हिमाचल प्रदेश लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
हिमाचल प्रदेश लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 4 जनवरी 2021

हिमाचलः डीसी कांगड़ा ने रखी आपातकालीन बैठक

कांगड़ा। जिला कांगड़ा के अंतर्गत तहसील फतेहपुर के पौंग झील क्षेत्र में रहस्यमय ढंग से करीब 1200 प्रवासी पक्षियों के मृत पाए जाने के बाद प्रशासन के हाथ-पांव फूले हुए हैं। डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने फतेहपुर, ज्वाली और देहरा के एसडीएम को अलर्ट कर दिया है। बर्ड फ्लू फैलने की आशंका के चलते डीसी कांगड़ा ने सोमवार को फतेहपुर, ज्वाली और देहरा के एसडीएम के साथ हालात पर काबू पाने को लेकर आपातकालीन बैठक रखी। बैठक के दाैरान वन्य जीव प्राणी और पशुपालन विभाग के अधिकारी भी हिस्सा लेंगे। डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बताया कि फतेहपुर, ज्वाली और देहरा के एसडीएम को अलर्ट कर दिया गया है। अभी तक सिर्फ प्रवासी पक्षियों की ही मौत हुई है। हो सकता है कि इन पक्षियों की मौत बर्ड फ्लू की वजह से हुई हो। प्रवासी पक्षियों के सैंपल की रिपोर्ट सोमवार को आ सकती है। इससे पता चलेगा कि आखिर पक्षियों की मौत हुई कैसे। फिलहाल, बर्ड फ्लू की आशंका के चलते हमने एसडीएम को अलर्ट कर दिया है। पौंग झील के किनारे एक किलोमीटर तक के एरिया को मानव गतिविधियों के लिए प्रतिबंधित किया गया है।झील के आसपास करीब 11 किलोमीटर के एरिया को निगरानी में रखा जा रहा है। पौंग झील में अभी तक 1177 प्रवासी पक्षियों की मौत की पुष्टि हुई है। बारिश की वजह से रविवार को मृतक पक्षियों की गणना नहीं की जा सकी। उधर, बर्ड फ्लू की आशंका के चलते झील के आसपास के इलाके के लोग नॉनवेज खाने से भी परहेज करने लगे हैं।

कई दिनों से पेयजल की समस्याओं से जूझते लोग

पांवटा साहिब। जहां एक और मुख्यमंत्री करोड़ों रुपए के पेयजल योजनाओं की घोषणाएं करने जुटे है। वही आईपीएच विभाग के अधिकारी धरातल पर मुख्यमंत्री की मिट्टी पलीत कराने में जुटे हुए हैं। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी शहर के वार्डो में उम्मीदवार पक्ष में वोट मांगते फिर रहे हैं। वही वार्डों के लोग सुखराम चौधरी को धोबी पछाड़ देने की तैयारी कर रहे हैं। क्योंकि पिछले 7 दिनों से शहर के कई वार्डों में पीने का पानी नसीब नहीं हो रहा वही आईपीएच विभाग कुंभकर्ण की नींद सोया हुआ है तथा बार-बार फोन करने पर भी नहीं जाग रहा वहीं शहर के कई लोगों ने जाकर दफ्तरों में भी सोए हुए अधिकारियों को उठाने की कोशिश की परंतु शायद काली कमाई का ज्यादा हिस्सा घटक कर अधिकारियों के पेट फूल गए हैं।तथा नशा दिमाग में चढ़ गया है ठेकेदारों के साथ मिलीभगत कर आई पी एच के अधिकारी शहर की जनता को तंग करने में जुटे हैं। बताया यह भी जा रहा है, किआईपीएच विभाग के अधिकारी शहर में करोड़ों रुपए की कोठियां डाल रहे हैं तथा अपने निजी बोर करवाए हुए हैं। वही विजिलेंस वी इन भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्यवाही करने में अभी तक नाकाम साबित हुआ है। वहीं गत दिवस अवैध बोर का भी मामला सामने आया था। क्योंकि गंदी राजनीति के चलते उन जगह बोर करा दिए गए। जहां पर बोर करवाने की जरूरत ही नहीं थी। वहीं अब बद्रीपुर इलाके के लोग दूसरों के घर से पानी भरकर लाने को मजबूर है।

रविवार, 3 जनवरी 2021

हिमाचल में 300 से अधिक पर्यटकों को बचाया गया

शिमला। सर्दियों के दिनों में ऊपरी क्षेत्र पर बर्फबारी का दौर चल रहा है और निचले क्षेत्रों में बारिश की बूंदा बांदी के साथ शीत लहर का भी प्रकोप बढ़ गया है। पर्यटक बर्फबारी का आनंद लेने के लिए पर्यटक रोहतांग अटल सुरंग की तरफ से जा रहे हैं परंतु इतनी ज्यादा बर्फबारी होने के कारण रोहतांग अटल सुरंग के रास्ते शनिवार को बंद हो गए थे पुलिस प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाते हुए ताजा बर्फबारी के बाद रोहतांग में अटल सुरंग के पास फंसे 300 से अधिक पर्यटकों को बचाया है। बचाव अभियान शनिवार शाम को शुरू हुआ और आधी रात के बाद जारी रहा।

हिमाचल: चुनावों की तैयारियों में जुटा 'प्रशासन'

शिमला। हिमाचल प्रदेश में इन दिनों पंचायती राज चुनाव को लेकर माहौल गरमाया हुआ है। प्रशासन भी तैयारियों में जुटा हुआ है, ताकि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार से कोविड नियमों की अवहेलना न हो सके। साथ ही मास्क का प्रयोग व दो गज की दूरी को लेकर भी लोगों बताया जा रहा है। लोग आराम से अपने मत का प्रयोग कर सके। उधर, इन दिनों परवाणू में चुनावों की तैयारियां जोरों से चली हुई है। नगर परिषद के चुनावों के लिए सामान परवाणू पहुंचना शुरू हो गया है और चुनावों के लिए सोमवार को रिहरस्ल भी होनी है। पोलिंग स्टेशनों पर भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। बता दें कि नगर परिषद के चुनाव 10 जनवरी को होने है। चुनावों के लिए सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आबंटित किए जा चुके है। उपमंडलाधिकारी कसौली डा. संजीव कुमार धीमान का कहना है कि चुनाव के लिए परवाणू में चुनाव का सामान पहुंचना शुरू हो गया है। सोमवार को रिहरस्ल होनी है। साथ ही पोलिंग स्टेशनों पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मतदान के लिए लोगों को कोई असुविधा न हो और आराम से लोग अपना मत कर सके इस बात पर भी पूरी तरह से नजर बनाई गई है। कोविड नियमों की उललंघना न हो इस पर भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

सीएम जयराम ने पीएम मोदी को दी बधाई

शिमला। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अमरीका की डाटा फर्म मॉर्निंग कंसल्ट द्वारा देश में कोविड-19 महामारी को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया भर में सर्वश्रेष्ठ और सबसे लोकप्रिय राजनेता आंका जाने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि मॉर्निंग कंसल्ट की तरफ से किए गए सर्वेक्षण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनुमोदन रेटिंग विश्व के नेताओं में सबसे अधिक है। यह उनके सक्षम नेतृत्व का प्रमाण है और सभी भारतीयों के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि यह इस डाटा फर्म द्वारा ट्रैक किए गए विश्व के किसी भी अन्य नेता की तुलना में उच्च रेटिंग है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड-19 संकट के विभिन्न मुद्दों और कुशल प्रबंधन के लिए एक बार फिर दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में उभरे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा लिए गए प्रभावी और समयबद्ध निर्णयों के कारण ही भारत कोरोना संकट से प्रभावी रूप से निपटने में सक्षम हुआ। उन्होंने आशा व्यक्त की कि प्रधानमंत्री के गतिशील और कुशल नेतृत्व में देश प्रगति और समृद्धि के मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ता रहेगा।

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...