बुधवार, 22 मई 2019

बंगाल में हिंसा आम हो गई है 'सुप्रीम कोर्ट'

पश्चिम बंगाल में हिंसा आम हो गई है'- सुप्रीम कोर्ट


नई दिल्ली ! लोकसभा चुनाव के नतीजों के एक दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। शीर्ष अदालत ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में हिंसा आम बात हो गई है। कोर्ट ने बीजेपी कैंडिडेट अर्जुन सिंह को गिरफ्तारी से सुरक्षा के आदेश दिए हैं।


लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में काफी हिंसा देखी गई थी जिसमें दो प्रतिद्वंदी राजनीतिक पार्टियों के उपर हमले हुए थे। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के उपर भी पत्थरबाजी की गई। इसके अलावा कई जगहों पर वाहन भी जला दिए गए।


समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि बंगाल में हिंसा आम बात हो गई है, लोग बिना वजह के हिंसा और लड़ाई झगड़े पर उतर आते हैं। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट बंगाल बीजेपी कैंडिडेट अर्जुन सिंह के द्वारा दायर की एक याचिका की सुनवाई करने के दौरान ये बातें कही। अर्जुन सिंह ने याचिका में अपनी गिरफ्तारी से सुरक्षा की मांग की थी।


सुप्रीम कोर्ट ने अर्जुन सिंह को पांच दिनों के लिए गिरफ्तारी से सुरक्षा प्रदान की है। कोर्ट ने कहा कि पांच दिनों तक अर्जुन सिंह के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की जा सकती है। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल पुलिस ने सिंह के खिलाफ कई मामले दर्ज किए हैं जिसके लिए उन पर गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।


बुजुर्ग चाहते हैं 'फिर मोदी सरकार'

मोदी को दोबारा पीएम बनाना चाहते हैं ये बुजुर्ग


लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों की गिनती शुरू होने में कुछ ही समय बचा हुआ है। जैसे-जैसे मतगणना का समय नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे राजनेताओं की धड़कनें तेज हो रही हैं। वहीं, दूसरी तरफ एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद सत्ताधारी बीजेपी और विपक्ष हर जगह हलचल मची हुई है। वहीं, इसी बीच उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर जिले से एक ऐसी आई है, जो वोटों की गिनती की उत्सुकता को जाहिर करती है।


जिले में एक बुजुर्ग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति इतनी आस्था है कि चुनाव के बाद से बुजुर्ग खाना पानी छोड़ते हुए उपवास पर बैठ गया है। बुजुर्ग का कहना है कि जब तक देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार नहीं बनती है तब तक वह उपवास पर रहेंगे।


गौरतलब है कि ऐसी एक बानगी संत कबीर नगर जिले के कौवाताड गांव में देखने को मिली जहां के रहने वाले 80 वर्षीय बुजुर्ग देवराज शुक्ला को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति इतनी आस्था जगी कि वह 12 मई को मतदान करने के बाद अन्य जल त्याग कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए उपवास पर बैठ गए।


 


गंगा-जमुना तहजीब रोजा इफ्तार


गंगा जमुना तहजीब रोजा इफ्तार ये हिन्दुस्तान की पहचान


खिदमत ए आवाम युवा समिति ने आज लोनी में कराया रोजा इफ्तार जिसमे हिन्दू मुस्लिम सभी भाई मौजूद रहे सैकड़ो की तादाद से लोग मौजूद रहे खिदमत ए आवाम युवा समिति ने लोगो में एक बार फिर मोहब्बत पैदा की इफ्तार में मौजूद लोनी के (चेरमैन मनोज धामा) (विधायक प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा )(जफर_अली)_(उर्फ राजू भाई) (इमरान_मलिक) (मार्टिन_भाई) (उम्मेद_जी) (नोशाद_सैफी_भाई)(जाकिर_भाई)(भारतीय किसान यूनियन के -प्रदेश अध्यक्ष -सचिन शर्मा ) अपनी टीम के साथ, (खन्ना नगर चौकी इंचार्ज गौरव सिंह)(अखलाक_प्रधान_जी) (अहमद_साहब)
(सलमान_मंसूरी_जी) (हाजी_मोहम्मद_जी) (मोशीन_भाई ) (अरमान_भाई) (रिंकू_भाई) (आरिफ_भाई) (गुलज़ार मलिक)
(अली_खान पत्रकार) (अकरम_भाई _पत्रकार)
(अरशद ज़की पत्रकार )
(लोनी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट सुरेंद्र सिंह)
(चालक महिपाल सिंह)(ऑटो यूनियन के अध्यक्ष शानू खान)(ऑटो यूनियन के महासचिव मो रिजवान मलिक )अपनी टीम के साथ
काफी साथी मौजूद रहे जिनके नाम से वाकिब नही हु
खिदमत ए आवाम युवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मार्टिन फैसल ने कहा रमज़ान का महीना बहुत ही बरकतों का महीना है, आपसी भाईचारे का महीना है, इबादत का महीना है, रोजेदारों की ख़िदमत कर के दिल को सकून मिलता है, सर्वसमाज की ख़िदमत हम हमेशा तत्पर हैं , सर्वसमाज की सेवा हम सभी सवाब की नीयत से करते हैं, इफ्तार के बाद सभी ने दुआँ की अल्लाह रमज़ान के मुबारक़ महीने की बरक़त से देश मे खुशहाली व तरक़्क़ी का माहौल अता फ़रमाये, हमारे भारत मुल्क को दिन दुगनी रात चौगुनी तरक़्क़ी अता फ़रमाये आमीन ।
खिदमत ए आवाम ऑटो रिक्शा टैम्पो चालक समिति गाज़ियाबाद अपनी टीम के साथ ।


जेलर और बंदी के बीच झूमा-झटके

डिप्टी जेलर और बंदी के बीच झूमाझटकी की घटना से प्रबंधन का इंकार
सतना, ओ.पी. तीसरे। सतना की सेंट्रल जेल में डिप्टी जेलर और 302 के एक बंदी के बीच हुई कथित झूमा-झटकी की घटना को जेल अधीक्षक महेंद्र सिंह ने महज एक कोरी अफवाह बताया। उन्होंने कहा समाचार पत्र में इस आशय की प्रकाशित खबर को देख वे खुद भौचक्क रह गए। लेकिन उन्होंने इतना जरूर बताया कि जेल में 302 की सजा काट रहा छतरपुर का बंदी बबलू मिश्रा जेल कंपाउंड में इधर-उधर चहलकदमी कर रहा था। इस पर डिप्टी जेलर या यूं कहें खंड अधिकारी अभिमन्यु सिंह ने उसे (बंदी) समझाने की कोशिश की थी। इस दौरान दोनों के मध्य 'तू-तू मैं-मैं' जरूर हुई। अलबत्ता दोनों के बीच झूमाझटकी जैसी ऐसी कोई स्थिति बिल्कुल निर्मित नहीं हुई। समाचार पत्र में प्रकाशित खबर को फिलहाल उन्होंने पूरी तरह से बेबुनियाद व निराधार बताया। जबकि सूत्रों की मानें, तो बंदी बबलू का डिप्टी जेलर अभिमन्यु सिंह से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। और स्थिति कुछ ऐसी निर्मित हो गई थी कि दोनों एक-दूसरे से हाथापाई तक भी कर बैठे थे। हालांकि प्रबंधन ने जेल में ऐसी किसी घटना से साफ इंकार किया !


तालाब मे फसीं गाय निकाली बाहर

 


सबके प्रयासों से बाहर निकली तालाब में फंसी गाय


मेयर नूतन राठौर का किया आभार व्यक्त


फ़िरोज़ाबाद ! शहर के रहना पर तहसील रोड स्थित शिवधाम मैरिज होम के बगल वाली गली में एक तालाब में बीती रात गाय फंस गई थी! जिसके बारे में क्षेत्रीय लोगो ने डीएलए ब्यूरोचीफ मदन भारद्वाज को अवगत कराया! उनके द्वारा नगर निगम मेयर नूतन राठौर को अवगत कराया गया! उन्होंने तुरंत नगर निगम से जेसीबी मशीन भेजी मौके पर पहुँची !जेसीबी और क्षेत्रीय लोगो के अथक प्रयासो से गाय को बाहर निकाला गया। सभी ने मेयर नूतन राठौर का आभार जताया


 रिहान अली 


मिलावटी तेल का काला बाजार

ख़ुदागंज में बड़े पैमाने पर हो राह है मिलावटी तेल का कारोबार


ख़ुदागंज ! सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इन दिनों ख़ुदागंज नगर में तेल माफियाओ ने रात के अंधेरे में अपनी सक्रियता बड़ा दी है! जिससे नगर की तमाम छोटी बड़ी दुकानों में मिलावटी तेल सप्लाई किया जा रहा है! जो आम जनमानस की रसोई में जाकर नई नई बीमारियों को जन्म देने का कार्य कर रहा है। और हम आपको बता दें कि देश भर में बैसे ही नई नई बीमारियां आये दिन जन्म ले रही है! जिसका कारण है कि हमारे दैनिक उपयोग की खाने बाली बस्तुओं में अधिक मात्रा में मिलाबट का होना एक मुख्य बिंदु है ! इन मिलावटी चीजो ने जब से घरों में दस्तक दी है कैंसर,ह्रदय रोग,सांस,मधुमेह जैसी विक्राल बिमारिओ को बल मिला है।इसी तरह ख़ुदागंज में भी मिलावटी उत्पादों ने नगर दस्तक बड़ी तेजी से दी है जिसमे घरेलू उपयोग में आने बाला सरसो का तेल तेल के माफियाओ को काफी रास आ रहा है जिसे रात के अंधेरे में नगर में पहुचाया जा रहा है जो वाह से बारी-बारी करके घरों में पहुच राह है अब देखना यह है कि अब कोई प्रशाशनिक अधिकारी कब इन मिलाबट और बीमारी को घर घर पहुचने बाले माफियाओ पर कैसे नकेल कसता है।।


क्यों इतना लापरवाह है स्वास्थ विभाग

क्यों इतना लापरवाह है स्वास्थ्य विभाग


आगरा ! स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही आए दिन दे रही अप्रिय घटना को निमंत्रण तो वहीं स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी क्यों नहीं कर रहे कोई कड़ी कार्यवाही शिकायतों के बाद पीड़ित को मिलता है तो सिर्फ आश्वासन की जांच की जाएगी लेकिन जांच के बाद क्या कार्यवाही हुई कोई नहीं जानता स्वास्थ्य विभाग में जांच शब्द सिर्फ गलतियों को छुपाने एवं नौकरी को बचाने के लिए ब्रह्मास्त्र का रूप ले चुका है ।
क्या है इस जांच शब्द का मूल उद्देश्य। ?
क्यों नहीं होती कोई कार्यवाही। ?
आगरा के कप्तान एसएसपी अमित पाठक की तरह तत्परता से कार्यवाही क्यों नहीं करता स्वास्थ्य विभाग ?
इन सवालों का जवाब किसी के पास नहीं क्योंकि जांच ब्रह्मास्त्र के साथ-साथ कुबेर की कुंजी भी बन चुका है


 


मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...