बुधवार, 12 जून 2019

राजनीति से संयास क्यों नहीं लेते छूट भैया

राजनीति से संयास क्यों नहीं लेते छूट भैया
गाजियाबाद ! मोदी और योगी के बहाव में विपक्ष की राजनीति की तेज धार दिशाहीन हो चुकी है !जनता का पूर्ण रूप से समर्थन का मंजर देख कर विपक्ष असंतुलित हो गया है! सपा बसपा और कांग्रेस पार्टी से जनता ने मुंह मोड़ लिया है! क्योंकि दलगत विचारधारा को छोड़कर निजी विचार को प्राथमिकता देने वाले, अवसरवादी नेताओं को यह भी समझ नहीं रह गई है कि वे राजनीति में क्यों है? सत्ता और टिकटों की राजनीति करने वालों की वास्तविक वास्तविकता यही है कि वह वास्तविक राजनीति से काफी दूर रहते हैं! पक्ष और विपक्ष दोनों ही राजनीतिक अखाड़े में एक-दूसरे के सामने खड़े रहते हैं ! एक तरफ आत्मविश्वास है दूसरी तरफ खिज! छूट भैया नेताओं को दल और विचारधारा से कोई संबंध नहीं होता है ! केवल अपने स्वार्थ के लिए भीड़ का हिस्सा बनते हैं! जो जनता की समस्या को लेकर सड़क चौराहों पर खड़े हैं! जनता के हित की नीति पर कार्य कर रहे हैं ! वह जनता के प्रिय होने के साथ-साथ राजनीति को समझने का भी प्रयास कर रहे हैं! सुस्त और सुक्त राजनीति में जनता केवल गालियां ही फटकारथी है !धर्म और जाति की राजनीति का समय काफी पीछे चला गया है !जनता शिक्षित बन रही है, हित और अहित की समझ रखती है !अपनी समस्याओं के लिए जूझ रही है ! जिस नेतृत्व की जनता को आवश्यकता रहती है! उस नेतृत्व के अभाव में जनता की समस्या विकराल भी होती रहती है! जो नेता विपक्षी बनने के लायक नहीं है ! उसे जनता कभी पसंद नहीं करती है! विपक्ष में चीखने-चिल्लाने वाले की आवाज ही जन जागरण बन जाती है! यदि छूटभैया विपक्ष भी बनने की स्थिति में नहीं है, तो सन्यास एक-मात्र उपाय शेष है!


एंटी रोमियो दस्ता फिर सक्रिय करेंगे: योगी

एंटी रोमियो दस्ता फिर सक्रिय किया जाए: योगी आदित्यनाथ


उत्तर प्रदेश में महिलाओं और बालिकाओं के साथ बढ़ रहे अपराधों पर रोक लगाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त कदम उठाने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए हैं।


उन्होंने कहा कि प्रत्येक रेंज से नाबालिक बालिकाओं के साथ हुए जघन्य अपराधों के 10-10 मामलों को चिन्हित कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलवाया जाए। ऐसे अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए। मुख्यमंत्री ने एंटी रोमियो दस्ते को तत्काल सक्रिय करने के निर्देश दिए हैं।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस अफसरों से कहा कि महिलाओं और बालिकाओं के उत्पीड़न से जुड़ी घटनाओं पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई की जाए। प्रत्येक थाना क्षेत्र में पूर्व में महिलाओं और बालिकाओं के विरुद्ध अपराधों में संलिप्त रहे व्यक्तियों को चिन्हित कर उन्हें पाबन्द करने के निर्देश भी दिए।


मुख्यमंत्री ने पुलिसिंग के साथ ही डायल-100 तथा एंटी रोमियो दस्ते को और अधिक सक्रिय किये जाने के निर्देश दिए हैं। एंटी रोमियो दस्ते की कार्रवाइयों को पूरे जून माह अभियान के रूप में चलाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने भीड़भाड़ वाले तथा संवेदनशील स्थानों पर एंटी रोमियो दस्ते को निरन्तर सक्रिय रखने को कहा।


चरकनगर एसडीएम ने लिया खबरों का संज्ञान

 इटावा ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह क्षेत्रीय विकास में रातोदिन मेहनतकश युवा उपजिलाधिकारी इंद्रजीत सिंह अपने विकास के सभी अमले को लेकर मीडिया की खबर को संज्ञान लेते हुए गांव खिरीटी पहुंचे और विकास की स्थिति का जायजा लिया।
जानकारी के अनुसार विकासखंड चकरनगर के गांव खिरिटी स्वच्छता मिशन के तहत चल रही लापरवाही और अनियमितता से संबंधित मीडिया के द्वारा प्रसारित खबरों का संज्ञान लेते हुए अपने विकास के अमले को साथ में लेकर राजस्व गांव खिरीटी पहुंचे! जहां पर विकास व अनाधिकृत कब्जे से संबंधित और समाचार की सत्यता को परखने के लिए स्थिति को देखा और समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आदेशित किया! इस कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी चकरनगर प्रमोद कुमार, एडीओ पंचायत सूरज सिंह यादव, अपने तमाम अधिकारी और कर्मचारी के साथ मौके पर मौजूद रहे। क्षेत्रीय जनता ने उपजिलाधिकारी इंद्रजीत सिंह आईएएस का आभार जताते हुए धन्यवाद भी दिया!


मंगलवार, 11 जून 2019

राजीव रंजन जदयू के संसदीय नेता

राजीव रंजन सिंह चुने गए जदयू की तरफ से संसदीय पार्टी के नेता


राजीव रंजन सिंह उर्फ लल्लन सिंह 17वीं लोकसभा के लिए जनता दल यूनाइटेड की ओर से संसदीय पार्टी के नेता चुने गए हैं। बैद्यानाथ प्रसाद महतो को जदयू की ओर से डिप्टी लीडर चुना गया है। वहीं दिलेश्वर कामत को पार्टी का मुख्य सचेतक चुना गया है।


लोकसभा चुनाव में नीतीश सरकार के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से, जबकि आपदा और लघु सिंचाई मंत्री दिनेश चंद्र यादव मधेपुरा से और पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री पशुपति कुमार पारस हाजीपुर से जीत हासिल कर लोकसभा पहुंचे हैं।


 


पाकिस्तानी गोलाबारी में लांच नायक सहित

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की गोलीबारी में लांस नायक मोहम्मद जावेद शहीद


जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी जवानों के सीजफायर उल्लंघन में एक जवान शहीद हो गया। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा कि यह घटना सोमवार को शाम 5 बजे हुई। आनंद ने कहा, "इस घटना में लांस नायक मोहम्मद जावेद (28) गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उनकी मौत हो गई!


वह बिहार के खगड़िया जिले के रहने वाले थे।" एक अधिकारी ने बताया कि पुंछ के डोडा में पाकिस्तान की गोलीबारी में एक जवान शहीद हो गए और तीन अन्य जख्मी हो गए। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की गोलीबारी का भारत ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया।


 


लड़की पक्ष ने किया शादी से इनकार


दूल्हे की दोनो आँख खराब होने पर जमकर कटा हंगामा 


लड़की पक्ष ने किया शादी से इनकर 


दूसरे दूल्हे के साथ हुई विदा


जहांगीराबाद । नगर के सटे गाँव चचरई में मुस्लिम समुदाय के एक परिवार की बरात की खुशियो में उसे समय मातम में बदल गई जब पता चला की दूल्हे की दोनो आँख खराब हे , लड़की पक्ष बोला की नही बताया लड़के की दोनो आँख हे खराब, जमकर कटा हंगामा बिरादरी के लोगो ने कराया शांत ।उस दुल्हन जिसे अपनी ज़िन्दगी अपने दूल्हे के साथ कंधे से कंधा मिलकर चलनी थी , मगर जैसे ही उसे पता चला की जिसके साथ उसे कंधे से कंधा मिलकर चलना हे उसकी दोनो ही आँख खराब हे, यह सुनकर सभी के कान सन्न रेह गये उसने व परिजनो ने शादी से इनकर कर दूल्हे पक्ष को बंधक बना लिया । गाँव चचरई में आई बरात का खूब सत्कार किया । प्रधान इकराम व बिरादरी के सभ्य लोगो ने अहम भूमिका निभाई और तत्काल पास ही के एक गाँव से लड़के को बुला लड़की को निकाह करा । पेहली आई बरात के लोगो को सामाजिक त्रुटिया देते हुये विदा कर दिया । दुल्हन को भी दूसरे वर के साथ विदा किया ।


पत्रकार नाजिम बैंग


राजेश पायलट को भावभीनी श्रद्धांजलि

राजेश पायलट को भावभीनी श्रद्धांजलि


 मेरठ ! मेरठ में मनाई गई किसान नेता राजेश पायलट की पुण्यतिथि, नंदकिशोर गुर्जर ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि ! मेरठ में लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के साथ सैकड़ों की संख्या में लोगों ने किसान नेता राजेश पायलट की पुण्य तिथि पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। इस दौरान लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने स्व. राजेश पायलट की जिंदगी पर रोशनी डालते हुए कहा कि स्व. पायलट अपने समकालीन समय के बेहतरीन लोकनेताओं में से एक थे जिनके लिए राजनीति निजी हितों से ऊपर उठकर समाज हितों को सुरक्षित रखने में थी। शिक्षा के प्रति युवाओं में अलख जगाना हो या फिर दलित, शोषित वंचित की आवाज को सही स्थान तक पहुंचाना हर समय स्व. पायलट ने लोक जीवन को जिया आज जरूरी है कि समाज उनके दिखाएं हुए रास्ते पर आगे बढ़े।


 


पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...