सोमवार, 29 अप्रैल 2019

दीदी के 40 विधायक मेरे संपर्क में :मोदी

 दीदी के 40 विधायक मेरे संपर्क में: मोदी


कोलकाता ! बंगाल के श्रीरामपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज हम सुरक्षा की बात करते हैं, शहीदों के सम्मान की बात करते हैं, राष्ट्रवाद की बात करते हैं तो दीदी और सारे महामिलावटी भड़क जाते हैं। यहां पश्चिम बंगाल में तो इस बार दीदी सारी सीमाएं पार करने पर तुली हुई हैं। टीएमसी के गुंडे, लोगों को वोट डालने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं। भाजपा के कार्यकर्ताओं पर हमला कर रहे हैं।


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दीदी आपकी जमीन खिसक चुकी है और देख लेना 23 मई को जब नतीजे आएंगे तो आपके विधायक भी आपको छोड़कर भाग जाएंगे। आज भी आपके 40 विधायक मेरे संपर्क में हैं। दीदी ने घोषणा की है अब वो मुझे बंगाल की मिट्टी-पत्थरों से बना रसगुल्ला खिलाना चाहती हैं। वाह क्या सौभाग्य है मेरा। बंगाल की मिट्टी का रसगुल्ला मतलब, रामकृष्ण परमहंस, स्वामी विवेकानंद, चैतन्य महाप्रभु, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे महापुरुषों की चरण रज।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत की राजनीति में आज तक 4 प्रकार के दल और पॉलिटिकल कल्चर देखे गए हैं। पहला है नामपंथी, दूसरा वामपंथी, तीसरा दाम और दमन पंथी और चौथा है- विकास पंथी। चौथा राजनीतिक कल्चर है विकास पंथी है। इसका मतलब है देश का विकास, जन सामान्य का विकास। वो विकास पंथ जो भाजपा की संस्कृति है।universalexpress.page


भैया के समर्थकों ने किया चुनाव प्रचार

राजा भैया के समर्थकों ने किया चुनाव प्रचार


शैलेन्द्र कुमार को चुनाव जिताने की मतदाताओं से की अपील



प्रतापगढ़। समाजसेवी ने राजा भइया के समर्थकों के साथ पूरे ग्राम पंचायत के मतदाताओं के घरों तक पहुंच कर चुनाव जिताने का अपील किया। बता दें कि सोमवार को राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल के संसदीय क्षेत्र कौशांबी के प्रत्याशी शैलेंद्र कुमार के समर्थन में बाबागंज विधानसभा क्षेत्र के ढिंगवश ग्राम पंचायत के गांवों में समाजसेवी राजेश तिवारी सोनी लल्ला तिवारी विनीत पांडेय रंजन मिश्र सहित दर्जनों समर्थकों ने मतदाताओं से जनसंपर्क करके चुनाव चिन्ह बताते हुए भारी मतों से कौशांबी का सांसद बनाने के लिए पूर्व सांसद शैलेन्द्र कुमार को वोट देने की अपील किया समाजसेवी एवं समर्थकों द्वारा ढिंगवश न्याय पंचायत में लगातार चुनाव प्रचार किया जा रहा। ढिंगवश न्यायपंचायत के मतदाताओं का अपार समर्थन शैलेन्द्र कुमार के पक्ष में दिखाई पड़ रहा है!


रूपेंद्र शुक्ला


मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम पर

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम पर ।
गाजियाबाद ! सुरक्षा मानकों का पूर्ण होने पर ही हो नर्सिंग होम व हाॅस्पिटलों का नवीनीकरण ।
 प्राइवेट नर्सिंग होम व हाॅस्पिटल उधोग में अग्नि सुरक्षा और संरक्षण एवं अन्य मानकों का अधिक महत्व है ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर होने के कारण नर्सिंग होम व हाॅस्पिटलों के प्रबंधक एवं संचालक से स्वास्थ्य अधिकारी सुरक्षा मानकों को पूरा नहीं करा पा रहें हैं ! जो एक गंभीर मामला है ! जो नर्सिंग होम व हाॅस्पिटल वर्षों से संचालित है, उन्होंने भी आज तक सुरक्षा मानकों को पूरा क्यों नहीं किया है ? फिर भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से नर्सिंग होम व हाॅस्पिटलों के नवीनी करण प्रति वर्ष हो रहें हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी अपने नीजी स्वार्थ के चलते कर्तव्यों को निर्वाह ठीक से नहीं कर रहे हैं !
आपके संज्ञान में लाना चाहते हैं कि भारत में मरीजों की सुरक्षा के सवाल पर कोलकाता में शोक की लहर दौड़ गई थी । अस्पताल में सुरक्षा उपयोग की अनिश्चितता के कारण रोगियों और साथ ही 90 से अधिक व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी थी ।
जिससे यह संपूर्ण घटना सरकार के साथ- साथ स्वास्थ्य देखभाल प्रदाता के लिए आँख खोलने वाली बन गयी ?
मुख्य चिकित्सा अधिकारी न मालूम क्यों नर्सिंग होम व हाॅस्पिटलों की सुरक्षा मानकों की ओर सेआँखें मूदें बैठे हैं ?
जबकि जनपद के नर्सिंग होम व हाॅस्पिटलों के प्रबंधक व संचालक प्रदेश व देश में आग की घटित घटनाओं से सबक नही लेते हुए मरीज, तिमारदार, कर्मचारियों के साथ जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं । जब कोई अप्रिय घटना घट जाती है तो उससे फिर विभाग के साथ- साथ सरकार की भी छवि खराब होती है ।
नर्सिंग होम व हाॅस्पिटलों में सुरक्षा व्यवस्था में सुधार हेतु पानी का भूमिगत टैंक जिसकी क्षमता कम से कम 25000 किलो लीटरहोनी अनिवार्य है । भवन मानचित्र में स्वीकृति होनी चाहिए । भवन के सैट बैक भवन विनियावली के अनुसार सैट बैक सदैव अवरोध मुक्त होने चाहिए । पंप और पंप रूप होने चाहिए । दो पम्प जिसमें एक बिजली से दूसरा डीजल से चलने वाला होना चाहिए । नर्सिंग होम व हाॅस्पिटलों के संचालकों द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में पंजीकरण कराते समय प्राधिकरण से भवन निर्माण का सम्पूर्ण प्रमाण- पत्र एवं अग्नि शमन विभाग का अन्तिम अनापत्ति प्रमाण पत्र की प्रति लगानी आवश्यक हैं । वरना एक महिने में स्वीकृति स्वयं नियमानुसार निरस्त मानी जायेगी । नर्सिंग होम व हाॅस्पिटलों का निकास मार्ग उपविधि /एन0 बी0 सी 0 के अनुसार होनी चाहिए ।
क्योंकि प्राधिकरण का भवन निर्माण का सम्पूर्ण प्रमाण पत्र एवं अग्नि शमन विभाग से अन्तिम अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त किये बिना भवन का उपयोग नहीं किया जा सकता है !
नर्सिंग होम व हाॅस्पिटलों में जनपद में वर्षों से संचालित नर्सिंग होम व हाॅस्पिटलों में प्रबंधक व संचालकों द्वारा उत्तर प्रदेश अग्नि निवारण एवं अग्नि सुरक्षा नियमावली व नेशनल बिल्डिंग ओफ इंडिया- 2005 के अनुसार अग्नि शमन व्यवस्थाएँ पूर्ण नहीं है । जिन्हें पूर्ण करना नियमानुसार अनिवार्य है । सुरक्षा की दृष्टि से नियमों का पालन कराना स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की जिम्मेदारी है !
सुरेश शर्मा, सम्पादक!universalexpress.page


बिना लूट का सूट वाली सरकार भी चल सकती है :मोदी

 बिना लूट-खसोट वाली सरकार भी चल सकती है: मोदी


कोडरमा ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के कोडरमा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मिशन महामिलावट यानि केंद्र में ऐसी खिचड़ी सरकार, जो कमजोर रहे, जिस सरकार में ये लोग करोड़ों-अरबों रुपए इधर से उधर कर पाएं, जो इनके परिवारों को, इनके रिश्तेदारों की गुलाम बनकर काम करे। ये किसी भी कीमत पर देश में एक मजबूत, पूर्ण बहुमत वाली सरकार नहीं चाहते हैं!पीएम मोदी ने कहा कि जब ईमानदारी हो, साफ नीयत हो, तो बिना लूट-खसोट वाली सरकार भी चल सकती है और देश का विकास भी हो सकता है। आज इसी वजह से पूरा देश पूरे विश्वास के साथ अपने इस सेवक, अपने इस चौकीदार के साथ खड़ा है।


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने घोषणा की है कि अगर उसके सहयोग से कोई सरकार बनती है तो देशद्रोह का कानून हटा दिया जाएगा। यानि जो नक्सलियों को मदद देने वाले लोग हैं उन पर कार्रवाई करना मुश्किल होगा। ये है कांग्रेस की सोच। बात चाहे पाकिस्तान के आतंकवादियों की हो या फिर घर में छुपे गद्दारों की, आपका ये चौकीदार किसी को नहीं छोड़ेगा। सर्जिकल स्ट्राइक हो या फिर एयर स्ट्राइक, ये तय है कि जहां से भी हमें खतरा होगा, वहां घुसकर मारेंगे।


 


चौथे चरण में अब तक सबसे ज्यादा बंगाल में हुई वोटिंग

चौथे चरण में अब तक सबसे ज्यादा बंगाल में हुई वोटिंग


दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर


कोलकाता ! लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण का मतदान सोमवार सुबह 7 बजे से जारी है। सुबह 11 बजे तक पश्चिम बंगाल में हिंसा के बावजूद सबसे ज्यादा 20.17% मतदान हुआ है। वहीं दूसरे नंबर पर झारखंड है जहां 19.49 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 17.32 प्रतिशत, राजस्थान 13.90 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 17.91 प्रतिशत, बिहार में 13.44 प्रतिशत, ओडिशा में 9.63 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 7.79 प्रतिशत और जम्मू कश्मीर में 3.69 प्रतिशत मतदान हो चुका था।


चौथे चरण में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर है। उनमें उत्तर प्रदेश में कन्नौज से डिंपल यादव, उन्नाव लोकसभा सीट से साक्षी महाराज और फर्रुखाबाद से कांग्रेस के सीनियर नेता सलमान खुर्शीद शामिल हैं। बिहार में उजियारपुर से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और भाकपा के कन्हैया की किस्मत का फैसला होगा।


वहीं मध्यप्रदेश में छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ, राजस्थान में जोधपुर से सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत और इसी सीट से केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, बाडमेर से भाजपा छोड़कर कांग्रेस में पहुंचे मानवेंद्र सिंह और भाजपा के कर्नल सोनाराम तथा बांरा-झालावाड़ से पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया के बेटे दुष्यंत की तथा पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट पर भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो और अभिनेत्री मुनमुन सेन की प्रतिष्ठा दांव पर है।universalexpress.page


 


नोटबंदी से परेशान पूर्व पार्षद ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

नोटबंदी से परेशान पूर्व पार्षद ने फांसी लगाकर की खुदकुशी



मेरठ ! पश्चिम यूपी के मेरठ शहर में बीजेपी के एक नेता ने कथित रूप से नोटबंदी से परेशान होकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने इस घटना के बाद अपनी जांच शुरू की है और कहा है कि इंक्वायरी पूरी होने के बाद ही आत्महत्या की वजह स्पष्ट हो सकेगी।उuniversalexpress.pageत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व पार्षद ने रविवार दोपहर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर मिले सूइसाइड नोट के मुताबिक, पूर्व पार्षद नोटबंदी के बाद से परेशान थे और इसी कारण उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। वहीं पुलिस ने मृतक के सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर उसकी जांच शुरू कर दी है


समस्याओं के लिए एसडीम को सौंपा ज्ञापन

universalexpress.page


चित्रकूट का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस सेंटीग्रेड

चित्रकूट का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस

मौसम के बेरहम रुख ने रैलियों की सफलता पर खड़े किएसवाल


चित्रकूट! भले ही भाजपा व कांग्रेस नेता दोनों रैलियों में भीड़ जुटाने को प्रयासरत है, किन्तु मौसम का बेरहम रुख इन रैलियों की सफलता पर बहुत बड़ा प्रश्नचिन्ह पहले से ही खड़ा कर रहा है।लगभग 45 डिग्री तापमान के बीच जंहा आमजनमानस की बात तो दूर इन पार्टियों के कार्यकर्ता भी घरो में दुबके हुये है।
बिगत दिनों बाँदा रैली में ले जाई गयी भीड़ को वापस कर्वी में छोड़ कर उनके घरों तक पहुचने का इंतजाम तक नही किया गया था,वही उपलब्ध कराए गए लंच पैकेट में भी भीषण गर्मी के कारण शब्जी में बदबू आने लगी थी।भूखे प्यासे ग्रामीण अपना किराया लगाकर नेताओ को कोसते हुये घरो को लौटे थे।


इसी प्रकार कर्वी में हुई कांग्रेस की रैली में वैसे तो भीड़ ही नही जुटी थी किन्तु हार्दिक पटेल द्वारा मंच से दस्यु ददुआ को भगवान बता दिये जाने से लोगो की भावनाएं जरूर आहत हो गयी है।ऐसे में इन दोनों राष्ट्रीय पार्टियों द्वारा भीड़ जुटाने के लिए किये जा रहे प्रयास परवान नही चढ़ पा रहे हैं।


एक ही दिन में एक ही समय मे दो बड़े नेताओं की रैली में पेशेवर अंदाज में झंडा लेकर शामिल होने वाले लोगो की मुठ्ठी जरूर गरम कर दी है।वही मौके की नजाकत को भाँपते हुये भीड़ जुटाने का ठेका लेने वाले पदाधिकारी जिला मुख्यालय से सटे हुये ग्रामीण क्षेत्रो में नाक रगड़ रहे हैं।


आशीष उपाध्याय


आप देख सकते हैं एक और नया भ्रष्टाचार

आप देख सकते हैं एक और नया भ्रष्टाचार


गाजियाबाद ! लोनी आवास विकास परिषद द्वारा मंडोला गांव में डाली गई शिविर लाइन में लापरवाही व् खटिया सामग्री को लेकर ग्रामीण समय समय पर अधिकारियो से शिकायत करते आ रहे हैं! लेकिन शिविर डालने में बरती जा रही अनियमित्ताओ की तरफ किसी ने ध्यान नही दिया ! गौरतलब है की गत वर्ष भी मंडोला गांव में कई जगह शिविर के आसपास के रस्ते जमीदोस हो गए थे! जिसके कारण कई मकानों में दरार भी आ गई थी! जिसकी शिकायत भी आला अधिकारियो से की गई थी और जांच कराकर दोषियों के खिलाप कानूनी कार्यवाही की मांग की गई थी! लेकिन भृष्ट अधिकारी और ठेकेदार से मिलीभगत करके ग्रामीणों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं! कल दिनांक 28 अप्रैल को अचानक कई जगह गांव के रस्ते जमीन में धस गए ! जिसकी लिखित शिकायत आज जिला अधिकारी से पुनः की जायेगी और तत्काल जांच कराने व् दोषियों के खिलाप कानूनी कार्य वाही करने के आदेश कराये जायेंगे।universalexpress.page


<no title>

पुलिस पिटाई से जेल में बंद बीमार कैदी की मौत


कोटा ! राजस्थान के कस्बा निवासी मोहम्मद रमजान की पुलिस की पिटाई के कारण जेल में ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कैदी को गंभीर बीमारी के चलते कुछ दिन पहले ही कोटा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था।


सोशल मीड‍िया पर यह कहा जा रहा है क‍ि बारां जेल, राजस्थान में बंद कैदी रमजान को अस्पताल के गार्ड्स ने जान से मार दिया क्योंकि उसके चेहरे पर दाढ़ी थी। मरने से पहले रमजान के घर वालों ने उनका इकबालिया बयान दर्ज किया है। जिसके चलते वह हंगामा कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।


कैदी के एक करीबी ने बताया कि गंभीर बीमारी के चलते उसे अस्पताल में भर्ती किया गया था। वहां ड्यूटी पर तैनात लोगों ने उसके साथ मारपीट की और जब तबीयत बिगड़ी तो उसे जयपुर एसएमएस रेफर कर दिया। वहां भी पुलिस कर्मियों ने कैदी को बिना इलाज पूरा किए डिस्चार्ज करवा लिया। जिसके बाद उसे जेल में डाल दिया गया जहां उसकी मौत हो गई। कैदी के परिजन के अब पुलिस पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मोहम्मद रमजान बारां जेल में दो वर्ष की सजा काट रहा था।universalexpress.page


सभी राज्य जॉनसन बेबी शैंपू की बिक्री बंद करें: आयोग

सभी राज्य जॉनसन बेबी शैंपू की बिक्री बंद कराएंः आयोग


जयपुर ! राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर उनके प्रदेशों में जॉनसन ऐंड जॉनसन के बेबी शैंपू की बिक्री बंद कराने और दुकानों से इस उत्पाद को हटाने को कहा है।


आयोग ने यह कदम राजस्थान औषधि नियंत्रण अधिकारी द्वारा शैंपू के नमूने की जांच की रिपोर्ट के मद्देनजर उठाया है। एनसीपीसीआर ने अपने आदेश में इस मामले पर राज्यों से अपडेट की मांग करते हुए अगले नोटिस तक शैंपू की बिक्री बंद करने की सिफारिश की है।


वहीं, जॉनसन ऐंड जॉनसन के प्रवक्ता ने कहा, 'हमने सरकारी विश्लेषक के अंतरिम परिणामों को स्वीकार नहीं किया है। ये परिणाम परीक्षण के अज्ञात तरीकों पर आधारित हैं और इसका हमने विरोध किया है। हम सेंट्रल ड्रग्स लैबरेट्री में की जा रही दोबारा जांच के निष्कर्ष का इंतजार करेंगे। हमें एनसीपीसीआर से कोई निर्देश नहीं मिला है।


 


प्राचीन हिंदू नगर फतेहपुर सिकरी

प्राचीन हिंदू नगर था फतेहपुर सिकरी
फतेहपुर ! उत्तर भारत मे आगरा के दक्षिण पश्चिम मे 23 मील की दूरी पर स्थित है फतेहपुर सीकरी।आमतौर पर बच्चो को पढाया जाता है कि फतेहपुर सीकरी का निर्माण 1556 से 1605 ई. मे अकबर ने करवाया था जो कि सरासर झुठ ओर मनगणत बाते है।
असल मे फतेहपुर सीकरी अकबर के जन्म से भी पहले की थी।जिसे बाबर ने राणा सांगा से हडप लिया था।
इंग्लैंड के विक्टोरिया ओर अल्ब्रट पुस्तकालय मे एक फोटो(चित्राकृति)है,जिसमे अकबर का बाप हुमायु फतेहपुर साकरी के एक किले मे बेठा है।उस समय तो अकबर का जन्म भी नही हुआ था,तो नगर बसाने का सवाल ही नही उठता।
1 फतेहपुर सीकरी मे 9 द्वार है जिनके नाम इस तरह है-लाल द्वार,आगरा द्वार,बोरपोत द्वार,चन्द्रपोल द्वार,टेहरी द्वार,ग्वालियर द्वार,चोर द्वार व अजमेरी द्वार।
इसके अलावा अन्य दो द्वार-फूलद्वार ओर मथूरा द्वार है।
इन सब द्वारो मे से कोई भी नाम ईस्लामिक नही है।
पोलद्वार मे पोल शब्द संस्कृत का अपभ्रंश है।जो कि परम्परागत हिन्दु किलो से जुडा है।
उपरोक्त प्रमाणो से सिध्द होता है कि अकबर ने सीकरी को नही बसाया था।ये मुस्लिमो द्वारा हिन्दुओ से हडपा गया था।
कोई भी मुस्लिम शासक ने इस देश मे कोई भी निर्माण नही करवाया बल्की पुरातन हिन्दु जेन बुध्द मंदिरो को नष्ट भ्रस्ट कर अपना आधिपतय किया था।universalexpress.page


चौथा चरण, 9बजे तक औसतन10 फ़ीसदी मतदान

चौथे चरण ,9 बजे तक औसतन 10 फीसदी मतदान


लोकसभा चुनावों के चौथे चरण में नौ राज्यों की 72 संसदीय सीटों पर मतदान जारी है। आज महाराष्ट्र की 17, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की 13-13, पश्चिम बंगाल की आठ, मध्य प्रदेश एवं ओड़िशा की छह-छह, बिहार की पांच और झारखंड की तीन सीटों तथा जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग लोकसभा सीट पर भी मतदान हो रहा है।छिटपुट घटनाओं के बीच चौथे चरण में सुबह 9 बजे तक औसतन दस फीसदी मतदान दर्ज हुआ है। उत्तर प्रदेश में औसतन 10 फीसद मतदान दर्ज किया गया है। महाराष्ट्र में 6.82%, ओडीशा 9%, मध्य प्रदेश में 11.11 फीसद और बंगाल में 16.9 फीसद मतदान दर्ज किया गया है।universalexpress.page


 


जमुआ में उमड़ने लगी भीड़ 12:00 बजे आएंगे पीएम

जमुआ में उमड़ने लगी भीड़, 12 बजे आएंगे मोदी


गिरिडीह ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तपती दोपहरी में गिरिडीह जिले के जमुआ में चुनावी रैली करेंगे। वे करीब 12 हेलीकॉप्टर से आएंगे। भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ ही आम लोगों को कोडरमा और गिरिडीह लोकसभा सीट पर भाजपा गठबंधन के प्रत्याशियों की विजय का संकल्प दिलाएंगे।


कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में 6 मई और गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में 12 मई को मतदान है। प्रधानमंत्री की सभा कोडरमा लोकसभा क्षेत्र की जमुआ विधानसभा क्षेत्र के श्याम सिंह नावाडीह गांव में हो रही है। यह गांव गिरिडीह-पचंबा-जमुआ पथ पर स्थित है। गिरिडीह जिला मुख्यालय से करीब 30 किमी दूर जमुआ के पहले ठीक सड़क किनारे यहां विशाल मैदान है। सोमवार को दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गया से हेलीकाप्टर से जमुआ रैली को संबोधित करने पहुंचेेंगे। जमुआ से वे पश्चिम बंगाल के हुगली जिला अंतर्गत कृष्णारामपुर रैली को संबोधित करने जाएंगे। कोडरमा लोकसभा सीट से भाजपा की अन्नपूर्णा देवी और गिरिडीह लोकसभा सीट से भाजपा गठबंधन में शामिल आजसू के प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चाैधरी चुनाव लड़ रहे हैं। सभा में दोनों प्रत्याशी उपस्थित रहेंगे।


 


क्या कहती है आपकी राशि

 राशिफल 29 अप्रैल 2019


मेष----डूबी हुई रकम प्राप्ति के योग हैं। किसी लंबी कामकाजी यात्रा का कार्यक्रम बन सकता है। नए कार्य हाथ आएंगे। आय में वृद्धि होगी। स्वास्थ्य कमजोर रह सकता है। घर-बाहर सभी तरफ सफलता प्राप्त होगी। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा।


वृष---आर्थिक उन्नति के लिए नई योजना बनेगी। तत्काल लाभ नहीं मिलेगा। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। समाजसेवा की प्रेरणा मिलेगी। मान-सम्मान मिलेगा। भाग्य की अनुकूलता रहेगी। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी।


मिथुन---अध्यात्म में रुझान रहेगा। किसी साधु-संत का आशीर्वाद मिल सकता है। कोर्ट व कचहरी के कार्यों में गति आएगी। धनलाभ होगा। छोटी-मोटी यात्रा हो सकती है। पारिवारिक मतभेद दूर होंगे। ईर्ष्यालु व्यक्तियों से सावधान रहें।


कर्क---वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। किसी व्यक्ति से विवाद हो सकता है। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। नौकरी में अधिकारियों की अपेक्षा बढ़ेगी। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा। आय बनी रहेगी। शुभ समाचार प्राप्त होंगे।


सिंह---व्यस्तता के चलते थकान रह सकती है। लापरवाही न करें। कोर्ट-कचहरी तथा सरकारी कार्यालयों के रुके कार्य पूर्ण होंगे। धन प्राप्ति सुगम होगी। किसी कार्य के प्रति चिंता रह सकती है। दांपत्य जीवन मधुर रहेगा। दुष्ट व्यक्तियों से सचेत रहें।


कन्या---किसी शारीरिक कष्ट से परेशानी हो सकती है। लेन-देन में सावधानी रखें। चिंता रहेगी। भूमि व भवन इत्यादि की खरीद-फरोख्त लाभदायक रहेगी। कारोबार में वृद्धि होगी। विरोधी सक्रिय रहेंगे। नौकरी में चैन रहेगा। रोजगार में वृद्धि होगी।


तुला---किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है। विवाद को बढ़ावा न दें। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। दुष्टजनों से दूर रहें। विद्यार्थी वर्ग सफलता प्राप्त करेगा। किसी प्रबुद्ध व्यक्ति से ज्ञान प्राप्ति हो सकती है।


वृश्चिक---पुराना रोग उभर सकता है। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। किसी अपने ही व्यक्ति से विवाद हो सकता है। दु:खद समाचार प्राप्त हो सकता है, धैर्य रखें। शत्रु शांत रहेंगे। कुसंगति से हानि होगी। भावना में बहकर कोई निर्णय न लें।


धनु---किसी कार्य के प्रति अनहोनी की आशंका रहेगी। थकान रह सकती है। प्रयास सफल रहेंगे। काफी समय से अटके काम पूरे होंगे। समाजसेवा करने की इच्छा जागृत होगी। मान-सम्मान मिलेगा। लाभ के अवसर हाथ आएंगे।


मकर---घर में अतिथियों का आगमन होगा। शुभ समाचार प्राप्त होंगे। आत्मविश्वास भरपूर रहेगा। सही निर्णय ले पाएंगे। सुख के साधनों पर व्यय होगा। धन प्राप्ति सुगमता से होगी। नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे। घर-बाहर प्रसन्नता बनी रहेगी।


कुंभ---रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। अच्‍छे कार्यों के प्रति रुचि रहेगी। भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी। नया कार्य प्रारंभ हो सकता है। व्यस्तता रहेगी। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। प्रसन्नता रहेगी।


मीन---किसी से भी कोई बहस न करें। जीवनसाथी से तनाव रह सकता है। अप्रत्याशित बड़ा खर्च सामने आ सकता है। दूसरों से अपेक्षा न करें। स्वास्थ्‍य का पाया कमजोर रह सकता है। विरोध होगा। पहले किए गए कार्य की प्रशंसा होगी।universalexpress.page


जाति की तलवार ,पीएम नरेंद्र मोदी पर विपक्ष का हमला

जाति की तलवार, पीएम नरेंद्र मोदी पर विपक्ष का हमला


नई दिल्ली ! चौथे चरण का मतदान करीब आते-आते लोकसभा चुनाव 2019 जाति पर आकर केंद्रित हो गया है। कन्नौज की रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने खुद को पिछड़ा नहीं, अति पिछड़ा वर्ग से बताया तो विपक्ष ने इस बयान पर नरेंद्र मोदी को घेर लिया। सबसे पहले बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती सामने आईं और कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी अगड़ी जाति से आते थे, लेकिन गुजरात में अपनी सरकार के दौरान अपनी जाति को पिछड़ी जाति में शामिल करवा दिया।


अब आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी पीएम मोदी पर जाति को लेकर टिप्पणी की है। राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी के जाति वाले बयान पर रविवार को ट्वीट पर कहा, मैंने 20 अप्रैल को ही कह दिया था कि अपने आप को नकली ओबीसी बताने के बाद नरेंद्र मोदी अब अति पिछड़ा बताएंगे और उन्होंने बता भी दिया।तेजस्वी ने कहा कि मोदी अपने आप को दलित भी बता चुके हैं। कुछ भी कहें लेकिन सच्चाई यह है कि वो जन्मजात अगड़े हैं और कागजी पिछड़े हैं। वहीं जेडीयू प्रवक्ता अजय आलोक ने तेजस्वी पर पलटवार करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने जाति को लेकर झूठ नहीं बोला है। प्रधानमंत्री मोदी फर्जी ब्राह्मणों से बेहतर हैं।universalexpress.page


 


किसानों ने मांगा 50000 प्रति एकड़ का मुआवजा

 किसानों ने मांगा 50 हज़ार प्रति एकड़ का मुआवजा


भिवानी ! जनपद के दर्ज़न गांवो के किसानों की 30 एकड़ से ज्यादा पके हुए गेंहू की फसल बिजली निगम की लापरवाही से जलकर राख हो गई।आज जले हुए खेतों के निरीक्षण और निगम व सरकार से मुआवजे की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन हरियाणा के युवा प्रदेश अध्यक्ष रवि आज़ाद व भाकियू नेता खरखड़ी गांव के किसान श्यामसुंदर सुपुत्र सतनारायण के खेत मे पहुँचे।


भाकियू युवा प्रदेश अध्यक्ष रवि आज़ाद ने कहा कि शुक्रवार को 1 दर्ज़न गांवो के किसानों की फसल जलने से किसानों को ना खाने को गेहूं बचे और ना पशुओं के लिए चारा।सरकार किसान हितैषी होने की बात करती हैं लेकिन अब तक किसानों से सरकार ने कोई संपर्क नही किया हैं।भाकियू यह मांग करती हैं कि यह बिजली निगम की लापरवाही हैं निगम अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए।रवि आज़ाद ने कहा कि किसान श्यामसुंदर सहित जिले के अन्य किसानों को 30 अप्रैल तक सरकार या निगम प्रति एकड़ 50 हज़ार रुपये नही देती हैं तो 1 मई को ढिगावा मंडी के बिजली बोर्ड प्रांगण में किसान पंचायत कर आगामी आंदोलन की रुपरेखा तय की जाएगी,बिजली निगम को इस मुद्दे पर छोड़ा नही जाएगा।किसान निगम की लापरवाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को लेकर कल लोहारु थाने में शिकायत दर्ज करवाएगा।universalexpress.page


 


सिपाही सुरक्षित नहीं ,जनता की रक्षा पर उठाया सवाल

 सिपाही सुरक्षित नहीं, जनता की रक्षा पर उठेगा सवाल


चित्रकूट! प्रयागराज के अंतर्गत शंकरगढ़ थाने का जहां पर उप निरीक्षक मनोज कुमार पाल एक पुलिसकर्मी ही पब्लिक और पत्रकारों से लगा रहा अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार इसे कहते हैं घोर कलयुग प्रशासन में बैठे लोग खुद ही पब्लिक और पत्रकारों से लगा रहे गुहार! कुछ भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों की वजह से जब स्वयं ही जनता और समाज की सेवा करने वाले सिपाही आत्महत्या करने पर आमादा हो जाए तो ऐसे में क्यों ना उठे प्रशासन और उच्चाधिकारियों के ऊपर सवाल !जब पुलिस प्रशासन के सिपाही ही सुरक्षित नहीं हैं तो पब्लिक की सुरक्षा करेगा कौन एक पुलिसकर्मी ही लगाएगा मीडिया और जनता से अपनी गुहार तो जनता किसके पास जाएगी लेकर अपनी फरियाद ! आप देख सकते हैं कि किस प्रकार उप निरीक्षक मनोज कुमार पाल थाना शंकरगढ़!शंकरगढ़ के यशो भुवनेश कुमार चौबे द्वारा शोषण और मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है आपत्तिजनक शब्दों का भी इस्तेमाल करते हुए !अब देखना यह है कि प्रशासन से जुड़े उप निरीक्षक मनोज कुमार पाल की फरियाद संबंधित अधिकारी सुनेंगे या फिर शंकरगढ़ यशो की मनमानी इसी तरह उप निरीक्षकों और शंकर गढ़ की जनता को भुगतना पड़ेगा!


अनिल कुमारuniversalexpress.page


भाजपा की एक और सभा हुई फ्लॉप

भाजपा की एक सभा और हुई फ्लॉप
छतरपुर। खजुराहो क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बी डी शर्मा की मुश्किलें लगतार बढ़ती जा रही हैं उनके पक्ष में पार्टी द्वारा आयोजित दो सभाएं फ्लॉप हो चुकी हैं ।
राजनगर में पहली सभा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की हुई थी जिसमे बहुत कम भीड़ जुटी थी, आज लवकुशनगर में दूसरी सभा पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की होनी थी लेकिन वे नहीं आये बल्कि मोबाइल के जरिये नाममात्र के लोगों को संबोधित किया
हालांकि लवकुशनगर को जिला बनने की पूर्व मुख्यमंत्री की घोषणा पूरी न होने पर लोग आक्रोशित थे।
वहीं सभा स्थल में भीड़ भी नहीं जुटी थी शायद उनके न आने का कारण यह हो सकता है किंतु पार्टी द्वारा यह बताया जा रहा है कि उनका हेलीकॉप्टर खराब हो जाने के कारण उनका आगमन नहीं हो सका है।
कुलमिलाकर अब तक हुई भाजपा की दोनों सभाएं बुरी तरह फ्लॉप रहीं हैं।universalexpress.page


विक्रम सिंह परिहार


सोनकर को भारी मतों से जीत की बधाई

सोनकर को भारी मतों से जीत की बधाई


कौशांबी ! लोकसभा भाजपा प्रत्याशी सांसद विनोद सोनकर के समर्थन में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज जिले की तीनों विधानसभा में अलग-अलग जनसभाओं को संबोधित कर सपा बसपा गठबंधन कांग्रेस जनसत्ता दल पर जमकर निशाना साधा है इस मौके पर दर्जनों लोगों ने हजारो समर्थको के साथ समाजवादी पार्टी को त्यागकर भाजपा का दामन पकड़ा है उप मुख्यमंत्री ने इंद्रजीत पर निशाना साधते हुए कहा कि जो बहन मायावती का नही हुआ है वह आम जनता का क्या होगा उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मायावती का कहना है इंद्रजीत सरोज नोटबंदी में उनसे नोट लाया था और हमने कहा उसे बदलकर लाइए लेकिन नोट बदली नहीं बल्कि वह बदल गए इसलिए मायावती बहन जी इंद्रजीत से नाराज हैं और बहन जी का कहना है इंद्रजीत सरोज हराओ बहुजन समाज पार्टी को बचाओ उन्होंने कहा कि ऐसा कोई सगा नहीं जिसको उसने ठगा नहीं ।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आप सब लोग जब भारत माता का जयकारा करारी में लगाते हैं तो खुशी सीमा पर खड़े जवानों को होती है 6 मई को आप अपने वोट भाजपा प्रत्यासी को देकर सपा बसपा का सफाया कर देंगे इस बार भाजपा प्रत्यासी की इतने बड़े अंतर से जीत होगी कि वर्ष 2014 में हम 73 सीट जीते थे और इस बार इससे ज्यादा सीट हम जीतने जा रहे हैं।


कौशांबी सांसद विनोद सोनकर को लोकसभा चुनाव जीतने की उन्होंने एडवांस में बधाई दी है जनसभा में उमड़ी अपार भीड़ देखकर केशव मौर्या ने जहाँ कार्यक्रम की सफलता पर जनमानस को बधाई दी है वही वह भी उत्साहित दिखे हैं भारी भीड़ देखकर जनता भी भाजपा की जीत सुनिश्चित मान रही है कार्यक्रम में जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष सपा नेता अनामिका सिंह के पति सोनू सिंह पूर्ब ब्लाक प्रमुख अपने हजारों समर्थकों के साथ आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है वहीं मंझनपुर के पूर्व ब्लाक प्रमुख नर नारायण मिश्रा में भी अपने भारी समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता आज ग्रहण की है इस मौके पर सांसद विनोद सोनकर चायल विधायक संजय गुप्ता मंझनपुर विधायक लाल बहादुर सिराथू विधायक शीतला प्रसाद पटेल पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पुष्पा देवी जिला अध्यक्ष रमेश पासी पूर्व विधायक शिवदनी राजेश चौधरी जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष अमरनाथ मौर्या दुर्गेश गुप्ता एडवोकेट विनीता गुप्ता राजेंद्र पाण्डेय प्रेम चौधरी जगजीत सिंह चंद्र दत्त शुक्ला उड्डयन सिंह अरुण केशरवानी सहित सैकड़ों लोगों ने तीनों जनसभा में अलग-अलग उपस्थित जनता को संबोधित कर नरेंद्र मोदी को फिर प्रधानमंत्री बनाने की बात कही है कार्यक्रम की शुरुआत में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को पुष्प हार पहनाकर भारत माता के जयकारे लगाकर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया गया है इस मौके पर अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया हैiniversalexpress.page


सुशील केशरवानी 


राजनाथ के समर्थन में वोट डालने की अपील

राजनाथ के समर्थन में  चुनाव प्रचार


लखनऊ ! लखनऊ लोकसभा मे राजनाथ सिह  के समर्थन मे आज ईमाम बाड़ा (भूलभूलईया) पर सभी लोगो से 6 मई मे होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील की ओर राजनाथ सिंह द्वारा लखनऊ मे 24000 करोड़ के स्वीकृत विकास कार्यो के बारे मे हेन्डबिल के माध्यम से जनता को बताया lइस मौके पर श्री नीरज सिंह वनारस,अजय त्यागी,रवि भाटी,संजीव झा,दीपक ठाकुर,प्रीती चंद्रा,ज्योती चौहान,सँजय त्यागी,मुन्ना सिंह,रामकुमार नागर,मनोज भड़ाना,सोनू राजपूत,आशू सेंगर,राहुल राजपूत,ललित भाटी,करवीर पण्डित,रन्जन आदी गाज़ियाबाद से आए कार्यकर्ताओ ने प्रचार किया!universalexpress.page


कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...