मध्य प्रदेश लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मध्य प्रदेश लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 28 जनवरी 2021

मध्यप्रदेश: प्रेमी ने प्रेमिका को मारकर दफनाया

भोपाल। मध्यप्रदेश के खरगोन में एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ है। जहां प्रेमी सन्तोष ने अपनी विवाहित प्रेमिका छाया बाई को मार कर अपने नये घर में गड्ढा कर गाड़ दिया और ऊपर से सीमेंट का प्लास्टर कर दिया। यह घटना अजय देवगन की फ‍िल्‍म 'दृश्यम' के उस सीन की तरह लग रही है। जब नए बन रहेे थाने मेंं हीरो एक लाश को दबा देेेता है। छाया बाई कुछ दिनों से अपने पिता भायराम के यहां मोहनखेड़ी गांव में रह रही थी लेकिन 30 दिसम्बर को अचानक से वो पिता के घर से लापता हो गई। 3 जनवरी 2021 को परिजनों ने भीकनगांव थाने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई।

शुक्रवार, 22 जनवरी 2021

महिला सुरक्षा को लेकर राहुल का बीजेपी पर हमला

भोपाल। मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बहुचर्चित प्‍यारे मिया मामले में 17 वर्षीय रेप पीड़िता की हमीदिया अस्पताल में मौत हो गई थी। गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच उसका पोस्टमॉर्टम किया गया। पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस शव को लेकर सीधे श्मशान घाट पहुंची, जहां परिजनों के सामने उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है। वहीं मां घर पर बेटी के शव का इंतजार कर रही थी। लेकिन पुलिस हाथरस की तरह सीधे श्मशान घाट शव लेकर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि रेप पीड़िता की मौत नींद की अत्याधिक मात्रा में गोली लेने की वजह से हुई है। पुलिस की कार्यशैली बिल्कुल हाथरस कांड जैसी रही है। वहां भी पुलिस रेप पीड़िता को सीधे श्मशान घाट लेकर पहुंची थी।वहीँ कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी ने ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला है उन्होंने ट्वीट कर कहा- हाथरस जैसी अमानवीयता कितनी बार दोहरायी जाएगी? भाजपा सरकार महिला सुरक्षा में तो फ़ेल है ही, पीड़िताओं और उनके परिवार से मानवीय व्यवहार करने में असमर्थ भी है। मिली जानकारी के मुताबिक पत्रकार प्यारे मियां के हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट की 4 पीड़िताओं को भी सरकारी शेल्टर होम में रखा गया है। मृतक भी वहीं रहती थी। दरअसल, सोमवार को वह नींद की गोली खा ली थी। उसके बाद जेपी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। जेपी से उसे हमीदिया अस्पताल रेफर किया गया था, जहां बुधवार की रात उसका निधन हो गया है।

गुरुवार, 21 जनवरी 2021

जल-महोत्सव में दहशत फैलाई दो लोगों की मौत

भोपाल। पर्यटकों में दहशत फैल गई है। मध्य प्रदेश के बहुप्रचारित हनुवंतिया जल महोत्सव में बुधवार शाम एक बड़ी दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। ये दोनों इवेंट कम्पनी के कर्मचारी बताये गए हैं। जो पैराग्लाइडिंग करते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गए। कलेक्टर ने दुर्घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं। इस घटना से अब यहां पर्यटकों में दहशत फैल गई है और एमपी के गोवा कहे जाने वाले इस पर्यटक स्‍थल पर सुरक्षा प्रबंधों पर भी सवाल उठने लगे हैं। यह दुर्घटना बुधवार शाम 6 बजे के करीब तब हुई जब सनसेट इवेंट कम्पनी के दो कर्मचारी पैराग्लाइडिंग का आसमान में करतब दिखाकर पर्यटकों को लुभाने का प्रयास कर रहे थे। अचानक काफी ऊंचाई पर जाने के बाद ग्लाइडर की रस्‍सी टूट गई और पैराशूट भी नहीं खुला। उसके बाद वह तेजी से जमीन पर आ गिरे। हादसे के बाद लोग तेजी से उस ओर भागे जहां ग्लाइडर गिरा था। उसमे फंसे दोनों कर्मचारियों को बड़ी मुश्किल से ग्लाइडर का जाल काटकर निकाला गया उन्हें फौरन मूंदी के अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज शुरू होने के पूर्व ही दोनों ने दम तोड़ दिया। मरने वालों के नाम गजपालसिह पिता सुरेन्द्र सिंह राजपूत (28) निवासी बूढा मांगलियान जिला पाली राजस्थान तथा बालचंद दांगी पिता रामप्रताप दांगी (32) निवासी ग्राम भगौरा जिला राजगढ़, ब्यावरा बताए गए हैं। बुधवार को हनुवंतिया जल महोत्सव में पैराग्लाइडिंग के दौरान हुई दुर्घटना के संबंध में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अनय द्विवेदी ने मजिस्ट्रि‍यल जांच के आदेश दिए हैं। अपर कलेक्टर नंदा भलावे कुशरे ने बताया कि एसडीएम पुनासा इस मामले की विस्तृत जांच करेंगे कि यह घटना किन परिस्थितियों में हुई। इस घटना से संबंधित कोई तथ्य, साक्ष्य, जानकारी, फोटो या वीडियो किसी व्यक्ति के पास उपलब्ध हो तो वो उसे एसडीएम पुनासा को तत्काल उपलब्ध करा सकते हैं। ताकि घटना की जांच में मदद मिल सके।

बुधवार, 20 जनवरी 2021

किसानों को लेकर शिवराज चिंतित, निर्देश दिए

भोपाल। देश में चल रहे किसान आंदोलन के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पूरा फोकस किसानों पर बना हुआ है। किसानों को लेकर लगातार एक के बाद एक बड़े ऐलान और फैसले किए जा रहे है। अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों और मंत्री को निर्देश दिए है कि सिंचाई परियोजनायें गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करें। मंगलवार को नर्मदा घाटी विकास प्राधिकारण के अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा के दौरान बैठक में मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने  कहा है कि म.प्र. सरकार किसानों की हितैषी सरकार है। कृषि की उन्नति के लिये सिंचाई सुविधा का विस्तार आवश्यक है। सिंचित कृषि से किसान की आय बढ़ती है। अत: सिंचाई के लिए निर्माणाधीन परियोजनाओं को समय-सीमा में गुणवत्ता में किसी भी तरह का समझौता किये बिना पूरा किया जाये।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वे स्वयं निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे।  सिंचाई परियोजना के विभिन्न चरणों के पूर्ण होने पर 19.82 एम.ए.एफ. नर्मदा जल का उपयोग करते हुये 39.41 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी।प्रदेश में सिंचाई सुविधा के विस्तार की परियोजनायें को पूरा करने में वित्तीय संसाधनों की कमी नहीं होने दी जाएगी। केन्द्र सरकार (Central government) से प्राप्त होने वाली वित्तीय मदद समय पर प्राप्त की जाये।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कटनी जिले में बरगी व्यपवर्तन परियोजना के अंतर्गत स्लीमनाबाद सुरंग के कार्यों की समीक्षा करते हुये कहा कि यदि टनल निर्माण में देरी हो रही हो तथा अड़चन हो तो योजना में संशोधन कर शीघ्र ही नागौद, सतना (Satna) में तथा कटनी (Katni) के बहोरीबंद आदि इलाकों में सिंचाई जल पहुंचाने की योजना पर कार्य किया जाये।

बैठक में नर्मदा घाटी विकास राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह (Minister of State Bharat Singh Kushwaha), मुख्य सचिव एवं अध्यक्ष नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण  इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव एवं उपाध्यक्ष नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण  आई.सी.पी. केशरी और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।इस दौरान राज्य मंत्री  कुशवाह ने कहा कि जो परियोजनायें पूर्ण हो गयी है। वहां जल उपभोक्ता समितियों का गठन किया जाये तथा कृषकों को सिंचाई के लिये जल उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाये। बैठक में पुनर्वास आदि मुद्दों पर चर्चा हुई।

बता दे कि सिंचाई परियोजनाओं के कार्य प्राथमिकता से पूरे किये जा रहे हैं। वर्ष 2020 में पांच परियोजनाओं उज्जैन-देवास-उज्जैन पाईप लाइन, नर्मदा-मालवा गंभीर लिंक, हरसूद, अपर बेदा दांयी तट नहर और ओंकोरश्वर नहर चरण-4 का कार्य पूरा किया गया है।22081 करोड़ लागत की 10 नवीन परियोजनाओं के लिये निविदा आमंत्रण के लिये कार्रवाई प्रचलन में है। प्रथम चरण में चिंकी-बोरास परियोजना तथा सांवेर परियोजना की निविदा लगाने के लिये अनुमति जारी हो गयी है। इन परियोजनाओं की लागत 7214 करोड़ है तथा प्रस्तावित सिंचाई क्षमता 2 लाख 12 हजार हेक्टेयर है।

18 वर्षीय युवती के साथ 5 लोगों ने किया गैंगरेप

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर  में 18 वर्षीय एक युवती के साथ पांच लोगों ने गैंगरेप किया। फिर जिंदा जलाने की कोशिश की मगर आरोपी अपनी इस हरकत में सफल नहीं हो सके। इंदौर पुलिस के मुताबिक, पीड़िता अपनी कोचिंग क्लास से वापस लौट रही थी। रात करीब 9 बजे उसके साथ गैंगरेप किया गया। आरोपियों ने रेप करने के बाद पीड़िता को चाकू से मारा, मिट्टी का तेल डाला और जलाने की कोशिश की। लेकिन पीड़िता द्वारा शोर मचाने पर वहां कुछ लोग आ गए। जिसके डर से आरोपी भाग गए। पुलिस के मुताबिक इंदौर के भागीरथपुरा में रेलवे ट्रैक के पास दो लड़कों ने पहले पीड़िता के साथ जबरदस्ती की। उसके बाद तीन और लड़के आए और पीड़िता के साथ गैंगरेप किया। पीड़िता को अभी शहर के ही एक अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर है। पुलिस ने अभी तक इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया है। इंदौर पुलिस की ओर से अब इस मामले में बयान दर्ज किया जा रहा है, साथ ही केस की छानबीन शुरू कर दी गई है। आपको बता दें कि बीते दिनों में इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिसके बाद लगातार सवाल खड़े हो रहे है।

1 लाख की रिश्वत के साथ तहसीलदार गिरफ्तार

अजयगढ़। जमीन हस्तांरण के लिए रिश्वत मांगने वाले तहसीलदार उमेश तिवारी को लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों धर दबोचा है। तहसीलदार को गिरफ्तार कर लिया गया है, आगे की कानूनी प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक एक जमीन हस्तांतरण के लिए सागर जिलान्तर्गत अजयगढ़ के तहसीलदार उमेश तिवारी ने रिश्वत मांगी थी। तहसीलदार की मांग के अनुरूप एक लाख रुपए पहुंचाया गया, लेकिन जिससे रिश्वत की मांग हुई थी, उन्होंने लोकायुक्त से इस मामले की शिकायत कर दी थी। शिकायत पर गंभीर सागर लोकायुक्त की टीम ने अजयगढ़ के तहसीलदार उमेश तिवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। रिश्वतखोर तहसीलदार उमेश तिवारी को अजयगढ सर्किट हाउस से गिरफ्तार किया गया है। लोकायुक्त, रिश्वतखोर तहसीलदार के खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई कर रहा है।

रविवार, 17 जनवरी 2021

प्रदर्शन करने वाले 50 कांग्रेसियों पर मुकदमा दर्ज

किसान कानून के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले 50 कांग्रेसियों पर मुकदमा दर्ज 

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में किसान कानून के विरूद्ध प्रदर्शन करने के आरोप में पुलिस ने पूर्व मंत्री एवं विधायक जीतू पटवारी सहित 50 नेताओं पर प्रकरण दर्ज किया हैं। पुलिस उपमहानिरीक्षक हरिनारायणचारि मिश्र ने बताया वीडियो फुटेज के आधार पर आम रास्ता को अवरुद्ध करने, जिला अधिकारी के आदेशों का उल्लंघन करने को लेकर 50 प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध कल प्रकरण दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया तिलक नगर पुलिस द्वारा दर्ज इस प्रकरण में मुख्यता चिन्हित आरोपियों में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सदाशिव यादव, अंतर सिंह दरबार और दौलत पटेल और अन्य शामिल है। इससे पहले शुक्रवार को कांग्रेस ने किसान कानून के विरोध में यहां खंडवा रोड पर एक ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया था। जिसमें जिले के आला कांग्रेस नेता शामिल हुए थे।

13 साल की नाबालिक के साथ किया दुष्कर्म

भोपाल। मध्य प्रदेश के उमरिया से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहाँ 13 साल की नाबालिग बच्ची को 9 लोगों ने 3 दिन तक लगातार हवस का शिकार बनाया। बता दें पहले दो लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया फिर बारी-बारी से दूसरे उसे शिकार बनाते रहे।बच्ची ने जिससे भी मदद मांगी, उसी ने फायदा उठाया। परिजन के साथ थाने पहुंची किशोरी ने जब हालात बयां किए, तो सुनकर पुलिस के भी रोंगटे खड़े हो गए। पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वही पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बच्ची के पिता जबलपुर में सरकारी नौकरी करते हैं। बच्ची पिता के साथ ही रहकर वहां पढ़ाई करती है। 9वीं की यह छात्रा लॉकडाउन में मां के पास उमरिया आई थी।11जनवरी की दोपहर बच्ची किशोरी नगर सब्जी मंडी गई थी।इस दौरान यहां उसे दो आरोपी राहुल कुशवाहा और आकाश सिंह मिले। दोनों उसे एक दुकान में ले गए और बहला-फुसलाकर मोबाइल नंबर लिया और इसके बाद घुमाने के बहाने बाइक पर साथ ले गए।इसके साथ ही पुलिस ने बताया की रेप के दूसरे दिन 12 जनवरी की सुबह बच्ची ने आरोपियों से बड़े पापा के पास कटनी भेजने की मिन्नतें की। आरोपियों ने ट्रक ड्राइवर रोहित यादव के साथ उसे ट्रक में बिठा दिया।रास्ते में इस ट्रक चालक ने भी बालिका के साथ दुष्कर्म किया। बाद में उसे विलायत कला- बड़वारा के समीप टोल नाके पर छोड़ दिया। यहां बालिका ने फिर से वापस उमरिया आने के लिए ट्रक चालक से लिफ्ट मांगी। उस ट्रक चालक ने भी बेबसी का फायदा उठाते हुए बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। बाद में उसे उमरिया के पास छोड़कर भाग गया। वही दोनों आरोपी राहुल कुशवाहा और आकाश सिंह बच्ची को लेकर शहर से लगे भरौला-छटन के जंगल पहुंचे। यहां उन्होंने बच्ची को डरा-धमकाकर उसके साथ दुुष्कर्म किया। इसके बाद उसे एनएच 43 किनारे पर मौजूद ढाबे पर ले गए। रात में उसे वहीं बंधक बनाकर रखा। यहां आरोपी आकाश व राहुल के अलावा ढाबा संचालक पारस सोनी व साथियों मानू केवट, ओंकार राय, ईतेंद्र सिंह व रजनीश चौधरी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद दोनों आरोपी उसे छटन बस्ती के जंगल में भी ले गए, जहां उसके साथ दरिंदों ने इस घिनौने काम को अंजाम दिया।

शुक्रवार, 15 जनवरी 2021

छापे में मिली 150 करोड़ रूपये की अघोषित आय

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर के एक कारोबारी समूह पर पड़े आयकर छापे में अब तक डेढ़ सौ करोड़ की अघोषित आय सामने आई है। आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि बीते चार दिनों से कार्रवाई जारी हैं। कारोबारी के एक दर्जन ठिकानों से मिले वित्तीय लेन-दिन के दस्तावेजों को खंगला जा रहा हैं। इन दस्तावेजों में 250 से ज्यादा लोगों के अघोषित वित्तीय व्यवहार का ब्यौरा सामने आया हैं, जिन्हें समन जारी कर विभाग पूछताछ के लिए तलब कर सकता हैं। समूह के निदेशक और अन्य संबंधियों के 100 से ज्यादा बैंक खाते, 12 बैंक लॉकर, कम्प्यूटर डेटा मिले हैं,जिसमें एक करोड़ से ज्यादा नगदी, 25 लाख के आभूषण, जमीनों में निवेश के दस्तावेज प्रमुख हैं। अब तक आयकर विभाग को डेढ़ करोड़ से ज्यादा की अघोषित आय के प्रमाण मिले हैं। आयकर विभाग ने भारी मात्रा में कर अपवंचन सामने आने के आसार को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को भी मामले की व्यापकता से अवगत करवा दिया हैं। कार्रवाई की जद में आया समूह का मुख्य कारोबार रियल स्टेट का हैं।

गुरुवार, 14 जनवरी 2021

मायके जाने से नाराज पति ने पत्नी की हत्या की

मालवा। पति-पत्नी का रिश्ता अटूट और जन्मों-जन्मों तक एक-दूसरे का साथ निभाने वाला होता है। उनकी हर सुख-दुख में भागीदारी होती है। लेकिन जब पति अपनी पत्नी को  बेरहमी से मौत के घाट उतारने की कोशिश करे तो हैरत होती है। ऐसा ही मामला सामने आया मध्‍य प्रदेश के आगर मालवा जिले में जहां विद्यानगर बिरलाग्राम थाना क्षेत्र में पति ने कसाई बन कर अपनी पत्नी पर तलवार से अंधाधुंध वार किये। वार इतने खतरनाक थे कि उसकी नाक और स्तन कट गए। मायके जाने की बात से बिफरे पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारने के इरादे से तलवार से ताबड़तोड़ वार किए। महिला के चेहरे समेत गुप्त अंगों पर भी बेरहमी से वार किया।

मध्य-प्रदेश में सीएम शिवराज का एक्शन जारी

भोपाल। मुरैना जहरीली शराब कांड में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक्शन लगातार जारी है। कलेक्टर-एसपी को हटाने के बाद उन्होंने मुरैना के बागचीनी थाने के सभी पुलिसकर्मियों को हटाने के निर्देश जारी किया है। इस थाने के अंतर्गत जहरीली शराब का कारोबार सालों से चल रहा था, जिसमें अभी तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है। गौरतलब है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने बुधवार को सीएम हाउस में एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई थी। इसमें प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा समेत तमाम आला अधिकारी मौजूद थे। बैठक में मुरैना केस को गंभीर मामला बताते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुरैना के कलेक्टर अनुराग वर्मा और एसपी अनुराग सुजानिया को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश जारी किया था। साथ ही एसडीओपी सुरजीत भदौरिया को सस्पेंड करने का निर्देश दिया था।

बुधवार, 13 जनवरी 2021

जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या-20 हुईं

भोपाल। मध्य प्रदेश में मुरैना जिले के दो गांवों मानपुर और पहावाली में सोमवार रात को कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत हुई थी। मामले में मंगलवार रात से 6 और लोगों की जान ले ली है और मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। मरने वाले इन सभी पीड़ित अस्पताल में ही भर्ती थे।
पुलिस ने कहा कि मुरैना और ग्वालियर जिलों में 17 पीड़ितों को अभी भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत गंभीर है। मामले में पुलिस के एक उप-विभागीय अधिकारी सुजीत सिंह भदोरिया को बुधवार को निलंबित कर दिया गया। अधिकारियों के अनुसार  इससे पहले एक थाना प्रभारी और जिला आबकारी अधिकारी को अधिकारियों द्वारा निलंबन के तहत रखा गया था।
पुलिस ने बताया कि आईपीसी की धारा 304 और आबकारी अधिनियम की संबद्ध धाराओं में मामला दर्ज किया गया है तथा जांच और पूछताछ के लिए कुछ व्यक्तियों को हिरासत में भी लिया गया है। मध्य प्रदेश में बीते तीन माह में इस तरह की यह दूसरी घटना है। इससे पहले अक्टूबर माह में उज्जैन में जहरीली शराब पीने से 14 लोग मारे गए थे।
घटना को गंभीरता से लेते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, '' मुरैना में जहरीली शराब दुर्घटना अत्यंत दु:खद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। दुर्घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं। कमिश्नर ग्वालियर-चंबल ने जांच दल बनाया है, जिसने जांच प्रारंभ कर दी है। जो भी व्यक्ति दोषी होंगे, उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा, ''घटना में प्रथमदृष्टया सुपरविजन में लापरवाही पाए जाने पर, जिला आबकारी अधिकारी मुरैना को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।   इस बीच, अवैध शराब के सेवन से 14 लोगों की मौत होने और 20 अन्य के बीमार होने पर एक पुलिस अधिकारी को भी निलंबित किया गया है।  मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, '' मुरैना में जहरीली शराब पीने से हुई मौत की घटना बेहद दुखद और पीड़ादायक है। इस मामले में संबंधित थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। घटना के लिए जिम्मेदार कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा।

सीएम का एक्शन, जिला कलेक्टर-एसपी को हटाया

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुरैना के कलेक्टर अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजातिया को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। इसके साथ ही एसडीओपी पर भी निलंबन की गाज गिरी है। दरअसल, यह पूरी कार्रवाई जहरीली शराब से हुई मौतों के चलते कई गई है।मुरैना जिले में जहरीली शराब से अब तक 20 लोगों की जान जा चुकी है। जानकारी के मुताबकि प्रदेश में पिछले 9 माह में जहरीली शराब से 38 लोगों की मौत हो चुकी है। लगातार हो रही घटनाओं के बावजूद सरकारी तंत्र शराब के अवैध करोबार को रोकने में अब तक नाकाम रहा।

मंगलवार, 12 जनवरी 2021

लड़कियों की शादी की उम्र 21 साल हो: शिवराज

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी भोपाल के मिंटो हाल में महिला सुरक्षा को लेकर जन जागरुकता अभियान के तहत आयोजित वर्चुअल सम्मान समारोह में महिलाओं और बालिकाओं का सम्मान किया। सीएम ने कार्यक्रम की शुरुआत बालिका पूजन के साथ की। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बालिकाओं के सम्मान के लिए लगातार काम कर रही है। प्रदेश में महिला अपराध में 15 फीसदी कमी आई है। सीएम बोले जब लड़कों की शादी की उम्र 21 साल है तो हमें बेटियों की शादी की उम्र भी 21 साल कर देनी चाहिए। सीएम ने कहा कि कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो बेटियों के जन्म पर मातम मनाते हैं, लेकिन इस फर्क को दूर करने के लिए ही हमने लाडली लक्ष्मी योजना चलाई, ताकि कोई भी बेटियों को बोझ न समझे। आज बेटियां किसी से कम नहीं हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बेटियां बोझ नहीं होती हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महिला अपराधों के लिए बेहद सतर्कता से काम कर रही है। इसी संवेदनशीलता का परिणाम है कि पिछले 9 महीनों में अप्रैल से दिसंबर 2020 के बीच महिला संबंधी अपराधों में 15 प्रतिशत की कमी आई है। सीएम ने बताया कि प्रदेश से करीब 7 हजार बेटियां गायब हुई थीं, जिनमें 4000 को सुरक्षित वापस लाया गया है। बची हुई 3000 बेटियों को ढूंढने के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं। जल्द ही उन्हें भी वापस लाया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पोर्न फिल्मों पर प्रतिबंध लगना चाहिए। इससे बच्चों की मानसिकता दूषित होती है। उन्होंने कहा, ''सोचिए अगर बच्चों के सामने इस तरह की चीजें परोसी जाएंगी तो इसका असर हमारे समाज पर तो होगा ही। हमारा समाज भी तो अजीब है, हर कोई बेटियों को समझाने में लगा रहता है। कोई बेटों को समझाने का प्रयास नहीं करता है। अगर कोई घटना घटती है तो बेटी को दोष दिया जाता है। कुछ हो जाए तो किसी से कहना मत, इस तरह की बात हमारी बेटियों को समझाई जाती है। लेकिन अब वक्त आ गया है कि समाज को बदलना होगा। अगर किसी ने बेटियों के साथ गलत किया तो मामा उसको छोड़ेगा नहीं।' मुख्यमंत्री ने कहा कि हम बेटियों के हित के लिए मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2020 लेकर आए हैं, ताकि कोई भी बेटियों को बहलाकर फुसलाकर उनकी जिंदगी तबाह न कर पाए। सीएम ने कहा कि महिला सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है और इस दिशा में हम तेजी से काम कर रहे हैं। सीएम ने चेतावनी देते हुए कहा कि मां बहन के सम्मान से खेलने वालों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। ऐसे लोगों को मध्य प्रदेश की धरती पर नहीं रहने देंगे, इन्हें कुचल दिया जाएगा।
इस दौरान सीएम शिवराज ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अब प्रदेश से बाहर पढ़ने या काम करने जाने वाली लड़कियों का रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर जिले में यह व्यवस्था लागू की जाएगी। अगर लड़की अपने जिले से दूसरे जिले में पढ़ने जाएगी तो उसका रजिस्ट्रेशन उसकी ग्राम पंचायत में कराया जाएगा। वहीं अगर लड़की प्रदेश से बाहर पढ़ाई या जॉब करने जाएगी तो उसका रजिस्ट्रेशन जिला मुख्यालय में कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब बेटियों के गायब होने के सभी लंबित मामलों की समीक्षा जिले के पुलिस अधीक्षक करेंगे।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने बेटियों के हित में काम करने वाले लोगों का सम्मान भी किया। उन्होंने सागर जिले की श्रीबाई को सम्मानित करते हुए उनकी तारीफ की। सीएम ने कहा कि सभी को श्रीबाई की तरह साहस दिखाना चाहिए। वही 13 साल की बच्ची को ह्यून ट्रैफिकिंग से बचाने वाले मनोज गायकवाड से भी सीएम शिवराज ने संवाद करते हुए उनकी तारीफ की। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक कविता के जरिए कहा कि बेटियों पर अत्याचार मामा सहन करने वाला नहीं है। इस दौरान उन्होंने एक कविता भी पढ़ी।

एमपी: जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत

भोपाल। मध्यप्रदेश में मुरैना जिले के दो गांवों में सोमवार रात को जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत हो गई और आठ लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए। जिला पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने मंगलवार को बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से लगभग 14 किलोमीटर दूर मानपुर एवं पहावाली गांवों में हुई। उन्होंने बताया कि जहरीली शराब पीने से मानपुर और पहवाली गांव के 11 लोगों की मौत हो गयी तथा आठ लोग गंभीर रुप से बीमार हो गये। बीमार लोगों को बेहतर उपचार के लिये ग्वालियर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार रात को ग्रामीणों ने शराब पी थी, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ गयी और अब तक 11 लोगों की इससे मौत हो चुकी है। सुजानिया ने बताया कि सभी मृतकों का मुरैना के जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि इस मामले में ग्वालियर के अस्पताल में भर्ती लोगों के बयान लेने पुलिस वहां पहुंच गई है। उनके बयान लेने के बाद ही साफ हो पायेगा कि गांव में संदिग्ध जहरीली शराब कहां से आई थी। एसपी ने बताया कि पुलिस गांव में भी पूछताछ कर रही है। इस मामले में जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

रविवार, 10 जनवरी 2021

मध्य प्रदेश के 13 जिलों में 'बर्ड फ्लू' की पुष्टि हुईं

भोपाल। मध्यप्रदेश में पशु पालन विभाग ने 9 जनवरी तक प्रदेश के 13 जिलों में कौवों में बर्ड फ्लू होने की पुष्टि की है। पशु पालन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के इंदौर, मंदसौर, आगर, नीमच, देवास, उज्जैन, खडवा, खरगौन, गुना, शिवपुरी, राजगढ़, शाजापुर और विदिशा जिले में कौओ में बर्डफ्लू रोग उदभेद की पुष्टि हो चुकी है। 9 जनवरी तक प्रदेश के 27 जिलों से लगभग 1100 कौवों और जंगली पक्षियों की मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई है। विभिन्न जिलों से 32 सेंपल राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा रोग अनुसंधान प्रयोगशाला भोपाल को जाँच के लिए भेजे गए हैं। कुक्कुट पालकों में अनावश्यक भ्रम की स्थिति उत्पन्न नहीं हो इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं। सभी जिलों में रोग नियंत्रण की कार्यवाही केन्द्र सरकार के निर्देशानुसार की जा रही है। जिला आगर में कुक्कुट बाजार के दुकानों से टेवल स्वेव के एक सेम्पल में बर्ड फ्लू वायरस पाए जाने के बाद यहां कुक्कुट बाजार को सतर्कता एवं सावधानी की दृष्टि से आगामी 07 दिवस के लिए बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही मुर्गियों एंव अंडो आदि के विनिष्टीकरण की कार्यवाही जिला प्रशासन के द्वारा की जा रही है। जिला सीहोर, बालाघाट, दमोह, उज्जैन, बैतुल, भिण्ड से राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा रोग अनुसंधान प्रयोगशाला भोपाल को भेजे गए नमूनों में बर्ड फ्लू वायरस नहीं पाया गया है।

शनिवार, 9 जनवरी 2021

नर्मदा में पूजा के लिए गई नाव डूबी, 5 लापता

बड़वाह। नर्मदा नदी  में शुक्रवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया| नदी में नाव पलटने से कई लोग डूब गए| घटना की जानकारी मिलते ही मोरटक्का पुलिस और बड़वाह पुलिस गोताखोरों को लेकर मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू शुरू हुआ | रेस्क्यू के दौरान नाव पलटने से नदी में डूबे 9 लोगो को सुरक्षित निकाल कर अस्पताल भिजवाया गया है। वहीं कुछ अन्य लोगों की लापता होने की सूचना जिनकी तलाश की जा रही है| नाव में एक दर्जन से अधिक लोग सवार होने की बात सामने आई है|

घायलों को पहुंचाया अस्पताल

बताया जा रहा है कि दोपहर 3.30 बजे तक नाव में सवार दस लोगों को बाहर निकाला जा चुका है। जो लोग घायल और बेहोशी की हालत में हैं उन्हें आकस्मिक चिकित्सा केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर को नर्मदा नदी में चुनरी ओढाने आये श्रद्धालुओं से भरी नाव पलट गई| बताया जा रहा है नाव में भार अधिक होने के कारण पुल से टकरा गई और पलट गई| घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में गौताखोरों ने नदी में रेस्क्यू शुरू किया| एसडीएम सहित पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। स्थानीय गौताखोरों के साथ स्थानीय केवट की भी मदद ली जा रही है|प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया है और बचाव दल भी पहुंच गया है। हालांकि गोताखोरों ने पहले ही कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया था। 24 नावों में गोताखोर लापता लोगों को ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं।

बुधवार, 6 जनवरी 2021

सड़क पर थूका तो साफ करोंगे और जुर्माना भी

पुणे। एक ऐसी पहल हर गांव-शहरों में होनी चाहिए। जैसे पुणे की सड़कों पर थूकने पर थूक को साफ करने के साथ-साथ जुर्माना भी लगाया जा रहा हैं। वही इस तरह की सड़क पर पान-गुटखा खाकर थूकने वालों के खिलाफ नगर निगम इंदौर ने भी गंदगी करने वालों पर कार्रवाई कर स्वच्छता के हित में प्रशंसनीय कार्य किया है। ऐसे ही हर राज्यों व शहरों में गंदगी थूकने के लिए पीकदान भी नियत स्थानों पर होना चाहिए। सबसे पहले तो तंबाकू सेवन से जन्मे अनेक रोगों से बचने की सलाह देना आवश्यक है। एक जानकारी के मुताबिक इसकी बढ़ती लत के कारण मुख कैंसर के मरीजों की संख्या देश में लगभग पचास लाख हो गई है। घातक रसायन निकोटिन तंबाकू में पाया जाता है। स्वैच्छिक संगठन और सामाजिक संस्थाएं, व्यसन मुख्य परामर्श केंद्र आदि भी जागरूकता लाने का प्रयत्न कर रही है। तंबाकू सेवन से खतरों की जानकारी ग्रामीण क्षेत्रों मे न के बराबर है।
कई बच्चे भी तंबाकू खाने की लत के शिकार हो जाते हैं। उन्हें समझाइश की आवश्यकता है। वाहनों को चलाते समय सड़कों पर थूकना लोगों की आदत बन गई है। समझाने की कोशिश जरूर हो, लेकिन अगर लोग नहीं मानें तो इस पर जुर्माना लगाना वक्त का तकाजा है।

मंगलवार, 5 जनवरी 2021

पेट्रोल की जगह पानी से चलने वाली कार बनाईं

भोपाल। देश में पेट्रोल डीजल की इतनी बढ़ गई है कि आम आदमी गाड़ी चलाने से पहले चार बार सोचता हैं।ईंधन की बढ़ती कीमत और प्रदुषण के चलते इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ती जा रही है। ऐसे में अगर इस महंगाई के जमाने में कोई ऐसी कार आ जाए जो पानी से चलती हो तो यकीन कर पाना थोड़ा मुश्किल होगा। लेकिन मध्यप्रदेश के एक मैकेनिक ने ये कारनाम कर दिखाया है। मध्यप्रदेश के रहने वाले 44 वर्षीय मोहम्मद रईस महमूद मकरानी ने एक ऐसी कार बनाई है जो पेट्रोल, डीजल या गैस से नहीं बल्कि पानी से चलती है। पानी से चलने वाली इस कार का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पानी से चलने वाली इस कार को मध्यप्रदेश के रहने वाले 44 वर्षीय रईस मोहम्मद मकरानी ने बनाया है।

53वें भारतीय अखंड वेदांत सम्मेलन का समापन

इंदौर। हमारा समाज नैतिक मूल्यों के पतन की ओर बढ़ रहा है। वेदांत वह दर्शन और चिंतन है जो मानव को महामानव बनने की ओर प्रवृत्त करता है। वेदांत की महत्ता हर युग में प्रासंगिक है। ब्रम्हलीन स्वामी अखंडानंद महाराज ने अपने जप-तप, तेज और साधना से वेदांत को घर-घर पहुंचाया। महापुरूषों के सदकर्मों की सुगंध कभी नष्ट नहीं होती। वेदांत का दर्शन संस्कारों की विकृति को रोकता है। संत-विद्वान चलते फिरते तीर्थ होते हैं लेकिन उनका चयन हमारे विवेक पर निर्भर होना चाहिए। बिजासन रोड स्थित अखंड धाम आश्रम पर चल रहे 53वें अ.भा. अखंड वेदांत संत सम्मेलन के समापन प्रसंग पर मुंबई के महामंडलेश्वर स्वामी चिदंबरानंद सरस्वती ने उक्त प्रेरक विचार व्यक्त किए। संत सम्मेलन के समापन अवसर पर देश के विभिन्न तीर्थस्थलों से आए संत-विद्वानों ने भी सैकड़ों भक्तों के साथ आश्रम के संस्थापक ब्रम्हलीन स्वामी अखंडानंद महाराज के चित्र के समक्ष उनकी 53वीं पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि-दीपांजलि समर्पित की। गत 1 जनवरी से चल रहे इस सम्मेलन के समापन सत्र में महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. चेतन स्वरूप की अध्यक्षता में वृंदावन के स्वामी जगदीश्वरानंद, गोराकुंड रामद्वारा के संत अमृतराम रामस्नेही, स्वामी नारायणानंद, स्वामी राजानंद, स्वामी दुर्गानंद, ईश्वर प्रेम आश्रम प्रयागराज की साध्वी भक्तिप्रिया, सांरगपुर की साध्वी अर्चना दुबे, गोधरा की साध्वी परमानंदा सरस्वती, डाकोर के वेदांताचार्य स्वामी देवकीनंदन दास, धार के स्वामी भक्तानंद, रतलाम के संत देवस्वरूप महाराज तथा भक्तों की ओर से ठा. विजयसिंह परिहार, मोहनलाल सोनी, सुश्री किरण ओझा, साध्वी कृष्णा प्रेम ने भी स्वामी अखंडानंदजी के जीवनकाल के प्रेरक संस्मरण सुनाए। पंचकुइया राम मंदिर के महामंडलेश्वर स्वामी लक्ष्मणानंद एवं खातीपुरा राममंदिर के महामंडलेश्वर स्वामी रामगोपालदास सहित अनेक संत-विद्वानों ने भी पुष्पांजलि समर्पित की। प्रारंभ में आयोजन समिति की ओर से हरि अग्रवाल, दीपक जैन टीनू, मन्नूलाल गर्ग (देवास), राजेंद्र गर्ग, चंगीराम यादव, वासुदेव चावला, लालसिंह ठाकुर, ओमप्रकाश कछवाहा, सचिन सांखला आदि ने सभी संत-विद्वानों का स्वागत किया। मंच का संचालन स्वामी नारायणानंद ने किया। गुरूवंदना स्वामी राजानंद एवं स्वामी दुर्गानंद ने प्रस्तुत की। सुश्री किरण ओझा ने स्वामी अखंडानंद पर केंद्रित भावपूर्ण कविता प्रस्तुत की। आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. चेतन स्वरूप ने सभी संतों एवं भक्तों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए 54वां अ.भा. संत सम्मेलन 19 से 25 दिसंबर 2021 तक आयोजित करने का संकल्प व्यक्त किया। सभी भक्तों ने विश्व को कोरोना से जल्द से जल्द मुक्ति दिलाने के लिए सामूहिक प्रार्थना भी की।

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...