रविवार, 5 मई 2019

परशुराम जयंती को लेकर हुई मीटिंग

परशुराम जयंती को लेकर हुई मीटिंग


संवाददाता-विवेक चौबे



कांडी(गढ़वा) ! कांडी में स्थित हाई स्कूल के खेल के मैदान में 7 मई को भगवान परशुराम जयंती को ब्राह्मण समाज के द्वारा महापर्व के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।इस जयंती के अवसर पर पूजा,आरती किया जाएगा।इसके बाद महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा।संध्या 7 बजे से भक्ति जागरण का भी कार्यक्रम होगा।उक्त विषय की जानकारी समारोह के अध्यक्ष-चंद्रेश मिश्रा ने दी।उन्होंने बताया कि भगवान परशुराम की जयंती मनाने को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं।साथ ही कहा कि जयंती को मनाने के लिए प्रखण्ड के समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों से संपर्क किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि जनसंपर्क अभियान नवजवान संघर्ष मोर्चा के युवा नेता-छोटन उपाध्याय के नेतृत्व में चलाया जा रहा है।छोटन उपाध्याय ने जनसंपर्क के दौरान ब्राह्मण समाज के लोगों से मिल कर बेहद प्रसन्न हैं।उन्होंने संदेश देते हुए कहा कि परशुराम जयंती के अवसर पर ब्राह्मण समाज समेलन का भी आयोजन होगा।जिससे कि समाज में एकता का भाव व दृश्य प्रकट होगा।उन्होंने कहा कि इस प्रकार का आयोजन कांडी में पहली बार किया जाएगा।हजारों की संख्या में ब्राह्मणों की उपस्थिति अनिवार्य है।उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि ऐसे कार्यों में चंद्रेश मिश्रा का भरपूर साथ मिल रहा है।ऐसे नवजवान अगर समाज में आकर अपनी भूमिका अदा करने लगे तो प्रखण्ड व जिले का नाम रौशन तो होगा ही और विकास भी होगा।उन्होंने कहा कि मैं प्रत्येक युवाओं के साथ हूँ।चंद्रेश मिश्रा के द्वारा कराए जा रहे आयोजन में उनके द्वारा मुझे ज्ञात हुआ।चंद्रेश ने मुझे आमन्त्रित किया कि मुझे इस आयोजन में आपकी मदद की आवश्यकता है।मैं यह बात सुन प्रफुल्लित हो उठा की इस प्रकार भी तो कमसे कम युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त हो रहा है।यह सोचकर मैं चंद्रेश के साथ हु।हर समाज,जाती,धर्म के युवाओं के साथ हूँ।जिससे कि युवा आगे बढ़ सकें।प्रखण्ड के कई गांवों,जैसे- बलियारी , पतीला, बनाही,बेलोपति, पतहरिया, गोसांग,रामगढ़, भिलमा, चंद्रपुरा,अमडीहा सहित अन्य गांवों में भी जनसंपर्क अभियान चलाया गया। मौके पर-मुरली पाण्डेय, लाला पांडेय, अक्षयवर दुबे, पुनीत पाण्डेय, बब्लू दुबे, ढब्बू मिश्र, विकाश पाण्डेय, चंद्रदेव पांडेय, सचिन पाण्डेय, छोटू पांडेय, तारकेश्वर उपाध्याय, रिशुरंजन उपाध्याय, विनोद पाण्डेय, राजेन्द्र पाण्डेय, अविनाश उपाध्याय, लालेश्वर तिवारी, राजेन्द्र तिवारी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।जनसंपर्क के दौरान समाज के द्वारा खूब सहयोग मिल रहा है।इस प्रकार के आयोजन सुन ब्राह्मण समाज मे काफी प्रसन्नता दिख रही है।लोग चंदा के रूप में अन्न-चावल,दाल व सहयोग राशि भी खूब प्रदान कर रहे हैं।universalexpress.page


विवेक के विवेक से टला बड़ा हादसा

 अभिलाष दीक्षित


विवेक के विवेक से टला बड़ा हादसा


लखनऊ !अपनी जान की परवाह न करते हुए विवेक ने समर्सिबल के पानी से बुझाई आग....
पुलिस को मौके से मिले भारी मात्रा मे पटाखे और ज्वलनशील पदार्थ।


मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के मऊ गांव में स्थित शिवमंदिर के खाली पड़े अहाते मे अचानक आग लग गई। आग की ऊंची ऊंची लपटों को देखकर आस पड़ोस के लोगों द्वारा डायल 100 पर पुलिस को सूचना देने के साथ ही अपने घरों में लगे समर्सिबल के पानी द्वारा आग को कड़ी मशक्कत के बाद बुझाया गया।
पूरे मामले पर जानकारी देते हुए पड़ोसी विवेक मिश्रा ने बताया कि आज रविवार को दोपहर करीब 12 बजे पड़ोस म़े स्थित घनी बस्ती के बीच पुराने शिव मंदिर के खाली पड़े झाड़ीदार अहाते में अचानक आग लगने की सूचना मिलते ही वह तत्काल मौके पर पहुंचे और तेज भीषण आग लगी देखकर अपने घर मे लगे समर्सिबल पाइप को लेकर छतों के ऊपर से होते हुए अहाते तक पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद पानी डालकर आग को बुझाया और पुलिस को सूचना दी।
वहीं दूसरी ओर आग पर काबू पाने के बाद जब ग्रामीणों ने पुलिस के साथ अहाते का मुआयना किया तो वहां कई झोलों मे अलग अलग छिपाकर रखे गए पटाखे के पैकेट मिले जिन्हें पुलिस द्वारा अपनी सुपुर्दगी मे लिया गया फिलहाल विवेक की मुस्तैदी से इस आगजनी से जहां कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ वहीं पटाखों मे विस्फोट न होने से बड़ा हादसा होने से बच गया।universalexpress.page


संगठन का आदेश ही सर्वोपरि है

राजेश ओबरा
संगठन का सिपाही हूं संगठन जो आदेश देगा मैं उसका पालन करूंगा ;- प्रमोद विज

पानीपत !जिला पानीपत भाजपा अध्यक्ष प्रमोद विज ने राष्ट्रीय खोज के संपादक राजेश ओबराय से वार्ताकार में बताया मैं भाजपा संगठन का एक कार्यकर्ता हु। मुझे संगठन जो आदेश देता है मैं उसको पूरी तरह मानता हूं। विज ने कहा संजय भाटिया को संगठन ने लोकसभा का टिकट दिया तो मैं उसके साथ दिनप्रतिदिन कार्य और सहयोग कर रहा हूं। यदि किसी और को भी टिकट मिलती तो मैं उसको भी साथ सहयोग करता। विधानसभा का चुनाव लड़ने के बारे में पूछने पर विज ने कहा यदि मुझे भाजपा आलाकमान चुनाव लड़ने के लिए कहेगा तो मैं तैयार हूं यदि किसी और को टिकट देंगे तो उसका सहयोग करना मेरा फर्ज होगा। जब संपादक ने पूछा की जब भी चुनाव आता है तो आप कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ने की तैयारी के लिए कहते है। जब टिकट नही मिलती तो आप पार्टी के सिपाही होने की बात करते हो। इस सवाल पर उन्होंने कहा फैसला पार्टी का होता है मेरा काम तो सिर्फ उसको मानना है।universalexpress.page


एसटीएफ टीम ने नाजायज़ धन किया जप्त

एसटीएफ टीम ने सीतामऊ रोड से किये 12 लाख 74 हजार जप्त


मंदसौर ! लोक सभा निर्वाचन 2019 के अंतर्गत एसटीएफ द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इस जब्ती के बारे में जानकारी देते हुए व्यय लेखा के सहायक नोडल अधिकारी श्री विजय सिंह नरेठी एवं श्री अश्विनी कटारिया द्वारा बताया गया कि, थाना नई आबादी क्षेत्र मंदसौर की एसटीएफ टीम के मजिस्ट्रेट श्री एम एल चौहान द्वारा कार्यवाही कर लाभमुनी चिकित्सालय सीतामऊ रोड मंदसौर से इंडिगो सीएस कार एमएच 03, 13सी - 9306 से 12 लाख 74 हजार जप्त किये। यह धनराशि महिंद्रा कोटक बैंक पिपलिया मंडी से वसूली की गई थी। उक्त राशि को फिलहाल जप्ती कर ली गयी है। इस राशि को जिला कोषालय के दृढ़ कक्ष में जमा कर लिया गया है। इसके आगे की कार्यवाही लोक सभा निर्वाचन 2019 के अंतर्गत नियमानुसार की जाएगी।universalexpress.page 


प्रजापति समाज के लोगों ने किया पलायन

प्रजापति समाज के लोगों ने किया पलायन


गाजियाबाद ! लोनी के गनोली गाँव मे प्रजापति समाज के लोगो के साथ एक पार्टी के पक्ष मे चुनाव में वोटिंग न करने के विरोध में जाटव समाज के दर्जनों लोगों द्वारा मारपीट, लूट व जानलेवा हमला किया गया था ! उस समय पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया था ! लेकिन कुछ दिन बाद उल्टे प्रजापति समाज के लोगो पर ही संगीन धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया !जाटव समाज के लोगो से धाराए हटा दी ! जाटव पक्ष के लोगों ने प्रजापति समाज के पीड़ित परिवार के घर पहुँचकर फैसला करने के लिए धमकाया व जान से मारने की धमकी दी !कहा पुलिस को 2 लाख रुपये हमने मुकदमा लिखवाने के दिये हैं! ये भी तुम्हें देने पड़ेंगे।इस घटना से भयभीत होकर! दो परिवार पलायन कर हरियाणा चले गए! प्रशासन निष्पक्ष कारवाई न करके उल्टे पीड़ित को धमका रहा है! अधिकारियों ने पलायन रोकने के बजाय बयान दिया कि किसी ने पलायन नही किया ! पलायन के जो फ़ोटो वायरल हुए उन्हें अफवाह बताया ! यदि प्रशासन निष्पक्ष कारवाई करता तो पलायन का दाग उत्तर प्रदेश सरकार के चहरे पर नहीं लगता।आज हम सच्चाई जानने गनोली गाँव गये वहाँ मकानों पर ताले लगे थे! आप खुद सुन लीजिए बचे हुए पीड़ित परिवार के व्यक्ति से पुलिस व पलायन की सच्चाई!


जमीन बेचकर चुकाऊंगा किसानो का कर्जा: जीतू

रायसेन।उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने रायसेन जिले के सिलवानी में कांग्रेस के प्रत्याशी शैलेन्द्र पटेल के चुनाव प्रचार में हिस्सा लिया।उन्होंने यहां एक जनसभा को भी सम्बोधित किया।उन्होंने कहा कि किसानो के कर्ज माफ नही होता तो वह अपनी जमीन बेचकर किसानों का कर्ज चुकाएंगे!
दीपक कांकरuniversalexpress.page


बसपा प्रत्याशी की राह आसान करने की कोशिश

गठबंधन प्रत्याशी अशोक त्रिपाठी के पक्ष में माहौल बना गयीं बसपा सुप्रीमो


  प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ में आसान नही है भाजपा की राहें! होगी कांटे की टक्कर। छीटपुर में मायावती की जनसभा में उमड़ी भारी भीड़। एक मंच पर नजर आए सपा- बसपा के दिग्गज नेता। बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्र और अपने भतीजे के साथ प्रतापगढ़ पहुची मायावती तो भीड़ देख हुई गदगद। मायावती का बयान--'' प्रतापगढ़ की जनसभा में बयान देकर नरेंद्र मोदी ने सपा-बसपा गठबंधन में दरार पैदा करने की किया है कोशिश। इस बार होगा नमो का सफाया।किसी के बहकावे में न आये सर्व समाज । गठबंधन को मिल रहे अपार समर्थन से भाजपा का दिमाग हो गया है खराब। '' कांग्रेस पर मायावती ने साधा निशाना। मायावती का बयान--'' भाजपा से अधिक कांग्रेस है देश की दुर्दशा और लाचारी के लिए जिम्मेवार। अल्पसंख्यकों के साथ सर्व समाज के गरीब तबके को है आरक्षण की जरूरत। आतंकवादी हमले बढ़ गए हैं , भाजपा देश की सुरक्षा को भी भुना रही है।'' मायावती ने पूरे संबोधन में राजा भैया का नही लिया नाम।


शिव मोहनuniversalexpress. Page


मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...