रविवार, 16 जून 2019

डीलर ने दो महीने से राशन वितरित नहीं किया

डीलर पर दो महीने का राशन नहीं दिए जाने का आरोप


संवाददाता-विवेक चौबे



कांडी, गढ़वा ! प्रखंड में जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों की मनमानी बढ़ता ही जा रहा है।रविवार को लमारी कला पंचायत के हरिगावां गांव के लाभुकों ने जन वितरण प्रणाली के दुकानदार-राम नारायण साह पर ससमय व प्रत्येक महीने राशन व किरोसिन तेल नहीं दिए जाने को लेकर गोलबन्द हो कई आरोप लगाया।ग्रामीणों ने बताया कि डीलर राम नारायण साह के द्वारा मई व जून दो महीने का राशन नहीं दिया गया है। जब लाभुकों ने गोदाम से जानकारी प्राप्त किया तो पता चला कि डीलर द्वारा 4 मई को राशन का उठाव कर लिया गया है।डीलर द्वारा राशन उठाव करने के बावजूद भी लाभुकों के बीच वितरण नहीं किया गया। जिससे साफ तौर पर स्पष्ट होता है कि उक्त डीलर ने राशन ब्लैक कर दिया। साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि डीलर आठ मई से मेडिकल छुट्टी पर है।हालांकि मशीन में किसी लाभुकों का अंगूठा का निशान नहीं लगाया गया है।ग्रामीणों ने बताया कि मनमानी का आलम है कि डीलर द्वारा साल में दो या तीन माह का राशन ब्लैक कर दिया जाता है ।साथ ही ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन लीटर केरोसिन तेल के जगह पर दो लिटर ही 55 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से दिया जाता है।आक्रोशित ग्रामीणों ने उक्त जन वितरण प्रणाली के दुकानदार राम नारायण साह पर कार्रवाई की मांग किया है।साथ ही कहा कि 2 माह का राशन मई व जून का बकाया है।राशन हम लोगों को शीघ्र दिलवाया जाए। उक्त समस्या के संदर्भ में आक्रोशित ग्रामीणों ने डीलर पर मनमानी का आरोप लगाते हुए उपायुक्त को लिखित आवेदन देकर शिकायत करने का निर्णय लिया। साथ ही एक-एक प्रतिलिपि प्रखंड विकास पदाधिकारी कांडी, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष,विधायक प्रतिनिधि व प्रखंड प्रमुख को भेजने का निर्णय लिया। कहा कि पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से आग्रह है कि हम लोगों को दो महीने का राशन व केरोसिन तेल दिलवाया जाए और जन वितरण प्रणाली के दुकानदार-राम नारायण साह पर कार्रवाई का मांग किया।मौके पर-गोपाल ठाकुर,शिव शंकर राम, विजय मिश्रा,सतीश कुमार मिश्रा,दिनेश मिस्त्री,प्रवेश मिश्रा,पारसनाथ राम, प्रदीप मिश्रा,सरयू साह,मीना देवी,दुर्गा देवी,पानकली देवी,पार्वती देवी,उमा कुवंर, धनौती देवी,माना देवी, शकुंतला देवी,प्रमिला देवी,पानपति देवी, सरिता देवी सहित काफी संख्या में आक्रोशित लाभुक उपस्थित थे।


मंदिर निर्माण के लिए संत भरेंगे हुंकार

राम मंदिर निर्माण के लिए संत धर्माचार्य आज भरेंगे हुंकार


रामदास की छावनी के महंत नृत्य गोपाल दास के 81 वें जन्मोत्सव समारोह में शनिवार को देशभर के संत-धर्माचार्य राममंदिर निर्माण की हुंकार भरेंगे।आज के संत सम्मेलन में हिंदुत्व व राममंदिर निर्माण का मुद्दा एक बार फिर गरमाने वाला है। रामनगरी में शीर्ष संतों का जमावड़ा राममंदिर निर्माण पर सरगर्मी बढ़ा रहा है।
संत सम्मेलन का उद्घाटन दोपहर तीन बजे शनिवार को उप मुख्यमंत्री केशव मौर्या करेंगे।इसके लिए ज.गु.शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती, ज.गु.रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य, साध्वी ऋतंभरा, स्वामी चिन्मयानंद, आचार्य धर्मेंद्र, आचार्य महासभा के महामंत्री स्वामी परमात्मानंद, स्वामी अविचल दास, डॉ.रामेश्वर दास, संघ के सह सर कार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल, विहिप के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय, केंद्रीय मंत्री राजेंद्र सिंह पंकज समेत पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री दिल्ली भाजपा प्रभारी कुंवर जयभानु सिंह पवैया जैसे दिग्गज अयोध्या पहुंच चुके हैं।
विहिप के प्रांतीय मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने हिन्दुस्थान समाचार से बातचीत में संत सम्मेलन में गौरक्षा, धर्मांतरण, वर्तमान सामाजिक परिस्थिति, आतंकवाद सहित मठ-मंदिरों की सुरक्षा एवं विकास पर तो चर्चा होगी ही वहीं जब देशभर के संत-धर्माचार्य एक मंच पर जुट रहे हों तो राममंदिर का विषय उठना लाजिमी है। संत सम्मेलन में राममंदिर निर्माण को लेकर आगे की रणनीति पर भी विचार किया जाएगा। मणिरामदास की छावनी में गत तीन जून को हुई बैठक में विहिप के पदाधिकारियों की मौजूदगी में रामनगरी के संत-धर्माचार्यों ने राममंदिर निर्माण में हो रही देरी पर नाराजगी जाहिर करते हुए अविलंब राममंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने की हुंकार भरी थी। आज के संत सम्मेलन में भी संत धर्माचार्य मंदिर निर्माण पर मोदी सरकार पर दबाव बनाएंगे।


पीवी रामाशास्त्री को एडीजी कानून बनाया


अपने सरल स्वभाव के लिए और अपने द्वारा किये गए कार्यों के लिए हमेसा लोगो के दिलो मे रहेंगे ADG 



वाराणसी। प्रदेश के नए एडीजी कानून व्यवस्था पद पर नियुक्त हुए एडीजी जोन वाराणसी पीवी रामा शास्त्री बीती रात लखनऊ रवाना हो गए। इसके पूर्व पुलिस लाइन में समारोह आयोजित कर वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें विदाई दी। स्वागत समारोह में अधिकारियों कहा कि एडीजी द्वारा वाराणसी समेत 10 जिलों में किए गए पुलिस सुधार के कार्य हमेशा याद किए जाएंगे। इस दौरान आईजी रेंज विजय सिंह मीणा , एसएसपी आनंद कुलकर्णी , जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह, एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे। यहां मौजूद अन्य पुलिस अधिकारियों ने एडीजी की कर्मठता और कार्य के प्रति समर्पण भाव को याद किया। एडीजी ने भी पुलिस अधिकारियों की सराहना की काशी की तमाम यादों को समेटे एडीजी पी वी रामा शास्त्री ने समारोह से विदाई ली।


प्रथम श्रीमद् भागवत कथा का प्रारंभ

रवि चौहान


गाजियाबाद ! जवाहर पार्क बी ब्लॉक शालीमार गार्डन साहिबाबाद मे प्रथम श्रीमद भागवत कथा चल रही है! जिसमे मुख्य अतिथि पार्षद सरदार सिंह भाटी, प्रदेश मंत्री रवि भाटी, कालीचरण पहलवान रहे इन्होने भगवान श्री कृष्ण की आरती के साथ कथा प्रभारम्भ करवाई !भागवत कथा आयोजक कालीचरण जी ने मुख्य अतिथियों को श्रीकृष्ण की पुस्तिका भेट कर सम्मानित किया और कथा वाचक श्री महावीर जी ने भागवत मे सुदामा चरित्र कथा का वर्णन किया उन्होंने कथा सुनाते हुए कहा कि गुरु के साथ कपट और मित्र के संग चोरी करने वाला दरिद्र हो जाता है और उसे कुष्ठ रोग हो जाता है। आश्रम में शिक्षा ग्रहण करने के दौरान सुदामा ने अपने मित्र कृष्ण की नजर बचाकर गुरु के दिए चने अकेले ही खा लिए जिस कारण वह दरिद्रता को प्राप्त हुए। सुदामा ने एक दिन पत्नी को अपनी और भगवान कृष्ण की दोस्ती के बारे में बताया तो सुदामा की पत्नी ने उन्हें कृष्ण जी के पास जाकर जीवन निर्वाह के लिए कुछ धन लाने को कहा। द्वारिकापुरी में भगवान कृष्ण ने बचपन के मित्र सुदामा की खूब खातिरदारी की और सुदामा के प्रेम में मगन होकर आंसुओं से उनके पैर धो डाले। इसके बाद भगवान ने सुदामा को अलौकिक वरदान देकर घर भेजा। कथा के आयोजन कालीचरण जी मुख्य यज्ञमान रहे, भक्तजनो मे सोमनाथ चौहान, कैलाश यादव, रवि, बबलू, रानी, महेंद्र, लत्ता, रेखा, राधा, अल्का, शकुंतला, राजेश्वरी, सुशीला, प्रदीप आदि सेकड़ो भक्तजनो ने श्रीमद भागवत कथा का आनंद लिया l


जनता की खुशी के लिए दिन-रात एक:विधायक

नंदकिशोर गुर्जर ने जनता को किए लाखों के विकास कार्य समर्पित, कहा जनता के चेहरे पर खुशहाली के लिए जागता हूं, रातभर


 गाजियाबाद ! लोनी के आनंद विहार कॉलोनी पहुंचे क्षेत्र के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लाखों रूपये के इंटलॉकिंग व नाली निर्माण के विकास कार्यो को जनता को समर्पित करते हुए क्षेत्र की उपलब्धि गिनाई। इस दौरान कॉलोनीवासियों ने ढोल-नगाड़ों से अपने प्रिय विधायक का स्वागत किया। इससे पहले विधायक प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा ने क्षेत्र के विभिन्न विभागों में विधायक द्वारा करवाए गए कार्यो को गिनवाते हुए कहा कि लोनी के विकास की यात्रा 2017 के बाद से शुरू हुई है और आज तीव्र गति से जारी है।

विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने विकास कार्यो को जनता को समर्पित करते हुए कहा कि जब हमें लोनी की जिम्मेदारी मिली थी! तब लोनी विकास कार्यो के मामलें में सबसे अंतिम छोर पर खड़ी थी !लेकिन आप लोगों के आशीर्वाद का ही नतीजा है कि आज लोनी विधानसभा हजारों करोड़ों रूपये के विकास कार्यो के केंद्र बिंदु बन गई है। आज लोनी की चर्चा पूरे प्रदेश भर में हो रही है। चाहे वह शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, सड़क और पानी की हो हर क्षेत्र में हमने आपके दिए गए आशीर्वाद के बलबूते स्वंय को साबित किया है। आने वाले कुछ महीनों में आपको लोनी की सूरत एनसीआर में सबसे तेज विकसित, सुंदर और सुरक्षित विधानसभा के रूप में आप सभी के सामने आने वाली है। शिक्षा के क्षेत्र में एक भी डिग्री कॉलेज नहीं था हमने इसकी लड़ाई लड़ी और आज 2 डिग्री कॉलेज हमारे क्षेत्र में है। ठंड में हमारे बच्चें फर्श पर बैठते थे आज स्कूलों के आधारभूत ढांचों में हमने परिवर्तन किया आज हमारे नौनिहाल डेस्क पर बैठते है। चिकित्सा के क्षेत्र में लोनीवासियों को दिल्ली का रूख करना पढ़ता था और केजरीवाल जैसा मुख्यमंत्री जब दिल्ली के अस्पतालों में लोनीवासियों का ईलाज करने से मना करता है तो मन को बहुत पीढ़ा हुई और इसका समाधान हमने खोजते हुए 100 बेड का अत्याधुनिक अस्पताल निर्माणाधीन है। हम स्वास्थ्य केंद्र के भी आधुनिकीकरण व विस्तारीकरण पर कार्य कर रहे है। बिजली के ढांचे को सुधारते हुए हमने अभी तक 200 करोड़ से अधिक खर्च कर 8 बिजली घरों का निर्माण किया है जिससे आप लोगों को निर्बाध रूप से बिजली प्राप्त हो रही है। आज लोनी की सड़कों पर आमजनता फर्राटे भर रही है, चाहे बंथला फ्लाईओवर, लोनी तिराहे से भोपड़ा का 6 लाइन का रोड, बॉर्डर पर आधुनिक बस अड्डे का निर्माण कार्य हो या दशकों से हमारे माथे का कलंक पुस्ता रोड, आज हमारो पुस्ता रोड किसी स्वर्ग से कम नहीं है। लोनी को बहुत जल्द उसका पहला एलिवेटेड रोड मिलने जा रहा है। यह सब इतने कम समय में हो पाया है तो प्रदेश सरकार की साफ नियत सही विकास के कारण। एक समय में लोनी भ्रष्ट अधिकारियों के लिए ऐशगाह होती थी! लेकिन आज कालापानी है हर विभाग से हम भ्रष्ट अधिकारियों को उखाड़ रहे है। दर्जनों अधिकारी भ्रष्टचार में संलिप्त होने पर उनको संस्पेंड करवाया है। मेरी लोनी की हवा को प्रदूषित करने वाले लोगों के खिलाफ हम रातभर लड़ते है। क्षेत्र के नागरिकों को साफ हवा मिलें इसके लिए मैं रातभर घूमता हूं। क्षेत्र की जनता ने मुझे इतना आशीर्वाद और स्नेह दिया है !अगर लोनी के चहुंमुखी विकास के लिए मुझे अपने प्राण भी त्यागने पड़े तो मैं तैयार हूं। इस मौके पर प्रमुख रूप से किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष प्रकाश चौधरी, विधायक प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा,  सभासद विजय भाटी, सभासद जीतू,  केके तिवारी,  रविंदर शर्मा,  विपिन गुर्जर,  राहुल ठाकुर , सत्येंद्र गुर्जर आदि सैकड़ों की तादात में कॉलोनी वासी उपस्थित रहे!


रेलवे अधिकारी करवा रहे अवैध कब्जा

 गोंदवारा ! फाटक गेट नं 424 रेल बाईपास लाइन से लगी रेलवे जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर मकान बनाकर बेचे जाने की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित होने पर रेल विभाग द्वारा दिनांक 10 जून को रेल विभाग ने कब्जाधारियों को नोटिस जारी कर कुछ अतिक्रमण हटाने गए ! जो अवैध रूप से मकान बनायी गई है, उसे अब तक नहीं हटाया गया है !सवाल यह है कि क्या रेल विभाग खानापूर्ति कर कार्यवाही की गई शेष अवैध कब्जा मकानों पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई?  शायद अब भी परिस्थिति उसी प्रकार दिखाई दे रही है !अवैध कब्जाधारियों को रेल विभाग द्वारा संरक्षण प्राप्त है !साथ ही ख़ास बात यह कि अंडरब्रिज (श्रीनगर से गुढियारी जाने वाली मार्ग के बायी ओर) अंडरब्रिज की बाऊंडीवाल से लगकर रेलवे की जमीन पर कब्जा कर मकान बनाकर बेचा गया है! पर यहां भी रेल विभाग द्वारा किसी भी प्रकार की नोटिस जारी नहीं किया गया !और ना ही इस ओर संज्ञान लिया गया! रेल विभाग इस अवैध कब्जा पर कार्रवाई ना करके संरक्षण प्रदान कर रही है ! रेल विभाग किस आदेश के इंतजार में बैठी है या फिर रेल विभाग द्वारा इस मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है?


दिनेश चंद्र कुमार 


नीतिगत पदों पर बिना परीक्षा भर्ती

देश आरक्षण ख़त्म करने की दिशा में मोदी सरकार का पहला क़दम: नीतिगत पदों पर बिना परीक्षा भर्ती 

अब न जगे तो अंधेरा होगा!


आज के दिन को भारत के सामाजिक लोकतंत्र के इतिहास के कलंकित दिन के तौर पर याद किया जाएगा!


आज पहली बार भारत सरकार ने एक विज्ञापन जारी करके कहा है कि सरकारी नीति बनाने के लिए वह अफसरों की बगैर किसी परीक्षा के नियुक्ति करेगी!


विज्ञापन में साफ लिखा है कि ये अफसर निजी क्षेत्र या विदेशी कंपनियों से भी हो सकते हैं! इन नियुक्तियों में SC, ST, OBC, PH आरक्षण समेत किसी संवैधानिक नियमों का पालन नहीं होगा!


यह विज्ञापन कई अखबारों में आज छपा है. टाइम्स ऑफ इंडिया के दिल्ली एडिशन में आप इसे पेज 11 पर देख सकते हैं!


इसे आप सरकारी नौकरियों में आरक्षण की समाप्ति की दिशा में अब तक का सबसे बड़ा कदम मान सकते हैं.


यह जो हो रहा है, वह आज तक कभी नहीं हुआ!


विज्ञापन में क्या है?


विज्ञापन बता रहा है कि केंद्र सरकार नीतियां बनाने वाले पद यानी ज्वांट सेक्रेटरी के 10 पोस्ट सीधे भरेगी! इसके लिए कोई परीक्षा नहीं होगी! ये पद 10 मंत्रालयों को चलाएंगे!


ऐसा करके सरकार संविधान के कई अनुच्छेदों का सीधा उल्लंघन कर रही है! "अनुच्छेद 15 (4) का यह सीधा उल्लंघन है,* जिसमें प्रावधान है कि सरकार वंचितों के लिए विशेष प्रावधान करेगी! "अनुच्छेद 16 (4) में लिखा है कि सरकार के किसी भी स्तर पर अगर वंचित समुदायों के लोग पर्याप्त संख्या में नहीं हैं, तो उन्हें आरक्षण दिया जाएगा! ज्वांयट सेक्रेटरी लेबल पर चूंकि SC,ST, OBC के लोग पर्याप्त संख्या में नहीं हैं! इसलिए उनकी नियुक्ति में आरक्षण न देने का आज का विज्ञापन 16(4) का स्पष्ट उल्लंघन है!


अनुच्छेद 15 और 16 मूल अधिकार हैं. यानी भारत सरकार नागरिकों के मूल अधिकारों के हनन की अपराधी है!इसके अलावा संविधान के "अनुच्छेद 315 से 323 में यह बताया गया कि केंद्रीय लोक सेवा आयोग यानी UPSC होगा, जो केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारियों को नियुक्त करेगा!


अनुच्छेद 320 पढ़िए – Article-320. Functions of Public Service Commissions.
It shall be the duty of the Union and the State Public Service Commissions to conduct examinations for appointments to the services of the Union and the services of the State respectively.


ऐसे में सरकार UPSC को बाइपास करके और बगैर किसी परीक्षा और आरक्षण के अफसरों को सीधे नीतिगत पदों पर नियुक्त कैसे कर सकती है?


मेरा निवेदन है कि यह मामला जटिल है! लेकिन बहुत बड़ा है! आम जनता को इसे समझाने के लिए बहुत मेहनत लगेगी, तभी वह सरकार पर दबाव डालने के लिए आगे आएगी!


यह काम समाज के प्रबुद्ध यानी पढ़े-लिखे लोगों का है!


कृपया संविधान को बचाइए,  आरक्षण अपने आप बच जाएगा!अगर आज सरकार ज्वायंट सेक्रेटरी की नियुक्ति बिना परीक्षा और बिना आरक्षण के कर ले गई! तो आगे चलकर क्या हो सकता है, आप इसकी कल्पना कर सकते हैं!


बीजेपी-आरएसएस आरक्षण खत्म करने की घोषणा कभी नहीं करेगी! वह ऐसे ही शातिर तरीके से आरक्षण को बेअसर कर देगी! फिर आपको भी लगेगा कि आरक्षण से कुछ होता तो है नहीं!


फादर्स डे की शुभकामनाएं


पुलिस ने सुलझाई चौंकाने वाली मर्डर मिस्ट्री

साले ने शराब के नशे में लड़ते हुए किया था जीजा के हत्या का जिक्र


पुलिस की पड़ताल में सामने आयी यह सच्चाई पढ़े चौंकाने वाली मर्डर मिस्ट्री


कोरबा ! छत्तीसगढ मे कोरबा स्थित सुदूर पसान के दर्रीपारा इलाके में हुई युवक की हत्या और फिर शव को गुप्त तरीके से दफनाए जाने के मामले को पूरी तरह सुलझाने में पुलिस को कामयाबी मिली है! करीब डेढ़ माह तक चले आरोपियों की खोजबीन के बाद अनिल चौधरी के हत्यारे साले राजकुमार चौधरी, सुखसेन, जमुना बाई और एक अन्य फूलमती को हिरासत में ले लिया गया है!


दरअसल मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के रहने वाला दुर्गेश के भाई अनिल चौधरी ने प्रेम विवाह किया था! शादी के बाद वह घर जमाई बनकर पसान के दर्रीपारा में रह रहा था! डेढ़ माह पहले जब वह दर्रीपारा पहुंचा तो उसे उसका भाई अनिल चौधरी लापता मिला! पूछताछ में उसे बताया गया कि अनिल कमाने खाने रायपुर गया हुआ है! इस जवाब से असंतुष्ट दुर्गेश ने जब दूसरे लोगो से पूछताछ की तो उसे कुछ और ही कहानी पता चली! इसी बीच उसे घर के बाहर एक लाश जमीन में दफन हालात में दिखी! उसने इस पूरे मामले की सूचना पसान पुलिस को दी!


जिसके बाद नायाब तहसीलदार गुरुदत्त पंचभाई की अगुवाई में अनिल के शव को कब्र से निकाला गया और पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी की गयी थी! इस दौरान पसान थाना के प्रभारी रमेन्द्रसिंह बी सदल बल मौजूद थे! जानकारी के मुताबिक़ अनिल के शव के प्राथमिक परिक्षण से ह्त्या की पुष्टि हो चुकी थी! डॉक्टर्स की माने तो अनिल के सर की हड्डी टूटी हुई थी! आशंका जताई जा रही थी की अनिल के सिर पर हत्यारे ने किसी भारी चीज से वार किया और उसकी हत्या की!


पसान पुलिस इस लाश के सम्बंध में उसकी पत्नी और ससुरालियों से कुछ पूछताछ कर पाती सभी घर छोड़कर फरार हो गए थे! करीब डेढ़ माह तक चले खोजबीन के बाद पुलिस ने पत्नी फूलमती, नानी सास जमुना बाई, ससुर सुखसेन, और बड़े साले राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया है! पकड़ में आये राजकुमार ने अपने जीजा के हत्या का अपराध स्वीकार कर लिया है!


आपको बता दे कि मृतक के भाई दुर्गेश को अनिल के गायब होने की खबर आसपास के लोगो ने ही दी थी! उनके अनुसार एक बार जब अनिल के साले राजकुमार और दूसरे साले रवि शराब के नशे में झगड़ रहे थे !तब राजकुमार ने रवि को भी अनिल की तरह ही मारकर जमीन में दफन करने की बात कही थी! पड़ोसियों को तभी से अनिल के लापता होने के मामले में संदेह था और पूछे जाने पर इसका जिक्र दुर्गेश के आगे कर दिया था!


 सत्या साहू


जनता का भरोसा कायम करना ही लक्ष्य:डीएम

प्रशासन पर जनता का भरोसा कायम करना लक्ष्य : डीएम 


इंद्रपाल सिंह


तमिलनाडु के मदुरई की निवासी 2012 बैच की आइएएस अफसर ,बतौर जिलाधिकारी पहली पोस्टिंग


सुल्तानपुर। नवागत जिलाधिकारी सी इंदुमती ने आज हुई मीडिया से रूबरू,जिले के विकास के लिए मीडिया जगत से मांगा सहयोग, हम सेवा करने के लिए आये है धौस जमाने नही,सुकन्या मंगलम योजना के लिए लोगो को मीडिया करे जागरूक,एक हफ्ते में बदलेगी शहर के हालात, नगर के कलेक्ट्रट परिसर में जिला अधिकारी सी इंदुमती ने किया प्रेस कांफ्रेंस।
बोली -डीएम सुल्तानपुर
जिले में आई तो सफाई का अनुभव अच्छा नही रहा ।नगर को स्वच्छ बनाना प्राथमिकता ।स्वच्छ भारत अभियान के उद्देश्य को पूरा करेंगे ।सड़क पर लगने वाला जाम ,
इंफ्रा डेवलपमेंट ,स्कूल चलो अभियान , स्किल डेवलपमेंट , महिला व बच्चों के लिए काम करना प्राथमिकता में ।नगर निकाय के जिम्मेदारों के साथ बैठकर बनायेगे रणनीति ।
दिव्यांगों के लिए किए गए कार्यो में सम्मान मिला ।दिव्यांगों की मानव श्रंखला बनाई जो लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड है ।
दिव्यांगों का परीक्षण कर शत प्रतिशत पेंशन देने का एक माह का लक्ष्य है ।
नगर में सड़क ,नाला डिवाइडर, सामुदायिक शौचालय , नजूल की जमीन ,अतिक्रमण, पर बड़ा कार्य करना है ।
तहसीलों में राजस्व के मामले बढ़े है जिनका गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण नही हुआ अब गुणवत्तापूर्ण निस्तारण होगा ।
जिला चिकित्सालय की बदहाल व्यवस्था, दवाओं की खरीदी ,दलालों की भरमार की बाते संज्ञान में आयी है जो ठीक नही है ।
पत्रकारों ने सीएमएस बीबी सिंह की क्रम वॉर शिकायत की ।
सीएमओ को अगले 15 दिन में सब ठीक करने के निर्देश ।एंटी भूमाफिया व अवैध कब्जेदारों पर सख्त कार्यवाही करूंगी ।
शौचालय में अनियमितता की जांच कर करेंगे दोषियों पर कार्यवाही ।स्वास्थ्य विभाग में बड़ी समस्या बिद्युत उपकेंद्र न् चालू होने का बहाना बनाते है।यहां मानवीय संसाधन , की कमी है ।पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ है सकारात्मक खबरों की जिम्मेदारी भी बनती है ।प्रशासन के अच्छे कार्यो का प्रचार करें ,कन्या सुमंगला योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करें ।
ऑन लाइन ,ऑफ लाइन दोनों स्थितियो में सुकन्या के फार्मो की स्वीकार्यता है ।
भ्र्ष्टाचार दूर करने के मामले में सहयोग करिये । जनता दर्शन को भी अच्छे ढंग


लोकसेवा आयोग मे भ्रष्टाचार के खिलाफ भूख हड़ताल

 


लोकसेवा आयोग मे भ्रष्टाचार के खिलाफ 18जून को जिलामुख्यालय पर होगी एक दिवसीय भूख हड़ताल।
भूख हड़ताल की तैयारी के लिए अल्लापुर,बघाड़ा, सलोरी, तेलियरगंज , सोहबतियाबाग में चलाया गया अभियान।
भ्रष्टाचार ख़त्म करने तक चलेगा आंदोलन।


अंकित तिवारी


 प्रयागराज ! भ्रष्टाचार में लिप्त परीक्षा नियंत्रक के साथ सचिव जगदीश तिवारी , अध्यक्ष अनिरुद्ध यादव समेत सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाय।एलटी परीक्षा निरस्त कर 06माह के अंदर भर्ती पूरी कराई जाय।पिछले 02साल में हुई भर्ती परीक्षाओं की रिटायर्ड जज के पैनल की निगरानी में जाँच कराई जाय।आंदोलनरत छात्रों पर लादे गये मुकदमे तत्काल वापस लिया जाय। रोजगार आयोग-बोर्डों में भ्रष्टाचार व अनियमितता को रोकने के लिए राज्यस्तरीय आयोग का गठन हो, जिससे सभी आयोगों-बोर्डों की जवाबदेही सुनिश्चित हो सके।


उक्त मांगों को लेकर आज प्रतियोगी छात्रों ने अल्लापुर,बघाड़ा, सलोरी , तेलियरगंज, दारागंज व सोहबतियाबाग में अभियान चलाया और 18जून को जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय भूख हड़ताल में शामिल होने के लिए अपील की ।
अभियान के दौरान सुनील मौर्य ने कहा कि आयोग में व्याप्त भ्रष्टाचार से छात्रों में व्यापक पैमाने पर रोष है। सरकार अगर छात्रों द्वारा उठाये गये मांगो पर शीघ्र सकारात्मक कदम नहीं उठाती है तो छात्र व्यापक व उग्र प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।
उन्होंने कहा कि योगी जी भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं लेकिन आयोग में भ्रष्टाचार के जिम्मेदार सचिव व अध्यक्ष के खिलाफ कोई कार्रवाई न होना, सरकार के दावे को झूठा साबित कर रहा है।
सुनील यादव व अंगद सरोज ने कहा कि हमारा आंदोलन शांति पूर्वक लगातार जारी है। हम अपनी लड़ाई को जारी रखेंगे।छात्रों ने प्रदेश के सभी छात्र व युवा संगठनों से अपील की कि भ्रष्टाचार के खिलाफ न्याय की लड़ाई में हमारा समर्थन करें और 18 जून को प्रदेश व्यापी प्रदर्शन में सहयोग करें।
कल कटरा, मम्फोर्डगंज, नयापुरा व राजापुर में जन संपर्क अभियान चलाया जाएगा।आज अलग अलग मुहल्ला अभियान में सुनील मौर्य, अनुराग वर्मा, सुनील यादव,अंगद सरोज, अमित पाठक,बृजेश पाल , पवन गुप्ता, विजय सोनकर,राजेंद्र राज, उमा शंकर सिंह,मनीष कुमार, विजय सिंह, भूपेंद्र सिंह, सुधांशु, अरविंद मौर्य, अनिल वर्मा, अजय प्रताप भारती, राम सागर कुशवाहा, प्रदीप यादव,हरिश्चंद्र मौर्य, राजकुमार पटेल, अनिरुद्ध शर्मा आदि छात्र उपस्थित रहे।


खनन माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

अवैध रेत का परिवहन करते हुए ट्रैक्टर ट्राली पकड़ासिं


गोड़ी पुलिस की बड़ी कार्यवाही


पटानिया और राजाखोह ढाना से पकड़े गए रेत से भरे ट्रैक्टर ट्राली 


तोफिक मिस्कीन


छिदवाडा ! सिगोडी नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में अवैध रूप से रेत का उत्खनन करते हुए परिवहन की शिकायत सिंगोड़ी पुलिस के पास पहुँची।पुलिस को शिकायत मिलने के बाद वह रेत की खदान खनन स्थल पर पहुंचे जहाँ से अवैध उत्खनन कर रहे ट्रैक्टरों पर इनके द्वारा कार्रवाही की गई।वही इसके पहले भी सिंगोड़ी पुलिस ने अनेको कार्यवाही कर अबैध रेत उत्खनन करने वालो पर की है।शनिवार को सुबह आठ बजे सिंगोड़ी पुलिस ने पटानिया पहुंचकर अवैध रेत उत्खनन कर रहे रेत से भरे दो ट्रैक्टर को पकड़ा।तो वही राजाखोह ढाना में एक ट्रेक्टर ट्राली को पकड़ा जिन्हें सिंगोड़ी चौकी में खड़ा करवा दिया गया।सिगोडी चौकी प्रभारी महेंद्र भगत ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिलने पर आज पटानिया और राजाखोह ढाना से रेत का अवैध उत्खनन करने की जानकारी मिली और देखा गया कि रेत का उत्खनन किया जा रहा है।सूचना मिलते ही स्टाफ के साथ पहुंचकर पटानिया में दो ट्रैक्टर और एक ट्रैक्टर राजाखोह ढाना में जप्त किया गया।तीनों ही ट्रैक्टर के चालको के पास रेत की रॉयल्टी नही पाई गई व एक ट्रैक्टर चालक के पास रायल्टी मिली।तीनो ही ट्रैक्टर सिगोडी चौकी में जप्त किया गया है।वही अन्य कार्रवाही खनिज विभाग के अधिकारी के द्वारा की जाएगी।इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी महेंद्र भगत आरक्षक हरिओम ठाकुर आरक्षक सचिन श्रीवास्तव दयाराम उईके सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे।सिंगोड़ी सहित आसपास के क्षेत्रों में अवैध रेत का खनन कर रहे रेत माफियाओं के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाही लगातार जारी है।जब से सिंगोड़ी चौकी प्रभारी महेंद्र भगत ने पदभार ग्रहण किया है।तब से ही रेत माफियाओं पर लगातार कार्रवाही यहाँ की जा रही है नगर के ग्रामीणजनो का कहना हैं कि जब से नए चौकी प्रभारी आये हैं तब से सिगोडी क्षेत्र के अबैध रूप से कार्य करने वालो को ओर माफियाओ में खलबली मची हुई हैं।ग्राम सिगोडी सहित आसपास से रेत माफियाओ के द्वारा रोजाना 50 से 70 ट्राली रेत विभिन्न खदानों से निकाली जाती हैं।इस कारोबार में अंजाम देने वाले माफियाओ में जो अब तस्कर किंग बन गए है।एवं क्षेत्र मे जुआ सट्टा गांजा सहित अन्य अबैध कारोबार करने वालो में भी अंकुश लगा हुआ है।और ग्राम में शांति का माहौल देखने को मिल रहा हैं।सारे अबैध काम करने वालो में भय का माहौल देखा जा रहा है।और उनके सारे कार्य बंद हो गये है।वही अबैध कारोवारियो में मायूशी देखी जा रही है।तो जनता नये चौकी प्रभारी महेंद्र भगत से बहुत खुश है।सिंगोड़ी नगर सहित आसपास के क्षेत्र में शांतिपूर्ण बातावरण देखने को मिल रहा है।नगर में ऐसे ही अधिकारी की आवश्यकता है ।


नवरात्रि का नौवां दिन मां 'सिद्धिदात्री' को समर्पित

नवरात्रि का नौवां दिन मां 'सिद्धिदात्री' को समर्पित  सरस्वती उपाध्याय  मां दुर्गाजी की नौवीं शक्ति का नाम सिद्धिदात्री हैं। ये सभी प...