मंगलवार, 21 मई 2019

एग्जिट पोल लोक सभा 2019

EXIT POLL - रेश राघानी


चारों तरफ जहां टीवी चैनल ऑन करो वहीं पर लोकसभा चुनाव के आने वाले नतीजों का विश्लेषण चल रहा है। हर टीवी चैनल के पास अपना अपना तरीका है एग्जिट पोल की भविष्यवाणी हेतु सर्वे का। कोई किसी एजेंसी से सर्वे करवाता है। तो कोई वोटरों में से कुछ तादाद का जनमत संग्रह करके एग्जिट पोल के नतीजे पेश करता है ।
*टीम होराइजन हिंद ने इस लोकसभा चुनाव के दौरान लगातार 15 दिन तक , सोशल मीडिया पर चल रहे लगभग सभी राजनीतिक दलों की प्रदेश इकाई के, बने हुए सोशल मीडिया पेजिस से जुड़े युवाओं के रुख का अध्यन किया है । क्योंकि आज देश की जनसंख्या का लगभग 52 प्रतिशत भाग 18 से 35 साल की उम्र का युवा है। इस युवा वर्ग के मानस का पता उनके फेसबुक , इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से चल रहा है। इसी पर आधारित इस एग्जिट पोल में हम किस हद तक यथार्थ के धरातल तक पहुंच पाए हैं ? इसका फैसला आने वाला चुनावी परिणाम करेगा।


नरेश राघानी


लोनी विधायक का बुके देकर किया सम्मान

 



सूचना प्रौद्योगिकी के स्वर्णकालीन युग में जी रहें है, हम- विधायक नंदकिशोर गुर्जर


गाजियाबाद, लोनी! लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने आईडिया-वोडाफोन कम्पनी के विलय पर इंदिरापुरी के आशीर्वाद पैलेस में आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह में प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा के साथ पहुंचे। इस दौरान वोडाफ़ोन-आईडिया के अधिकारियों ने विधायक को बुके देकर सम्मानित किया। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने आयोजनकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि आज के दौर में हम सूचना एवं प्रौद्योगिकी के स्वर्णकाल में जी रहें है एक दौर हुआ करता था जब मोबाईल से बात करना आम लोगों के पहुंच से बाहर था लेकिन मौजूदा सरकार ने सूचना एवं प्रौद्योगिकी क्षेत्र में स्पेक्ट्रम इतियादी का न्यायसंगत वितरण कर इसे आम जनमानस तक पहुंचाया है। आज टेलीकॉम सेक्टर के दो बड़ी कंपनियों ने समझौता कर मोबाईल उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाया है। आज नेटवर्क मजबूत हुआ है, दोनों कंपनियों के टावर से ही उपभोक्ताओं को मजबूत नेटवर्क मिल रहा है। आज ज्यादा टावर लगाने की होड़ पर भी विराम लगा है , जिससे लोगों की सेहत पर भी विपरीत असर पड़ने पर विराम लगेगा। वहीं विधायक ने कहा कि आज विज्ञान के क्षेत्र में मौजूदा सरकार की प्रतिबद्धता के कारण देश विश्व की तीन शक्तियों में शामिल हो पाया है, विदेशों के सेटलाइट को इसरो द्वारा प्रेक्षेपित किया जा रहा है जिससे पूरे विश्व में भारत का मान-सम्मान बढ़ा है। मौसम, प्राकृतिक आपदा में अब हम सटीकता से जानकारी हासिल कर पा रहे हैं, जिस कारणवश प्राकृतिक आपदा में जान-माल के नुकसान को भी हम लोग कम कर पाएं है। यह सब संभव हो पाया है देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में भारत को सर्वश्रेष्ठ बनाने की कटिबद्धता के कारण, संकल्प के कारण। साथ ही नंदकिशोर गुर्जर ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से जाति-धर्म से ऊपर उठकर लोनी को स्वच्छ, सुंदर, विकसित एवं सुरक्षित बनाने के लिए आगे आने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का आयोजन वोडाफोन और आइडिया की एजेंसी के मैनेजर श्री अंकुर शर्मा जी ने किया एवं मंच संचालन श्री गौरी शंकर पांडे जी ने किया इस दौरान अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रवेश भारद्वाज, भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष श्री पं सचिन शर्मा, राष्ट्रीय महा सचिव किसान यूनियन श्री प्रवीन शर्मा जी दीपेश शर्मा श्री मुकेश शर्मा जी श्री सतीश शर्मा जी एवं सैकड़ों की तादात में उपभोक्ता डीलर एवं कंपनी के कर्मचारी आदि मौजूद रहें।


पुलिस को फिर दौड़ाकर पीटा

भीलवाड़ा पुलिस से मारपीट
भीलवाड़ा।पुलिसकर्मियों को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा!जूते-चप्पल और लकड़ियों से मारपीट!कोटपुतली थाना के एसआई और कांस्टेबल को पीटा!ग्रामीणों ने गाड़ी की चाबी भी छीनी!


गंगापुर थाने में राज कार्य में बाधा और लूट का मामला दर्ज! गंगापुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, डीवाईएसपी मौके पर पहुंचे! पुलिस जत्था ने पुलिस कर्मचारियों को बचाया ! एएसआई बुद्धाराम और कांस्टेबल आरसीलाल से मारपीट!काला भाटा गांव में आरोपी को गिरफ्तार करने के दौरान मारपीट! जान बचाने के लिए जंगल में भागे पुलिस अधिकारी और कर्मचारी ।


करोड़ों की अधिकारी, लोकायुक्त का छापा

इंदौर ब्रेकिंग---करोड़ो की महिला अधिकारी, लोकायुक्त का छापा


उषागंज छावनी में सहायक वाणिज्यिक कर अधिकारी कोमल बाली के यहां लोकायुक्त पुलिस ने सुबह 5.30 बजे छापा मारा! जिसमें अब तक संयोगितागंज क्षेत्र में दो मकान, देव गुराडिया क्षेत्र में एक फॉर्म हाउस, घर पर 49,000 कैश लगभग 2 किलो सोना , कई लग्जरी गाड़ियां और बैंक लॉकर्स पाए गए हैं! सुबह लगभग 35 अधिकारियों द्वारा तीन स्थानों पर कार्यवाही की गई! फिलहाल करवाई जारी, करोड़ों की सम्पत्ति मिलने की सम्भावना!


आईएमटी के खिलाफ सीबीआई जांच

गाजियाबाद के IMT के खिलाफ CBI जांच का प्रस्ताव, सीएम कमलनाथ के बेटे हैं प्रेसिडेंट


दिल्ली से सटे गाजियाबाद स्थित स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ मैंनेजमेंट टेक्नोलॉजी (आईएमटी) पर जल्द ही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का शिकंजा कस सकता है! जानकारी के मुताबिक, अवैध जमीन कब्जा करने और लाजपत राय कॉलेज के लिए आवंटित भूमि पर आईएमटी का निर्माण करने के आरोप को लेकर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने सीबीआई जांच कराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है!


दरअसल, बीजेपी के वरिष्ठ नेता और निगम पार्षद राजेंद्र त्यागी ने शिकायत कर राज्यपाल राम नाईक से मामले की! कैग और सीबीआई से जांच की मांग की थी! पूरा मामला मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ से जुड़ गया है! क्योंकि उनके बेटे बकुल नाथ देश के नामी मैनेजमेंट संस्थान आईएमटी के प्रेसिडेंट हैं!


धराशाई हो गए थे एग्जिट पोल


जब धराशायी हो गए थे सारे एग्जिट पोल्स


चुनावी सर्वे एजेंसियों के लिए 2004 का लोक सभा सबसे ज्यादा निराश करने वाला था! इस चुनाव में सारी एजेंसियों के आकलन फेल हो गए थे! इसे सबसे बड़ा फेल्योर माना गया! सभी एजेंसियों ने 'इंडिया शाइनिंग' का नारा देने वाली एनडीए को दोबारा जनादेश मिलने का अनुमान लगाया था! रिजल्ट के दिन एनडीए 200 का आंकड़ा भी नहीं छू पाई थी!1999 में कारगिल युद्ध जीतने के बाद भी एनडीए 189 सीटों तक सिमट कर रह गई थी!


इस चुनाव में 222 सीटें हासिल करने वाली यूपीए ने समाजवादी पार्टी (SP) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) के सहयोग से सत्ता हासिल की! 2009 का लोकसभा चुनाव भी एक तरह से सर्वे एजेंसियों का फेल्योर रहा. इस चुनाव में एजेंसियों ने UPA को 199 और NDA को 197 सीटें मिलने का कयास लगाया था! जबकि यूपीए जबरदस्त बढ़त लेते हुए 262 संसदीय सीटों पर लोगों का विश्वास जीतने में कामयाब रही! एनडीए को 159 सीटों पर संतोष करना पड़ा था!


लोनी में गंदे पानी ने ली है पहले भी कहीं जान

गंदे पानी की सप्लाई कर रही है नगर पालिका


गाजियाबाद ,लोनी ! ये कोई साबुन युक्त पानी नहीं ये पानी पीने के लिए नगर पालिका द्वारा प्रेम नगर मे सप्लाई किया जा रहा है ! टंकी द्वारा पानी की लाइन डालकर, जिसको पीने के लिए तो दूर की बात नहाने के लिए भी इस्तेमाल करना मुश्किल है। जो आये दिन इसी तरह से गंदा पानी लाइन के द्वारा लोगो के घरों तक पहुँचता है। एक बार पहले भी इसी पानी के पीने से प्रेम नगर मैं बड़ा हादसा हो चुका है जिसमे कई लोगो को अपनी जान गवानी पड़ी थी और बहुत लोग गंभीर बीमारी का शिकार हो गए थे। इसके बारे मैं पहले भी कई बार सूचित किया जा चुका है लेकिन कोई हल नही हुआ । आला अधिकारियों से निवेदन है कि इस पर समय रहते सीघ्र ध्यान नहीं दिया गया तो फिर कोई बड़ा हो सकता है। अतः इसका हल होने तक प्रेम नगर मैं पीने योग्य पानी उपलब्घ कराया जाय।


पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...