हिमाचल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
हिमाचल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 9 मार्च 2021

हिमाचल में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके

शिमला। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में एक बार फिर से भूकंप आया है। यहां लगातार दूसरे दिन धरती हिली है। मंगलवार को 12 बजकर 34 मिनट पर भूकंप आया और रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.5 थी। इस दौरान किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। मौसम विभाग के शिमला केंद्र ने भूकंप की पुष्टि की है।
इससे पहले, आठ मार्च को भी भूकंप आया था। सोमवार को सुबह 10.20 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। इस दौरान भूकंप की तीव्रता 3.6 रिक्टर स्केल मापी गई थी।

सोमवार, 8 मार्च 2021

हिमाचल में कोरोना के कुल 30 मामले सामने आएं

शिमला। हिमाचल में आज सोमवार तक कोरोना को लेकर कुछ राहत और कुछ आफत की बात है। हिमाचल में अब तक कोरोना के 30 मामले आए हैं। वहीं, 73 लोग ठीक होने में कामयाब रहे हैं। आज अब तक कोरोना के चलते तीन की जान गई है। बिलासपुर, कांगड़ा और ऊना में एक-एक कोरोना पॉजिटिव ने दम तोड़ा है। कोरोना का कुल आंकड़ा 59,148 पहुंच गया है। अभी 568 एक्टिव केस हैं। अब तक 57,580 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 987 पहुंच गया है। हिमाचल में आज अब तक कोरोना के 296 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 82 नेगेटिव रहे हैं। 211 की रिपोर्ट आनी बाकी है। आज के सैंपल से तीन पॉजिटिव केस हैं। पिछले कल के 40 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है।

शनिवार, 6 मार्च 2021

दलाई लामा ने कोरोना टीके की पहली खुराक लीं


धर्मशाला। तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने शनिवार सुबह यहां एक अस्पताल में कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीके की पहली खुराक ली। दलाई लामा के कार्यालय ने आध्यात्मिक गुरु को टीके की पहली खुराक की व्यवस्था के लिए भारत सरकार और हिमाचल प्रदेश सरकार का शुक्रिया अदा किया। टीका लेने के बाद दलाई लामा ने लोगों से आगे आने और टीका लगवाने की अपील की।

शुक्रवार, 5 मार्च 2021

हिमाचल: लव मैरिज के 6 महीने बाद पत्नी की हत्या

श्रीराम मौर्य   
शिमला। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के पांवटा साहिब के पुरुवाला गांव में एक मकान से महिला का शव बरामद किया गया है। महिला का शव संदूक में छिपाया गया था। पति को पुलिस ने हिरासत में लिया है।बताया जा रहा है कि आरोपी पति सुनील ने लव मैरिज की थी और शादी के बाद अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। जिसके चलते दोनों के बीच नोकझोंक होती रहती थी। 

शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2021

राज्यपाल के साथ विधायकों ने की धक्का-मुक्की

शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन शुक्रवार को अपने अभिभाषण के बाद सदन से लौट रहे राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के साथ कांग्रेस के कुछ विधायकों ने कथित तौर पर धक्कामुक्की की। इसके बाद, विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने कांग्रेस के पांच विधायकों को निलंबित कर दिया गया।ससंदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि सत्र के बाद जब राज्यपाल अपने वाहन के पास जा रहे, तब सदन में विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री, कांग्रेस विधायक हर्ष वर्धन चौहान, सुंदर सिंह ठाकुर, सत्यपाल रायजादा और विनय कुमार ने उनके साथ धक्कामुक्की की। इसके बाद सुरेश भारद्वाज ने कांग्रेस के पांच विधायकों के निलंबन का प्रस्ताव सदन में पेश किया जिस पर उन्हें निलंबित कर दिया गया।

सोमवार, 15 फ़रवरी 2021

सड़क हादसा में एसबीआई के मैनेजर की मौत

शिमला। हिमाचल के सिरमौर जिला में एक सड़क हादसे में एसबीआई के मैनेजर की जान चली गई है। यह हादसा देर रात सिरमौर के हरिपुरधार- रोहनाट मार्ग पर हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।जानकारी के अनुसार एसबीआई की पनोग शाखा में बतौर मैनेजर कार्यरत युवराज भाटिया का कार( एचपी 14-बी 8940) देर रात हरिपुरधार-रोहनाट मार्ग पर हादसे का शिकार हो गई। युवराज भाटिया सोलन के रहने वाले थे और कार में अकेले ही सवार थे और उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया। एएसपी बबीता राणा ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मामले ही जांच की जा रही है।

हिमाचल: युवाओं में योग के प्रति रुचि बढ़ेगी, योगासन

शिमला। मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्था निदेशक डॉक्टर आईडी वासवारेड्डी ने कहा है केंद्रीय खेल मंत्रालय द्वारा योगासन को खेल का दर्जा दे दिए जाने के दूरगामी परिणाम होंगे। उन्होंने इसे ऐतिहासिक निर्णय बताते हुए कहा कि इससे युवाओं में अब योग के प्रति रुचि बढ़ेगी। डॉ. वासवारेड्डी राष्ट्रीय योगासन खेल संघ के अध्यक्ष भी हैं। वे हिमाचल प्रदेश योगासन खेल संघ के चार दिवसीय ऑनलाइन योगासन खेल जजों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि विगत दिसंबर से पहले योग आयुष मंत्रालय के अधीन आता था। लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित किए जाने के प्रयासों के अंतर्गत खेल मंत्रालय ने इसे औपचारिक रूप से खेल का दर्जा दिया है।

हिमाचल में शीतकालीन अवकाश वाले स्कूल खुलें

शिमला। हिमाचल प्रदेश में सोमवार से शीतकालीन अवकाश वाले स्कूल खुल गए हैं। इन स्कूलों में आज से 5 वीं से जमा दो की कक्षाएं शुरु हो गई है। शिक्षा विभाग की ओर से जारी एसओपी के तहत आज सुबह कक्षाएं शुरू हुईं। हालांकि स्कूल आने के लिए छात्रों पर कोई दबाव नहीं है और हाजिरी की अनिवार्यता भी नहीं है। साथ ही ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेगी। छात्र जब स्कुल पहुंचे तो गेट पर उनकी थर्मल स्कैनिंग हुई। इसके बाद छात्रों को कक्षाओं में सोशल डिस्टेंसिग के साथ बिठाया गया है। आज ना तो प्रार्थना सभा हुई और ना ही खेलकूद के पीरियड लगने है। लंच का समय भी एक साथ नहीं होगा। इसके अलावा कक्षाओं लगाने के लिए सरकार की ओर से जारी नियमों का पालन किया जा रहा है। जाहिर है इससे पहले स्कूलों में अध्यापकों सहित अन्य स्टाफ ने 27 जनवरी से आना शुरु कर दिया था। इस दौरान हर स्कूल में छात्रों के हिसाब से माइक्रो प्लान तैयार किए गए हैं। जिन स्कूलों में छात्रों की संख्या अधिक है वहां पर 9वी व जमा एक की कक्षाओं को एक दिन छोड़ कर बुलाने की योजना है।

शनिवार, 13 फ़रवरी 2021

वैक्सीन लगने के बाद डॉक्टर पाए गए पॉजिटिव

शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला स्थित इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के 3 डॉक्टर कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगने के बाद पॉजिटिव पाए गए हैं। दस दिन बाद इनमें कोरोना के लक्षण दिखे, जिसके बाद तीनों का कोरोना टेस्ट करवाया गया। तीनों डॉक्टरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर इन्हें ऐहतियातन होम आइसोलेट कर दिया गया है। हालांकि अभी तक इन्हें वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगाई गई है। इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के प्रिंसिपल डॉ. रजनीश पठानियां ने इस बात की पुष्टि की। डॉ. रजनीश पठानियां ने कहा कि हम वैक्सीन को संक्रमण से नहीं जोड़ सकते हैं। खुराक मिलने से पहले उन्हें संक्रमण हो सकता है। उन्होंने कहा कि दवा लगाने के बाद 3 से 4 महीने बाद एंटी बॉडी बनती है। वैक्सीन के असर या बेअसर होने का इससे कोई संबंध नहीं है।बताया गया है कि वैक्सीन की पहली खुराक मिलने के बाद से डॉक्टर नियमित रूप से अपनी ड्यूटी कर रहे थे। माना जा रहा है कि इलाज के दौरान वे कोरोना संक्रमित हो गए। डॉ. पठानिया ने बताया कि उनके संपर्क में आने वाले मरीजों की कोई जानकारी नहीं है।बता दें कि हिमाचल में कोरोना वैक्सीनेशन का पहला चरण 16 जनवरी को शुरू किया गया था। वैक्सीन पाने वाले पहले स्वास्थ्यकर्मी हरदीप सिंह थे, जबकि आइजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जनक राज दूसरे नंबर पर थे, जिन्हें वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई थी। राज्यभर में 27 केंद्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है।

गुरुवार, 4 फ़रवरी 2021

हिमाचल में बर्फबारी के कारण 3 नेशनल हाईवे बंद

श्रीराम मौर्य 
शिमला। हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे में भारी हिमपात और बारिश हुई है। बुधवार रात को सूबे के मैदानी इलाकों में जहां झमाझम बारिश हुई है, वहीं शिमला और मनाली सहित ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई है। आलम यह है कि सूबे में तीन नेशनल हाईवे पर यातायात ठप हो गया है। फिलहाल शिमला-नारकंडा-रामपुर हाईवे बर्फबारी के चलते बाधित है। इसके अलावा चौपाल एरिया में खड़की और देहा सड़क मार्ग बाधित है। यहां पर 2 से 4 इंच तक बर्फ गिरी है। वहीं, औट-लूहरी-आनी हाईवे 305 भी जलोड़ी जोत पर भारी हिमपात के चलते बंद है। मनाली लेह हाईवे भी मनाली के नेहरू कुंड से आगे बंद हैं। वहीं, सूबे में करीब 100 से ज्यादा सड़कों पर आवाजाही ठप है। लाहौल घाटी पूरी तरह से सफेद हो गई है।

बुधवार, 3 फ़रवरी 2021

हिमाचल: कुल्लू में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत

हिमाचल: कुल्लू में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत-

शिमला। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में एक ट्रैक्टर हादसे का शिकार हो गया है। इस हादसे में एक की मौत हो गई है। घटना जिला मुख्यालय से महेज कुछ दूरी पर पेश आई है। जहां पर लंका बेकर में एक ट्रैक्टर पलटने से व्यक्ति की मौत हो गई है। हादसा लापरवाही के कारण हुआ बताया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि इस घटना में आईपीसी की धारा 279, 304  के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
हादसा उस समय पेश आया जब ट्रैक्टर ढालपुर की और जा रहा था। और उक्त स्थान पर पहुंचते ही हादसे का शिकार हो गया है। ट्रैक्टर पलटने से चालक उसके निचे आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। स्थानीये लोगों ने मौके पर पहुंचकर चालक के उसके निचे से बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल पहुंचाया जहां पर उसने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान विजय कुमार पुत्र राम चंद निवासी लकांबेकर जिला कुल्लू के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

स्थापित हुआ प्रदेश का दूसरा आईटीएमएस सिस्टम

हिमाचल प्रदेश के मनाली में स्थापित हुआ प्रदेश का दूसरा आईटीएमएस सिस्टम
शिमला। हिमाचल प्रदेश का पहला आईटीएमएस कुल्लू में स्थापित करने के बाद राज्य का दूसरा... सिस्टम मनाली में लगाया गया जिससे यातायात नियमों की पालना को बढ़ाने के लिए मनाली शहर के अंदर ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर 136 वाहन चालकों के ट्रैफिक चालान नंबर प्लेट पढ़ने वाले सीसीटीवी कैमरों द्वारा किए गए हैं।इनमे बिना हेलमेट और ट्रिपल राइडिंग के चालान शामिल हैं।
जिनमें मनाली एमसी एरिया में लगे कैमरों द्वारा वाहन चालक की नंबर प्लेट को रीड करके चालक द्वारा किए गए ट्रैफिक वॉयलेशन को रिकॉर्ड करके उसकी फोटो ,उस दिन की तारीख व समय के साथ चालक के पते पर भेजा गया है। आईटीएमएस सिस्टम मनाली में भी रैश ड्राइविंग,बाइक स्टंट, विथाउट हेलमेट,ट्रिपल राइडिंग , यूजिंग मोबाइल,ओवरस्पीडिंग इत्यादि को कैमरों से डिटेक्ट करके चालान कर रहा है।चालान का भुगतान ट्रैफिक कंट्रोल रूम मनाली रामबाग या पोलिस थाना मनाली में 7 दिन के अंदर किया जा सकता है। उसके बाद चालान कोर्ट में भेज दिया जाएगा। कुल्लू पुलिस की सभी चालकों से अपील है। कि ट्रैफिक नियमों का पालन कर कैमरों से चालान होने से बचें।

लाहुल में हिमपात, टलन यातायात के लिए बाधित

लाहुल में ताजा हिमपात, अटल टलन यातायात के लिए बाधित, देखिए तस्वीरें
श्रीराम मौर्य
शिमला। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहुल स्पीति में बिते दिन हुई बर्फबारी ने एक बार फिर लोगों की परेशानी बड़ा दी है। लाहुल के सिस्सू में 2 से 3 इंच ताजा बर्फबारी हुई है। वहीं प्रदेश भर में 3 से 5 फरवरी तक मौसम खराब होने की संभावना है।
वहीं इस बर्फबारी के बाद अटल टनल रोहतांग की वहानों की अवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता कि प्रदेश में आगामी दिनों में बर्फबारी की पूरी संभावना जताई गई है।

मंगलवार, 2 फ़रवरी 2021

हिमाचल: कार खाई में गिरने से पति-पत्नी की मौत

कार खाई में गिरने से पति-पत्नी दोनों की मौत, 7 दिसम्बर को हुई थी शादी
मनोज सिंह ठाकुर   
शिमला। 7 दिसम्बर को शादी के बंधन में पति-पत्नी की एक सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ, जब दोनों कार से शिमला से अंबाला आ रहे थे। रास्ते में उनकी सैंट्रो कार खाई में गिर गई। जिसके चलते दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। लालकुर्ती में स्वर्ण जयंती पार्क के निकट रहने वाली 26 वर्षीय शिवानी का विवाह बीती 7 दिसंबर को लालकुर्ती के एसडी मंदिर में हुआ था। घटना की जानकारी मिलते ही शिवानी की मां व दो भाई शिमला के गांव समरहिल आंदड़ी के लिए रवाना हो गए। शिवानी के पिता एयरफोर्स से रिटायर्ड थे। जिनका देहांत 2009 में हो गया था। वह अपने दो भाइयों व मां के साथ लालकुर्ती में रह रही थी। उसकी एक बड़ी बहन भी है, जोकि विवाहित है।

राजस्व घाटा, अनुदान में 631 करोड़ की कटौती

शिमला। कोरोनाकाल में केंद्रीय बजट में हिमाचल प्रदेश के राजस्व घाटा अनुदान में 631 करोड़ रुपये की कटौती की गई है। प्रदेश को आगामी वित्तीय वर्ष के लिए 10,800 करोड़ रुपये मिलेंगे जबकि चालू वित्तीय वर्ष में 11,431 करोड़ रुपये मिले थे। हिमाचल सरकार अपने वार्षिक बजट में इसी राशि से घाटे की पूर्ति करती है।  पंद्रहवें वित्तायोग से एक तरह से हिमाचल प्रदेश को यह झटका लगा है। कोरोनाकाल में प्रदेश की अर्थव्यवस्था की हालत खराब होने के चलते हिमाचल प्रदेश ज्यादा राजस्व घाटा अनुदान की उम्मीद लगाए बैठे था। चालू वित्तीय वर्ष के लिए पिछले साल पंद्रहवें वित्तायोग ने केरल के बाद हिमाचल को बड़ी राहत दी थी। 11,431 करोड़ रुपये की यह ग्रांट अभूतपूर्व थी। इसे वर्ष 2019-20 की तुलना में 45 फीसदी बढ़ाया गया था। उल्लेखनीय है कि चौदहवें वित्तायोग की ओर से पिछले कई वित्तीय वर्षों में मिले राजस्व घाटा अनुदान की बनिस्बत यह ग्रांट ज्यादा है।
 राजस्व घाटा अनुदान करोना संकट के कारण कम भी मिलता है तो प्रदेश सरकार अपने संसाधनों से आगामी बजट का प्रबंध कर लेगी। केंद्र ने हिमाचल प्रदेश को राजस्व घाटा अनुदान देकर राहत दी है। - जयराम ठाकुर, मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश।

सोमवार, 18 जनवरी 2021

वैक्सीन पर सवाल नहीं उठाना चाहिए: वीरेंद्र

भारत में होगा कोरोना का अंत, वैक्सीन पर सवाल नहीं उठाना चाहिए: वीरेंद्र कंवर

ऊना। ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा है, कि भारत में कोरोना के अंत की शुरूआत दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान से हो चुकी है। जिसके तहत प्रथम चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जा रही है। उन्होंने इस महाअभियान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए इसे वैश्विक महामारी कोरोना पर अंतिम वार बताया है।
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कुछ राजनीतिक दल व नेता वैक्सीनेशन अभियान पर भी राजनीतिक रोटियां सेंकने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे नेताओं को देश के वैज्ञानिकों की क्षमताओं पर पूरा भरोसा रखना चाहिए और कोई सवाल नहीं उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत में बनाया गया स्वदेशी कोविड वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है तथा यह कोरोना वायरस के प्रति मजबूत प्रतिरोधक क्षमता प्रदान करता है। ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि पहले चरण के टीकाकरण का पूरा खर्च केंद्र सरकार वहन कर रही है। उन्होंने कहा कि कुछ नेता वैक्सीन का राजनीतिककरण कर अपनी छोटी मानसिकता दर्शा रहे हैं।
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने कोरोना की रोकथाम के लिए मजबूत राजनीतिक इच्छाशक्ति का परिचय देते हुए बेहतर निर्णय लिए। लॉकडाउन के बीच इस बात का भी ध्यान रखा कि गरीब तबके के जख्मों पर मरहम लगाया जाए। देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए पैकेज दिए। उन्होंने कहा कि आपदा की घड़ी को अवसर में बदला गया और देश के वैज्ञानिकों ने रिकॉर्ड समय में वायरस को खत्म करने के लिए टीके का आविष्कार

जिलों में 22 साल की युवतियां, पंचायत की प्रधान

हिमाचल प्रदेश के इन दो जिला में 22 साल की युवतियां बनी पंचायत प्रधान

शिमला। हिमाचल प्रदेश में बिते दिन रविवार को प्रथम चरण के चुनाव सपंन्न हुए है। जिनमें पूरे प्रदेश में 1227 पंचायतों में चुनाव करवाए गए। इन चुनावों में दो 22 साल की युवतियां प्रधान बनी हैं। इनमें राजधानी शिमला के रोहड़ू की रहने वाली अवंतिका चौहान लोअरकोटी पंचायत से प्रधान पद के लिए चुनी गई है। अंवतिका ने बीकॉम की पढ़ाई की है।
वहीं, दूसरी तरफ जिला बिलासपुर की साई खरसी पंचायत से जागृति प्रधान पद के लिए चुनी गई है। इनकी उम्र महज 22 साल है। गांव वासी दोनों युवा नेत्रियों को इस जीत पर बधाई दे रहे हैं। दोनों युवतीयों के प्रधान चुने जाने पर सोशल मीडिया में खूब चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं उक्त पंचायतों में लोगों द्वारा दानों युवतीयों को बधाई का संदेश दिया जा रहा है।

सोमवार, 11 जनवरी 2021

कृषि, बागवानी व पशुपालन पर 221 लाख खर्च

कृषि, बागबानी, पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए (आतमा) द्वारा खर्च किये जा रहे 221 लाख: एडीसी

दीपक शर्मा 

धर्मशाला। कृषि, बागबानी व पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण(आतमा) द्वारा वर्तमान वित वर्ष में विभिन्न गतिविधियों के लिए 221 लाख रुपये खर्च किये जाएंगे, जिसमें से 188 लाख रुपये खर्च किये जा चुके हैं। यह जानकारी एडीसी राहुल कुमार ने आज सोमवार डीआरडीए के सभागार में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबन्ध अभिकरण(आतमा) की गवर्निग बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। एडीसी ने कहा कि कृषि व सम्बद्ध विभागों के अधिकारी बेहतर तालमेल बनाकर आतमा स्कीम एवं सरकार द्वारा कृषकों के हित में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का सुचारू रूप से क्रियान्वयन करें।इस दौरान एडीसी द्वारा ब्लॉक स्तर के 46सर्वश्रेष्ठ किसान पुरस्कारों को मंजूरी दी गई। जिसमें कृषि विभाग के 16 किसान, पशु पालन विभाग के 15 किसान तथा बागवानी विभाग के 15 किसानों के लिए 4.60 लाख रुपये की राशि अनुमोदित कि गई। इसके अतिरिक्त स्वयं सहायता समूह के 2 ग्रुपों को40 हजार रुपये की राशि अनुमादित की गई।

एडीसी ने बताया कि वर्तमान वित वर्ष में कांगड़ा जिला में 12000 किसानों को प्राकृतिक खेती के दायरे में लाया जाना था उसके एवज में 9952 किसान प्राकृतिक खेती के दायरे में लाये गये हैं। उन्होंने कहा कि किसानों का प्राकृतिक खेती की और रूझान बढ़ा है। उन्होंने बताया कि जिला कांगड़ा में वर्ष 2018 से अभी तक 24089 किसान प्राकृतिक खेती कर रहे हैं।एडीसी ने बताया कि वर्तमान वित्त वर्ष में किसानों के लिए दो दिवसीय 345 प्रशिक्षण आयोजित किये गये जिसमें 7506 किसानों को प्रशिक्षण देकर सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया है। उन्होंने बताया कि प्राकृतिक खेती के अन्तर्गत 736 पंचायतों में यह प्रशिक्षण दे दिया गया है। प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहन देने के लिए 47 देसी गाय पर 25 हजार रुपये प्रति गाय अनुदान दिया गया है। गौशाला के फर्श को पक्का करने के लिए 247 किसानों को लाभान्वित किया गया है। इसके अतिरिक्त प्राकृतिक खेती के अन्तर्गत घटक बनाने के लिए 3385 प्लास्टिक ड्रम पर 75 प्रतिशत अनुदान के हिसाब से 3385 किसानों को लाभान्वित किया गया है। संसाधन भंडार बनाने के लिए 10000 अनुदान प्रति किसान के हिसाब से 89 किसानों को लाभान्वित किया गया है।
इस दौरान पशु पालन विभाग के सहायक निदेशक डॉ. संदीप मिश्रा ने कडकनाथ पोल्ट्री ब्रीड को बढ़ावा दने के लिए तथा डॉ. संजय शर्मा, इन्चार्ज कृषि विज्ञान केन्द्र कांगड़ा द्वारा खडरपतवार को नियन्त्रण करने के लिए ब्रीफ प्रेजेंटेशन दी गई। इस अवसर पर बैठक में मौजूद अधिकारियों ने अपने बहुमूल्य सुझाव दिये।
निदेशक आतमा डॉ.डीके अवस्थी ने बैठक का संचालन किया तथा विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी  दी।
इस अवसर पर उप परियोजना निदेशक आतमा डॉ.अमित शर्मा, डॉ.अरूण ब्यास, जिला कृषि अधिकारी डॉ. कुलदीप धीमान, नाबार्ड डॉ. अरूण खन्ना, डां.संदीप कुमार, डॉ. सरिता शर्मा, डॉ.अजय सिंह, डॉ.चंदन,  डॉ. अनिल शर्मा, रोहित संग्राय  सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

विंटर: हिमाचल सैलानियों का पसंदीदा स्थल बना

श्रीराम मौर्य  

शिमला। हिमाचल विंटर सीजन के दौरान सैलानियों के भ्रमण का पसंदीदा स्थल बनता जा रहा है। राज्य में संडे को बाजार खोलने के निर्णय, चार जिलों में नाइट कर्फ्यू खत्म करने सहित बाहरी राज्यों के लिए वोल्वों बस सेवा आरंभ करने के बाद पर्यटकों की आमद में इजाफा रिकॉर्ड किया गया है। 

राज्य सरकार के इस निर्णय के बाद प्रदेश में सैलानियों की आमद में 25 से 30 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। प्रदेश के पर्यटक स्थलों पर क्रिसमस व नववर्ष के दौरान काफी संख्या में सैलानी पहुंचे थे। वीकेंड पर भी सैरगाहों में काफी तादाद में सैलानी यहां पहुंच रहे थे, लेकिन शिमला, कुल्लू, मंडी व कांगड़ा में नाइट कर्फ्यू और वोल्वों बस सेवा बंद होने से वीकेंड को छोड़कर सप्ताह के शेष दिनों के दौरान कम ही संख्या में सैलानी पहुंच रहे थे, मगर अब नाइट कर्फ्यू खत्मा होने और वोल्वों बस सेवा बहाल करने के बाद सैलानियों की आमद में बढ़ोतरी आई है। होटल एवं रेस्तरां एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सूद ने कहा कि इन निर्णयों के बाद सैलानियों की आमद में बढ़ोतरी हुई है।

सैलानियों की आमद में 25 से 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। शिमला, धर्मशाला, डलहौजी, मनाली और कुल्लू में काफी तादाद में सैलानी पहुंच रहे हैं। ऐसे में प्रदेश के पर्यटक स्थल पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन गए हैं।वीकेंड पर प्रदेश के अधिकतर पर्यटक स्थलों पर होटल सैलानियों से जैम पैक रहे। प्रदेश में शुक्रवार व शनिवार को होटलों में 60 से 80 प्रतिशत तक ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई है, जबकि रविवार को भी प्रदेश के होटलों में ऑक्यूपेंसी दर 50 से 60 फीसदी रिकॉर्ड की गई है। अब पर्यटन कारोबारी मौसम में करवट आने के इंतजार में हैं।

ऊना में सर्वाधिक व मंडी में सबसे कम मतदान

ऊना जिला में सबसे ज्यादा 73.40, मंडी में सबसे कम 55.80 फीसदी मतदान

श्रीराम मौर्य 

शिमला। हिमाचल प्रदेश के शहरी चुनावों में रविवार को 70 फीसदी मतदान हुआ। शहरों में रहने वाले लोगों ने कोरोना काल के बावजूद मतदान के प्रति खूब रूझान दिखाया। हालांकि इसमें अनुकूल मौसम का भी खास योगदान रहा। शांतिपूर्ण तरीके से प्रदेश के शहरी निकायों में मतदान का क्रम पूरा हुआ, जिसमें कोरोना संक्रमित लोगों ने भी मताधिकार का प्रयोग किया।

सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक चली वोटिंग के बीच 70 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। कुल तीन लाख 10 हजार 730 मतदाता शहरी क्षेत्रों में दर्ज किए गए थे, जिनमें से दो लाख 35 हजार 85 लोगों ने मतदान किया है। ऊना जिला में सबसे ज्यादा 73.40 फीसदी मतदान हुआ, जबकि मंडी जिला में सबसे कम 55.80 फीसदी मतदान हुआ। इसके अलावा बिलासपुर जिला में 70.20 फीसदी, चंबा जिला में 69.60 फीसदी, हमीरपुर जिला में 69.80 फीसदी, कांगड़ा जिला में 69.50 फीसदी,  कुल्लू जिला में 64.40 फीसदी, मंडी जिला में 55.80 फीसदी। 

शिमला जिला में 62.40 प्रतिशत, सिरमौर जिला में 67.40 फीसदी तथा सोलन जिला में 56.60 फीसदी फीसदी मतदान रिकार्ड किया गया। प्रदेश की 50 कमेटियों में कुल 401 वार्डों पर वोट पड़े। सभी जगहों पर शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव होने की सूचना है। कांगड़ा जिला के जवाली में बिजली गुल हो जाने से मोमबत्ती की रोशनी में मतदान हुआ, वहीं कई जगहों पर थर्मल स्कैनिंग मशीनें सही तरह से काम नहीं कर पाईं। कोरोना काल में यह चुनाव चुनौतीपूर्ण था। तय समय पर चुनाव से जुड़ी सभी सूचनाएं प्राप्त नहीं हो पा रही थीं। 

वहीं, दोपहर में  ऐप में भी कुछ डिस्टर्बेंस बताई जा रही थी। चुनावी नतीजों को लेकर लोगों का कौतुहल बरकरार रहा, क्योंकि चुनाव के नतीजे आने में देरी हुई। चुनावी नतीजे शाम छह बजे के बाद सामने आने लगे। सरकार ने कोविड के चलते जीत का जश्न मनाने से इनकार किया था, मगर ऐसा नहीं हो सका और नतीजे आने के बाद ढोल- धमाके होने शुरू हो गए। समर्थकों ने खूब नाच गाना किया, जिससे कहीं पर नियम भी टूटते दिखे। हालांकि पुलिस का पुख्ता प्रबंध पूरे प्रदेश में दिखाई दिया।

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...