शुक्रवार, 21 जून 2019

पुलिस महानिदेशक के द्वारा औचक निरीक्षण

चण्डीगढ़ ! हरियाणा पुलिस महानिदेशक मनोज यादव द्वारा आज रोहतक थाना सिविल लाईन में स्थित मित्र कक्ष का औचक निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मित्र कक्ष में तैनात कर्मचारियों से मित्र कक्ष की कार्यप्रणाली बारे जाना। आमजन को मिलने वाली पुलिस सेवाओं का अध्ययन किया। मित्र कक्ष के रिकॉर्ड का अवलोकन किया। उन्होंने मित्र कक्ष व संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मित्र कक्ष में आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा नही होनी चाहिये। आमजन को मिलने वाली सभी 16 प्रकार की सेवाओं को तय समय पर किया जाए। मित्र कक्ष का सारा रिकॉर्ड ऑनलाइन होना चाहिए। मित्र कक्ष में आने वाली सभी शिकायतों को तुरंत संबंधित थाने में भेजना चाहिए। हर माह मित्र कक्ष द्वारा किये गए कार्य की समीक्षा की जाए तथा मित्र कक्ष को सफल बनाने व लोगो को अधिक से अधिक सुविधाए देने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रयास करे।
गौरतलब है कि माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा श्री मनोहर लाल की पहल पर पुलिस व जनता के बीच बेहतर संवाद स्थापित करने व आम जनमानस की सहूलियत के लिए जिला करनाल व रोहतक में पॉयलेट प्रोजेक्ट के रूप में मित्र कक्ष की शुरुआत करने की गई थी। जिला रोहतक में दिनांक 02.12.2017 को मित्र कक्ष की विधिवत रूप से शुरुआत की गई। रोहतक में 8 मित्र कक्षो की स्थापना की गई है। मित्र कक्षो में 16 प्रकार की अलग-2 पुलिस सेवा आमजन को दी जाती है।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सीआईडी हरियाणा श्री अनिल राव, पुलिस महानिरीक्षक रोहतक रेंज, रोहतक श्री संदीप खिरवार, पुलिस अधीक्षक रोहतक श्री जशनदीप सिंह रंधावा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहतक डॉ. अंशु सिंगला व अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे है।


योग दिवस पर दिखा अद्भुत नजारा

 योगा दिवस पर दिखा अद्भुत नजारा


संवाददाता-विवेक चौबे


कांडी,गढ़वा !प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम-कुशहा में अवस्थित विद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर योगा कार्यक्रम का आयोजन हुआ।इस अवसर पर अध्यनरत विद्यार्थियों का एक अलग ही नजारा देखने को मिला।सभी बच्चों में खूब उत्साह दिखा।विद्यालय प्रधानाध्यापक-प्रभात रंजन सिंह उर्फ़ टप्पू सिंह ने बच्चों को योग से सम्बंधित कई लाभों के बारे में बताया।उन्होंने कहा की प्राचीन समय में लोग योग करके ही पूर्ण रूप से स्वस्थ रहते थे।वर्तमान समय में भाग-दौड़ की जिंदगी में स्वस्थ रहने के लिए योगा अति महत्वपूर्ण है।नियमित योग करने से शारीरिक व मानसिक लाभ मिलता है।बिमारियों से लड़ने की अद्भुत क्षमता प्राप्त होती है।अलोम,विलोम,कपाल भांति आदि कई प्राणायाम के साथ योगाभ्यास किया गया। मौके पर-शिक्षिका-रेनू बाला सिंह,रेनू कुमारी,शिक्षक-दीपक कुमार,प्रबंधन समिति अध्यक्ष-मनोज कुमार,संजू देवी के अलावे काफी संख्या में अध्ययनरत विद्यार्थी उपस्थित थे।


अमेरिका और ईरान में टकराव बढ़ा

वाशिंगटन ! ईरान की इस्लामी क्रांति की फ़ोर्स आईआरजीसी ने ईरान की वायु सीमा का उल्लंघन करने के कारण होरमुज़गान प्रांत के निकट स्ट्रेट ऑफ़ होरमुज़ में सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली से यह ड्रोन मार गिराया।
हालांकि अमरीका का दावा है कि ईरानी सेना ने उसका ग्लोबल हॉक ड्रोन अंतरराष्ट्रीय पानियों में मार गिराया है।
अमरीकी सेना ने अपने इस दावे के लिए किसी तरह का कोई प्रमाण पेश नहीं किया है।
ग़ौरतलब है कि अमरीका ने ईरान के ख़िलाफ़ आर्थिक प्रतिबंध कड़े करके ! हाल ही में अपने बमवर्षक और विमान वाहक युद्धपोत फ़ार्स खाड़ी में तैनात किए हैं, जिसके बाद क्षेत्र में तनाव में अत्यधित वृद्धि हो गई।
पिछले हफ़्ते ओमान सागर में ऑयल टैंकरों पर हमले और उससे पहले मई में यूएई की अलफ़ुजैरा बंदरगाह पर चार ऑयल टैंकरों पर हमले के बाद तो तनाव चरम पर पहुंच गया है।
ऑयल टैंकरों पर हुए हमलों का आरोप वाशिंगटन द्वारा तेहरान पर लगाने के बाद ईरान और अमरीका के बीच सीधे टकराव की संभावना बढ़ गई है।
हालांकि ईरान ने इन हमलों में अपना हाथ होने से इनकार किया है और अमरीका के आरोपों को निराधार बताया है।
तेल की क़ीमत प्रति बैरल 3.1 प्रतिशत बढ़कर 63.75 डॉलर तक पहुंच गई है।


कोल्हापुर पहुंचा मानसून,गोवा में दस्तक

महाराष्ट्र पहुंचा मॉनसून, आज इस राज्य में दे सकता है दस्तक


 कोल्हापुर ! आखिरकार महाराष्ट्रवासियों का इंतजार खत्म हुआ और मॉनसून ने राज्य में दस्तक दे दी है। गुरूवार शाम ये राज्य के कोल्हापुर पहुंच गया था, भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि ये बहुत जल्द पूरे राज्य को कवर लेगा तो वहीं गर्मी से जूझ रहे गोवावासियों के लिए आज खुश खबरी है, भारतीय मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में मॉनसून के गोवा में दस्तक देने का अनुमान जताया है तो वहीं, 4-5 दिन बाद इसके छत्तीसगढ़, ओडिशा, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश में पहुंचने की भी उम्मीद है।आपको बता दें कि मॉनसून ने इस साल केरल में सात जून को प्रवेश किया था, जो कि पहले ही 7 दिन लेट था, उसके बाद चक्रवात 'वायु' ने इसकी गति को प्रभावित कर दिया जिसके बाद इसकी चाल और भी धीमी हो गई।


वहीं मध्यप्रदेश समेत कुछ प्रदेशों में प्री-मॉनसून बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में गुरुवार को हुई मॉनसून पूर्व बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया। ओडिशा में शुक्रवार तक मॉनसून पहुंचने का अनुमान है, जबकि बिहार में अगले 72 घंटे में मॉनसून की पहली बारिश हो सकती है।


मौसम विभाग ने यूपी के चित्रकूट, औरैया, हमीरपुर, जालौन, महोबा, बांदा, फतेहपुर, कन्नौज और राजस्थान के अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, जालौर, जोधपुर, नागौर, पाली, श्रीगंगानगर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर में आज बारिश हो सकती है।


 


लोकसभा में पेश होगा,तीन तलाक बिल

इंस्टेंट तीन तलाक बिल को आज लोकसभा में पेश किया जाएगा!


 नई दिल्ली !17वीं लोकसभा के गठन के बाद नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह पहला बिल होगा ! केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद संसद में तीन तलाक बिल पेश करेंगे! सरकार के पिछले कार्यकाल में भी तीन तलाक पर बिल लाया गया था लेकिन यह राज्यसभा से पास नहीं हो पाया था!


मोदी सरकार के इस बिल को एक तरफ समर्थन मिल रहा है, वहीं दूसरी ओर इसका विरोध भी किया जा रहा है ! पिछले साल दिसंबर में यह बिल लोकसभा में पास हो गया था! पत्नी को इंस्टेंट तीन तलाक देने वाले मुस्लिम शख्स को तीन साल सजा का प्रावधान इस बिल में है! लेकिन राज्यसभा में संख्याबल कम होने के कारण बिल पास नहीं हो पाया! विपक्षी पार्टियों की मांग थी कि इसे पुनरीक्षण के लिए संसद की सिलेक्ट कमिटी को भेजा जाए! लेकिन सरकार ने यह मांग खारिज कर दी!


पिछली बार ज्यादातर विपक्षी पार्टियां पति को जेल भेजने जैसे सख्त प्रावधान के खिलाफ थीं! उन्होंने तर्क दिया कि एक घरेलू मामले में सजा के प्रावधान को पेश नहीं किया जा सकता और यह बिल मुसलमानों को पीड़ित करने वाला होगा. वहीं सरकार का कहना है कि इस बिल से मुस्लिम महिलाओं पर अत्याचार रुकेगा और उन्हें समान अधिकार मिलेगा! केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पिछले हफ्ते कहा, ''प्रस्तावित कानून लिंग समानता पर आधारित है और यह मोदी सरकार के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के सिद्धांत का हिस्सा है!


बस खाई में गिरी, 30 घायल,20 की मौत

कुल्लू ! हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में एक बड़ा हादसा हो गया है! यहां पर एक बस खाई में गिर गई, जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 30 लोग घायल हो गए हैं! ये घटना कुल्लू के बंजार में हुई है!


बस कुल्लू जिले के बंजार से एक किलोमीटर आगे भियोठ मोड़ के पास 500 फीट गहरी खाई में गिरी! बस कुल्लू से गाड़ागुशैणी की तरफ जा रही थी! इसमें करीब 40 से 50 लोगों के होने की आशंका जताई जा रही है! खाई से घायलों को निकालने के लिए पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए हैं!नदी के तेज बहाव के बीच स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया!


हादसा इतना भीषण था कि बस के परखच्चे उड़ गए ! हादसे में जो लोग बचे उनका कहना है कि भीषण हादसा होने के बावजूद हम जिंदा बच गए! यह किसी चमत्कार से कम नहीं है! हादसे में घायल 12 महिलाओं, 6 लड़कियों, 7 बच्चों व 10 युवकों को रेस्क्यू किया गया है! वहीं, कुछ की हालत गंभीर है! मौके पर प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल मौजूद हैं!


बचाव भी एक उपचार:डॉ.सिंघल

दिल की बीमारी में बचाव भी एक उपचार है:डा. सिंघल


भीलवाड़ा ! आज के दौर की दिनचर्या,खानपान और लाइफ स्टाईल ने दिल के मरीजों की संख्या बढा रखी है। बचाव के तरीके अपना कर इस रोग से बचा जा सकता है।योग से भी ह्रदयरोग में कुछ हद तक हेल्प मिलती है।


जयपुर के फोर्टिस अस्पताल में हॉर्ट चिकित्सक डा.अमित सिंघल ने यह बात भीलवाड़ा के कृष्णा हॉस्पिटल में कैम्प के दौरान कही।हर माह के तीसरे गुरुवार को यहां हॉर्ट पेशेंट्स का उपचार कर रहे डा.सिंघल ने सोश्यल मीडिया पर वायरल वीडियो, जिसमें कुछ बड़े हॉर्ट सेंटरों पर पांच हजार रू.में ब्लाकेज निकाले जाने के बारे में स्पष्ट किया कि हॉर्ट पेशेंट्स कई तरह के सामने आते हैं।
युवाओं में पतले खून के थक्के 'थ्रोमबस्टर' से निकालने के बाद भी 'स्टेंट'की जरूरत होती है।कॉर्डियोलॉजिस्ट तय करता है,पेशेंट के लिए ठीक क्या है। हॉर्ट पेशेंट के लिए जरूरी है कि वो अपने कॉर्डियोलोजिस्ट की सलाह पर चले,खानपान में संतुलन,नियमित दवाओं के सेवन और हल्के व्यायाम द्वारा सामान्य जिंदगी जी सकता है।
इसे दिल है छोटा सा,छोटी सी आशा.. या दिल का हाल सुने दिल वाला.. की तरह समझने की जरूरत है।
अशोक जैन


डीएम के निर्देशन में किया योगाभ्यास

गौतमबुध नगर! अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर पूरे जनपद में योगाभ्यास कार्यक्रमों की धूम। जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशन में कई स्थानों पर योगाभ्यास के कार्यक्रम आयोजित। अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों तथा गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा लिया गया भाग आज क्रीड़ा भारती गौतम बुध नगर द्वारा 21 जून अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस का भव्य आयोजन क्षेत्रीय क्रीड़ा कंपलेक्स सेक्टर 37 ग्रेटर नोएडा में किया गया जिसमें जिले के लगभग हजार सदस्यों ने प्रतिभाग किया और योगा से संबंधित सभी आसन कर स्वास्थ्य हेतु टिप्स लिए| योगा गुरु डॉक्टर अनिल जी ने ने प्रात 6:00 बजे से 7:30 बजे तक सभी आसन करा कर उन लोगों को योगा करने हेतु प्रेरित किया तथा सभी से अनुरोध किया कि योगा के द्वारा ही में स्वस्थ रह सकते हैं! इसलिए योगा एवं खेलों में अपने बच्चों को प्रतिभाग कराएं व स्वस्थ स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण करने में सहयोग करें। इस अवसर पर क्रीड़ा भारती गौतम बुध नगर के जिला अध्यक्ष पुष्कर ठाकुर ने सभी आए हुए खिलाड़ियों ,बच्चों एवं अभिभावकों से एक स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण में सहयोग देने हेतु प्रेरित किया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राजेश जी, मनजीत जी, एस पी सिंह ,मेजर सुरेश जी आदि लोग उपस्थित रहे ।अंत में जिला अध्यक्ष पुष्कर ठाकुर ने सभी क्रीड़ा भारती के पदाधिकारियों का अनिता नागर ,कोषाध्यक्ष वीरपाल भाटी ,मंत्री पल्लवी शुक्ला, धर्म सिंह भाटी, सोनू भाटी, चंदन दुबे, सुमित नागर ,सुधा जी एवं अन्य सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।


राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी, गौतम बुध नगर!


घंटों बाद ट्रेन यातायात हुआ सुगम

पनवेल ! मध्य रेलवे और पश्चिम रेलवे पर तकनीकी कठिनाइयों के कारण यात्रियों को परेशानी हो रही थी, शुक्रवार को ट्रैफिक बंदरगाह ट्रेन सेवा बंद हो गई। ट्रांस हार्बर के पनवेल स्टेशन के पास एक लोकल ट्रेन के बंद होने के कारण कुछ समय के लिए गाड़ी को रोक दिया गया था। वर्तमान में, ट्रेन के किनारे पर यातायात फिर से शुरू हो जाता है, हालांकि उथल-पुथल के कारण यात्रियों को दर्द सहना पड़ता है।


पनवेल स्टेशन के पास आज सुबह तकनीकी दिक्कतों के कारण एक लोकल ट्रेन को बंद कर दिया गया। ट्रांस हार्बर मार्ग पर अधिकांश स्थान पुराने हैं। इसलिए ये ट्रेनें अक्सर तकनीकी कठिनाइयों का कारण बनती हैं। हालाँकि, रेलवे प्रशासन द्वारा इसकी अक्सर अनदेखी की जाती है। ट्रेन के बेपटरी होने के कारण अरली-ठाणे मार्ग पर यातायात अवरुद्ध हो गया। इस ट्रैक पर ट्रेनों की कतारें थीं। आधे घंटे की कोशिश के बाद लोकल ट्रेन को ट्रेन रूट से हटा दिया गया। हालांकि, इस दौरान ट्रांस हार्बर का शेड्यूल पूरी तरह से धूमिल हो गया था। इसलिए, रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की एक बड़ी भीड़ है। इसके चलते काम पर जाने वाले यात्रियों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है।


पिछले कुछ दिनों से मध्य रेलवे का आवागमन लगातार चरमरा रहा है। इस दौरान यात्रियों को रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों के बारे में सूचित नहीं किया गया था। इससे यात्री दुर्घटनाओं में बहुत वृद्धि हुई। ज्यादातर समय, ट्रेनों के आवागमन के कारण ट्रेनें देरी से चल रही थीं। यात्रियों को लगातार दुख सहन करना पड़ता है क्योंकि यातायात को पूर्व-पुनर्प्राप्ति को प्राप्त करने में कई घंटे लगते हैं।


उप मुख्यमंत्री को बताई जन समस्याएं

उपमुख्यमंत्री को बताई क्षेत्र की समस्याएं
गाजियाबाद,लोनी! क्षेत्र में कार्यरत भारत रक्षा मंच क्षेत्र के विकास और मानवीय विकास के कार्यों में प्रयासरत है! समस्याओं के लिए भारत रक्षा मंच संघर्ष कर रहा है !प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार को बढ़ाना होगा ! जिससे योजनाओं का लाभ सीधा जनता को मिल सके! इसके लिए प्रदीप गोस्वामी महामंत्री और महंत चंद्रपाल भगत विधान सभा अध्यक्ष के द्वारा उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात कर, इस विषय पर चर्चा की गई !वहीं नगर पालिका के विकास को लेकर भी चर्चा की गई! विकास की गति बहुत कम है जिसे तेज कर करना जरूरी है ! क्षेत्र की जनसमस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया है ! उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही समस्याओं का समाधान किया जाएगा !साथ-साथ लोकसभा में भाजपा की प्रचंड विजय की शुभकामनाएं दी !


आरक्षक ने दो साथियों को मारी गोली

बीजापुर ! छत्तीसगढ़ आर्म्स फोर्स (सीएएफ) के एक आरक्षक ने अपने ही दो साथियों को सर्विस रिवाल्वर से गोली मार दी है! इससे दोनों ही आरक्षकों की मौके पर ही मौत हो गई है! आरोपी सीएएफ आरक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है! बीजापुर एसपी दिव्यांग पटेल ने घटना की पुष्टि की है! घटना के बाद एसपी समेत आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और आरोपी आरक्षक से पूछताछ की जा रही है! मृतक आरक्षकों का नाम संजय कुमार भास्कर और सुरेन्द्र कुमार साहू है! जबकि आरोपी का नाम संजय निषाद बताया जा रहा है!


विधायक ने बताया योग का महत्व और उपयोग

 


 गाजियाबाद, लोनी !अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने जनता के बीच लगाया आसन, कहा योग से स्वस्थ्य शरीर के साथ खत्म होती है मनुष्य के अन्दर की नकारात्मकता


अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लोनी इंटर कॉलेज में सुबह सूरज निकलते ही भारी संख्या में योग प्रेमी इकट्ठा हुए ! एक साथ योग कर लोगों को योग अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान विधायक नंदकिशोर गुर्जर और पार्टी के पदाधिकारियों ने भी जनता के बीच आसन लगाकर योग किया। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने क्षेत्रवासियों के साथ तड़ासन, त्रिकोणासन, भुजंगासन, सुखासन और सूर्य नमस्कार के जरीए शरीर का स्वस्थ्य और चुस्त रखने का संदेश देते हुए कहा कि जीवन में निरोगी काया का आधार ही योग है। वहीं विधायक ने लोनी इंटर कॉलेज में लगाए गए योग शिविर के बाद, ट्रोनिका सिटी, साहिबाबाद और गिजयाबाद के कविनगर में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित योग शिविरों में भी पहुंचकर योग कर लोगों को योग के प्रति जागरूक किया। जिला प्रशासन द्वारा विधायक को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। इस दौरान प्रदेश सरकार मे राज्यमंत्री अतुल गर्ग, केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह सहित जिला के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ जिलाधिकारी, एसएसपी, सीडीओ ने भी योगासन कर लोगों को योग के प्रति जागरूक किया।


गाजियाबाद में भारी संख्या में एकत्र हुए योग प्रेमियों को संबोधित करते हुए लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि भारत देश में योग का प्राचीन समय से ही अहम स्थान है। पतंजलि योग दर्शन में कहा गया है कि - योगश्चित्तवृत्त निरोधः अर्थात् चित्त की वृत्तियों का निरोध ही योग है। दूसरे शब्दों में कहा जाए तो हृदय की प्रकृति का संरक्षण ही योग है। जो मनुष्य को समरसता की और ले जाता है। हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे विश्व को योग के प्रति एकजुट किया है आज संयुक्त राष्ट्र संघ के सभी सदस्य देशों में बड़े ही उत्साह के साथ योग दिवस मनाया गया है। योग भारत द्वारा विश्व को दिया गया एक अनुपम भेंट है और भविष्य में यह माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत को विश्वगुरू बनाने की तरफ उठाए गए कदमों में से एक होगा। योग मनुष्य की समता और ममता को मजबूती प्रदान करता है। योग शरीर को तो स्वस्थ्य रखता ही है इसके साथ-साथ मन और दिमाग को भी एकाग्र रखने में अपना योगदान देता है। योग मनुष्य में नए-नए सकारात्मक विचारों की उत्पत्ति कर नकारात्मक प्रवृति में जाने से रोकता हैं। योग को हिन्दू धर्म, बौध्द धर्म और जैन धर्म में आध्यात्मिक दृष्टि से देखा जाता है। आज भागती दौड़ती जिंदगी में योग मनुष्य को अनेक बीमारियों से बचाता है और योग से हम कई बीमारियों का इलाज भी कर सकते हैं। श्रीमद्भागवत गीता में कई प्रकार के योगों का उल्लेख किया गया है। भगवद गीता का पूरा छठा अध्याय योग को समर्पित है।


 योग को भारत के जन-जन से विश्व के मन तक पहुंचाने में देश के योग गुरूओं और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अहम योगदान रहा है जिससे ने केवल भारतवर्ष बल्कि पूरे विश्व में योग के प्रति लोगों की रूचि बढ़ी है। योग मनुष्य में सकारात्मकता तो बढाता है ही, साथ ही साथ शरीर की प्रतिरोधक क्षमता भी बढाता है। इसलिए लोगों को इस तनाव भरे जीवन से मुक्ति पाने के लिए योग करना चाहिए। और दूसरे लोगों को भी प्रेरित करना चाहिए। जिससे कि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके।


लोनी नगर पालिका ने मनाया योग दिवस

 गाज़ियाबाद ! लोनी नगर पालिका के द्वारा बलराम नगर स्थित लोनी इण्टरकालिज मे आयोजित योग शिविर मे भाग लिया ।इस अवसर पर रंजीता धामा ने कहा कि स्वस्थ एवं आरोग्य जीवन के लिए योग का विशेष महत्व है। पिछले कुछ वर्षों में योग लोगों के दैनिक जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा बना है ! वैश्विक स्तर पर भी इसके महत्व को स्वीकार किया गया है। इसके लिये प्रत्येक वर्ष 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है ।
योग दिवस के अवसर पर सभी को ढेरों शुभकामनाएं देते हुये रंजीता धामा ने कहा योग अनुशासन है, समर्पण है और इसका पालन पूरे जीवन भर करना होता है योग आयु, रंग, जाति, संप्रदाय, मत -पंथ ,अमीरी-गरीबी ,प्रांत ,सरहद के भेद से परे हैं ।
योग सबका है सब योग के हैं ।
हम सभी को नियमित रूप से योग करना चाहिए। योग शरीर के लिये बेहद ही नितांत आवश्यक है। आज के समय मे जिस तरह से बिमारियों से हमारा शरीर घिर चुका है मोटापा, मधुमेह, उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियों को पता भी नही चलता कब हमारे शरीर को घेर लेती है योग के दुारा अनेकों बिमारियों मे फायदा होता है । शास्त्रों मे भी योग का महत्व बताया गया है विभिन्न प्रकार के आसनों का उल्लेख हमारे शास्त्रों मे किया गया है ।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष बसंत त्यागी,
योगेन्द्र मावी, अधिशासी अधिकारी ,एसडीएम, पुलिस क्षेत्राधिकारी,अधिशासी अभियंता, तप्सी बाबू, प्रणव बाबू, नगरपालिका के समस्त कर्मचारी, अधिकारी, व सैकड़ों की संख्या में लोनी के सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहे।


बेपरवाह सरकार,लाइलाज 'चमकी'


आसमान छूता आधुनिक चिकित्सा विज्ञान एवं लाइलाज चमकी बुखार और बेपरवाह बिहार सरकार पर विशेष



 संपादकीय, 


मनुष्य की जब मौत होती है तभी वह मरता है, लेकिन यह भी सही है कि कभी-कभी मनुष्य की मौत प्रकृतिक मौत के पहले ही हो जाती है! जिसे अकाल मौत कहा जाता है। अकाल मौत का मतलब होता है कि मनुष्य अपनी स्वाभाविक मौत से नहीं बल्कि किसी शारीरिक खराबी अथवा आकस्मिक घटना-दुर्घटना के चलते, समय पर स्वास्थ्य सुविधा न मिल पाने के कारण आदि से मर जाता हैं। देश व प्रदेश की सरकार का यह परम दायित्व होता है कि वह अपने नागरिकों को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराकर उन्हें बेमौत मरने से बचाए। आज हम भले ही चांद पर पहुंच गये हो एवं दुनिया में एक महाशक्ति के रूप में उभर रहे हो! लेकिन दुख की बात है इसके बावजूद आज भी देश में हजारों लोग चिकित्सा सुविधा उपलब्ध न होने के कारण मर रहे हैं ! हम चाहकर भी कुछ कर नहीं पा रहे हैं। मनुष्य का जीवन बहुत कीमती माना गया है जिसकी कोई कीमत नहीं होती है तथा वह अनमोल होता है इसलिए इसे बचाना खुद का और सरकार का सर्वोच्च धर्म होता है। आज हम स्वास्थ्य के क्षेत्र में किसी से पीछे नहीं रह गए हैं और देश में खुले विभिन्न रिसर्च सेंटर एवं बड़े बड़े एम्स मेडिकल कॉलेज जैसे अस्पताल खुले हुए हैं।ऐसी कोई बीमारी नहीं है जिसका इलाज चिकित्सा विज्ञान में असंभव हो।इसके अलावा देश में हजारों छोटे बड़े सरकारी अस्पतालों के साथ प्राइवेट चिकित्सा संस्थान खुले हुए हैं जिन पर करोड़ों अरबों रुपये खर्च हो रहा है।चिकित्सा विभाग किसी को बेमौत न मरने देने का दावा कर रहा है इसके बावजूद विभिन्न क्षेत्रों पिछले कई दशकों से बच्चों बूढ़ों की जान की दुश्मन बनी विभिन्न बीमारियों की पहचान करके स्थाई निदान नहीं कर पा रहा है। पूर्वी उत्तर प्रदेश एवं बिहार में एक लम्बे अरसे से साल में एक बार अजब बीमारी महामारी का रूप धारण कर मौत का तांडव करती है और सैकड़ों बच्चों बूढ़ों की अकाल मौत हो जाती है।यह बीमारी अक्सर गर्मी के मौसम में बुखार बनकर आती है और मौसम बदलने तक अपना तांडव करती है जिसे इंसफ्लिट्स दिमागी जपानी चमकी बुखार आदि कहते हैं।इन बुखारों का पता लगाकर इसकी पहचान करने के प्रयास दशकों से किये जा रहे हैं लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही है।इस समय चमकी बीमारी पिछले वर्षों की तरह इस बार भी बिहार में तबाही मचाये हुये और डेढ़ सौ से ज्यादा बच्चों की देखते ही देखते अबतक मौतें हो चुकी हैं।स्थिति इतनी भयावह हो गई है कि लोग गाँव घर छोड़कर भागने लगे है। हमेशा की तरह हमारा चिकित्सा विज्ञान इस बीमारी के कारणों का पता लगाकर इसकी पहचान नहीं कर पा रहा है।इस प्राणघातक बीमारी की पहचान करने के देशी विदेशी चिकित्सकों वैज्ञानिकों को बुलाया जा चुका है फिर इस बीमारी का पता नहीं लग सका है।इस बार अकेले मुजफ्फरपुर एवं बैशाली में अबतक सैकड़ों बच्चों की मौत इस अज्ञात चमकी बीमारी से हो चुकी है।बड़े शर्म की बात है कि हर बार की तरह इस बार भी हमारे वैज्ञानिक इस मौत की आँधी बनी बीमारी की पहचान नहीं कर पा रहे हैं और इस बार भी उसे चमकी नाम दे रखा गया है।मुजफ्फरपुर के जिला अस्पताल में इस बीमारी से पीड़ित मरीजों की भीड़ लगी हुयी है लेकिन मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही है। न तो पर्याप्त चिकित्सक है न तो दवाएं बिस्तर और न ही अन्य सुविधाएं समय पर उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं।महीनों से इस अस्पताल में मौत डेरा डाले तांडव नृत्य कर रही है और चीखने चिल्लाने एवं अफरातफरी का माहौल बना हुआ है। मौतों का सिलसिला जारी है लेकिन शासन प्रशासन कान में तेल डालें बैठा हुआ था और समुचित व्यवस्था नहीं कर पा रहा है।चिकित्सा सुविधाओं का अभाव एवं चिकित्सकों की मनमानी नागरिकों के आक्रोश को बढ़ा रही है।जनाक्रोश आसमान पर पहुंचने में बाद स्वास्थ्य मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक अस्पताल में भर्ती मरीजों को देखने आ सके हैं! असहाय बनकर वापस जा चुके हैं। अकाल हो रही इन मौतों एवं सरकारी व्यवस्था एवं सरकार की लापरवाही से वहां पर बगावत जैसी स्थित पैदा होने लगी है और मुख्यमंत्री के पहुंचने पर गो बैक सहित विभिन्न तरह के विरोधी नारों का सामना करना पड़ चुका है। पूर्वी उत्तर प्रदेश एवं बिहार में हर साल अज्ञात बीमारी से होने अकाल मौतों का स्थाई विकल्प चिकित्सा सुविधा के रूप में उपलब्ध कराना सरकार का नैतिक दायित्व बनता है। लोकतंत्र में जनता की सरकार होती है और सरकार जनता के लिए काम करती है। जनता मरती हो और सरकार मौज मस्ती करती हो? ऐसी सरकार को प्रजातांत्रिक सरकार नहीं बल्कि राजतंत्र से भी बदतर अलोकतांत्रिक सरकार ही कहा जा सकता है। बिहार में फैला मौत का तांडव अभी भी जारी है ! स्वास्थ्य विभाग एवं सरकार दोनों 'हाथ पर हाथ'धरे घुटने टेके असहाय से खड़े देख रहे हैं। इस बीमारी के सामने सारा चिकित्सा विज्ञान फेल दिखने लगा है।चिकित्सा विज्ञान से जुड़े देशी विदेशी सभी वैज्ञानिकों को चाहिए कि वह तुरंत इस बीमारी का पता लगाकर हर साल होने वाली बेमौत मौतो को होने से बचाए। 


भोलानाथ मिश्र


जिला संगठन ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

गाजियाबाद ! भाजपा संगठन द्वारा अंतराष्ट्रीय योग दिवस साहिबाबाद विधानसभा स्थित चंद्रशेखर पार्क, शालीमार गार्डन मे मनाया गया! जिसमे कार्यक्रम की अध्य्क्षता राजयसभा सांसद विजय पाल तोमर , विधायक सुनील शर्मा , रीना भाटी  (चेयरमैन) के द्वारा की गई l कार्यक्रम मे सहयोगी पार्षद सरदार सिंह भाटी, पवन रेड्डी, रवि भाटी, कालीचरण पहलवान,राजन आर्या,कैलाश यादव,सोमनाथ चौहान,योगेश भाटी, योगेश त्रिपाठी, नीरू शर्मा, प्रहलाद दुआ, अनीता शर्मा रहे l साँसद विजयपाल तोमर ने बताया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का विचार भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा यूनाइटेड नेशंस जनरल एसेंबली में भाषण देने के दौरान प्रस्तावित किया गया था। 21 जून को उत्तरी गोलार्ध में वर्ष का सबसे लंबा दिन होता है ! दुनिया के विभिन्न हिस्सों में विशेष महत्व रखता है। नरेंद्र मोदी ने ही 21 जून को ''अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस'' के रूप में मनाने का सुझाव दिया। योग दिवस का लोगो मानवता के प्रति सद्भाव और शांति का प्रतिक है, जो योग की प्रकृति को दर्शाता है। योग दिवस के दिन दुनिया भर में कई कार्यक्रम होते हैं। इस दिन सभी देशों में योग, ध्यान, वाद-विवाद और विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक प्रदर्शनों का आयोजन किया जाता है! ताकि इसके जरिए योग दिवस के संदेश और अर्थ का पूरी दुनिया में प्रचार-प्रसार किया जा सके। विधायक सुनील शर्मा ने बताया प्राणायाम को एक अनुष्ठान की तरह करना और प्राणों का आदान करते-करते प्रभु की सम्पूर्ण दिव्यताओं का अपने भीतर आदान करना।प्राणायाम के महत्व को आप सभी जाने और दूसरों को इसके बारे में बताएं ताकि वो सभी अपनी दिनचर्या में प्राणायाम को शामिल करें और स्वस्थ रहें।पार्षद सरदार सिंह भाटी ने योग करने के फायदे बताए की हर दिन अपने दिन की शुरुआत सूर्यनमस्कार से करें। यदि आप एक स्वस्थ और खुशहाल जीवन जीना चाहते हैं, तो अपने व्यस्त कार्यक्रम में से कुछ समय निकालकर कुछ सांस लेने के व्यायाम करें और रोजाना कुछ मिनट के लिए योग करें। रोजाना योग करने से आप अपनी ध्यान क्षमता बढ़ा सकते हैं। इससे याददाश्त और प्रोडक्टिविटी भी बढ़ती है।योग के जरिए आपकी मांसपेशियों में होने वाला दर्द दूर होता है। आपके संपूर्ण स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में यह मदद करता है। यह आपके शरीर को मजबूत बनाने और रीढ़ को स्थिर करने में मदद करता है। इससे पीठ दर्द, तनाव और अवसाद को दूर कर सकते हैंl योग गुरु आचार्य सतेन्द्र पाण्डेय ने सभी को योगासन कराये जिसमे अनेक प्रकार के योग जैसे अर्ध-चक्रासन,,उत्थित-पद्मासन, उष्ट्रासन, गोमुखासन, चक्रासन, ताड़ासन, धनुरासन, पद्मासन, पवन-मुक्त आसन, पश्चिमोत्तानासन, भुजंग आसन, योग मुद्रा, वक्रासन, वज्रासन, सूर्य-नमस्कार, सेतुबंधासन, हंसासन, हलासन निम्न प्रकार के योग कराये जो सभी महानगर संगठन,मोर्चा,प्रकल्प,प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों एवम कार्यकर्ताओं व शालीमार गार्डन एवम साहिबाबाद विधानसभा के क्षेत्रवासियों, स्वंमसेवको, माताएं बहनो और युवाओं ने बढ़ चढ़ कर अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर व्यायाम कर योग दिवस मे मनाया l


पीएम को जान से मारने की धमकी

पीएम मोदी को मिली जान से मारने की धमकी,


500 रुपए के नोट पर मलयालम में लिखा


 त्रिशूर ! पूरी दुनिया में आज पांचवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर पीएम मोदी ने झारखंड के रांची में 40 हजार लोगों के साथ योग किया। लेकिन हाल ही में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी दी गई है। ये धमकी 500 रुपए के नोट पर लिखकर दी गई है।


त्रिशूर के गुरुवायूर मंदिर देवासओम ऑफिस को एक लिफाफा मिला। इस लिफाफे में एक पांच सौ रुपये का नोट था। नोट पर धमकी लिखी थी, 'पीएम मोदी को मार दिया जायेगा, उनका गला काट दिया जायेगा।'


पीएम मोदी को मारने की धमकी मलयालम भाषा में लिखी हुई थी। इस मामले के सामने आने के बाद खुफिया और सुरक्षा एजेंसियो में हडकंप मच गया है। खुफिया एजेंसियो की जांच जारी है ! यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह पत्र कहां से आया था।


श्रीलंका और इंग्लैंड में होगी टक्कर

लीड्स! पांच मैचों में चार अंक लेकर अंक तालिका में छठे स्थान पर बैठी हताश श्रीलंका आज आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने अगले मैच में मजबूत टीम और खिताब की होड़ में आगे बढ़ रही मेजबान इंग्लैंड का सामना करना है। दोनों टीमें हेडिंग्ले मैदान पर आमने-सामने होंगी। श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही थी, लेकिन उसे फायदा दो रद्द मैचों से मिला है जो बारिश की भेंट चढ़ गए थे। इन दोनों मैचों से उसे एक-एक अंक मिला अन्यथा श्रीलंका का जो प्रदर्शन है उसे देखकर उससे जीत की उम्मीद बमुश्किल ही की जा सकती है।
अपने पिछले मैच में उसे आस्ट्रेलिया से 87 रनों से मात खाने वाली श्रीलंका को अगर इंग्लैंड को हराना है तो उसे कुछ हैरतअंगेज प्रदर्शन ही करना होगा! क्योंकि इंग्लैंड की जो फॉर्म है !उसे देखकर लगता है कि वह वह श्रीलंका की टीम से मात खा जाएगी। इंग्लैंड ने इस मैच से पहले अफगानिस्तान के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन कर विशाल स्कोर खड़ा किया था। अफगानिस्तान की गेंदबाजी श्रीलंका की गेंदबाजी से थोड़ी बेहतर है और उसके पास श्रीलंका से बेहतर स्पिनर हैं, लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने स्पिन के खिलाफ अपनी कमजोरी को बैकफुट पर रखा और फ्रंटफुट पर आकर राशिद खान जैसे कंजूस गेंदबाजी की बख्खियां उधेड़ी थीं।


युद्ध के संकेत,दुनिया बटी दो हिस्सों में

वॉशिंगटन ! अमेरिका द्वारा ईरान को धमकी देने के बाद अब युद्ध का खतरा मंडराने लगा है। ऐसे में दुनिया के कई देश खुलकर अमेरिका के साथ या विरोध में आ गए है। रूस ने चेतावनी दी है कि ईरान के खिलाफ अमेरिका ने हमला किया तो भारी तबाही मचेगी। वहीं, सऊदी अरब ने अमेरिका के सुर में सुर मिलाते हुए कहा है कि ईरान ने गल्फ में गंभीर स्थिति पैदा कर दी है। आपको बता दें कि ईरान ने अमेरिका के एक शक्तिशाली ड्रोन को मार गिराया है। उसका कहना है कि US ड्रोन ईरान में घुस आया था जबकि पेंटागन का कहना है कि यह घटना अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में घटी। इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने सख्त लहजे में कहा है कि ईरान ने बहुत बड़ी गलती कर दी है।


ट्रंप ने ईरान को चेताया, बहुत बड़ी गलती की


पुतिन ने US को किया आगाह
मेल ऑनलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका को आगाह किया है कि ईरान पर आक्रमण करने से भारी तबाही मचेगी। रूसी राष्ट्रपति पुतिन तेहरान सरकार के करीबी हैं। उन्होंने कहा कि वॉशिंगटन के द्वारा किसी प्रकार के फोर्स का इस्तेमाल क्षेत्र में हिंसा को बढ़ावा देगा और फिर नुकसान की भरपाई कर पाना काफी मुश्किल होगा। दरअसल, US ने ईरान की कार्रवाई को अकारण हमला करार दिया है।


ओमान की खाड़ी में भारतीय युद्धपोत तैनात


सऊदी भी आगे आया, ईरान को घेरा
रूस के आगे आने के बाद अमेरिका का प्रमुख सहयोगी सऊदी अरब भी इस मामले में कूद पड़ा है। सऊदी ने गल्फ के हालात को बिगाड़ने के लिए सीधे तौर पर ईरान के आक्रामक रवैये को जिम्मेदार ठहराया। सऊदी ने कहा कि वह इस बारे में परामर्श कर रहा है कि आगे कौन से कदम उठाए जाएं। सऊदी के विदेश मंत्री अदेल अल-जुबेर ने आगाह किया कि हॉर्मूज जलडमरूमध्य के करीब तेल टैंकरों पर हमले ने वैश्विक स्थिरता पर चोट की है। आपको बता दें कि इस रास्ते से दुनिया की तेल आपूर्ति का पांचवां हिस्सा जहाजों से होकर गुजरता है।


अमेरिका-ईरान युद्ध हुआ तो तेल में लगेगी आग!


'दुनिया के हर व्यक्ति पर असर'
सऊदी मंत्री ने कहा, 'जब आप इंटरनैशनल शिपिंग में दखल देंगे तो इससे ऊर्जा की आपूर्ति पर प्रभाव पड़ेगा। इससे तेल की कीमतें भी प्रभावित होंगी और फिर वैश्विक अर्थव्यवस्था पर इसका असर होगा।' उन्होंने कहा कि ऐसे में दुनिया के हर व्यक्ति पर इसका असर पड़ता है। 


यूएस का ड्रोन गिरा ईरान बोला, हम जंग को तैयार


'हिंसा बढ़ेगी और शरणार्थियों की संख्या भी'
एक फोन-इन सेशन में पुतिन ने चेतावनी देते हुए कहा, 'अमेरिका ने कहा है कि वह फोर्स के इस्तेमाल से इनकार नहीं कर सकता! यह क्षेत्र में तबाही लाएगा। इससे न केवल हिंसा बढ़ेगी बल्कि शरणार्थियों की संख्या में भी भारी इजाफा होगा।आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ओबामा के समय में ईरान के साथ हुए परमाणु समझौते से अलग हो गए हैं। इसके बाद भी ईरान ने 12 महीने से समझौते का पालन किया है। अमेरिका ने धीरे-धीरे उस पर प्रतिबंध फिर से लगा दिए हैं। इससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। ट्रंप प्रशासन द्वारा ईरानी तेल के आयातकों को प्रतिबंधों से मिली छूट खत्म करने के बाद अप्रैल में ईरान ने धमकी दे दी थी कि वह हॉर्मूज जलडमरूमध्य को बंद कर देगा। दरअसल, अमेरिकी प्रतिबंधों से ईरान की अर्थव्यवस्था को काफी नुकसान हो रहा है।मई में इसी क्षेत्र में दो तेल टैंकरों पर हमले हुए। इस महीने फिर से हमले हुए। अमेरिका ने फुटेज जारी कर दावा किया है कि हमले में ईरान का हाथ था जबकि तेहरान ने इससे इनकार किया है।


योग दिवस:गाजियाबाद हुआ योगमयी

गाजियाबाद ! देश भर मे पांचवा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है! जिसके लिए देश के कोने-कोने में लोग योग करने में जुटे हुए हैं।अपनी सेहत के प्रति जागरूक होते हुए दिखाई दे रहे हैं ।जिसके चलते गाजियाबाद के कविनगर रामलीला मैदान में भी पांचवा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया ।इस दौरान गाजियाबाद के सांसद जनरल वीके सिंह और तमाम पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी और खाद्य एवं रसद मंत्री अतुल गर्ग एवं आध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा ने हजारों लोगों के बीच योगासन कर योग दिवस मनाया। इस अवसर पर आध्यात्मिक गुरु ने कहा कि हर इंसान को योग अपने जीवन की कार्यशैली में ही अपना लेना चाहिए ।ताकि लोगों को होने वाली आधी बीमारियों से लोगों को छुटकारा मिल सके। आज के कार्यक्रम की शुरुआत गाजियाबाद के सांसद जनरल वीके सिंह नए दीप जलाकर की ।इस अवसर पर गाजियाबाद की जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी के अलावा तमाम प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।


कविनगर रामलीला मैदान में आज सुबह से ही बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया । यहां पर पांचवा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। जहां पर गाजियाबाद के सांसद जनरल वीके सिंह, खाद्य एवं रसद मंत्री अतुल गर्ग, आध्यात्मिक गुरु पवन सिंहा, जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी के अलावा तमाम प्रशासनिक अधिकारी नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी गण गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अधिकारी एवं कर्मचारी गण पुलिस प्रशासन के कई बड़े अधिकारी के अलावा भारतीय जनता पार्टी और कई हिंदू संगठन से जुड़े कार्यकर्ता के साथ साथ आम लोग भी हजारों की संख्या में मौजूद रहे । जिन्होंने आज रामलीला मैदान में एक साथ योगासन कर पांचवा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया। इस अवसर पर अध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा ने कहा कि भारत में रहने वाले हर इंसान को योग अपना लेना चाहिए ।क्योंकि योग के कारण बहुत सारी ऐसी बीमारी है जिन से बचा जा सकता है। यदि इन बीमारियों से बचा जाएगा। तो निश्चित तौर पर भारत समृद्ध और शक्तिशाली देश बनेगा उन्होंने कहा कि जब हम बड़े लोग योग अपनाएंगे तो निश्चित तौर पर आने वाली पीढ़ी भी इसका पालन करेगी। और वह भी योग अपनाकर बहुत सी बीमारियों से बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस भागदौड़ वाली जिंदगी में कुछ समय अपने शरीर को स्वस्थ बनाने के लिए भी निकालना चाहिए थोड़ा सा वक्त अपने लिए निकाले जाने से ना जाने कितनी बीमारियों से छुटकारा मिल सकता है। उन्होंने कहा कि योग किसी जाति धर्म के लिए नहीं बल्कि यह वैज्ञानिक तौर पर भी इंसान के लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि लगातार 5 साल से आज के दिन योग दिवस मनाया जाता है ।और हम सब लोगों को संकल्प ले कि अब हम सब लोग योग को अपनाएंगे । तमाम बीमारियों से छुटकारा पाएंगे। इस अवसर पर गाजियाबाद के कवि नगर रामलीला मैदान में हजारों की संख्या में लोगों ने योग कर, पांचवा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया!


मेट्रो स्टेशन के पास आग,लाखों का माल खाक

कालिंदी कुंज स्टेशन के पास फर्नीचर मार्केट में लगी आग, रोकी गई मेट्रो



 नई दिल्ली ! दिल्ली के कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के पास भीषण आग लगी है! आग फर्नीचर मार्केट में लगी हुई है! मौके पर दमकल विभाग की 17 गाड़ियां पहुंची है और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है! अभी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन बताया जा रहा है कि आग के कारण लाखों रुपये के सामान जलकर खाक हो गए हैं!


कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के पास फर्नीचर मार्केट में सुबह तड़के करीब 5:30 बजे अचानक से आग लग गई! सूचना मिलने के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की तकरीबन 17 गाड़ियां पहुंच गई और आग पर काबू पाने में जुटी है!आग के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है! दुकानदारों का कहना है कि लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है! माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है! आग के कारण जसोला विहार शाहीन बाग और कालिंदी कुंज के बीच मेट्रो ट्रेन की आवाजाही को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है!


35000 के साथ,पीएम ने किया योगाभ्यास

योग दिवस पर रांची में 35 हजार लोगों के साथ पीएम ने किया योगाभ्‍यास


 रांची ! दुनिया भर में आज पांचवां योग दिवस मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांचवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आज रांची में हैं। पीएम मोदी ने योगाभ्‍यास से पहले रांची में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अब मुझे आधुनिक योग की यात्रा शहरों से गांवों की तरफ ले जानी है, गरीब और आदिवासी के घर तक ले जानी है।


पीएम ने कहा कि मुझे योग को गरीब और आदिवासी के जीवन का भी अभिन्न हिस्सा बनाना है। क्योंकि ये गरीब ही है जो बीमारी की वजह से सबसे ज्यादा कष्ट पाता है। आज देश-दुनिया के अनेक हिस्सों में लाखों लोग योग दिवस मना रहे हैं। दुनियाभर में योग के प्रसार के लिए मीडिया के साथी, सोशल मीडिया के लोग अहम भूमिका निभा रहे हैं। झारखंड में योग दिवस के लिए आना बहुत सुखद अनुभव है।


पीएम मोदी ने कहा कि योग अनुशासन है, समर्पण हैं, और इसका पालन पूरे जीवन भर करना होता है। योग आयु, रंग, जाति, संप्रदाय, मत, पंथ, अमीरी-गरीबी, प्रांत, सरहद के भेद से परे है। योग सबका है और सब योग के हैं।



कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...