मंगलवार, 30 अप्रैल 2019

मोदी के बयान पर भड़की ममता, कहा-बेशर्म प्रधानमंत्री

 मोदी के बयान पर भड़कीं ममता, कहा- बेशर्म प्रधानमंत्री


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार किया है। ममता बनर्जी ने टीएमसी के 40 विधायकों के संपर्क में रहने वाले पीएम मोदी के बयान का हवाला देते हुए पीएम मोदी को बेशर्म कहा है। ममता बनर्जी ने कहा कि टीएमसी के लोग पैसे की ताकत से बिकने वाले नहीं हैं। ममता ने मोदी को नसीहत देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री पहले दिल्ली को संभालें, फिर बंगाल को देखें।ममता ने कहा कि मेरी पार्टी में सभी समर्पित हैं और अपना खून तक बहाने के लिए तैयार हैं। मेरे विधायकों को पैसों की ताकत से नहीं खरीदा जा सकता है। ममता ने कहा कि पीएम मोदी की उम्मीदवारी रद्द कर देनी चाहिए क्योंकि उन्होंने लोगों को खरीदने की बात कर संविधान का उल्लंघन किया है। बंगाल के लोग कभी भी बीजेपी को स्वीकार नहीं करेंगे। ममता इतने पर ही नहीं रुकीं। उन्होंने बीजेपी को दंगाइयों की पार्टी करार दिया।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दिन पहले ही पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि दीदी आपकी जमीन खिसक चुकी है और देख लेना, 23 मई को जब नतीजे आएंगे तो आपके विधायक भी आपको छोड़कर भाग जाएंगे. पीएम मोदी ने कहा था कि आज भी आपके 40 विधायक मेरे संपर्क में हैं!


universalexpress.page


बस्ती में होगा मुख्यमंत्री का आगमन

बस्ती मे आज होगा मुख्यमंत्री का आगमन 


अपने जनप्रिय सांसद हरीश के पक्ष में भरेंगे हुँकार, मौजूदा विकास बनाम अन्य सांसद विकास पर रहेगा फ़ोकस


नगर बाज़ार के जनता इंटर कॉलेज में करेंगे एक जनसभा,


बस्ती ! बीजेपी प्रत्याशी हरीश द्विवेदी के पक्ष में जनसभा को करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संबोधित,
आज12:30 बजे दोपहर तक सीएम के पहुंचने का है कार्यक्रम,
प्रेस ब्रीफ भी कर सकते है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,
अपने जनपद में 50 मिनट के कार्यक्रम में सांसद हरीश द्विवेदी के विरोधियों पर अबतक के हुए सांसद बनाम मौजूदा सांसद हरीश द्वारा कराये गये विकास कार्यो की करवाएंगे तुलना,
जिसके बाद सन्तकबीरनगर के लिए प्रस्थान करेंगे मुख्यमंत्री,
सीएम योगी आदित्यनाथ का आगमन होगा 1 बजकर 40 मिनट पर संतकबीरनगर में तय,
भाजपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद के पक्ष में जनसभा को सम्बोधित,
संतकबीरनगर के हैसर बाजार के मानसिंह गांव के बाग करेगे चुनावी जनसभा को सम्बोधित,
बीजेपी प्रत्याशी प्रवीण निषाद को विजयी बनाने की करेंगे अपील।


नरेन्द्र पंडित
universalexpress.page


सत्ता भोगने के लिए राजनीति नहीं करते हैं :राजनाथ

 


सत्ता भोगने के लिए राजनीति नहीं करते हैं :राजनाथ


गृहमंत्री माननीय राजनाथ सिंह के साथ लोनी विधायक ने किया चुनाव प्रचार, कहा सशक्त और अखण्ड भारत के लिए फिर बनाइये मोदी सरकार



लखनऊ ! लखनऊ में चुनाव प्रचार अपने चरम पर हैं। लखनऊ से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी व केंद्रीय गृह मंत्री माननीय राजनाथ सिंह ने लखनऊ में खाटू श्याम जी का आशीर्वाद लेकर लोगों से भारी संख्या में भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर भी मौजूद रहें। माननीय राजनाथ सिंह ने विभिन्न क्षेत्रों में लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर व कार्यकर्ताओं के हुजूम के साथ धुआंधार चुनाव प्रचार किया। माननीय राजनाथ सिंह जी ने कहा कि केवल सरकार बनाकर सत्ता का सुख भोगने के लिए हम लोग राजनीति नहीं करते हैं, बल्कि देश बनाने के लिए राजनीति करते हैं। 2014 में नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद हमारा देश तेजी से आगे बढ़ा है। भारत को ही नही बल्कि सारी दुनिया के लोगों को इस बात एहसास है कि भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। विश्व की जानी मानी एजेन्सियों ने यह स्वीकार किया है। 2014 में जब हमने सत्ता संभाली थी तो हमारी आर्थिक स्थिति 11वें नम्बर पर थी अब आज हम छठे नंबर पर आ गए हैं। शीघ्र ही 5वें नंबर पर आ जाएंगे और 2030 तक विकसित देश की श्रेणी में आ जाएंगे। पिछले 65 वर्षों में जो नहीं हो सका वह पिछले 5 वर्षों में नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमने कर दिखाया।वहीं विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने जनसमुदाय से माननीय राजनाथ सिंह जी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा कि जनता के आशीर्वाद से लखनऊ में फिर एक बार माननीय राजनाथ सिंह जी रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करेंगे क्योंकि इस बार माननीय राजनाथ जी को सभी वर्गो, सभी धर्म का वोट मिल रहा है और लखनऊ में माननीय राजनाथ सिंह जी भारी वोटों से जीतकर रिकॉर्ड कायम करेंगे। माननीय जी ने लखनऊ को भारत रत्न अटल बिहारी जी के पदचिन्हों पर चलकर उनकी विरासत को बड़ी खूबसूरती से आगे बढ़ाया है। यूपी की राजधानी में मेट्रो से लेकर रेलवे और सड़कों, फ्लाईओवर का जाल बिछाकर राजनाथ जी ने माननीय अटल जी के सपनों को साकार किया है। गृहमंत्री के पद की गरिमा बढ़ाते हुए पूरे विश्व में भारत की धाक बढ़ाई है। आज पड़ोसी देश भारत की तरफ आंख उठाकर देखने की हिम्मत तक नहीं कर पा रहे हैं। इस दौरान विधायक नंदकिशोर गुर्जर के साथ भाजपा नेता यतेंद्र नागर, किसान मोर्चा उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश निठोरा, विनय चौधरी सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


universalexpress.page


चुनाव आयोग से मोदी को मिली क्लीन चिट

चुनाव आयोग से मोदी को मिली क्लीन चिट


आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोपों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट मिल गई है। चुनाव आयोग ने पीएम नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट दी है। चुनाव आयोग के अनुसार पीएम मोदी ने आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया है।


कांग्रेस ने आयोग से पीएम मोदी की शिकायत की थी। चुनाव आयोग ने कहा, '1 अप्रैल को महाराष्ट्र के वर्धा में पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण में आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन की शिकायत के संबंध में आयोग का विचार है कि इस मामले में किसी तरह का उल्लंघन नहीं हुआ।'


इस मसले पर सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को निर्वाचन आयोग को नोटिस जारी किया था। दरअसल, कांग्रेस ने याचिका दायर कर सुप्रीम कोर्ट से आदर्श आचार संहिता का कथित उल्लंघन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए आयोग को निर्देश देने का आग्रह किया था।


universalexpress.page


आजम पर लगा दूसरी बार बैन

आजम पर दूसरी बार लगा बैन


रामपुर !समाजवादी पार्टी नेता आजम खान को एक और झटका लगा है। चुनाव आयोग ने एक बार फिर से उनके चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी है। चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए आजम खान को बुधवार सुबह 6 बजे से शुरू होने वाले चुनाव प्रचार के लिए 48 घंटे के लिए रोक दिया है। इससे पहले उन पर 3 दिन के लिए रोक लगी थी।आजम खान पर चुनाव आयोग के अधिकारियों के खिलाफ भड़काऊ बयान देने और सांप्रदायिक टिप्पणियां करने के मामले में पाबंदी लगी है। आयोग का मानना है कि आज़म खान ने अपने सार्वजनिक भाषणों में जिला चुनाव मशीनरी के खिलाफ और धार्मिक तर्ज पर अत्यधिक भड़काऊ भाषण दिया है, जिसमें चुनावों को ध्रुवीकरण करने की प्रवृत्ति है, जो केवल उस क्षेत्र तक ही सीमित नहीं है जहां बयान दिया गया है, बल्कि इस डिजिटल युग में सूचना के तेजी से प्रसार के कारण अन्य भागों में भी इसकी पहुंच है।


आजम खान ने इससे पहले भाजपा उम्मीदवार जया प्रदा के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था, जिसके लिए उन्हें 72 घंटे तक प्रचार करने से रोक दिया गया था। रामपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए खान ने जयाप्रदा का नाम लिए बगैर कहा, 'उसने आप लोगों का 10 वर्षों तक प्रतिनिधित्व किया। रामपुर, उत्तर प्रदेश और भारत के लोगों को उसकी असलियत समझने में 17 साल लग गए लेकिन मैं 17 दिनों के भीतर समझ गया कि वह खाकी अंडरवियर पहनती है।' रामपुर में 23 अप्रैल को मतदान हो गया।universalexpress.page


निगेहबान बड़े बेईमान

कबिरा खड़ा बाजार में,
मांगे सबका न्याय !
बेली संस्कृत पाठशाला रायबरेली की हत्या
भाग-2
निगहबान ! बड़े बेईमान !
रायबरेली !भाग-1में अवगत कराया जा चुका है कि बेली संस्कृत पाठशाला की लगभग 500 करोड़ की 12 बीघा भूमि पर रायबरेली के शिक्षा व भू- माफिया रमेश बहादुर सिंह प्रबंधक एसजेएस द्वारा जालसाजी व धोखाधड़ी से कब्जा करके सन् 1906 में अंग्रेज कलेक्टर सर बेली डंक्शन द्वारा स्थापित व सन् 1952 से लगातार राज्यानुदानित बेली संस्कृत पाठशाला रायबरेली को बन्द कराकर उसकी भूमि एवं भवन पर अवैधानिक कब्जा करके उसपर एसजेएस पब्लिक स्कूल चलाया जा रहा है, जिसकी शिकायत पाजा फाउन्डेशन के महासचिव ने मा0 मुख्यमंत्री जी से की थी। संदर्भ संख्या-एम-1/आरपीओ 63247590 द्वारा जिलाधिकारी रायबरेली को जांच व कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था तथा उन्होंने जांच आदेश संख्या 535 दिनांक 23.01.2019 पुलिस अधीक्षक रायबरेली को जारी करके 7 दिनों में जांच एवं कार्यवाही करके शिकायतकर्ता व कार्यालय को अवगत कराने का निर्देश दिया था, जिसकी जांच सीओ सिटी गोपीनाथ सोनी कर रहे थे, किन्तु 4 महीने से अधिक हो गया है, भ्रष्टाचार की दलदल में नाक तक डूबे गोपीनाथ सोनी ने अद्यतन न जांच की और न कोई कार्यवाही, जबकि उनके द्वारा मांगे गए साक्ष्य दिनांक 29.01.2019 को 215 पृष्ठीय साक्ष्य दिये जा चुके हैं। इसके पूर्व उप शिक्षा निदेशक उ0प्र0 ने पत्रांक/नियोजन/7838-47/ 84-85 दि0-01.08.84 जारी करके स्पष्ट आदेश दिया था कि बेली संस्कृत पाठशाला को राज्यानुदान दिया जाता है। संस्कृत पाठशाला के भवन में अन्य कोई विद्यालय संचालित नहीं किया जा सकता है। पाठशाला भवन में संचालित स्वामी जानकी शरण मेमो0 पब्लिक स्कूल को हटाने व आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे, जिन्हें भी दबाकर कोई कार्यवाही नही की गई। संज्ञान में आया है कि रायबरेली में अखबारी गुंडा के रूप में चर्चित हिन्दुस्तान अखबार के पत्रकार एवं मीडिया मैनेजर गौरव अवस्थी उर्फ़ आशीष अवस्थी पाठशाला की सम्पत्ति भूमि व भवन में रमेश बहादुर सिंह से अपना हिस्सा तय करके अखबारी ताकत के बल पर जांच अधिकारी को मोटी रिश्वत दिलाकर जांच को दबवा दिया है तथा रमेश बहादुर सिंह के एसजेएस पब्लिक स्कूल केलौली के उद्घाटन समारोह में उक्त जांच अधिकारी को सम्मानित व उपकृत भी कराया है। उक्त फोटो नीचे पोस्ट है। आश्चर्य तो यह है कि इसी फोटो में इस रिश्वत खोर व महाभ्रष्ट पत्रकार गौरव अवस्थी एवं शिक्षा व भू-माफिया के साथ डा0 राजेश कुमार प्रजापति एडीएम एफआर अपनी समाजसेवी पत्नी व बेटे के साथ खड़े हैं, जो प्रशासनिक सेवा आचरण नियमावली के विपरीत है, साथ ही जांच को दबवाने की साजिश़ में सहयोग किया है, जिसकी शिकायत जिलाधिकारी महोदय से करके न्याय हित में जांच अधिकारी बदलने का अनुरोध पाजा फाउन्डेशन द्वारा किया गया है। सबसे बढ़ा ज्वलंत प्रश्न यह है कि अखबार की साधारण सी नौकरी करने वाले और किराये की कोठरी से जिन्दगी शुरू करने वाले गौरव अवस्थी के पास करोड़ों की अकूत संपत्ति कहां से आई, रियल एस्टेट के करोड़ों के कारोबार में लगी इनकी डारेक्टर पत्नी की नव महाबली इन्फ्राटेक कं0 की 10लाख की कैपिटल पूंजी कहां से आयी ? इसका विवरण अगले भाग में लिखा जाएगा।
विप्लव गायन गाना होगा,
सुख स्वर्ग तुम्हें लाना होगा ।
अपने ही पौरुष के बल पर,
जर्जर आंहो के क्रन्दन में।
विद्रोह करो, संघर्ष करो, बलिदान करो,
निर्माण करो ----
देहि यही वर मोहि शिवा,
शुभ करमन से कबहूं न टरूं ।
बृजेन्द्र  शरण श्रीवास्तव "गाँधी"
universalexpress.page


पंजाब कांग्रेस नेता द्वारा ठगी का मामला

पंजाब कांग्रेस अल्पसंखयक प्रकोष्ठ में नेता द्वारा ठगी का मामला ?
पंजाब कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ गुमराह करने वाले फ़र्ज़ी नेता होशियार रहे - नरूला


एस. ज़ेड. मलिक


लूधियाना ! पंजाब कांग्रेस के लूधियाना में पंजाब कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का एक व्यक्ति द्वारा अपने आपमो पंजाब अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का प्रभारी बता कर लोगों को कांग्रेस की सदस्यता एवं उच्च पद का लालसा दे कर ठगने का मामला सामने आया है , यह बातें पंजाब कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के एडवाइज़री बोर्ड के इंचार्ज एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष इंटक इम्पलाईज के श्री कुंवर ओंकार सिंह नरूला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस के ही एक कार्यकर्ता पर आरोप लगाते हुए सभी कांग्रेसियों को आगाह करते हुये कहा कि
तथाकथित कांग्रेसी नेता जो कि अल्पसंख्यक विभाग में कुछ समय के लिए पंजाब में ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया था जो अपने आप को अब पंजाब कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग का प्रभारी बताते हुए दुष्प्रचार कर रहा है, जबकि पंजाब कांग्रेस की प्रभारी मैडम आशा कुमारी जी है और पंजाब प्रधान सुनील जाखड़ जी है और पंजाब अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन जनाब दिलबर मोहम्मद खान है पर इनकी जानकारी के बिना यह विशेष करके आजकल पंजाब और लुधियाना में अल्पसंख्यक विभाग के कार्यकर्ताओं से बिना किसी बड़ी ज़िम्मेवारी के स्थानीय छुटभैये नेताओं के साथ मिलकर कांग्रेस के सक्रिय कार्यकरताओं को यह कह कर गुमराह कर रहा है, कि मैं आपको पंजाब में चेयरमैनशिप और बोर्ड में मेंबर की जगह दिलवाऊंगा, इसके एवज़ में उनसे मोटी रकम वसूल कर रहा है और गरीब कार्यकर्ताओं को आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान कर रहा है ।
श्री नरूला ने स्पष्ट करते हुये कहा कि उक्त तथाकथित नेता नफीस मलिक जो कभी ऑब्ज़रबर हुआ करता था अब वह अपने आप को सीनियर कांग्रेसी नेता मानता है, जबकि वह काम खुद छूट भैया नेताओं के साथ मिलकर कर रहा है और कांग्रेस पार्टी का भारी नुकसान कर रहा है। उन्होंने सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं तथा पंजाब कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग को आगाह किया की ऐसे छूट भैया नेताओं से अपनी दूरी बनाए रखें व कांग्रेस पार्टी के हित के लिए काम करते रहे ना कि ऐसे गलत नेताओं के लिए।
श्री नरूला पंजाब कांग्रेस के सभी कार्यकरताओं से आग्रह किया कि मिशन फतेह 2019 के लिए एक जुट होकर काम करें ताकि आने वाले समय में माननीय श्री राहुल गांधी जी को देश का प्रधानमंत्री बनाने में एक अहम भूमिका अदा की जा सके।universalexpress.page


क्रिकेट मसाला

 क्रिकेट मसाला


प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा' रखने उतरेगा राजस्थान 


 जन्मदिन विशेष- रोहित शर्मा के ऐसे रिकॉर्ड जिन्हें तोड़ मुश्किल ही नहीं नामुमकिन 


फॉकनर ने दी सफाई, कहा- फोटो के गलत मायने निकाले, मैं नहीं हूं 'गे' 


धोनी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने आम्रपाली ग्रुप से मांगा लेन-देन का ब्यौरा 


आयरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ वनडे-टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम घोषित 


universalexpress.page


कांग्रेस सरकार के दबाव में प्रशासन ने करवाया मतदान


कांग्रेस सरकार के दबाव में प्रशासन ने करवाया मतदान



भाजपा करेगी चुनाव आयोग से शिकायत।
देवनानी, भागीरथ, सारस्वत और रावत ने केकड़ी से भी जीत का दावा किया।
सबसे कम अजमेर में मतदान हुआ।

 अजमेर! अजमेर संसदीय क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी भागीरथ चौधरी, पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी, देहात जिला अध्यक्ष बीपी सारस्वत और चुनाव संयोजक सुरेश सिंह रावत ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन किया। चारों भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि 29 अप्रैल को अजमेर जिला प्रशासन ने कांग्रेस सरकार के दबाव में मतदान करवाया है। इसलिए कई मतदान केन्द्रों पर गड़बड़ी की शिकायतें आई हैं। विधायक देवनानी ने अपने उत्तर और सुरेश रावत ने अपने पुष्कर विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों के बारे में विस्तृत जानकारी दी और यह साबित किया कि प्रशासन ने कांग्रेस सरकार के दबाव में काम किया है। देवनानी ने कहा कि अब वे चुनाव आयोग को अजमेर प्रशासन की शिकायत करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार तो आती जाती रहती है। ऐसे में प्रशासन को निष्पाक्षता बरतनी चाहिए। जनप्रतिनिधियों ने जब मतदान के दौरान चुनाव अधिकारियों को शिकायत की तो अधिकारियों ने कोई कार्यवाही नहीं की। प्रशासन की लापरवाही की वजह से अनेक मतदाता मतदान से वंचित रह गए।
केकड़ी में जीत होगी:
भाजपा नेताओं ने दावा कि अजमेर संसदीय क्षेत्र के केकड़ी विधानसभा क्षेत्र से भी भाजपा की जीत होगी। उन्होंने कहा कि अजमेर ही नहीं बल्कि 29 अपै्रल को हुए 13 संसदीय क्षेत्रों में भी भाजपा के उम्मीदवार जीत दर्ज करवाएंगे। देवनानी का दावा रहा कि 23 मई को परिणाम वाले दिन कांग्रेस सरकार में जोरदार उथल पुथल होगी, क्योंकि जोधपुर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत भी चुनाव हार रहे हैं।
सबसे कम मतदान अजमेर में:
देहात जिला अध्यक्ष सारस्वत ने कहा कि 29 अप्रैल को जिन 13 संसदीय क्षेत्रों में मतदान हुआ उनमें सबसे कम मतदान अजमेर में हुआ है। सभी संसदीय क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत बढ़ा, लेकिन अजमेर में गिर गया। वर्ष 2014 में अजमेर में 68.69 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि इस बार 67.14 प्रतिशत की मतदान हुआ। यानि 1.55 प्रतिशत मतदान कम रहा। इससे जाहिर होता है कि जिला प्रशासन ने मतदाता जागरुकता का जो अभियान चलाया वह पूरी तरह विफल रहा है। सारस्वत का कहना रहा कि मतदान केन्द्रों पर चुनाव आयोग के निर्देशों के मुताबिक सुविधाएं भी नहीं थी, जिनकी वजह से मतदान का प्रतिशत कम रहा। मतदान कर्मियों का व्यवहार भी मतदाताओं के प्रति अच्छा नहीं देखा गया। प्रशासन को जो इंतजाम करने चाहिए थी, वो नहीं किए गए।


एस.पी.मित्तलuniversalexpress.page


मोदी पर लगाया फाइल जलवाने का आरोप

 मोदी पर लगाया फाइलें जलवाने का आरोप


नई दिल्ली ! लोकसभा चुनाव के लिए चार चरणों का मतदान हो चुका है। इसी चुनावी हलचल के बीच राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है। मंगलवार को राहुल ने शास्त्री भवन में आग लगने की खबर को शेयर करते आरोप लगाया कि वह आग मोदी के कहने पर लगाई गई है।


दरअसल, मंगलवार को दिल्ली स्थित शास्त्री भवन में आग लगने की खबर आई थी। बताया गया था कि आग बुझाने के लिए दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं। आग से कितना नुकसान हुआ है इसकी जानकारी आने से पहले राहुल ने इसपर ट्वीट कर दिया। अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने लिखा, 'मोदी जी, आग लगाकर फाइलों को जलाने से आप बच नहीं सकते। आपके फैसले का दिन नजदीक आ रहा है।'


बता दें कि आग दोपहर को 3 बजे के करीब लगी थी। फिर दो घंटे बाद जानकारी आई कि आग पर काबू पा लिया गया है। फिलहाल यह साफ नहीं है कि राहुल गांधी यहां किन फाइलों का जिक्र करना चाहते हैं।universalexpress.page


आसाराम के बेटे नारायण को उम्र कैद की सजा

आसाराम के बेटे नारायण को उम्रकैद की सजा


गुजरात के सूरत में स्थित सेशंस अदालत ने मंगलवार को दुष्कर्म मामले में दोषी आसाराम के बेटे नारायण साईं को उम्रकैद की सजा सुनाई है। बता दें कि अदालत ने शुक्रवार 26 अप्रैल को सूरत की रहने वाली दो बहनों के साथ दुष्कर्म के आरोप में नारायण साईं को दोषी करार दिया था। इस मामले में अदालत ने दोषी को सजा सुनाने के लिए आज का दिन तय किया था।


ये मामला करीब ग्यारह साल पुराना है। सूरत की रहने वाली दो बहनों ने उसके और उसके पिता के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई थी। एक बहन ने साईं पर 2002 और 2005 के बीच सूरत के आश्रम में रहने पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया था। पीड़िता की बड़ी बहन ने अहमदाबाद में 1997 और 2006 में आश्रम में रहने के दौरान आसाराम पर यौन शोषण का आरोप लगाया था।


दोनों बहनों ने साईं और आसाराम के खिलाफ कथित शोषण की अलग-अलग शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने आसाराम और उसके बेटे के खिलाफ दुष्कर्म, यौन शोषण और अवैध तरीके से बंधक बनाकर रखना और अन्य अपराध के तहत मामला दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस ने साईं के चार साथियों को भी गिरफ्तार किया था।


universalexpress.page


हाई कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

हाई कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका


इंदौर! इंदौर के एमआईजी थाने में एक कोर्ट कर्मचारी पंकज वैष्णव द्वारा लगाई गई फांसी मामले में आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण के आरोपी बनाए गए टीआई एमए सैयद की जमानत का आवेदन खारिज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के आदेश दिए।


सोमवार को टीआई सैयद द्वारा हाई कोर्ट के निर्देश खुद कोर्ट में पेश हुए
मृतक पंकज की माँ फुलकुंवर बाई की ओर से एडवोकेट धर्मेंद्र गुर्जर व गगन बजाड़ ने जमानत पर आपत्ति ली। एडवोकेट गुर्जर ने बताया कि तर्को के आधार पर कोर्ट ने आरोपी टीआई का जमानत आवेदन खारिज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के आदेश दिए।
बाइट -धर्मेंद्र गुर्जर अधिवक्ता


कोर्ट कर्मचारी पंकज वैष्णव द्वारा एमआईजी थाने में करीब सवा तीन साल पहले 20 दिसंबर 2015 को फांसी लगाने की घटना हुई थी। इस मामले में पुलिस द्वारा एम आई थाने के तत्कालीन टीआई सैयद व तीन पुलिसकर्मियों धारा 306 (आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करना) व अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर कुछ दिन पहले चालान कोर्ट में पेश किया गया था। वही न्याय मिलने के बाद मृतक की माता ने सभी को मिठाई खिलाई हलाकि उन्होंने कहाँ की अभी पूरी तरह से न्याय नहीं मिला है हलाकि सीआईडी जाँच से संतुष्ट नहीं है मृतक की माँ हाली में गाँधीनगत ठाने में हुई एक और आदमी की मौत पर कहाँ की वह की महिला टीआई ने उनपर केस वापिस लेने का दबाव बनाया है universalexpress.page
बाइट-फूलकुमारी मृतक की माँ


पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...