शुक्रवार, 3 मई 2019

लोनी बेहटा बंद फाटक रंगदारी मामला

 


बेहटा बंद फाटक रंगदारी मामला


लोनी में व्यापारियों का अहित करने वालों पर लगे रासुका, 3 दिन के अंदर जेल में होंगे सभी आरोपी-नंदकिशोर गुर्जर


लोनी के बेहटा हाजीपुर फाटक के नजदीक व्यापारियों के साथ घटित हुई रंगदारी की घटना के विरोध में स्थानीय व्यापारियों ने धरना-प्रदर्शन किया। व्यापारियों के धरना प्रदर्शन की सूचना मिलते ही लखनऊ चुनाव प्रचार में मौजूद क्षेत्रीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अपने प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा को धरना स्थल पर भेजकर व्यापारी वर्ग को फ़ोन का स्पीकर ऑन कर संबोधित करते हुए कहा कि रंगदारी की इस तरह की घटना से क्षेत्र के व्यापार के अनुकूल माहौल और छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है लेकिन व्यपारी वर्ग निश्चिन्त होकर अपना कार्य पूर्व की भांति करें। 3 दिन के अंदर सभी अपराधी चाहे वो पाताल में भी क्यों न छिपे हो, उन्हें वहां से निकाल कर जेल के अंदर डाला जाएगा। विधायक नंदकिशोर गुर्जर के ठोस आश्वासन पर व्यपारियों ने अनिश्चितकालीन धरना समाप्त किया।


लोनी में व्यपारियों के हितों की सुरक्षा के साथ नहीं होगा कोई समझौता, अपराधियों से सख्ताई से पेश आये पुलिस: पंडित ललित शर्मा


विधायक प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा ने संबोधन करते हुए कहा कि क्षेत्र में व्यपारियों के हितों की पूर्ण सुरक्षा की जाएगी, आला अधिकारियों से बात की गई है, उन्होंने जल्द ही मामले को निपटाने की बात कहीं है। साथ ही विधायक ने पुलिस प्रशासन को ताकीद करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की गुंडाराज, माफियाराज को लेकर ज़ीरो टॉलरेंस की नीति है, इसका अक्षरशः लोनी में पालन किया जाए। पुलिस रंगदारी और व्यपारियों को धमकाने वाले लोगों से सख्ताई से पेश आये। इनपर रासुका लगाने से भी प्रशासन को गुरेज नहीं करना चाहिए।लोनी में असामाजिक तत्त्वों की कोई जगह नहीं है या तो वो लोनी छोड़ें या तो पुलिस उन्हें अंनत यात्रा पर भेजें जहां से उनकी वापसी न हो सकें। लोनी के बाजारों में पुलिस पेट्रोलिंग के साथ पिकेटिंग बढ़ाई जाएं। हम हर समय व्यपारियों को एक सुरक्षित, भयमुक्त और व्यापार के अनुकूल माहौल दे सकें इसके लिए कृत संकल्पित है। विधायक के ठोस आश्वासन के बाद व्यपारियों ने दैनिक दिनचर्या के हिसाब से अपने कार्य में लग गए। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि ने पीड़ित व्यापारी से मुलाकात की और हर सम्भव मदद का आश्वासन भी दिया। वहीं इस दौरान जगदीश गुप्ता ,देवेश दीक्षित सभासद प्रेम शंकर दुबे ,प्रवीण उपाध्याय  विकास मावी  दीपेश शर्मा , प्रदीप गहलोत ,राजीव शर्मा , रामनरेश  सहित सैकड़ों की संख्या में व्यापारीगण की मौजूदगी रहीं।


गोकशी पर और भी सख्त होने की जरूरत

गोकशी पर  और भी शक्ति की जरूरत


गाजियाबाद ! लोनी कोतवाली क्षेत्र के बंथला चौकी इंचार्ज रमेश चंद गौतम ने वरिष्ठ उच्चाधिकारियों के निर्देश पर गोकशी में लिप्त शेखर पुत्र धर्मवीर निवास इंदिरा पुरी ,गुलबहार पुत्र धर्मवीर निवास इंदिरा पुरी ,इकबाल निवासी लक्ष्मी गार्डन ,नीरज पुत्र तेजपाल निवासी राम विहार को गिरफ्तार कर जेल भेजा!universalexpress.page


प्रमोद गर्ग


थरूर ने मोदी पर कसा तंज

मोदी सरकार के 7 मंत्रियों के चुनाव न लड़ने पर शशि थरूर ने कसा तंज, कहा- लड़ कौन रहा, निरहुआ, सनी देओल


लोकसभा चुनाव 2019 में नरेंद्र मोदी सरकार के कई मंत्री चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। वे सीधे मैदान में विरोधी दलों के उम्मीदवारों से मुकाबिल होने की जगह पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में कैंपेनिंग करते ही नजर आ रहे हैं। इसमें कुछ मंत्री पिछले लोकसभा की जगह राज्यसभा कोटे से मंत्री बनते रहे हैं।


अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने ऐसे मंत्रियों को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। शशि थरूर ने ट्वीट करते हुए कहा है-मोदी सरकार के विदेश मंत्री, वित्त मंत्री, रक्षा मंत्री, रेल मंत्री, पेट्रोलियम मंत्री, शिक्षा मंत्री, कोयला मंत्री, सब चुनाव नहीं लड़ रहें है; लोकसभा स्पीकर चुनाव नहीं लड़ रही है; मार्गदर्शक मंडल चनाव नहीं लड़ रहा है।पर लड़ कौन रहा है? निरहुआ यादव , सनी देओल ,प्रज्ञा ठाकुर! इस प्रकार कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कई वरिष्ठ नेताओं की जगह अभिनेताओं और मालेगांव बम विस्फोट की आरोपी के चुनाव लड़ने पर बीजेपी पर निशाना भी साधा।


universalexpress.page


तूफान में दो की मौत, प्रधानमंत्री ने कहा- देश आपके साथ

तूफ़ान में दो की मौत, प्रधानमंत्री ने कहा 'देश आपके साथ है'


तूफान फानी की चपेट में आकर उड़ीसा में दो लोगों की मौत हो गई है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने इसपर कहा है कि 'देश आपके साथ है।' तूफान ने उड़ीसा में भयंकर तबाही मचाई है और किसी के हताहत होने की यह पहली खबर है। फानी तूफान के चलते दक्षिण भारत के साथ देश के कई अन्‍य राज्य अलर्ट पर हैं।


विनाशकारी फानी तूफान से निपटने के लिए राज्‍य सरकारों ने तैयारियां भी कर ली हैं। रेल और हवाई यात्राओं पर इससे सबसे ज्‍यादा असर पड़ रहा है। 02 मई, 2019 को मध्यरात्रि से ओडिशा स्थित भुवनेश्वर एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है जबकि आज 03 मई से पश्चिम बंगाल में कोलकाता एयरपोर्ट ऑफ रहेगासमाचार एजेंसी ने बताया कि ओडिशा सरकार ने ड्यूटी में शामिल नहीं होने के लिए रायगढ़ के मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी को निलंबित कर दिया है। राज्य सरकार ने चक्रवाती तूफान फानी के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग में सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। सरकार ने पहले ही कहा था कि आपातकाल के दौरान ड्यूटी के लिए रिपोर्ट नहीं करने वाले वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।universalexpress.page


 


क्रिकेट मसाला

क्रिकेट की प्रमुख खबरें 


पांडे जी' ने अंतिम बॉल पर छक्का जड़कर सुपर ओवर में पहुंचाया मैच


गुरुवार रात आईपीएल 2019 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने थीं। हैदराबाद को जीत के लिए अंतिम बॉल पर 7 रनों की जरूरत थी तो पांडे ने छक्का जड़कर मैच को सुपर ओवर में पहुंचा दिया। 


शाहिद आफरीदी ने पूरी दुनिया को दिया है धोखा


पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी ने अपनी आत्मकथा 'गेम चेंजर' में किए गए कई खुलासों से सामने आया है कि उन्होंने अपनी वास्तविक उम्र को लेकर पूरी दुनिया को धोखा दिया है। 


कप्तान रोहित शर्मा ने की मिस फील्डिंग, पांड्या को आया गुस्सा


मैच के दौरान हार्दिक पांड़या की बॉल पर मिस फिल्डिंग करने पर पांड्या को कप्तान रोहित शर्मा पर जमकर गुस्सा आया, लेकिन उनके गुस्से का शिकार हो गए बरिंदर सरन। 


चौका रोकते हुए बैलेंस खो बैठे पोलार्ड की यह हुई हालत


चौके को रोकने के लिए बाउंड्री की तरह दौड़ लगा रहे पोलार्ड बाउंड्री के पास जाकर वो अपने शरीर पर नियंत्रण नहीं रख सके और सीधे रोप को पार करने के बाद मैदान पर लगे होर्डिंग, एडवर्टाइज़िंग बोर्ड के ऊपर से टकराते हुए मैदान की रेखा से बाहर चले गए।


दिल्ली कैपिटल्स और दक्षिण अफ्रीका को करारा झटका


आईपीएल में धूम मचा रही दिल्ली कैपिटल्स और आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के लिए तैयार हो रही दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लग सकता है। तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा कगिसो रबाडा की कमर की परेशानी अभी तक खत्म नहीं हुई है। universalexpress.page


विधायक ने लखनऊ में किया प्रचार

विधायक ने लखनऊ में किया प्रचार


लखनऊ ! लखनऊ की कृष्णा नगर कॉलोनी ,विजय विहार कॉलोनी, व कई कॉलोनियों में राजनाथ सिंह के चुनाव प्रचार में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य यतेंद्र नागर  ,लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर , हरेंद्र नागर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य किसान मोर्चा व गाजियाबाद प्रभारी सत्य प्रकाश चौधरी जिला उपाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा , व गौरव सोलंकी पार्षद ,अंकुर भाटी भाजपा युवा नेता ने राजनाथ सिंह को जिताने के लिए पूरी ताकत झोकी !


सत्य प्रकाश चौधरी निठौराuniversalexpress.page


ब्राह्मण समाज के लोगों ने चलाया अभियान


ब्राह्मण समाज के लोगों ने चलायाअभियान


संवाददाता-विवेक चौबे


कांडी(गढ़वा) : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भंडरिया,रानाडीह, महुली,मंडरा,महुली,मझिगावां,कोरगायीं,गाड़ा-कसनप,खरौंधा कोआड़ी सहित कई गांवों में गुरुवार व शुक्रवार को ब्राह्मण समाज के लोगों ने जनसंपर्क अभियान चलाया ।यह अभियान हाइ स्कूल कांडी के प्रांगण में भगवान परशुराम की जयंती को मनाने को लेकर चलाया गया।जयंती के अवसर पर ब्राह्मण समाज का मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा।साथ ही भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन भी 7 मई को होगा।बता दें कि जन सम्पर्क अभियान नवजवान संघर्ष मोर्चा के युवा नेता-छोटन उपाध्याय के नेतृत्व में चलाया गया।छोटन उपाध्याय ने कहा कि मैं किसी प्रकार के सामाजिक कार्यों में युवाओं के साथ हूँ।इस दौरान ब्राह्मण समाज से मिलकर चंद्रेश मिश्रा ने संदेश देते हुए अपने समाज को एक जुट होने को कहा।साथ ही कहा कि 7 मई को क्षेत्र के सभी ब्राह्मण काफी संख्या में शामिल होकर भगवान परशुराम की जयंती को हर्षोल्लास के साथ मनाएं व जयंती मनाने में सहयोग करें।उन्होनें बताया कि संपर्क अभियान के दौरान ब्राह्मण समाज का समर्थन खूब मिल रहा है।वहीं ब्राह्मण समाज के लोगों ने महाभोग के लिए चावल दाल व नगद सहयोग राशि भी प्रदान किए। मौके पर- बबलू दुबे,रिशु रंजन उपाध्याय सचिन पांडेय, लड्डू पांडेय,अक्षयबर दुबे,छोटू पांडेय, पप्पू दुबे,वेद प्रकाश पाण्डेय,लाला पाण्डेय,ढबु मिश्रा, पुनीत पाण्डेय,जितेन्द्र पाण्डेय,मुरली पाण्डेय सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।universalexpress.pagr


चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...