बुधवार, 19 जून 2019

सीएमओ की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल

छोलाछाप डाक्टर के इलाज से युवक की मौत, सीएमओ की कार्यशैली पर उठे सवाल


रायबरेली, लालगंज। जिले का स्वास्थ्य महकमा इस वक्त बेपटरी है। स्वास्थ्य विभाग के आला हाकिम के लचर रवैये से आए दिन बेग़ुनाव मरीजों की मौत हो रही है। सीएमओ डॉक्टर डी के सिंह की बेपरवाही का आलम ये है कि पूरे जिले में झोलाछाप डॉक्टरों का जाल फैल गया है। इन झोलाछाप डॉक्टरों के इलाज से मरीज़ों की मौत एक आम बात हो गई है। ऐसा ही एक मामला कोतवाली क्षेत्र के हसनापुर गांव मे झोलाछाप डाक्टर के एक युवक की मौत हो जाने का मामला प्रकाश मे आया है। ठकुराईनखेडा गांव निवासी राहुल कुमार पुत्र रामनरेश ने लालगंज पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती रात उसका भाई अनूप कुमार बीमार हो गया था। जिसका इलाज हसनापुर गांव के एक प्राईवेट चिकित्सक से कराया था जिसमे उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिये भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अंशू श्रीवास्तव 


पीडब्ल्यूडी के द्वारा, जमीन पर कब्जा

इटावा, चरकनगर ! कार्यक्रमानुसार तहसील समाधान दिवस तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी इंद्रजीत सिंह आईएएस की अध्यक्षता में संपन्न हुआ! इस दौरान 63 प्रार्थना पत्र पोर्टल पर दर्ज किए गए जिनके निस्तारण हेतु त्वरित कार्यवाही की गई।
उपलब्ध जानकारी के अनुसार तहसील सभागार में तहसील समाधान दिवस कार्यक्रम उपजिलाधिकारी इंद्रजीत सिंह आईएएस की अध्यक्षता में संपन्न हुआ इस अवसर पर पीड़ितों के द्वारा 63 प्रार्थना पत्र पोर्टल पर दर्ज कराए गए!जिन पर अधिकारी ने संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागों को इस आदेश के साथ की प्रार्थना पत्रों की जांच केवल टेबल पर बैठकर न की जाए बल्कि दोनों पक्षों को मौके पर बुलाकर और स्थलीय निरीक्षण के साथ समाधान किया जाए! यदि किसी प्रकार की कोई दिक्कत आती है तो इस संबंध में संबंधित वरिष्ठ अधिकारी से सहयोग लिया जाए। इस कार्यक्रम के दौरान कांग्रेसी नेता अश्वनी त्रिपाठी, रविंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा टकरूपुरा में बनाए जा रहे मार्ग में ग्रामीणों की अनाधिकृत जमीन पर बगैर कोई सूचना दिए कब्जा किया जा रहा है! जिसका किसानों ने विरोध किया और उप जिला अधिकारी चकरनगर को ज्ञापन देते हुए विधि अनुकूल कार्यवाही करने और जमीन का मुआवजा दिए जाने से संबंधित मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में बृजेन्द्र त्रिपाठी, नगेंद्र त्रिपाठी, राम सिंह द्विवेदी, श्री कृष्ण कठेरिया, आजाद कठेरिया, फूलन देवी, गंगाराम कठेरिया, माया देवी व आसाराम आदि मौजूद रहे। ग्रामसभा गौहानी की तरफ से विद्युत विभाग व लाइन पर काम करवा रहे ठेकेदार की अनियमितता से संबंधित एक प्रार्थना पत्र तहसील दिवस में पीठासीन अधिकारी इंद्रजीत सिंह को दिया गया जिस पर उन्होंने क्षेत्र में चढ रहे बेतहाशा पारे को मद्देनजर रखते हुए जनहित में तुरंत संज्ञान लेते हुए स्थलीय निरीक्षण कराए जाने के सख्त आदेश पारित किए मौके पर तत्काल बैच भेज कर समस्या के समाधान का सख्त आदेश दिया।
तहसील दिवस कार्यक्रम में तहसीलदार नरेंद्र सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी चंद्रपाल सिंह, खंड विकास अधिकारी प्रमोद कुमार के साथ साथ संबंधित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे!
डाँ एस बी एस चौहान_


एसएसपी लखनऊ की जनता से अपील

एसएसपी लखनऊ की जनता से अपील


 लखनऊ ! एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी द्वारा जनता से अपील की गयीं है कि गाड़ियों की चोरी, लूट की घटनाएं, मोबाइल स्नैचिंग, बच्चों की गुमशुदगी और साइबर अपराध से जुड़े मामलों में अब यूपी पुलिस के मोबाइल एप्लीकेशन यूपी कॉप एप' के माध्यम से अज्ञात के खिलाफ ई-एफआईआर दर्ज कराई जा सकेगी।


किसी सामान या दस्तावेज के गुम हो जाने की सूचना भी एप के माध्यम से दर्ज करा सकेंगे। इसके लिए उन्हें थानों के चक्कर नहींकाटने पड़ेंगे। एसएसपी लखनऊ  कलानिधि नैथानी द्वारा बताया गया कि 'यूपी कॉप एप' आमजन की सुविधाको ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।
गाड़ियों की चोरी, लूट की घटनाएं, मोबाइल स्नैचिंग, बच्चों की गुमशुदगी और साइबर अपराध से जुड़े मामलों में पीड़ित को थानों के चक्कर लगाने होते हैं और समय से एफआईआर दर्ज न होने पर भारी नुकसान उठाना पड़ता है।


ऐसे में इन मामलों की त्वरित एफआईआर की सुविधा शुरू की गई है। संबंधित पुलिस कार्मिकों के डिजिटल हस्ताक्षर के साथ पीड़ित को एफआईआर की कॉपी उसके ई-मेल पर उपलब्ध करा दी जाएगी। एप के माध्यम से एफआईआर दर्ज कराने की सुविधा देने वाला यूपी देश का पहला राज्य है!


ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 4 की मौत

मुज़फ्फरनगर, बुढाना! ईट से भरा ट्रेक्टर ट्रॉली पलटी, हादसे में 4 मजदूरों की मौके पर दर्दनाक मौत। 
बुढाना क्षेत्र के गाँव जोला निवासी ईटों से भरी ट्रॉली हापुड लेकर जा रहे थे। आज सुबह 3 बजे हापुड पुल पर चढ़ने के दौरान ट्रेक्टर ट्रॉली चढ़ाई ज्यादा और ट्रॉली ईंटो से लोड होने की वजह से ट्रेक्टर ट्रॉली पुल पर चढ़ने में फेल हो गया। ड्राइवर ने ब्रेक लगाने की भरपूर कोशिश की लेकिन कामयाब नही हुआ।ट्रेक्टर ट्रॉली चढ़ाई पर वापस जाते देख ड्राइवर ट्रेक्टर से छलांग लगाकर खुद को बचा लिया! लेकिन ईंट से भरी ट्रॉली के ऊपर चार मजदूर सो रहे थे। इसलिये 4 मजदूर हादसे का शिकार हो गए। ड्राइवर व मृतक चारों मजदूर बुढाना क्षेत्र के गाँव जोला निवासी थे ! हादसा होने के बाद ग्राम ज़ोला में मातम छाया हुआ।


खनन माफियाओं ने पत्रकार को बुरी तरह पीटा

खनन माफियाओं ने पत्रकार को पीट-पीटकर किया मरणासन्न!


एस•पी•के आदेश पर मुकदमा पंजीकृत


 कौशांबी ! कोखराज थाना क्षेत्र के अंतर्गत संदीपनघाट के अलावलपुर कछार से चल रहा गंगा बालू का अवैध खनन की खबर जनपद के एक पत्रकार द्वारा कुछ दिन पहले वायरल की गई थी, जिसके कारण अवैध खनन माफियाओं ने उपरोक्त पत्रकार को जमकर पीट-पीटकर मरणासन्न पर पहुंचा दिया है । सूचना मिलने पर शासनिक व प्रशासनिक अधिकारियों ने दलबदल के साथ मौके पर पहुंच कर संदीपघाट व अलावलपुर कछार से अवैध गंगा बालू खनन कर रहे माफियाओं एवं जे•सी•बी• मशीन तथा दर्जनों ट्रैक्टर जो अवैध खनन में संलिप्त वाहनों को सीज कर दिया है।आपको बतादें कि खबर कवरेज करने गए पत्रकार को खनन माफियाओं ने जमकर मारा- पीटा!जिससे पत्रकार को गम्भीर चोटें आईं!
कुछ दिन पूर्व पत्रकार द्वारा खनन माफियाओं के खिलाफ खबर वायरल की गई थी! आपको बतादें कि जनपद कौशाम्बी के MSS NEWS चैनल के ब्यूरो चीफ मो0शारूख को खबर वायरल करना महंगा पड़ गया!दबंग ने एक राय होकर खनन माफियाओं ने अपने साथियों के साथ मिलकर पत्रकार को लोहे की रॉड, लाठी-डण्डें व लात-जूतों से मार- पीट कर मरणासन्न पर पहुंचा दिया! पत्रकार को खनन माफियाओं ने उस वक्त मार-पीट कर लहू-लुहान कर दिया! जब पत्रकार जनपद के कोखराज थाना क्षेत्र में खबर कवरेज करने गए थे! पीड़ित पत्रकार की मानें तो खनन माफियाओं के खिलाफ अवैध गंगा बालू खनन के सम्बंध में कुछ दिन पहले खबर वायरल की गई थी ! दबंग खनन माफिया भन्ना गये थे !इसी बात को लेकर खनन माफियाओं ने ताबड़- तोड़ हमला बोल कर उपरोक्त पत्रकार को मार पीट कर घायल कर दिये! पीड़ित ने हल्का थाने में सूचना दी परन्तु कोखराज पुलिस ने नहीं की कोई कार्यवाई! एसपी के दखल के बाद हरकत में आया कोखराज थाना! पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार गुप्ता ने दबंगो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने का दिया आदेश,पत्रकार को गम्भीर हालत में पहुंचाया गया जिला अस्पताल! कोखराज़ थाना क्षेत्र के चाकवन चौराहे की घटना।


राजेश कुमार 


बुखार से मरने वाले बच्चे अनुसूचित जाति के

सांसद का शर्मनाक बयान, बोले- बुखार से मरने वाले बच्चे 'अनुसूचित जाति' के होते हैं

 पटना ! अभी तक बिमारी अज्ञात है। हर कोई अपनी राय दे रहा है। मेरा मानना है कि हमें 4जी पर ज्यादा काम करने की जरूरत है। पहले जी से गांव, दूसरे जी से गर्मी, तीसरे जी से गरीबी और चौथे जी से गंदगी। कहीं न कहीं इससे इस बीमारी का ताल्लुक है। जो भी इलाज के लिए मरीज आते हैं, वह गरीब तबके से होते हैं। ज्यादार अनुसूचित जाति के होते हैं। उनका रहन-सहन का स्तर बहुत नीचे है। उसको भी ऊपर उठाने की जरूरत है।”ये बेतुका बयान मुजफ्फपुर से बीजेपी सांसद अजय निषाद ने दिया है। जिन्होंने बीमारी में भी जात का पता लगा लिया है। सविंधान के नाम पर शपथ लेने वाले ये सांसद बीमारी के लिए सरकार को दोषी नहीं मानते है।


बल्कि इसके लिए भी जाति ज़िम्मेदार है हैरान करने वाली बात ये है की ऐसे जातिवादी नेता उस पार्टी से आते है जिसका नारा 'सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास है'। बीजेपी सांसद यही नहीं रुकते उन्होंने ये भी कहा कि मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में है हर इंसान की अपनी व्यस्तता होती है।अब ये नीतीश कुमार पर बीजेपी सांसद का तंज था या वो वाकई इस बात को मानते है। ये तो वही जाने, मगर जातिवादी बयान जो उन्होंने दिया है वो बेहद शर्मनाक है और बीजेपी के सबका साथ सबका विकास के नारे की पोल भी खोलता है।


क्योंकि जहां से वो सांसद चुने गए है वहां बच्चों की मौत ने देश को हिलाकर रख दिया है। क्या अस्पतालों में दवाओं और बेड की कमी के पीछे भी वजह जाति है? क्या मासूम बच्चे जो जाति का ज भी नहीं जानते होंगें उनके लिए ऐसा बयान देना कितना शर्मनाक है वो भी तब जब आप जनता के प्रतिनिधि हो।बता दें कि बिहार के मुजफ्फरपुर में सैकड़ों बच्चे एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (AES) यानी चमकी बुखार की चपेट में हैं। मुजफ्फरपुर में इस बुखार से मरने वालों की संख्या बढ़कर 108 हो गई है, वहीं अस्पतालों में भर्ती बीमार बच्चों की संख्या 414 बताई जा रही है है। अबतक सिर्फ मुजफ्फरपुर के सरकारी श्रीकृष्णा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ही 89 मौत हो चुकी है।


डीआरएम बंगले के पास लगी भीषण आग

वाराणसी ! वाराणसी के लहरतारा क्षेत्र में स्थित डीआरएम बंगले के पास नार्दन रेलवे के खाली पड़े एक घर में भीषण आग लग गई । आग लगने की सूचना पर रेलवे विभाग के कर्मचारी और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत की लेकिन घर के अंदर आग होने की वजह से आग बुझ नहीं रही थी जिसके लिए उन्हें जेसीबी मंगवा कर घर का एक हिस्सा तोड़ना पड़ा । बताया जा रहा है कि डीआरएम बंगले के सामने नार्दन रेलवे का एक घर जर्जर अवस्था में खाली पड़ा हुआ था! जिसमें कुछ ठेकेदारों ने अपने लकड़ी के सामान रखे हुए थे, और वहां आए दिन संदिग्ध लोग मौजूद रहते हैं । इसी घर में अचानक आग लग गई जिसके बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई । इस पूरे मामले की जांच के लिए रेलवे विभाग के अधिकारी जुट गए हैं । वहीं डीआरएम ऑफिस के पास रहने वाले रेलवे विभाग के कर्मचारियों के परिजनों में खौफ का माहौल है । मौके पर पहुंचे स्थानीय पुलिस टीम के अधिकारियों का कहना था कि आपको अब काबू पा लिया गया है और जो भी कार्यवाई होगी वह रेलवे विभाग की तरफ से होगी क्योंकि यह हिस्सा रेलवे क्षेत्र में आता है ।


सन्तोष कुमार सिंह


मंगलवार, 18 जून 2019

73 शिकायतों में छह का निस्तारण

संपूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न 



 गाजियाबाद, मोदीनगर । संपूर्ण समाधान दिवस मंगलवार को तहसील मुख्यालय पर जिलाधिकारी ऋतु माहेश्वरी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ।
इस अवसर जिलाधिकारी के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र अग्रवाल,मुख्य विकास अधिकारी रमेश रंजन, एस डी एम देवेन्द्र पाल सिंह, जिला गन्ना अधिकारी नमिता कश्यप , तहसीलदार राजबहादुर सिंह ने फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुनकर जिन शिकायतों का निस्तारण मौके पर संभव हुआ उन शिकायतों का निस्तारण मौके पर कर दिया गया और शेष शिकायतों को संबंधित विभागों के अधिकारियों को समय से निस्तारण करने की हिदायत के साथ संदर्भित कर दिया गया ।
संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकतर पुलिस विभाग, बिजली विभाग ,चकबंदी विभाग, राजस्व विभाग के अतिरिक्त अन्य विभागों की शिकायतें प्राप्त हुई ।
संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 73 शिकायतें आई सिर्फ 6 शिकायतों का निस्तारण मौके पर हो पाया । बाकी शिकायतों को संबंधित विभागों के अधिकारियों को समय से निस्तारण करने के लिए संदर्भित कर दिया गया ।
इस अवसर पर थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार शर्मा,अधिशासी अधिकारी अनुज कौशिक, उप खण्ड अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे ।


एडीजी वाराणसी नेआज पद संभाला

वाराणसी अपर पुलिस महानिरीक्षक (एडीजी) बृज भूषण ने अपना आज कार्यभार संभालते हुए पत्रकारों से की वार्ता


 वाराणसी ! एडीजी वाराणसी ने अपना कार्यभार संभालते हुए पत्रकारों से वार्ता की और पत्रकार वार्ता के दौरान शहर में बढ़ रहे अपराधिक प्रकरण पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि हम अपने पुलिस विभाग की ओर से अपराध प्रकरण पर विशेष ध्यान देंगे और जहां तक हो सकेगा अपराधिक गतिविधियों को खत्म किया जाएगा। महिलाओं के मामले में कहा कि हम महिलाओं के मामले की प्राथमिकता को ज्यादा महत्व देंगे और महिलाओं के आत्मसम्मान को बनाए रखने में हमारी फोर्स पूरा सहयोग करेगी। साथ ही वाराणसी शहर इन दिनों विशेष रूप से ट्रैफिक जाम की समस्या से ज्यादा जूझता नजर आ रहा है। जिसको लेकर हमारी चौकी से लेकर थाने तक का जो भी रोल है उसमें उस प्रकार सहयोग किया जाएगा। हमारी पुलिस फोर्स संबंधित थाना के लोग पूरा सहयोग करेंगे। जिससे की यातायात व्यवस्था को सुगमता से चलाया जा सके और वाराणसी शहर में जो भी पर्यटक बाहर से आते हैं उनकी सुरक्षा का एहसास हम अपनी ओर से बनाए रखने में पूरी तत्परता के साथ अपनी जिम्मेदारी को निभाएंगे और जवाबदेही हम तय करेंगे नीचे से लेकर ऊपर तक जिसका कार्य है !


भाजपा जनता का आभार व्यक्त करेंगी

संवाददाता-विवेक चौबे


कांडी, गढ़वा ! भारतीय जनता पार्टी कार्यालय कांडी में मंगलवार को मंडल अध्यक्ष-श्रीकांत पांडेय की अध्यक्षता में बैठक की गई ।बैठक में सर्वप्रथम बिहार के नौहटा निवासी-राजन कुमार सिंह के असामयिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर बैठक में शोक व्यक्त किया गया।साथ ही बैठक में लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा को सभी समाज एवं सभी वर्गों का अत्यधिक समर्थन मिला।इसके लिए सभी जनता का आभार व्यक्त किया गया।कार्यकर्ता द्वारा पंचायत के हर गांव में जाकर आभार व्यक्त करने का निर्णय लिया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में अपना राज्य व देश में चहुंमुखी विकास को जनता ने स्वीकार किया और फिर से भारतीय जनता पार्टी को स्थापित किया है । जनता की आदेश को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के जन उपयोगी योजना को ईमानदारी से जनता तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ता को मन से लगाकर करने की जरूरत है।इनमें प्रमुख योजना प्रधानमंत्री उज्वला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना, पीएम आवास आदि के समस्त क्रियान्वयन से जनता को सीधे लाभ पहुंचे इसी मकसद से काम करना है । इन प्रमुख योजनाओं में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारी एवं कर्मचारी को चिन्हित कर इसकी सूचना प्रधानमंत्री के पास भेजे जाने का निर्णय लिया गया ।मौके पर-राम लखन प्रसाद ,राजेंद्र पांडे ,अजय सिंह ,भोला मेहता, सुरेन्द्र सिंह, बैजनाथ पांडेय,सुरजीत दुबे, सुशील दुबे ,लखन राम ,भरत बैठा सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।


सड़क हादसे में 6 दर्दनाक मौत

सीतापुर- सीतापुर-लखीमपुर रोड पर बरात‍ियों को लेकर जा रही ट्रैक्‍टर-ट्राली में एक टैंकर ने जोरदार टक्‍कर मार दी। टक्‍कर इतनी जोरदार थी क‍ि मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई, जबक‍ि तीन की मौत ज‍िला अस्‍पताल में हुई। मरने वालों में एक बच्‍चा भी है। पुल‍िस ने सभी घायलों को ज‍िला अस्‍पताल भेजा।
शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहपुर दलाल निवासी सुनील की बरात सोमवार की शाम मछरेहटा थाना क्षेत्र के गाव शेनपुर गढ़ी जा रही थी। रास्ते में सीतापुर - लखीमपुर मार्ग पर शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव टेडवा चिलौला के निकट एक टैंकर ने ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में शाहपुर दलावल निवासी अनिल कुमार और छोटा शामिल हैं। जबकि एक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। वह बरात का नृतक बताया जा रहा है।
वहीं पुलिस ने हादसे में घायल 22 लोगों को ज‍िला अस्‍पताल भ‍िजवाया, जहां तीन और घायलों की मौत हो गई। अस्‍पताल में मरने वालों में दिलावर गांव के निवासी तेजपाल 40 और इसी गांव के निवासी विनोद 38 के अलावा एक बच्चा अंकित भी है। हादसे में घायल लोगों में अनुपम 32 निवासी गोरिया खैराबाद, विकास 17 योगेंद्र 5, अवध राम 10 रामकिशन, सूरज 8, अंकित 10, पहाड़ी 40 विनोद 35 बताया जा रहे हैं। अनुपम को छोड़कर बाकी सभी घायल दलावल, शाह महोली के रहने वाले हैं।


संस्थाओं का योगदान बेहद जरूरी

गाजियाबाद ! लोनी विधानसभा में नेहरू युवा केन्द्र गाज़ियाबाद के तत्वाधान में पड़ोस युवा संसद योगाभ्यास सामंजस्य ओर शांति के लिए योग कार्यक्रम का आयोजन नेहरू महिला मंडल बलराम नगर मंडल अध्यक्ष सुषमा त्यागी ओर सरोज सैनी की टीम ने किया ! कार्यक्रम में भाजपा नेता विजेन्द्र त्यागी ने लोनी में महिला शशक्तिकरण को मजबूत करने के लिए सुषमा त्यागी की टीम को धन्यवाद दिया और आने वाली 10 अगस्त को राष्ट्रीय सवभिमान रक्षाबंधन यात्रा के लिए लोनी की सभी बहनों ओर भाइयो का आह्वान किया !नेहरू युवा केन्द्र के जिला समन्वयक शिवदेव शर्मा ने कार्यक्रम की जानकारी दी और योग के महत्व प्रकाश डाला कार्यक्रम में लोनी नगर पालिका चेयरमैन रंजीता धामा ,संगीता ठाकुर ,रवि शर्मा ओर सेकड़ो प्रतिभागियों ने भाग लिया जीवन के लिए योग बहुत ही आवश्यक है !


ऑनलाइन का अधूरापन नुकसान का

एडीए में नक्शा ऑनलाइन पास कराने की प्रणाली शुरू होते होते फिर रह गई
आखिर कब तक आम आदमी का खून चुसेगी यह भ्रष्ट व्यवस्था 


पिछले कुछ दिनों में अजमेर विकास प्राधिकरण में सरकार ने नक्शा प्रस्तुत करने की एवं स्वीकृत कराने की ऑनलाइन योजना बनाई थी। जिसका तोड़ एडीए में व्याप्त भ्रष्ट प्रशासनिक तंत्र ने निकाल लिया है । हाल ही में कुछ दिन पहले सरकार द्वारा यह नई प्रणाली अपनाने हेतु मानस बनाया गया था । जिसके तहत ऑनलाइन नक्शे लेने के लिए 4 लेयर में नक्शा वेबसाइट के माध्यम से स्वीकृति हेतु प्रस्तुत करना प्रस्तावित था। जिसके शुरू होते ही लोगों को ऑनलाइन ही अपना नक्शा प्रस्तुत कर आवेदन करने की सुविधा दी जानी थी।लेकिन अब यह फिर संभव होने में देरी होती दिखाई देने लगी है। क्योंकि एडीए प्रशासन के पास ऑनलाइन नक्शा स्वीकृत करने की प्रणाली में मौजूदा एडीए कर्मचारियों को ट्रेनिंग देना बाधा के रूप में उभर कर सामने आया है ।यह भी खूब ही भैया ! सरकार चाहती है कि सारी प्रणाली ऑनलाइन कर दी जाए ताकि आम जनता को परेशानी का सामना ना करना पड़े और रोज-रोज के एडीए के चक्कर लगाने न पड़े । लेकिन नहीं साहब !!! ऐसे कैसे हो जाएगा ? अब तक तो अजमेर विकास प्राधिकरण में जितने भी लोग भीतर की कार्यप्रणाली और कार्यशैली से वाकिफ हैं. वह यही जानते हैं कि बिना पैसा खिलाए या सुविधा शुल्क दिए यहां कुछ भी संभव नहीं है ।आपको जानकारी के लिए बता दें की शहर भर में ऐसे दलाल भी घूम रहे हैं जो मात्र एडीए का नक्शा पास कराने की फाइल बनाने हेतु मोटी राशि आम लोगों से वसूल लेते हैं । फिर उसके बाद प्रोसेस में फाइल चलाने इत्यादि का सुविधा शुल्क अलग है । अब यदि यह प्रणाली ऑनलाइन हो जाएगी तो एडीए मैं व्याप्त भ्रष्टाचारी तंत्र की जेबें आखिर कैसे भरेंगी ? तो साहब इसका तोड़ निकालते हुए एडीए प्रशासन ने यह कह दिया है कि - उनके अधिकारियों को ऑनलाइन नक्शा स्वीकृत करने की ट्रेनिंग की जरूरत है। मतलब कुछ भी ! 
इस देश में व्याप्त भ्रष्टाचार की जड़ें इतनी ज्यादा गहरा चुकी हैं कि वह सरकार की मंशा पर भी पानी फेरने में 2 सेकेंड का समय लगाती हैं।अजमेर शहर के प्रॉपर्टी डीलर एसोसिएशन के कुछ पदाधिकारी भी इसके समर्थंन में यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि - अभी तक आम जनता ऑनलाइन प्रणाली से बहुत ज्यादा सहज नहीं है इसलिए यह प्रणाली एडीए के काम में रोड़ा अटका ने वाली साबित हो रही है। कोई इन लोगों से यह पूछे कि - क्यों भाई ??? आम आदमी क्या आज अपना आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए नहीं पहुंचता क्या ई मित्र वालों के पास ? बस समझने की देरी है आम आदमी को की भाई यदि ऑनलाइन नक्शा जमा करवाओगे तो अधिकारी वर्ग को समयावधि के भीतर काम करके देना ही पड़ेगा। और फ़ाइल प्राप्ति की रसीद भी ऑनलाइन ही मिल जाएगी।
दरअसल सच्चाई यह है की यह प्रॉपर्टी डीलरों , अधिकारियों और दलालों का गठबंधन ही है जिसने यहां की कार्यप्रणाली को जबरदस्ती जटिल बना रखा है।नक्शा पास कराने के लिए एडीए पहुंचता है तो उसके लिए सबसे पहले दलालों, अधिकारियों और प्रॉपर्टी डीलिंग व्यवसायियों के जाल से बचकर फाइल लगाना अपने आप बहुत बड़ी चुनौती होता है। और कहीं न कहीं बेचारा आम आदमी इस भ्रष्ट तंत्र के जाल में फस कर अपना काम नहीं करवा पाता है। मजे की बात तो यह है कि सरकार को भी इस चीज के बारे में पूरा ज्ञान है । शायद इसीलिए इस प्रणाली को ऑनलाइन करने हेतु सरकार ने कदम उठाना शुरू किया है। परंतु सरकार के अधिकारी खुद ही इस प्रणाली को फेल करने पर तुले हैं। ताकि उनकी जेबें भरे जाने के बीच में कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो। यदि यह प्रणाली कारगर साबित होती है तो एडीए में व्याप्त भ्रष्टाचार में कमीं आएगी।और अधिकारी वर्ग भी निर्धारित तिथि के अंदर प्रक्रिया पूर्ण करने की बाध्यता महसूस करेगा। अब देखना यह है कि कितनी जल्दी सरकार अपने ही कर्मचारियों को इस प्रणाली के लिए मानसिक रूप से तैयार करके जनता को राहत पहुंचाने की दिशा में सकारात्मक कदम उठाती है ? या फिर ऐसा सकारात्मक कदम उठा पाती भी है या नहीं ?


नरेश राघानी


जन्मदिन का आयोजन हुआ सफल


 गाजियाबाद, लोनी ! सिद्ध महायोगी गुरु गोरखनाथ मंदिर ट्रस्ट एवम भारत रक्षा मंच विधान सभा कार्यलय टीला गांव लोनी में बजरंग दल,  विश्व हिंदू परिषद नगर सह संयोजक मोहित सेन का जन्म दिवस विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल और भारत रक्षा मंच के कार्यकर्ताओं ने बड़ी धूमधाम से बनाया!  सभी ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी और परमात्मा से सभी ने उनके लिए प्रार्थना की! वह आगे भी हिंदुत्व के लिए इसी प्रकार कार्य करते रहे ! जन्मदिवस वह अक्सर होता है,  जिसमें व्यक्ति जन्म लेता है ! यह प्रतिवर्ष आने वाला एक उत्साह पूर्वक व्यक्ति के जीवन का त्योहार है !जो प्रत्येक इंसान को हर्षित करता है जिसमें प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान के राष्ट्रीय महामंत्री प्रदीप गोस्वामी बजरंगदल, विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष भोपाल चौधरी , लोनी देहात संयोजक प्रदीप गहलोत, आशु ठाकुर ,अनुभव चौहान, बिट्टू पंडित, केशव पंडित, निखिल ठाकुर , नीटू गुर्जर ,सुमित , सरदार सरदार पटेल सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुर्जर भारत रक्षा मंच लोनी विधानसभा महंत चंद्र पाल भक्त महामंत्री संदीप गुप्ता रविंद्र मावी प्रमोद भारद्वाज किशन भारद्वाज पीयूष भारद्वाज रोहित मोहित संदीप भाजपा सगंम बिहार मडंल से राज उपाध्याय इत्यादि कार्यकर्ता शामिल हुए और भारत माता की जय वंदे मातरम जय श्री राम के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ!


राम जन्मभूमि हमले में चार को आजीवन कारावास

राम जन्मभूमि आतंकी हमले में 4 आरोपियों को आजीवन कारावास


अयोध्या ! राम जन्मभूमि परिसर में वर्ष 2005 में हुए आतंकी हमले में इलाहाबाद की स्पेशल ट्रायल कोर्ट ने मंगलवार को फैसला सुनाते हुए चार आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। वहीं कोर्ट ने पांचवें आरोपी मोहम्मद अजीज को बरी कर दिया है। स्पेशल जज एससी-एसटी दिनेश चंद्र ने फैसला सुनाते हुए चारों आरोपियों पर 20-20 हजार का जुर्माना भी लगाया है। फैसले को देखते हुए अयोध्या से लेकर प्रयागराज समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है।


आपको बता दें कि जज दिनेश चंद्र की कोर्ट में दोनों पक्षों की बहस 11 जून को पूरी हो चुकी है। आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा द्वारा कराए गए इस हमले में एक टूरिस्ट गाइड समेत 7 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि पुलिस की जवाबी हमले में 5 आतंकवादी मार गिराए गए थे। वहीं, सीआरपीएफ और पीएसी के 7 जवान गंभीर रूप से जख्मी भी हुए थे।


मारे गए आतंकियों के पास से बरामद मोबाइल सिम की जांच से पांच अभियुक्तों आसिफ इकबाल उर्फ फारुक, मो। शकील, मो। अजीज और मो। नसीम का नाम प्रकाश में आया था, जिन्हें 28 जुलाई 2005 को और डा। इरफान को इसके पूर्व ही 22 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। आरोप है कि इन सभी ने मिलकर हमले की साजिश रची और हथियार जुटाए थे।


अमेरिका में हत्या के बाद आत्महत्या

अमेरिका में भारतीय आईटी पेशेवर ने परिवार की हत्या के बाद की आत्महत्या


भारतीय-अमेरिकी आईटी पेशेवर चंद्रशेखर सुंकारा (44) अपने परिवार सहित अमेरिका स्थित अपने घर में मृत पाए गए थे। चंद्रशेर समेत उनकी पत्नी लावन्या सुंकारा (41) और उनके 15 और 10 साल के दो बेटों के शवों पर गोलियों के निशान मिले। शनिवार सुबह इस परिवार की मौत की सूचना पुलिस को दी गई थी। वेस्ट डेस मोइंस पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। रविवार को की गई फॉरेंसिक जांच के बाद पुलिस इस निष्कर्ष पर पहुंची।


इस घटना को जानने के बाद से हर कोई आश्यचर्य में है। पुलिस ने बयान में कहा, "लावन्या सुंकारा और उनके दो बेटों की हत्या की गई है। चंद्रशेखर की मौत को देखकर लगता है कि उन्होंने आत्महत्या की है। राज्य चिकित्सा परीक्षक के कार्यालय ने परिवार के सभी चार सदस्यों की मौत के कारणों का निर्धारण गोली के घावों से किया है।"


पुलिस का कहना है, "अधिकारी मृतकों के परिवार को समर्थन दे रहे हैं। जांचकर्ता लगातार जांच कर रहे हैं और इंटरव्यू ले रहे हैं।" जानकारी के मुताबिक चंद्रशेखर को लोग चंद्रा कहते थे, जो मूल रूप से आंध्र प्रदेश के रहने वाले थे।


लूट के सामान सहित,तमंचा-कारतूस बरामद

 


करहल पुलिस नें दवोचे चार लुटेरें


मार्गो पर लूट की घटनाओं को देते थें अंजाम


लूट का सामान सहित तमंचा व कारतूस वरामद


श्रीकांत शाक्य


मैनपुरी। पुलिस अधीक्षक अजय शंकर राय के द्वारा चलायें जा रहे शातिर अपराधियों की धरपकड़ अभियान में सफलता की नई ऊचाईयों को छूते हुए जिला की करहल पुलिस नें मार्गो पर लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के चार लोगो को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गये आरोपियों ने अलग अलग स्थानों पर की गई लूट की घटनाओं को स्वीकार भी किया गया है। तथा पकडे गये आरोपियों के कब्जे से लूट का सामान भी वरामद हुआ है। पकड़े गये लूट के आरोपियों को पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश किया गया जहां पर पूरी जानकारी उपलव्ध कराई गई।
मिली जानकारी के अनुसार करहल सिरसागंज मार्ग पर बघेरा पुल के निकट थाना प्रभारी करहल राजेश पाल सिंह मय पुलिसवल के साथ संदिग्ध लोगो की तलाश में चेंकिग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस नें मोटर साइकिल से आयें लोगो को मुठभेंड के दौरान पकड़ लिया। पुलिस नें राजा उर्फ आकाश पुत्र करन सिंह निवासी ग्राम जगतपुरा थाना इन्दुगढ़ जिला कन्नौज नन्नू उर्फ रोहित पुत्र लखन सिंह निवासी ग्राम हसरेन थाना इन्दुगढ़ जिला कन्नौज राहुल पुत्र रामकिशोर नीलेश पुत्र श्यामचरन निवासीगण ग्राम विहारीपुर थाना इन्दुगढ़ जिला कन्नौज को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस को जनपद के किशनी क्षेत्र में व कुर्रा क्षेत्र और इटावा के औरेया में की गई लूट की घटनाओं का सामान व चार तमंचा सहित कारतूस और मुठभेंड में इस्तेमाल कियें गये कारतूस वरामद कियें है।


भगवती का फूल मालाओं से स्वागत

भगवती प्रसाद चौधरी का गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर फूल मालाओं के साथ किया जोरदार स्वागत
 गाजियाबाद ! उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष व पुर्व विधायक वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी जिला पंचायत पुर्व अध्यक्ष भगवती प्रसाद चौधरी का लखनऊ से दिल्ली जाते समय गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर गाजियाबाद जिला कांग्रेस कमेटी अनु सूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष जितेंद्र गौड़ धोबी एवं महानगर अध्यक्ष श्री चंद दिवाकर श्री पाल दिवाकर
भूप सिंह दिवाकर विमल मेहता सहित कोंग्रेस जनों ने फूल मालाओं के साथ भगवती प्रसाद चौधरी का जोरदार स्वागत किया!
भगवती प्रसाद चौधरी जिंदाबाद-जिन्दाबाद,  राहुल गांधी जिंदाबाद-जिन्दाबाद, प्रियंका गांधी जिंदाबाद-जिन्दाबाद,  कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद-जिन्दाबाद के नारे लगाए!


सदस्यता के लिए की जा सकते हैं आवेदन

मीडिया सेंटर की नई सदस्यता व नवीनीकरण के लिये किये जा सकेंगें आवेदन


मुजफ्फरनगर ! शिव चौक स्थित मिडिया सेंटर पर आयोजित आम सभा में कार्यकारिणी का नए सिरे से गठन करने तथा सदस्यता का नवीनीकरण करने का निर्णय लिया गया। बैठक में मीडिया सेंटर अध्यक्ष अनिल रायल जी ने शामली व दिल्ली में पत्रकार के साथ पुलिस द्वारा की गई ज्यादती की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए चेतावनी दी कि यदि इस प्रकरण में आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में ना लाई गई तो पत्रकार समाज सड़कों पर उतरने के लिए बाध्य होगा।


मीडिया सेंटर मुजफ्फरनगर की आम सभा आज मीडिया सेंटर पर पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आयोजित की गई।


आम सभा में पत्रकारों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर विचार करने के साथ-साथ नई कार्यकारिणी के गठन, नई सदस्यता तथा पुराने सदस्यों के नवीनीकरण की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में सभी सदस्यों का नवीनीकरण करने के साथ ही उनके पहचान पत्र जारी करने तथा दुर्घटना बीमा कराने का निर्णय लिया गया। मीडिया सेंटर से जुड़ने के लिए नए सदस्यों के आवेदन पत्र भी अगले एक सप्ताह तक आमंत्रित किए गए हैं
बैठक मे इलेक्ट्रॉनिक मिडिया व प्रिंट मिडिया के पत्रकार उपस्थित रहे बैठक मे सभी ने मिडिया सेंटर पर अपने अपने विचार रखे बैठक मे आये सभी पत्रकारों को अध्यक्ष अनिल रॉयल जी ने कहा की सभी पत्रकार नेक नियत से सच्ची ओर समाज को दिशा देने वाली पत्रकारिता करते रहे कही किसी मिडिया सेंटर के सदस्य को कोई समस्या आती हैं तो उसको मिडिया सेंटर मे बताये उसकी समस्या हल की जाएगी मिडिया सेंटर एक परिवार हैं अगर किसी सदस्य के साथ कोई घटना या दुर्घटना व समस्या पैदा होती हैं तो पूरा मिडिया सेंटर परिवार उसके साथ खड़ा हैं ओर भी कई बिंदु पर चर्चा की गयी बैठक मे अध्यक्ष अनिल रॉयल जी, सतीश मलिक, प्रवेश मलिक, बिनेश पवार,धर्मेंद्र सिंह, संदीप सैनी,फलकुमार, आशीष यादव,अनुज मुदगल,कमल बक्शी,मुकुल दुआ, आरिफ शीश महली, उज्ज्वल चौधरी, राधेश्याम,अंबरीश बालियान, अरसद खान , सुनील जैन, ओसफ अहमद,शारिक खान, आरिफ थानवी, संजय धीमान, तवरेज खान, तंजीम आमिर,शहनवाज हुसैन,सुजा जैदी, राधे,राजू, योगेश त्यागी, सराफत अली, समशेर अली पवन अग्रवाल आदि देहात क्षेत्र के सेकड़ो की संख्या मे पत्रकार मौजूद रहे


पवन अग्रवाल


यातायात के नियमों को समझना चाहिए


यातायात व्यवस्था मे सुधार के लिए हमें ख़ुद मे लाना होगा बदलाव।


 मुरादाबाद ! मागं दुर्घटना कोई भी हो वह लापरवाही का ही परिणाम होता है। यह बड़ी सच्चाई है। कि देश मे बीमारियों से होने वाली मौतों के बाद सर्वाधिक मौते माँग दुर्घटनाओं मे ही होती है। इसके लिए जितने ज़िम्मेदार आम नागरिक है। उससे कम ज़िम्मेदार हमारा तंत्र नहीं है। शहर हो या ग्रामीण क्षेत्र हर ज़गह हमारे यहाँ यातायात नियमों को तोड़ने मे ही शान समझा जाता है। नेता, अधिकारी , बड़ा कारोबारी हो या पत्रकार सभी को बेरोकटोक निकलना अच्छा लगता है। किसी ने रोक दिया तो समझो शान ने ग़ुस्ताख़ी हो गई। समाज मे आमतौर पर वीआईपी कहलाने की बढ़ती भावना ने हमारे ट्रैफ़िक सिस्टम का कबाड़ा कर दिया। सड़क और चौराहा कोई हो पुलिस मूकदशक बनी रहती है। और हम नियम तोड़कर आख़िर क्यों। अपनी सुरक्षा की चिता हम न करे तो कौन करेगा।


प्रभारी सचिन यादव ने की प्रेस वार्ता

जिला प्रभारी मंत्री सचिन यादव ने की प्रेस वार्ता, जाने क्या कहा ।

रतलाम ! जिले सहित पूरे प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पिछले सरकार के दौरान बन रहे मकानों में बड़ा घोटाला सामने आ रहा है। गरीब के नाम पर शुरु हुई योजना में लाभ बिचौलिये ले रहे हैं। इसलिए हमनें इस योजना को अभी धीमा किया है और हम बड़े स्तर पर जांच करवा रहे हैं।


यह बात प्रदेश कृषि विकास, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण, तथा जिला प्रभारी मंत्री सचिन यादव ने रतलाम सर्किट हाउस पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही।
श्री यादव सोमवार सुबह रतलाम पहुंचे और पत्रकारवार्ता की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार की किसान फसल ऋण माफी योजना को बहुत सफल और किसानों के लिए लाभकारी बताते हुए कहा कि जिले में पहले चरण में योजना में 229 करोड़ 11 लाख रुपए कर्ज माफी का लाभ कृषको को दिया गया है। इस योजना में रतलाम जिले के 63 हजार 527 कृषक लाभान्वित किए गए हैं। प्रदेश भर में 20 लाख किसानों को पहले चरण में लाभ मिला है, जबकि बाकी के किसानों को आचार संहिता लगने के कारण लाभ नहीं मिला, जिन्हें अब यह लाभ मिलेगा। श्री यादव ने यह भी कहा कि कर्जमाफी स्थायी समाधान नहीं है, कांग्रेस सरकार किसानों को उपज का बेहतर दाम दिलवाने के साथ समृद्धि के लिए अन्य योजनाओं पर भी काम कर रही है। इसलिए मंडियों में नगद भुगतान की व्यवस्था भी बढाई गई है।


हमने गौवंश के लिए काम किया…..


सड़कों पर घूमने वाले मवेशियों के कारण हो रही दुर्घटनाओं पर श्री यादव ने कहा कि पिछली सरकार ने 15 साल तक केवल गौवंश को लेकर बातें की, लेकिन कोई काम नहीं हुआ। कांग्रेस सरकार ने 1 हजार नई गौशाला निर्माण शुरु करवा दिया है आगे और भी बनेंगी, जिससे मवेशियों के प्रबंधन में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद 4 महीने ही काम करने को मिले, जबकि 2 महीने आचार संहिता लगी रही। केवल 4 महीनों में वचन निभाए हैं, और लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इंद्रा ज्योति योजना के तहत गरीब परिवारों को 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली भी दी जा रही है।


ईवीएम पर सवाल उठाया…
श्री यादव ने चर्चा में कहा कि रतलाम-झाबुआ संसदीय सीट सहित कई सीटों पर जो परिणाम आए हैं, वो जनता का मत नहीं बल्कि ईवीएम की गड़बड़ी है। उन्होंने देशभर में चल रहे ईवीएम बवाल पर कहा कि भाजपा को छोड़कर सभी पार्टी ईवीएम पर सवाल उठा रही है, ऐसे में उसे पूरी तरह खारिज नहीं किया जा सकता। इस दौरान सैलाना विधायक हर्षविजय गेहलोत, आलोट विधायक मनोज चावला, जिलाध्यक्ष राजेश भरावा आदि मौजूद थे।


अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। दिल्ली समेत देशभर में गर्मी बढ़ रही है। आने वाले दिनों के लिए भारत मौसम वि...