मध्य प्रदेश लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मध्य प्रदेश लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 10 जुलाई 2022

भाई का शव लेकर सड़क किनारे बैठा रहा, मासूम

भाई का शव लेकर सड़क किनारे बैठा रहा, मासूम

मनोज सिंह ठाकुर 
मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में रविवार को अजीबो-गरीब वाकया हुआ। यहां एक 8 साल का मासूम अपनी गोद में दो साल के भाई का शव लेकर सड़क किनारे बड़ी देर तक बैठा रहा। उसे यह इसलिए करना पड़ा। क्योंकि, अस्पताल से भाई के शव को ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिली। उसके पिता एंबुलेंस का इंतजाम करने कहीं और गए थे। आर्थिक स्थिति अच्छी न होने से से पिता को कई जगह भटकना पड़ा, लेकिन एंबुलेंस नहीं मिली। इस बीच कोतवाली टीआई योगेंद्र सिंह जादौन की नजर बच्चे पर पड़ी तो उन्होंने शव को अस्पताल भी भिजवाया और एंबुलेंस की व्यवस्था भी की।
गौरतलब है कि अंबाह के बड़फरा गांव के रहने वाले पूजाराम जाटव के दो साल के बेटे राजा की तबीयत बिगड़ गई थी। वह पहले उसे अंबाह के अस्पताल ले गए। यहां प्राथमिक उपचार के बाद राजा को मुरैना के जिला अस्पताल रेफर किया गया। यहां डॉक्टरों ने बच्चे की जांच की तो पता चला कि उसे एनीमिया है और पेट में पानी भर गया है कुछ देर बाद राजा की मौत हो गई। ये देख पिता के होश उड़ गए। उस दौरान उनके साथ 8 साल का बेटा गुलशन भी था। चूंकि, राजा को अंबाह से लेकर आई एंबुलेंस उन्हें छोड़कर तत्काल लौट गई तो पूजाराम को दूसरी एंबुलेंस का इंतजाम करना था।
उन्होंने बेटे के शव को ले जाने के लिए जिला अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ से वाहन देने की बात कही। लेकिन, अस्पताल के सभी लोगों ने यह कहकर मना कर दिया कि शव ले जाने के लिए अस्पताल में कोई वाहन नहीं है, बाहर भाड़े से गाड़ी कर लो। पूजाराम ने जब अस्पताल परिसर में खड़ी एंबुलेंस के संचालक से पूछा तो उसने डेढ़ हजार रुपये मांगे। ये रकम पूजाराम के लिए बहुत ज्यादा थी। इसलिए वह गुलशन और बेटे का शव लेकर बाहर आ गया। उसे अस्पताल के बाहर भी कोई वाहन नहीं मिला। इसके बाद पूजाराम ने गुलशन को नेहरू पार्क के सामने नाले के पास बैठाया और राजा का शव उसकी गोद में रखकर सस्ती एंबुलेंस तलाशने चला गया।

सोमवार, 27 जून 2022

आदिवासियों ने वन परिक्षेत्र का घेराव व प्रदर्शन किया

आदिवासियों ने वन परिक्षेत्र का घेराव व प्रदर्शन किया

इमरान खान
खंडवा। मप्र के खंडवा के पिपलोद थाने के बाहर सैकड़ों आदिवासी लोगों ने डेरा डाल दिया है। यह लोग अपने साथियों और ट्रैक्टर को छुड़ाने के लिए थाने पर डेरा डाले हुए हैं। 2 दिन पहले गुड़ी वन क्षेत्र के जंगल में पेड़ काटकर खेती योग्य जमीन बनाने वाले के आरोप में कुछ लोगों को वन विभाग ने पकड़ा था। उनके खिलाफ वन विभाग और पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई की थी। इन्हीं लोगों को छुड़ाने के लिए यह लोग थाने के बाहर धरने पर बैठ गए हैं।
वन विभाग की टीम ने शनिवार को भिलाईखेड़ा बीट से एक ट्रैक्टर के साथ तीन आदिवासियों को हिरासत में लिया था। इन लोगों पर आरोप है कि यह जंगल की जमीन पर पेड़ काटकर अतिक्रमण करते हुए खेती योग्य जमीन तैयार कर रहे थे। इसी कार्रवाई के विरोध में आसपास के आदिवासी इकट्ठा हुए और गुड़ी वन परिक्षेत्र कार्यालय का घेराव और प्रदर्शन किया।
आज सैकड़ों आदिवासी अपने साथियों की रिहाई की मांग को लेकर आदिवासी सगठनों के बैनर तले पिपलौद थाने के बाहर धरने पर बैठ गए है। आदिवासियों का कहना है कि उनके साथियों को बेवजह पकड़ा गया है। जब तक ट्रैक्टर और हिरासत में लिए गए साथियों को छोड़ा नहीं जाता धरना जारी रहेगा।
खंडवा पुलिस पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह का कहना है कि फॉरेस्ट की टीम ने दो-तीन दिन पहले कुछ कार्रवाई की थी। इसमें कुछ वाहन और कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया था। इसके विरोध में यह लोग पुलिस थाने अपनी शिकायत लेकर आए हैं।इन से चर्चा की जा रही है।आवेदन भी इनके द्वारा दिया गया है। लगातार पुलिस की टीम समझाइश देने का प्रयास कर रही है, जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी की जाएंगी।

बुधवार, 22 जून 2022

भोपाल: एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग

भोपाल: एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग 

मनोज सिंह ठाकुर
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। फ्लाइट इंदौर जा रही थी, लेकिन अचानक उसका रूट चेंज कर भोपाल में लैंडिंग कराया गया। इस फ्लाइट में 140 यात्री थे।
मिली जानकारी के मुताबिक, भोपाल एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। इंडिगो एयरवेज की फ्लाइट जम्मू से इंदौर जा रही थी। इंदौर में मौसम की खराबी के चलते भोपाल एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया है।
2.45 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर लैंड होनी थी, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से 3.28 बजे भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट पर लैंड कराई गई। 6E6402 एयरबस 320 विमान संख्या में सवार सभी यात्रियों को इंदौर भेजा जा रहा है।
बता दें कि इससे पहले बिहार के पटना हवाईअड्डे पर रविवार को दिल्ली के रास्ते में स्पाइसजेट की एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग की गई थी। पता चला कि फ्लाइट नंबर एसजी-723 ने पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी, इस दौरान इंजन में अचानक आग लग गई। यह घटना पक्षी की चपेट में आने से हुई थी।
बताया गया कि फुलवारी शरीफ में कुछ लोगों ने प्लेन से धुआं निकलते देखा। इसकी जानकारी तुरंत एयरपोर्ट अथॉरिटी को दी गई, जिसके बाद फ्लाइट को वापस पटना एयरपोर्ट के लिए बुला लिया गया था। फ्लाइट में 185 यात्री थे।

बच्चों को ड्रेस एवं किताबों का वितरण: संस्थान

बच्चों को ड्रेस एवं किताबों का वितरण: संस्थान

मनोज सिंह ठाकुर 
कुण्डलपुर। प्रवेश उत्सव हायर सेकेंडरी स्कूल कुशालपुर के बच्चों को ड्रेस एवं किताबों का वितरण किया। नगर निगम अध्यक्ष प्रमोद दुबे एवं शाला विकास समिति के सदस्यों ने कुशालपुर उच्चतर माध्यमिक शाला में शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें सभापति प्रमोद दुबे द्वारा गणवेश एवं किताब कॉपी का वितरण किया गया।
शाला विकास समिति के अध्यक्ष मुन्ना मिश्रा, मनहरण साहू, डॉ विष्णु राजपूत ,महेंद्र देवांगन, एवं प्राचार्य कल्पना देशमुख  आचार्य श्री बंजारे संहित अनेक गणमान्य जन एवं छात्र छात्राएं उपस्थित होकर प्रवेश उत्सव  में शामिल हुए। शाला के बच्चों द्वारा कई। उत्कृष्ट कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, साथ ही जनरल नॉलेज से संबंधित प्रश्न उत्तर भी किए गए।
ऑनलाईन पढ़ाई में बच्चों की शिक्षा में जो कमी आई है उन कमियों को दूर करने की बात प्रमोद दुबे ने कहीं तथा इन 2 वर्षों में ऑनलाइन क्लासेस से बच्चों के मानसिक स्तर पर जो प्रभाव पड़ा उस से ऊपर उठकर अब ऑफलाइन में उन कमियों को दूर करने कहा।

बुधवार, 15 जून 2022

पहल: अपना बायोडाटा खुद पेश करेंगे, इंदौर के पेड़

पहल: अपना बायोडाटा खुद पेश करेंगे, इंदौर के पेड़

मनोज सिंह ठाकुर  
इंदौर। मध्य प्रदेश राज्य के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ों संवारा जा रहा है। अब इंदौर के पेड़ अपना बायोडाटा खुद ही पेश करेंगे। पेड़ों पर लगे बारकोड की मदद से उनकी पूरी जानकारी मोबाइल के जरिए ली जा सकेगी। इसकी शुरुआत इंदौर के चिड़ियाघर (जू) से की गई है। वहां पेड़ों पर बारकोडिंग की जा रही है। इससे पहले यह काम ग्वालियर के चिड़ियाघर में किया जा चुका है।
दरअसल इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय (जू) ने एक अनूठी पहल की है। इंदौर जू अपने किए गए कामों को लेकर हमेशा से चर्चा में रहता है। चाहें वह पक्षियों के लिए बनाया गया वर्ड हाउस हो या मंकी हाउस या फिर व्हाइट ब्लैक टाइगर हों, इंदौर में जू आकर्षण का केंद्र है। पर्यटक खास उत्साह के साथ यहां घूमने जाते हैं। अब पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए जू प्रशासन पेड़ों के बारे में पर्यटकों को जानकारी देने के लिए उनपर बारकोडिंग कर रहा है।
जू आने वाला कोई पर्यटक जैसे ही किसी पेड़ पर लगे बार कोड को स्कैन करेगा, उसे उस पेड़ की पूरी जानकारी उसके मोबाइल के स्क्रीन पर आ जाएगी। इसमें उस पेड़ की उम्र, पेड़ का नाम, उसके आयुर्वेदिक गुण दर्ज होगा। चिड़ियाघर प्रशासन ने अब तक 150 अलग-अलग पेड़ों की प्रजातियों पर इन बारकोड को लगा दिया है। आने वाले समय में इंदौर के और भी गार्डन में पेड़ अपनी पहचान बताएंगे।
इंदौर जू के प्रबंधक डॉक्टर उत्तम यादव ने बताया की जू अथॉर्टी पेड़ों पर टैग लगा रहा है। उन्होंने बताया कि बारकोड के माध्यम से पेड़ अपना बायोडाटा खुद पेश करेंगे। उन्होंने बताया कि यहां आने वाले पर्यटक बारकोड की मदद से यह जान सकेंगे कि पेड़ की खूबियां क्या हैं और वह किस प्रजाति का है ? उन्होंने बताया कि अभी जू में 150 प्रजातियों के पेड़ों पर टैगिंग की जा रही है। उन्होंने बताया की इंदौर जू प्रदेश का ऐसा दूसरा प्राणी संग्रहालय है, जहां इस प्रकार का प्रयोग किया जा रहा हैं। इससे पहले ग्वालियर जू में पेड़ों पर बारकोडिंग की गई है।

मंगलवार, 14 जून 2022

ट्रक से टकराईं कार, 2 पुलिसकर्मियों सहित 3 की मौंत

ट्रक से टकराईं कार, 2 पुलिसकर्मियों सहित 3 की मौंत

मनोज सिंह ठाकुर  
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के सिमरोल थाना क्षेत्र में एक कार के ट्रक से टकरा जाने से 2 पुलिसकर्मियों सहित 3 लोगों की मौंत हो गई है। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि जिले के सिमरोल इलाके में कनाड़ गांव के पास एक कार कल देर रात एक ट्रक से टकरा गई। हादसे में पुलिस कर्मचारी धमेन्द्र सिंह और कुलदीप सिंह और देवास निवासी विनोद की मौत हो गई। दोनों पुलिसकर्मी इंदौर की जिला पुलिस लाइन में पदस्थ थे। सूचना मिलने पर पुलिस बल तत्काल मौकेे पर पहुंचा।
मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजे गए। बताया गया है कि एक पुलिसकर्मी की पत्नी को तबीयत खराब थी, जिसे लेकर पुलिसकर्मी कार से खंडवा जा रहे थे। तभी कार एक ट्रक में घुस गई और तीन लोगों की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मिनी ट्रक को जब्त कर लिया है।

शनिवार, 4 जून 2022

2 सड़क हादसों में 3 बच्चों सहित 7 की मौत

2 सड़क हादसों में 3 बच्चों सहित 7 की मौत
मनोज सिंह ठाकुर  
खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा और सिंगरौली जिलों में दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन बच्चों सहित सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। हरसूद के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) रविंद्र वास्कले ने बताया कि खंडवा जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर खंडवा-बैतूल राजमार्ग पर खिरकिया-खालवा के बीच धनोरा गांव में शुक्रवार रात 35 लोगों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई, जिससे उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि मृतकों में तीन महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं, जिनकी पहचान सुंदरबाई, गुनई बाई, शिलू बाई, सरमार सिंह व निखिल के रूप में की गई है। वास्कले के मुताबिक, इस हादसे में 15 लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें से छह की हालत गंभीर है और उनका इलाज खंडवा जिला अस्पताल में चल रहा है। वहीं, बाकी घायलों को खिरकिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है। वास्कले के अनुसार, हादसे के समय ये लोग हरदा में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अपने गांव मेढ़ापानी लौट रहे थे।वहीं, माडा पुलिस थाने के प्रभारी नागेंद्र सिंह ने बताया कि सिंगरौली जिला मुख्यालय से तकरीबन 50 किलोमीटर दूर अमराहवा गांव में शुक्रवार शाम एक तेज रफ्तार डंपर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार पुलेश्वर वैश्य और उसके पांच वर्षीय भांजे की मौके पर ही मौत हो गई। सिंह के मुताबिक, इस हादसे में पुलेश्वर वैश्य की बहन घायल हुई है और उसे एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर डंपर को जब्त कर लिया है।


सोमवार, 23 मई 2022

केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से 2 की मौंत

केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से 2 की मौंत   

मनोज सिंह ठाकुर      
सीहोर। मध्य-प्रदेश के सीहोर जिले के पचामा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में सोमवार को आग लगने से दो लोगों की मौंत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सीहोर जिला मुख्यालय के औद्योगिक क्षेत्र पचामा में स्थित केमिकल फैक्ट्री में सोमवार सुबह हुए विस्फोट के कारण आग लग गई। 
घटना के समय फैक्ट्री में तीन कर्मचारी काम कर रहे थे, जिसमें से एक महिला एवं एक पुरुष की मौत होने की सूचना है। इस मामले में जिला पुलिस अधीक्षक ने अभी तक एक व्यक्ति की मौत होने की पुष्टि की है। मृतकों के शव अभी तक फैक्ट्री से नहीं निकाले जा सके हैं। जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। अग्निशमन दल आग बुझाने के लगा हुआ है। आग पर अभी काबू नहीं पाया जा सका है।

शनिवार, 21 मई 2022

इंजीनियरिंग सर्विसेज, डेंटल सर्जन परीक्षा स्थगित

इंजीनियरिंग सर्विसेज, डेंटल सर्जन परीक्षा स्थगित  

मनोज सिंह ठाकुर    

भोपाल। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने (एमपीपीएससी)  इंजीनियरिंग सर्विसेज, डेंटल सर्जन परीक्षा स्थगित कर दी है। उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, वे एमपी के लिए आवेदन कर सकते हैं। (एमपीपीएससी) इंजीनियरिंग सर्विसेज, डेंटल सर्जन परीक्षा, मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने (एमपीपीएससी) इंजीनियरिंग सर्विसेज, डेंटल सर्जन परीक्षा स्थगित कर दी है। लेकिन जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हो कर शामिल होना चाहते हैं, वे पहले एमपीपीएससी की आधिकारिक बेबसाइट साइट mppsc.mp.gov.in पर आधिकारिक नोटिस देख सकते हैं।

शेड्यूल के अनुसार, एमपीपीएससी एसईएस (राज्य इंजीनियरिंग परीक्षा) 2022 और डेंटल सर्जन परीक्षा 22 मई, 2022 को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होने वाली थी। परीक्षा स्थगित कर दी गई है और नई परीक्षा तिथियां जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगी। एडमिट कार्ड 17 मई 2022 को जारी किया गया था।


मंगलवार, 10 मई 2022

पुलिया से गिरा मिनी ट्रक, 3 की मौंत, 20 घायल

पुलिया से गिरा मिनी ट्रक, 3 की मौंत, 20 घायल 

मनोज सिंह ठाकुर  

अलीराजपुर। मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले में शादी पार्टी के लोगों को ले जा रहे एक मिनी ट्रक के पुलिया से गिर जाने से तीन लोगों की मौंत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अलीराजपुर के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि यह दुर्घटना सोमवार रात चंद्रशेखर आजाद थाना क्षेत्र के करेटी गांव में हुई।

पीड़ित लोग चंद्रशेखर आजाद नगर में एक शादी में शामिल होने जा रहे थे। अधिकारी ने बताया कि हादसे में मारे गए लोगों की पहचान प्रकाश सोलंकी (20), लाला खराडी (60) और पंकज सोलंकी (15) के रुप में हुई है। तीनों पड़ोसी झाबुआ जिले के भुतखेड़ी गांव के रहने वाले थे।

मोटरसाइकिल की टक्कर में बुजुर्ग-पोते की मौंत

मोटरसाइकिल की टक्कर में बुजुर्ग-पोते की मौंत 

मनोज सिंह ठाकुर  
दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में एक अज्ञात वाहन और मोटरसाइकिल की टक्कर में 65 वर्षीय बुजुर्ग और उसके 20 वर्षीय पोते की मौंत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
बटियागढ़ थाना प्रभारी मनीष मिश्रा ने बताया कि हादसा सोमवार रात दूल्हा देव गांव के पास हुआ जब व्यक्ति अपने परिवार के एक सदस्य के विवाह का निमंत्रण परिचितों को देने जा रहे थे। 
उन्होंने बताया कि हादसे के बाद दादा-पोते दोनों को बटियागढ़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान कादर खान और उनके पोते इरशाद खान के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शनिवार, 7 मई 2022

देशी शराब के 2 क्वार्टर पीएं, लेकिन नशा नहीं

देशी शराब के 2 क्वार्टर पीएं, लेकिन नशा नहीं  

मनोज सिंह ठाकुर  
उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक शराबी ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और एक्साइज डिपार्टमेंट को अजीबो-गरीब शिकायत की है।
शख्स ने शिकायत में कहा है कि उसने देशी शराब के दो क्वार्टर पीएं, लेकिन नशा नहीं चढ़ा। अब इस मामले की गहराई से जांच की जाए और संबंधित ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उसकी इस शिकायत पर एक्साइज डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने उचित कारवाई का आश्वासन भी दे दिया है। उसने यह भी कहा कि अगर एक्साइज डिपार्टमेंट कार्रवाई नहीं करता तो वह कंज्यूमर फोरम का दरवाजा खटखटाएगा।
दरअसल, फरियादी लोकेंद्र सेठिया 12 अप्रैल को दो देशी शराब के क्वार्टर पीने के कुछ देर बाद आबकारी थाने पहुंच गया। उसने शिकायत की कि क्वार्टर में शराब नहीं, बल्कि पानी था। उसने न केवल लिखित आवेदन दिया, बल्कि साक्ष्य के लिए शराब के दो क्वार्टर भी जमा किए। उसने एक्साइज के अधिकारियों से कहा कि अगर मेरी बात यकीन नहीं है तो हो तो ये दो एक्स्ट्रा क्वार्टर जांच करके देखो और ठेकेदार द्वारा की गई इस धोखाधड़ी को संज्ञान में लेकर कार्रवाई करो।इस पर अधिकारियों ने उसकी पूरी बात सुनी और कहा कि दोषी पाए जाने पर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
बता दें, जब उसकी शिकायत पर 6 मई तक कार्रवाई नहीं हुई तो अब उसने कंज्यूमर फोरम में जाने की बात कही है। उसने कहा- मैं इस मामले में कार्रवाई इसलिए चाहता हूं ,ताकि शराबियों के साथ न्याय हो सके। मैं पीता भी हूं तो कमाता भी हूं। लेकिन, उनका क्या जो सिर्फ पीते हैं। उनके लिए न्याय जरूरी है। मैं बस इतना चाहता हूं कि मेरे साथ जो हुआ वह अन्य किसी कस्टमर के साथ न हो। मुझे 20 साल हो गए पीते-पीते। इसलिए मुझे समझ आ गया कि इसमें मिलावट है या नहीं। उसकी ये बात अब सुर्खियों में है। लोकेंद्र ने कहा कि अगर एक महीने बाद भी उसकी शिकायत की सुनवाई नहीं हुई तो वह कंज्यूमर फोरम जाएगा।
गौरतलब है कि फरियादी लोकेंद्र सेठिया पिता शिवनारायण सेठिया आर्य समाज मार्ग बहादुरगंज में रहता है। उसने शिकायत में बताया- 12 अप्रैल को मैंने अपने दोस्त के साथ क्षीर सागर स्थित प्रीति जायसवाल के ठेके से 4 क्वार्टर देशी शराब ली। जब साथी और मैंने दो क्वार्टर पीये तो ज्ञात हुआ ये शराब नहीं पानी है। जब हमने इसका विरोध किया तो ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा कहा गया जो बने कर लो, यहां ऐसा ही है।

सोमवार, 2 मई 2022

एमपी: साधारण सभा की बैठक का आयोजन

एमपी: साधारण सभा की बैठक का आयोजन  

रमाशंकर योगी     
दतिया। योगी समाज धर्मशाला देहात थाने के पास दतिया पर अ.भा.योगी महासभा जिला इकाई दतिया की जिला कार्यकरणी के गठन हेतु साधारण सभा की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता श्री भानुप्रकाश गोस्वामी निवर्तमान जिलाध्यक्ष ने की। बैठक में सर्वप्रथम भगवान शिव गोरक्ष का विधिवत पूजन अर्चन कर किया गया। ततपश्चात अध्यक्षता कर रहे श्री भानुप्रकाश गोस्वामी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। बैठक में समाज के संगठन द्वारा किये गये कार्यो पर प्रकाश डाला गया। साथ ही संगठनात्मक कार्यो को बढ़ाने के लिये कार्यकारणी का गठन सर्व सहमति से किया गया।
बैठक में जिलाध्यक्ष के लिये सर्वसम्मति से निर्विरोध श्री स्वतंत्र कुमार योगी(एस. के.योगी) सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी को चुना गया,ततपश्चात अध्यक्ष की सहमति,बरिष्ठ जनों के मार्गदर्शन में जिला कार्यकरणी का गठन किया गया। जिसमे जिला उपाध्यक्ष श्री कल्याणदास योगी सेवड़ा,श्री लव योगी बसई, श्री परशुराम योगी,श्री महेश योगी बड़ौनी,श्री डॉ कैलाश योगी कामद,सचिव श्री रमाशंकर योगी,कोषाध्यक्ष श्री भूपेंद्र योगी,संगठन मंत्री श्री बब्लू योगी,संयोजक श्री अवधेश कुमार योगी,प्रवक्ता महेंद्र योगी,जिला प्रचारक श्री जगदीश योगी,जिला कार्यकारिणी सदस्य धर्मेंद्र योगी,राधेश्याम गोस्वामी, रमेश गोस्वामी, मंगल योगी सिकरी, कन्हैयालाल योगी,चंद्रप्रकाश योगी,रमाशंकर योगी हनुमानगढ़ी,मनोज गोस्वामी को चुना गया, मुख्य सलाहकार श्री भानुप्रकाश गोस्वामी को चुना गया।
 योगी समाज द्वारा पहली बार संगठन में महिला मोर्चा के लिये श्रीमती उमा नेहरू योगी को निर्विरोध,सर्वसम्मति से चुना गया। साथ ही युवा जिलाध्यक्ष के लिये श्री नरोत्तम योगी पूर्व सांसद प्रतिनिधि को चुना गया। इसी तरह बैठक में दतिया विकासखंड अध्यक्ष के लिये श्री रूपेश योगी जिला मीडिया प्रभारी भाजपा को चुना गया। बैठक में प्रमुख रूप से सर्व श्री जानकी प्रसाद योगी,रामलाल योगी, रामनरेश योगी,नरेश गोस्वामी इंदरगढ़,राधेश्याम गोस्वामी फौजी,रमेश योगी,सन्तोष योगी,हरिशंकर गोस्वामी, बालजी योगी,जगदीश योगी उनाव,टिंकू योगी,देवेंद्र योगी,जितेंद योगी,शिवम योगी,धीरज योगी,अवधेश योगी पड़री,गौरी योगी महुआ,वीरू योगी केवलारी, राजू योगी,नगेन्द्र गोस्वामी, सुमित गोस्वामी, सुनील गोस्वामी,, राकेश बबलू योगी मिस्त्री,सालिकराम योगी,महेंद्र योगी,ऋतुराज योगी,राहुल योगी,वीरू योगी,नरेंद्र योगी भांडेर,आशीष योगी,आचार्य नरेंद्र योगी,दीपक योगी,प्रदीप योगी,सुनील योगी,रविन्द्र गोस्वामी,प्रदीप गोस्वामी,धर्मेंद्र गोस्वामी,सुरेश योगी,मुकेश योगी,हरवंश योगी,महेंद्र योगी, नितेन्द्र योगी,नितेश योगी,आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में समाज बन्धुओ के लिये स्वरूचि भोज की साथ व्यवस्था रखी गई।
बैठक का संचालन रमाशंकर योगी जिला सचिव ने किया। आभार श्री श्रीकांत योगी जी पूर्व विधायक प्रतिनिधि ने व्यक्त किया।

शुक्रवार, 29 अप्रैल 2022

एमपी: 10वीं व 12वीं के रिजल्ट ऐसे चेक करें

एमपी: 10वीं व 12वीं के रिजल्ट ऐसे चेक करें

मनोज सिंह ठाकुर  
भोपाल। मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन के नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स mpresults.nic.in, mpbse.nic.in और mpbse.mponline.gov.in पर चेक कर सकते है।
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
सबसे पहले आप रिजल्ट की वेबसाइट पर जाएं।
इसके बाद 10 वीं का रिजल्ट देखने के लिए सेकेंडरी रिजल्ट पर क्लिक करें।
12 वीं का रिजल्ट देखने के लिए सीनियर सेकेंडरी रिजल्ट पर क्लिक करें।
साइट खुलने पर अपना रोल नंबर डालें।
अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर नजर आने लगेगा।
 डाउनलोड कर प्रिंट कर सकते हैं।
मार्कशीट डाउनलोड करने का लिंक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स पर लाइव हो गया है।छात्रों को अपने रोल नंबर की मदद से वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा और अपनी मार्कशीट डाउनलोड करनी होगी।

रविवार, 20 मार्च 2022

जिलाधिकारी की प्रेरणा से 'स्वच्छता' अभियान चलाया

जिलाधिकारी की प्रेरणा से 'स्वच्छता' अभियान चलाया  

मनोज सिंह ठाकुर
चित्रकूट। चित्रकूट में रविवार को कामदगिरि पर्वत में उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश प्रशासन के सहयोग से कामदगिरि स्वच्छता समिति ने साफ-सफाई का कार्य किया। चित्रकूट के जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल की प्रेरणा से स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसमें वन प्रभाग चित्रकूट सतना का भी सफाई अभियान में योगदान रहा। साफ सफाई के बाद वहां के दुकानदारों से अतिक्रमण न फैलाने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही स्वच्छता बनाए रखने के लिए कहा गया।
साफ-सफाई के लिए प्रेरित किया...
डिप्टी रेंजर रामबाबू मिश्रा, सत्य नारायण पांडेय, जानकी प्रसाद विश्वकर्मा, वनरक्षक जे पी मिश्रा, वनरक्षक वीरेंद्र मिश्रा, सुधाकर तिवारी इसके अलावा नायब तहसीलदार ऋषि नारायण सिंह के निर्देशन में नगर परिषद चित्रकूट के स्वच्छता प्रभारी प्रभात सिंह, स्वच्छता समिति चित्रकूट के अध्यक्ष राकेश केसरवानी, महासचिव शंकर यादव अंजू वर्मा राजेंद्र कुमार त्रिपाठी विनोद वर्मा, पदमेंद्र त्रिपाठी शारदा संजय यादव राजकुमार सीताराम राजेश छोटू पटेल नवल जानकी राजा मिश्रा सोनू यादव चुन्नीलाल आदि का योगदान रहा, दीपावली बाद हुई सफाई में यह बात उभर कर सामने आई कि जन जागरूकता के अभाव में परिक्रमा मार्ग व कामदगिरि पर्वत में गंदगी फैल रही है इसको नियंत्रित करने के लिए सभी को आत्ममंथन करना चाहिए।

सफाई के प्रति सजग रहें...
कामदगिरि परिक्रमा मार्ग के दुकानदारों व वहां निवासियों को स्वयं जागरूक होना चाहिए। सफाई समिति के सदस्य शंकर यादव ने कहा कि स्वयं सफाई के प्रति सजग रहें तभी स्वच्छता अभियान सफल होगा। नगर पालिका के सफाई नायक जानकी प्रसाद कुशवाहा की पूरी टीम स्वच्छता कार्य में सहभागी रही।

मंगलवार, 10 अगस्त 2021

सामने हुई भिडंत में 2 लोगों की मौंत हुईं, 3 घायल

मनोज सिंह ठाकुर                    
भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल जिले के बैरसिया थाना क्षेत्र के भौंरा जोड़ पर दो मोटरसायकलों की आमने सामने हुई भिडंत में दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि अनुसार विदिशा जिले के भूतपरासी गांव का निवासी विनोद मीणा (30) अपने परिचित मनोहर अहिरवार के साथ कल शाम को भोपाल जा रहे थे। इसी दौरान उनकी मोटरसायकल भौंरा जोड के पास बैरसिया के वार्ड नंबर-7 के निवासी सलीम बेलदार (25) के मोटरसायकल से टकरा गई, जो अपने परिचित शफीक और छोटे भाई के साथ विदिशा की तरफ जा रहे थे। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों स्वास्थ्य केंद्र बैरसिया पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने परिक्षण उपरांत विनोद मीणा और सलीम बेलदार को मृत घोषित कर दिया। हादसे में घायल हुए मनोहर अहिरवार, शफीक और एक अन्य की हालत अस्तपाल में स्थिर बताई गई।

शुक्रवार, 11 जून 2021

अस्पताल में पेट्रोल डालकर युवक को जिंदा जलाया

दुष्यंत सिंह टीकम   

सागर। मध्यप्रदेश सागर जिला अस्पताल पहुंचकर एक सिरफिरे युवक ने मारपीट पीड़ित पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी तेजी से फरार हो गया। सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि पीड़ित जलते हुए आरोपी को पकड़ने युवक की ओर दौड़ता है, लेकिन युवक अस्पताल से फरार होने में कामयाब हो जाता है।

गोपालगंज थाना पुलिस जांच में जुट गई है। आग से जले व्यक्ति का बीएमसी में इलाज जारी है, आरोपी का नाम मिलन रजक बताया जा रहा है। पीड़ित का नाम दामोदर कोरी है,पीड़ित इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती था।

शनिवार, 22 मई 2021

कमलनाथ पहुंचे उज्जैन, बाबा की पूजा-अर्चना की

सुनील चौबे   
उज्जैन। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज सुबह उज्जैन पहुंचे और बाबा महाकाल के मंदिर पहुंचकर बाहर से ही शिखर दर्शन करते हुए पूजा अर्चना की। उसके बाद वह दिवंगत प्रदेश सचिव के घर परिवार को सांत्वना देने पहुंचे।
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ उज्जैन पहुंचने के बाद सबसे पहले बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने बाहर से ही शिखर दर्शन किए और पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली को लेकर बाबा से प्रार्थना करते हुए कोरोना संक्रमण को समाप्त करने की कामना की। पंडित राजेश त्रिवेदी ने पूजा अर्चना पूरी कराई। उसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत हुए प्रदेश कांग्रेस सचिव सुल्तान शाह लाला के घर पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिवार को सांत्वना दी।उनके साथ प्रदेश के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला उज्जैन आए थे। कमलनाथ प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नूरी खान से भी मिलने पहुंचे और उनके द्वारा कोरोना संक्रमण काल में लोगों की मदद और अव्यवस्थाओं को लेकर उठाई गई आवाज के साथ उन्हें जेल भेजने के मामले में चर्चा की। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री के साथ विधायक महेश परमार, रामलाल मालवीय, मुरली मोरवाल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी, जिलाध्यक्ष कमल पटेल, बटुकशंकर जोशी, माया त्रिवेदी, अशोक भाटी, मुकेश भाटी, रवि राय, कमल चौहान उपस्थित थे। उन्होंने महाकाल मंदिर के बाहर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि बाबा से प्रदेश की जनता के लिए कोरोना से लडऩे की ताकत और खुशहाली की कामना की है। दोपहर में वह स्थानीय कार्यकर्ताओं और मीडिया के साथ मिलकर कोरोना संक्रमण के हालातों की जानकारी भी लेंगे।

नियंत्रण में संक्रमण, 1 जून से मिलेगी राहत: सीएम

सुनील चौबे   

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि राज्य में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में आ गयी हैं, लेकिन साथ में उन्होंने चेताते हुए कहा कि इसके बावजूद जरा सी लापरवाही से फिर स्थितियां काबू से बाहर जा सकती हैं। शिवराज सिंह चौहान ने संकेत दिए कि यदि स्थितियां इसी तरह नियंत्रण में रहीं, तो एक जून से क्रमिक तरीके से कोरोना कफ्यू में राहत दी जा सकती है। लेकिन इस दौरान स्थानीय स्थितियों पर ध्यान देकर निर्णय लिया जाएगा।

शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना संबंधी महत्वपूर्ण बैठक के जरिए राज्य के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को संबोधित किया। श्री चौहान ने कोरोना टेस्ट और बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा कि राज्य में सभी 52 जिलों को 31 मई तक कोराेनामुक्त करने के प्रयास किए जाएं। हालाकि कुछेक मामले आ सकते हैं, लेकिन जिस तरह से हमने अब तक दिनरात प्रयास कर कोरोना पर काबू पाया है, उसी प्रकार कार्य करके 31 मई तक जिलों को कोरोनामुक्त किया जा सकता है।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना वायरस बहुरूपिया की तरह है। अर्थात उसकी प्रकृति का अनुमान लगाना कठिन है। इसके मामले कम होते होते फिर से अचानक बढ़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन, जनप्रतिनिधि और आम नागरिक मिलकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, बेहतर गुणवत्ता के मॉस्क लगाएं और कोरोना एप्रोप्रिएट बिहेवियर (कोरोना रोकने के लिए उपयुक्त व्यवहार) का पालन करें, तो कोरोना को बढ़ने से आसानी से राेका जा सकता है।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसी भी नागरिक को जरा सी सर्दी, खांसी या इस तरह के लक्षण हों तो वे तुरंत सामने आएं और अपनी कोरोना संबंधी जांच कराएं। वहीं अन्य नागरिक और प्रशासन भी ऐसे लोगों पर नजर रख तुरंत उनके इलाज की व्यवस्था करें। ऐसा करके कोरोना वायरस के प्रसार को रोका जा सकता है। यदि हम यह सब करने में सफल रहे तो तीसरे लहर को भी आने से रोका जा सकता है।

गुरुवार, 20 मई 2021

31 मई तक कोरोना संक्रमण खत्म करें: सीएम

विकास चौबे   

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से कम हो रहा है। अधिकांश जिलों में साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 10% से कम रह गई है तथा नए प्रकरण भी लगातार कम होते जा रहे हैं, वहीं बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ हो रहे हैं। अब कोरोना को समाप्त करने के लिए ‘एरिया स्पेसिफिक’ रणनीति बनाई जाए तथा आगामी 31 मई तक प्रदेश में कोरोना संक्रमण को समाप्त करने के पूरे प्रयास किए जाएँ, जिससे जन-जीवन को धीरे-धीरे सामान्य बनाया जा सके।

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। वी.सी. में मंत्रीगण, प्रभारी अधिकारीगण तथा सभी संबंधित उपस्थित थे।

5065 नए प्रकरण

प्रदेश में कोरोना के 5065 नए प्रकरण आए हैं, पिछले 24 घंटों में 10337 मरीज स्वस्थ हुए हैं तथा एक्टिव प्रकरणों की संख्या 77 हजार 607 है। प्रदेश की कोरोना ग्रोथ रेट 0.9%, सात दिन की पॉजिटिविटी 10% तथा आज की पॉजिटिविटी 7% है।

03 जिलों में 200 से अधिक नए अधिक प्रकरण

प्रदेश के 3 जिलों में 200 से अधिक नए प्रकरण तथा 9 जिलों में 100 से अधिक नए प्रकरण आए हैं। इंदौर में 1153, भोपाल में 653, जबलपुर में 324, सागर में 198, रीवा में 175, रतलाम में 160, उज्जैन में 151, सिंगरौली में 115 तथा ग्वालियर जिले में 105 नए प्रकरण आए हैं।32 जिलों में 10% से कम पॉजिटिविटी

प्रदेश के 9 जिलों में 5% से कम साप्ताहिक पॉजिटिविटी है, वहीं 32 जिलों में 10% से कम साप्ताहिक पॉजिटिविटी है। गुना, छिंदवाड़ा, अशोकनगर, बड़वानी, भिंड, बुरहानपुर, झाबुआ, अलीराजपुर, खंडवा में 5% से कम साप्ताहिक पॉजिटिविटी है तथा इन जिलों सहित ग्वालियर, होशंगाबाद, मंदसौर, धार, कटनी, सतना, बालाघाट, रायसेन, शाजापुर, नरसिंहपुर, राजगढ़, देवास, विदिशा, सिवनी, मंडला, आगर-मालवा, छतरपुर, मुरैना, श्योपुर, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, तथा हरदा में 10 प्रतिशत से कम साप्ताहिक पॉजिटिविटी है।

पंचायत अनुसार योजना बनाएं

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सागर जिले की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण रोकने व समाप्त करने के लिए पंचायत अनुसार योजना बनाएँ। मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने बताया कि सागर जिले में कस्बों में कोविड केयर सेंटर प्रारंभ होने के अच्छे परिणाम सामने आए हैं। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि बुंदेलखण्ड मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाएँ चुस्त-दुरूस्त की जाएँ।

21 हजार 495 मरीजों का नि:शुल्क इलाज

प्रदेश में कोविड के 21 हजार 495 मरीजों का नि:शुल्क इलाज किया जा रहा है। इनमें से 13 हजार 785 का शासकीय अस्पतालों में, 2307 का अनुबंधित अस्पतालों में तथा 5403 मरीजों का मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना के अंतर्गत सम्बद्ध निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना में मरीजों के इलाज पर शासन द्वारा आज की‍स्थिति में 6 करोड़ 87 लाख 49 हजार 952 रूपए व्यय हुआ।

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...