शनिवार, 27 अप्रैल 2019

आरबीआई ने जारी की ₹20 के नोट की अधिसूचना

आरबीआई ने जारी की 20 रुपए के नोट की अधिसूचना


नई दिल्ली !आरबीआई जल्द ही महात्मा गांधी सिरीज में 20 रुपए के नए नोट जारी करेगा। इन पर आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर होंगे। यह नोट हल्के पीले रंग के होंगे और इन पर पीछे की ओर एलोरा की गुफाएं अंकित होंगी। केंद्रीय बैंक ने शुक्रवार 26 अप्रैल को नए नोट की अधिसूचना जारी की है। इस नोटिफिकेशन के मुताबिक नए नोट जारी होने के बाद भी पुराने नोट चलन में बने रहेंगे।


नोटिफिकेशन में दिए गए नए नोट के डिजाइन की बात करें तो इसके अगले हिस्से पर महात्मा गांधी का चित्र बीच में है। हिंदी और अंग्रेजी के अंकों में नोट का मूल्य RBI, भारत India और 20 माइक्रो लेटर्स में लिखा होगा। नोट के अगले हिस्से पर गारंटी क्लॉज, गवर्नर के हस्ताक्षर, आरबीआई का emblem महात्मा गांधी के चित्र के दाहिनी ओर होगा। अशोक स्तंभ नोट के दाहिनी तरफ होगा। नोट का नंबर बाएं से दाहिनी ओर बढ़ते आकार में छपा होगा।


नोट का पलटने पर देश की सांस्कृतिक विरासत कर झलक मिलेगी। नोट के पिछले हिस्से पर एलोरा के गुफाओं का चित्र अंकित होगा। नोट के पिछले हिस्से पर बायीं तरफ वर्ष, स्वच्छ भारत का लोगो स्लोगन के साथ और भाषा की पट्टी होगी। नए नोट की लंबाई 129 मिलीमीटर और चौड़ाई 63 मिलीमीटर होगी।universalexpress.page


विशेष सूचना

विशेष सूचना


आप सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित हो चुका है सभी विद्यार्थियों से निवेदन है कि वे जो पास हुए हैं ज्यादा उत्साहित ना हो वह जो फेल हुए हैं वह किसी भी प्रकार की चिंता ना करें क्योंकि किसी भी प्रकार की टेंशन लेने से आपके आपके परिवार को आपकी चिंता होगी सबसे निवेदन है कि जो इस परीक्षा में कामयाब नहीं हुए हैं उन से अनुरोध है कि कोई ऐसा कदम ना उठाएं जिससे आपके परिवार को परेशानी हो परिश्रम ही सफलता की कुंजी है! 1 दिन होंगे कामयाब 


नीरज गौतम universalexpress.page


कर्तव्य निष्ठा के मार्ग पर भारत रक्षा मंच

भारत रक्षा मंच के लोनी विधानसभा अध्यक्ष माननीय चन्द्रपाल भक्त जी द्वारा श्री राजू भारद्वाज जी की कार्यशेली और संगठन मे अटूट विश्वास को देखते हुए लोनी नगर का नगर अध्यक्ष नियुक्त किया है और विश्वास प्रकट किया है कि वह लोनी नगर मे व्याप्त भ्रष्टाचार और लोनी के विकास के लिए निरन्तर सर्घंष करेगे ! संदीप गुप्ता !universalexpress.page


इला सुरक्षा (पोल -खोल)

महिला सुरक्षा(पोल-खोल)
रायबरेली ! जहाँ महिला सांसद, महिला विधायक, महिला जिलाधिकारी अर्थात महिलाएं के हाथ रायबरेली का शासन प्रशासन पर इन जनप्रतिनिधियों और सरकारी अधिकारियों को रायबरेली मे महिलाओं के प्रति गैर जिम्मेदाराना रवैया ।
यहां पर रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन पर जिस प्रकार की अभ्रदता महिलाओं के साथ होती है क्योंकि यहाँ पर न तो पुलिस न महिला पुलिसकर्मी कोई भी सुरक्षा के लिए नहीं होता है ।
रेलवे स्टेशन पर जीआरपी मे भी एक भी महिला का पुलिसकर्मी का न होना सरकार के महिला सुरक्षा के दावों की पोल खोलता है दिन या रात रेलवे स्टेशन पर तमाम प्रकार के नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है क्योंकि रेलवे स्टेशन के ठीक सामने आपको सरकारी दारू के ठेके है
जिनकी वजह से यत्रियों व अकेले यात्रा करनेवाली महिलाओं को दिन प्रतिदिन अभ्रदता छेडछाड जैसे तमाम घटनाएं घटित होती है और शासन प्रशासन अनिभिज्ञ है
रोजाना यात्रा करनेवाली महिलाओं के साथ भी ऐसी घटना घटित होती है
रेलवे स्टेशन पर आटो चालको व ई रिक्शा चालकों दृवारा रास्ते मे आटो लगाकार महिलाओं को जबर्दस्ती आटो मे बैठाना और विरोध करने पर महिलाओं और सह यत्रियों से अभ्रदता ये घटना अनेकों बार घटित हो चुकी ।
इतना सबकुछ होता देखकर भी रेलवे प्रशासन सिर्फ धृतराष्ट्र बनकर अवैध आटो स्टैंड रेलवे स्टेशन को बनाकर सिर्फ अवैध धन उगाही की मलाई खा रहा है ।
शाम के समय रेलवे स्टेशन पर स्मैक ,दारुबाजो की महफिल लग जाती जिससे आम राहगीरों को भी दिक्कत का समाना करना पडता है ।
अभी दो वर्षों पहले एक छोटी बच्ची का रेप इन रेलवे प्रशासन की लापरवाही से हुआ था क्योंकि रेलवे स्टेशन पर रात्रि के समय कोई पुलिसकर्मी ध्यान नहीं रखता यात्रियों की सुरक्षा का ।
पर शासन प्रशासन सिर्फ महिला सुरक्षा पर भाषण ही दे सकते है



आदर्श कुमार कसौधंनuniversalexpress.page


स्मार्ट फोन से फायदे और नुक्सान?

स्मार्ट फ़ोन से फ़ायदा और नुक़सान ?
आज के सूचना प्रधौगिकी युग में जहाँ हमे घर बैठे देश दुनिया की जानकारी मिल रही है ,दुनिया आसान सी हो गई है,वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया से कई दुष्प्रभाव भी सामने आ रहे है,आये दिन खबरों में सुनने को मिलता है कि फलाँ युगल को fb पर प्यार हुआ,व्हाट्सअप से आपस में बात चीत होती थी,और आखिर में क्या,लड़की का रेप,अवैध सम्बन्धों के चलते हत्या आदि,ये सब आज की आम खबरे हो रही है,कुछ खबरे इस तरह की भी होती है कि 4 बच्चो की माँ प्रेमी संग फरार,fb पर हुआ था दोनों को प्यार,आखिर हम कहाँ की तरफ जा रहे हैं?आखिर भारतीय संस्कृति को कैसे ये सब देखना पड़ रहा है,इन सबके लिए कहीं न कहीं हम सभी जिम्मेदार है।हम लोग अपने बच्चों,बहू, बेटी,भाई बहन पर ध्यान ही नही दे पा रहे है कि वो किस तरफ जा रहे हैं, आखिर वो कहाँ बिजी है,हमारी बेटी या बहु हर वक्त फोन को हाथ में रखकर किसके साथ बात कर रही है या देर रात तक किसके संग व्यस्त है,जबकि परिवार के सदस्यों से उनका लगाव या उनका व्यवहार एकदम बदल सा रहा है,आखिर हमारा बेटा सोशल मीडिया में किस तरह की गतिविधियों में व्यस्त है,कहीं वो कोई गलत रास्ते की तरफ तो नही?कहीं वो पोर्न साइट्स में ही तो व्यस्त नही?और यदि हमारा बेटा ,बेटी,बहू दिन रात मोबाइल के ही आगोश में है तो घर के बड़ो का दायित्व बनता है उनकी गतिविधियों पर सवाल करने का,बड़े बुजुर्ग अपने बच्चो के मोबाइल चेक कर सकते हैं कि आखिर इनके जीवन में ऐसा क्या परिवर्तन हो रहा है जिससे ये परिवार से तो दूर हो रहे हैं और मोबाइल के पास जा रहे हैं।ऐसे मामलो में पति पत्नी का भी कर्तव्य बनता है कि वो अपने साथी की गतिविधियों को ध्यान दे ताकि उनका घर टूटने से बचे।पति पत्नी जासूसी नही बल्कि खुले मन से एक दूसरे के मोबाइल को देखकर पूछ सकते हैं कि किसी व्यक्ति से उन्हें कोई परेशानी तो नही,कोई उन्हें बेवजह परेशान तो नही कर रहा है,ये पूछने का हक भी पति पत्नी को है ही कि अत्यधिक सोशल साइट्स पर हमारे साथी की क्या गतिविधि रहती है,कहीं उसके सम्पर्क में कोई गलत व्यक्ति तो नही,कहीं वो गलत रास्ते पर या गलत तरह के सोशल साइट्स का आदि तो नही है।यदि हम सब अपने करीबी लोगों या पारिवारिक सदस्यों के साथ खुले मन से बात कर सके और उनकी गतिविधियों पर नजर रखते हुए समय रहते उनकी गलत आदतों को सुधार सकते हैं, अच्छा होगा कि घर की बात घर में ही निपट जाये और न ही हमारे नौनिहाल गलत रास्ते पर जा सके।सभी लोग बच्चो व पारिवारिक सदस्यों की गतिविधियों पर नजर रखें तो कई तरह के अपराध होने से बचाये जा सकते हैं,आजकल सोशल मीडिया के युग में कई तरह के गलत कामों में अपराधों में तेजी आ रही है,इसे रोकने के लिए सभी को अपने घर से ही पहल करनी होगी।आभासी दुनिया के चक्कर में अपने हँसते खेलते परिवार की तिलांजलि न दे|
हरीश असवाल


क्या देश भक्ति गलत है ?

क्या देश भक्ति  गलत है?


 विरोधी दल प्रचार कर रहे हैं कि भाजपा देशभक्त पार्टी मोदी  देश भक्त हैं! अपने भाषणों में इस बात को उठाने वाले विरोधी दलों से मैं यह पूछना चाहता हूं कि क्या देश भक्ति गलत है मैं तो कहता हूं देश का हर बच्चा देशभक्त है !इसीलिए वह मोदी  के साथ है देशभक्तों ने ही मोदी  को नेता बनाया है और पिछली बार भी मोदी जी प्रधानमंत्री बने थे और इस बार भी देशभक्ति मोदी  को प्रधानमंत्री बनाए अगर ऐसा हुआ तो आतंकवाद का तो सर्वनाश हो ही जाएगा औरत देश के गद्दार जेल की सलाखों के पीछे होंगे यह बात वरिष्ठ भाजपा नेता एवं अखिल भारतीय क्षत्रिय सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता ठाकुर गौरव राणा ने कहा कि आज मोदी लहर चल रही है देश की जनता फिर से मोदी को प्रधानमंत्री पद पर विराजमान करना चाहती है! विरोधी दलों के पास कोई मुद्दा ही नहीं है! इस कारण वे कभी राफेल का मामला उठा कर अपने मुंह की खाते तो कभी मोदी को देश भक्त बता कर कहते हैं! कि मोदी ने देश भक्ति को मुद्दा बनाया है मैं पूछना चाहता हूं कि क्या देशभक्त होना गलत है! हम तो चाहते हैं! की विरोधी दल के नेता भी देश भक्त हो और वह आतंकवाद के पनाहगारो को अपना शत्रु समझे और आतंकवाद का सर्वनाश करने में मोदी के कंधे से कंधा मिलाकर साथ दें वह भी देश भक्त बने सत्ता पाने के लिए इस तरह की भाषण बाजी ठीक नहीं है !ठाकुर गौरव राणा ने कहा कि आतंकवाद के मुद्दे पर और मोदी द्वारा करवाई गयी स्ट्राइको पर पूरा देश एक साथ था! देश के जर्रे जर्रे ने कहा की मोदी द्वारा आतंकवादियों के घर में घुसकर उनको मार देने का जजबा सराहनीय है और 56 इंची सीने वाला मर्द ही इस तरह के ठोस निर्णय ले सकता है !इस पर विरोधी दल स्वयं ही मोदी को देश भक्त बता रहे हैं और देश भक्ति में रंगने की बात कह रहे हैं! अगर कोई व्यक्ति अपने देश को सुरक्षित और मजबूत कर सत्ता है तो वह देश भक्ति ही कर सकता है !जो नेता मौत से डरता हो और केवल अपने स्वार्थ की राजनीति करता हो वह कभी देश को मजबूत नहीं कर सकता है !इसका उदाहरण देशवासियों के सामने है! कांग्रेस ने भी देश की सत्ता चलाई है देश कहां तक सुरक्षित था जब देश की कमान देश की जनता ने कांग्रेस के हाथों में दी है !देश में आतंकी घटनाओं में इजाफा हुआ है !कांग्रेस इसका जवाब तक नहीं दे पाई है! आज मोदी का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है!  तक भारत की कमान मोदी जैसे 56 इंची सीमा रखने वाले मर्द के हाथ में है! देश सुरक्षित रहेगा और सरकार मजबूत होगी मोदी ने जो कार्य किए हैं! आज उनकी सराहना हो रही है, इससे विरोधी दल बौखला गए हैं! वह किसी तरह से मोदी को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं! लेकिन देश की जनता सब कुछ जानती है! इस कारण वह किसी भी झांसे में आने वाली नहीं है!


राज्य मंत्री बाबू निषाद को कश्यप समाज ने सौंपा ज्ञापन

राज्य मंत्री बाबूराम निषाद को कश्यप समाज ने सौंपा ज्ञापन


कानपुर ! घरों से दूषित जल गिरने से गंगा हो रही है मैली भारत सरकार तथा उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशों द्वारा कानपुर के भगवतदास घाट मे गंगा की साफ-सफाई रखते हुवे तथा गंगा की सेवा भी करते हैं निवासी कानपुर के भगवत दास घाट पर आज गंगा घाट पर घरों से गंदा पानी गिरने से घाट निवासियों ने नाराज होकर महिला तथा पुरुषों ने राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश बाबूराम निषाद को सौंपा ज्ञापन क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि दबंग सुरेश कुमार वा दुर्गा प्रसाद चारों घाटों पर अपना अपना निवास घाटों पर कब्जा कर बनाए रखे हैं तथा जनाने घाट पर अपना मुख्य द्वार बनाए हैं जिससे सभी घरों की गंदगी गंगा में आ जाती है इसके कारण गंगा मैया दूषित हो रही है जिसका हम सभी क्षेत्रवासियों ने कई बार विरोध किया तो दबंग सुरेश उनका पुत्र उनकी पत्नी ने हम लोगों को गंदी-गंदी तथा भद्दी भद्दी गालियां देकर झगड़े पर उतारू हो गए और भगा दिया और धमकी देते हुए कहा कि जो करना है जाओ करो जाकर मेरा कुछ नहीं कर पाओगे मेरी मिलेट्री में बहुत अच्छी पकड़ है मिलेट्री बुलवाकर हम पूरी बस्ती तुड़वा दूंगा हम सभी क्षेत्रवासी सरकार से पूरी उम्मीद करते हैं कि दबंग सुरेश कुमार का अतिक्रमण हटवा कर गंगा में जा रहा दूषित पानी पर रोक लगाई जाए राज्य मंत्री बाबूराम निषाद ने घाट निवासियों से यह कहा कि एक बार भी आप लोग का साथ चाहिए तभी इस देश तथा सभी घाटों का विकास हो पाएगा आप लोग मोदी सरकार को एक बार फिर भारी मतों से विजय बनाएं उन्होंने बताया कि मोदी सरकार ने गरीबों के लिए कुछ स्कीमें भी निकाली है जिसका लाभ आपको सरकार बनने के बाद बहुत जल्द मिलेगा साथ ही घाट पर गिर रहा दूषित जल पर भी जल्द ही रोक लगेगी और घाटों पर कब्ज़ा करने और गंगा मैली करने पर रोक लगेगी ना मानने पर उसके ऊपर कानूनी कार्यवाही भी होगी इस मौके पर बेला कश्यप , फूलमती ,रजनी , ममता निषाद,नीलम,संतोष कश्यप, विशाल, राजन,आशीष, संजय् मालवी , आदि लोग मौके पर मौजूद रहेuniversalexpress.page


कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...