राजनीति लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
राजनीति लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 26 मई 2023

सिद्धरमैया ने सोनिया और राहुल से मुलाकात की

सिद्धरमैया ने सोनिया और राहुल से मुलाकात की

अकांशु उपाध्याय/इकबाल अंसारी 

नई दिल्ली/बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने शुक्रवार को कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। सिद्धरमैया सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पहुंचकर कांग्रेस के दोनों शीर्ष नेताओं से मिले।

मुख्यमंत्री अपने मंत्रिमंडल के विस्तार के संदर्भ में पार्टी के नेतृत्व के साथ चर्चा के लिए इन दिनों दिल्ली दौरे पर हैं। कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने कर्नाटक मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार के साथ बृहस्पतिवार को विस्तृत चर्चा की थी। सूत्रों ने बताया कि कर्नाटक मंत्रिमंडल में करीब 20 और मंत्रियों को शामिल किये जाने की संभावना है।

राज्य मंत्रिमंडल को अंतिम रूप दिये जाने से पहले एक और दौर की चर्चा की जाएगी। मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, उप मुख्यमंत्री शिवकुमार और आठ मंत्रियों ने गत 20 मई को शपथ ली थी। हालांकि, मंत्रियों को विभागों का बंटवारा अब तक नहीं किया गया है। कर्नाटक सरकार के मंत्रिमंडल में अधिकतम 34 सदस्य हो सकते हैं।

गुरुवार, 25 मई 2023

कंपनी ‘अमूल’ को दूध की खरीद बंद करने का निर्देश 

कंपनी ‘अमूल’ को दूध की खरीद बंद करने का निर्देश 

इकबाल अंसारी 

चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने बृहस्पतिवार को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से आग्रह किया कि गुजरात आधारित डेयरी कंपनी ‘अमूल’ को तत्काल प्रभाव से तमिलनाडु में दूध की खरीद बंद करने का निर्देश दिया जाए। स्टालिन ने शाह को लिखे पत्र में तमिलनाडु ‘मिल्क शेड’ क्षेत्र में कैरा जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ (अमूल) द्वारा दूध की खरीद किए जाने से उत्पन्न मुद्दों पर केंद्र सरकार का ध्यान आकृष्ट किया। 

उन्होंने कहा कि हाल में, राज्य सरकार के संज्ञान में आया है कि अमूल ने कृष्णागिरि जिले में ‘चिलिंग सेंटर’ और प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित करने के लिए अपने बहु-राज्य सहकारी लाइसेंस का उपयोग किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके साथ ही, अमूल ने तमिलनाडु में कृष्णागिरि, धर्मपुरी, वेल्लोर, रानीपेट, तिरुपथुर, कांचीपुरम और तिरुवल्लूर जिलों में तथा आसपास स्थित एफपीओ व एसएचजी के माध्यम से दूध खरीदने की योजना बनाई है। 

स्टालिन ने लिखा, "भारत में यह एक नियम रहा है कि सहकारी समितियों को एक-दूसरे के ‘मिल्क-शेड’ क्षेत्र का उल्लंघन किए बिना फलने-फूलने दिया जाए। इस तरह एक-दूसरे की खरीद में हस्तक्षेप श्वेत क्रांति की भावना के खिलाफ है और दूध की मौजूदा कमी के परिदृश्य को देखते हुए इसके कारण उपभोक्ताओं के लिए समस्याएं बढ़ेंगी।” 

मणिपुर में लोगों से शांति बनाए रखने की अपील 

मणिपुर में लोगों से शांति बनाए रखने की अपील 

इकबाल अंसारी 

इंफाल/गुवाहाटी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को मणिपुर में लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और वादा किया कि समाज के सभी वर्गों के लिए न्याय सुनिश्चित किया जाएगा। शाह ने कामरूप जिले के चांगसारी क्षेत्र में स्थापित होने वाले राष्ट्रीय न्यायालयिक विज्ञान विश्वविद्यालय (एनएफएसयू) के दसवें राष्ट्रीय परिसर का शिलान्यास करते हुए कहा कि विवाद के समाधान में मदद के लिये वह पूर्वोत्तर राज्य का दौरा करेंगे।

उन्होंने कहा, “मैं जल्द ही मणिपुर जाऊंगा और वहां तीन दिन रहूंगा, लेकिन उससे पहले दोनों गुटों को आपस में अविश्वास और संदेह दूर करना चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि राज्य में शांति बहाल हो।” शाह ने कहा कि केंद्र यह सुनिश्चित करेगा कि राज्य में हुई झड़पों में पीड़ित सभी लोगों को न्याय मिले, लेकिन “लोगों को राज्य में शांति सुनिश्चित करने के लिए बातचीत करनी चाहिए।”

यहां एनएफएसयू परिसर की स्थापना का जिक्र करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि इससे इन पाठ्यक्रमों में उत्तीर्ण सभी छात्रों के लिए रोजगार के अवसर सुनिश्चित होंगे। उन्होंने कहा, “केंद्र छह साल से अधिक कारावास की सजा वाले अपराधों के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञों द्वारा घटनास्थल का दौरा अनिवार्य करने के लिए कानूनी बदलाव लाने की योजना बना रहा है।”

एनएफएसयू परिसर का पहला चरण 2026 तक और दूसरा 2030 तक पूरा होने की उम्मीद थी, जबकि इस साल गौहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जीएमसीएच) में अस्थायी परिसर में कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। शाह ने सेंट्रल फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (सीएफएसएल) के साथ संयुक्त रूप से विकसित असम पुलिस के ‘सेवा सेतु’ नामक एक वेब पोर्टल की भी शुरुआत की।

यह लोगों को किसी भी पुलिस थाने में जाए बिना प्राथमिकी दर्ज करने, गुमशुदगी की शिकायत करने के साथ-साथ किरायेदार, पेइंग गेस्ट और घरेलू सहायक के सत्यापन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने में सक्षम करेगा।

बुधवार, 24 मई 2023

आयोग की बैठक में शामिल नहीं होने का फैसला 

आयोग की बैठक में शामिल नहीं होने का फैसला 

मिनाक्षी लोढी 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 27 मई को नई दिल्ली में होने वाली नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होने का फैसला किया है। राज्य सचिवालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। एक दिन पहले ही तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष बनर्जी ने घोषणा की थी कि वह राष्ट्रीय राजधानी में नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करेंगी।

नीति आयोग की बैठक में भाग नहीं लेने के बनर्जी के फैसले के पीछे वजह अभी तक पता नहीं चली है, लेकिन राज्य सचिवालय के एक सूत्र ने कहा कि 2024 के आम चुनाव से पहले भाजपा विरोधी दलों के एक मंच पर आने के प्रयास के तहत यह निर्णय लिया गया है। राज्य सचिवालय के अधिकारी ने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री 27 मई को नयी दिल्ली में होने वाली नीति आयोग की बैठक में संभवत: भाग नहीं लेंगी।’

बनर्जी ने इस महीने की शुरुआत में बैठक में भाग लेने की इच्छा व्यक्त की थी और कहा था कि वह राज्य के मुद्दों को उजागर करेंगी जिसे केंद्र द्वारा कथित रूप से वंचित किया जा रहा है। बाद में उन्होंने कहा था, ‘‘मैं नयी दिल्ली में 27 मई को नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लूंगी क्योंकि किसी राज्य के मुद्दों को उठाने का यही एक मंच है।’’

तृणमूल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और वाम दलों माकपा तथा भाकपा ने मंगलवार को घोषणा की कि वे 28 मई नये संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करेंगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि सभी राजनीतिक दलों को नये संसद भवन के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया गया है और वे अपने विवेक के अनुसार निर्णय लेंगे।

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना करेंगे 'पीएम'

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना करेंगे 'पीएम'

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देहरादून से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को बृहस्पतिवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह उत्तराखंड में शुरू होने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में बुधवार को यह जानकारी दी गई।

उसके मुताबिक प्रधानमंत्री इस अवसर पर नए विद्युतीकृत रेल खंडों को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। पीएमओ ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी 25 मई को सुबह 11 बजे वीडियो कांफ्रेंस के जरिए देहरादून से दिल्ली के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।’’ पीएमओ के मुताबिक यह उत्तराखंड में शुरू होने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन होगी जो विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ, राज्य की यात्रा करने वाले पर्यटकों के लिए आरामदायक यात्रा के एक नए युग की शुरुआत करेगी।

इस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का निर्माण स्वदेश में किया गया है और यह ‘कवच’ तकनीक सहित उन्नत सुरक्षा सुविधाओं से लैस है। पीएमओ ने कहा कि सार्वजनिक परिवहन के स्वच्छ साधन प्रदान करने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप भारतीय रेलवे देश में रेल मार्गों का सौ प्रतिशत विद्युतीकृत करने की कोशिश में है। इस दिशा में आगे बढ़ते हुए प्रधानमंत्री उत्तराखंड में नए विद्युतीकृत रेल लाइन खंडों को देश को समर्पित करेंगे।

पीएमओ ने कहा कि इसके साथ ही उत्तराखंड में पूरे रेल मार्ग का 100 प्रतिशत विद्युतीकृत पूरा हो जाएगा। उसने कहा, ‘‘विद्युतीकृत खंडों पर बिजली द्वारा चलाई जाने वाली ट्रेनों के परिणामस्वरूप ट्रेनों की गति में वृद्धि होगी और ढुलाई क्षमता भी बढ़ेगी।’’ 

सेवाओं का नियंत्रण, अध्यादेश लाएगी सरकार 

सेवाओं का नियंत्रण, अध्यादेश लाएगी सरकार 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार भविष्य में कर्नाटक और अन्य राज्यों में भी सेवाओं के नियंत्रण को लेकर अध्यादेश ला सकती है। कांग्रेस नेता अजय माकन ने एक दिन पहले ही अध्यादेश के मुद्दे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का समर्थन नहीं करने पर जोर दिया था, जिसके बाद ‘आप’ की यह प्रतिक्रिया आई है।

भारद्वाज ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘अजय माकन कर्नाटक की जीत पर खुशी मना रहे हैं लेकिन उन्हें याद रखना चाहिए कि केंद्र कल कर्नाटक में इसी तरह का अध्यादेश ला सकता है और वहां (सरकार से) पुलिस की शक्ति छीन सकता है। तब वे क्या करेंगे? हमारे द्वारा अध्यादेश का मुद्दा उठाने के बाद कांग्रेस सक्रिय हो गई है, वरना यहां अजय माकन को कौन जानता है ?’’

भारद्वाज के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि केंद्र अन्य राज्यों में इस तरह का अध्यादेश नहीं ला सकता है और राज्य के कानूनों और शक्तियों को ‘‘संविधान द्वारा स्पष्ट रूप से परिभाषित’’ किया गया है। दीक्षित ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘यह अध्यादेश उस क्षेत्र से संबंधित है जहां राय में मतभेद है। दिल्ली एक केंद्र शासित प्रदेश है और इसकी शक्तियां संसद द्वारा दी या ली जा सकती हैं।

वह (सौरभ भारद्वाज) हमारी राज्य सरकार के बारे में बात कर रहे हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि राज्य सरकार के कानून और शक्तियां संविधान द्वारा स्पष्ट रूप से परिभाषित हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर सौरभ भारद्वाज इस बुनियादी अंतर को नहीं समझते हैं, तो मैं कहना चाहूंगा कि मैं ऐसे लोगों के साथ बहस में नहीं पड़ना चाहता।’’ भारद्वाज ने आगे कहा कि कांग्रेस एक राष्ट्रीय पार्टी है और वे अपने लाभ और हानि को देखते हुए अध्यादेश के मुद्दे पर निर्णय लेंगे।

नए भवन के उद्घाटन के लिए दलों को आमंत्रित किया 

नए भवन के उद्घाटन के लिए दलों को आमंत्रित किया 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि 28 मई को संसद के नए भवन के उद्घाटन के लिए सभी राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया गया है और वे “अपने विवेक के अनुसार फैसला करेंगे”। उनका यह बयान ऐसे समय आया है, जब 19 विपक्षी दल इस कार्यक्रम के बहिष्कार की घोषणा कर चुके हैं। एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि ब्रिटिश हुकूमत द्वारा भारत को सत्ता हस्तांतरित करने के प्रतीक स्वरूप प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को दिए गए ऐतिहासिक ‘सेंगोल’ को नए संसद भवन में स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को राजनीति से नहीं जोड़ा जाना चाहिए।

प्रधानमंत्री द्वारा 28 मई को निर्धारित उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर विपक्षी दलों के बहिष्कार के फैसले के बारे में पूछे जाने पर शाह ने कहा, ‘‘भारत सरकार ने सभी को उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित होने के लिए आमंत्रित किया है। सभी अपने विवेक के अनुसार कार्य करेंगे।’’ इस मौके पर शाह के साथ सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी भी मौजूद थे।

कुछ विपक्षी दलों ने समारोह के बहिष्कार की घोषणा की क्योंकि उनका कहना था कि यह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा किया जाना चाहिए था। उन्होंने कहा, ‘‘सेंगोल को राजनीति से नहीं जोड़ा जा सकता।’’ ‘सेंगोल’ यह संदेश देता है कि सरकार को न्याय और निष्पक्षता से चलना चाहिए और वह नियम आधारित होना चाहिए। जब यह नए संसद भवन में स्थापित होगा, तो यह संदेश लोगों और जनप्रतिनिधियों तक जाएगा। उन्होंने कहा, “यही असली उद्देश्य है। इसे राजनीति से न जोड़ें। यह पुरानी परंपरा है जो नए भारत से जुड़ने जा रही है। राजनीति की अपनी जगह है। हर कोई अपने विवेक से काम करता है।” गृह मंत्री ने कहा कि नया संसद भवन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शिता का उदाहरण है। लोकसभा में अध्यक्ष के आसन के पास ‘सेंगोल’ को प्रमुखता से लगाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि उद्घाटन के अवसर पर प्रधानमंत्री संसद भवन के निर्माण में योगदान देने वाले 60,000 श्रमिकों (श्रम योगियों) को सम्मानित भी करेंगे। गृह मंत्री ने कहा कि नया संसद भवन देश की विरासत और परंपराओं के साथ आधुनिकता को जोड़ने वाला नया भारत बनाने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण का प्रमाण है। शाह ने कहा कि ‘सेंगोल’ स्थापित करने का उद्देश्य तब भी स्पष्ट था और अब भी है। उन्होंने कहा कि सत्ता का हस्तांतरण महज हाथ मिलाना या किसी दस्तावेज पर हस्ताक्षर करना नहीं है और इसे आधुनिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए स्थानीय परंपराओं से जुड़ा रहना चाहिए। देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने अंग्रेजों से सत्ता के हस्तांतरण के प्रतीक के तौर पर ‘सेंगोल’ प्राप्त किया था। 

‘सेंगोल’ का इस्तेमाल 14 अगस्त, 1947 को अंग्रेजों से भारतीय हाथों में सत्ता हस्तांतरित करने के लिए किया गया था और इसे तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने राजेंद्र प्रसाद और कई अन्य लोगों की उपस्थिति में स्वीकार किया था। राजेंद्र प्रसाद बाद में देश के पहले राष्ट्रपति बने थे। ‘सेंगोल’ शब्द तमिल शब्द “सेम्मई” से लिया गया है, जिसका अर्थ है “नीतिपरायणता”।

‘न्याय’ के प्रेक्षक के रूप में, अपनी अटल दृष्टि के साथ देखते हुए हाथ से उत्कीर्ण नंदी ‘सेंगोल’ के शीर्ष पर विराजमान हैं। ‘सेंगोल’ को ग्रहण करने वाले व्यक्ति को न्यायपूर्ण और निष्पक्ष रूप से शासन करने का ‘आदेश’ (तमिल में‘आणई’) होता है। उन्होंने कहा, ‘‘सेंगोल आज भी उसी भावना का प्रतिनिधित्व करता है, जो जवाहरलाल नेहरू ने 14 अगस्त 1947 में महसूस की थी।’’

मंगलवार, 23 मई 2023

भारतीय मुद्रा की साख दांव पर लगा रही है सरकार 

भारतीय मुद्रा की साख दांव पर लगा रही है सरकार 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। कांग्रेस ने 2000 रुपये का नोट वापस लेने के फैसले को लेकर केंद्र की आलोचना करते हुए मंगलवार को कहा कि सरकार को एक ‘श्वेत पत्र’ लाकर देश को यह बताना चाहिए कि 2000 रुपये का नोट क्यों लाया गया था और अब इसे वापस क्यों लिया जा रहा है। पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने यह आरोप भी लगाया कि सरकार भारतीय मुद्रा की साख दाव पर लगा रही है और यह ‘नोट बदलने का कार्यक्रम’ नहीं, बल्कि ‘काला धन रखने वालों के भव्य स्वागत का कार्यक्रम है।’

वल्लभ के मुताबिक, देश में 3.62 लाख करोड़ रुपये मूल्य के दो हजार के नोट नकदी के रूप में मौजूद हैं तथा इन 2000 रुपये के कुल नोटों की संख्या 181 करोड़ है। उन्होंने कहा, ‘‘अगर एक व्यक्ति एक बार में 2000 के 5 नोट बदलता है तो बैंकों को अगले 4 महीने में 36 करोड़ बार-बार लेनदेन करने होगा। एक लेन-देन में 4 मिनट भी लगे तो अगले 4 महीने में नोट बदलने में बैंकों के लगभग 2.5 करोड़ घंटे लगेंगे। यानी अगले 4 महीनों में बैंकों की शाखाएं सिर्फ नोट बदलने में व्यस्त रहेंगी।’’

कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि सरकार ने 30 सितंबर तक कालेधन के लिए खिड़की खोली है क्योंकि नोट जमा करने वालों और पैसे के स्रोत के बारे में कोई सवाल करने वाला नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘देश के 11 करोड़ किसानों और छह करोड़ छोटे एवं मझोले कारोबारियों को दिक्कतों का सामना करना होगा। उन्हें भीषण गर्मी में कतार लगाकर नोट बदलवाने होंगे, जबकि उनके पास कुछ ही नोट होंगे।’’

वल्लभ ने नोटबंदी को ‘सबसे बड़ी संगठित लूट’ करार देते हुए कहा, ‘‘सरकार को एक समग्र श्वेत पत्र लाना चाहिए। यह बताना चाहिए कि 2000 रुपये का नोट क्यों लाया गया और अब इसे क्यों वापस लिया जा रहा है।’’ भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को 2,000 रुपये के नोटों को चलन से वापस लेने की घोषणा की थी। इन नोटों को बैंक खातों में जमा करने या बदलने के लिए जनता को 30 सितंबर तक का समय दिया गया है। 2000 रुपये का नोट 30 सितंबर तक वैध मुद्रा बना रहेगा।

सिंगापुर व जापान के दौरे पर रवाना हुए स्टालिन 

सिंगापुर व जापान के दौरे पर रवाना हुए स्टालिन 

इकबाल अंसारी 

चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन अगले साल होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट (जीआईएम) से पहले राज्य में और अधिक निवेश आकर्षित करने की अपनी पहल के तहत निवेशकों को लुभाने के लिए सिंगापुर और जापान के आधिकारिक दौरे पर रवाना हुए। यह नौ दिवसीय यात्रा 2030 तक तमिलनाडु को एक खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के अपने लक्ष्य के हिस्से के रूप में ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के लिए कई फर्मों और निवेशकों को आमंत्रित करने के अलावा राज्य में निवेश और नई तकनीकों को लाने पर ध्यान केंद्रित करेगी। मुख्यमंत्री के साथ उद्योग मंत्री टी.आर.बी. राजा और वरिष्ठ अधिकारी है।

स्टालिन की मुख्यमंत्री बनने के बाद निवेश आकर्षित करने के लिए यह दूसरी विदेश यात्रा है। उन्होंने पिछले मार्च में संयुक्त अरब अमीरात का दौरा किया था जहां 6,100 करोड़ रुपये के निवेश और 15,000 नौकरी के अवसर प्रदान करने के समझौता ज्ञापनों पर उनकी उपस्थिति में राज्य सरकार द्वारा हस्ताक्षर किए गए थे। स्टालिन ने सिंगापुर रवाना होने से पहले हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से कहा कि उनकी यात्रा का उद्देश्य ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के लिए निवेशकों को आमंत्रित करना और तमिलनाडु में और अधिक निवेश लाना है। उन्होंने पिछले साल अपनी दुबई यात्रा के दौरान हस्ताक्षरित एमओयू का जिक्र करते हुए कहा कि छह निवेशकों में से दो ने काम शुरू कर दिया है।

उन्होंने कहा कि वह अपनी यात्रा के दौरान संभावित निवेशकों से मिलेंगे और समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। स्टालिन के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल सिंगापुर के परिवहन मंत्री और व्यापार संबंधों के प्रभारी मंत्री और टेमासेक, सेम्बकॉर्प और कैप्टिया लैंड इन्वेस्टमेंट सहित कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात करेगा। मुख्यमंत्री एक निवेशक सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे।

प्रतिनिधिमंडल सिंगापुर के तमिलों द्वारा आयोजित किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेगा। स्टालिन जापान में एक निवेश प्रोत्साहन सम्मेलन में भाग लेंगे, जहां विभिन्न समझौता ज्ञापनों पर भी हस्ताक्षर किए जाएंगे। उनके नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ओसाका के वाणिज्यिक केंद्र का दौरा करेगा और जेईटीआरओ के साथ संयुक्त रूप से आयोजित होने वाले निवेशक सम्मेलन में भाग लेगा।

स्टालिन तमिलनाडु में निवेश की वकालत भी करेंगे और भारतीय मूल के लोगों द्वारा आयोजित एक स्वागत समारोह में भी भाग लेंगे। टोक्यो में स्टालिन जापान के अर्थव्यवस्था, व्यापार और उद्योग मंत्री निशिमुरा यासुतोशी और जेट्रो के अध्यक्ष इशिगुरो नोरिहिको के साथ बैठक करेंगे। वह एक निवेशक सम्मेलन में भाग लेंगे, जिसमें 200 से अधिक जापानी कंपनियां भी भाग लेंगी।

सोमवार, 22 मई 2023

चर्चा: सीएम ने खरगे व गांधी से मुलाकात की

चर्चा: सीएम ने खरगे व गांधी से मुलाकात की

अकांशु उपाध्याय/अविनाश श्रीवास्तव 

नई दिल्ली/पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात कर विपक्षी एकजुटता के प्रयासों को तेज करने और इसके आगे की रूपरेखा को लेकर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान यह निर्णय भी लिया गया कि विपक्षी दलों की बैठक की तिथि और स्थान के बारे में अगले एक-दो दिनों में फैसला कर लिया जाएगा।

बैठक के बाद खरगे ने कहा कि आज की बैठक में वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की गई और देश को नई दिशा देने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘अब एकजुट होगा देश, ‘लोकतंत्र की मज़बूती’ ही हमारा संदेश! राहुल गांधी जी और मैंने आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के साथ वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा कर, देश को एक नई दिशा देने की प्रकिया को आगे बढ़ाया।’’

खरगे के आवास '10 राजाजी मार्ग' पर एक घंटे से अधिक समय तक चली मंत्रणा के दौरान इस बैठक में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह तथा बिहार सरकार के मंत्री संजय झा मौजूद थे। पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को भी बैठक में शामिल होना था, लेकिन किन्हीं कारणों से वह शामिल नहीं हो सके। बैठक के बाद वेणुगोपाल ने यह भी कहा कि विपक्षी दलों की प्रस्तावित बैठक में ज्यादातर राजनीतिक दल शामिल होंगे।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘विपक्षी दलों की बैठक की तिथि और स्थान के बारे में अगले एक-दो दिनों में निर्णय हो जाएगा। आज की बैठक में यह फैसला किया गया।’’ यह पूछे जाने पर कि कितने दल इस प्रस्तावित बैठक में शामिल होंगे, वेणुगोपाल ने कहा, ‘‘ज्यादातर राजनीतिक दल इसमें शामिल होंगे।’’ पहले यह खबर सामने आई थी कि विपक्षी दलों की बैठक बिहार की राजधानी पटना में हो सकती है। इससे पहले नीतीश ने गत 12 अप्रैल को भी कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर विपक्षी एकजुटता को लेकर चर्चा की थी। गत शनिवार को कर्नाटक में सिद्धरमैया और उनकी सरकार के मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष के कई प्रमुख नेता नजर आए थे और यहां से विपक्षी एकजुटता का संदेश देने का प्रयास किया गया था।

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पिछले कुछ महीनों से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और जद (यू) के शीर्ष नेता नीतीश कुमार विपक्षी एकजुटता का प्रयास कर रहे हैं। इस प्रयास के तहत खरगे कई विपक्षी नेताओं से बात और मुलाकात कर चुके हैं। दूसरी तरफ नीतीश कुमार भी कई विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर (सभी को) एक मंच पर आने की सलाह दे चुके हैं। 

रविवार, 21 मई 2023

भाजपा मांगती है 'गाय' के नाम पर वोट, सेवा नहीं

भाजपा मांगती है 'गाय' के नाम पर वोट, सेवा नहीं

दुष्यंत टीकम 

रायपुर/दुर्ग। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गाय के नाम पर केवल वोट मांगती है, लेकिन उसने कभी उनकी सेवा नहीं की। दुर्ग जिले के अपने निर्वाचन क्षेत्र पाटन में भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने राज्य में गौठानों (गौ आश्रयों) में गायों के न होने के बारे में भाजपा के दावों की निंदा की।

बघेल ने कहा, भाजपा के नेता और कार्यकर्ता गौठानों का दौरा कर रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि इन आश्रयों में मवेशी नहीं हैं। छत्तीसगढ़ के लोग जानते हैं कि गर्मियों में मवेशियों को दोपहर में बाहर चरने के लिए छोड़ दिया जाता है और केवल शाम को वापस लाया जाता है। उन्होंने कहा, आप (भाजपा) गायों के नाम पर वोट मांगते हैं, लेकिन आपने कभी उनकी सेवा नहीं की।

इस बीच, मुख्यमंत्री ने विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के बैंक खातों में 2,800 करोड़ रुपये स्थानांतरित किए। बघेल ने कहा कि मजदूरों के खातों में कुल 111 करोड़ रुपये स्थानांतरित किए गए, जबकि 13 जिलों में 3,085 राजीव युवा मितान क्लब के लिए 7.71 करोड़ रुपये जारी किए गए।

इसी तरह 13 करोड़ रुपये गोधन न्याय योजना के तहत वितरित किए गए। इससे पहले सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा कि भाजपा को हटाने का समय आ गया है। शैलजा ने कहा, मैं यहां राजीव जी (दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी) के सपने को आकार लेते हुए देख रही हूं। आज हम सभी को छत्तीसगढ़ मॉडल दिखा रहे हैं। यह पिछले साढ़े चार साल में हमारी सरकार की कड़ी मेहनत का नतीजा है।

समस्याओं को सुलझाने हेतु वचनबद्ध है 'सरकार'

समस्याओं को सुलझाने हेतु वचनबद्ध है 'सरकार'

श्रीराम मौर्य 

शिमला। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री डाॅ. कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा, कि प्रदेश सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लक्षित वर्गों की आर्थिक स्थिति में आशातीत सुधार लाने और विभिन्न जन समस्याओं को समयबद्ध आधार पर सुलझाने के लिए वचनबद्ध है। डाॅ. शांडिल रविवार को सोलन विधानसभा क्षेत्र के चायल में देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी को आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। डाॅ. शांडिल ने इससे पूर्व चायल के काली टीबा स्थित माता काली के मंदिर में पूजा-अर्चना की और सभी के स्वास्थ्य एवं समृद्धि की कामना की।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए चरणबद्ध प्रयास कर रही है। आरम्भ में प्रदेश के सभी जिला स्तरीय अस्पतालों में पेट स्केन एवं अन्य आधुनिक परीक्षण सुविधाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चरणबद्ध आधार पर प्रदेश के सभी चिकित्सा महाविद्यालयों में रोबोटिक शल्य चिकित्सा आरम्भ की जाएगी। इससे जटिल शल्य क्रियाओं को बेहतर तरीके से करना संभव होगा। डाॅ. शांडिल ने कहा कि सोलन में आमजन की सुविधा के लिए नया अस्पताल निर्मित किया जा रहा है।

यहां रोगियों को एक ही स्थान पर सभी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी। राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ स्थित इस अस्पताल में ट्रामा सेंटर में हेलीपैड की सुविधा भी मिलेगी। श्रम एवं रोजगार मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को उनकी शैक्षणिक योग्यता के अनुरूप बेहतर रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए रोजगार मेलों का आयोजन भी कर रही है। राज्य में रोजगार से संबंधित सेवाओं को ऑनलाइन किया जा रहा है। 

शिक्षा मंत्री सारंग ने कमलनाथ पर हमला बोला 

शिक्षा मंत्री सारंग ने कमलनाथ पर हमला बोला 

मनोज सिंह ठाकुर 

भोपाल। भाजपा नेता और मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने रविवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके (कमलनाथ) दामन पर वर्ष 1984 में दिल्ली में हुए सिख विरोधी दंगों के दाग हैं और उन्हें इन दंगों में अपनी संलिप्तता पर सफाई देना चाहिए। ये दंगे प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद भड़के थे। 

सारंग ने यहां आनन-फानन में बुलाई गई प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘कमलनाथ के दामन पर बड़ा दाग है। क्या इस तरह का दाग लेकर वे चुनाव ((इस साल के अंत में होने वाला मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव) में कांग्रेस का नेतृत्व करेंगे? उन्हें जनता के बीच आकर बताना चाहिए कि क्या वे दंगों में संलिप्त थे?’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश में हर समय विभाजन की राजनीति की है। 

सारंग ने कहा, ‘‘कांग्रेस नेतृत्व से मेरी मांग है कि सिख नरसंहार के आरोपी कमलनाथ को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाया जाए, नहीं तो ये स्पष्ट हो जाएगा कि कांग्रेस सिखों के हत्यारे के नेतृत्व में चुनाव लड़ना चाहती है।’’ उन्होंने सवाल किया कि कांग्रेस पार्टी इस मामले में मौन क्यों है। दिसंबर, 2018 से मार्च,2020 तक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे नाथ फिलहाल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं और उम्मीद की जा रही है कि वे इस साल के अंत में होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी का नेतृत्व करेंगे।

गांधी की पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित किए: गहलोत 

गांधी की पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित किए: गहलोत 

नरेश राघानी 

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर यहां उनकी प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित किए। गहलोत ने इस अवसर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि राजीव गांधी ने 18 वर्ष की आयु में मतदान का अधिकार दिया ताकि युवा शक्ति देश के विकास में अपनी अह्म भागीदारी निभा सके। 

उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए महिलाओं और अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग की राजनीति में भागीदारी सुनिश्चित की। विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में राजीव गांधी द्वारा लिए गए निर्णयों से ही देश को तकनीकी विकास में ऊंचाईयां मिली। 

तकनीक और संचार से ही भारत आगे बढ़ा। मुख्यमंत्री ने युवाओं से भारतीय संविधान की रक्षा और मजबूत करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बिना किसी की निंदा करते हुए स्वयं मेहनत कर आगे बढ़े। इस अवसर पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. महेश जोशी, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा तथा अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे। 

शुक्रवार, 19 मई 2023

बनर्जी को कार्यालय में पेश होने के लिए तलब किया

बनर्जी को कार्यालय में पेश होने के लिए तलब किया

मिनाक्षी लोढी 

कोलकाता। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने स्कूल नौकरी घोटाले की अपनी जांच के तहत तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता अभिषेक बनर्जी को शनिवार को अपने कोलकाता कार्यालय में पेश होने के लिए तलब किया है। अधिकारियों ने कहा कि बनर्जी को एक पत्र भेजकर यहां निजाम पैलेस स्थित सीबीआई कार्यालय में जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है।

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में अदालत के पुराने आदेश को वापस लेने के अनुरोध वाली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राष्ट्रीय महासचिव बनर्जी की याचिका बृहस्पतिवार को खारिज कर दी। अदालत ने अपने पुराने आदेश में कहा था कि सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जैसी जांच एजेंसियां शिक्षक भर्ती घोटाले में उनसे पूछताछ कर सकती हैं।

टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी का नाम कुंतल घोष द्वारा दर्ज करायी गई एक शिकायत में सामने आया था, जिसने आरोप लगाया है कि केन्द्रीय एजेंसियां उन पर भर्ती घोटाले में अभिषेक बनर्जी का नाम लेने का दबाव बना रही हैं।

बुधवार, 17 मई 2023

लोकसभा चुनाव को हल्के तौर पर नहीं लेना चाहिए

लोकसभा चुनाव को हल्के तौर पर नहीं लेना चाहिए

अविनाश श्रीवास्तव 

पटना। राजनीतिक रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर ने बुधवार को कहा, कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल करने के बाद कांग्रेस को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को हल्के तौर पर नहीं लेना चाहिए। किशोर ने कहा, "मैं कर्नाटक में कांग्रेस की सफलता पर पार्टी को बधाई देता हूं।

मैं पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को सावधान करना चाहता हूं कि विधानसभा चुनाव के नतीजों को यह समझने की भूल न करें कि आम चुनाव में क्या होने वाला है।" उन्होंने कहा, "2012 में समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में स्पष्ट बहुमत के साथ सत्ता में आई थी। दो साल बाद लोकसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले राजग ने राज्य में 80 में से 73 सीटों पर जीत हासिल की।" उन्होंने 2013 के कर्नाटक विधानसभा चुनावों को भी याद किया जब कांग्रेस ने बहुमत हासिल किया था लेकिन लोकसभा चुनाव में भाजपा से बुरी तरह हार गई थी।

किशोर ने कहा, "कांग्रेस को 2018 के विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में अपने सफल प्रदर्शन के बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में इन क्षेत्रों में अपने निराशाजनक प्रदर्शन को भी याद करना चाहिए ।" उल्लेखनीय है कि 45 वर्षीय किशोर ने नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार, अरविंद केजरीवाल, एम के स्टालिन और जगनमोहन रेड्डी जैसे विविध नेताओं के चुनाव अभियानों को संभाला है।

मंगलवार, 16 मई 2023

बंगाल: सरकार की उदासीनता, लोग झेल रहे हैं पीड़ा

बंगाल: सरकार की उदासीनता, लोग झेल रहे हैं पीड़ा

मिनाक्षी लोढी 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल के लोगों को अपनी पूंजी बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार की उदासीनता के कारण राज्य के लोग अंतहीन पीड़ा झेल रहे हैं। सुश्री बनर्जी ने एक प्रेस वार्ता में यहां सोमवार को कहा था, "मैंने हमेशा उनकी भलाई को प्राथमिकता दी है और समर्पण के साथ उनकी जरूरतों को पूरा किया है।

मैं भविष्य में कड़ी मेहनत को बरकरार रखने का इरादा रखती हूं।" उन्होंने जनता से वादा किया कि वह हमेशा यह सुनिश्चित करेंगी कि राज्य का कोई व्यक्ति समग्र जीवन जीने से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि उनके राज्य में हर एक व्यक्ति समृद्धि को प्राप्त करने का हकदार है, और वह यह सुनिश्चित करेंगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के लोग केंद्र सरकार की उदासीनता के कारण अंतहीन पीड़ा झेल रहे हैं। उन्होंने सभी को आश्वासन दिया कि इस तरह के अत्याचार के खिलाफ उनकी लड़ाई जीत तक जारी रहेगी। सुश्री बनर्जी ने कहा कि वह नीति आयोग की बैठक में भाग लेने के लिए 27 मई को नयी दिल्ली जा रही हैं, जहां वह राज्य से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करेंगी।

सोमवार, 15 मई 2023

एकजुटता: 'सीएम' सोरेन ने खरगे से मुलाकात की

एकजुटता: 'सीएम' सोरेन ने खरगे से मुलाकात की

अकांशु उपाध्याय/इकबाल अंसारी 

नई दिल्ली/रांची। देश में जारी विपक्षी एकजुटता की कवायद के बीच झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की। पार्टी सूत्रों ने बताया कि इस मुलाकात के दौरान विपक्षी एकजुटता के संदर्भ में चर्चा हुई है।

झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता सोरेन ने ट्वीट किया, "आज नयी दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी से मुलाकात कर उन्हें कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत पर बधाई दी।" उन्होंने कहा, "मुलाकात के दौरान आदरणीय खड़गे जी के साथ वर्तमान एवं भविष्य के राजनीतिक परिदृश्यों पर चर्चा भी हुई।" 

अकेला आदमी 'हिम्मत' के साथ बहुमत बनाता है

अकेला आदमी 'हिम्मत' के साथ बहुमत बनाता है

इकबाल अंसारी 

बेंगलुरू। कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने सोमवार को मुख्यमंत्री पद के लिए बिगुल फूंकते हुए कहा कि अकेला आदमी 'हिम्मत' के साथ बहुमत बनाता है। दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले शिवकुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा, “ मैं दावा नहीं करना चाहता। मैं अकेला आदमी हूं। मैं एक बात में विश्वास करता हूं। अकेला आदमी हिम्मत के साथ बहुमत बनाता है। मैंने इसे साबित कर दिया। मैं यह खुलासा नहीं करना चाहता कि पिछले पांच साल में क्या हुआ है ?

मैं भविष्य में किसी समय इसका खुलासा करूंगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की नियुक्ति पर फैसला करने के लिए गेंद अब पार्टी आलाकमान के पाले में है। उन्होंने कहा , “ मेरे पास कोई एकल संख्या नहीं है। मेरे पास कोई व्यक्तिगत संख्या नहीं है। मेरा कोई भी नंबर कांग्रेस पार्टी है। मैंने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे को आश्वासन दिया था कि मेरा खेल केवल कर्नाटक को आपके पाले में पहुंचाने के लिए है।

उन्हें हम पर भरोसा था और हमने कर्नाटक थाली में सजाकर दे दिया है। अब बाकी पार्टी आलाकमान पर छोड़ दिया गया है।” प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जब 15 से 16 कांग्रेस विधायकों ने पार्टी छोड़ दी और कांग्रेस-जद-एस सरकार को गिरा दिया तो उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और जिम्मेदारी लेने के साथ काम किया। महात्मा गांधी के कथन को उद्धृत करते हुए शिवकुमार ने कहा , “जब आप हारे तो निर्भीक बनें।

जब आप विजयी हों तो बड़े दिल वाले बनें। गांधी ने यही कहा है। इसलिए जब हम हार गए, तो हमारे सभी विधायकों ने हमारी पार्टी को छोड़ दिया और गठबंधन सरकार को खो दिया। लेकिन, मैंने अपनी हार नहीं मानी। मैंने हिम्मत के साथ जिम्मेदारी ली और काम किया।” इससे पहले कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दारमैया राज्य के नए मुख्यमंत्री के चयन को लेकर कांग्रेस की बैठक के लिए दिल्ली पहुंचे हैं।

वह भी मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदार हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी के कर्नाटक मामलों के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला के अनुसार, केंद्रीय पर्यवेक्षक सुशील कुमार शिंदे, दीपक बावरिया और भंवर जितेंद्र सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को मुख्यमंत्री की वरीयता पर रिपोर्ट सौंप दी है। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री के नाम पर श्री खड़गे फैसला करेंगे और सरकार बनाने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। 

शिंदे-फडणवीस सरकार को राउत की चुनौती 

शिंदे-फडणवीस सरकार को राउत की चुनौती 

कविता गर्ग 

मुंबई। उद्धव बाला साहेब ठाकरे (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने सोमवार को शिंदे-फडणवीस राज्य सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि अगर दम है, तो राज्य में चुनाव कराएं हम कर्नाटक की तरह जीत दर्ज करेंगे।

राउत ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा, “मुझे आत्मसमर्पण करने और शिवसेना छोड़ने के लिए मजबूर करने के लिए दबाव की रणनीति बनायी जा रही है। लेकिन मैं दबाव के आगे नहीं झुकूंगा।” ठाकरे समूह के नेता राउत ने शिंदे- फडणवीस सरकार को सीधे चुनौती देते हुए कहा है कि अगर उनमें साहस है तो मुंबई निगम चुनाव कराओ हम कर्नाटक चुनाव की तरह जीत दर्ज करेंगे।

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...