सोमवार, 15 अप्रैल 2019

थरूर पूजा करने के दौरान हुए घायल

थरूर पूजा करने के दौरान हुए घायल


केरल !तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार शशि थरूर सोमवार को एक दुर्घटना में घायल हो गए। इस दौरान उनके सिर पर चोट आई है। एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, उनके सिर पर छह टांके लगाए गए है। डॉक्टरों का कहना है कि वह खतरे से बाहर हैं।universalexpress.page


केरल के तिरुअनंतपुरम में एक मंदिर में पूजा करने के दौरान शशि थरूर घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि एक धार्मिक अनुष्ठान के दौरान उनके वजन के बराबर कोई भी प्रसाद देवता को चढ़ाया जाता है। इस दौरान कांग्रेस के उम्मीदवार तिरुवनंतपुरम के एक मंदिर में तराजू के तौल पर बैठे थे और इस दौरान वह गिर गए और उनके सिर पर चोट आई।


लोनी नगर के भ्रष्टाचार पर होगी निश्चित कार्रवाई

लोनी नगर के भ्रष्टाचार पर होगी निश्चित कार्रवाई
विशेष रिपोर्ट लोनी! अधिकारी अपने अधिकारों का दुरुपयोग करके अपने निजी स्वार्थ की पूर्ति तो कर लेता है! परंतु उसके विपरीत कितनी जनता उसके कठोर परिणाम को झेलती है ?शायद अधिकारी को इस बात का अनुमान भी नहीं होता है !भ्रष्टाचार की वजह से अधिकारी अपने अधिकारों का दुरुपयोग करने से बाज नहीं आता है!


नगर पालिका लोनी में अधिशासी -अधिकारी और चेयरमैन के साझा प्रयास से कमीशन खोरी का खेल निर्बाध चल रहा है ,जिसमें कुल आवंटित धन का लगभग आधा भाग कमीशनखोरी मे हीं बांट लिया जाता है! शेष धन में विकास-निर्माण कार्य किया जाता है! जो किसी भी सूरत में निर्धारित मानकों पर खरा नहीं उतर सकता है !यह स्पष्ट रूप से तो जनता के धन की खुली लूट की जा रही है !जग जाहिर कि इस लूट पर अभी तक कोई स्थाई प्रतिबंध स्थापित नहीं किए गए हैं! यह बात जनता भली-भांति समझ रही है! जनता स्पष्ट रूप से इस भ्रष्टाचार को देख पा रही है, समझ पा रही है !क्योंकि इस भ्रष्टाचार से पैदा होने वाले परिणाम का दंश जनता को ही झेलना पड़ रहा है! इस विषय में जनता भी पूरी तरह मुखर है !परंतु इस विषय पर जिला प्रशासन की उदासीनता के पीछे क्या कारण हो सकते हैं ?तस्वीर अभी भी धुंधली ही नजर आ रही है !हालांकि जिला प्रशासन इस प्रकरण पर कोई-कोताही नहीं बरतेगा यह जनता के अधिकार पर की गई लूट से जुड़ा हुआ मामला है! इस विषय में जिला अधिकारी को जांच एवं कार्यवाही हेतु लिखित शिकायत की जा चुकी है! लेकिन अभी तक कोई संतोषजनक कार्यवाही नहीं हो पाई है! ऐसा नहीं है कि कार्रवाई नहीं की जा रही है बल्कि कार्रवाई हो नहीं पा रही है! नगर में भ्रष्टाचार की जडे इतनी गहरी हो चुकी है कि कहीं जिला अधिकारी इन जड़ों तक पहुंचने में पसीना ना छूट जाए !कई चुनौतियां भी इस मामले से जुड़ी हो सकती है , इस सब के बावजूद भी जिला अधिकारी से कम से कम यह उम्मीद नहीं की जा सकती है कि मामले की गंभीरता पर प्रकाश न डाला जाए! बरहाल जो भी परिणाम होंगे निश्चित रूप से जनता के हितों को ध्यान में रखकर लिए जाएंगे! भ्रष्टाचार में लिप्त व्यक्तियों को इसके परिणाम निश्चित रूप से ही प्राप्त होंगे!


कई देशों में फेसबुक की सेवाएं बाधित

कई देशों में फेसबुक की सेवाएं बाधित


सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक की सेवाएं रविवार को डाउन हो गईं। हालांकि, यह समस्या केवल फेसबुक की वेबसाइट पर आई है। फेसबुक का मोबाइल ऐप सही काम कर रहा है।भारत में यह समस्या दोपहर बाद चार बजे से शुरू हुई। जानकारी के मुताबिक इस समस्या का सबसे ज्यादा प्रभाव अमेरिका, तुर्की और मलयेशिया पर पड़ा है। फेसबुक के साथ ही व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम के यूजर्स को इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ा है। हालांकि, इन ऐप्स पर यह समस्या ज्यादा गंभीर नहीं है।


universalexpress.page


शरद बोले ,गोली मरवा देंगे नरेंद्र मोदी

 


शरद बोले- गोली मरवा देंगे नरेंद्र मोदी


मधेपुरा ! लोकतांत्रिक जनता दल (लोजद) के नेता शरद यादव ने कहा है कि इस चुनाव में उनकी जान को खतरा है। शरद यादव ने यह भी कहा, 'नरेंद्र मोदी अगर दोबारा चुनाव जीतते हैं तो मुझे जेल भिजवा देंगे या गोली मरवा देंगे'। शरद यादव पूर्व में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के अध्यक्ष भी रह चुके हैं लेकिन बाद में कुछ मतभेदों के बाद उन्होंने पार्टी छोड़ दी और महागठबंधन का हिस्सा बन गए।इस लोकसभा चुनाव में वे मधेपुरा से राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के चिन्ह पर चुनाव लड़ रहे हैं। यह पहला मौका नहीं है जब शरद यादव ने इस प्रकार का विवादित बयान दिया है. पिछले साल दिसंबर में उन्होंने राजस्थान चुनाव के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर बहुत ही फूहड़ तंज कसते हुए कहा था कि "वसुंधरा को आराम दो, बहुत थक गई हैं, बहुत मोटी हो गई हैं, पहले पतली थीं। हमारे मध्य प्रदेश की बेटी हैं।"पिछले सालभोपाल के गांधी भवन में आयोजित लोकक्रांति सम्मेलन में शरद यादव ने कहा था कि आज कोई शरद यादव जीत सकता है क्या? universalexpress.pageआज सारे पैसे वाले लोग टिकट मांग रहे हैं।


 


मोदी का अधिकारियों को निर्देश 100 दिन का एजेंडा करें तैयार

मोदी का अधिकारियों को निर्देश 100 दिन का एजेंडा करें तैयार



  • 2019 लोकसभा चुनाव के नतीजे 23 मई को घोषित होंगे लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भरोसा है कि उनकी सरकार दोबारा बनेगी। पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री कार्यालय, नीति आयोग और प्रिंसिपल साइंटिफिक एडवाइजर से पहले नई सरकार के 100 दिन का एजेंडा तैयार करने के लिए कह चुके हैं। इस एजेंडे में अगले पांच वर्षों में जीडीपी वृद्धि को दोहरे अंकों पर लाने का लक्ष्य होगा।मोदी सरकार के तीन शीर्ष अधिकारियों के अनुसार, व्यस्त चुनाव प्रचार के बीच पीएम मोदी ने अपने कार्यालय, नीति आयोग के वाइस चेयरमैन और प्रिंसिपल साइंटिफिक एडवाइजर प्रो के विजयराघवन को स्वच्छ भारत अभियान के साथ व्यापक आर्थिक और नौकरशाही सुधारों का एक एजेंडा तैयार करने का काम सौंपा है।हिन्दुस्तान टाइम्स को तीन अधिकारियों ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया है कि पीएम मोदी के 100 दिन के एजेंडे में तेल व गैस, खनिज, बुनियादी ढांचे और शिक्षा को लाल फीताशाही से मुक्त करने पर ध्यान केंद्रित करने को कहा है ताकि 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनने की नींव रखी जा सके।universalexpress.page


 


भड़की जया ना हटूगीं ना डरूंगी

 भड़कीं जया, ना हटूगीं ना डरूंगी


रामपुर ! समाजवादी पार्टी नेता आजम खान के आपत्तिजनक बयान पर जया प्रदा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनके लिए ये कोई नई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्हें चुनाव नहीं लड़ने दिया जाना चाहिए। समाज में महिलाओं के लिए कोई जगह नहीं होगी। क्या मुझे मर जाना चाहिए? आपको क्या लगता है मैं रामपुर छोड़ दूंगी, ऐसा नहीं होगा।जया प्रदा ने कहा कि आपको याद होगा कि मैं 2009 में उनकी पार्टी की उम्मीदवार थी, जब मेरे खिलाफ टिप्पणी करने के बाद किसी ने भी मेरा समर्थन नहीं किया था। मैं एक महिला हूं और मैं वह नहीं दोहरा सकती जो उन्होंने कहा। पता नहीं मैंने क्या किया है, जो वो ऐसी टिप्पणी कर रहा है।उन्होंने कहा कि उसे चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। क्योंकि अगर यह आदमी जीत गया, तो लोकतंत्र का क्या होगा? समाज में महिलाओं के लिए कोई जगह नहीं होगी। हम कहां जाएंगे? क्या मुझे मर जाना चाहिए, तब आप संतुष्ट होंगे? आप सोचते हैं कि मैं डर जाऊंगी और रामपुर छोड़ दूंगी? लेकिन मैं नहीं छोड़ूंगी।universalexpress.page


 


सत्ता बदलने दो उल्टा लटका दूंगा: शेखावत

 सत्ता बदलने दो, उलटा लटका दूंगा: शेखावत


जोधपुर ! राजस्थान के पोकरण में चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की जुबान फिसल गई।  चुनाव प्रचार में शेखावत ने प्रशासनिक अधिकारियों को धमकी तक दे डाली।उन्होंने कहा, ''यह मेरा आखिरी चुनाव नहीं है, पांच साल बाद राज बदल जायेगा, तो सब को दिखाउंगा, सबकी जन्मपत्री मेरे आंखों के सामने रखी हुई है। उल्टा नहीं लटका दूं, तो मेरा नाम गजेंद्र सिंह नहीं है।''दरअसल, केंद्रीय मंत्री और जोधपुर लोक सभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार गजेंद्र सिंह शेखावत चुनाव कार्यालय का उद्धाटन करने पहुंचे थे। कार्यक्रम के बाद उन्होंने एक सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने यह विवादित बयान दिया। वहीं, गजेंद्र सिंह का यह बयान अधिकारियों को खास पसंद नहीं आ रहा है।universalexpress.page


 


सुप्रीम कोर्ट ने राहुल को नोटिस जारी किया

सुप्रीम कोर्ट ने राहुल को जारी किया नोटिस


सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने राहुल गांधी को राफेल मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी 'चौकीदार चोर है' मामले में नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी की याचिका पर राहुल गांधी को नोटिस जारी किया है। उच्चतम न्यायालय ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से उनकी टिप्पणी पर 22 अप्रैल तक जवाब मांगा है।सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में 22 अप्रैल को सुनवाई होनी है। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगई की पीठ ने कहा कि कोर्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर ऐसी कोई टिप्पणी नहीं की, इसका मतलब है कि राहुल गांधी का बयान गलत है। कोर्ट ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा शीर्ष अदालत की टिप्पणी को गलत तरह से पेश किया गया है।उच्चतम न्यायालय ने कहा कि कोर्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की थी। कोर्ट ने राफेल मामले को लेकर कुछ दस्तावेजों की स्वीकार्यता तय की थी। गौरतलब है कि पिछले शुक्रवार को भाजपा की सांसद मीनाक्षी लेखी ने उच्चतम न्यायालय में राहुल गांधी के खिलाफ राफेल मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर की गई टिप्पणी 'चौकीदार चोर है' को लेकर अवमानना याचिका दायर की थी।universalexpress.page


 


सुप्रीम कोर्ट को आखरी आपत्तिजनक बयान बाजी

 सुप्रीम कोर्ट को अखरी, आपत्तिजनक बयान बाजी


सुप्रीम कोर्ट ने राजजनेताओं के आपत्तिजनक बयान पर कड़ा एक्शन नहीं लेने वाले चुनाव आयोग के प्रति असंतुष्टि जताई है। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली बेंच ने इस मामले में आयोग के प्रतिनिधि को मंगलवार को कोर्ट में हाजिर होने के लिए कहा है।जाति और धर्म को लेकर राजनेताओं और पार्टी प्रवक्ताओं के आपत्तिजनक बयानों पर राजनीतिक पार्टियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई को लेकर जनहित याचिका दायर की गई थी। इस याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने गंभीरता दिखाई।लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बसपा सुप्रीमोे मायावती और अन्य नेताओं के आचार संहिता के खिलाफ दिए गए बयानों को लेकर नाराजगी जताई है और आयोग के पास सीमित अधिकार होने के प्रति असंतुष्टि जताई है।universalexpress.page


 


मोदी के भाषण के दौरान मंच के नीचे लगी आग

 मोदी के भाषण के दौरान मंच के नीचे लगी आग


अलीगढ़ ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के दौरान मंच के नीचे शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गयी। हालांकि आग को कुछ ही पलों में बुझा लिया गया। मामले में तीन लोगों के खिलाफ लापरवाही के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरि ने बताया कि प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान उनके लिए बनाए गए मंच में एयर कंडीशनिंग सर्किट के तार के ज्यादा गर्म होने की वजह से उसने आग पकड़ ली। हालांकि सुरक्षा स्टाफ ने आग पर तुरंत काबू भी पा लिया जिसकी वजह से कोई नुकसान नहीं हुआ।


उन्होंने बताया कि इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी का भाषण लगातार जारी रहा और सुरक्षा स्टाफ ने बेहद खामोशी से आग पर काबू पा लिया, जिसकी वजह से किसी को फौरन कुछ पता नहीं लग सका। कुलहरि ने बताया कि इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं और तीन कर्मियों के खिलाफ लापरवाही के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।universalexpress.page


 


रविवार, 14 अप्रैल 2019

जनहित और जागृति( संपादकीय)

जनहित और जागृति
संपादकीय
लोकतांत्रिक व्यवस्था स्वयं में एक संपूर्ण व्यवस्था है! जहां जनता के हितों को ध्यान में रखकर सभी निर्णय निर्धारित किए जाते हैं ! जिसकी वजह से विधिवत ढंग से सभी विभागों को अधिनियम की एक श्रृंखला में पिरोया गया है ! अधिनियमो का निर्माण जनता के संपूर्ण हितों को ध्यान में रखकर किया गया है, जो स्वयं प्रभावी ढंग से कार्यरत भी हैं ! इस संपूर्ण व्यवस्था के उपरांत भी गणराज्य में समस्याओं का अंबार हैं! जिसमें मूल आवश्यकताओं की प्राथमिकता के आधार पर समीक्षा नहीं की जाती है! इसकी ठीक-ठीक जानकारी भी किसी के पास नहीं है !जिसका दंड निर्दोष जनता को भुगतना पड़ता है !जनता मूल आवश्यकताओ कि अधिकारी होने के बाद भी इस अधिकार से वंचित क्यों है ?यह एक बहुत गंभीर सवाल है ,जिस पर मंथन और चिंतन की अत्यंत आवश्यकता है! मान लिया जाए लोकतंत्र में संघीय शक्तियों की जागृति पूरी तरह कार्य नहीं कर पा रही है, जिसकी वजह से वास्तविक जागरण जनता से अभी भी दूर है ! प्रेस और मीडिया निश्चित विषयों पर अध्ययन कर रहे हैं ,और बहुत सारी समस्याओं का चित्रण भी करते रहते हैं! लेकिन उसके उपरांत भी प्रेस और मीडिया को विषयात्मक परिभाषा व निरंतर गहन अध्ययन करने की सख्त आवश्यकता बनी रहती है! जिसके परिणाम अपेक्षाकृत सिद्ध होते रहते हैं !परंतु यथावत स्थिति के विपरीत जन जागरण का अधिक प्रभाव समय की आवश्यकता प्रतीत हो रहा है ! इस विषय पर हम सबको नीजी दृष्टिकोण के द्वारा आयामों का आकलन करना चाहिए! यह बात भी बिल्कुल सही है ,प्रत्येक व्यक्ति अपनी ही समस्या को प्राथमिकता देने का प्रयास करता रहता है !जबकि कई समस्याओं का संबंध एक ही विषय से होता है! संभवतः परिणाम भी विषय सगंत रहते हैं! परंतु सच यह है कि हमारा जनसंचार अत्याधिक सीमित है जिसका उपयोग हम अपने निजी कार्य, रोजमर्रा के कार्य और सीमित व्यापार से अधिक नहीं कर पा रहे हैं! जनसंचार के माध्यम गति का उपयोग कुल आबादी का 7% भाग ही कर पा रहा है हम संसार की वास्तविकता से पिछड़ रहे हैं !जिसके परिणाम स्वरुप हमें स्थिरता की परिधि के बाहर आना होगा! विश्व में भारत का अग्रणी बना रहना और विश्व में भारतीयों की मनस्वी धारणा समय-समय पर चरितार्थ होती रहती है! जिसका एक माध्यम संचार है और संचार के सामान्य ज्ञान को बढ़ाने का प्रयास हमें करना चाहिए!universalexpress.page


महापुरुषों को सीमाओं में नहीं बांधना चाहिए

महापुरुषों को सीमाओं में नहीं बांधना चाहिए 


लोनी - भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के 128 वे जन्मोत्सव पर बलराम नगर कालोनी में आयोजित सभा को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए भाजपा नेता ईश्वर मावी ने कहा कि महापुरुषों को दलों की सीमा में नहीं बांधना चाहिए महापुरुष सभी दलों व व्यक्तियों के लिए सम्मानित होते हैं।
बलराम नगर कॉलोनी में डॉ बी आर अंबेडकर जन शिक्षा कल्याण समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाजपा नेता ईश्वर मावी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए यहां समिति के अध्यक्ष सोहन सिंह जसवंत सिंह कृष्ण पाल विजय कुमार रविंद्र कुमार राजू गुर्जर हेमलता चौधरी व अरविंद कुमार आदि ने फूल माला पहनाकर मुख्य अतिथि ईश्वर मावी का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा नेता ईश्वर मावी ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की यहां आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता ईश्वर मावी ने कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने शिक्षित बनो संगठित रहो वह संघर्ष करो का सूत्र दिया।
इस अवसर पर सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।universalexpress.page


अंत्योदय से भारत उदय' साकार कर रही है भाजपा

'अंतोदय से भारत उदय' साकार कर रही है भाजपा सरकार


लोनी !लोनी के बुद्ध नगर में भाजपा अनुसूचित मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा भारत रत्न डॉ. भीमराव जी राम जी आंबेडकर की 128वीं जयंती धूमधाम से मनाई। क्षेत्रीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर व पार्टी पदाधिकारियों ने बाबा साहेब के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब ने आमजनमानस को एकसमान संवैधानिक अधिकार देकर देश में लोकतंत्र की नींव रखी है। आज हम बाबा साहेब के कारण ही जाति उन्मूलक समाज की स्थापना कर पाए है। डॉ. अंबेडकर जी ने जाति और अन्य पूर्वाग्रहों से मुक्त आधुनिक भारत के निमार्ण के लिए आजीवन संघर्षरत रहे, वे एक ऐसा समाज चाहते थे जहां महिलाओं व कमजोर वर्गों को समान अधिकार प्राप्त हों। आज देश का कोई भी नागरिक देश के सर्वोच्च पद को हासिल कर सकता है वरना पहले राजा का बेटा ही राजा बनने का अधिकार रखता था। आज बाबा साहेब के मूलमंत्र को देश व प्रदेश की सरकार पूरा कर रही है। बिना भेदभाव के बाबा साहेब के अंतोदय से भारत उदय के सपने को साकार कर रही है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने बाबा साहेब से जुड़े स्मृतियों को संजो कर अम्बेडकर पंच तीर्थ का निर्माण किया है जो आजतक किसी सरकार ने नहीं किया। मोदी जी ने दलित, शोषित और वंचितों को सशक्त करने का कार्य किया है। वहीं बाबा साहब के नाम पर दूसरी पार्टी सिर्फ अपना राजनीतिक हितों को साधती रहीं। इस दौरान सेक्टर प्रभारी डॉ. टी.एस पाल, किसान जिलाउपाध्यक्ष गल्लू प्रधान निठोरा, हाजी मोहम्मद अली, चंद्रपाल जाटव, डॉक्टर रोहित, डॉक्टर मिथिलेश सिंह आदि उपस्थित रहें।
universalexpress.page


बैठकर जयंती की शुभकामनाएं


 अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं


भारत का संविधान तैयार करने वाले डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती आज पूरा देश मना रहा है। उनके इस खास दिन को 'समानता दिवस' और 'ज्ञान दिवस' के रूप में भी मनाया जाता है। उनके जन्मदिन पर हर साल उनके लाखों अनुयायी उनके जन्मस्थल महू (मध्य प्रदेश), बौद्ध धम्म दीक्षास्थल दीक्षाभूमि, नागपुर और उनका समाधी स्थल चैत्य भूमि, मुंबई में उन्हें अभिवादन करने लिए इकट्टा होते है। विश्व के 55 से ज्यादा देशों में बाबा अंबेडकर की जयंती मनाई जा रही है।

universalexpress.page


भाजपा की 20वीं लिस्ट जारी

भाजपा की 20वीं लिस्ट जारी


लोकसभा चुनाव 2019 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है, बीजेपी ने अपनी 20वीं सूची में 6 लोकसभा प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है तो वहीं पश्चिम बंगाल में विधानसभा उपचुनाव के लिए एक उम्मीदवार के नाम की घोषणा की है।भारतीय जनता पार्टी की इस लिस्ट में हरियाणा के हिसार से बृजेंद्र सिंह को टिकट दिया गया है। गौरतलब है कि बृजेंद्र सिंह केंद्रीय इस्पात मंत्री बीरेंद्र सिंह के बेटे हैं, जिन्होंने आज ही अपने इस्तीफे का ऐलान किया है।universalexpress.page


 


कांग्रेस बना सकती है केंद्र में सरकार

तमिलनाडु ,केरल, आंध्र , तेलंगाना , कर्नाटक ,ओडिशा , पश्चिम बंगाल कुल 193 सीटें है
बीजेपी को 2014 में मोदी लहर के दौरान भी वह इन 193 सीटों में से सिर्फ 21 सीटें (कर्नाटक से 17) जीत सकीं!
अब कांग्रेस और जेडीएस ने 56% के कुल वोट शेयर के साथ कर्नाटक में गठबंधन किया है,मोदी लहर नहीं है और इन राज्यों में एडीएमके को छोड़कर कोई सहयोगी भी नहीं है।ADMK दो में विभाजित हो गया है और एक भी सीट नहीं जीत सकता है।
परिणाम स्वरूप बीजेपी इन 193 में से 5 से 10 से अधिक सीटें नहीं जीत सकते।
उत्तरप्रदेश - 80 सीटें।2014 में मोदी ने 71 सीटें जीतीं !
क्योंकि अन्य सभी दलों ने अलग-अलग चुनाव लड़ाइस बार सपा, बसपा और रालोद ने 44% की संयुक्त वोट हिस्सेदारी के साथ गठबंधन किया है।
2014 में मोदी लहर के दौरान भी बीजेपी को केवल 42% वोट मिले थे...
उसे इस बार 20 से 25 सीटें मिल सकती हैं।यदि कांग्रेस बहुत ज्यादा जोर लगाती है तो 15 सीट नही तो 8 सीट में संतोष करना पड़ेगा और सपा बसपा रालोद गठबंधन को 44% वोट के हिसाब से 35 से 40 सीट आएगी और भजपा के खाते में 22 से 25 सीट का अनुमान है यू पी में भाजपा को पूरा 50 सीट का नुकसान हो रहा है
राजस्थान ,एमपी ,छत्तीसगढ़ कुल 60 सीटें..
कांग्रेस ने इन तीनों राज्यों को 2 महीने पहले ही जीत लिया है।
भाजपा यहां कितना भी जोर मार ले 25-30 से अधिक सीटें हासिल नहीं करेगा भले ही वहां राज्य सरकार के खिलाफ वोट पडे।
उपरोक्त 11 राज्यों की 333 सीटों में से, बीजेपी ने 65 सीटों को भी पार नहीं किया!
शेष बची है केवल 207 सीटें.सरकार बनाने के लिए 271 चाहिए।
क्या बीजेपी के लिए 207 में से 206 सीटें जीतना संभव है?
क्या यह मजाक नहीं है?यदि आप शेष राज्यों का विश्लेषण करते हैं
असम (14), कश्मीर (6), दिल्ली (7), पंजाब (13), हरियाणा (10) इन 50 सीट को और जोड़ दिया जाए तो 20 सीट और अगर इसमे कम कर दिए जाएं तो सोचिए क्या होगा।
भाजपा को 207 में से इन 50 सीटों के चुनाव में 20 सीट ही जीत पाएंगे सीधा कांग्रेस के खाते में 30 सीट जाती नजर आ रही है।
महाराष्ट्र में 48, गुजरात मे 26 को भी जोड़ दिया जाए तो दोनो राज्यो में कुल 74 सीट होती है महाराष्ट्र और गुजरात दोनो राज्यो मे कितनी भी बुरी स्थिति में रहे कांग्रेस गठबंधन 25 सीट जीत कर आएगा।
अब 207 सीट में से 50 +74 =124 कम करते है तो 207 -124= 83 सीट शेष रहती है
भाजपा गठबंधन को 206 सीट जितनी है शेष रही सीट 83 सीट में से नार्थ ईस्ट सिक्किम (1), मिजोरम (1), त्रिपुरा (2), मेघालय (2), मणिपुर (2), अरुणाचल प्रदेश (2), इन 10 सीटो पर अफ्सपा एक्ट हटाने का फायदा काँग्रेस को मिल रहा है यहां से कितने भी बुरे हालात हो 5-7 सीट कांग्रेस गठबंधन और झारखंड 14 में से कम से कम 5 सीट कांग्रेस गठबंधन जीतेगा मतलब साफ है कि सबसे बुरे हालात में इन 24 सीटों में भाजपा को 14 और कांग्रेस को 10 सीट मिल रही है अब इन शेष रही 83 सीट में 83 -24=59 सीट ही शेष रही। इन 59 सीटो में बिहार की 40 सीटे भी है बिहार में कांग्रेस गठबंधन कितने भी बुरे हालात हो 20 सीट तो जीतेगा ही। शेष रही 19 सीटो में 6 केंद्र शाषित प्रदेश की 6 सीट में से 3 सीट हम जीत रहे है
भाजपा गठबंधन 23 + 69+14 +46+ 20 + 22= 194 सीट से ज्यादा नही आएगी।
अब फाइनल रिजल्ट भाजपा गठबंधन को 194 से ज्यादा सीट किसी भी हालात में नही मिलेगी।
कांग्रेस गठबंधन को 540 - 194 = 346 सीट मिलेगी!
इस 346 सीट में से सपा-बसपा-रालोद(40) भी साथ न दे तो भी 346 - 40 =306 सीट जीत कर कांग्रेस गठबंधन सरकार बनाएगा।
तो मोदी को 194 सीटें (सबसे अच्छा मामला) और 135 सीटें (सबसे खराब स्थिति) में मिल सकती हैं।
मोदी भक्तो को स्वीकार करना होगा कि भाजपा और आरएसएस को पछाड़ने वाले मोदी भक्त हार रहे है और बेरोजगार युवाओ, किसानों, मजलुमो की आवाज़ जीत रही है कांग्रेस कार्यकर्ता सजग रहे आज की तारीख मे हम जीत रहे है और देश के अगले प्रधानमंत्री राहुल गांधी जी होंगे।
मीडिया पंडितों को यह बताना चाहिए कि अगली सरकार बनाने के लिए कौन से राज्य और कितनी सीटें बीजेपी जीतने वाली हैं !universalexpress.page


राहुल ने कॉलेज छात्रों से मिले आरक्षण का किया वादा

 राहुल ने कॉलेज छात्राओं से, किया आरक्षण वादा


कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पिछले दिनों चेन्नई की स्टेला मॉरिस कॉलेज की छात्राओं से संवाद किया। संवाद के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने छात्राओं द्वारा खुद को "राहुल सर" के बजाय सिर्फ "राहुल" कहने की बात पर कॉलेज परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। यह एक तरफा 'मन की बात' नहीं थी। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी छात्राओं के सवालों का जवाब दे रहे थे। साथ ही, देश की वर्तमान परिस्थितियों एवं भविष्य के बारे में छात्राओं के विचार भी जान रहे थे।


पूरे समय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से बातचीत के दौरान छात्राओं में काफी उत्साह देखने को मिला और छात्राओं ने आगामी चुनाव में विजय के साथ-साथ राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनने की भी शुभकामनाएं दी। बातचीत में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने संसद में महिला आरक्षण बिल और नौकरियों में महिलाओं को 33% आरक्षण को समय की आवश्यकता बताया। कुल मिलाकर, छात्राओं के साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का यह संवाद ऊर्जा, अपनेपन, विश्वास और उम्मीदों से भरा हुआ रहा।


शनिवार, 13 अप्रैल 2019

शोभा यात्रा का विधायक कार्यालय पर किया गया स्वागत

 शोभायात्रा का विधायक कार्यालय पर स्वागत किया गया 


लोनी ! विधायक प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा ने किया सुंदर सुंदर झांकियों पर पुष्प वर्षा कर जल एवं फल की सेवा की इस मौके पर प्रमुख रूप से यात्रा का नेतृत्व कर रहे श्याम सुंदर शर्मा, राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित प्रवेश दत्त भारद्वाज ,किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सचिन शर्मा ,व्यापार मंडल के अध्यक्ष अरविंद गोयल , वरिष्ठ पत्रकार सुबोध गुप्ता , वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद गर्ग ,भाजपा नेता ललित बैसला ,दीपेश शर्मा , तनु शर्मा , डिम्पी ठाकुर , संजय यादव ,रोहित चौधरी ,सुमित शर्मा ,नीरज गुर्जर ,सतेंदर बैसला  आदि सैकड़ों की तादात में रामभक्त उपस्थित रहे!universalexpress.page


राम पार्क एक्सटेंशन में प्याऊ का उद्घाटन

राम पार्क एक्सटेंशन में प्याऊ का उद्घाटन


लौनी! राम पार्क एक्सटेंशन नियर सिद्घ बाबा मंदिर के पास  संदीप गुप्ता और  राजीव गुप्ता स्थित रेस्टोरेंट राजलक्ष्मी फास्ट फूड एंड स्वीट कॉर्नर और आम जनता के हित मे शीतल प्याउ के लिए संदीप गुप्ता जी ने अपने दादा स्वर्गीय लाल नन्हे मल जिंदल और अपने पिता स्वर्गीय सतीश कुमार गुप्ता  की स्मृति में एक शीतल पेय सतीश गुप्ता प्याउ लगवाया जिससे प्रतिदिन सैकडो लोग लाभविंत होगे जिसका उद्घाटन लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के सुपुत्र हितेश गुर्जर ने और भारत रक्षा मंच के प्रांतीय महामंत्री  प्रदीप गोस्वामी और भारत रक्षा मंच के लोनी शाखा अध्यक्ष चंद्रपाल भगत  ने किया और भारत रक्षा मंच द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर का भी निरीक्षण किया और जिसमें भारत रक्षा मंच से श्री राकेश मिश्रा डॉक्टर आर बी सिंह डॉ विजय कुंद्रा सुरेंद्र तिवारी पवन मौर्य सुशील तिवारी और भाजपा नेता नवीन गुसाई संदीप शर्मा और संघ से श्री अनिल पांडे और  विश्वनाथ त्यागी एवं अमरचंद राणा  चोखे लाल गुप्ता हरिराम खारी आजाद खारी और बहुत से गणमान्य और सम्मानित लोग मौजूद रहे!universalexpress.page


ब्रिटेन के उच्चायुक्त ने दी जलियां वाले बाग के शहीदों को श्रद्धांजलि


ब्रिटेन के उच्‍चायुक्‍त ने दी जलियांवाला बाग के शहीदों को श्रद्धांजलि


अमृतसर ! जलियांवाला बाग जनसंहार की 100वीं बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए भारत में ब्रिटेन के उच्‍चायुक्‍त सर डोमिनिक एस्क्विथ भी पहुंचे। अमृतसर में जलियांवाला बाग गोलीकांड के पीड़ि‍तों की याद में बनवाए गए स्‍मारक पर पुष्‍पचक्र अर्पित कर उन्‍होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी।इसके बाद उन्‍होंने विज‍िटर बुक में जो भी लिखा, वह भी गौर करने वाला है। उन्‍होंने लिखा, 'आज से 100 साल पहले जलियांवाला बाग में जो भी हुआ था, वह ब्रिटिश इतिहास में शर्मनाक घटना थी। जो कुछ भी हुआ, हमें उसका गहरा दुख है। मुझे खुशी है कि आज भारत और ब्रिटेन 21वीं सदी में आपसी साझेदारी बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।यहां उल्‍लेखनीय है कि ब्रिटेन ने हालांकि इस घटना को लेकर औपचारिक तौर पर माफी नहीं मांगी है, जिसकी मांग समय-समय पर उठती रही है, पर ब्रिट‍िश प्रशासन कई अवसरों पर इसे लेकर खेद जता चुका है। प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने हाल ही में ब्रिटिश संसद में 'जालियांवाला बाग नरसंहार' पर खेद जताया था और कहा था कि इस हत्याकांड के कारण लोगों को हुई पीड़ा का उन्‍हें अफसोस है।universalexpress.page


जेटली ने राहुल की डिग्री पर उठाए सवाल


जेटली ने राहुल की डिग्री पर उठाए सवाल


केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की डिग्री को कांग्रेस द्वारा मुद्दा बनाए जाने के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है। जेटली ने शनिवार को लिखे फेसबुक ब्लॉग में राहुल गांधी की पढ़ाई पर सवाल उठाए। उन्होंने पूछा- 'कांग्रेस अध्यक्ष ने मास्टर डिग्री (एमए) की पढ़ाई नहीं की, फिर वो बताए कि उन्होंने एमफिल की डिग्री कैसे पूरी की।दरअसल, राहुल गांधी के हलफनामे को लेकर सोशल मीडिया में बहस हो रही है। राहुल गांधी ने 2004 और 2009 में बताया था कि उन्होंने ट्रिनिटी कॉलेज से डेवलपमेंट इकोनॉमिक्स में एमफिल किया है, जबकि 2014 में कहा कि एमफिल डेवलपमेंट स्टडीज में किया गया है। कोई ये भी बता रहा है कि एमफिल में राहुल गांधी ने एक विषय में पास होने लायक नंबर भी नहीं ला पाए। जेटली ने अपने ताजा ब्लॉग में इसी को लेकर राहुल गांधी पर हमला बोला है।इंडियाज़ ओपोजिशन इज ऑन ए रेंट ए कॉज कैंपेन हेडिंग के साथ अरुण जेटली ने लिखा- 'आज बीजेपी कैंडिडेट (स्मृति ईरानी) की शैक्षणिक योग्यता पर बातें हो रही हैं। लेकिन इस दौरान राहुल गांधी की शैक्षणिक योग्यता को भुला दिया जा रहा है। राहुल गांधी की शैक्षणिक योग्यता को लेकर ऐसे कई सवाल हैं, जिनका जवाब नहीं मिला। बेशक उन्होंने बिना मास्टर डिग्री के एमफिल की पढ़ाई जो पूरी की है!universalexpress.page


 


कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...