हरियाणा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
हरियाणा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 1 जून 2021

विजिलेंस ने रिश्वत लेते इंस्पेक्टर को अरेस्ट किया

राणा ओबराय                   
पानीपत। नगर निगम में रिश्वतखोरी का बड़ा मामला सामने आया है। शिकायत के बाद रोहतक विजिलेंस ने पानीपत नगर निगम में तैनात सेनेटरी इंस्पेक्टर को 13:70 लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। विजिलेंस मामले की जांच कर रही है। 

रोहतक विजिलेंस से मिली जानकारी के अनुसार कृष्ण हुड्‌डा प्राइवेट इंटरप्राइजेज के पास पानीपत में सफाई को ठेका है। इसमें सफाई कंपनी जेबीएम भी शामिल है। कोरोना काल में उन्हें काम की पेमेंट नहीं की गई। लेकिन काम चलता रहा। जिस कारण पेमेंट बढ़ती गई। अब पानीपत नगर निगम पर सफाई का करीब 1.37 करोड़ रुपए बकाया हो चुका है। 

आरोप है कि इस पेमेंट के भुगतान के लिए पानीपत नगर निगम में तैनात सेनेटरी इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने लाखों रुपए की रिश्वत मांगी। 13.70 लाख रुपए में सौदा हो गया। इस दौरान कंपनी के मालिक कृष्ण हुड्‌डा ने मामले की शिकायत रोहतक विजिलेंस से कर दी। सोमवार को रोहतक विजिलेंस ने सेनेटरी इंस्पेक्टर सुधीर कुमार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में नगर निगम और पुलिस अधिकारी बोलने से बचते रहे।

रविवार, 30 मई 2021

भाजपा सांसद का काफिला रोका, काले झंडे दिखाए

साहब राम 
दादरी। तीन कृषि कानूनों के विरोध में अब किसानों के प्रदर्शन तेज होते जा रहे हैं। आज पूर्व खिलाड़ी और भाजपा नेत्री बबीता फौगाट को जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा है। किसानों ने बबीता फौगाट को काले झंडे दिखाए और उनके काफिले को रोक लिया, इस दौरान पुलिस ने बड़ी मुश्किल से रास्ता खुलवाया ।भाजपा नेत्री और चेयरमैन बबीता फौगाट का आज दादरी के बिरही कलां गांव में विरोध किया गया। बबीता फौगाट किसी काम से जा रही थी कि रास्ते में किसानों ने बबीता को रोक लिया। इस दौरान किसानों ने काले झंडे दिखाए और विरोध किया। पुलिस ने इस दौरान किसानों को हटाने की भी खूब कोशिश की।

राहत: कुछ पाबंदियां हटाई, रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा

राणा ओबरॉय   
चंडीगढ़। हरियाणा में कोविड-19 की रोकथाम के लिए लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए यानी सात जून तक बढ़ा दिया गया है। राज्य सरकार ने रविवार को यह घोषणा की जिसमें दुकान खोलने के वक्त और मॉल पर लगाई गई पाबंदियों में ढील देने की जानकारी भी दी गई। राज्य सरकार ने लॉकडाउन को “महामारी अलर्ट/सुरक्षित हरियाणा” करार दिया है। मुख्यमंत्री मनोहल लाल खट्टर ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भले ही राज्य में कोविड-19 की स्थिति में सुधार हुआ हो, लेकिन यह फैसला किया गया है कि “महामारी अलर्ट/ सुरक्षित हरियाणा” लॉकडाउन को कुछ और रियायतों के साथ सात जून सुबह पांच बजे तक बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन दुकानों को पूर्व में सम-विषम आधार पर सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई थी वे अब सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक खुल सकेंगी। 
खट्टर ने कहा, “हमें बाजार संगठनों से प्रतिवेदन मिले हैं कि जिसके बाद हमने समय बदलने का फैसला किया है। हालांकि, दुकानें अब भी सम-विषम व्यवस्था के आधार पर ही खुलेंगी।” उन्होंने कहा कि मॉलों को कुछ खास शर्तों के साथ सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक खोलने की अनुमति होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी मॉल के भीतर कितने लोगों को प्रवेश मिलेगा, यह मॉल के आकार पर निर्भर करेगा।

खट्टर ने कहा कि जिन्हें अनुमति मिलेगी उन्हें एक सीमित समय तक ही भीतर रहने की इजाजत होगी और अन्य को प्रवेश इस आधार पर मिलेगा कि किसी खास वक्त में मॉल के भीतर कितने लोग हैं। उन्होंने कहा कि मॉल के संचालकों को इस लिहाज से एक प्रणाली बनानी होगी और संबंधित उपायुक्तों से जरूरी इजाजत लेनी होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कॉलेज, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान और स्कूल 15 जून तक बंद रहेंगे जैसा कि पहले भी घोषणा की जा चुकी है।

उन्होंने कहा कि राज्य में दैनिक “कोरोना कर्फ्यू” का समय रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक पहले की ही तरह रहेगा। मुख्यमंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पिछले साल के लॉकडाउन में राज्य के राजस्व संग्रह को जबर्दस्त झटका लगा था लेकिन मौजूदा लॉकडाउन के कारण इस बार सीमा शुल्क और जीएसटी संग्रह पर मामूली प्रभाव पड़ा है। राज्य सरकार ने तीन मई को एक हफ्ते का लॉकडाउन लगाया था जिसे अब तक चार बार बढ़ाया जा चुका है।

बुधवार, 26 मई 2021

लोगों को ठगने की कोशिश, युवक को गिरफ्तार किया

राणा ओबराय              
चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस ने साइबर जालसाजों द्वारा परिवहन सेवा की फर्जी वेबसाइट बनाने और इस पर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के इच्छुक लोगों को ठगने की कोशिश के आरोप में नई दिल्ली निवासी युवक को गिरफ्तार किया है।
हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि परिवहन सेवा की फर्जी वेबसाइट से ठगी का यह मामला हिसार निवासी द्वारा दी गई शिकायत के बाद समाने आया। जब उसे अपने साथ साइबर धोखा-धड़ी का पता चला तो इसकी शिकायत दर्ज करवाई। शिकायतकर्ता के अनुसार उसने इंटरनेट पर उपलब्ध परिवहन सेवा वेबसाइट पर जाकर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन किया। उसने यह सोचकर फीस जमा करवाई कि ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने व नवीनीकरण के लिए आवेदन करने और निर्धारित शुल्क का भुगतान करने के लिए परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट है। पीड़ित द्वारा फर्जी वेबसाइट पर फार्म भरते हुए 1593 रुपये का भुगतान किया गया। शिकायत मिलने पर, साइबर क्राइम की टीम तुरंत तफतीश में जुट गई और तकनीकी जांच में अपराध में शामिल एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान कपिल कुमार निवासी भजनपुरा, गढ़ी मांडू, नई दिल्ली के रूप में हुई है।

सोमवार, 24 मई 2021

किसानों का नया फरमान, राजनीतिक खेमे में हलचल

जींद। हरियाणा में कृषि कानूनों को रद्द करवाने के लिए किसान संगठन सरकार के विरोध में आए दिन नए फैंसले और रणनीति बनाते रहते हैं। लेकिन इसी बीच जींद जिले के खटकड़ टोल प्लाजा पर सैकड़ों किसानों की मौजूदगी में एक अनोखा फरमान जारी कर अजब-गजब निर्णय लिया गया, जिसमें कहा गया कि जो भी लोग बीजेपी-जेजेपी से संबंध रखेंगे उनके घर में अपनी बेटी या बेटे की शादी नहीं करेंगे।
किसान नेता सतबीर पहलवान और आजाद पालवां ने संयुक्त रूप से कहा कि इस सरकार को हम कलंकित समझते हैं, जिसके चलते हमने ये फैसला लिया है कि बीजेपी और जेजेपी के साथ समर्थकों के साथ रिश्ता नहीं करेंगे। जिस तरह किसी व्यक्ति का गांव में हुक्का पानी बंद हो तो लोग उनके साथ रिश्ता नहीं करते। उसी तरह किसान भी बीजेपी और जेजेपी के साथ कोई रिश्ता नहीं करेंगे। ना छोरी ब्याहेंगे और न छोरे को ब्याहेंगे। इनके साथ आना-जाना तो तोड़ ही रखा है, अब आगे से इनके साथ रिश्तेदारी भी नहीं बनाएंगे।
बता दें कि इससे पहले किसानों ने बीजेपी और जेजेपी नेताओं का गांवों और शहरों में घुसने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। वैसे तो प्रतिबंध के बाद नेता आते नहीं अगर कोई आ भी जाता है तो उन्हें काले झंडे दिखाए जाते हैं। उनका सामाजिक और राजनीतिक बहिष्कार तो किया ही गया है, अब इनके साथ रिश्ते ना करने का भी फरमान किसानों द्वारा सुना दिया गया है।

हिसार: किसानों का प्रदर्शन, सकते में आया प्रशासन

राणा ओबरॉय   
चंडीगढ़। हिसार में आज किसान प्रदर्शन करेंगे। आयुक्त कार्यालय पर किए जाने वाले प्रदर्शन को लेकर किसानों ने सभी तैयारियां कर ली हैं। वहीं, किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन भी सतर्क है। किसानों के प्रदर्शन को लेकर प्रशासन ने रैपिड एक्शन फोर्स, हरियाणा आर्म्ड पुलिस के अलावा सात जिलों की पुलिस को हिसार में बुलाया है। जिले में करीब चार हजार से अधिक पुलिस जवान बुलाए गए हैं। जिला प्रशासन ने 26 ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं। सात जिलों के खुफिया विभाग के कर्मियों को हिसार में लगाया गया है।किसानों की मीटिंग, टोल प्लाजा पर लिए जा रहे फैसलों और पंचायतों के बारे में पूरी रिपोर्ट प्रशासन को भेजी जा रही है। 
प्रदर्शन को लेकर जिले भर से किसान शहर के क्रांतिमान पार्क में एकत्रित होंगे और वहां से जुलूस के रूप में आयुक्त कार्यालय की ओर जाएंगे और घेराव करेंगे। उधर, जिला प्रशासन की तरफ से किसानों को बातचीत का निमंत्रण दिया गया है। मगर किसान नेताओं का कहना है कि वे तहसीलदार आदि से बातचीत नहीं करेंगे। अगर खुद आयुक्त उन्हें बुलाएं तो वे बातचीत के लिए तैयार हैं।

कम लक्षण वालों की चिकित्सा उनके घर पर होगी

राणा ओबरॉय  
चंडीगढ़। प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। इसी दौरान हरियाणा सरकार ने कोविड मरीजों के लिए एक संजीवनी परियोजना शुरू की है। इस परियोजना की शुरूआत मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा की है। बता दें कि परियोजना में कोविड-19 के हल्के से मध्यम लक्षणों वाले मरीजों की देखभाल तुरंत उनके घर पर ही की जाएगी। इससे उन्हें इलाज के लिए घर से नहीं निकलना होगा और न ही अस्पताल जाना पड़ेगा। सरकार के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है। इससे अस्पतालों पर दबाव भी कम होगा।

वहीं संजीवनी परियोजना’ उन ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा देखभाल का विस्तार करेगी, जहां वायरस की दूसरी लहर के फैलने और इस बीमारी के इलाज के बारे में जागरूकता कम है। सरकार का मानना है कि समुचित देखभाल से 90 प्रतिशत से अधिक रोगियों का घर पर ही इलाज किया जा सकता है।

रविवार, 23 मई 2021

सोशल वैल्फेयर बोर्ड के सदस्यों की नियुक्तियां की

राणा ओबराय             
चंडीगढ। कोरोना महामारी के दौरान हरियाणा सरकार ने सोशल जस्टिस एवं इम्पॉवरमेंट विभाग में हरियाणा राज्य सोशल वैल्फेयर बोर्ड के सदस्यों की नियुक्तियां की है। यदि यह कुछ समय के बाद होती तो सरकार की वाही वाही होती। सरकार की तरफ से इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस में आठ अलग अलग सदस्यों की नियुक्तियां की गई है। हरियाणा सरकार ने चऱखी दादरी से डॉ. बलवान सिंह सांगवान, करनाल से सुरेंद्र गर्ग, रोहतक से सुनील फौगाट, रेवाड़ी से इंद्रपाल, महेंद्रगढ़ से सुरेश शर्मा, पलवल से भगत सिंह बैनीवाल, सिरसा से सरोज डूडी और अंबाला से दलजीत बच्चई को सदस्य नियुक्त किया है।

सोनीपत में सरपंच की 7 गोलियां मारकर हत्या की

राणा ओबरॉय   

सोनीपत। जिलें के करेवड़ी गांव में सरपंच की सात गोलियां मारकर हत्या कर दी है। बताया जा रहा है बाइक सवार तीन-चार बदमाशों ने सात राउंड फायरिंग की थी जिससे सरपंच की मौत हो गई है। घटना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है। जानकारी के मुताबिक देर शाम को करेवड़ी गांव के सरपंच नरेश उर्फ नेशी अपनी बाइक पर हरा चारा काटकर ला रहे थे, उसी वक्त बाइक पर सवार होकर आए तीन चार बदमाशों ने फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि सरपंच नरेश को बाइक से पहले उतारा गया था और उसके बाद गोली मारी। इसके बाद जब सरपंच ने भागने की कोशिश की तो हमलावरों ने पीछे से भी रेलवे लाइन पर गोलियां मारी।

गोलीबारी की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो उन्हें सरपंच नरेश खून से लथपथ बेसुध पड़ा था। ग्रामीण उन्हें उठाकर तुरंत खानपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया।मामले की सूचना के बाद मोहाना थाना प्रभारी सुखबीर सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं घटनास्थल रेलवे लाइन के आसपास होने के चलते रेलवे पुलिस की टीम भी मौके पर बुलाई गई है। पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

निवर्तमान सरपंच नरेश कुमार पर 20 अप्रैल, 2015 को भी गोली चलाई गई थी। जिसका आरोप कुख्यात अजय उर्फ कन्नू पर था। चुनाव में भाई की हार के बाद अजय उर्फ कन्नू पर कई लोगों की हत्या करने समेत सरपंच पर जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज हुआ था। हालांकि बाद में बठिंडा में पुलिस से हुई मुठभेड़ में कुख्यात अजय उर्फ कन्नू मारा गया था।

गुरुवार, 20 मई 2021

नारनौल-दादरी सड़क निर्माण, 225 करोड़ स्वीकृत

राणा ओबराय              

चंडीगढ़। नारनौल-दादरी सड़क को चारमार्गी बनाने के लिए सरकार ने 225 करोड़ रुपये से अधिक की राशि की प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर दी है और जल्दी ही इसकी टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी। यह जानकारी देते हुए नांगल चौधरी विधायक डा. अभय सिंह यादव ने बताया कि इस सड़क की हालत को देखते हुए 20 दिसंबर 2020 को नारनौल में हुई रैली में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष यह मामला पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा के अतिरिक्त उन्होंने भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखा था।

मुख्यमंत्री ने स्टेज से ही इस सड़क को चारमार्गी बनाने की घोषणा की थी। उन्होंने बताया कि तदोपरांत इस रोड की मरम्मत के लिए चार करोड़ रुपये की राशि हरियाणा सरकार द्वारा जारी कर दी गई थी। इस सड़क के अधिकांश भाग की मरम्मत का काम पूरा हो चुका है। सरकार से लगातार संपर्क में रहकर इस सड़क को चारमार्गी बनाने के प्रयास जारी थे।

हिसार: 350 किसानों पर हत्या के प्रयास का केस

राणा ओबराय                 

हिसार। हरियाणा के जिला हिसार में करीब 350 किसानों पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया है। दरअसल मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कोविड अस्पताल के उद्घाटन के अवसर पर कोविड अस्पताल के बाहर आंदोलनरत किसानों और पुलिसकर्मियों में टकराव की स्थिति के बाद पुलिस ने कई धाराओं के तहत ये केस दर्ज किया है। 

केस अर्बन एस्टेट थाना प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार की शिकायत पर दर्ज हुआ है। हिसार पुलिस की ओर से बुधवार देर रात जारी बयान के अनुसार किसानों व पुलिस के बीच टकराव में पांच महिला पुलिसकर्मियों सहित 20 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। जिनका नागरिक अस्पताल में इलाज किया गया।

रविवार, 16 मई 2021

लॉकडाउन को 24 मई तक बढ़ाने की घोषणा की

राणा ऑबरॉय  
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम के लिए लॉकडाउन को 24 मई तक बढ़ाने की रविवार को घोषणा की। हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने लॉकडाउन के बारे में ट्वीट कर बताया, ”महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा 17 मई से 24 मई तक विस्तारित।” उन्होंने कहा कि राज्य में सख्त पाबंदी लागू की जाएगी।”विज ने पिछले रविवार को लॉकडाउन को 10 मई से 17 मई तक विस्तारित कर दिया था। कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान हरियाणा सरकार ने सबसे पहले तीन मई से 10 मई तक एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन लगाया था।

सीएम खट्टर के विरोध में तोड़े, पुलिस के बैरिकेड

राणा ओबरॉय   
हिसार। देश में कोरोना का कहर जारी है वहीं हरियाणा में बेड की कमी को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हिसार और पानीपत में 500 बेड का कोविड सेंटर बनाया जिसका उद्घाटन करने के लिए आज मनोहर लाल खट्टर हिसार में पहुंचे वहीं मुख्यमंत्री का विरोध करते हुए किसानों ने पुलिस के लगाए बैरिकेड को तोड़ दिया और रामायण टोल प्लाजा पहुंच गए।
बता दें कि किसानों ने हांसी बाईपास पर लगे बेरिकेड को तोड़ दिया और रामायण टोल प्लाजा जा पहुंचे। वहीं महम व जींद से भी किसान रामायण टोल व चंडीगढ़ की तरफ से आ रहे किसान बाडोपट्टी टोल पर पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही किसान लांधड़ी टोल पर भी जमा होना शुरू हो गए हैं। तो वहीं पुलिस ने हांसी बाईपास, दिल्ली बाईपास, रामायण टोल, बरवाला बाईपास, बाडोपट्टी टोल प्लाजा, सिरसा टोल प्लाजा और जिंदल पुल के पास नाका लगाया है।

दूसरी ओर रामायण टोल पर किसानों की संख्या इस वक्त ज्यादा है। जिसके चलते वहां एसपी नितिका गहलोत पहुंच चुकी हैं। हालांकि स्थिति सामान्य है लेकिन किसान रामायण टोल पार कर हिसार में प्रवेश करने के प्रयास में कर रहे हैं

शनिवार, 15 मई 2021

जजपा विधायक का विधानसभा में जोरदार विरोध

राणा ओबरॉय 
कुरुक्षेत्र। कृषि कानूनों को लेकर सरकार के मंत्रियों, भारतीय जनता पार्टी, जननायक जनता पार्टी के नेताओं का विरोध किसानों द्वारा लंबे समय से किया जा रहा है। ताजा मामले की बात करें तो जननायक जनता पार्टी के शाहबाद से विधायक रामकरण काला का किसानों ने गांव यारी में जबरदस्त विरोध किया है। नौबत यह बनी कि जजपा विधायक का विरोध करने वाले किसानों ने विधायक को धक्का दे दिया। किसानों के इस भारी विरोध में पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए विधायक को लोगों से बचाकर उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले गई।
घटना कुरुक्षेत्र जिले के शाहाबाद विधानसभा की है, जब यहां के जजपा विधायक रामकरण काला को गांव यारी में किसानों के विरोध का भारी सामना करना पड़ा।दरअसल, गांव यारी में एक बैटरी सिक्का फैक्ट्री है। ग्रामीणों का आरोप है कि फैक्ट्री मालिक द्वारा फैक्ट्री परिसर में ही कई ट्यूबवेल लगाकर बैटरी सिक्का को साफ करने के केमिकल को जमीन में उतारा जा रहा है।ऐसे में आस-पास के क्षेत्र में धरती का पानी दूषित हो गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस केमिकल के कारण क्षेत्र में धरती का पानी इतना दूषित हो गया है कि पीने के लायक भी नहीं रहा।
शुक्रवार को शुगर फैड के चेयरमैन व शाहाबाद के जजपा विधायक रामकरण काला दोनों पक्षों के बीच की बात करने के लिए गांव में आए थे। जैसे ही रामकरण काला गांव में पहुंचे तो ग्रामीण व किसानों ने विधायक का विरोध कर दिया।विरोध इतना बढ़ गया कि ग्रामीणों ने विधायक को धक्के भी मारे। ऐसे में मौके पर मौजूद शाहाबाद पुलिस ने मशक्कत के बाद विधायक को ग्रामीणों के बीच से निकालकर गाड़ी में बिठाकर रवाना किया।

स्वास्थ्य कर्मियों की मौत पर सरकार देगी 50 लाख

राणा ओबरॉय  
चंडीगढ़। स्वास्थ्य एंव गृहमंत्री अनिल विज ने कोरोना महामारी में कोरोना के मरीजों की कोरोना वॉरियर्स बनकर चौबीसों घंटे काम करने वाले पुलिस कर्मियों और मेडिकल स्टाफ के लिए बड़ी घोषणा की है। स्वास्थ्य एंव गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि जो मेडिकल स्टाफ कोरोना वॉरियर्स बन कर कोरोना मरीजों की  देखरेख कर रहे हैं और देखरेख करते के दौरान संक्रमित होने और बाद में मेडिकल स्टाफ की जान जाती है तो सरकार ने 50 लाख देने की घोषणा की हुई है। इसी प्रकार से बहुत सारे पुलिस कर्मचारियों की जान गई है, उनको 30 लाख देने सरकार ने घोषणा की हुई है। स्वास्थ्य एंव गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि कोरोना के दौरान कई कोरोना वॉरियर्स की मौत हो गई है, जिस पर हम अपनी संवेदना प्रकट करते हैं। विज ने कहा कि कोरोना वॉरियर्स की कुर्बानी को लेकर कहा कि, उसकी कोई कीमत अदा नहीं नहीं की जा सकती। अनिल विज ने कहा कि ऐसे समय मे जब कोई कोरोना मरीज के पास तक जाना नहीं चाहते हैं, मेडिकल स्टाफ कोरोना वॉरियर्स बन कर उनकी देखरेख कर रहे हैं।
दिल्ली बॉर्डर के साथ लगते गांवों मे कोरोना के संक्रमण के फैलने को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि सभी गांवों के लिए हमने व्यापक योजना तैयार की है। सभी गांवों मे हम कोरोना केयर सेंटर बना रहे हैं और बकायदा टीमें भी गठित की गई हैं। पांच-पांच लोगों की टीम बनाई है जो घर-घर जाकर लोगों की जांच करेगी। अगर किसी मे कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं, तो उसका बाकायदा टेस्ट किया जाएगा, साथ ही जैसी उसकी बीमारी का स्तर होगा उस हिसाब से उसका उपचार किया जाएगा। अनिल विज ने कहा कि कोरोना की जांच और इलाज के लिए गांव के लोग तो तैयार हैं, गांव मे किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आ रही है। उन्होंने कहा कि दिक्कत केवल वहां आ रही है, जहां-जहां पर हरियाणा के बॉर्डर पर लोग बैठे हुए हैं।विज ने बताया कि उन्होंने जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी भेजी गईं थी और राई रेस्ट हाउस मे किसान नेताओं की अधिकारियों के साथ मीटिंग करवाई थी, जिसमे उन्होंने टैस्ट कराने से साफ इनकार कर दिया और वैक्सीनेशन के लिए भी उन्होंने यह कहा कि स्वास्थ्य विभाग कैंप लगा दे, लेकिन हम किसी को वैक्सीनेशन के लिए नहीं कहेंगे। अगर कोई वैक्सीनेशन कराना चाहता है तो अपनी इच्छा से करवा सकता है।
गृहमंत्री ने बॉर्डर पर बैठे किसानों से दोबारा से अपील करते हुए कहा कि यह बीमारी है और एक-दूसरे के संपर्क मे आने से फैलती है। इससे स्वयं के खतरा है और दूसरे की जिंदगी भी खतरे मे पड़ती है। इसलिए उनको टैस्ट करवाने चाहिए। वैक्सिन की पहली डोज लगने के बाद दूसरी डोज लगने मे हो रही देरी पर प्रतिक्रिया देते हुए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि सरकार ने इसका समय बढ़ा दिया है। अनिल विज ने कहा कि शुरू मे जब ये कोविशील्ड बनी थी तो तब भी उन्होंने कहा कि इसकी बूस्टर डोज जितने ज्यादा दिन के बाद लगाई जाएगी, उतना इसका प्रभाव ज्यादा होगा, तो अब आईसीएमआर ने फैसला लिया है कि लगभग 6 हफ्ते बाद दूसरी डोज लगाई जा सकती है।

शुक्रवार, 14 मई 2021

पूर्व मुख्यमंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा

राणा ओबराय              
चंडीगढ़। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता को पत्र लिखा है। इस पत्र के माध्यम से भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कालका विधायक प्रदीप चौधरी की सदस्यता बहाल करने की मांग की है। जानकारी के अनुसार पत्र में उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की हाईकोर्ट 19 अप्रैल को निचली अदालत के उस फैसले पर रोक लगा चुकी है। जिसके आधार पर प्रदीप चौधरी की सदस्यता खत्म की गई है। 26 अप्रैल को खुद प्रदीप चौधरी विधानसभा अध्यक्ष को मिलने पहुंचे थे। उन्होंने कोर्ट के आदेश की कॉपी दी थी। लेकिन इतने दिन के बाद भी उनकी सदस्यता बहाल नहीं की गई है।

गुरुवार, 13 मई 2021

वैक्सीन के लिए ग्लोबल टेंडर्स जारी कियें जाएंगे

राणा ओबराय          
चंडीगढ़। हरियाणा में भी हालात बेहद खराब बने हुए हैं। रोजाना नए मामलों की संख्या काफी बड़े स्तर पर दर्ज की जा रही है। वहीं रोजाना मौतों की भी एक बड़ी संख्या है। वहीं इस बीच हरियाणा सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने जानकारी देते हुए बताया कि अब हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन खरीदने के लिए ग्लोबल टेंडर्स जारी किये जाएंगे। विज ने कहा कि खासतौर पर ऐसा इसलिए किय जा रहा है। ताकि प्रदेश के प्रत्येक 18+ नागरिकों का फ्री और जल्द से जल्द वैक्सीनेशन हो सके।
बीते बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 12,490 नए मामले सामने आये हैं। जबकि 165 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। बता दें कि, बीते बुधवार को जहाँ 12,490 नए मामले और 165 कोरोना मरीजों की मौत दर्ज की गई है। वहीं 14,264 कोरोना मरीजों की रिकवरी भी हुई है।हरियाणा में नए मामलों के बाद कोरोना के एक्टिव केस 1,07,058 हैं। हरियाणा में अबतक कोरोना के चपेट में 6,52,742 लोग आ चुके हैं।

सोमवार, 10 मई 2021

सरकार ने एक सप्ताह के लिए ‘लॉकडाउन’ बढ़ाया

राणा ओबराय                      
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने प्रदेश में एक सप्ताह के लिए ‘लॉकडाउन’ बढ़ा दिया है। अब प्रदेश में 17 मई को सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन लागू रहेगा। इस बार सरकार ने इसका नाम ‘लॉकडाउन’ से बदल कर ‘सुरक्षित हरियाणा’ कर दिया है। 
प्रदेश के गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने रविवार की रात लॉकडाउन अवधि में किए इजाफे की पुष्टि की है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने 30 अप्रैल को ‘वीकेंड लॉकडाउन’ का ऐलान किया है। दो मई को सरकार ने तीन मई की सुबह से नौ मई की रात तक संपूर्ण लाकडाउन का एलान किया था। यह लाकडाउन सोमवार को सुबह 5 बजे तक जारी रहना था। 
इससे पहले ही सरकार ने रविवार की रात नए आदेश जारी करके एक सप्ताह के लिए प्रदेश में लॉकडाउन बढ़ा दिया दिया। वर्तमान में भी औसतन 14 से 15 हजार पॉजिटिव केस रोजाना आ रहे हैं। 
ऐसे में सरकार ने लॉकडाउन की अवधि को एक और सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है। विज ने कहा कि सभी जिलों के डीसी और एसपी को निर्देश दिए हैं कि वे सख्ती के साथ इसकी पालन सुनिश्चित करें। 
घर से बाहर निकलने या मार्केट जाने के लिए मूवमेंट पास अनिवार्य होगा। इस लाकडाउन को सुरक्षित हरियाणा का नाम दिया गया है। मुख्य सचिव को नई गाइड लाइन जारी करने के निर्देश दे दिये गए हैं। 

रविवार, 9 मई 2021

6 हजार कैदियों को घर भेजने की तैयारी: हरियाणा

राणा ओबरॉय  
चंडीगढ़। हरियाणा में कोरोना की दूसरी लहर कोविड संक्रमितों का आंकड़ा रोज नए रिकार्ड को छू रहा है। दिल्ली से सटे जिलों में तो स्थिति भयावह है। हरियाणा में कोविड-19 की दूसरी लहर को देखते हुए राज्य की जेलों में बंद करीब छह हजार कैदियों को घर भेजने की तैयारी है। बिजली व जेल मंत्री रंजीत सिंह ने बताया कि हरियाणा के छह हजार ऐसे कैदी हैं जो विभिन्न जेलों में बंद विचाराधीन हैं। उनके बारे में उन्होंने सरकार व पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश व हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति राजन गुप्ता तथा हरियाणा सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों की हाई पावर्ड कमेटी को लिखा है।
उन्होंने बताया कि न्यायमूर्ति राजन गुप्ता तथा हरियाणा सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों एसीएस होम राजीव अरोड़ा व डीजीपी जेल शत्रुजीत कपूर की कमेटी अगले दो तीन दिनों में इस पर निर्णय ले सकती है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत इन कैदियों को घर भेजा जाएगा।

शनिवार, 8 मई 2021

बारिश का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जारी किया

राणा ओबरॉय   
चंडीगढ़। हरियाणा में 11 व 12 मई को फिर से बारिश का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जारी किया है। प्रदेश के कुछ जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से तेज हवाएं चल सकती है। इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इससे पहले वीरवार शाम को आए अंधड़ व बारिश से शुक्रवार को मौसम सुहावना रहा। अधिकतम तापमान में 5 और न्यूनतम तापमान में 6 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है। मौसम विभाग ने 11 व 12 मई को फिर से बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है।प्रदेश में हुई बारिश से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। रोहतक का अधिकतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ 35.5 और पंचकूला का सबसे कम 33.4 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं रात्रि तापमान की बात करें तो गुरुग्राम का 25.5 और हिसार का 18.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
एचएयू के कृषि मौसम विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ के अनुसार प्रदेश में 8 मई तक मौसम परिवर्तनशील बना रहेगा और इस दौरान बीच-बीच में आंशिक बादल छाने और मध्यम गति से हवाएं चलने की संभावना है। इसके बाद 11 और 12 मई को फिर से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। जिसके प्रभाव प्रदेश भर में रहने की संभावना है।हरियाणा में 11 मई को फिर से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बारिश के साथ धूल भरी आंधी भी चल सकती है। अगले 3 दिन गर्मी में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं होगी। शनिवार को हल्के बदल छाने की संभावना है।

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...