राजस्थान लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
राजस्थान लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 24 मार्च 2021

हाईवे पर फटने लगें सिलेंडर, ट्रक पलटने से हादसा

नरेश राघानी          
जयपुर। राजस्थान के भीलवाड़ा में जयपुर-कोटा हाईवे पर हनुमान नगर के पास आकाशीय बिजली गिरने से गैस-सिलेंडर से भरा एक ट्रक पलट गया और उसमें आग लग जाने से सिलेंडर फटने से धमाके हुए। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार रात आकाशीय बिजली गिरने से सड़क पर चल रहा करीब साढ़े चार सौ घरेलू गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलट गया और उसमें आग लग गई।
इससे सिलेंडर फटने लगे और करीब दो-ढाई घंटे तक सिलेंडरों में धमाके होते रहे। ट्रक पलटने एवं आग से चालक एवं खलासी घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। मौके पर दमकल की गाड़ी भी पहुंची। लेकिन सिलेंडरों में विस्फोट एवं भीषण आग के कारण पास जाने की हिम्मत नहीं हुई और बाद में आग के कमजोर पड़ने एवं धमाके बंद होने पर उस पर काबू पाया गया।

मंगलवार, 23 मार्च 2021

11 से 5 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू रहेगा लागू

नरेश राघानी   अजमेर। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अजमेर जिला मुख्यालय के नगरीय सीमा क्षेत्र में रात्रि 11 बजे से प्रातः 5 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू रहेगा। जिला मजिस्ट्रेट प्रकाश राजपुरोहित ने बताया, कि राज्य में कोविड-19 के प्रकरणों की अप्रत्याशित वृद्वि और कोरोना संक्रमण के वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा गाईडलाईन (दिनांक 22 मार्च से 31 मार्च, 2021 तक) जारी गयी है। इसके अनुसार नगरीय निकायों में रात्रि 10 बजे बाद बाजार बन्द रहेंगे। अजमेर जिला मुख्यालय के नगरीय सीमा क्षेत्र में रात्रि 11 बजे से प्रातः 5 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू रहेगा।  समस्त बाजार, कार्य स्थल एवं व्यावसायिक कॉम्पलेक्स रात्रिकालीन कफ्र्यू के दौरान बंद रहेंगे। समस्त बाजार एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान आदि सायं 10 बजे तक बंद कर दिये जाएंगे। इससे संबधित स्टाफ एवं अन्य व्यक्ति रात्रि 11 बजे तक अपने घर पहुंच पाएंगे। उन्होंने बताया कि रात्रिकालीन कफ्र्यू संबंधी आदेश से कुछ क्षेत्रों को अलग रखा गया है। इनमें निरन्तर उत्पादन करने वाली तथा रात्रिकालीन शिफ्ट वाली फैक्टि्रयां, आईटी कम्पनियां, कैमिस्ट शॉप, अनिवार्य एवं आपातकालीन सेवाओं से संबंधित कार्यालय, विवाह संबंधी समारोह, चिकित्सा सेवाओं से संबंधित कार्यस्थल, बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन और एयरपोर्ट से आने-जाने वाले यात्रीगण, माल परिवहन करने वाले भार वाहनों के आवागमन, माल के लोडिंग एवं अनलोडिंग कार्य के लिए नियोजित व्यक्ति, रेस्टोरेन्ट्स आदि शामिल किए गए है। इसके लिए पृथक से पास जारी नही किये जाएंगे।


शुक्रवार, 19 मार्च 2021

हत्या की घटनाओं पर नियंत्रण के लिए सौंपा ज्ञापन

नरेश राघानी       
जयपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा शुक्रवार को राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शित किया गया।
 काफी देर तक कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करने के बाद विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर राजस्थान में बढ़ते अपराध, दुष्कर्म-लूट, हत्या जैसी घटनाओं पर त्वरित कार्यवाही का रोकथाम की मांग की है।
एबीवीपी के महानगर मंत्री विकास गोरा ने बताया कि राजस्थान में गृहमंत्री का दायित्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास है। लेकिन कानून व्यवस्था का नामोनिशान नहीं है। गहलोत सिर्फ मोदी और केंद्र सरकार को कोसने में व्यस्त रहते हैं। राजधानी जयपुर में डीसीपी कार्यालय में एएसपी स्तर का पुलिस अधिकारी फरियादी महिला से बलात्कार करता है। और गहलोत मुँह तक नहीं खोलते, अस्पताल के आईसीयू में भर्ती महिला से दुष्कर्म होता है।
और राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी को पता नहीं चलता, जबकि यूपी में जरा सा अपराध होते ही भाई-बहन पैदल दौड़ लगाते हैं। क्या राजस्थान में अपराध की गूंज दिल्ली तक नहीं पहुंचती ये दोहरा बर्ताव ओछी राजनीति की ओर इशारा करता है। महामहिम राज्यपाल प्रदेश में बढ़ते अपराधों पर संज्ञान लेकर प्रदेशवासियों को राहत पहुंचाएं क्योंकि गहलोत सरकार अपराध नियंत्रण में नाकाम साबित हुई है।

राजस्थान: सिलेंडर फटने से 3 लोगों की मौत, 4 घायल

नरेश राघानी   

जयपुर। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के सदर थाना क्षेत्र में शुक्रवार तड़के एक मकान में रसोई गैस सिलेंडर में लगी आग के बाद हुए धमाके से मकान की छत ढह गई, जिससे दंपति सहित तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि, चार अन्य घायल हो गये। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार के प्रति संवेदनाएं वक्त की है। थानाधिकारी दर्शन सिंह ने बताया कि मीठाराम खेड़ा में एक मकान में रसोई गैस सिलेंडर में लगी आग के बाद हुए धमाके से मकान की छत ढह गई। जिससे घर के अंदर सो रहे परिवार के मुखिया पुरुषोत्तम भांभी (40), उनकी पत्नी जमुना बाई (38) और उनकी मां संजनी बाई (60) की मौत हो गई।बताया कि हादसे में चार अन्य लोग घायल हो गये। घायलों में तीन पुरूषोत्तम भांभी के बच्चे हैं और एक रिश्तेदार है। उन्होंने बताया कि सभी गंभीर घायलों को उदयपुर रेफर किया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिये गये हैं। मुख्यमंत्री गहलोत ने ट्वीट किया ‘मीठा रामजी का खेड़ा गांव(चित्तौड़गढ़) में घर में हुए सिलेंडर विस्फोट से 3 व्यक्तियों की मृत्यु दुखद, दुर्भाग्यपूर्ण है।मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।

गुरुवार, 18 मार्च 2021

अभिनेत्री कंगना ने राजस्थान में शुरू की शूटिंग

नरेश राघानी   
जयपुर। अभिनेत्री कंगना रनौत ने राजस्थान में अपनी अगली फिल्म 'तेजस' के लिए शूटिंग शुरू कर दी है। कंगना ने गुरुवार को अपने शूटिंग लोकेशन से तस्वीरें साझा की हैं। जिसमें वह हेलीकॉप्टर पर सवार नजर आ रही हैं। कंगना ने ट्वीट किया, "आज सुबह काम पर गई। हैशटैगतेजस की टीम को धन्यवाद कि इसने मुझे लॉन्ग ड्राइव की झंझटों से बचा लिया। जब मैं इस जगह को देखती हूं, तो यहां की प्राकृतिक खूबसूरती का नजारा हैरान कर देती है और यहां के लोग और यहां की संसाधनें मजबूत, सांस्कृतिक और सौन्दर्य से भरपूर और विकसित हैं।"
राजस्थान के लिए रवाना होने से पहले 'तेजस' की टीम ने अपने दिल्ली शेड्यूल को पूरा किया। फिल्म को सर्वेश मेवाड़ा द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। जो इस फिल्म के साथ निर्देशन के क्षेत्र में अपना डेब्यू कर रहे हैं।

शनिवार, 13 मार्च 2021

ट्राले से टकराई बस, 5 की मौत सहित 1 दर्जन घायल

नरेश राघानी   
जोधपुर। राजस्थान में जोधपुर जिले के बाप थाना क्षेत्र में आज सुबह मिनीबस और ट्राले के टकरा जाने से दो महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि, छह बच्चों सहित एक दर्जन लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, दिल्ली के ये लोग जैसलमेर में घूमकर वापस दिल्ली लौट रहे थे, कि सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या ग्यारह पर क्षेत्र के गाडना गांव के पास उनकी मिनीबस सामने से आ रहे ट्राले से टकरा गई।
हादसे में दो महिलाओं सहित पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। मिनी बस क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में तीन महिलाओं एवं छह बच्चों सहित बारह घायल लोगों को मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मिनीबस से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। घायलों में कुछ लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। और उन्हें बीकानेर भेजा गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर दुख जताया हैं। और कहा कि जोधपुर के बाप क्षेत्र में गाड़ना गांव के पास हुए सड़क हादसे में पांच लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं, ईश्वर उन्हें इस बेहद कठिन समय में सम्बल दें दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां ने भी हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि गाडना में दिल्ली के पर्यटकों की बस का भीषण सड़क हादसा अत्यधिक दुखद घटना है। श्री पूनियां ने हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए घायल लोगों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से प्रार्थना की।

मंगलवार, 9 मार्च 2021

राजस्थान: गृहमंत्री नरोत्तम ने राहुल पर कसा तंज

नरेश राघानी 
जयपुर। राहुल गांधी ने सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा, तो गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर तंज सकते हुए उन्हें चुनौती दे दी। उन्होंने कहा कि चलाे कांग्रेस को समझ में आ गया, कि एमपी में कांग्रेस सिंधिया के बिना शून्य है। अब अगर सिंधिया की इतनी चिंता है, तो फिर एक प्रयोग कर राजस्थान में सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बना दें।
एक साल पहले आज के ही दिन ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया था। उसी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उन पर निशाना साधते हुए कहा कि सिंधिया अब भाजपा में पीछे बैठते हैं। अगर वे आज कांग्रेस में होते तो मुख्यमंत्री बन गए होते।
इस पर नरोत्तम ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जल्दी समझ में आ गया राहुल को कि बिना सिंधिया के एमपी में कांग्रेस शून्य है। अच्छा अगर मान लो वो ऐसा कर सकते हैं, तो एक प्रयोग राजस्थान में करें। सचिन पायलट को बना दें।
दो साल में जो लोग कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं बना पाए। वो मुख्यमंत्री बनाने की कोशिश कर रहे हैं। कहा था। दूल्हा बनाकर मुख्यमंत्री के रूप में पेश कर दिया। पूरे मध्यप्रदेश में चुनाव लड़ा। सिंधिया के चेहरे पर। और जैसे ही सरकार बनी तो बुजुर्ग से भांवरे कर दी। 11 दिन में कर्जा माफ कर देंगे। 15 में कर्जा माफ कर देंगे। नहीं तो मुख्यमंत्री बदल देंगे। नहीं बदला, तो हमें बदलना पड़ा।
विधानसभा में विधायकों की अलग-अलग एंट्री पर हंगामा कांग्रेस का कहना, विधायकों के साथ भेदभाव नहीं करेंगे बर्दाश्त।

रविवार, 7 मार्च 2021

एसीबी ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा एमडी, अरेस्ट

नरेश राघानी
जयपुर। राजस्थान के जयपुर में शनिवार को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (जेसीटीएसएल) के एमडी वीरेंद्र वर्मा को गिरफ्तार कर लिया। वीरेंद्र वर्मा को एसीबी की टीम ने उनके घर से चार लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। एसीबी ने वीरेंद्र वर्मा के साथ ही दिल्ली की कंपनी पारस ट्रैवेल्स के मालिक नरेश सिंघल, अनुज अग्रवाल और जेसीटीएसएल के एक कर्मचारी महेश कुमार गोयल को भी गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक जेसीटीएसएल के एमडी वीरेंद्र वर्मा सुबह शहरी विकास मंत्री शांति धारीवाल के साथ एक कार्यक्रम में भी मौजूद थे। वे बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर रहे थे, वहीं इसके करीब छह घंटे बाद एसीबी ने वीरेंद्र वर्मा को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर इन्हीं बसों की खरीद और सुविधा विस्तार में हुए भ्रष्टाचार का खुलासा कर दिया।
इस संबंध में एसीबी के डीजी बीएल सोनी, एडीजी दिनेश एमएन और एडिशनल एसपी बजरंग सिंह ने बताया कि जेसीटीएसएल में 100 मिडी सिटी बसों के टेंडर आवंटन, संचालन में सुविधा और सब्सिडी रिलीज करने के बदले भारी भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही थीं। एसीबी ने इन शिकायतों को गंभीरता से लिया.
एसीबी की टीम ने जेसीटीएसएल के एमडी वीरेंद्र वर्मा, मैनेजर महेश कुमार गोयल के साथ ही नई दिल्ली के पारस ट्रैवल्स के मालिक नरेश सिंघल और कर्मचारी अनुज पर नजर रखनी शुरू कर दी गई। एसीबी अधिकारियों के मुताबिक रिश्वत लेते गिरफ्तार अधिकारी के घर से सात लाख रुपये नकद और संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं। वीरेंद्र वर्मा का घर अजमेर रोड के जनकपुरी में है।

शुक्रवार, 5 मार्च 2021

बाप ने लड़की को प्यार करने की सजा दी, मौत

नरेश राघानी  
जयपुर। राजस्थान के दौसा से एक पिता ने अपनी ही बेटी की हत्या कर दी। बाद में पुलिस थाने जाकर खुद को सरेंडर कर दिया। पिता ने थाने में कहा कि उसी ने अपनी बेटी की हत्या की ताजुब्ब की बात यह है कि लड़की ने प्रेमी के साथ लिव इन रिलेशन में रहने को लेकर हाईकोर्ट की शरण ली थी। हाईकोर्ट ने भी पुलिस-प्रशासन को निर्देश दिये थे कि उसे सुरक्षा उपलब्ध करवायी जाये। लेकिन ऐसा हुआ नहीं और लड़की को प्यार करने की सजा अपनी मौत से चुकानी पड़ी।जानकारी के अनुसार, हत्या की शिकार हुई पिंकी सैनी दौसा शहर के रामकुंड इलाके की रहने वाली थी। वह रोशन महावर नामक लड़के से प्रेम करती थी। गत 16 फरवरी को परिजनों ने पिंकी की शादी जबरन लालसोट क्षेत्र के एक गांव में करा दी थी।

शादी के बाद पिंकी सैनी 21 फरवरी को अपने प्रेमी रोशन के साथ घर से फरार हो गई और राजस्थान उच्च न्यायालय की शरण ले ली। वहां पिंकी ने रोशन के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने की इच्छा जताई। इसके साथ ही परिजनों पर जबरन शादी का आरोप लगाया।

शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2021

जनता मौका देगी तो राहुल-प्रियंका लाएंगे बदलाव

नरेश राघानी  
जयपुर। कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने केन्द्र सरकार पर महंगाई बढने एवं किसानों की आवाज नहीं सुनने का आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी एवं प्रियंका देश में प्रगति एवं बदलाव लायेंगे।वाड्रा ने शुक्रवार को मोती डूंगरी गणेश मंदिर में दर्शन करने के बाद एक टीवी मीडिया से बात कही। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने वैश्विक महामारी कोरोना काल में बिना सोचे समझे लॉकडाउन लगा दिया। जिससे आज देश में हर दिन महंगाई बढ़ती जा रही है।

गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021

आईसीआईसीआई बैंक का मामला विधानसभा में गूंजा

नागदा। आईसीआईसीआई बैंक शाखा नागदा में किसानों के साथ हुई धोखाधड़ी एवं फसल बीमा का प्रीमियम बीमा कम्पनी को जमा नहीं करने का मामला विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने विधानसभा के शून्यकाल में उठाया। गुर्जर ने विधानसभा को अवगत कराते हुए नागदा आईसीआईसीआई बैंक की स्थानीय शाखा में किसानों के साथ लगभग 2 करोड़ से अधिक रूपये की धोखाधड़ी की गई है। 30 से अधिक किसानों के केसीसी खाते से उनके बिना जानकारी के 2 करोड़ से अधिक रूपये निकाल लिये। किसानों द्वारा नागदा पुलिस थाने में शिकायत करने के बावजूद भी पुलिस धोखाधड़ी काण्ड का मास्टरमाईण्ड कहे जाने वाले बैंक कर्मी व उसके साथियों को अभी तक पुलिस नहीं पकड़ पायी है। बैंक में हुई इस धोखाधड़ी के मामले में बैंककर्मी दिलीप व्यास सहित अन्य अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध है क्योंकि कुछ किसानों ने दिसम्बर-जनवरी के बीच ही बैंक मैनेजर सहित अन्य अधिकारियों को रूपये गायब होने की जानकारी दी थी, लेकिन उन्हें यह कहा जाता रहा कि सर्वर में दिक्कत होने की वजह से इस तरह की परेशानी आई है। इससे स्पष्ट है कि कहीं न कहीं अन्य अधिकारी भी इस सांठ-गांठ में लिप्त हैं।

बुधवार, 24 फ़रवरी 2021

राजस्थान बजट: दो साल में होंगी 50,000 भर्तियां

नरेश राघानी 
जयपुर। राजस्थान सरकार अगले दो साल में 50,000 पदों पर भर्तियां करेगी और अगले साल से कृषि क्षेत्र के लिए अलग बजट पेश करेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को राज्य विधानसभा में वित्त वर्ष 2021- 22 के लिये पहला पेपरलेस बजट पेश करते हुये यह घोषणा की।मुख्यमंत्री ने कहा, ‘राज्य के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए आगामी दो साल में 50,000 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी।’ उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसान हितैषी रही है और वह अन्नदाता के बेहतर भविष्य व हितों को देखते हुए आगामी वर्ष से कृषि बजट अलग से पेश करेगी। इसके साथ ही गहलोत ने शांति व अंहिसा प्रकोष्ठ को उन्नत कर शांति व अहिंसा निदेशालय बनाने, पात्र युवाओं को वर्तमान में देय बेरोजगारी भत्ते में 1,000 रुपये की बढ़ोतरी करने, राज्य में कुछ परीक्षाओं के लिए समान प्रतियोगी परीक्षा आयोजित करने की घोषणा की।

भारत में क्यों बढ़ रहे हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

श्रीगंगानगर। फरवरी महीने में भारत में पेट्रोल के दाम ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गए हैं। राजस्थान के श्रीगंगानगर में इसके दाम 100 रुपये से ऊपर तक पहुंच गए। हालांकि, भारत के पड़ोसियों के साथ ही दुनियभार में कई ऐसे देश हैं जहां पेट्रोल की कीमत महज 2 रुपये, 4 रुपये या 10 रुपये प्रति लीटर है। आइए आपको बताते हैं ये देश कौन से हैं। 

वेनेजुएला में पेट्रोल की कीमत डेढ़ रुपये...

दुनियाभर के देशों में पेट्रोल और डीजल की कीमत बताने वाली वेबसाइट globalpetrolprices.com/ के मुताबिक, लातिन अमेरिकी देश वेनेजुएला में 22 फरवरी को पेट्रोल के दाम भारतीय मुद्रा के मुताबिक, 1 रुपये 45 पैसे के आसपास थी।

ईरान में 4 रुपये लीटर मिल रहा है पेट्रोल...
सस्ता पेट्रोल बेचने के मामले में वेनेजुएला के बाद नंबर आता है ईरान का। ईरान में पेट्रोल की कीमत 4 रुपये 39 पैसे है।

सबसे सस्ता पेट्रोल बेचने वाले टॉप देश...
वेनेजुएल और ईरान के बाद अंगोला ऐसा देश है। जहां पेट्रोल 17.77 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। इसके बाद अल्जीरिया (25.032 रुपये), कुवैत (25.133 रुपये), सूडान (27.407 रुपये), कजाखस्तान (29.657 रुपये), कतर (29.825 रुपये), तुर्कमेनिस्तान (31.084 रुपये), नाइजीरिया (31.568 रुपये) है।

भारत के पड़ोसी देशों में भी बिक रहा सस्ता पेट्रोल...
भारत के पड़ोसी देशों में भी यहां से काफी सस्ता पेट्रोल बिक रहा है। हैरानी की बात यह है कि इन देशों में नेपाल, श्रीलंका, पाकिस्तान जैसे आर्थिक रूप से कमजोर देश भी शामिल हैं। चीन में पेट्रोल की कीमत 77.022 रुपये है। पाकिस्तान में 51.119 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल बिक रहा है। श्रीलंका में पेट्रोल की कीमत 60.452 रुपये है। नेपाल में 69.054 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल बिक रहा है तो वहीं भूटान में इसकी कीमत 49.564 रुपये है।

सोमवार, 22 फ़रवरी 2021

परिवार ने एक साथ की आत्महत्या, 4 की मौत

4 जिंदगियां खत्म, पूरे परिवार ने एक साथ की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी ये बात
नरेश राघानी  
सीकर। एक बेहद दर्दनाक घटना हुई है। राजस्थान के सीकर में एक बेहद दर्दनाक घटना हुई है। बेटे की मौत का गम एक परिवार पर इस कदर टूटा कि पूरे परिवार ने सामूहिक तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस को मौके से जो सुसाइड नोट मिला है। उसमें मरने से पहले परिवार के मुखिया हनुमान प्रसाद सैनी बेटे अमर की मौत को आत्महत्या करने का कारण बताया है। बताया जा रहा है। कि हनुमान प्रसाद सैनी बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी के भतीजे थे। जानकारी के मुताबिक सैनी परिवार के इन चार सदस्यों ने परिवार के जवान बेटे की मौत के कारण पैदा हुए मानसिक अवसाद की वजह से आत्महत्या की है। इन 4 लोगों में हनुमान प्रसाद सैनी, उनकी पत्नी तारा और दो बेटियां अनु और पूजा शामिल हैं। इन्होंने फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या की है। हनुमान प्रसाद सैनी बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी के सगे भाई के बेटे थे। हनुमान प्रसाद सैनी द्वारा छोड़े गए सुसाइड नोट में लिखा गया है। कि बेटे की मौत के बाद वे लोग जी नहीं पा रहे थे। उन्होंने मरने से पहले सुसाइड नोट में लिखा है। मैं हनुमान प्रसाद सैनी, मेरी पत्नी तारा देवी, 2 बेटियां पूजा और अन्नू अपने पूरे होश में यह लिख रहे हैं। हमारे बेटे अमर का स्वर्गवास 27 सितंबर 2020 को हो गया था। हमने उसके बिना जीने की कोशिश की, लेकिन उसके बगैर जिया नहीं जाता। इसलिए हम चारों ने अपनी जीवन लीला खत्म करने का फैसला लिया है। अमर ही हम चारों की जिंदगी था। वही नहीं तो हम यहां क्या करेंगे। जानकारी हनुमान प्रसाद सैनी ने सुसाइड नोट में आगे लिखा है। कि प्रशासन किसी भी परिवारवाले को परेशान न करें. ये हमारा अपना फैसला है। उन्होंने सुसाइड नोट में अपने छोटे भाई सुरेश को लिखा है। हम सब का अंतिम संस्कार परिवार की तरह ही करना. कबीर पंथ की तरह मत करना सब अपने ​रीति रिवाज से करना और अमर का कड़ा और उसके जन्म के बाल हमारे साथ गंगा में बहा देना है। अमर की फोटो के पास सब सामान रखा है। सुरेश मेरे ऊपर किसी का कोई रुपया-पैसा बाकी नहीं है। परिवार के सामूहिक आत्महत्या कर लेने के बाद पूरे इलाके में गम पसरा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद कहा कि परिवार के चारों सदस्य एक ही पलंग पर चढ़कर फंदे से लटके हैं। और इस दौरान उन्होंने पलंग को पैर से गिरा दिया जिसके बाद वो फंदे से झूल गए और उनकी मौत हो गई। परिवार के आत्महत्या कर लेने की खबर भी उस वक्त लोगों को मिली जब दूधवाला शाम को दूध देने हनुमान सैनी के घर पहुंचा। दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब किसी ने गेट नहीं खोला तो दूधवाले ने उनके मोबाइल पर फोन किया किसी ने फोन भी नहीं उठाया इसके बाद दूधवाले ने हनुमान सैनी के भतीजे युवराज को फोन किया और पूरी बात बताई। जब हनुमान सैनी का भतीजा युवराज वहां पहुंचा और गेट खोलकर अंदर गया तो देखा चारों फंदे से लटके हुए थे। इसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब छानबीन की तो उन्हें दो पेज का सुसाइड नोट मिला जिसमें उन्होंने बेटे की मौत के सदमे को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार बताया था। पूरे परिवार के आत्महत्या करने को लेकर पड़ोसियों ने बताया कि जिस कमरे से चारों शव लटके हुए मिले हैं। वहां पहले लोहे का कोई गर्डर नहीं था। चार दिनों पहले ही उन्होंने मिस्त्री बुलवाकर लोहे का गर्डर लगवाया था। जिससे वो लटके हुए मिले इतनी ही नहीं जिस रस्सी से उन्होंने फंदा बनाया था। वो रस्सी भी नई थी। इन घटनाओं के बाद लोग अंदाजा लगा रहे हैं। कि इन्होंने तीन चार दिन पहले ही सामूहिक आत्महत्या करने की योजना बना ली थी। हनुमान सैनी की एक बेटी एमएससी जबकि दूसरी बेटी बीएससी में पढ़ रही थी। उनकी पत्नी हाउस वाइफ थी। जबकि वो खुद सरकारी नौकरी करते थे।

रविवार, 21 फ़रवरी 2021

10 लाख की रिश्वत का मामला, एसडीएम जाएंगी जेल

10 लाख की रिश्वत का मामला। एसडीएम पिंकी मीणा आज जाएंगी जेल.दोपहर करेगी सरेंडर
 नरेश राघानी
जयपुर। निलंबित आर ए एस पिंकी मीणा की शादी हो चुकी है। इसके साथ ही अब उनकी जमानत की मियाद भी पूरी हो चुकी है। ऐसे में रविवार को पिंकी मीणा को वापस जेल जाना होगा। उल्लेखनीय है। कि दौसा महाघूसकांड की आरोपी पिंकी मीणा पिछले लगभग डेढ़ माह से लगातार सुर्खियों में है। दरअसल दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे निर्माण कंपनी के प्रतिनिधि से 10 लाख रुपए की रिश्वत की डिमांड करने के आरोप में एसीबी ने 13 जनवरी को पिंकी मीणा को गिरफ्तार किया था। बांदीकुई की तत्कालीन एसडीएम पिंकी मीणा ट्रैप होने के बाद से ही जेल में थी। इसी बीच पिंकी मीणा के जेल ने पहले एसीबी कोर्ट में शादी के लिए जमानत याचिका दाखिल की थी। लेकिन एसीबी कोर्ट ने जमानत देने से मना कर दिया था। इसके बाद पिंकी मीणा ने राजस्थान उच्च न्यायालय की जयपुर बैंच ने जमानत याचिका दायर की थी । लिहाजा कोर्ट ने फैसला देते हुए शादी के लिए पिंकी मीणा को 10 दिन की अंतरिम जमानत दी थी। इस अंतरिम जमानत के दौरान ही पिंकी मीणा की 16 फरवरी को दौसा के बसवा के रहने वाले जज से शादी रचाई थी ।और अब अंतरिम जमानत की अवधि पूरी हो चुकी है। ऐसे में अब पिंकी को दोबारा जेल जाना होगा। मिली जानकारी के अनुसार पिंकी मीणा रविवार दोपहर तक सरेंडर कर सकती है। जेल अधिकारियों के समक्ष सरेंडर करने के बाद पिंकी मीणा को जेल में जाना होगा। वहीं आगे इसी तरह भ्रष्टाचार के मामले की सुनवाई होगी। आपको बता दें कि पिंकी मीणा की शादी काफी चर्चा में रही है। सोशल मीडिया पर विवाह स्थल की कुछ तस्वीरें इन दिनों जमकर वायरल हुई। तस्वीरों के साथ पिंकी मीणा की शादी के आयोजन लग्जरी मैरिज गार्डन को लेकर भी चर्चे रहे । साथ ही पिंकी मीणा के रिश्तेदारों और मेहमानों को लग्जरी सुविधाएं और शाही अंदाज में मेहमान नवाजी को लेकर लोग सोशल मीडिया पर कमेंट किए गए। उल्लेखनीय है। कि पिंकी मीणा की शादी का कार्ड भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल रहा। इसके पीछे वजह यह थी। कि शादी के कार्ड में दो विशेष मैसेज दिए गए थे। इसमें पहला कार्ड में पहला संदेश दिया गया है। 2 गज की दूरी मास्क है। जरूरी, सभी कोविड-19 का पालन करें और मास्क लगा कर आए। इसी कार्ड में व्यर्थ खाना नहीं जाए इसके लिए भी एक संदेश दिया गया है। शादी के कार्ड में लिखा गया है। कि इतना ही लो थाली में व्यर्थ ना जाए , ना की नाली में । अब पिंकी की विवाह की औपचारिकता के बाद उसकी ससुराल के लिए विदाई हो गई है। आज 21 फरवरी को अब शादी के महज चार दिन बाद पिंकी मीणा को वापस जेल में सरेंडर करना है। ऐसे में इस बात को लेकर भी काफी चर्चा हो रही है।

शनिवार, 20 फ़रवरी 2021

किसानों के समर्थन में कांग्रेस ने किया पैदल मार्च

किसानों के समर्थन में कांग्रेस का पैदल मार्च
बैलगाड़ी ने चंद कदमों पर छोड़ा साथ

नरेश राघानी 

अजमेर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार अजमेर में भी कांग्रेसियों ने निकाली रैली।

केंद्र सरकार द्वारा संसद में पारित तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर आंदोलनरत किसानों के समर्थन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान ओर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार प्रत्येक जिला मुख्यालय पर आज पैदल मार्च रैली का आयोजन किया गया।

 पैदल मार्च रैली के जरिए मोदी सरकार से तीनों काले कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की गई। निवर्तमान शहर जिला अध्यक्ष विजय जैन ने बताया कि 3 महीने से किसान महापंचायत के बैनर तले किसानों का आंदोलन चल रहा है। कांग्रेस किसानों के समर्थन में अंत तक लड़ाई लड़ेगी। आज अजमेर में विशाल पैदल मार्च निकालकर जय जवान जय किसान और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

पूर्व विधायक डॉ श्रीगोपाल बाहेती ने बताया कि किसानों के सम्मान में कांग्रेस मैदान में जैसे नारे लगाते हुए कांग्रेस के समस्त संगठन जिसमें शहर जिला कांग्रेस, सेवादल, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस और एनएसयूआई पदाधिकारियों सहित निगम के वर्तमान कांग्रेसी पार्षद शामिल हुए और सभी ने मोदी सरकार के खिलाफ अपने आक्रोश का इजहार करते हुए जल्द से जल्द किसानों को राहत देने के लिए तीनों कानूनों को वापस लेने की मांग की। बाहेती ने तो यहां तक कहा कि यदि केंद्र सरकार को हिंसा की घटनाएं रोकनी है तो तीनों कानून जल्द से जल्द वापस ले।

किसानों के समर्थन में निकाले जा रहे हैं पैदल मार्च में कांग्रेस के कुछ सीनियर नेताओं के लिए एक बैलगाड़ी का प्रबंध किया गया ताकि पैदल ना चलना पड़े, लेकिन मदार गेट से बैलगाड़ी पर सवार डॉक्टर श्रीगोपाल बाहेती, निवर्तमान जिलाध्यक्ष विजय जैन, पार्षद नरेश सत्यवना, वैभव जैन आदि कांग्रेसियों के वजन से बेहाल बिचारा बेल भी ज्यादा दूर तक नहीं चल सका और चूड़ी बाजार से पहले ही बेल ने कांग्रेस का दामन छोड़ दिया। बैल को चारा खिला कर जैसे-तैसे बेल के मालिक को उसे वापस सौंपा गया। इसके बाद सभी नेता पैदल पैदल, पैदल मार्च में निकले।

दरगाह शरीफ, झंडे की रस्म के साथ उर्स का आगाज

 सांभर दरगाह शरिफ में झंडे की रस्म के साथ उर्स का आगाज। 

डब्लू गोस्वामी जयपुर। हजरत ख्वाजा हुसामुद्दीन चिश्ती जिगर सोखता रहमतुल्लाह अलह के उर्स का औपचारिक आगाज़ 27 फरवरी से अकीदतमंद आने की किया करते हैं तदबीरे, यह दर वह दर है जहां पर बदल जाती है तकदीरे ख्वाजा गरीब नवाज अजमेर के कुल के मौके पर आज 6 रजब को दरगाह हजरत ख्वाजा हुसामुद्दीन चिश्ती जिगर सोखता रहमतुल्लाह अलह के सालाना उर्स का आगाज हो गया। सांभर दरगाह शरीफ के मुख्य द्वार पूरानी धान मंडी पर छोटू अगवान ठेकेदार के हाथों से उर्स का झंडा फहराया किया गया।

दरगाह स्थित महफिल खाने मे फातेहाखानी की गई और मजार पर चादर चढा कर दुआ मांगी गई। इस अवसर पर  दरगाह मस्जिद के इमाम गयूरुल हसन उसमानी ने दरबार ख्वाजा हुसमुद्दीन में दुआ की कि हमारे मुल्क में अमन शान्ति और कौमी यकजहती, भाई चारा कायम रहे। दरगाह कमेटी के पुर्व अध्यक्ष अब्दुल हमीद कादिर ने बताया कि कोविड 19 की सरकारी गाइड का पालन करते हुए उर्स में आने वाले जायरीनो के सुविधाओं पर ध्यान दिया जा रहा हैं।  इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष नदीम कुरेशी द्वारा सब महमानो का शुक्रिया अदा किया। खादिम सय्यद अलताफ अहमद ने सब को जियारत कराई।आपको बता दें कि हजरत ख्वाजा हुसामुद्दीन चिश्ती जिगर सोखता रहमतुल्लाह अलह का 702 वां उर्स 27 फरवरी से शुरु होगा।

मंगलवार, 16 फ़रवरी 2021

राजस्थान में पुलिस के कई पदों पर निकली भर्ती

राजस्थान में पुलिस के कई पदों पर निकली भर्ती, यहां से करें अपने आप आवेदन
नरेश राघानी
जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग आरपीएससी अजमेर को सब इंस्पेक्टर एसआई और प्लाटून कमांडर पीसी (राजस्थान एसआई रिक्ति) के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जो इन पदों में रुचि रखता हो और सभी पात्रता मानदंड को पूरा करता हो,वे 10 मार्च 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट या नीचे दिए गए लिंक पर जाकर डायरेक्टर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने से पहले कृपया पूर्ण अधिसूचना पढ़ें। नोटिफिकेशन का लिंक निचे दिया गया है।
महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन शुरू: 09-02-2021
अंतिम तिथि ऑनलाइन आवेदन करें: 10-03-2021 अंतिम तिथि वेतन परीक्षा शुल्क: 10-03-2021
आवेदन शुल्क:
जनरल 350 रु
OBC / BC: रु। 250 / –
एससी / एसटी: 150 / – रु।
ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग मोड के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।
शैक्षणिक योग्यता
किसी भी एक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्ट्रीम फॉर्म में स्नातक की डिग्री।
आयु सीमा
आयु: 20-25 वर्ष।
नियमों के अनुसार अतिरिक्त आयु।
पदों का विवरण:
सब इंस्पेक्टर (एपी) 746
सब इंस्पेक्टर (आईबी) 64
प्लाटून कमांडर (आरएसी) 38
सब इंस्पेक्टर (एमबीसी) 11
पुरुष शारीरिक:
ऊंचाई:168 सीएमएस
छाती:81-86 सीएमएस
वजन:
स्त्री शारीरिक:
ऊंचाई:152 सीएमएस
छाती  एनए
वजन 47.5 किलोग्राम

शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2021

खुला जन्नती दरवाजा, श्रद्धालुओं का हुजूम लगा

खुला जन्नती दरवाजा- अकीदतमंदों की भीड़ लगी पंक्तिबद्ध

अजमेर। राजस्थान में अजमेर के ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 809 वें सालाना उर्स के मौके पर तड़के सुबह चार बजे जन्नती दरवाजा परम्परागत रूप से खोला गया। जन्नती दरवाजे से निकलने के लिए अकीदतमंदों की भीड़ पंक्तिबद्ध लगी है। और सभी अपनी बारी का इंतजार कर रहे है। आज चांद रात है। चांद दिखाई देने पर उर्स का विधिवत आगाज होगा और जन्नती दरवाजा भी छः दिनों के लिए खुला रहेगा। यदि चांद नहीं दिखा तो शाम खिदमत के बाद दरवाजा बंद कर दिया जायेगा और कल सुबह तड़के आम जायरीनों के लिए एक बार फिर खोल दिया जायेगा। शुरू रजब माह के चांद की पुष्टि के लिए दरगाह कमेटी के अधीन हिलाल कमेटी की रात में बैठक होगी। चांद दिखाई देने पर आज रात से ही धार्मिक रस्में शुरू हो जायेगी। यदि चांद नहीं दिखा तो कल से उर्स का विधिवत आगाज होगा। दरगाह में शादियाने बजाने के साथ ही उर्स की महफिल भी दरगाह दीवान जैनुअल आबेदिन की सदारत में होगी। उधर, उर्स में दिल्ली से पैदल अजमेर पहुंचे कलन्दरों के जत्थे ने ऋषि घाटी चिले पर पड़ाव डाला और शाम को असर की नमाज के बाद छड़ियों को पेश करेंगे। उर्स से ठीक पहले शुक्रवार को देखते हुए जुम्मे की नमाज भी अदा होगी। जिला एवं पुलिस प्रशासन सहित दरगाह एवं दोनों अन्जुमन कमेटियां व्यवस्था बनाने में लगी है। कल रात दरगाह स्थित मजार शरीफ से संदल उतारने और अकीदतमंदों में बतौर तबर्रुक तकसीम का धार्मिक रस्म को अन्जाम दिया गया। वार्ता

राजस्थान: सेना भर्ती को लेकर छात्रों का चक्काजाम

अपनी मांग को लेकर छात्रों ने किया चक्काजाम चला रहा चक्काजाम अब तक बरकरार 
नरेश राघानी
अलवर। राजस्थान में अलवर के इंदिरा गांधी स्टेडियम को सेना भर्ती के लिए दौड़ लगाने वाले युवाओं के लिये खोलने की मांग को लेकर छात्रों का 20 घंटे से चला रहा चक्काजाम अब तक बरकरार है। उधर जिला प्रशासन ने अब तक इस चक्काजाम को खुलवाने को लेकर कोई सकारात्मक रूप नहीं दिखाया है। जबकि इस आंदोलन का असर राजस्थान रोडवेज की बसों पर पड़ रहा है। गुरुवार की शाम पांच बजे से राजस्थान रोडवेज की कोई भी बसें डिपो से बाहर नहीं निकल पाई हैं। जिससे अब तक हजारों यात्रियों को भारी असुविधा हुई है। साथ ही रेवन्यू पर असर पड़ा है। रोडवेज के परिचालक एवं पूछताछ केंद्र के प्रभारी रघुराज ने बताया कि गुरुवार शाम 5 बजे से मिलिट्री हॉस्पिटल के सामने जाम लगा हुआ है। जिससे राजस्थान रोडवेज की कोई भी बस रोडवेज के दोनों आगार से नहीं जा पा रही हैं। और न ही अंदर आ पा रही हैं। जो बसें बाहर से आ रही हैं। उन्हें ही आंदोलन स्थल के पास से ही सवारियों को बैठा कर बाहर भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि दिल्ली और जयपुर मार्ग से आने वाली 18 बसों को अब तक वापस भेजा गया है। जिसमें 10 बजे जयपुर और 8 बजे देहली मार्ग के लिए भेजा गया है। बाहर से बसें भी अंदर नहीं आने के कारण परेशानी हो रही है। अब तक रोडवेज की जाने वाली 100 से अधिक बस मार्ग प्रभावित हुए हैं। उधर 24 घंटे से लगातार आंदोलन कर रहे छात्र नेता संदीप ओला ने बताया कि पूरी रात सड़क पर सैकड़ों छात्रों के बीच बिताई है। प्रशासन और यहां के नेता हठधर्मिता अपनाए हुए हैं। उनकी सिर्फ एक ही मांग है कि सेना भर्ती में शामिल होने वाले युवाओं के लिए इंदिरा गांधी स्टेडियम खोला जाए। उन्होंने कहा कि वह सिर्फ स्टेडियम खोलने की मांग तो कर रहे हैं। यह कोई बच्चे आतंकवादी नहीं हैं। जो स्टेडियम में हथियार लेकर प्रवेश करेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ की कोई मंशा पूर्ण नहीं होने दी जाएगी। वार्ता

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...