सोमवार, 29 अप्रैल 2019

सिपाही सुरक्षित नहीं ,जनता की रक्षा पर उठाया सवाल

 सिपाही सुरक्षित नहीं, जनता की रक्षा पर उठेगा सवाल


चित्रकूट! प्रयागराज के अंतर्गत शंकरगढ़ थाने का जहां पर उप निरीक्षक मनोज कुमार पाल एक पुलिसकर्मी ही पब्लिक और पत्रकारों से लगा रहा अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार इसे कहते हैं घोर कलयुग प्रशासन में बैठे लोग खुद ही पब्लिक और पत्रकारों से लगा रहे गुहार! कुछ भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों की वजह से जब स्वयं ही जनता और समाज की सेवा करने वाले सिपाही आत्महत्या करने पर आमादा हो जाए तो ऐसे में क्यों ना उठे प्रशासन और उच्चाधिकारियों के ऊपर सवाल !जब पुलिस प्रशासन के सिपाही ही सुरक्षित नहीं हैं तो पब्लिक की सुरक्षा करेगा कौन एक पुलिसकर्मी ही लगाएगा मीडिया और जनता से अपनी गुहार तो जनता किसके पास जाएगी लेकर अपनी फरियाद ! आप देख सकते हैं कि किस प्रकार उप निरीक्षक मनोज कुमार पाल थाना शंकरगढ़!शंकरगढ़ के यशो भुवनेश कुमार चौबे द्वारा शोषण और मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है आपत्तिजनक शब्दों का भी इस्तेमाल करते हुए !अब देखना यह है कि प्रशासन से जुड़े उप निरीक्षक मनोज कुमार पाल की फरियाद संबंधित अधिकारी सुनेंगे या फिर शंकरगढ़ यशो की मनमानी इसी तरह उप निरीक्षकों और शंकर गढ़ की जनता को भुगतना पड़ेगा!


अनिल कुमारuniversalexpress.page


भाजपा की एक और सभा हुई फ्लॉप

भाजपा की एक सभा और हुई फ्लॉप
छतरपुर। खजुराहो क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बी डी शर्मा की मुश्किलें लगतार बढ़ती जा रही हैं उनके पक्ष में पार्टी द्वारा आयोजित दो सभाएं फ्लॉप हो चुकी हैं ।
राजनगर में पहली सभा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की हुई थी जिसमे बहुत कम भीड़ जुटी थी, आज लवकुशनगर में दूसरी सभा पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की होनी थी लेकिन वे नहीं आये बल्कि मोबाइल के जरिये नाममात्र के लोगों को संबोधित किया
हालांकि लवकुशनगर को जिला बनने की पूर्व मुख्यमंत्री की घोषणा पूरी न होने पर लोग आक्रोशित थे।
वहीं सभा स्थल में भीड़ भी नहीं जुटी थी शायद उनके न आने का कारण यह हो सकता है किंतु पार्टी द्वारा यह बताया जा रहा है कि उनका हेलीकॉप्टर खराब हो जाने के कारण उनका आगमन नहीं हो सका है।
कुलमिलाकर अब तक हुई भाजपा की दोनों सभाएं बुरी तरह फ्लॉप रहीं हैं।universalexpress.page


विक्रम सिंह परिहार


सोनकर को भारी मतों से जीत की बधाई

सोनकर को भारी मतों से जीत की बधाई


कौशांबी ! लोकसभा भाजपा प्रत्याशी सांसद विनोद सोनकर के समर्थन में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज जिले की तीनों विधानसभा में अलग-अलग जनसभाओं को संबोधित कर सपा बसपा गठबंधन कांग्रेस जनसत्ता दल पर जमकर निशाना साधा है इस मौके पर दर्जनों लोगों ने हजारो समर्थको के साथ समाजवादी पार्टी को त्यागकर भाजपा का दामन पकड़ा है उप मुख्यमंत्री ने इंद्रजीत पर निशाना साधते हुए कहा कि जो बहन मायावती का नही हुआ है वह आम जनता का क्या होगा उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मायावती का कहना है इंद्रजीत सरोज नोटबंदी में उनसे नोट लाया था और हमने कहा उसे बदलकर लाइए लेकिन नोट बदली नहीं बल्कि वह बदल गए इसलिए मायावती बहन जी इंद्रजीत से नाराज हैं और बहन जी का कहना है इंद्रजीत सरोज हराओ बहुजन समाज पार्टी को बचाओ उन्होंने कहा कि ऐसा कोई सगा नहीं जिसको उसने ठगा नहीं ।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आप सब लोग जब भारत माता का जयकारा करारी में लगाते हैं तो खुशी सीमा पर खड़े जवानों को होती है 6 मई को आप अपने वोट भाजपा प्रत्यासी को देकर सपा बसपा का सफाया कर देंगे इस बार भाजपा प्रत्यासी की इतने बड़े अंतर से जीत होगी कि वर्ष 2014 में हम 73 सीट जीते थे और इस बार इससे ज्यादा सीट हम जीतने जा रहे हैं।


कौशांबी सांसद विनोद सोनकर को लोकसभा चुनाव जीतने की उन्होंने एडवांस में बधाई दी है जनसभा में उमड़ी अपार भीड़ देखकर केशव मौर्या ने जहाँ कार्यक्रम की सफलता पर जनमानस को बधाई दी है वही वह भी उत्साहित दिखे हैं भारी भीड़ देखकर जनता भी भाजपा की जीत सुनिश्चित मान रही है कार्यक्रम में जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष सपा नेता अनामिका सिंह के पति सोनू सिंह पूर्ब ब्लाक प्रमुख अपने हजारों समर्थकों के साथ आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है वहीं मंझनपुर के पूर्व ब्लाक प्रमुख नर नारायण मिश्रा में भी अपने भारी समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता आज ग्रहण की है इस मौके पर सांसद विनोद सोनकर चायल विधायक संजय गुप्ता मंझनपुर विधायक लाल बहादुर सिराथू विधायक शीतला प्रसाद पटेल पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पुष्पा देवी जिला अध्यक्ष रमेश पासी पूर्व विधायक शिवदनी राजेश चौधरी जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष अमरनाथ मौर्या दुर्गेश गुप्ता एडवोकेट विनीता गुप्ता राजेंद्र पाण्डेय प्रेम चौधरी जगजीत सिंह चंद्र दत्त शुक्ला उड्डयन सिंह अरुण केशरवानी सहित सैकड़ों लोगों ने तीनों जनसभा में अलग-अलग उपस्थित जनता को संबोधित कर नरेंद्र मोदी को फिर प्रधानमंत्री बनाने की बात कही है कार्यक्रम की शुरुआत में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को पुष्प हार पहनाकर भारत माता के जयकारे लगाकर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया गया है इस मौके पर अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया हैiniversalexpress.page


सुशील केशरवानी 


राजनाथ के समर्थन में वोट डालने की अपील

राजनाथ के समर्थन में  चुनाव प्रचार


लखनऊ ! लखनऊ लोकसभा मे राजनाथ सिह  के समर्थन मे आज ईमाम बाड़ा (भूलभूलईया) पर सभी लोगो से 6 मई मे होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील की ओर राजनाथ सिंह द्वारा लखनऊ मे 24000 करोड़ के स्वीकृत विकास कार्यो के बारे मे हेन्डबिल के माध्यम से जनता को बताया lइस मौके पर श्री नीरज सिंह वनारस,अजय त्यागी,रवि भाटी,संजीव झा,दीपक ठाकुर,प्रीती चंद्रा,ज्योती चौहान,सँजय त्यागी,मुन्ना सिंह,रामकुमार नागर,मनोज भड़ाना,सोनू राजपूत,आशू सेंगर,राहुल राजपूत,ललित भाटी,करवीर पण्डित,रन्जन आदी गाज़ियाबाद से आए कार्यकर्ताओ ने प्रचार किया!universalexpress.page


रविवार, 28 अप्रैल 2019

साध्वी के अभियान पर हेमंत की बेटी ने तोड़ी चुप्पी

साध्वी के बयान पर हेमंत की बेटी ने तोड़ी चुप्पी


महाराष्ट्र ! मालेगांव ब्लास्ट में आरोपी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने जिस तरह से मुंबई हमले में शहीद हेमंत करकरे को लेकर विवादित बयान दिया था, उसके बाद आखिरकार करकरे की बेटी ने चुप्पी तोड़ी है। करकरे के शहीद होने के 11 साल के बाद उनकी बेटी का कहना है कि वह चाहती है कि हर कोई इस बात को याद रखे मेरे पिता मरते वक्त भी अपने शहर और अपने देश को बचा रहे थे, उन्होंने अपनी ड्यूटी को परिवार और अपनी जिंदगी से ज्यादा महत्ता दी।


हेमंत करकरे की बेटी जुई नवारे का कहना है कि उसने मालेगांव ब्लास्ट की आरोपी और भाजपा उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का बयान पढ़ा है जिस तरह से उन्होंने मेरे पिता को लेकर कहा है। मैं उनके बयान की वजह से उनकी चर्चा करके उनका कद नहीं पद नहीं बढ़ाना चाहती हूं। मैं सिर्फ हेमंत करकरे के बारे में बात करना चाहती हूं, वह मेरे लिए एक प्रेरणा स्त्रोत हैं उनका नाम सम्मान के साथ लेना चाहिए।


नवारे ने कहा कि उनके पिता ने सिखाया था कि आतंक का कोई धर्म नहीं होता है, कोई भी धर्म किसी को मारना नहीं सिखाता है, वह इस विचारधारा को हराना चाहते थे। अपने जीवन में उन्होंने हर किसी की मदद की। मरते वक्त भी वह अपने शहर और देश को बचाने में लगे थे। वह अपनी वर्दी को बहुत प्यार करते थे, वह अपनी जान से ज्यादा अपनी ड्यूटी को निभाने पर विश्वास रखते थे, मैं चाहती हूं कि लोग उन्हें इसी तरह से याद रखें।


universalexpress.page


तेजस्वी ने मोदी को बताया कागजी पिछड़ा

तेजस्वी  ने मोदी को बताया कागज़ी पिछड़ा


बिहार में लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान पक्ष-विपक्ष में वार-पलटवार लगातार जारी है। ताजा मामला बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमले का है। तेजस्‍वी ने ट्वीट कर नरेंद्र मोदी को कागजी पिछड़ा करार दिया है।प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया, ''मैंने 20 अप्रैल को ही कह दिया था कि अपने आप को नकली ओबीसी बताने के बाद नरेंद्र मोदी अब अति पिछड़ा बताएंगे। कल उन्होंने बता भी दिया। वे अपने आप को दलित भी बता चुके है। कुछ भी कहें, लेकिन सच्चाई यह है कि वे जन्मजात अगड़े हैं और कागज़ी पिछड़े।वोट लेने के लिए वे क्या-क्या बोलते हैं?'


विदित हो कि लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान तेजस्वी यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ लगातार हमलावर हैं। वे केंद्र व राज्‍यसरकारों की नीतियों की आलोचना के साथ-साथ अपने पिता व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को साजिश के तहत फंसाकर लोकसभा चुनाव से दूर रखने की बात कह 'इमोशनल कार्ड' भी खेलते दिख रहे हैं।universalexpress.page


गिरगिट की तरह बदलते चुनावी मुद्दे

गिरगिट की तरह बदलते चुनावी मुद्दे


लोकतांत्रिक व्यवस्था में चुनाव के दौरान राजनीत का जो परिदृश्य हो जाता है उसकी कल्पना नहीं की जा सकती है।चुनाव शुरू होते ही समय के साथ साथ चुनावी मुद्दे भी बरसाती मेंढक की तरह रंग बदलने लगते हैं। कहावत है कि-" जो रोगी के मन भावे वैद्य वही बात बतावे"। बिल्कुल इसी कहावत की तरह ही हमारे यहां जब चुनाव का समय आता है तो हमारे राजनेता भी वही बात करते हैं जो मतदाताओं के मन को लुभावने वाली होती है। आजकल चल रहे लोकसभा चुनाव के दौरान चुनावी मुद्दे गिरगिट की तरह रंग बदलते जा रहे हैं और पुराने मुद्दे पीछे छूटते और नए मुद्दे चुनावी महा समर में सामने आते एवं जुड़ते जा रहे हैं। चुनाव शुरू होने के पहले सरकार की योजनाओं के जो तमाम कार्य चुनावी मुद्दे बनने की चर्चा थी वह सब पीछे हटते और नए नए मुद्दे उभर सामने आने लगे है चाहे वह नोटबंदी जीएसटी राम मंदिर या फिर पुलवामा हमले की बात हो चाहे वह इस हमले के खिलाफ की गई सर्जिकल स्ट्राइक हो। चुनाव शुरू होते ही पुराने मुद्दे पीछे और नए मुद्दे चुनावी रंगमंच की शोभा बढ़ाने लगे हैं और राम हनुमान की चर्चा पीछे हो गई है और उत्तर प्रदेश की राजनीति में गाय के बाद उनके वंश सांड चुनावी महासंग्राम में शामिल होने लगे हैं। आजकल विपक्ष सरकार के सारे पुराने मुद्दों को भुला कर सांड की सवारी कर चुनाव वैतरणी को पार करने की जुगत में जुड़ गया है और शेष बचे चुनावी चरणों के लिए सांड का सहारा लिया जाने लगा है। यह पहला अवसर है जबकि गो लोक से आई मानी जाने वाली गौ माता के कमाऊं बछड़े रूपी कमाकर खिलाने वाले सुपुत्र आवारा पशु कहे जाने लगे हैं। एक समय वह भी था जब की कहावत कही जाती थी कि-" या धन बाढ़ है नदी के काछा या धन वाढ़ै है गऊ के बाछा"। लेकिन आदिकाल से चली आ रही यह पुरानी कहावत समाप्त हो गई है और लोग गऊ के बछड़े को आवारा नक्कारा हरामखोर समझकर उसे अपने से दूर करने लगे हैं। आवारा पशुओं की समस्या पैदा करने में किसानों मजदूरों गांव वालों को मात्र बदनाम किया जा रहा है जबकि जो आवारा पशु सड़कों पर घूम रहे हैं वह साधारण गांव घरों में पलने वाले पशु नहीं हैं बल्कि उच्च प्रजाति के यह बछड़े हैं और अधिकांश धन कमाने की आड़ में सरकारी मदद लेकर खोले गए गौशालाओं से जुड़े हैं। इस समय चुनाव में अब तक किसानों मजदूरों की हमदर्दी लेने के मुद्दे बने हुए थे लेकिन इधर तो इन बछड़ो को चुनावी सभाओं और रैलियों मैं खदेड़ कर इनका उपयोग किया जाने लगा है। अभी दो-तीन दिन पहले इटावा में और मैनपुरी में महागठबंधन की हुई जनसभाओं में इन बेचारे समय के मारे बछड़ा यानी साड़ का इस्तेमाल करके इन्हें चुनावी मुद्दा बना दिया गया है। इस समय महागठबंधन अखिलेश हो या बहन मायावती जी हो दोनों साड़ को मुद्दा बनाकर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार को घेरने का प्रयास कर मतदाताओं का दिल जीतने में जुटे हुए हैं और दोनों सुप्रीमो का चुनावी राजनैतिक आरोप है कि भाजपा के यह सांड जानबूझकर उनकी जनसभाओं में उत्पात मचाने के लिए भेज जा रही हैं जबकि सत्ता दल भाजपा कहती है यह तो पशु हैं कहीं भी जा सकते हैं। कुछ भी हो आगामी लोकसभा चुनाव के महाभारत में सांड को जोड़कर मतदाताओं को उकसाने एवं लुभाने का कार्य शुरू हो गया है। कांग्रेस की सुपर स्टार एवं पार्टी की भविष्य मानी जाने वाली प्रियंका गांधी ने तो राजनीति में कदम रखते ही उत्तर प्रदेश के अपने दौरों के दौरान आवारा पशुओं का मामला उठा कर मतदाताओं की सहानुभूति लेने का दौर शुरू कर दिया था। आज वही आवारा पशु यानी साड़ प्रदेश के शेष बचे चुनाव जीतने के लिये चुनावी नैया के खेवनहार बनते जा रहे हैं।universalexpress.page
भोलानाथ मिश्र


लखनऊ में दुकानदार पर फायरिंग

लखनऊ में दुकानदार पर फायरिंग, पुलिस नहीं दर्ज कर रही केस


लखनऊ ! इब्राहिम पुत्र शमीम अहमद नाम के एक शख्स जो कि आजमगढ़ के रहने वाले हैं ने अपने नंबर 9628226633 से फोन करके बताया कि कुछ राइट विंग के 6-7 भगवाधारी लड़के उनकी दुकान पर आए, तीन-चार दुकान के अंदर और 2-3 बाहर रुक गए। उन्होंने कहा कि आइसक्रीम चाहिए, लड़के ने पूछा कौन सी तो इतने में तमंचा लोड करने लगे तो यह देख दुकान पर मौजूद लड़के जान बचाकर अंदर भागे। इतने में उन्होंने फायर कर दिया। कुछ छर्रे लड़को को लगे और कुछ दुकान में। उसके बाद दुकान में तोड़-फोड़ की और कुछ सामान भी उठाकर ले गए। यह घटना सेक्टर चार विकास नगर, निकट केके पैलेस मैरेज हाॅल लखनऊ के पास हुई है। उन्होंने डायल 100 पर काॅल किया, विकास नगर थाने में तहरीर दी पर अब तक पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं किया। पुलिस चुनाव और लाॅ एण्ड आर्डर का तर्क देकर एफआईआर दर्ज नहीं करने को कह रहे हैं। जबकि सीसीटीवी कैमरा वहां है। इस घटना में इब्राहिम का भाई मोहम्मद सारिक और मोहम्मद इस्माइल और एक अन्य लड़का घायल है। अब तक न उनका मेडिकल कराया गया है न ही कोई प्राथमिक उपचार कराया गया है। पुलिस उन्हें थाने पर बैठाए है और एफआईआर दर्ज नहीं करने का दबाव बना रही है।इस गंभीर मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल उचित कार्रवाई सुनिष्चित की जाए ताकि पीड़ित पक्ष को न्याय मिल सके!universalexpress.page


राजीव यादव



छेड़छाड़ के आरोपी को 1 वर्ष सश्रम कारावास

छेड़छाड़ के आरोपी को एक वर्ष सश्रम कारावास 


 


अविनाश द्विवेदी!


भिण्ड ! जिले के मेहगांव न्यायालय द्वारा छेड़छाड़ के आरोपी को एक साल की सजा सुनाई गई है साथ ही 400 रुपये का जुर्माना भी आरोपी पर लगाया गया है। न्यायाधीश संध्या गर्ग द्वारा घर में घुसकर महिला के साथ छेड़छाड़ को गम्भीर अपराध मानते हुए आरोपी रामा उर्फ रामशंकर दर्जी को यह सजा सुनाई गई है। दरअसल गोरमी थाना क्षेत्र के दौनीयापुरा गांव में 31 मई 2015 को मामला प्रकाश में आया था


 


जट के बाद, संकट में पवन हंस

जेट के बाद , संकट में पवनहंस


भारत ! इन दिनों एयरलाइंस सेक्टर के दिन कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं। किंगफिशर और जेट एयरवेज के बाद अब पवनहंस हेलिकॉप्टर कंपनी पर भी भयंकर आर्थिक संकट मंडरा रहा है। कंपनी की आर्थिक खस्ताहाली का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसके पास अपने कर्मचारियों को सैलरी तक देने के लिए पैसे नहीं है। पवनहंस ने बयान जारी कर कहा है कि 2018-19 में उसे करीब 89 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। करोड़ों का कर्ज भी है। ऐसे में वो अपने कर्मचारियों को अप्रैल की सैलरी देने की हालत में नहीं है।


खाध-आपूर्ति विभाग में गेहूं चोरी का मामला

खाद्य-आपूर्ति विभाग में गेंहू चोरी का मामला 


करनाल! अब पता चला कि समझौता भी हो गया। इसमें कईं सवाल खड़े हो गए जिनके जवाब खाद्य-आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के पास नहीं हैं। तभी वो फोन नहीं उठाते ओर न ही किये गए मैसेज का जवाब देना ठीक समझते। अब यदि खाद्य-आपूर्ति विभाग का इंस्पैक्टर जसवीर ओर अन्य अधिकारी बिल्कुल ही पाक-साफ थे तो समझौता क्यो किया ? गेंहूँ कम था तो उसे पूरा क्या पानी से गिला कर किया गया ? या ऐसा कोई धर्म-कांटा है जहाँ कम हुआ गेंहूँ पूरा हो जाये तुलवाया गया ? क्या चंडीगढ़ में बैठे विभाग के ए सी एस से लेकर नीचे इन्सपैक्टर तक सभी भ्र्ष्टाचार में संलिप्त हैं ? जो कि गेंहूँ निकाला जा रहा है और वो उन्हें धृतराष्ट्र की तरह दिखाई नहीं दे रहा। आज के समय मे संजय तो है नहीं जो उन्हें वृतांत सुनाए पर कैमरे से जो दिखाई और सुनाई दे रहा है। उसके बाद भी चंडीगढ़ से लेकर करनाल तक के अफसर खामोश क्यों ? अब सभी चौकीदार कहाँ हैं। ओर क्यों चुप हैं ? सभी सवालों का पूरे विभाग के पास अब कोई जवाब नहीं। सभी ने अब मैं चुप रहूंगी कि फ़िल्म देख ली है। लाम्बा अनिल universalexpress.page


हर्ष फायरिंग करने वाले 3 अभियुक्त गिरफ्तार

 हर्ष फायरिंग करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार


कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर मय 02 खोखा व 06 जिंदा कारतूस नाजायज बरामद।
थाना बागपत! पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम सिसाना के पास से कृष्ण पुत्र लोकेश निवासी निरोजपुर रोड की घुडचडी के दौरान अवैध रूप से तमंचे से फायरिंग करने वाले अभियुक्त 1-नितिन पुत्र विनोद नि0 बडौली 2-अंकुश उर्फ काले पुत्र जनक सिंह नि0 सिसाना थाना बागपत 3-सन्नी पुत्र राजेन्द्र नि0 बडौली थाना बडौत जनपद बागपत को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से अवैध 01 तमंचा 315 बोर मय 02 खोखा कारतूस 06 जिंदा कारतूस बरामद किये गये। अभियुक्तों के विरूद्व थाना बागपत पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
आबकारी अधि0 मे 01 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 42 पव्वा देशी शराब नाजायज बरामद।
थाना बडौत! पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान ग्राम जोनमाना से अभियुक्त 1-सुधीर पुत्र इन्द्रपाल नि0 जोनमाना थाना बडौत जनपद बागपत को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से 42 पव्वा देशी शराब यूपी मार्का नाजायज बरामद की गई।universalexpress.page


नवरात्रि का नौवां दिन मां 'सिद्धिदात्री' को समर्पित

नवरात्रि का नौवां दिन मां 'सिद्धिदात्री' को समर्पित  सरस्वती उपाध्याय  मां दुर्गाजी की नौवीं शक्ति का नाम सिद्धिदात्री हैं। ये सभी प...