राष्ट्रीय लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
राष्ट्रीय लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 16 जनवरी 2022

भारतीय रेलवे में 21 पदों पर भर्तियां, आवेदन किए

भारतीय रेलवे में 21 पदों पर भर्तियां, आवेदन किए     

अकांशु उपाध्याय           नई दिल्ली। भारतीय रेलवे में सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, भारतीय रेलवे में 21 पदों पर भर्तियां आई हैं। इच्छुक उम्मीदवार, जो इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होना चाहते हैं वे अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि रेलवे की इस भर्ती के लिए केवल स्पोर्ट्स कोटा के लोग ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 2 फरवरी 2022 है।

कौन ले सकता भाग इस भर्ती प्रक्रिया में राज्य स्तर, राष्ट्रीय स्तर या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता खेल चुके खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। वहीं आवेदन की आयु 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। कैसे करें आवेदन? आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। यहां खेल कोटा भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा। अब आपसे जानकारियां मांगी जाएंगी। इसे भरकर दस्तावेजों को अपलोड करें।  फॉर्म भरने के बाद एक बार दी गई जानकारियों को क्रॉस चेक करें और फिर सबमिट कर दें।  आवेदन फॉर्म का प्रिंट जरूर अपने पास रखें।

वीवो एक्स-80 सीरीज हैंडसेट का फीचर्स लीक किया

अकांशु उपाध्याय          नई दिल्ली। वीवो एक्स-80 सीरीज हैंडसेट के फीचर्स को लीक कर दिया गया है। लीक हुई जानकारी के अनुसार, वीवो एक्स- 80 और वीवो एक्स-   80 प्रो डाइमेंशन 800 प्रोसेसर से लैस होंगे। वहीं, वीवो एक्स- 80 प्रो प्लस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर का इस्तेमाल होगा। तीनों डिवाइस एंड्रॉइड 12 के साथ प्री-लोडेड आएंगे और एनएफसी और वाईफाई 6 कनेक्टिविटी जैसे शानदार फीचर्स से लैस होंगे। 

स्मार्टफोन में फुल एचडी+ रेजोल्यूशन के साथ 6.56 इंच का एलटीपीओ एमोलेड डिस्प्ले है। वहीं, वीवो एक्स-80 और एक्स- 80 प्रो प्लस में 6.78 इंच का एलटीपीओ 2.0 एमोलेड डिस्प्ले पैनल के साथ फुल एचडी डिस्प्ले होने की उम्मीद है। रिपोर्ट की माने तो तीनों हैंडसेट में 120एचजेड रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दिया गया है। वीवो एक्स- 80 और वीवो एक्स- 80 प्रो ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 8000 और डाइमेंशन 9000 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। 

20 जनवरी को लॉन्च की जाएगी 'टोयोटो हिलूक्स'

अकांशु उपाध्याय          नई दिल्ली। वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा अपने ग्राहकों को तोहफा देने जा रही है। कंपनी एक नए सेगमेंट में एंट्री करने जा रही है। टोयोटा ने टोयोटो हिलूक्स की लॉन्च की घोषणा कर दी है। यह दमदार गाड़ी 20 जनवरी को लॉन्च की जाएगी। टोयोटा हिलक्स एक पिकअप ट्रक होगा, वैसे तो यह सेगमेंट भारत में ज्यादा पॉपुलर नहीं है। लेकिन टोयोटा से पहले आईएसयूजेडयू भारत में अपने प्रीमियम पिकअप ट्रक्स की बिक्री करती आ रही है। भारत के अलावा टोयोटो हिलूक्स को दुनियाभर में कई सालों से बेचा जा रहा है।

भारत में टोयोटो हिलूक्स पहली बार लाया जाएगा। टोयोटा हिलक्स आईएमवी-2 प्लेटफॉर्म पर आधारित है जो इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर जैसे बेहद लोकप्रिय मॉडलों में भी मिलता है। लेकिन फीचर्स के मामले में यह कंपनी के अन्य मॉडल्स से बिलकुल अलग होगा। लुक और डिजाइन की बात करें तो टोयोटा हिलक्स में एक बड़ा हेक्सागोनल ग्रिल, यूनीक स्वेप्ट-बैक एलईडी हेडलैम्प्स और रफ एंड टफ बम्पर मिलेगा। रियर प्रोफाइल एक पारंपरिक पिकअप ट्रक जैसी नजर आती है। इसमें 18 इंच के अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे और इसकी लंबाई फॉरच्यूनर से भी ज्यादा होगी।

लंबाई 5,285एमएम और व्हीलबेस 3,085एमएम हो सकती है। इसमें एक एसयूवी जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। इसके इंटीरियर में फॉर्च्यूनर के जैसा डैशबोर्ड डिजाइन, स्टीयरिंग व्हील, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट मिलने की उम्मीद है। टोयोटो हिलूक्स की खासियत है कि इसमें फॉर्च्यूनर वाला ही 2.8 लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन 204पीएस और 500एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह 4 व्हील ड्राइव के साथ आ सकता है। ट्रांसमिशन के रूप में 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक का ऑप्शन दिया जा सकता है। बता दें कि ईसुजू डी-मैक्स भारत में एकमात्र लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक है। जिसे टोयोटा हिलक्स टक्कर देने जा रहा है। कीमत की बात करें तो ईसुजू डी-मैक्स की भारत में कीमत 18.05 लाख-25.60 लाख रुपये है। टोयोटो हिलूक्स की कीमत इसे ज्यादा होने की उम्मीद की जा रही है।

देशव्यापी टीकाकरण अभियान ने 1 साल पूरा किया

अकांशु उपाध्याय         नई दिल्ली। कोविड-19 के खिलाफ देशव्यापी टीकाकरण अभियान ने रविवार को एक साल पूरा कर लिया। इस पूरे एक साल के दौरान टीके की करीब 156.76 करोड़ खुराकें दी गईं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक, करीब 92 प्रतिशत वयस्क आबादी को कम से कम एक खुराक मिल गई है जबकि करीब 68 प्रतिशत का टीकाकरण पूर्ण हो चुका है। केंद्र टीकाकरण अभियान का एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में रविवार दोपहर को एक डाक टिकट जारी करेगा। अभियान पिछले साल 16 जनवरी से शुरू हुआ था, जब पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीके की खुराकें दी गईं थी। इसके बाद अग्रिम मोर्चा के कर्मियों के लिए टीकाकरण दो फरवरी से शुरू हुआ था।

कोविड-19 टीकाकरण का अगला चरण एक मार्च से शुरू हुआ जिसमें 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों और 45 वर्ष से अधिक उम्र के उन लोगों को टीका लगाया गया जिन्हें अन्य गंभीर बीमारियां थी। अभियान के अगले चरण में 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों का टीकाकरण एक अप्रैल से शुरू हुआ था। सरकार ने 18 साल से ऊपर के सभी लोगों के टीकाकरण की अनुमति देकर अभियान का दायरा एक मई 2021 से और बढ़ा दिया था। इसके बाद 15 से 18 आयु वर्ग के किशोर-किशोरियों के लिए कोविड-19 टीकाकरण अभियान का अगला चरण इस साल तीन जनवरी से शुरू हुआ। भारत ने स्वास्थ्य देखभाल और अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं को कोविड टीके की एहतियाती खुराक देना 10 जनवरी से शुरू कर दिया, जिसमें मतदान वाले पांच राज्यों में तैनात मतदान कर्मी और 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों को शामिल किया गया है।

कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के प्रसार को रोकने की कवायद के तहत एहतियाती खुराक दी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि टीकाकरण के लिए काफी कम जनसंख्या वाले कई विकसित पश्चिमी देशों की तुलना में भारत का टीकाकरण कार्यक्रम सबसे सफल और सबसे बड़े टीकाकरण कार्यक्रमों में से एक रहा है। रविवार सुबह सात बजे तक की अंतरिम रिपोर्ट के मुताबिक देश में कोविड-19 टीकाकरण के तहत 156.76 करोड़ से ज्यादा खुराकें दी जा चुकी हैं। 43.19 लाख एहतियाती खुराकें देने के साथ ही 15 से 18 आयु वर्ग के 3,38,50,912 लाभार्थियों को पहली खुराक दी जा चुकी है।

भारत: कोरोना संक्रमितों की संख्या-3,71,22,164 

अकांशु उपाध्याय          नई दिल्ली। देश में कोविड-19 के 2,71,202 नये मामले आने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामलें बढ़कर 3,71,22,164 हो गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार के अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक इनमें कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के 7,743 मामले भी शामिल हैं। देश में पिछले 24 घंटों में ओमीक्रोन के 1,702 नये मामले सामने आए जो अब तक एक दिन में सामने आए मामलों के लिहाज से सर्वाधिक हैं और शनिवार से इसमें 28.17 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

विशेषज्ञों के मुताबिक, प्रत्येक नमूने का जीनोम अनुक्रमण (सीक्वेंसिंग) करना संभव नहीं है लेकिन इस बात पर जोर दिया कि वायरस की यह लहर मुख्यत: ओमीक्रोन के कारण ही है। मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या पिछले 225 दिनों में सर्वाधिक 15,50,377 दर्ज की गई जबकि 314 मरीजों की मौत के साथ मृतक संख्या बढ़कर 4,86,066 हो गई। मंत्रालय के मुताबिक उपचाराधीन मामले संक्रमण के कुल मामलों का 4.18 प्रतिशत है। जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर घटकर 94.51 प्रतिशत हो गई। पिछले 24 घंटों में उपचाराधीन मामलों में 1,32,557 मामलों की वृद्धि दर्ज की गई।

शनिवार, 15 जनवरी 2022

'आईआईएमसी' का नया लोगो जारी: महानिदेशक

'आईआईएमसी' का नया लोगो जारी: महानिदेशक
अकांशु उपाध्याय              
नई दिल्ली। भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) के नए लोगो को संस्थान के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी ने जारी किया है। इस अवसर पर अपर महानिदेशक आशीष गोयल, प्रकाशन विभाग के अध्यक्ष प्रो. वीरेंद्र कुमार भारती, डीन (छात्र कल्याण) प्रो. प्रमोद कुमार और पुस्तकालय प्रभारी डॉ. प्रतिभा शर्मा सहित अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
संशोधित लोगो का अनावरण करते हुए प्रो. द्विवेदी ने कहा कि आईआईएमसी का लोगो वर्ष 1966 में डिजाइन किया गया था, लेकिन अभी तक उसमें टैगलाइन और संस्थान का नाम शामिल नहीं था। इस कारण आईआईएसमी के संशोधित लोगो को डिजाइन किया गया। संशोधित लोगो में आईआईएमसी के नाम के साथ ‘आ नो भद्रा: क्रतवो यन्तु विश्वत:’ टैगलाइन को जोड़ा गया है, जिसका अर्थ है ‘हमें सब ओर से कल्याणकारी विचार प्राप्त हों’।प्रो. द्विवेदी के अनुसार अच्छे विचारों को ग्रहण करण और समाज में उनका प्रसार करना किसी भी जनसंचार शिक्षण संस्थान का मूल काम है। उन्होंने कहा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव एवं संस्थान के अध्यक्ष अपूर्व चंद्रा की अध्यक्षता में आयोजित आईआईएमसी कार्यकारी परिषद की 145वीं बैठक में इस संशोधित लोगो को मंजूरी दी गई।
प्रो. द्विवेदी ने कहा कि जनसंचार के शिक्षण, प्रशिक्षण और अनुसांधान में आईआईएमसी की वैश्विक स्तर पर अपनी अलग पहचान है। इस संशोधित लोगो के माध्यम से हम संस्थान की पहचान को और अधिक व्यापक बनाना चाहते हैं। हमें विश्वास है कि यह पहल आईआईएमसी के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगी। इस अवसर पर लोगो के सही उपयोग के लिए एक दिशा निर्देश पुस्तिका का विमोचन भी किया गई।

 4-5 दिन तक उत्तर भारत में दिखेगा कोहरा: आईएमडी
अकांशु उपाध्याय          
नई दिल्ली। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि पूर्वी भारत और तटीय आंध्र प्रदेश में बारिश अगले दो दिनों तक जारी रहेगी। जबकि अगले 4-5 दिन के दौरान उत्तर भारत में घना से बहुत घना कोहरा देखने को मिलेगा। आईएमडी ने अगले दो दिनों के लिए उत्तर पश्चिम भारत में ठंडे दिन की स्थिति की भी भविष्यवाणी की है।
आज उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और झारखंड में अलग-अलग हल्की / मध्यम बारिश होने की संभावना है। उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बिजली/ ओलों के साथ अलग-अलग गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग हल्की / मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं अगले 4-5 दिनों के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्राइकल, केरल और माहे में अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश / गरज के साथ बूंदाबांदी पड़ने की संभावना है। दो ताजा पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने की बहुत संभावना है। पहला 16 जनवरी से, जिसके कारण 16 और 17 जनवरी को छिटपुट बारिश होने की संभावना है। जबकि दूसरा 18 जनवरी से होगा और इसके बाद के 2-3 दिनों के लिए पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की/मध्यम से भारी बारिश और आसपास के मैदानी इलाकों में हल्की से छिटपुट वर्षा होने की संभावना है। 
आईएमडी ने कहा कि अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा और उसके बाद 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी। यह भी कहा, अगले तीन दिनों के दौरान पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा और उसके बाद 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी। अगले दो दिनों के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में शीत लहर की स्थिति बनने की संभावना है।
अगले दो दिनों के दौरान पंजाब और हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में काफी ठंड की स्थिति होने की संभावना है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों और अगले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश में ठंड बढ़ने की संभावना है। अगले दो दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, राजस्थान, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में, अगले तीन दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में और उत्तर प्रदेश, बिहार और अगले पांच दिनों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में रात/सुबह के घंटों में घना/बहुत घना कोहरा रहने की संभावना है।

सोने और चांदी के ज्वेलरी खरीदने का मौका मिला
अकांशु उपाध्याय         
नई दिल्ली। लोहड़ी और मकर संक्रांति के बाद शुभ कार्यों की शुरुआत हो जाएगी। ऐसे अगर आप शादी-ब्याह के शुरू हो रहे सीजन में सोना या फिर सोने के गहने खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। आपके पास सस्ते में सोने और चांदी के ज्वेलरी खरीदने का अच्छा मौका है। सोना अभी अपने ऑलटाइम हाई से करीब 8000 रुपये और चांदी 18000 रुपये से ज्यादा सस्ता मिल रहा है।
हालांकि इस कारोबारी हफ्ते के पांचवें दिन शुक्रवार को सोने के साथ-साथ की कीमत में तेजी दर्ज की गई। शुक्रवार को सोना 104 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 48135 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना 48031 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं चांदी 106 रुपये प्रति किलो की तेजी के साथ 61859 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। इससे पहले गुरुवार को चांदी 61753 प्रति किलो के रेट पर बंद हुई थी।
इस तरह शुक्रवार को 24 कैरेट सोना का ताजा भाव 48135 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 47942 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 44092 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला सोना 36101 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना लगभग 28159 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।
तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल का भाव जारी किया
अकांशु उपाध्याय          
नई दिल्ली। महंगाई के मोर्चे पर आम लोगों के लिए राहत भरी खबर है। सरकारी तेल कंपनियों ने शनिवार को पेट्रोल और डीजल का भाव जारी कर दिया है। तकरीबन, ढ़ाई महीने से पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। सरकारी तेल कंपनियों ने लगातार 73वें दिन ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। आज भी पेट्रोल का दाम जस का तस बना हुआ है। आज भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव न होने से उपभोक्ताओं को काफी राहत मिली है। 
आपको बता दें कि 03 नवंबर को एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद से राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल के भाव स्थिर हैं। दिल्ली में पेट्रोल का दाम 95.41 रुपये जबकि डीजल का दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 109.98 रुपये व डीजल की कीमत 94.14 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 104.67 रुपये जबकि डीजल का दाम 89.79 रुपये लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 101.40 रुपये लीटर है तो डीजल 91.43 रुपये लीटर है।


रिलायंस जियो ने धमाकेदार रिचार्ज प्लान पेश किया 

अकांशु उपाध्याय           नई दिल्ली। बार-बार रिचार्ज का झंझट खत्म, देखें प्लान और करें यह काम जियो रिचार्ज प्लान बार-बार रिचार्ज के झंझट से परेशान है और लॉगटर्म में बेस्ट और बेहतर प्लान चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी है। आपको शनिवार को हम जियो के सबसे बेस्ट प्लान के बारे में बता रहे हैं। जिसमें आप बार-बार रिचार्ज के झंझट से बच सकते हैं। रिलायंस जिय़ो ने अपने यूजर्स के लिए धमाकेदार प्लान पेश किया है। इस प्लान में यूजर्स को 336 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा का तोहफा मिल रहा है।अगर आप रिलायंस जियो के यूजर्स हैं तो आपके लिए ये प्लान बेहतर है। देश की नंबर 1 टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए धमाकेदार प्लान पेश किया है। 

जियो फोन यूजर्स के लिए प्लान जारी किया गया है। इस लिस्ट में आपके पास 336 दिन का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान है। आप अपनी सहुलियत से सस्ता प्लान रिचार्ज करवा सकते हैं। जियो अपने यूजर्स को लॉगटर्म रिचार्ज प्लान का ऑफर देता है, जिसके तहत यूजर्स को 899 रुपए में 336 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा का प्लान मिलता है। ये प्लान कैसे आपके लिए फायदेमंद है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अगर आप 28 दिन का प्लान रिचार्ज करते हैं तो आपको 91 रुपए खर्च करने होते हैं। यानी 336 दिनों के लिए आपको 1092 रुपए खर्च करने होंगे और 12 बार रिचार्ज करवाना होगा, लेकिन अगर आप 899 रुपए वाला प्लान रिचार्ज करते हैं तो आपको 193 रुपए सस्ता पड़ेगा।


भारत: 24 घंटे में 2,68,833 नए मामलें सामने आए
अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के दो लाख 68 हजार 833 नए केस दर्ज हुए हैं। वही कल तुलना मे 4631 मरीज ज्यादा मिले। वहीं, 402 लोगों की मौत भी रिकॉर्ड हुईं। इस बीच 1 लाख 22 हजार 684 लोग ठीक भी हुए हैं। फिलहाल देश में संक्रमण दर का बढ़ना बड़ी चिंता का विषय बनता जा रहा है। दरअसल, भारत में टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 14.70% फीसदी से बढ़कर अब 16.66 फीसदी पर पहुंच गई है।
यानी देश में प्रति 10 हजार टेस्ट्स में 1666 लोग संक्रमित मिल रहे हैं।स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक,देश में अब सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 14,17,820 हो गई है।
वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना से हुईं 402 मौतों के बाद कुल आंकड़ा 4,85,752 पहुंच गया है। शनिवार को 4631 ज्यादा मरीज देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कल की अपेक्षा शनिवार को संक्रमण दर में करीब दो प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

करियप्पा ग्राउंड में परेड की सलामी लेंगे थलसेना प्रमुख

अकांशु उपाध्याय           नई दिल्ली। सेना दिवस के मौके पर शनिवार को थलसेना की ताकत देखने को मिलेगी। इस मौके पर थलसेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे राजधानी दिल्ली में कैंट स्थित करियप्पा ग्राउंड में परेड की सलामी लेंगे। करियप्पा ग्राउंड में परेड सुबह 10.20 पर शुरू हो जाएगी। परेडा को सिर्फ डीडी/ एएनआई को कवरेज करने की अनुमति है। इ‌स साल की परेड इसलिए खास है। क्योंकि पहली बार भारतीय सैनिकों की नई कॉम्बेट यूनिफार्म की झलक देखने को मिलेगी। डिजिटल पैटर्न पर एनएफआईटी द्वारा तैयार की गई इस यूनिफार्म को ही सैनिक युद्ध के मैदान और ऑपरेशनल एरिया में पहना करेंगे। थलसेना प्रमुख सैनिकों को संबोधित भी करेंगे।

आज दुनिया का सबसे बड़ा झंडा जैसलमेर की धरती पर फहराएगा। सेना दिवस के मौके पर लगने वाला तिरंगा 225 फीट लंबा और 150 फीट चौड़ा है। इसका वजन करीब एक हजार किलो है। इस झंडे की खास बात ये है कि इसको खादी ग्रामोद्योग ने बनाया है। देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर जैसलमेर में सेना के वॉर म्यूजियम के पास पहाड़ी की चोटी पर खादी से बना दुनिया का सबसे बड़ा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। जम्मू-कश्मीर और लेह के बाद जैसलमेर तीसरा स्थान होगा जहां दुनिया का सबसे बड़ा खादी का झंडा फहराया जा रहा है। बताया जा रहा है कि झंडा लगभग 37,500 वर्ग फीट एरिया में फैला है। सेना के कई बड़े अधिकारीजनप्रतिनिधि और अन्य लोग इसको देखने आएंगे और उस दिन इस मौके पर मौजूद रहेंगे।

10 सालों में 16 लाख रुपये का फंड जमा: पोस्ट ऑफिस

अकांशु उपाध्याय          नई दिल्ली। देश में शनिवार को भी मध्यमवर्ग अपने पैसों को किसी ऐसी स्कीम में डालना चाहता है। जिसमें कम या बिल्कुल जोखिम न हो और रिटर्न भी बेहतर और ज्यादा मिलें। इसलिए आज भी बड़ी संख्या में लोग पोस्ट ऑफिस की स्कीम पर बहुत भरोसा करते हैं। ऐसे में पोस्ट ऑफिस समय-समय पर अलग-अलग तरह की कई स्कीम लेकर आता रहता है। यह स्कीम बाजार जोखिमों से अलग होते हैं और भविष्य में अच्छे रिटर्न देते हैं। पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी ही स्कीम है। पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में केवल 10,000 रुपये के हर महीने निवेश पर आप अगले 10 सालों में 16 लाख रुपये का फंड जमा कर सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस अपने यहां आरडी पर 5.8 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। यह ब्याज कंपाउंडिंग तिमाही आधार पर दिया जाता है। ऐसे में अगर आप हर महीने 10,000 रुपये जमा करते हैं तो 5 साल के बाद ब्याज मिलाकर आपको करीब मैच्‍योरिटी पर 6.96 लाख रुपये मिलेंगे। इसमें 97 हजार रुपये केवल ब्याज के होंगे। वहीं आगे 5 साल तक के लिए और आरडी  को बढ़ा देते हैं तो आपको मैच्‍योरिटी पर 16.26 लाख रुपये मिलेंगे। इसमें करीब 4.26 लाख रुपये आपको केवल ब्याज के ही मिलेंगे। आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस में आप आरडी 5 सालों के लिए खोल सकते हैं जिसे बाद में आप 10 में बदलाव भी सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस में आप केवल 100 रुपये की भी RD चला सकते हैं। खास बात ये है कि एक व्यक्ति कितने भी अकाउंट खुलवा सकता है बस आपको पैसे 10-10 रुपये के मल्‍टीपल में जमा कराने होंगे। आप तीन लोगों का भी ज्वाइंट अकाउंट खोल सकते हैं। वहीं वैसे तो यह आरडी  5 साल के लिए खोली जाती है लेकिन आप 3 साल बाद प्री-मैच्‍योर क्‍लोजर भी ले सकते हैं। कोई माइनर भी अकाउंट खुलवा सकता है। इसके साथ ही 12 किस्त के बाद आपको इस पर लोन भी मिल सकता है।


15 भौगोलिक क्षेत्रों में गैस वितरण का ठेका मिला 
अकांशु उपाध्याय          नई दिल्ली। वैश्विक इंजीनियरिंग प्रमुख कंपनी मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एमईआईएल) को देश के नौ राज्यों के 15 भौगोलिक क्षेत्रों (जीए) में सिटी गैस वितरण का ठेका मिला है। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी) ने पूरे भारत में 65 भौगोलिक क्षेत्रों के लिए सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) परियोजना की बोली लगाने का आह्वान किया था। एमईआईएल ने 43 जीए के लिए बाेली लगायी। बोली के लिए खोले गए 65 जीए में से चार भौगोलिक क्षेत्रों के लिए निविदा की पेशकश नहीं की गयी। इस प्रकार जीए की कुल संख्या को 61 तक लाया गया है। 15 जीए के संबंध में एमईआईएल सफल बोलीदाता के रूप में उभरा। सफल बोलीदाताओं को जिन्हें सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) परियोजना के तहत पार्सल से सम्मानित किया गया था, उन्हें सिटी गेट स्टेशन या मदर स्टेशनों का निर्माण करना होगा, मुख्य पाइपलाइन और वितरण पाइपलाइन बिछाना होगा और सीएनजी स्टेशन स्थापित करना होगा। 
कंपनी ने बताया कि जिन राज्यों में उसे अनुबंध मिला है उनमें कर्नाटक, मध्य प्रदेश, पंजाब, ओडिशा, राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और तेलंगाना शामिल। सीजीडी का उद्देश्य घरों और उद्योगों (घरेलू या औद्योगिक खपत के लिए) और वाहनों और ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए ईंधन के रूप में उपयोग की जाने वाली संपीड़ित प्राकृतिक गैस (सीएनजी) के लिए पाइप प्राकृतिक गैस (पीएनजी) जैसे हरित ईंधन (प्राकृतिक गैस) को बढ़ावा देना है।
कंपनी ने कहा कि मेघा गैस ब्रांड के तहत 3 राज्यों में 32 सीएनजी स्टेशन चालू हो गए हैं। एमईआईएल ने पिछली शहर गैस वितरण बोली क्रमांक 5 और 10 में भाग लिया था। एमईआईएल ने उस दौर में 07 भौगोलिक क्षेत्रों में जीत हासिल की थी। पिछले बोली दौर (राउंड 10) में, पीएनजीआरबी ने 228 जीए को सम्मानित किया है। जिसका संचालन 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में होगा, जिसमें देश के भौगोलिक क्षेत्र का लगभग 53 प्रतिशत और इसकी आबादी का 70 प्रतिशत हिस्सा शामिल होगा।
विभिन्न मॉडलों के दाम 4.3 प्रतिशत तक बढ़ाए: मारुति
अकांशु उपाध्याय          नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने अपने विभिन्न मॉडलों के दाम 4.3 प्रतिशत तक बढ़ा दिए हैं। कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि उत्पादन लागत में हुई वृद्धि के बोझ को आंशिक रूप से कम करने के लिए उसे यह कदम उठाना पड़ा है। कंपनी ने अपने विभिन्न मॉडलों की कीमतों में 0.1 से 4.3 प्रतिशत तक की वृद्धि की है।
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि दिल्ली शोरूम में विभिन्न मॉडलों की भारित औसत कीमत में 1.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। नए कीमतें आज से प्रभावी हो गई हैं। मारुति आल्टो से लेकर एस-क्रॉस मॉडल बेचती है। इनकी कीमत 3.15 लाख रुपये से 12.56 लाख रुपये है। पिछले साल मारुति ने अपनी कारों के दाम तीन बार बढ़ाए थे।
पिछले साल जनवरी में मारुति ने कीमतों में 1.4 प्रतिशत, अप्रैल में 1.6 प्रतिशत और सितंबर में 1.9 प्रतिशत यानी कुल मिलाकर 4.9 प्रतिशत की वृद्धि की थी। कंपनी ने पिछले महीने कहा था कि आवश्यक जिंसों मसलन इस्पात, एल्युमीनियम, प्लास्टिक और बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में पिछले एक साल के दौरान आए उछाल की वजह से उसे अपने वाहनों के दाम बढ़ाने पडेंगे।
  
8 यात्रियों वाले वाहन में 6 एयरबैग अनिवार्य: राजमार्ग
अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। इस साल अक्टूबर से आठ यात्रियों वाले वाहन में कम से कम छ: एयरबैग अनिवार्य होंगे। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने यह घोषणा करते हुए कहा कि यह कदम यात्रियों की सुरक्षा के लिए उठाया जा रहा है। मंत्रालय ने बयान में कहा कि वाहन में सवार यात्रियों की सुरक्षा को बेहतर करने के लिए केंद्रीय मोटर वाहन नियम (सीएमवीआर), 1989 में संशोधन कर सुरक्षा ‘फीचर्स’ को बढ़ाने का फैसला किया गया।
मंत्रालय ने 14 जनवरी को जारी अधिसूचना में कहा कि एक अक्टूबर, 2022 से विनिर्मित एम1 श्रेणी के वाहनों में छह एयरबैग लगाना अनिवार्य होगा। दुर्घटना की स्थिति में एयरबैग एक ‘कवच’ के रूप में काम करता है और ड्राइवर को डैशबोर्ड से टकराने में बचाता है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कई ट्वीट कर बताया कि ड्राइवर की सीट पर एयरबैग को एक जुलाई, 2019 से अनिवार्य किया गया है। वहीं आगे ड्राइवर के साथ वाली सीट के लिए एयरबैग को एक जनवरी, 2022 से अनिवार्य किया गया है।

एडमिरल अधीक्षक के रूप में कार्यभार संभाला: अरविंदन
अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। रियर एडमिरल के पी अरविंदन ने मुंबई में नौसेना डॉकयार्ड के एडमिरल अधीक्षक के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। नौसेना ने शनिवार को यह जानकारी दी। अरविंदन ने इस पद पर रियर एडमिरल बी शिवकुमार की जगह ली। 
उन्होंने शुक्रवार को कार्यभार संभाला। नौसेना ने एक बयान में कहा कि, विशिष्ट सेवा पदक प्राप्त कर चुके एडमिरल (अरविंदन) वर्तमान कार्यभार संभालने से पहले पश्चिमी नौसेना कमान मुख्यालय में चीफ स्टाफ ऑफिसर (टेक्निकल) के रूप में कार्यरत थे। बयान में कहा गया है कि 34 वर्षों से अधिक के अपने करियर में अरविंदन विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके हैं।
बीएसएनएल ने 4 नए बजट प्रीपेड प्लान लॉन्च किए 
अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। बीएसएनएल ने अपने कस्टमर्स को नए साल की शुरुआत में कई नए और सस्ते प्लान्स की सौगात दी है। कंपनी ने 4 नए बजट प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं। जिसमें से तीन प्लान 200 रुपये से कम कीमत में आते हैं। वहीं एक प्लान 347 रुपये का है। 200 रुपये से कम कीमत वाले प्लान्स 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं, जबकि 347 रुपये के प्लान में यूजर्स को 56 दिनों की वैधता मिलती है। आइए जानते हैं इन प्लान्स की पूरी डिटेल। 
नए प्लान्स की लिस्ट में 184 रुपये का प्लान सबसे किफायती है। इस प्लान में कंज्यूमर्स को प्रति दिन 1GB डेटा मिलता है। इसके साथ ही 100 एसएमएस और फ्री वॉयस कॉलिंग का फायदा 28 दिनों के लिए मिलेगा। के 185 रुपये और 186 रुपये के प्लान में भी उपभोक्ताओं को यही सुविधाएं मिलती हैं। यानी यह दोनों प्लान भी 28 दिनों की वैधता, 1 जीबी डेली डेटा, 100 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ आते हैं।

शुक्रवार, 14 जनवरी 2022

माह के अंत तक चरम पर तीसरी लहर, आशंका

माह के अंत तक चरम पर तीसरी लहर, आशंका   

अकांंशु उपाध्याय             नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में अप्रैल और जून 2021 के बीच कोरोना के डेल्टा स्वरूप की घातक लहर में 2.40 लाख लोगों की मौत हो गई थी और आर्थिक सुधार बाधित हुआ था। निकट समय में फिर इसी तरह के हालात उत्पन्न हो सकते हैं। संयुक्त राष्ट्र विश्व आर्थिक स्थिति एवं संभावनाएं (डब्ल्यूईएसपी) 2022 रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कोरोना के अत्यधिक संक्रामक ओमिक्रोन स्वरूप के संक्रमण की नई लहरों के कारण मृतकों की संख्या और आर्थिक नुकसान में फिर से वृद्धि होने का अनुमान है। संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक एवं सामाजिक मामलों के विभाग के अवर महासचिव लियु जेनमिन ने कहा कि कोरोना को नियंत्रित करने के लिए एक समन्वित और निरंतर वैश्विक दृष्टिकोण के बिना यह महामारी वैश्विक अर्थव्यवस्था के समावेशी और स्थायी उभार के लिए सबसे बड़ा जोखिम बनी रहेगी।

देश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर इसी माह के अंत तक चरम पर होने की आशंका है। रोजाना छह से आठ लाख केस सामने आ सकते हैं। हालांकि संक्रमण की रफ्तार जितनी तेज हो रही है, उतनी ही तेजी से कम भी होगी। 15 फरवरी के बाद तेजी से गिरावट देखने को मिल सकती है।भारत में तेजी से लोगों को कोरोना वैक्सीन के डोज लगाए जा रहे हैं। इस क्रम में अभी तक 154.61 करोड़ वैक्सीन लगाई जा चुकी है। भारत में लगभग 64 करोड़ लोग वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके हैं। देश में 46 फीसद से अधिक लोग कोरोना वैक्सीन की पर्याप्त खुराक ले चुके हैं। वहीं, भारत में घातक कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन कुल 5,488 मामले सामने आ चुके हैं। 

देशभर के कई राज्यों में नए वेरिएंट को देखते हुए प्रतिबंध लागू किए गए हैं। दिसंबर 2021 की शुरुआत में मिली जानकारी के अनुसार बांग्लादेश, नेपाल और पाकिस्तान में 26 फीसद से भी कम कोरोना वैक्सीनेशन हुआ। इसकी तुलना में भूटान, मालदीव और श्रीलंका में 64 फीसद से अधिक आबादी को वैक्सीन के दोनो डोज लगाई जा चुकी है।

10वीं और 12वीं टर्म-1 के अंकों की जांच प्रारंभ

अकांशु उपाध्याय           नई दिल्ली। दसवीं और 12वीं टर्म-1 परीक्षा के मूल्यांकन में कम अंक देने वाले या अंकों की गड़बड़ी करने वालें स्कूलों पर कार्रवाई होगी। सीबीएसई द्वारा दसवीं और 12वीं टर्म-1 के अंकों की जांच शुरू कर दी गयी है। उन सभी होम सेंटर की जांच की जा रही है जहां पर परीक्षा के बाद मूल्यांकन कार्य किया गया था। बोर्ड की मानें तो जांच में अगर ओएमआर पर कम अंक देने या अधिक अंक देना पकड़ में आता है तो ऐसे परीक्षा केंद्र पर कार्रवाई की जायेगी। स्कूल पर 50 हजार का जुर्माना और मान्यता तक जा सकती है।

ज्ञात हो कि दसवीं और 12वीं टर्म-1 परीक्षा में बोर्ड द्वारा कुछ स्कूलों को होम सेंटर बनाया गया था तो वहीं कुछ स्कूलों का सेंटर अन्य स्कूलों में दिया गया था। ऐसे में कई स्कूलों के छात्रों को दूसरे स्कूल जाकर परीक्षा देनी पड़ी थी। ऐसे में होम सेंटर वाले स्कूलों द्वारा अंक देने में किसी तरह की गड़बड़ी ना की गयी हो, इस कारण बोर्ड द्वारा अंकों की जांच की जायेगी। बोर्ड सूत्रों की मानें तो अंकों की जांच रेंडमली की जा रही है।

'एलपीजी' सिलेंडर पर सब्सिडी मिलने की उम्‍मीद 

अकांशु उपाध्याय       नई द‍िल्‍ली। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच महंगाई ने जनता की कमर तोड़ रखी है। गैस स‍िलेंडर से लेकर दाल, तेल और सब्‍ज‍ियों की कीमतें आसमान छू रही हैं। लोग एलपीजी स‍िलेंडर की लगातार बढ़ती कीमतों से परेशान हैं। इस समय 14.2 क‍िलो वाला रसोई गैस स‍िलेंडर अलग- अलग शहरों में 900 से 950 रुपये के बीच है। पहले केंद्र सरकार की तरफ से एलपीजी स‍िलेंडर की खरीद पर ग्राहकों को सब्‍स‍िडी दी जाती थी, ज‍िससे स‍िलेंडर की कीमत आम आदमी के बजट में रहती थी। लेक‍िन कोरोना महामारी शुरू होने के बाद सरकार की तरफ से सब्‍स‍िडी बंद कर दी गई। हालांक‍ि बाद में सरकार ने मामूली सब्‍स‍िडी शुरू की लेकिन यह महंगाई से न‍िजात द‍िलाने में नाकाफी रही।

अब फिर से एलपीजी सिलेंडर पर पहले की तरह सब्सिडी मिलने की उम्‍मीद की जा रही है। ऐसा हुआ तो इसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा और स‍िलेंडर की कीमत में कमी आएगी। सरकार की तरफ से एलपीजी सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी को बहाल करने पर विचार किया जा रहा है। प‍िछले दिनों वित्त मंत्रालय को इस संबंध में प्रस्ताव भी भेजा गया है। वित्त मंत्रालय को भेजे गए प्रस्‍ताव में कहा गया है क‍ि झारखंड, मध्य प्रदेश और पूर्वोत्तर के राज्यों में रसोई-गैस पर सब्सिडी दी जा रही है। देश के अन्य राज्यों में भी इसे शुरू करने की जरूरत है। फाइनेंस म‍िन‍िस्‍ट्री ने यद‍ि इस प्रस्ताव पर मुहर लगाई तो पेट्रोलियम कंपनियों के डीलर्स को सरकार 303 रुपये की सब्सिडी देगी। इस छूट का फायदा सीधा ग्राहकों को स‍िलेंडर की कीमत में म‍िलेगा। यानी अभी ज‍िस स‍िलेंडर के लिए आप 900 रुपये का भुगतान कर रहे हैं, उसके लिए आपको सिर्फ 587 रुपये चुकाने होंगे।

गुरुवार, 13 जनवरी 2022

भारत: 236 दिनों में 2,47,417 नए मामलें मिलें

भारत: 236 दिनों में 2,47,417 नए मामलें मिलें

अकांशु उपाध्याय         नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के, 236 दिनों में सबसे अधिक 2,47,417 नए मामले आए हैं। जिनमें ओमीक्रोन स्वरूप के 5,488 मामले शामिल हैं। इसके साथ ही महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,63,17,927 हो गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में ओमीक्रोन स्वरूप के एक दिन में 620 मामले आए जो अब तक सर्वाधिक मामले हैं और इसी के साथ ही कोरोना वायरस के इस स्वरूप के मामले बढ़कर 5,488 हो गए हैं। इनमें से 2,162 लोग स्वस्थ हो गए या देश छोड़कर चले गए हैं। आंकड़ों के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 11,17,531 हो गयी है जो 216 दिनों में सर्वाधिक है जबकि 380 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,85,035 हो गयी है। महाराष्ट्र में ओमीक्रोन के सबसे अधिक 1,367 मामले आए।

इसके बाद राजस्थान में 792, दिल्ली में 549, केरल में 486 और कर्नाटक में 479 मामले आए। मंत्रालय के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 3.08 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर कम होकर 95.59 प्रतिशत हो गयी है। कोरोना वायरस के 21 मई को एक दिन में कुल 2,57,299 मामले आए थे। बीते 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,62,212 की वृद्धि हुई। देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी।

संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी।


बीएसएनएल के 4 नए बजट, प्रीपेड प्लान लॉन्च   
अकांंशु उपाध्याय          
नई दिल्ली। बीएसएनएल ने अपने कस्टमर्स को नए साल की शुरुआत में कई नए और सस्ते प्लान्स की सौगात दी है। कंपनी ने चार नए बजट प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं। जिसमें से तीन प्लान 200 रुपये से कम कीमत में आते हैं। वहीं एक प्लान 347 रुपये का है। 200 रुपये से कम कीमत वाले प्लान्स 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं, जबकि 347 रुपये के प्लान में यूजर्स को 56 दिनों की वैधता मिलती है।  आइए जानते हैं इन प्लान्स की पूरी डिटेल। 
नए प्लान्स की लिस्ट में 184 रुपये का प्लान सबसे किफायती है। इस प्लान में कंज्यूमर्स को प्रति दिन 1जीबी डेटा मिलता है। 
इसके साथ ही 100 एसएमएस और फ्री वॉयस कॉलिंग का फायदा 28 दिनों के लिए मिलेगा। बीएसएनएल के 185 रुपये और 186 रुपये के प्लान में भी उपभोक्ताओं को यही सुविधाएं मिलती हैं। यानी यह दोनों प्लान भी 28 दिनों की वैधता, 1जीबी डेली डेटा, 100 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ आते हैं।

चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, सोने में तेजी

अकांंशु उपाध्याय          नई दिल्ली। देशभर में सोने-चांदी के दाम लगातार उतार-चढ़ाव के दौर से गुजर रहे हैं। आज हफ्ते के चौथे दिन यानी गुरूवार को सोने की कीमतों में तेजी वहीं, चांदी की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। सोने की कीमतों में आज 10रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी आई है। वहीं चांदी के भाव में 3000 रुपए की गिरावटे दर्ज की गई है। जिसके बाद दिल्ली के सराफा बाजार में सोना 46,960रुपए वहीं चांदी 62,000 रुपए ट्रेंड कर रही है।

दिल्ली में 24 कैरेट सोने के भाव 51,220 रुपए, मुंबई में 24कैरेट सोने के भाव 48,950 रुपए कोलकाता में 24कैरेट सोने के भाव 49,810 रुपए वहीं, दिल्ली में 22 कैरेट सोने के भाव 46,960 रुपए और मुंबई में 22 कैरेट सोने के भाव 46,95 रुपए है। चांदी के भाव में आज 3000 रुपए की तेजी आई है। जिसके बाद दिल्ली के सराफा बाजार में चांदी की कीमत 62,000 रुपये प्रति किलोग्राम हैं। वहीं मुंबई के बाजारों में भी आज चांदी 62,000 रुपये प्रति किलोग्राम से ट्रेंड कर रही है।

बुधवार, 12 जनवरी 2022

सहायक उपकरणों का भंडारण सुनिश्चित, निर्देश दिए

कोरोना उपकरणों का भंडारण सुनिश्चित, निर्देश: केन्द्र

अकांशु उपाध्याय              नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने कोविड संक्रमण में तेज वृद्धि को देखते हुए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पर्याप्त कोविड दवा, आक्सीजन और सहायक उपकरणों का भंडारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रधान सचिवों और स्वास्थ्य सचिवों को लिखे एक पत्र में कहा है कि कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोविड इलाज में काम आने वाली सभी दवाईयों, आक्सीजन और सहायक उपकरणों का भंडाऱण और उनकी उपलब्धता सुनिश्चित की जानी चाहिए।

कल देर शाम लिखे गये इस पत्र की प्रति आज बुधवार को यहां जारी की गयी। स्वास्थ्य सचिव ने कहा है कि केंद्र सरकार देश भर में ऑक्सीजन संयंत्रों और स्वास्थ्य सेवाओं के बुनियादी ढ़ांचे को मजबूत करने के लिए हरसंभव सहयोग उपलब्ध करा रही है। महामारी के प्रभाव से निपटने में चिकित्सा ऑक्सीजन महत्वपूर्ण तत्व है। इसके लिए केंद्र सरकार आक्सीजन संयंत्र लगाने और मरीजों तक इसकी आपूर्ति सुनिश्चित करने में मदद दे रही है।

भारत: कोरोना संक्रमितों की संख्या-3,60,70,510

अकांशु उपाध्याय       नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,94,720 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 3,60,70,510 हो गई है। जिनमें 4,868 मामले ओमीक्रोन स्वरूप के हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 9,55,319 दर्ज की गई, जो पिछले 211 दिन में सर्वाधिक है। साथ ही, 442 और मरीजों की मौत होने से कोविड-19 के मृतकों की संख्या 4,84,655 पर पहुंच गई है। ओमीक्रोन के कुल 4,868 मामलों में से 1,805 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं या देश से बाहर चले गए हैं। महाराष्ट्र में सर्वाधिक 1,281 मामले सामने आए हैं। इसके बाद राजस्थान में 645, दिल्ली में 546, कर्नाटक में 479 और केरल में 350 मामले सामने आए हैं।

मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों का प्रतिशत संक्रमण के कुल मामलों का 2.65 प्रतिशत हैं जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर घटकर 96.01 प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोविड का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 1,33,873 का इजाफा हुआ है। देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी।

भारतीय रेलवे ने एहतियाती कदम उठायें, अलर्ट

अकांशु उपाध्याय       नई दिल्ली। कोरोना के तीसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है और संक्रमितों की तादाद लगातार बढ़ती ही जा रही है। कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए भारतीय रेलवे भी अलर्ट मोड पर आ गया है। कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल द्वारा कई एहतियाती कदम उठाये गए हैं। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी रेलवे चिकित्सालयों में अनुभवी चिकित्सक, नर्स एवं पैरामेडिकल स्टाफ चौबीस घंटे तैनात हैं। दानापुर, सोनपुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, सोनपुर एवं समस्तीपुर मंडल के मंडल रेल अस्पतालों एवं केन्द्रीय सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, पटना में 500 लीटर प्रति मिनट क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कर उन्हें कार्यशील कर दिया गया है।

ताकि किसी भी परिस्थिति में ऑक्सीजन की उपलब्धता बनी रहे। द्वारा रेलकर्मियों को कोरोना के टीके लगवाने हेतु प्रभावी कदम उठाये गये हैं। इसका परिणाम है कि लगभग 80 हजार रेलकर्मियों में से 78 हजार से अधिक रेलकर्मियों अर्थात लगभग 98 प्रतिशत कर्मचारियों को टीके के दोनों डोज लगाए जा चुके हैं। वर्तमान परिप्रेक्ष्य में फ्रंट लाईन रेल कर्मचारियों को बूस्टर डोज देने सहित अन्य सभी सुरक्षात्मक कदम उठाए जा रहे हैं। पूर्व मध्य रेल में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव मामलों की कुल संख्या 352 है। की चपेट में आई भैंस, जबड़ा का हुआ ये हाल रेलवे ने की ये तैयारियां टीकाकरण के अलावा पूर्व मध्य रेल द्वारा अपने कर्मचारियों को कोविड-19 से बचाव एवं आपात स्थित में चिकित्सा हेतु कई कदम उठाये गये हैं। इनमें कोविड-19 के मरीजों के इलाज हेतु 06 रेलवे अस्पतालों को नामित किया गया है, जहां उनका उचित देखभाल एवं इलाज किया जाता हैं। साथ ही उचित संख्या में वेंटिलेटर का प्रावधान किया गया है। 

इन अस्‍पतालों में छोटे बच्चों के इलाज हेतु सभी जरूरी उपाय किये गए हैं। रेलकर्मियों के 15-18 आयुवर्ग के बच्चों के लिए कोविड टीकाकरण पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। कोविड-19 के नये वैरिएंट से उचित तरीके से निपटने हेतु उपरोक्त उपायों के साथ ही रेलवे राज्य सरकारों के अधिकारियों के साथ निरंतर समन्वय बनाए हुए है। इसी कड़ी में राज्य सरकार द्वारा पूर्व मध्य रेल के तमाम स्टेशनों पर कोविड-19 की स्क्रीनिंग एवं जांच हेतु बूथ लगाए गये हैं, जहां पर ट्रेनों से आने वाले यात्रियों की जांच की जा रही है। साथ ही ट्रेनों एवं स्टेशनों को सेनिटाइज किया जा रहा है। रेलवे स्टेशनों पर नियमित अन्तराल पर कोविड सम्बन्धी प्रोटोकॉल पालन करने हेतु उद्घोषणा की जा रही है। स्टेशन परिसर एवं यात्रा के दौरान ट्रेनों में में मास्क पहनना अनिवार्य है। मास्क न पहनने पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है। टीकाकरण के अलावा पूर्व मध्य रेल द्वारा अपने कर्मचारियों को कोविड-19 से बचाव एवं आपात स्थित में चिकित्सा हेतु कई कदम उठाये गये हैं। इनमें कोविड-19 के मरीजों के इलाज हेतु 06 रेलवे अस्पतालों को नामित किया गया है, जहां उनका उचित देखभाल एवं इलाज किया जाता है।

'ओमिक्रोन' के मामलों में बढ़ोतरी, चेतावनी दीं

अकांशु उपाध्याय             नई दिल्‍ली। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण बेहद तेजी से पैर पसार रहा है। वहीं ओमिक्रॉन के मामले में भी लगातार बढ़ोतरी हुई है। इस बीच ओमिक्रॉन को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। आईसीएमआर के नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ एपिडेमोलॉजी की साइंटिफिक एडवाइजरी कमेटी के चेयरपर्सन डॉ. जयप्रकाश मुलियिल ने कहा कि ओमिक्रॉन वेरिएंट को बूस्टर डोज से रोका नहीं जा सकता है और इससे सभी संक्रमित होंगे।

ओमिक्रॉन और बूस्टर डोज को लेकर वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन और इंडियन एक्सपर्ट ने चेतावनी दी है। डबल्यूएचओ ने कहा है कि कोविड की वैक्सीन को बार-बार बूस्टर डोज के तौर पर देना नए वेरिएंट के खिलाफ कारगर रणनीति नहीं है। इसकी जगह नई वैक्सीन दी जानी चाहिए, जो संक्रमण से बेहतर सुरक्षा दे सके।
डॉ. मुलियिल ने कहा कि कोविड अब ज्यादा डरावना नहीं है। इसका नया वेरिएंट हल्का है और इसमें हॉस्पिटलाइजेशन का रेट भी काफी कम है। ओमिक्रॉन से निपटा जा सकता है। उन्होंने कहा कि हममें से ज्यादातर लोगों को यह भी नहीं पता कि वे संक्रमित हो चुके हैं। संभवतः 80 प्रतिशत से ज्यादा लोगों को यह नहीं पता चला होगा कि उन्हें कब संक्रमण हुआ।
डॉ. मुलियिल ने कहा कि किसी मेडिकल संस्थान ने बूस्टर डोज की सलाह नहीं दी। यह बूस्टर डोज महामारी की स्वाभाविक प्रक्रिया को नहीं रोक सकती है। किसी भी गवर्नमेंट बॉडी ने बूस्टर की सलाह नहीं दी है। जहां तक मेरी जानकारी है, प्रिकॉशनरी डोज की सलाह दी गई है। इसकी वजह वह रिपोर्ट हैं, जिनमें कहा जा रहा था कि 60 साल के ऊपर के लोगों में 2 डोज के बाद भी संक्रमण से लड़ने की क्षमता नहीं विकसित हो रही है। हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट बेहद संक्रामक है और भारत में आने वाले दिनों में तेजी से केस बढ़ेंगे। अगर वैक्सीनेशन पूरा होता है और कोविड गाइडलाइन का पालन किया जाता है तो महामारी का असर रोका जा सकता है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1 लाख 94 हजार 720 नए मामले आए है। वहीं 60 हजार 405 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 442 लोगों की मौत हुई है। देश में वैक्सीन की अब तक 1,53,80,08,200 डोज दी जा चुकी हैं। 


चीनी प्रयासों पर 'भारतीय' सेना की प्रतिक्रिया मजबूत 
अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। भारतीय सेना के प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने बुधवार को कहा कि पूर्वी लद्दाख में यथास्थिति में एकतरफा बदलाव के चीनी प्रयासों पर भारतीय सेना की प्रतिक्रिया बहुत मजबूत रही और चीन की पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी (पीएलए) के साथ बातचीत करते हुए भी सेना ने अभियान संबंधी अपनी तैयारियों का उच्चतम स्तर बरकरार रखा हुआ है।
पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ सीमा विवाद पर उन्होंने कहा कि आंशिक तौर पर भले ही सैनिक पीछे हटे हैं। लेकिन खतरा किसी भी तरह से कम नहीं हुआ है। वहीं, भारत की उत्तरी सीमा पर बनी स्थिति को लेकर उन्होंने कहा कि हम चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के साथ दृढ़ एवं मजबूत तरीके से निपटना जारी रखेंगे।
साथ ही कहा कि किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक सुरक्षा कदम उठाए गए हैं। सेना प्रमुख ने बताया कि उत्तरी सीमाओं के पास अवसंरचना के उन्नयन एवं विकास का कार्य समग्र और व्यापक तरीके से किया जा रहा है।
जनरल नरवणे ने कहा कि यह देखने के लिए बड़े प्रयास किए जा रहे हैं कि सभी दोहरे उपयोग वाले बुनियादी ढांचे कौन-कौन से हैं और उनका क्या उपयोग किया जा सकता है। वहीं, नगालैंड में चार दिसंबर को हुई गोलीबारी की घटना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जांच की रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

मंगलवार, 11 जनवरी 2022

भारत ने क्रूज 'मिसाइल' का सफल परीक्षण किया

भारत ने क्रूज 'मिसाइल' का सफल परीक्षण किया
अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। भारत ने मंगलवार को पश्चिमी तट पर भारतीय नौसेना के विध्वंसक आईएनएस विशाखापत्तनम से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया। समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि मिसाइल के समुद्र-से-समुद्र संस्करण का परीक्षण अधिकतम सीमा पर किया गया था और इसने लक्ष्य जहाज को सटीक सटीकता के साथ मारा। 
मिसाइल ने निर्धारित लक्ष्य जहाज पर सटीक निशाना लगाया।" रक्षा अनुसंधान एजेंसी ने घातक मिसाइल की एक तस्वीर भी साझा की। जमीन, हवा और समुद्र के लिए एक बहु-भूमिका, बहु-मंच मिसाइल: दिसंबर 2020 में, एंटी-शिप मोड में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का एक निष्क्रिय भारतीय नौसेना पोत के खिलाफ सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया था। संयुक्त उद्यम ब्रह्मोस के तहत रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) और रूस के एनपीओएम द्वारा संयुक्त रूप से विकसित एक सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल, मिसाइल आधुनिक समय के युद्धक्षेत्रों में एक प्रमुख निवारक रही है। 
ओमिक्रोन वेरिएंट के मामलों में तेजी, वायरस बढ़ा
अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच ओमिक्रोन वेरिएंट के मामले भी बढ़ रहे हैं। ओमिक्रोन का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में अत्यधिक उत्परिवर्तित वेरिएंट के 400 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ, ओमिक्रॉन मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,461 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से यह भी पता चला है कि 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ओमिक्रोन के मामले फैल चुके हैं।
महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के सबसे अधिक 1,247 मामले सामने आए हैं।
इसके बाद राजस्थान (645 मामले), दिल्ली (546 मामले), कर्नाटक (479 मामले) और केरल में 350 मामले में संक्रमण के केस आए हैं। दूसरी ओर, देश भर में ओमिक्रॉन वेरिएंट से कुल संक्रमित मामलों में से अब तक 1,711 मरीज ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पतालों से छुट्टी मिल गई है। फिलहाल देश में ओमिक्रॉन के मामले बढ़कर 4,461 हो गए हैं। कोविड-19 वैक्सीन के लिए अधिक प्रतिरोधी माना जाता है, लेकिन यह हल्के संक्रमण का कारण बन रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कल सोमवार को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) को एक पत्र भेजकर कहा कि एक्टिव केस में से पांच से 10 प्रतिशत लोगों को ही अस्पताल में भर्ती होने की जरुरत पड़ रही है। हालांकि, उन्होंने कहा कि स्थिति गतिशील और विकसित हो रही है इसलिए अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता भी तेजी से बदल सकती है।

सरकारी नौकरी: आयु सीमा 32 से बढ़ाकर 38 वर्ष 

अकांशु उपाध्याय            नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए खुशखबरी है। सरकार ने सिविल सेवाओं के लिए ऊपरी आयु सीमा 32 वर्ष से बढ़ाकर 38 वर्ष कर दी है। वहीं, राज्य सरकार ने सरकारी नौकरियों के लिए ऊपरी आयु सीमा को मौजूदा 32 से 6 साल बढ़ाकर 38 करने का फैसला किया है। साथ ही, सहायता प्राप्त कॉलेजों की पात्र महिला कर्मचारियों के लिए मातृत्व अवकाश को 90 दिन से बढ़ाकर 180 दिन कर दिया गया है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। कैबिनेट ने राज्य सिविल सेवाओं के लिए ऊपरी आयु सीमा 32 वर्ष से बढ़ाकर 38 वर्ष कर दी है। वहीं, राज्य सरकार ने सरकारी नौकरियों के लिए ऊपरी आयु सीमा को 32 से 6 साल बढ़ाकर 38 कर दिया है। सुरेश चंद्र महापात्र के अनुसार, पुरुष उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा तीन साल बढ़ा दी गई है। जबकि महिला उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा पांच साल बढ़ा दी गई है। संशोधित ऊपरी आयु सीमा 2021 में शुरू की गई और 2022 और 2023 में की जाने वाली भर्ती प्रक्रिया के लिए लागू होगी। इससे सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को बेहतर अवसर मिलेगा।

इस प्रस्ताव की मंजूरी के बाद मुख्य सचिव सुरेश चंद्र महापात्र ने कहा, 'सरकार ने सिविल सेवा तक पहुंच के लिए ऊपरी आयु सीमा को 32 से 38 साल के लिए तीन साल के लिए 2023 तक बढ़ाने का फैसला किया है। यह निर्णय उन युवाओं को सक्षम करने के लिए किया गया था जो कोविद की स्थिति के कारण भर्ती परीक्षा में उपस्थित नहीं हो सके और पिछले दो वर्षों में उनकी आयु समाप्त हो गई। महापात्र ने कहा, 'इस फैसले से उन उम्मीदवारों को फायदा होगा। जो चल रहे कोविड -19 महामारी के बीच अपनी ऊपरी आयु सीमा को पार कर चुके थे। कैबिनेट ने उम्र सीमा में छूट के लिए उड़ीसा सिविल सेवा (ऊपरी आयु सीमा का निर्धारण) नियम, 1989 में बदलाव को मंजूरी दी। जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि कुछ कारणों से विभिन्न भर्ती प्रक्रियाओं में देरी हो रही है। आवेदकों की उम्र भी खत्म हो रही थी और इसके साथ ही सरकारी भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के अवसरों की संख्या भी बढ़ रही थी।

इसके साथ ही सरकार ने इस बैठक में और भी कई अहम फैसले लिए हैं। ओडिशा सरकार ने उच्च शिक्षा विभाग के तहत सहायता प्राप्त कॉलेजों की पात्र महिला कर्मचारियों के लिए मातृत्व अवकाश को 90 दिन से बढ़ाकर 180 दिन कर दिया है। प्रधानमंत्री नवीन पटनायक के नेतृत्व में हुई ओडिशा मंत्रिमंडल की बैठक ने सरकारी नौकरियों के लिए अधिकतम आयु सीमा में वृद्धि सहित 12 प्रमुख प्रस्तावों को अपनी मंजूरी दी। मुख्यमंत्री ने ओडिशा के गैर-राज्य कॉलेजों, जूनियर कॉलेजों और हाई स्कूलों को भी मंजूरी दी, जिन्हें 2022 में मंजूरी दी गई थी। ओडिशा मंत्रिमंडल ने मयूरभंज जिले के समाखुंटा, कप्तीपाड़ा और बारीपदा ब्लॉक के लिए मेगा-पाइप जलापूर्ति योजनाओं के लिए निविदा प्रस्तावों को भी मंजूरी दी। महासचिव ने कहा कि इन पाइप जलापूर्ति योजनाओं का निर्माण अनुबंध के क्रियान्वयन के समय से 2 वर्ष में पूरा कर लिया जायेगा।

सभी निजी दफ़्तरों को बंद करने का आदेश

अकांशु उपाध्याय       नई दिल्ली दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ( डीडीएमए) ने कोरोना के तेज़ी से बढ़ते मामले के बीच दिल्ली के सभी निजी दफ़्तरों को अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से बंद करने को कहा है। डीडीएमए ने कहा है कि ज़रूरी सेवाओं से जुड़े कर्मचारी को छोड़कर सभी घर से काम करेंगे।

डीडीएमए ने कहा है कि ज़रूरी सेवाओं से जुड़े कर्मचारी को छोड़कर सभी घर से काम करेंगे।डीडीएमए ने आज नई गाइडलाइन जारी कर सभी निजी दफ़्तरों को अगले आदेश तक बंद करने तत्काल प्रभाव से बंद करने को कहा है। सरकारी कार्यालय में घर से काम करने की अनुमति पहले से है। इससे पहले 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ निजी दफ़्तर चलाने की अनुमति था, जिसे आज से बंद कर दिया गया है।

उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में कल डीडीएमए की बैठक में होटल, रेस्तरां में बैठकर खाने पर पाबंदी लगा दी गयी थी, जबकि 'टेक अवे' और होम डिलीवरी की अनुमति दी है।डीडीएमए की बैठक में इस बात पर चर्चा की गई कि मौजूदा पाबंदियों को कैसे सख्ती से लागू किया जाए, ताकि कोरोना वायरस और इसके नए स्वरूप ओमिक्रॉन को फैलने पर अंकुश लगाया जा सके। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 19166 नए मामले सामने आए हैं, जबकि संक्रमण दर 25 प्रतिशत है।दिल्ली सरकार की ओर से आज जारी आँकड़े के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 19166 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 17 लोगों की मौत हुई है।

मास्क नहीं लगाने पर 4,434 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई 

अकांशु उपाध्याय       नई दिल्ली। कोरोना वायरस के मामलों में इजाफे के बीच, दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक या कार्यस्थलों पर मास्क नहीं लगाने पर सोमवार को 4,434 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली सरकार के 11 जिलों में मास्क नहीं लगाने पर 4434 लोगों का चालान किया गया। वहीं 107 लोगों का चालान एक-दूसरे से दूरी के नियम का पालन नहीं करने पर, 17 लोगों का चालान सार्वजनिक स्थानों पर थूकने को लेकर और दो लोगों का चालान सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने/पान/गुटखा/तंबाकू आदि खाने पर किया गया है। आंकड़ों के अनुसार, मास्क लगाने के नियम का उल्लंघन करने पर सबसे ज्यादा 780 चालान दक्षिण पूर्वी दिल्ली में किए गए हैं। इसके बाद पूर्वी दिल्ली में 730, उत्तर दिल्ली में 583, दक्षिण पश्चिम दिल्ली में 559 चालान मास्क नहीं लगाने पर किए गए है।

इस नियम को तोड़ने पर सबसे कम 156 चालान नई दिल्ली जिले में किए गए हैं। राजस्व विभाग की प्रवर्तन टीमों ने रेस्तरां, होटल, बाजारों और ऐसे अन्य स्थानों पर बड़ी संख्या में लोगों के जुटने और एक दूसरे से दूरी बनाने के मानदंडों के उल्लंघन के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए उड़न दस्ते का गठित किए हैं।

अधिकारियों ने बताया था कि उपराज्यपाल अनिल बैजल ने पुलिस आयुक्त और मंडलीय आयुक्त (राजस्व) को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के नए दिशानिर्देशों के अनुरूप कोविड-उपयुक्त व्यवहार का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।


सोमवार, 10 जनवरी 2022

रोजाना मामलों की संख्या-5 लाख होने की उम्मीद

रोजाना मामलों की संख्या-5 लाख होने की उम्मीद 
अकांशु उपाध्याय         
नई दिल्ली। भारत में ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच अब इसके पीक को लेकर कई तरह की आशंका जताई जा रही है। यूएस के एक हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि भारत में अगले महीने तक कोरोना के मामले पीक पर पहुंच जाएंगे। एक्सपर्ट ने हर दिन कोविड-19 मामलों की संख्या पांच लाख तक आने की उम्मीद जताई है। हालांकि, उन्होंने कहा कि इस बार डेल्टा की तुलना में नए वैरिएंट की गंभीरता कम रहेगी। 
डॉक्टर क्रिस्टोफर मुरे ने कहा, 'आप ओमिक्रोन की लहर में प्रवेश कर रहे हैं, जैसा कि दुनिया भर के देश इससे गुजर रहे हैं। हमें लगता है कि पीक पर आने के बाद हर दिन इसके मामले बहुत बढ़ेंगे। ये पिछले साल अप्रैल में डेल्टा के आए मामलों की तुलना में बहुत ज्यादा होंगे लेकिन ओमिक्रोन कम गंभीर है। इसलिए, जब मामले बढ़ेंगे तो जाहिर तौर पर इसके नए रिकॉर्ड बनेंगे। वर्तमान में हमारे पास कई मॉडल हैं। जिन्हें हम बाद में जारी करेंगे, हालांकि हम उम्मीद करते हैं कि पीक पर पहुंचने के बाद लगभग पांच लाख मामले हर दिन आएंगे। ओमिक्रॉन का पीक अगले महीने आने की संभावना है।

दिल्ली: 750 डॉक्टर व पैरामेडिक्स संक्रमित मिलें
अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। कोरोना की तीसरी लहर में आम जनता के साथ ही कोरोना वायरस भी इस वायरस की चपेट में आ गए हैं। वर्तमान में दिल्ली के 6 प्रमुख अस्पतालों में कम से कम 750 डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिक्स कोरोना से संक्रमित हैं। हालांकि इनमें से अधिकांश को हल्के लक्षण हैं, सभी ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है।
एक साथ इतने मेडिकल स्टाफ के कोरोना संक्रमित होने से कामकाज प्रभावित हुआ है। अस्पतालों को नियमित क्लीनिक और सर्जरी को बंद करना पड़ा है। एआईएमआईएम सबसे ज्यादा प्रभावित हैं, जिसमें लगभग 350 रेजिडेंट डॉक्टर इस समय आइसोलेशन में हैं। कुछ फैकल्टी मेंबर्स और कई नर्स और पैरामेडिक्स भी कोविड पॉजिटिव हैं।
पिछले 24 घंटों में एम्स में 100 से अधिक स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद संक्रमित कर्मचारियों की संख्या 400 से अधिक हो गई है। वहीं लोक नायक अस्पताल को मुख्य रूप से ओमिक्रॉन के लिए तैयार किया गया है। यहां भी 29 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

'एप्पल' की आपूर्ति के लिए सुधारात्मक उपाय किए
अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। एप्पल के लिए आपूर्ति करने वाली कंपनी फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप ने सोमवार को कहा कि उसने तमिलनाडु संयंत्र में कई सुधारात्मक उपाए किए हैं और कर्मचारियों को धीरे-धीरे श्रीपेरंबुदूर कारखाने में वापस लाया जाएगा। फॉक्सकॉन के श्रीपेरुंबुदूर कारखाने के कर्मचारी निवास स्थल में बीते दिनों बड़े पैमाने पर विषाक्त भोजन दिए जाने की घटना के बाद कंपनी को कर्मचारियों के तीखे विरोध प्रदर्शन का समाना करना पड़ा था और फिलहाल 18 दिसंबर से वहां काम बंद है।
होन हाई टेक्नोलॉजी ग्रुप (फॉक्सकॉन) ने एक बयान में कहा, ”हम श्रीपेरंबुदूर में कर्मचारी निवास की सुविधाओं में पाए गए मसलों को ठीक करने और अपने कर्मचारियों को दी जाने वाली सेवाओं को बढ़ाने के लिए कई तरह के सुधारों पर काम कर रहे हैं। हमने यह सुनिश्चित करने के लिए कई सुधारात्मक उपाए किए हैं, ताकि ऐसा दोबारा न हो और अब कर्मचारी अपना नाम गोपनीय रखकर अपनी किसी भी चिंता को बता सकते हैं।
कंपनी ने आगे कहा कि कर्मचारी निवास स्थल तैयार होने और उसे मंजूरी मिलने के बाद वह क्रमिक रूप से टीम के सदस्यों का स्वागत करना शुरू कर देगी। सूत्रों के अनुसार कर्मचारी निवास स्थल को सरकार और एप्पल की अनुमति मिलने के बाद कारखाने में क्रमिक रूप से काम शुरू कर दिया जाएगा। एप्पल के एक प्रवक्ता ने कहा कि श्रीपेरंबुदूर संयंत्र अभी भी निगरानी में है। उन्होंने कहा, ”पिछले कई हफ्तों से स्वतंत्र लेखा परीक्षक और एप्पल की टीम फॉक्सकॉन के साथ काम कर रही हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि श्रीपेरंबदूर में कर्मचारी निवास तथा खानपान की सुविधा में व्यापक सुधारात्मक उपाए लागू किए जा सकें।

सभी भारतीय यूजर्स को 3 महीने का रिचार्ज फ्री 
अकांशु उपाध्याय         
नई दिल्ली। यूजर्स के लिए एक मैसेज तेजी से व्हाट्सएप पर वायरल हो रहा है। इस मैसेज में दावा किया जा रहा है कि भारत में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन होने पर सभी भारतीय यूजर्स को 3 महीने का रिचार्ज फ्री में दिया जा रहा है। इसके लिए एक लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा जाता है। अगर आप फ्री रिचार्ज लेने के चक्कर में लिंक पर क्लिक कर रहे हैं तो आपको सावधान हो जाने की जरूरत है। ये वायरल मैसेज पूरी तरह से फेक है। इसके चक्कर में आपको नुकसान भी हो सकता है। व्हाट्सएप पर एक मैसेज वायरल हो रहा है। 
इसमें लिखा है, कि देश में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन होने की ख़ुशी में सभी भारतीय यूजर्स को 3 महीने का रिचार्ज फ्री में दिया जा रहा है। अगर आपके पास जीओ, एयरटेल या वीआई का सिम हैं तो आप इस ऑफर का लाभ उठा सकते है। इसमें आगे नोट देकर लिखा है कि नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके अपना फ़्री रीचार्ज प्राप्त करें। इसके बाद एक लिंक दिया गया है। इसमें ऑफर खत्म होने की डेट 20 जनवरी बताई गई है और लोगों को जल्दी करने के लिए कहा गया है।

'कोविड' टीके की तीसरी खुराक देने की शुरूआत की
अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। कोविड महामारी की बढ़ती तीसरी लहर के बीच, दिल्ली में सोमवार को 60 वर्ष या अधिक उम्र के लोगों, स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को कोविड टीके की तीसरी या “एहतियाती खुराक” देने की शुरूआत की गई। तीसरी खुराक इस श्रेणी के उन लोगों को दी जा रही है जिन्होंने नौ महीने पहले टीके की दूसरी खुराक ली थी।
ऐसे करीब तीन लाख लोग सोमवार से तीसरी खुराक प्राप्त करने के पात्र हैं। लाभार्थियों को उसी टीके की खुराक दी जाएगी जो उन्हें 39 हफ्ते पहले लगाया गया था। उन्हें मौजूदा कोविन अकाउंट का इस्तेमाल करते हुए स्लॉट बुक करना होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संवेदनशील लोगों और कोरोना वायरस से संक्रमित होने के ज्यादा जोखिम वाले लोगों के लिए एहतियाती खुराक की 24 दिसंबर को घोषणा की थी।
तीन जनवरी को केंद्र ने 15 वर्ष से 17 वर्ष की उम्र के किशोरों के लिए टीकाकरण शुरू कर दिया था। दिल्ली में, इस आयु वर्ग के लगभग 2.4 लाख लाभार्थियों को अब तक पहली खुराक मिल चुकी है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के बाद से अब तक शहर में 2.75 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं। 1.16 करोड़ लोगों को टीके की दोनों खुराकें मिल चुकी हैं।

रविवार, 9 जनवरी 2022

टैरिफ कीमतों की वृद्धि के साथ ऑफर पेश कियें

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...