मंगलवार, 23 अप्रैल 2019

सेहत का भी रखें ध्यान

सेहत का भी ध्यान रखें 


लखनऊ। पैरों में सूजन हो, भूख कम लगे, पेशाब में झाग आए तो सावधान हो जाना चाहिए। यह किडनी की समस्या के प्राथमिक लक्षण हैं। यह कहना है केजीएमयू के नेफ्रोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. अमित गुप्ता का। वह सोसायटी ऑफ रीनल न्यूट्रीशियन एवं मेटाबोलिज्म की दो दिवसीय कार्यशाला के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे।


डॉ. गुप्ता ने बताया कि हर व्यक्ति को साल में एक बार पेशाब में प्रोटीन की मात्रा की जांच करा लेनी चाहिए। इसी तरह ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच कराना भी जरूरी होता है। इन तीन जांचों के आधार पर सेहत की निगरानी कर किडनी संबंधी बीमारियों को कम किया जा सकता है। इस कार्यशाला में नेफ्रोलॉजिस्ट, न्यूट्रीशियन और फिजिशियन संयुक्त रूप से मरीजों की सेहत सुरक्षा पर मंथन कर रहे हैं। विभिन्न स्थानों से आए करीब 220 चिकित्सक अपने-अपने अनुभव भी साझा कर रहे हैं। इस दौरान अलग-अलग सत्र में डाइट और उसके प्रभाव पर चर्चा की गई।...universalexpress.page


 


लोकतंत्र का हथियार वोटर आईडी कार्ड

लोकतंत्र का हथियार वोटर आईडी: मोदी


पीएम नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर के रानिप में मतदान करने के बाद आम लोगों से अधिक से अधिक मतदान की अपील की। पीएम मोदी ने मतदाता पहचान पत्र को लोकतंत्र का शस्त्र बताया। उन्होंने कहा, 'आतंकवाद का शस्त्र आईईडी होता है और लोकतंत्र का शख्स वोटर आईडी होता है। इसका इस्तेमाल कर अधिकतम मतदान करें।'


वोट डालने के बाद बूथ से बाहर आए पीएम मोदी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'देश का वोटर नीर-क्षीर विवेक जानता है।' उन्होंने पहली बार वोट डालने वाले लोगों से 100 फीसदी अपील करते हुए कहा कि यह पूरी सदी पहली बार मतदान करने वालों की है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत दुनिया के सामने लोकतंत्र के महात्म्य का उदाहरण पेश करता है। एक तरफ आतंतवाद का शस्त्र आईईडी होता है और लोकतंत्र का शख्स वोटर आईडी होता है। इसका इस्तेमाल कर अधिकतम वोट करें।


पीएम मोदी ने कहा कि पहले और दूसरे राउंड में लोगों ने अधिकतम मतदान किया है। इसके लिए मैं सभी का अभिनंदन करता हूं। यही नहीं उन्होंने पत्रकारों को भी आम लोगों को जागरूक करने और चुनावी कवरेज करने के लिए पत्रकारों को धन्यवाद दिया। पीएम मोदी ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि तीसरे राउंड में मुझे भी मताधिकार के प्रयोग करने का सौभाग्य मिला है।


 


सोमवार, 22 अप्रैल 2019

लोनी एसडीएम पर फूटा भारतीय किसान यूनियन का गुस्सा

 


लोनी एसडीएम पर फूटा भारतीय किसान यूनियन (अ) का गुस्सा


गाजियाबाद ! भारतीय किसान यूनियन (अ) के प्रदेश अध्यक्ष पं. सचिन शर्मा ने नेतृत्व में किसानों के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप लोनी में एसडीएम के संरक्षण में चल रहे अवैध कार्यों पर कार्रवाई की मांग की।किसान यूनियन ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने से पहले जिला मुख्यालय में नारेबाजी की और लोनी एसडीएम की उपस्थिति में ही जिलाधिकारी के सामने पूराकच्चा-चिट्ठा खोल दिया जिसमें क्षेत्र में अवैध खनन, निजी स्कूलों द्वारा सरकार के नियमों के विपरीत फीस लेना, अवैध मांस की दुकान व एसडीएम के व्यवहार को लेकर शिकायत की गई। साथ ही ज्ञापन में लोनी एसडीएम पर सख्त कार्रवाई कर बर्खास्तगी की मांग की गई। पं. सचिन शर्मा ने कहा कि लोनी में किसी भी कर्मचारी/अधिकारी का जनता के प्रति खराब व्यवहार और भ्रष्टाचार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई नहीं कि जाति है तो प्रदेश भर में आंदोलन किया जाएगा।इस मौके पर प्रमुख रूप से I भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव पं. प्रवीण शर्मा (नीटू) जी प्रदेश उपाध्यक्ष अभिनव सिंघल जी जिला अध्यक्ष अतुल यादव दिनेश गुर्जर हिमांशु सिंह आकाश चौधरी महाकार कसाना दीपेश शर्मा योगेंद्र चौधरी हरवीर कसाना राजकुमार सिंह आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ! universalexpress.page


 


राजधानी में राजनाथ सहित 14 उम्मीदवार ही मैदान में बचे

राजधानी में राजनाथ सहित 14 उम्मीदवार ही मैदान में बचे। 



लखनऊ! केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह सहित कुल 14 प्रत्याशी ही अब लखनऊ संसदीय सीट के लिए मैदान में बचे हैं। नामांकन पत्रों की जांच के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने 37 नामांकन पत्रों को खामियों के चलते खारिज कर दिया। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रमेश ठुकराल का भी पर्चा गलत पाया गया। नामांकन खारिज होने के बाद कई प्रत्याशियों ने प्रशासन पर जबरन पर्चा निरस्त करने का आरोप लगाया।जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा के मुताबिक छह मई को होने वाले मतदान के लिए जिन उम्मीदवारों ने नामांकन किया था उनकी जांच की गई। जांच के बाद 37 उम्मीदवारों के पर्चे अधूरे पाए गए। इस आधार पर रिटर्निग आफीसर ने नामांकन निरस्त कर दिया है।


इनके पर्चे खारिज


संगीता सिंह, संजय सिंह राणा, कामरान असद, परमहंस दास, अभिनंदन पाठक, रमेश ठुकराल, कैसर जहां, श्याम लाल पुजारी, मृदुल कुमार श्रीवास्तव, कमला देवी, सर्वेश गुप्ता, वेद प्रकाश, श्रीराम शर्मा, नासिर अली, राम सुंदर भूषण, राजवर्धन सिंह, लोकेश श्रीवास्तव, सुरेश ठाकुर, शेख सिराज बाबा, ईशू शुक्ला, बृजेंद्र दत्त त्रिपाठी, निगमेेंद्र मिश्र, विक्रांत मोहन श्रीवास्तव, बृजेश कुमार, गुलाब अहमद, विजय प्रकाश, सुरेश चंद्र शर्मा, अमित श्रीवास्तव, राजेश, अनुभव शुक्ला, रजनी तिवारी, आशीष जॉन, इश्तियाक अली, बब्बन राजभर, आमिर खान, संतोष कुमार व आदित्य दीक्षित।


बचे प्रत्याशी  1, राजनाथ सिंह : भाजपा


2, पूनम सिन्हा : सपा-बसपा गठबंधन
3, प्रमोद कृष्णम : कांग्रेस
4, अमर रायजादा : अभा जनसंघ
5, कपिल चौधरी : मेरा अधिकार दल
6, गनेश चौधरी : साफ पार्टी
7, गिरीश पांडेय : सर्वोदय भारत पार्टी
8, देव नरायण : पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया
9, फहीम : इंडियन नेशनल लीग
10, रमेश : आल इंडिया फॉरवर्ड ब्लाक
11, राम सागर पाल : आवामी समता पार्टी
12, शमीम खान : नागरिक एकता पार्टी
13, अविनाश चंद्र जैन : निर्दलीय
14, जिमीदार सिंह : निर्दलीय।


महाराष्ट्र भिवंडी की एक इमारत में लगी भीषण आग

 भिवंडी की एक ईमारत में लगी भीषण आग


महाराष्ट्र के भिवंडी में भीषण आग लगी है। कलियर इमारत में लगी आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। इमारत में आग सुबह छह बजे लगी थी। आग लगने की वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है।गौरतलब है कि इसके पहले भिवंडी में 31 दिसंबर को भीषण आग लगी थी। भिवंडी के चार मंजिला कपड़ा फैक्ट्री में आग लगने से उजागर डाईंग कंपनी को काफी नुकसान हुआ था। वहीं, अब एक बार फिर भिवंडी में भीषण आग लगी हैuniversalexpress.page


दिल्ली में कांग्रेस ने 6 सीटों पर उतारे उम्मीदवार

दिल्ली में कांग्रेस ने 6 सीटों पर उम्मीदवार उतारे


नई दिल्ली ! राजधानी दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस ने 6 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। कांग्रेस ने नई दिल्ली से अजय माकन और दिल्ली नॉर्थ ईस्ट सीट से शीला दीक्षित को चुनावी मौदान में उतारा है।इन दो बड़े नेताओं के अलावा कांग्रेस ने चांदनी चौक से जेपी अग्रवाल, ईस्ट दिल्ली से अरविंदर सिंह लवली, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से राजेश लिलोथिया और वेस्ट दिल्ली से महाबल मिश्रा को चुनावी मैदान में उतारा है।गौरतलब है कि इससे पहले कल बीजेपी ने दिल्ली में अपने चार उम्मीदवारों का एलान किया था। बीजेपी ने चांदनी चौक सीट से केंद्रीय मंत्री डॉ। हर्षवर्धन को टिकट दिया है। वहीं उत्तर पूर्व से मनोज तिवारी, पश्चिमी दिल्ली से प्रवेश वर्मा, दक्षिणी दिल्ली से रमेश बिधूड़ी को टिकट दिया है।दिल्ली में लोकसभा की सात सीटें हैं। तीन सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों की घोषणा बाकी है तो वहीं एक सीट पर कांग्रेस ने उम्मीदवार घोषित नहीं किया है।



राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में जताया खेद

 राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में जताया खेद


दिल्ली ! कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल फैसले पर बयान को लेकर बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी द्वारा दायर अवमानना ​​याचिका के संबंध में सुप्रीम कोर्ट में अपना जवाब दाखिल किया।अपने जवाब में राहुल गांधी ने कहा था कि उन्होंने चुनाव प्रचार के आवेश में आकर वह बयान दिया था जिसके लिए वह खेद जताते हैं। राहुल ने कहा कि उनका कोर्ट की अवमानना करने का कोई इरादा नहीं था। सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को अब इस मामले की सुनवाई करेगा।पिछले सोमवार को हुई अवमानना याचिका की सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि कोर्ट ने इस तरह का बयान कभी नहीं दिया है और हम इस मसले पर सफाई मांगेंगे। कोर्ट ने राहुल गांधी को निर्देश दिया कि वह 'चौकीदार नरेंद्र मोदी चोर हैं' संबंधी अपनी टिप्पणी को राफेल मामले में अदालत के फैसले से 'गलत तरह से' जोड़ने पर 22 अप्रैल तक स्पष्टीकरण दें।


 


अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। दिल्ली समेत देशभर में गर्मी बढ़ रही है। आने वाले दिनों के लिए भारत मौसम वि...