मंगलवार, 18 जून 2019

73 शिकायतों में छह का निस्तारण

संपूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न 



 गाजियाबाद, मोदीनगर । संपूर्ण समाधान दिवस मंगलवार को तहसील मुख्यालय पर जिलाधिकारी ऋतु माहेश्वरी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ।
इस अवसर जिलाधिकारी के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र अग्रवाल,मुख्य विकास अधिकारी रमेश रंजन, एस डी एम देवेन्द्र पाल सिंह, जिला गन्ना अधिकारी नमिता कश्यप , तहसीलदार राजबहादुर सिंह ने फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुनकर जिन शिकायतों का निस्तारण मौके पर संभव हुआ उन शिकायतों का निस्तारण मौके पर कर दिया गया और शेष शिकायतों को संबंधित विभागों के अधिकारियों को समय से निस्तारण करने की हिदायत के साथ संदर्भित कर दिया गया ।
संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकतर पुलिस विभाग, बिजली विभाग ,चकबंदी विभाग, राजस्व विभाग के अतिरिक्त अन्य विभागों की शिकायतें प्राप्त हुई ।
संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 73 शिकायतें आई सिर्फ 6 शिकायतों का निस्तारण मौके पर हो पाया । बाकी शिकायतों को संबंधित विभागों के अधिकारियों को समय से निस्तारण करने के लिए संदर्भित कर दिया गया ।
इस अवसर पर थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार शर्मा,अधिशासी अधिकारी अनुज कौशिक, उप खण्ड अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे ।


एडीजी वाराणसी नेआज पद संभाला

वाराणसी अपर पुलिस महानिरीक्षक (एडीजी) बृज भूषण ने अपना आज कार्यभार संभालते हुए पत्रकारों से की वार्ता


 वाराणसी ! एडीजी वाराणसी ने अपना कार्यभार संभालते हुए पत्रकारों से वार्ता की और पत्रकार वार्ता के दौरान शहर में बढ़ रहे अपराधिक प्रकरण पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि हम अपने पुलिस विभाग की ओर से अपराध प्रकरण पर विशेष ध्यान देंगे और जहां तक हो सकेगा अपराधिक गतिविधियों को खत्म किया जाएगा। महिलाओं के मामले में कहा कि हम महिलाओं के मामले की प्राथमिकता को ज्यादा महत्व देंगे और महिलाओं के आत्मसम्मान को बनाए रखने में हमारी फोर्स पूरा सहयोग करेगी। साथ ही वाराणसी शहर इन दिनों विशेष रूप से ट्रैफिक जाम की समस्या से ज्यादा जूझता नजर आ रहा है। जिसको लेकर हमारी चौकी से लेकर थाने तक का जो भी रोल है उसमें उस प्रकार सहयोग किया जाएगा। हमारी पुलिस फोर्स संबंधित थाना के लोग पूरा सहयोग करेंगे। जिससे की यातायात व्यवस्था को सुगमता से चलाया जा सके और वाराणसी शहर में जो भी पर्यटक बाहर से आते हैं उनकी सुरक्षा का एहसास हम अपनी ओर से बनाए रखने में पूरी तत्परता के साथ अपनी जिम्मेदारी को निभाएंगे और जवाबदेही हम तय करेंगे नीचे से लेकर ऊपर तक जिसका कार्य है !


भाजपा जनता का आभार व्यक्त करेंगी

संवाददाता-विवेक चौबे


कांडी, गढ़वा ! भारतीय जनता पार्टी कार्यालय कांडी में मंगलवार को मंडल अध्यक्ष-श्रीकांत पांडेय की अध्यक्षता में बैठक की गई ।बैठक में सर्वप्रथम बिहार के नौहटा निवासी-राजन कुमार सिंह के असामयिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर बैठक में शोक व्यक्त किया गया।साथ ही बैठक में लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा को सभी समाज एवं सभी वर्गों का अत्यधिक समर्थन मिला।इसके लिए सभी जनता का आभार व्यक्त किया गया।कार्यकर्ता द्वारा पंचायत के हर गांव में जाकर आभार व्यक्त करने का निर्णय लिया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में अपना राज्य व देश में चहुंमुखी विकास को जनता ने स्वीकार किया और फिर से भारतीय जनता पार्टी को स्थापित किया है । जनता की आदेश को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के जन उपयोगी योजना को ईमानदारी से जनता तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ता को मन से लगाकर करने की जरूरत है।इनमें प्रमुख योजना प्रधानमंत्री उज्वला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना, पीएम आवास आदि के समस्त क्रियान्वयन से जनता को सीधे लाभ पहुंचे इसी मकसद से काम करना है । इन प्रमुख योजनाओं में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारी एवं कर्मचारी को चिन्हित कर इसकी सूचना प्रधानमंत्री के पास भेजे जाने का निर्णय लिया गया ।मौके पर-राम लखन प्रसाद ,राजेंद्र पांडे ,अजय सिंह ,भोला मेहता, सुरेन्द्र सिंह, बैजनाथ पांडेय,सुरजीत दुबे, सुशील दुबे ,लखन राम ,भरत बैठा सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।


सड़क हादसे में 6 दर्दनाक मौत

सीतापुर- सीतापुर-लखीमपुर रोड पर बरात‍ियों को लेकर जा रही ट्रैक्‍टर-ट्राली में एक टैंकर ने जोरदार टक्‍कर मार दी। टक्‍कर इतनी जोरदार थी क‍ि मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई, जबक‍ि तीन की मौत ज‍िला अस्‍पताल में हुई। मरने वालों में एक बच्‍चा भी है। पुल‍िस ने सभी घायलों को ज‍िला अस्‍पताल भेजा।
शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहपुर दलाल निवासी सुनील की बरात सोमवार की शाम मछरेहटा थाना क्षेत्र के गाव शेनपुर गढ़ी जा रही थी। रास्ते में सीतापुर - लखीमपुर मार्ग पर शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव टेडवा चिलौला के निकट एक टैंकर ने ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में शाहपुर दलावल निवासी अनिल कुमार और छोटा शामिल हैं। जबकि एक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। वह बरात का नृतक बताया जा रहा है।
वहीं पुलिस ने हादसे में घायल 22 लोगों को ज‍िला अस्‍पताल भ‍िजवाया, जहां तीन और घायलों की मौत हो गई। अस्‍पताल में मरने वालों में दिलावर गांव के निवासी तेजपाल 40 और इसी गांव के निवासी विनोद 38 के अलावा एक बच्चा अंकित भी है। हादसे में घायल लोगों में अनुपम 32 निवासी गोरिया खैराबाद, विकास 17 योगेंद्र 5, अवध राम 10 रामकिशन, सूरज 8, अंकित 10, पहाड़ी 40 विनोद 35 बताया जा रहे हैं। अनुपम को छोड़कर बाकी सभी घायल दलावल, शाह महोली के रहने वाले हैं।


संस्थाओं का योगदान बेहद जरूरी

गाजियाबाद ! लोनी विधानसभा में नेहरू युवा केन्द्र गाज़ियाबाद के तत्वाधान में पड़ोस युवा संसद योगाभ्यास सामंजस्य ओर शांति के लिए योग कार्यक्रम का आयोजन नेहरू महिला मंडल बलराम नगर मंडल अध्यक्ष सुषमा त्यागी ओर सरोज सैनी की टीम ने किया ! कार्यक्रम में भाजपा नेता विजेन्द्र त्यागी ने लोनी में महिला शशक्तिकरण को मजबूत करने के लिए सुषमा त्यागी की टीम को धन्यवाद दिया और आने वाली 10 अगस्त को राष्ट्रीय सवभिमान रक्षाबंधन यात्रा के लिए लोनी की सभी बहनों ओर भाइयो का आह्वान किया !नेहरू युवा केन्द्र के जिला समन्वयक शिवदेव शर्मा ने कार्यक्रम की जानकारी दी और योग के महत्व प्रकाश डाला कार्यक्रम में लोनी नगर पालिका चेयरमैन रंजीता धामा ,संगीता ठाकुर ,रवि शर्मा ओर सेकड़ो प्रतिभागियों ने भाग लिया जीवन के लिए योग बहुत ही आवश्यक है !


ऑनलाइन का अधूरापन नुकसान का

एडीए में नक्शा ऑनलाइन पास कराने की प्रणाली शुरू होते होते फिर रह गई
आखिर कब तक आम आदमी का खून चुसेगी यह भ्रष्ट व्यवस्था 


पिछले कुछ दिनों में अजमेर विकास प्राधिकरण में सरकार ने नक्शा प्रस्तुत करने की एवं स्वीकृत कराने की ऑनलाइन योजना बनाई थी। जिसका तोड़ एडीए में व्याप्त भ्रष्ट प्रशासनिक तंत्र ने निकाल लिया है । हाल ही में कुछ दिन पहले सरकार द्वारा यह नई प्रणाली अपनाने हेतु मानस बनाया गया था । जिसके तहत ऑनलाइन नक्शे लेने के लिए 4 लेयर में नक्शा वेबसाइट के माध्यम से स्वीकृति हेतु प्रस्तुत करना प्रस्तावित था। जिसके शुरू होते ही लोगों को ऑनलाइन ही अपना नक्शा प्रस्तुत कर आवेदन करने की सुविधा दी जानी थी।लेकिन अब यह फिर संभव होने में देरी होती दिखाई देने लगी है। क्योंकि एडीए प्रशासन के पास ऑनलाइन नक्शा स्वीकृत करने की प्रणाली में मौजूदा एडीए कर्मचारियों को ट्रेनिंग देना बाधा के रूप में उभर कर सामने आया है ।यह भी खूब ही भैया ! सरकार चाहती है कि सारी प्रणाली ऑनलाइन कर दी जाए ताकि आम जनता को परेशानी का सामना ना करना पड़े और रोज-रोज के एडीए के चक्कर लगाने न पड़े । लेकिन नहीं साहब !!! ऐसे कैसे हो जाएगा ? अब तक तो अजमेर विकास प्राधिकरण में जितने भी लोग भीतर की कार्यप्रणाली और कार्यशैली से वाकिफ हैं. वह यही जानते हैं कि बिना पैसा खिलाए या सुविधा शुल्क दिए यहां कुछ भी संभव नहीं है ।आपको जानकारी के लिए बता दें की शहर भर में ऐसे दलाल भी घूम रहे हैं जो मात्र एडीए का नक्शा पास कराने की फाइल बनाने हेतु मोटी राशि आम लोगों से वसूल लेते हैं । फिर उसके बाद प्रोसेस में फाइल चलाने इत्यादि का सुविधा शुल्क अलग है । अब यदि यह प्रणाली ऑनलाइन हो जाएगी तो एडीए मैं व्याप्त भ्रष्टाचारी तंत्र की जेबें आखिर कैसे भरेंगी ? तो साहब इसका तोड़ निकालते हुए एडीए प्रशासन ने यह कह दिया है कि - उनके अधिकारियों को ऑनलाइन नक्शा स्वीकृत करने की ट्रेनिंग की जरूरत है। मतलब कुछ भी ! 
इस देश में व्याप्त भ्रष्टाचार की जड़ें इतनी ज्यादा गहरा चुकी हैं कि वह सरकार की मंशा पर भी पानी फेरने में 2 सेकेंड का समय लगाती हैं।अजमेर शहर के प्रॉपर्टी डीलर एसोसिएशन के कुछ पदाधिकारी भी इसके समर्थंन में यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि - अभी तक आम जनता ऑनलाइन प्रणाली से बहुत ज्यादा सहज नहीं है इसलिए यह प्रणाली एडीए के काम में रोड़ा अटका ने वाली साबित हो रही है। कोई इन लोगों से यह पूछे कि - क्यों भाई ??? आम आदमी क्या आज अपना आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए नहीं पहुंचता क्या ई मित्र वालों के पास ? बस समझने की देरी है आम आदमी को की भाई यदि ऑनलाइन नक्शा जमा करवाओगे तो अधिकारी वर्ग को समयावधि के भीतर काम करके देना ही पड़ेगा। और फ़ाइल प्राप्ति की रसीद भी ऑनलाइन ही मिल जाएगी।
दरअसल सच्चाई यह है की यह प्रॉपर्टी डीलरों , अधिकारियों और दलालों का गठबंधन ही है जिसने यहां की कार्यप्रणाली को जबरदस्ती जटिल बना रखा है।नक्शा पास कराने के लिए एडीए पहुंचता है तो उसके लिए सबसे पहले दलालों, अधिकारियों और प्रॉपर्टी डीलिंग व्यवसायियों के जाल से बचकर फाइल लगाना अपने आप बहुत बड़ी चुनौती होता है। और कहीं न कहीं बेचारा आम आदमी इस भ्रष्ट तंत्र के जाल में फस कर अपना काम नहीं करवा पाता है। मजे की बात तो यह है कि सरकार को भी इस चीज के बारे में पूरा ज्ञान है । शायद इसीलिए इस प्रणाली को ऑनलाइन करने हेतु सरकार ने कदम उठाना शुरू किया है। परंतु सरकार के अधिकारी खुद ही इस प्रणाली को फेल करने पर तुले हैं। ताकि उनकी जेबें भरे जाने के बीच में कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो। यदि यह प्रणाली कारगर साबित होती है तो एडीए में व्याप्त भ्रष्टाचार में कमीं आएगी।और अधिकारी वर्ग भी निर्धारित तिथि के अंदर प्रक्रिया पूर्ण करने की बाध्यता महसूस करेगा। अब देखना यह है कि कितनी जल्दी सरकार अपने ही कर्मचारियों को इस प्रणाली के लिए मानसिक रूप से तैयार करके जनता को राहत पहुंचाने की दिशा में सकारात्मक कदम उठाती है ? या फिर ऐसा सकारात्मक कदम उठा पाती भी है या नहीं ?


नरेश राघानी


जन्मदिन का आयोजन हुआ सफल


 गाजियाबाद, लोनी ! सिद्ध महायोगी गुरु गोरखनाथ मंदिर ट्रस्ट एवम भारत रक्षा मंच विधान सभा कार्यलय टीला गांव लोनी में बजरंग दल,  विश्व हिंदू परिषद नगर सह संयोजक मोहित सेन का जन्म दिवस विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल और भारत रक्षा मंच के कार्यकर्ताओं ने बड़ी धूमधाम से बनाया!  सभी ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी और परमात्मा से सभी ने उनके लिए प्रार्थना की! वह आगे भी हिंदुत्व के लिए इसी प्रकार कार्य करते रहे ! जन्मदिवस वह अक्सर होता है,  जिसमें व्यक्ति जन्म लेता है ! यह प्रतिवर्ष आने वाला एक उत्साह पूर्वक व्यक्ति के जीवन का त्योहार है !जो प्रत्येक इंसान को हर्षित करता है जिसमें प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान के राष्ट्रीय महामंत्री प्रदीप गोस्वामी बजरंगदल, विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष भोपाल चौधरी , लोनी देहात संयोजक प्रदीप गहलोत, आशु ठाकुर ,अनुभव चौहान, बिट्टू पंडित, केशव पंडित, निखिल ठाकुर , नीटू गुर्जर ,सुमित , सरदार सरदार पटेल सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुर्जर भारत रक्षा मंच लोनी विधानसभा महंत चंद्र पाल भक्त महामंत्री संदीप गुप्ता रविंद्र मावी प्रमोद भारद्वाज किशन भारद्वाज पीयूष भारद्वाज रोहित मोहित संदीप भाजपा सगंम बिहार मडंल से राज उपाध्याय इत्यादि कार्यकर्ता शामिल हुए और भारत माता की जय वंदे मातरम जय श्री राम के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ!


कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...