रविवार, 12 मई 2019

मुझे बस मेरी ताई डांट सकती है :मोदी

इंदौर में बोले पीएम मोदी- मुझे भी कोई डांट सकता हैं, तो सिर्फ 'ताई'


मध्यप्रदेश के इंदौर रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन की जमकर तारीफ की। साथ ही स्वच्छ भारत अभियान की सफलता को लेकर राज्य के लोगों को धन्यवाद दिया। पीएम ने कहा कि ताई ने अमिट छाप छोड़ी है। मैं भले ही प्रधानमंत्री बन गया हूं लेकिन मोदी को भी केवल ताई डांट सकती हैं। वे पूरे मध्यप्रदेश के चुनाव को लड़ा रही हैं।


इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि बीते 5 वर्ष में हमने टेक्नॉलॉजी और ट्रांसपेरेंसी पर विशेष ध्यान दिया है। आज आप देखिए, टेक्नॉलॉजी के मामले में भारत की ग्लोबल स्टैंडिंग क्या है? देखते ही देखते भारत दुनिया का तीसरा बड़ा स्टार्ट अप इको सिस्टम बन गया है।आतंकवाद के मुद्दे पर उन्होंने कहा- कांग्रेस कहती है मोदी आतंकवाद का मुद्दा क्यों उठाते हैं, इंदौर वालों बताओ, आतंकवाद की चर्चा होनी चाहिए कि नहीं होनी चाहिए। देश में धमाके 2014 के बाद क्यों बन्द हो गए, ये आपके वोट की ताकत ने किया। इन्हें पार्टी की कमान तो मिल सकती है, लेकिन विजन और सोच नहीं है।कांग्रेस और कमलनाथ सरकार को निशाने पर लेते हुए पीएम ने कहा- यहां बिजली के बिल की बजाय बिजली की सप्लाई हाफ क्यों हुई? पिछली बार मेक इन इंदौर, मेक इन मंदसौर, नामदार कह गए थे। यहां की मीडिया ने छापा भी, लेकिन उनके मेनिफेस्टो में उल्लेख नहीं, ये कोई अखबार छापेगा नहीं।



  1. universalexpresspuniversalexpressuniversalexpress.page


प्रधानमंत्री की योजनाओं पर हो रहा है विचार-विमर्श

मुखिया संघ की हुई बैठक


संवाददाता-विवेक चौबे


कांडी! प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्रामपंचायत- खरौन्धा मुखिया के कार्यालय सह आवास पर मुखिया संघ की एक बैठक की गई।बैठक की अध्यक्षता प्रखण्ड मुखिया संघ अध्यक्ष सह सरकोनी पंचायत मुखिया-मीना देवी ने की।उक्त बैठक में कई पारित प्रस्ताव में प्रखंड के सभी पंचायत में ससमय किरासन तेल व राशन का वितरण उचित दर पर नहीं करने पर चिंता जताई गई।पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना का कार्य लक्ष्य के अनुरूप प्रगति नहीं होने तथा लक्ष्य स्पष्ट नहीं होने पर विचार विमर्श करते हुए इस पर ध्यान देने की बात कही गई कि आवास योजना से संबंधित अभिलेख का संधारण पंचायत स्तर से होते हुए प्रखंड स्तर किया जाए ।बैठक में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अरविंद कुमार के द्वारा आवास का रजिस्ट्रेशन अभिलेख का संधारण करने में हमेशा किये जा रहे मनमानी के विरुद्ध बीडीओ से कार्रवाई की मांग करने का निर्णय लिया गया।प्रखंड में चल रहे बिजली का कार्य धीमी गति से होने पर सभी संवेदक को कार्य में तेजी लाने का निर्देश देने का निर्णय लिया गया। मनरेगा योजना के अंतर्गत पंचायत स्तर पर पांच लाख तक की योजना की प्रशासनिक स्वीकृति हेतु आवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी को देने का निर्णय लिया गया। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय की राशि को मुक्त करने, नीलगाय से परेशान किसानों को नीलगाय से मुक्ति दिलाने या किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग जिला प्रशासन से करने का निर्णय लिया गया। जल संकट से निपटने के लिए प्रखंड एवं पंचायत स्तरीय टीम गठित कर तत्काल समस्या को दूर कर जल आपूर्ति की व्यवस्था करने का विचार विमर्श करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी से इससे संबंधित मांग करने का निर्णय लिया गया। बैठक में खरौन्धा राघव मंदिर से चोरी गई भगवान की मूर्ति की बरामदगी की मांग पुलिस से करने का निर्णय लिया गया।बैठक में मुखिया संघ के द्वारा भागोडीह पंचायत के मुखिया उमेश सिंह के आकस्मिक निधन पर शोक भी व्यक्त किया गया।मौके पर- मुखिया संघ के प्रखंड उपाध्यक्ष सह खुटहेरिया पंचायत मुखिया-अनिता देवी, रानाडीह पंचायत मुखिया-कृष्णा दास, पतहरिया मुखिया-रिंकी देवी,खरौन्धा मुखिया-आशा देवी, गाड़ा खुर्द-आरती सिंह, पतिला- पूजा सिंह , मुखिया प्रतिनिधि- अरुण सिंह ,नीरज सिंह ,मनोज चंचल, गुड्डू सिंह ,मुन्ना ठाकुर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


ब्राह्मण समाज हो रहा है एकमत

ब्राह्मण समाज  हो रहा है एकमत


गाजियाबाद ! अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा भगवान परशुराम जन्मोत्सव समिति के तत्वाधान में बालाजी मंदिर पारस होटल नेहरू युवा केंद्र के सामने विशाल हवन तथा श्रीमती अलका शर्मा द्वारा भव्य संकीर्तन तत्पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ इस अवसर पर ब्राह्मण शिरोमणि पंडित प्राणनाथ शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण अपनी शक्ति को पहचाने और क्षमा का भाव अपने मन में सदैव रखना चाहिए क्षमा से शांति ,शक्ति बढ़ती है सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता पंडित बी के शर्मा हनुमान ने कहा कि ब्राह्मण की शक्ति विश्व में ज्ञान के रूप में प्रकाशित होती है जो पूरे विश्व को ताकत देती है ब्राह्मण एक संस्कार है एक ज्योति है जिसको भगवान परशुराम ने प्रकट किया आज सभी ब्राह्मण समाज ने एकता की शपथ ली कार्यक्रम में आए हुए सभी विप्र बंधुओं का पंडित पवित्र मोहन शर्मा जी ने पटका उढाकर के सम्मान किया इस आयोजन में पंडित सुरेंद्र कुमार मुन्नी पूर्व विधायक पंडित हरिओम शर्मा पंडित जी के गॉड पंडित जयनंद शर्मा दैनिक हिंद आत्मा के प्रधान संपादक पंडित अशोक शर्मा पंडित आर डी शर्मा पंडित निरंजन शर्मा पंडित मनोज कुमार शर्मा पंडित रामेश्वर दयाल शर्मा पंडित ओमवीर शर्मा पंडित राम बाबू शर्मा पंडित महेश दत्त कौशिक पंडित बाबू राम पंडित जितेंद्र कुमार मिश्रा पंडित राकेश जेटली पंडित अशोक शर्मा पंडित मांगेराम शर्मा पंडित कृष्णकांत शर्मा पंडित एमपी शर्मा पंडित पवित्र मोहन शर्मा पंडित के पी मिश्रा पंडित सतीश शर्मा पंडित विजय कुमार शर्मा पंडित हरिओम शर्मा पंडित प्रदीप शर्मा पंडित विरेंद्र कुमार शर्मा पंडित सत्यप्रकाश शर्मा पंडित अजय भाई राजीव त्यागी राज आचार्य शशिकांत पांडे आचार्य वासुदेव तिवारी पंडित प्रमोद शास्त्री पंडित मुक्ति राम जी पंडित केशव शास्त्री जी आदि लोग उपस्थित थे!universalexpress.page


गाजियाबाद जेल में बंद 6 फर्स्ट 2 सेकंड

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में उत्तीर्ण बंदियों का
परमार्थ समिति ने किया उत्साह वर्धन
अधीक्षक-दधिराम मौर्य ने जताया अभार
जेल में हाई स्कूल में 6 प्रथम श्रेणी व 2 बंदी द्वितीय श्रेणी लाए


गाजियाबाद। परमार्थ समिति द्वारा इस वर्ष भी जिला कारागार में जाकर जेल प्रांगण मे ही उन बंदियों के लिये एक अनूठा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिन्होंने जेल में बन्द रहते हुए इस वर्ष उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड के माध्यम से एक कीर्तिमान स्थापित किया। परमार्थ समिति द्वारा सर्वप्रथम जेल अधीक्षक दधिराम मौर्य व अजय गुप्ता द्वारा स्मति चिन्ह एवं पुष्पाहार से स्वागत किया।
वेदप्रकाश गर्ग (खादी वाले) अरुण गर्ग (रघुवंश मैटल), डॉ. बी.के. शर्मा हनुमान (उपाध्यक्ष), परमार्थ समिति द्वारा जेल कारापाल आन्नद कुमार शुक्ल को स्मृति चिन्ह, शॉल व पुष्पहार भेंट किए गए।
जेल अधीक्षक दधिराम मौर्य के हाथों हाईस्कूल में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण अब्दुल कलाम दानिश, मंजूर, मो. गुलशन, मौ. मुकीम, नदीम, सोनु कुमार सुनील कुमार को जब माला व प्रशस्ति पत्र देकर इन मेधावी बंदियों को प्रोत्साहित किया तो सारा हॉल तालियों से गूंज उठा। हाईस्कूल में द्वितीय श्रेणी में पास मौ. अलीम व रवि कुमार को भी स्मृति चिन्ह तथा माला भेंट की गई।
इसके अतिरिक्त इंटर में द्वितीय श्रेणी में पास दस बंदियों को भी स्मृति चिन्ह पुष्पहार देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
उप कारापाल राजेंद्र सिंह, नीरज श्रीवास्तव, सुरेश कुमार सिद्धार्थ, अजय कुमार सिंह, शिक्षक मौ. अफजल अहमद व 10 शिक्षामित्रों को को भी परमार्थ समिति की ओर से आर.पी. बंसल, अरुण त्यागी लोकेश सिंघल, डी.के. मित्तल, हरीश मोहन गर्ग, वी.के. सिंघल द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे अनेक कैदियों ने अपनी भजन मंडली बनाई हुई है। जिन्होंने सुंदर-सुंदर भजन सुनाए। परमार्थ समिति के चेयरमैन वी.के. अग्रवाल ने अपने संबोधन में बंदियों को कहा कि आज आपने हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाओं में उत्कृष्ट स्थान अपने परिश्रम के बल पर हासिल करके, यह संकेत दे दिया है कि आप अब इस कारागार से मुक्त होकर समाज की मुख्यधारा में जुड़कर अच्छा जीवन बिताएंगे। जेल अधीक्षक दधिराम मौर्य ने परमार्थ समिति का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने इन बंदियों को जेल में आकर प्रोत्साहित किया।


मौसम की जानकारी

खबर मौसम विभाग


मौसम विभाग ने 12 मई से लेकर 16 मई तक उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में आसमानी बिजली कड़कने के साथ ही रुक- रुक कर आंधी और बारिश की आशंका जाहिर की है!
इसी के साथ यह भी कहा गया है इस दौरान जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में ज्यादातर जगहों पर मध्यम दर्जे की बारिश भी हो सकती है!  साथ ही पश्चिम बंगाल और सिक्किम के लिए 12 मई और 13 मई 14 मई को आंधी-पानी की चेतावनी जारी की गई है!पूर्वोत्तर भारत के लिए मौसम विभाग ने 12 मई से लेकर 16 मई तक तेज हवाओं के बीच बारिश होने का अंदेशा जाहिर किया है!universalexpress.page


छठे चरण में 7 बजे तक 61.14 प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव 2019: छठे चरण में शाम7 बजे तक कुल 61.14% मतदान


पश्चिम बंगाल- 80.16 फीसदी
दिल्ली -56.11 फीसदी
हरियाणा- 62.91 फीसदी
उत्तर प्रदेश- 53.37 फीसदी
बिहार- 59.29 फीसदी
झारखंड- 64.46 फीसदी
मध्य प्रदेश- 60.40 फीसदी


universalexpress.page


अगरबत्ती फैक्ट्री में लगी आग कई झुलसे

कानपुर:अगरबत्ती फैक्ट्री में लगी भीषण आग, छह से अधिक झुलसे 


कानपुर ! जाजमऊ में रविवार को बड़ा हादसा हुआ। यहां अगरबत्ती फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड से घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गई। घटना में 6 से अधिक लोग झुलस गए।सभी को अस्पताल भेजा गया है। झुलसे लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक घटना चकेरी थाना क्षेत्र के जाजमऊ इलाके की है। मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची है।


universalexpress.page


यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...