भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को बालाकोट में हमला कर आतंकी शिविरों को ध्वस्त कर दिया।


पाक पनडुब्बी के 3 दिन में गुजरात पहुंचने की आशंका थी
इसके बाद भारत ने पाक सेना की गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखी थी। इसी दौरान पता चला कि पाक नौसेना की अगस्ता क्लास पनडुब्बी पीएनएस साद कराची के पास समंदर में लापता हो गई है। तब एजेंसियों ने गंभीर खतरा बताते हुए तीन दिन में इसके गुजरात और अगले पांच दिन में मुंबई तट पर पहुंचने की आशंका जताई थी। पाक पनडुब्बी का पता लगाने के लिए भारत ने कई युद्धपोत और टोही विमान अरब सागर में तैनात किए थे।


तनाव बढ़ने पर भारत ने 60 युद्धपोत तैनात किए थे
सूत्रों के मुताबिक, पीएनएस साद के भारतीय सीमा में घुसपैठ की आशंका के चलते सैन्य ऑपरेशन की पूरी तैयारी कर ली गई थी। लेकिन 21 दिन के व्यापक तलाशी अभियान के दौरान पीएनएस साद पाकिस्तान के पश्चिमी तट पर देखी गई। बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने इसे छिपा लिया था। तनाव बढ़ने पर भारत ने आईएनएस विक्रमादित्य समेत 60 युद्धपोत उत्तरी अरब सागर में तैनात किए थे। इससे पाक नौसेना सिर्फ मकरान तट तक ही सीमित रह गई।


भ्रष्टाचार के खिलाफ होगा सर्जिकल स्ट्राइक

भ्रष्ट अफसरों पर सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पीएम मोदी ने मंत्रियों को दिया एक और कड़ा निर्देश


 नई दिल्ली ! मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत में भ्रष्टाचार में लिप्त पाए गए अफसरों की छुट्टी करनी शुरू कर दी है। आयकर विभाग के 27 अधिकारियों को समय से पहले रिटायर्ड करने के बाद सरकार अभी और सख्ती बरतने के मूड में दिखाई दे रही है। केंद्र सरकार ने अब भ्रष्ट और लापरवाह कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने के लिए बैंकों और अन्य सार्वजनिक उपक्रमों के अलावा सभी विभागों से अपने कर्मियों के सर्विस रिकॉर्ड की समीक्षा करने को कहा है।


कार्मिक मंत्रालय ने सभी मंत्रालयों को एक परिपत्र जारी करते हुए अधिकारियों के कामकाज की समय-समय पर समीक्षा करने को कहा है। कुछ दिनों पहले ही सरकार ने आयकर विभाग के 27 अधिकारियों को जबरन रिटायर्ड कर दिया था। ये सभी अधिकारी रिश्वत, भ्रष्टाचार और उत्पीड़न सहित कई गंभीर मामलों में आरोपी थे।


कार्मिक मंत्रालय द्वारा दिए गए निर्देश में कहा गया है कि सभी मंत्रालयों और विभागों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि एक सरकारी कर्मचारी को जनहित में समय से पहले सेवानिवृत्त करने जैसी निर्धारित प्रक्रिया का कड़ाई से पालन हो और ऐसा निर्णय मनमाना ना हो। सभी सरकारी संगठनों को प्रत्येक महीने की 15 तारीख को रिपोर्ट देने को कहा गया है। इस समीक्षा की शुरूआत 15 जुलाई 2019 से होगी।


घर में घुसकर हथियार से हमला

घर में घुसकर हमला कर घायल करने के आरोप, पुलिस में दी शिकायत


अभिषेक दीवान सफीदों


चंडीगढ़दी ! दीवार फांदकर मकान में घुसकर एक व्यक्ति पर तेजधार हथियार से हमला करने का मामला सामने आया है। जिसमें कस्बे के वार्ड नंबर दो निवासी राजबीर उर्फ कपूरा घायल हो गया। गत रात्रि उसे सफीदों के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी है। पुलिस को दी शिकायत में राजबीर ने कहा है कि वह लकड़ी मजदूरी का कार्य करता है। 22 जून को वह रात करीब दस बजे अपने घर आ कर सो गया था। उसके साथ उसे दो भाई भी सो रहे थे। तभी दो युवक उसके मकान में दीवार फांदकर घूस गए और उन्होंने उस पर चाकू से हमला कर दिया। उक्त युवक उससे पहले से ही रंजिश रखते है। जिन्होंने घर में घुसकर पेट में चाकू मारने की कोशिश की तो मैंने अपना हाथ अड़ाकर वार को रोक लिया। जिससे चाकू का कुछ बार उसके हाथ व पेट पर लगा गया। तभी सोर सुनकर उसके भाई भी खड़े हो गए और उसके भाई को देखकर उक्त आरोप युवक मौके से भाग गए। राजबीर से पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। मामले के जांच अधिकारी एचसी अजय से इस मामले में बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले में दोनों पक्षों से शिकायत आए हुई है। बताया कि शिकायतकर्ता घायल राजबीर को बुलाया गया था। जो नहीं पहुंचे। जल्द ही ब्यान दर्ज करके कार्रवाई अमल में लाई जाऐंगी।


उपखंड अधिकारी ने पकड़ी अवैध शराब

 


उपखंड अधिकारी ने जनसुनवाई के दौरान पकड़ी अवैध शराब की दुकान


योगेंद्र द्विवेदी


गोविंदगढ़ ! तहसील क्षेत्र के सीमावर्ती गांव भैंसडावत में जनसुनवाई के दौरान उपखंड अधिकारी अनिल सिंघल को मिली अवैध शराब बिक्री की सूचना पर कार्यवाही करते हुए सूचना प्राप्त होते ही एसडीएम अनिल सिंघल एवं तहसीलदार हेमेंद्र गोयल ने मौके पर जाकर अवैध शराब विक्रेता के घर देखा तो वह अवैध शराब देखता हुआ पाया गया!
जिस पर उपखंड अधिकारी अनिल सिंघल ने मौके पर ही पुलिस प्रशासन एवं आबकारी विभाग को बुलाकर अवैध शराब विक्रेता मोहन सिंह को 13 बियर की बोतल एवं 60 देसी शराब की बोतलों सहित को सौंप दिया!


वही आज गांव सेमली दिलावर में अवैध शराब बिक्री की दुकान के चलते महिलाओं में आक्रोश पैदा हो गया आक्रोश के चलते महिलाओं ने अवैध शराब बिक्री के काम में लिए जाने वाले अस्थाई खोखे को उठाकर सड़क पर पटक दिया जिस पर पुलिस प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए अवैध शराब को जप्त कर लिया गया जिसकी सूचना गोविंदगढ़ तहसीलदार को दी गई!


पुण्यतिथि को मनाया बलिदान दिवस

मुखर्जी की पुण्यतिथि पर बलिदान दिवस मनाया गया


संवाददाता-विवेक चौबे


कांडी,गढ़वा !जनसंघ के संस्‍थापक डॉ श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को कांडी भाजपा द्वारा बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंडल अध्यक्ष श्रीकांत पाण्डेय के नेतृत्व में डाँ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व अगरबत्ती दिखाकर बलिदान दिवस मनाया। इस अवसर पर सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष श्रीकांत पाण्डेय ने कहा कि हम सभी भाजपा कार्यकर्ता डॉ मुखर्जी के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे। हम सभी लोग मिलकर उनके सपनों के भारत के निर्माण में सहयोग करेंगे।कहा कि हम सभी को उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए। मौके पर भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष शशि रंजन दुबे, लल्लू साव , सत्यनारायण ठाकुर, रामबेलास मेहता, अगस्त पासवान, अखिलेश्वर चौधरी, कमलेश कुमार मेहता, मुनेश्वर पासवान , सुनिल पासवान, विनोद सिंह, चंद्रदेव मेहता , रिंकू पासवान , शंकर गुप्ता , निरंतर तिवारी , अजय तिवारी सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।


बढ़ती जनसंख्या ने खतरे में डाला हिंदू


घटती हुई जनसँख्या और बढ़ते हुए जातिवाद ने हिन्दू समाज को खतरे में डाला-यति नरसिंहानन्द सरस्वती

अपने शिष्यों के अनुरोध और अधिक बच्चे पैदा करने के आश्वासन पर यति नरसिंहानन्द सरस्वती जी ने समाप्त किया आमरण अनशन

मथुरा ! भारत यादव की अमानवीय हत्या से उद्वेलित अखिल भारतीय धर्मरक्षक यादव महासभा के आह्वान और अमर बलिदानी मेजर आशाराम त्यागी सेवा संस्थान व जाट समाज के समर्थन से शिवशक्ति धाम डासना में आज सर्वजातीय हिन्दू पंचायत आयोजित की गयी।पंचायत की अध्यक्षता गाज़ियाबाद के प्रमुख हिंदूवादी विचारक विनोद सर्वोदय जी तथा संचालन अखिल भारतीय धर्मरक्षक यादव महासभा के राष्ट्रीय संयोजक अनिल यादव ने किया।पंचायत में ब्राह्मण,त्यागी,राजपूत,यादव, गूजर, जाट,बनिये,कायस्थ,सैनी, कुर्मी,जाटव,बाल्मीकि,खटीक, नाई,कश्यप,गुसाईं,कुम्हार, गड़रिये,पासी,जोगी,कोली,जैन ,बौद्ध तथा अन्य जाति के लोगो ने भाग लिया और एकसाथ भोजन करने छुआछूत और जातिवाद समाप्त करने का संकल्प लिया।
पंचायत को आरम्भ करते हुए अनिल यादव में मथुरा में रमजान के पवित्र महीने में हुई भारत यादव की वीभत्स हत्या और पुलिस प्रशासन द्वारा असली मुजरिमो को बचाये जाने की व्यथा को रखा और अक्षय त्यागी ने दिल्ली में ध्रुव त्यागी और मेरठ में अंकित त्यागी की निर्मम हत्याकांड को पंचायत के सामने रखा।आज अलग अलग जगह से आये हिन्दुओ ने अपने अपने क्षेत्र में हिन्दुओ पर हो रहे अत्याचारों के बारे में बताया।
पंचायत को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय संत परिषद के राष्ट्रीय संयोजक यति नरसिंहानन्द सरस्वती जी ने कहा की घटती हुई जनसँख्या और बढ़ते हुए जातिवाद ने हिन्दू समाज को समूल विनाश की ओर धकेल दिया है।आज हिन्दू समाज इस कदर टूटन का शिकार है की रोज इस्लाम के जिहादियो के हाथों अपने बेटो की हत्या और बेटियो की बेकद्री देखकर भी कोई प्रभावी प्रतिरोध नहीँ कर पा रहा है।जिन हिन्दू नेताओ और संगठनों पर विश्वास करके हिन्दुओ ने अपनी जनसँख्या कम की थी,वो तो वोट बैंक की राजनीति के कारण अब कट्टरपंथी मुस्लिमो का विश्वास जीतने में लग गए हैं।ऐसे में हिन्दुओ की पीड़ा कहने और सुनने वाला अब कोई नही रह गया है।अब हिन्दुओ को खुद ही अपने ऊपर हो रहे संगठित और सरकार समर्थित हमलों का विरोध करना पड़ेगा।
उन्होंने यह भी कहा की अब हिन्दुओ को बहुत गम्भीरता से अपनी आबादी बढाने के लिये प्रयास करने पड़ेंगे और उन कारणों और कुरीतियों से भी लड़ना पड़ेगा जिनके कारण हिन्दू समाज बच्चे पैदा करने से डरता है।इन कारणों में महंगी शिक्षा और दहेज भी मुख्य कारण है।इन दोनों समस्याओं का निदान भी समाज को खोजना ही पड़ेगा।
पंचायत में शिवशक्ति धाम डासना की महंत यति माँ चेतनानन्द सरस्वती जी ने रोज हिन्दुओ की बेटियो के साथ हो रहे बलात्कार,हत्या और लव जिहाद पर आक्रोश प्रकट करते हुए कहा की जो समाज अपनी बेटियों की इज्जत और जिंदगी नहीँ बचा पा रहा है,उसे तो भगवान भी क्षमा नहीँ कर सकते।अगर हम अपनी औरतो का सम्मान और जीवन सुरक्षित नहीँ रख सकते तो शक्ति पूजा का ढोंग छोड़ देना चाहिये क्योंकि इतने कमजोर और असहाय समाज को शक्ति पूजा का अधिकार नहीँ है।
पंचायत में सर्वसम्मति से निम्न प्रस्ताव पारित किए गए।
1.हम सब हिन्दू चाहे किसी भी जाति से हो,एक दूसरे के भाई हैं और यदि कोई गैर हिन्दू किसी हिन्दू को सताता है तो हम हिन्दू का साथ देंगे।
2.बहन बेटियो के सम्मान के लिये मिलकर लड़ेंगे।
3.जिस हिन्दू के जितने ज्यादा बच्चे होंगे,उसका उतना ही अधिक सम्मान और सहयोग किया जायेगा।
4.मुसलमानो के साथ दोस्ती रखने वाले नेताओं का सार्वजनिक बहिष्कार किया जायेगा।
5.मुसलमानो से दोस्ती और व्यापारिक सम्बन्ध रखने वाले लोगो के साथ रोटी बेटी का संबंध नहीँ रखा जायेगा।
6.शादी विवाह में होने वाले आडम्बर,दिखावे और अनावश्यक दहेज का यथासम्भव विरोध किया जायेगा।
आज पंचायत में बाबा परमेन्द्र आर्य, शशि चौहान,राजेश पहलवान,सुखपाल चौधरी,राजू सैनी,बिट्टू सिखैड़ा,बृजभूषण सैनी,सर्वेश मित्तल,दिव्य अग्रवाल,आचार्य विवेकानंद जी तथा अन्य वक्ताओं ने अपने विचार रखे।


माया ने ली बैठक,आनंद को जिम्मेदारी

मायावती ने ली अहम बैठक, भाई आनंद कुमार और भतीजे आकाश आनंद को दी बड़ी जिम्मेदारी


लखनऊ।बसपा सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ में रविवार को देशभर के प्रदेश अध्यक्ष, संसद, कोआरर्डीनेटर और पदाधिकारियों के साथ की। बैठक में भाई आनंद व भतीजा आकाश शामिल हुए। ऐसा बताया जा रहा कि मायावती ने अपने भाई आनंद कुमार को एक बार फिर पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है।
इसके साथ ही भतीजे आकाश आनंद को नेशनल कॉर्डिनेटर की जिम्मेदारी सौंपी। बैठक में विधानसभा उप चुनाव और 2022 में यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव में मजबूती से उतरने की रणनीति के साथ देशभर में संगठन को मजबूत करने पर भी चर्चा की गई।बसपा ने लोकसभा चुनाव में इस बार पिछले चुनाव की अपेक्षा बेहतर प्रदर्शन किया है। बसपा ने इस बार 10 सीटें जीती हैं। यूपी को छोड़कर देश के अन्य राज्यों में उसे कोई सफलता नहीं मिली है। बसपा पार्टी कार्यालय पर आयोजित बैठक में मायावती ने पदाधिकारियों को विभिन्न राज्यों में अगले साल तक होने वाले विधानसभा चुनावों व जनाधार बढ़ाने के बारे में जरूरी दिशा-निर्देश दिए।इसके पहले नेता व कार्यकर्ताओं को बैठक में शामिल होने से पहले अपने बैग, मोबाइल फोन, पेन और कार की चाबियां तक बैठक कक्ष से बाहर बने काउंटर पर जमा करवानी पड़ी।


डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...