स्थानीय लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
स्थानीय लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 11 मई 2022

14 मई को कराया जाएगा, लोक अदालत का आयोजन

14 मई को कराया जाएगा, लोक अदालत का आयोजन   

भानु प्रताप उपाध्याय               

मुजफ्फरनगर। जनपद में माननीय न्यायालय द्वारा लगातार जनपदवासियों की समस्याओं को ध्यान रखते हुए उनके निस्तारण हेतु लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज जिला जज चव्यनप्रकाश द्वारा आगामी 14 मई को लोक अदालत का आयोजन कराया जाएगा। जिसको लेकर जिला जज द्वारा लोक अदालत की रैली को जन जागरूकता के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। वहीं एडीजे व नोडल प्रभारी लोक अदालत शक्ति सिंह ने बताया कि मुजफ्फरनगर की जनता को त्वरित न्याय दिलाने के लिए वह उनकी समस्याओं को ध्यान में रखकर लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।

जिसका आयोजन 14 मई को कलेक्ट्रेट परिसर में किया जाएगा। वही लोक अदालत में ट्रैफिक चालान, छोटे मुकदमा निस्तारण, बैंक से संबंधित समस्याएं, आरटीओ से संबंधित आदि समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। यह लोक अदालत राष्ट्रीय लोक अदालत है। जो पूरे भारत में एक ही दिन एक ही तारीख को हर जनपद व हर प्रदेश के अंदर लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए आयोजित की जाती है। लोगों में जन जागरूकता के लिए आज लोक अदालत रैली को हरी झंडी दिखाकर जनपद में रवाना किया। यह रैली लोगों को गली मोहल्ले में जाकर जागरूक करेगी। इस दौरान सभी अधिकारी मौजूद रहे।

पार्ट्स बनाने की फैक्टरी में लगीं आग, काबू

पार्ट्स बनाने की फैक्टरी में लगीं आग, काबू  

अश्वनी उपाध्याय  
गाजियाबाद। गाजियाबाद के लोनी में ट्रॉनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र की कूलर गीजर के पार्ट्स बनाने की फैक्टरी में आग लग गई। जिसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
गाजियाबाद के लोनी में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला, जब ट्रॉनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्टरी में आग लग गई। फैक्टरी के अंदर से निकलता धुंआ देख आसपास के लोगों ने दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी के मुताबिक कूलर गीजर के पार्ट्स बनाने की फैक्टरी के बाहरी हिस्से में पड़े कूड़े में आग लग गई। इसकी सूचना लोगों ने फैक्टरी के मालिक को दी। जिसके बाद दमकल कर्मियों को बुलाया गया। मौके पर पहुंचकर दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। 

सोमवार, 9 मई 2022

करेत्तर राजस्व वसूली, बैठक आयोजित की

करेत्तर राजस्व वसूली, बैठक आयोजित की  

बृजेश केसरवानी       
प्रयागराज। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में सोमवार को संगम सभागार में कर-करेत्तर राजस्व वसूली की प्रगति के सम्बंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने विभागवार समीक्षा करते हुए सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में कमी पाये जाने पर सम्बंधित अधिकारी के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। कार्यों में लापरवाही या उदासीनता किसी भी स्तर पर क्षम्य नहीं है। वाणिज्यकर विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सेक्टर 5 एवं 6 क्षेत्र की राजस्व वसूली कम पाये जाने पर सम्बंधित डिप्टी कमिश्नर वाणिज्यकर से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने वाणिज्यकर, आबकारी एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों को प्रवर्तन की कार्यवाही में तेजी लाते हुए लक्ष्य के सापेक्ष वसूली सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया है। स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन की समीक्षा में हण्डिया में राजस्व प्राप्ति की प्रगति धीमी पाये जाने पर सम्बंधित उपनिबंधक से स्पष्टीकरण तलब करने का निर्देश दिया है। 
आबकारी विभाग के राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी एवं आबकारी निरीक्षकों को प्रवर्तन की कार्यवाही में तेजी लाते हुए राजस्व वसूली बढ़ाये जाने का निर्देश दिया है। परिवहन विभाग की समीक्षा में अवैध रूप से चलने वाले टैक्सी स्टैण्डों पर प्रभावी कार्रवाई न किये जाने पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारियों के विरूद्ध स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। विद्युत विभाग की समीक्षा में मेजा एवं फाफामऊ क्षेत्र में राजस्व वसूली की प्रगति धीमी पाये जाने पर सम्बंधित अधिशाषी अभियंता विद्युत के विरूद्ध स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अभियंताओं को सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि ट्रांसफार्मर खराब होने पर तत्काल उसकों बदलने की कार्रवाई सुनिश्चित करें, शिकायत पाये जाने पर सम्बंधित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। 
नगर पंचायतों में राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए भारतगंज, हण्डिया, सिरसा, कोरांव एवं शंकरगढ़ नगर पंचायत की राजस्व वसूली कम पाये जाने पर सम्बंधित अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायतों के विरूद्ध स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। विविध देय की वसूली की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने फूलपुर, हण्डिया, मेजा, कोरांव तहसील की राजस्व वसूली की प्रगति धीमी पाये जाने पर सम्बंधित तहसीलदारों से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। मण्डी की समीक्षा करते हुए सिरसा मण्डी में राजस्व वसूली कम पाये जाने पर मण्डी सचिव सिरसा से भी स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व जगदम्बा सिंह व सम्बंधित विभागों के अधिकारीगणों के अलावा सम्बंधित तहसीलों के तहसीलदार उपस्थित रहे।

अधिकारियों ने तालाब से अतिक्रमण हटवाया

अधिकारियों ने तालाब से अतिक्रमण हटवाया  

भानु प्रताप उपाध्याय  
मुजफ्फरनगर। जनपद में अवैध कब्जों पर जिला प्रशासन की कडी कार्यवाही लगातार जारी है। इसी कडी में सोमवार को अधिकारियों ने फोर्स के साथ कस्बा भोकरहेडी में तालाब से अतिक्रमण हटवाया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद के कस्बा भोकरहेडी के गोटकी तालाब पर आज जिला प्रशासन द्वारा अवैध निर्माण हटाया गया। जिले में अवैध अतिक्रमण करने वालो पर लगातार प्रशासन का चाबुक चल रहा है।
अतिक्रमण हटाने की इस कार्यवाही के दौरान तहसीलदार जानसठ, ईओ भोकरहेड़ी, लेखपाल व भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे।

हथियारों का प्रदर्शन करने वाले लोगों को चेतावनी

हथियारों का प्रदर्शन करने वाले लोगों को चेतावनी

भानु प्रताप उपाध्याय

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने सोमवार को जनपद में निकाले जाने वाले विभिन्न धार्मिक जुलूसों के दौरान हथियारों का प्रदर्शन करने वाले लोगों को कड़़ी चेतावनी दी है। एसएसपी ने कहा कि जनपद में ऐसे आयोजनों में कोई नई परंपरा भी शुरु नहीं करने दी जाएगी। एसएसपी अभिषेक यादव ने आज एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि किसी भी त्यौहार पर केवल उन्हीं जुलूसों को अनुमति दी जाएगी जो कि पूर्व से चलते आ रहे हैं, साथ ही उनके रूट में भी परिवर्तन की अनुमति नहीं दी जाएगी।

एसएसपी ने कहा कि जुलूसों के दौरान किसी भी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र के प्रदर्शन पर आयोजकों की जिम्मेदारी तय की जाएगी तथा ऐसे तत्वों के खिलाफ कडी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होने जनपदवासियों से सहयोग की उम्मीद जताई।
जनपद मुज़फ्फरनगर जुलुस में हथियार व अलग से परम्परिक नए जुलूस निकलने की अनुमति नहीं दी जायगी एसएसपी अभिषेक यादव ने बिलकुल स्पष्ट बयान देते हुए कहा की नए जुलूस या जुलूस में अवैध हथियार का प्रयोग न किया जाए अगर ऐसा कोई करता पाया जाता है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायगीद्य।

पुलिस द्वारा जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया

पुलिस द्वारा जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुज़फ्फरनगर। जिला कचहरी में सोमवार को पुलिस द्वारा जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसके कारण वहां हडकंप की स्थिति बनी रही। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज क्षेत्राधिकारी नई मण्डी द्वारा पुलिस बल, डॉग स्क्वायड, एएस चैक टीम के साथ जिला कचहरी परिसर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
चेकिंग अभियान के दौरान सुरक्षा के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरों, अभिलेखों आदि को चैक किया तथा डयूटी पर तैनात पुलिसबल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
डॉग स्क्वॉयड व एएस चैक टीम द्वारा स्थानीय पुलिस बल के साथ कचहरी परिसर में खडे वाहनों एवं संदिग्ध वस्तुओं की जांच की गई साथ ही परिसर के आसपास घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई। इस दौरान वहां मौजूद व्यक्तियों से अपील की गयी कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचना दे।

ग्रामीणों ने हाईटेंशन लाइन के तार हटाने की मांग की

ग्रामीणों ने हाईटेंशन लाइन के तार हटाने की मांग की  

भानु प्रताप उपाध्याय    

गढ़ी पुख्ता। गांव में हाईटेंशन लाइन का खंभा लगाने गए विद्युत कर्मियों का का विरोध करते हुए ग्रामीणों ने विद्युत निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने घरों के ऊपर से जा रही हाईटेंशन लाइन के तार हटाने की मांग की। चेतावनी दी यदि जल्द ही मांग पूरी नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा। गढ़ीपुख़्ता क्षेत्र के जंधेड़ी गांव में घरों के ऊपर से हाईटेंशन विद्युत लाइन जा रही हे। आंधी तूफान के में लाइन का खंभा टूटकर गिर गया था, जिससे घरों के ऊपर हाईटेंशन लाइन के तार गिर गए थे। रविवार को घरों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन और टूटे हुए खंभे को ठीक करने के लिए विद्युत कर्मचारी गांव पहुंचे, तो ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने घर के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के तारों को हटाने की मांग की।

ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने शनिवार को प्रार्थना पत्र देकर अधिकारियों को अवगत कराया है और मोहल्ले के 10 घरों के ऊपर से हाईटेंशन लाइन के तार गुजर रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों से इसको हटवाने के लिए खर्च भी देने की बात कही है, लेकिन अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है। मौके पर यामीन, सुरेश, जगबीर, शांति प्रसाद, सोहेल, किशन, नौशाद, आकाश, शहनाज, अभिषेक, फूलमती, बसंती, शाहनवाज, अफसाना, आयुष मौजूद रहे। क्षेत्रीय अवर अभियंता सरोज का कहना है कि लोगों के मकान बनने से पहले हाईटेंशन की लाइन वहां से जा रही थी। यदि ग्रामीणों को यह लाइन हटवानी है तो अपनी बात अधिकारियों से करें। उन्हीं के स्तर से लाइन हटाई जा सकती है।

ट्रैक्टर में लगीं आग, ड्राइवर ने बचाई जान

ट्रैक्टर में लगीं आग, ड्राइवर ने बचाई जान  

भानु प्रताप उपाध्याय  
शामली। यूपी के शामली जनपद में एक ट्रैक्टर में भयानक तरीके से आग लग गई। ये आग इतनी भयानक थी कि आग गोले की तरह से नजर आ रही थी। ट्रैक्टर में लगीं अचानक आग की वजह से ड्राइवर ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। जिसके बाद ट्रैक्टर धूं-धूं कर जलता हुआ दिखाई देने लगा। ट्रैक्टर में आग लगने के बाद आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर जैसे-तैसे ट्रैक्टर पर पानी डालकर आग को बुझाया‌।
ये पूरा मामला जनपद शामली के कांधला कस्बे का है। 
जहां से निकलने वाले बाईपास पर हरियाणा निवासी सद्दाम अपने ट्रैक्टर में ईंटों की ट्रॉली भर कर ला रहा था। ये शख्स हरियाणा की ओर से जनपद मुजफ्फरनगर की ओर जा रहा था। इसी दौरान जैसे ही ये ट्रैक्टर कांधला कस्बे के बाईपास मार्ग पर पहुंचा तो अचानक ट्रैक्टर में शॉर्ट सर्किट हो गया और फिर ट्रैक्टर ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते ट्रैक्टर में भीषण आग लग गई। जिसके बाद ट्रैक्टर चालक ने कूदकर अपनी जान को बचाया।

रविवार, 8 मई 2022

गुरुकुल में बच्चों के साथ मनाया 'मदर्स डे'

गुरुकुल में बच्चों के साथ मनाया 'मदर्स डे'  

संदीप मिश्र       
मुरादाबाद। पूरे देश भर में मदर्स डे बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है और मदर्स डे पर देश भर में कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं, तो वहीं, मुरादाबाद जनपद में भी मदर्स डे को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। शहर में मदर्स डे पर कई कार्यक्रम आयोजित हुए। इसी कड़ी में सेवा द सर्विंग संस्था की ओर से गुरुकुल के बच्चों के साथ मदर्स डे मनाया गया और बच्चों को मदर्स डे का महत्व बताया गया।
रविवार को मदर्स डे के अवसर सेवा द सर्विंग की टीम ने गुरूकुल में मदर्स डे मनाया। कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए सेवा द सर्विंग की संस्थापिका मानुषी रस्तोगी ने बताया कि मदर्स डे पर हमने बच्चों को ये बताया एक मां की भूमिका हमारे जीवन में कितनी जरुरी होती है,उन्होंने कहा कि सेवा द सर्विंग टीम ज़रूरतमन्द बच्चो को निशुल्क शिक्षा देती है, और हमारी द्वारा यह गुरुकुल चलाई जा रही है जिसमें बच्चे शिक्षा ग्रहण करने आते हैं।
आज मदर्स डे के उपलक्ष्य में हमने गुरुकुल में हमने बच्चों की ड्रॉइंग प्रतियोगिता कराई, जिसमे बच्चों ने पेपर पर मां के चित्र पर रंग भरे और और उस ड्राइंग को उन्होंने अपनी मम्मी को वही बुलाकर गिफ्ट किये, जिससे उनकी मम्मी बहुत खुश हुई और साथ साथ अपने बच्चो को खूब प्यार भी किया। उन्होंने आगे कहा कि सेवा द सर्विंग टीम का मुख्य उदेश्य समाज में शिक्षा को फैलाना है, जिसमे हम हर रविवार गुरुकुल मे बच्चो को पड़ाने जाते हैं और समय समय पर उनके साथ गेम्स और विभिन्न प्रतियोगिता का भी आयोजन कराते है।

शनिवार, 7 मई 2022

उप सीएम के 53वें जन्म दिवस पर पूजन-अर्चना

उप सीएम के 53वें जन्म दिवस पर पूजन-अर्चना 

बृजेश केसरवानी             
प्रयागराज। परिवर्तन धार्मिक एवं सामाजिक संस्था के अध्यक्ष मोनू गुप्ता के नेतृत्व में बहादुरगंज स्थित शिव के मंदिर में प्रयागराज के गौरव व विकास पुरुष उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के 53वें जन्म दिवस के अवसर पर उनके दीर्घायु होने की कामना के लिए भगवान शिव की पूजन-अर्चना करते हुए हवन पूजन किया गया एवं शरबत रूपी प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर विवेक अग्रवाल ,दिनेश विश्वकर्मा,राजेश केसरवानी, शिव बाबू केसरवानी, नन्हा निषाद ,प्यारे लाल जायसवाल, राजेश गुप्ता (चक्की), जय किशन चौरसिया आदि ने हवन पूजन कर प्रसाद वितरण करते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के चित्र पर उन्हें मिठाई खिलाकर उनके लिए दीर्घायु की कामना की।

'तहसील संपूर्ण समाधान' दिवस का आयोजन संपन्न

'तहसील संपूर्ण समाधान' दिवस का आयोजन संपन्न    

भानु प्रताप उपाध्याय                

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप जन सामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित गति के साथ निस्तारण संभव कराने के उद्देश्य से रविवार को जनपद की चारों तहसीलों में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ। राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास कपिल देव अग्रवाल के द्वारा सदर में पहुंचकर तहसील संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की गई। आयोजित तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जन सामान्य के द्वारा कुल 48 शिकायतें विभिन्न विभागों से संबंधित दर्ज कराई गई। जिसके सापेक्ष 03 शिकायतों का निराकरण विभागीय अधिकारियों के द्वारा मौके पर ही सुनिश्चित किया गया। 

इस अवसर पर राज्य मंत्री ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता की शिकायतों एवं समस्याओं के निराकरण को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार एवं शासन गंभीर है। उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जिन विभागों से संबंधित जनता की शिकायतें दर्ज हो रही हैं। सभी संबंधित अधिकारीगण गंभीरता के साथ तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें और मौके पर जाकर संबंधी शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित कराएं ताकि संबंधित पोर्टल पर शिकायतों को ऑनलाइन किया जा सके।

जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिह ने तहसील बुढाना में पहुचकर जनता की समस्याओ को सुना जिसमें कुल शिकायते 64 प्राप्त हुई जिनका मौके पर 02 का निस्तारण कर दिया गया बाकि सम्बन्धित अधिकारियो निर्देशित कर दिया गया। और उन्होने कहा कि शिकायतकर्ता को भी संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा निस्तारण के दौरान उपस्थित रखा जाए। ताकि सभी शिकायतों का निराकरण गुणवत्ता परक रूप से सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में दर्ज शिकायतों की मानिटरिंग उत्तर प्रदेश शासन स्तर से सुनिश्चित की जा रही है। अतः सभी अधिकारियों के द्वारा दर्ज शिकायतों का निराकरण पूर्ण गंभीरता के साथ कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।

हादसा: कार की टक्कर, 7 लोगों की मौंत

हादसा: कार की टक्कर, 7 लोगों की मौंत 

रोशनी पांडेय 
मथुरा। उत्तर प्रदेश में यमुना एक्सप्रेस वे पर शनिवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। मथुरा के करीब एक कार की किसी वाहन से टक्कर हो गई। इस हादसे में मौके पर ही 7 लोगों की मौंत हो गई। घायल 2 लोगों का इलाज किया जा रहा है।
पुलिस ने बताया एसपी कि कार सवार लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए नोएडा जा रहे थे। मृतकों में 3 पुरुष, 3 महिलाएं और एक बच्चा शामिल है।
जिस कार का एक्सीडेंट हुआ है, उसका नंबर यूपी 16 डीबी 9872 है। हादसे का शिकार हुआ परिवार हरदोई के बहादुरपुर संघ जिला का रहने वाला था। यह हादसा कैसे हुआ इसकी जांच के लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की पड़ताल कर रही है।

शुक्रवार, 6 मई 2022

समारोह का आयोजन, निर्वाचन सम्पन्न कराया

समारोह का आयोजन, निर्वाचन सम्पन्न कराया  

भानु प्रताप उपाध्याय        

मुजफ्फरनगर। शुक्रवार को जिला पंचायत सभागार में विधानसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सराहनीय कार्य के लिए निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारियो/कर्मचारियो को प्रशस्ति-पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया जिसमे जिलाधिकारी ने कहा जनपद मुजफ्फरनगर में स्वतन्त्र-निष्पक्ष सुरक्षित पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण तरीके से जिले में निर्वाचन सम्पन्न कराया गया‌। जिसके लिये जिलाधिकारी ने निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी एवं कर्मचारी तथा मीडिया एवं जनमानस को धन्यवाद दिया।

उन्होने कहा कि अधिकारी एवं कर्मचारियो ने अपने कर्तव्यो का भली-भॉति निर्वहन किया। इसके लिये वे प्रशंसा के पात्र है। मै आशा करता हूॅं। आप लोग इसी प्रकार आने वाले समय मे भी अपने कर्तव्यो का पूर्ण रुप से पालन करेगे। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने निर्वाचन कार्य में लगाये गये नोडल अधिकारी, प्रभारी अधिकारी, सहायक अधिकारी एवं कर्मचारियो को प्रशस्ति-पत्र देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

3 दिनों में बिजली की खपत 34 मेगावाट कम

3 दिनों में बिजली की खपत 34 मेगावाट कम 

संदीप मिश्र 
कानपुर। भले ही तापमान में कुछ कमी आई हो, लेकिन बिजली संकट से निजात नहीं मिल रही है। तापमान के साथ ही 3 दिनों में बिजली की खपत 34 मेगावाट कम हो गई है। इसके बावजूद फाल्ट व शटडाउन से कई क्षेत्रों में बिजली गुल रही। 18 सबस्टेशनों से जुड़े आठ लाख लोग प्रभावित रहे। 
वहीं एचटी लाइन पर पेड़ की डाल गिरने से फूलबाग सबस्टेशन के कैंट फीडर की बिजली सुबह 9.25 बजे से 10.45 बजे तक बंद रही। एचटी लाइन टूटने से दहेली सुजानपुर सबस्टेशन के श्यामनगर व केडीए फीडर की बिजली रात 2.50 बजे से सुबह 5.10 बजे तक गुल रही। मौसम खराब होने से पराग डेयरी सबस्टेशन के सभी फीडर रात 12.01 बजे से 1.10 बजे तक बंद हो गए।
वहीं पराग डेयरी सबस्टेशन के रतनदीप फीडर की आपूर्ति रात 1.10 बजे से 2.25 बजे तक बंद रही। ट्रांसफार्मर की मरम्मत के लिए मंगला विहार-1 फीडर की बिजली दोपहर 12.05 बजे से गुल हो गई। लोड बांटने के लिए नानकारी फीडर की आपूर्ति दोपहर 3 बजे से बंद रखी गई। 
वहीं पेड़ों की छटाई के लिए बीएस सबस्टेशन के बरसाना फीडर की बिजली दोपहर 12.50 बजे से 2.30 बजे तक बंद रही। फीडर ब्रेकडाउन होने से चिड़ियाघर फीडर की बिजली दोपहर 1.10 बजे से बंद रही। फीडर ब्रेकडाउन होने से अहिरवां सबस्टेशन के रूमा गांव फीडर बिजली रात 12.10 बजे से 1.10 बजे तक गुल रही। फीडर ब्रेकडाउन होने से वाजिदपुर सबस्टेशन के दुर्गा मंदिर फीडर की आपूर्ति रात 1.25 बजे से 1.55 बजे तक बाधित रही।  
वहीं पेड़ों की छटाई व मरम्मत कार्य के लिए शुक्रवार को बारादेवी फीडर व आनंदपुरी फीडर की बिजली आपूर्ति सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक बंद रहेगी। इस दौरान मिलिट्री कैंप, परमपुरवा, टीपी नगर, हमीरपुर रोड, बाबूपुरवा कालोनी, 40 दुकान, सी, एच, एच-1,एच-2, एम, एन ब्लाक किदवई नगर क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। 
वहीं क्षतिग्रस्त केबल को बदलने के लिए सिंहपुर में पायनियर ग्रीन सिटी ट्रांसफार्मर का शटडाउन सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक लिया जाएगा। पैनल की टेस्टिंग के लिए दयानंद विहार फीडर का शटडाउन शाम 4 बजे से 6 बजे तक लिया जाएगा। इस दौरान इंदिरानगर, दयानंद विहार, आजाद नगर की बिजली बंद रहेगी।

झांसी किले के समान, साउंड एंड लाइट शो होगा

झांसी किले के समान, साउंड एंड लाइट शो होगा 

नीरज जैन       
आगरा। किले में एक बार फिर मुगलाें की दास्तां गूंजेंगी। तीन वर्ष से अधिक समय से बंद चल रहे साउंड एंड लाइट शो के लिए पर्यटन विभाग ने टेंडर कर दिया है। नोएडा की ट्राइ कलर कंपनी को टेंडर मिला है। आगरा किले में झांसी किले के समान नई तकनीकी पर आधारित साउंड एंड लाइट शो होगा, जिसमें लेजर लाइट का भी इस्तेमाल किया जाएगा।
वहीं आगरा किला में साउंड एंड लाइट शो की शुरुआत वर्ष 2003-04 में हुई थी, कुछ समय बाद यह शो बंद हो गया था। पर्यटन निगम द्वारा वर्ष 2011 में पर्यटकों के लिए रात्रि आकर्षण के रूप में एक बार फिर साउंड एंड लाइट शो शुरू किया गया। प्रतिदिन शाम को इसके दो शो (हिंदी व अंग्रेजी) होते थे। उचित देखरेख नहीं किए जाने पर शो के लिए किले में लगाई गईं कई लाइटें खराब हो गई थीं। साउंड क्वालिटी भी बढ़िया नहीं थी। मार्च, 2019 में तत्कालीन कमिश्नर अनिल कुमार ने आगरा किला की विजिट के दौरान शो देखा था। उनकी विजिट के बाद एक अप्रैल, 2019 को शो अचानक बंद कर दिया गया था।
वहीं शो को अपग्रेड करने के लिए पर्यटन विभाग ने विश्व बैंक सहायतित प्रो-पुअर टूरिज्म डवलपमेंट प्रोजेक्ट में 12 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया था। इसमें अमिताभ बच्चन से वोइस ओवर दिलाने की बात कही जा रही थी। विश्व बैंक ने इसे सैद्धांतिक सहमति प्रदान नहीं की थी, जिसके चलते शो पर तीन वर्षों से ताला लटका रहा। 
वहीं पर्यटन विभाग द्वारा पिछले माह मुख्यालय स्तर पर शो की शुरुआत को टेंडर किया गया था। नोएडा की ट्राइ कलर कंपनी को यह टेंडर मिला है। अब कंपनी की टीम यहां आकर साइट विजिट करेगी। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) और पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर शो की शुरुआत की रूपरेखा तय की जाएगी।
वहीं आगरा किला में साउंड एंड लाइट शो की शुरुआत को पेपर वर्क पूरा हो चुका है। कंपनी की टीम शीघ्र यहां आकर विजिट करेगी। झांसी के किले में हो रहे साउंड एंड लाइट शो में प्रयुक्त नई तकनीकी व लेजर लाइट का इस्तेमाल शो में किया जाएगा।

गुरुवार, 5 मई 2022

दुकानों पर काम करते 13 बच्चें मुक्त कराएं

दुकानों पर काम करते 13 बच्चें मुक्त कराएं

संदीप मिश्र  
बरेली। श्रम विभाग की टीम ने दुकानों पर काम कर रहे 13 बच्चों को मुक्त कराया। उन्हें दुकान से घर भेजा। संबंधित दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की। जिला अधिकारी के निर्देश के बाद श्रम विभाग ने बाल श्रम रेस्क्यू एंड जागरुकता अभियान चलाया। इसमें बाल कल्याण समिति, एएचटीयू. महिला कल्याण विभाग, डीसीपीयू, चाइल्डलाइन की टीम भी शामिल रही।
संयुक्त टीम ने गुरुवार को अभियान की शुरुआत अय्यूब खान चौराहा की दुकानों से की। 

इसके बाद मिशन मार्केट, पंजाबी मार्केट, इस्लामिया, कुतुब खाना, बड़ा बाजार, कोहड़ापीर, राजेंद्र नगर, 100 फिटा रोड पर दुकानों का निरीक्षण किया। दुकानदारों को बच्चों से काम न करने की हिदायत दी। टीम को सबसे ज्यादा मेडिकल स्टोर और कपड़े की दुकानों पर बाल मजदूरी करते बच्चे मिले।
अभियान के दौरान टीम ने 13 बच्चों को चिन्हित कर उनसे काम कराने वाले दुकानदारों के चालान किए। अब दुकानदारों के विरुद्ध बाल एवं किशोर श्रम अधिनियम 2016 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। टीम में श्रम प्रवर्तन अधिकारी महीप सिंह, बी राम, पवन चौधरी, राकेश कुमार शामिल रहे। इस दौरान तकनीकी रिसोर्स पर्सन नया सवेरा के जीशान अंसारी, सौरभ सिंह, अरुण, सनी चौधरी, दृगपाल सिंह, भूपेंद्र, राहुल विकल, बाल कल्याण समिति से मोनिका व राखी, चाइल्ड लाइन से रवि और राखी मौजूद रहीं।

अतिक्रमण हटाओ अभियान, जनता का उत्पीड़न

अतिक्रमण हटाओ अभियान, जनता का उत्पीड़न

आमिर खान  
अलीगढ़। व्यापारी संघर्ष समिति द्वारा समद रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में आज एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष अनिल सेंचुरी व महामंत्री मनीष अग्रवाल वूल ने कहा कि समाचार पत्रों व व्यापारियों के माध्यम से पता चला कि 6 मई से नगर निगम द्वारा बाजारों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। अलीगढ़ व्यापारी संघर्ष समिति भी अतिक्रमण की विरोधी है किन्तु एक बड़ा प्रश्न यह भी है कि क्या बाजारों में अतिक्रमण केवल दुकानदारों द्वारा ही किया जाता है, जो न केवल नगर-निगम को बल्कि सरकार को भी भारी भरकम राजस्व देता है।
बाजारों व महानगर के प्रत्येक मार्ग पर शहर की सूरत बिगाड़ने वाले सब्जी विक्रेताओं, ठेल-ढकेल व फुटपाथ विक्रेताओं के लिए आज तक नगर-निगम वैंडिंग जोन भी विकसित नहीं कर पाया है। लेकिन अतिक्रमण हटाओ अभियान की आड़ में बार-बार दुकानदारों का उत्पीड़न किया जाता है।  अलीगढ़ व्यापारी संघर्ष समिति के पदाधिकारी माँग करते हैं कि अतिक्रमण अभियान चलाने से पहले नगर निगम पहले अपने गिरेबान में झाँककर देखे कि गृहकर के बदले जितनी सुविधाऐं नगर-निगम को देनी चाहिए,पहले नगर-निगम अपनी व्यवस्थाओं को दुरूस्त करे तथा व्यापारी संगठनों के साथ सार्थक बातचीत कर पहले सर्वमान्य मानक व ठोस कार्य योजना तय किये जाऐं। महामंत्री हरिकिशन अग्रवाल व वरिष्ठ सलाहकार सुशील मित्तल ने कहा कि व्यापारियों से 5 गुना गृहकर वसूल कर भी कोई सुविधा न देने वाले नगर निगम को अपने फंड से अपने मानकों के अनुसार नाली के ऊपर का निर्माण स्वयं कराना चाहिए। स्मार्ट सिटी के नाम पर आया हुआ सारा धन सिविल लाइन क्षेत्र में खर्च किया जा रहा है जबकि पुराने शहर की स्थिति अभी भी नारकीय बनी हुई है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष अन्नू बीड़ी व उपाध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने कहा कि 10 मिनट की बारिश में रेलवे रोड, मैरिस रोड सहित महानगर के अधिकांश हिस्सों में नाले-नाली उफन कर बाहर आ जाते हैं। सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है।  व्यापारी संघर्ष समिति के समस्त पदाधिकारी नगर आयुक्त से इस प्रेस वार्ता के माध्यम से आग्रह करते हैं कि जब तक सरकारी अतिक्रमण न हटा लिए जाएं तथा व्यापारी संगठनों के साथ व्यापारियों की समस्याओं पर अतिक्रमण हटाने पर सहमति ना बने तब तक इस अभियान को स्थगित किया जाए, जिससे अतिक्रमण अभियान के विरोध की स्थिति ना बने। 
अन्यथा की स्थिति में अलीगढ़ व्यापारी संघर्ष समिति सम्पूर्ण व्यापारी समाज व आम जनता को साथ लेकर नगर-निगम के विरूद्ध वृहद जनान्दोलन छेड़ने को विवश होगी। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी नगर-निगम के अधिकारियों की होगी।

स्कूल बस की चपेट में आने से एक छात्र की मौंत

स्कूल बस की चपेट में आने से एक छात्र की मौंत

गोपीचंद
बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत में गुरुवार सुबह एक छ: वर्षीय छात्र की स्कूल बस की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और स्कूल परिसर में जाकर जमकर हंगामा किया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने का प्रयास किया लेकिन परिजनों पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।
जानकारी के अनुसार चामरावल निवासी अरुण का छह वर्षीय पुत्र आयुष पांची- चमरावल मार्ग के एक पब्लिक स्कूल में यूकेजी कक्षा का छात्र था। गुरुवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे वह स्कूल पहुंच गया था।
स्कूल परिसर में ही स्कूल की बस को बैक करते हुए वह छात्र बस के टायर के नीचे आ गया, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई । सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जिसके बाद परिजनों ने स्कूल परिसर में जमकर हंगामा किया और गाड़ी ड्राइवर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हत्या करने का आरोप लगाया।
परिजनों ने हंगामा करते हुए एसपी और डीएम को मौके पर बुलाने की मांग की। डीएम व एसपी को बुलाने की मांग को लेकर पांची-चमरावल मार्ग पर छात्र का शव रखकर जाम लगा दिया। इस दौरान प्रबंधक की गाड़ी में तोड़फोड़ भी की गई।

बुधवार, 4 मई 2022

डीएम ने कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए

डीएम ने कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए  

अश्वनी उपाध्याय/शशांक मिश्र      

गाजियाबाद। दिव्यांगों को निशुल्क कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए गाजियाबाद जिला प्रशासन तहसील व ब्लॉक स्तर पर कैंप आयोजित कर पात्रों को चिन्हित करेगा। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने उपजिलाधिकारी लोनी, मोदीनगर व गाजियाबाद के अलावा भोजपुर, रजापुर, मुरादनगर व लोनी के खंड विकास अधिकारियों को कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। यह सभी कैंप 11 मई से 26 मई तक आयोजित किए जाएंगे। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जानकारी दी कि उक्त कैंप सरकार की वितरण योजना के अन्र्तगत आयोजित किए जाएंगे।
कैंप में अन्य योजनाओं की भी मिलेगी जानकारी
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग व सहायक उपकरणों जैसे ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, वैशाखी कान की मशीन, सेन्सर स्टीक, कृत्रिम हाथ/पैर आदि से लाभान्वित किया जाना है। योजना के पात्रों के चिन्हांकन के लिए सभी तहसीलों एवं विकास खण्डों में कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही इन कैम्पों में विभागीय योजनाओं जैसे दिव्यांग पेंशन योजना, कुष्ठावस्था पेंशन योजना, दिव्यांगजन शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना और दिव्यांग यूडीआईडी योजना के लाभार्थियों का भी चिन्हांकन किया जायेगा।
कैम्प में दिव्यांगजन को अपने साथ 2 फोटो, अपना आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र तथा दिव्यांगता प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा। जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि तहसील गाजियाबाद में 11 मई को तहसील मोदीनगर में 13 मई, तहसील लोनी में 17 मई, विकास खंड भोजपुर में 19 मई, विकास खंड मुरादनगर में 21 मई, विकास खंड रजापुर में 24 मई और विकास खंड लोनी में 26 मई को आयोजित किया जाएगा।

75 सड़क निर्माण के लिए 12 करोड़ की मांग

75 सड़क निर्माण के लिए 12 करोड़ की मांग

संदीप मिश्र
मुजफ्फरनगर। नगर पालिका ने शासन से 75 सड़क निर्माण के लिए 12 करोड़ रुपये मांगे हैं। वित्तीय बजट की बैठक में सड़कों को मुद्दा मुख्य रहा है। नगर क्षेत्र की सड़कें क्षतिग्रस्त होने के अलावा नया निर्माण होना है। इसके लिए पालिका के पास पूर्ण रुप से बजट नहीं है।

कई क्षेत्र में सड़कों का बुरा हाल....
सड़कों को लेकर पालिका ने सर्वेक्षण कराया है। 40 से अधिक सड़क ऐसी हैं, जिनका पुन: निर्माण होना है। वार्ड-4 इस्लामनगर, जमुना विहार, नई आबादी, सद्दीकनगर, देवीदास आदि स्थानों पर सड़क अधिक खराब पड़ी है।
प्रस्तावित निर्माण में 500 मीटर से लेकर दो किलोमीटर लंबी दूरी की सड़कें है। जिन पर बड़े पैमाने पर बजट खर्च होगा। निर्माण विभाग से बरसात से पहले मुख्य सड़कों की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए गए है।

सभासदों ने कर रखी है शिकायत...
वार्डों में विकास कार्य ठप होने की सभासदों ने शासन स्तर तक शिकायत कर रखी है। वार्ड-4 की सभासद रिहाना, वार्ड-11 की सभासद रेखा सहरावत आदि ने डीएम, कमिश्नर को उनके वार्ड में सड़क मरम्मत, निर्माण कराए जाने की गुहार लगा रही है। इसके चलते नगर पालिका का वर्तमान बोर्ड अपने अंतिम समय से पहले वार्डों में व्यवस्था दुरूस्त कराने के लिए प्रयास कर रहा है।

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...