पंजाब लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
पंजाब लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 8 मार्च 2021

विधायक ने किया नवनिर्मित सब्जी मंडी का उद्घाटन

राणा ओबराय  
टांडा उड़मुड़। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार विधायक संगत सिंह गिलजियां ने टांडा में नवनिर्मित सब्जी मंडी का सोमवार को उद्घाटन किया। मार्केट कमेटी के चेयरमैन सिमरन सिंह सैनी व प्रधान सब्जी मंडी यूनियन कमलेश जैन के नेतृत्व में आयोजित समागम के दौरान सरबत के भले की अरदास के बाद विधायक गिलजियां ने कहा, कि मंडी में शेड, सड़कें, फर्श व सीवरेज के निर्माण के साथ साथ गंदे पानी की समस्या का हल हो गया है। लगभग 5.50 करोड़ की लागत के साथ सब मंडी व अनाज मंडी की नुहार बदली गई है। इसके साथ ही उन्होंने अनाज मंडी में भी शुरू हुए विकास कार्य जल्द पूरे करने की हिदायत दी। इस दौरानसमूह आढ़तियों की ओर से मंडी में करवाए गए विकास कार्यों के लिए विधायक गिलजियां का धन्यवाद करते हुए विशेष सम्मान किया गया। वहीं विधायक गिलजियां ने कहा कि पंजाब सरकार विकास कार्य करवाने के लिए वचनबद्ध है। इसके लिए फंड की कमी नहीं आने दी जाएगी। इस मौके राकेश वोहरा, डीएसपी टांडा दलजीत सिंह खख, सुखविदरजीत सिंह झावर, रविदरपाल सिंह गोरा, जगजीवन जग्गी, हरिकृष्ण सैनी, दलजीत सिंह गिलजियां, प्रधान बलदेव सिंह मुल्तानी, दविदरजीत सिंह बुढीपिड, सुखविदरजीत सिंह बीरा, तरलोक सिंह मुल्तानी, दलजीत सिंह, गोल्डी कलियाणपुर, सुरिदरजीत सिंह, गुरमुख सिंह, राजकुमार राजू, बाबा बद्रीनाथ, मनी शहबाजपुर, राजेश लाडी, विनोद खोसला, सुरिदरजीत सिंह बिल्लू, बाबू रूप लाल, पिकी संगर, पवन भेला, सुभाष रेहान, सतीश कुमार, विजय कुमार, सतपाल, राजन आनंद, प्रमोद राठौड़, अशोक कुमार, पवन, इंद्र सैनी, अविनाश कुमार, परजीत जैन, जतिदर टिकू, रतन सिंह, सरपंच कूड़ाराम, हरमेश बसी जलाल मौजूद थे।

शिक्षा सचिव ने जिला संगरूर के स्कूलों का दौरा किया

राणा ओबराय   

संगरूर। शिक्षामंत्री विजयइंदर सिगला की अगुआई में जिले के स्कूलों में शिक्षा के पायदान को ऊंचा उठाने के लिए स्कूलों में प्राथमिक सुविधाओं को मजबूत करने के प्रयास किए जा रहे हैं। स्कूलों में अध्यापकों का हौसला बढ़ाने के लिए शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार ने जिला संगरूर के विभिन्न स्कूलों का दौरा किया। उन्होंने स्कूलों में स्मार्ट टेक्नोलाजी के साथ छात्रों को दी जा रही गुणात्मक शिक्षा व अध्यापकों द्वारा मिशन शत-प्रतिशत के लिए की जा रही मेहनत के लिए स्कूल प्रमुखों की पीठ थपथपाई। सरकारी मिडल स्कूल कालाझाड़ में स्कूल के इंचार्ज हरप्रीत कौर एसएस मिस्ट्रेस की अगुआई में स्कूल की दीवारों पर सुंदर ज्ञानवर्धक सामग्री से सजी हुई हैं। स्कूल के छात्रों ने स्कूल के बारे में अंग्रेजी में जानकारी देकर सभी को हैरान कर दिया। स्कूल के अध्यापकों ने जानकारी दी कि उनके स्कूल में दूसरे गांवों से भी छात्र पढ़ने हेतु आते हैं, जिसके चलते स्कूल शिक्षा के सचिव ने स्कूल को ट्रांसपोर्ट सुविधा प्रदान करने के लिए मुख्य कार्यालय को कार्रवाई हेतु लिख दिया है। सरकारी प्राइमरी स्कूल लाड़बंजारा कलां में सरकारी प्राइमरी स्कूल में स्कूल की हेड टीचर खुद स्कूल के छात्रों को छु्ट्टी के बाद प्रोजेक्टर द्वारा पढ़ाने में जुटी हुई हैं। छात्र बेहद दिलचस्पी से स्कूल प्रमुख से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। शिक्षा सचिव ने स्कूल की हैड टीचर ने अध्यापिका को उत्साहित करते हुए कहा कि विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों के अध्यापकों व प्रिसिपलों को लगातार ट्रेनिग दी जा रही है। स्कूलों को मिली ग्रांटों को पारदर्शक तरीके से खर्च किया जा रहा है, साथ ही गांवों व शहरों के गणमान्यों द्वारा भी पूरा सहयोग दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा चलाए गए मिशन शत प्रतिशत, दाखिला मुहिम, इंग्लिश बुस्टर क्लब, बडी ग्रुप, स्मार्ट स्कूल के लिए विशेष योजना बंदी की जा रही है।

जालंधर: महिलाओं के अधिकारों पर पेपर प्रस्तुत किए

राणा ओबराय  
जालंधर। सेंट सोल्जर ला कालेज ने महिलाओं के प्रति भेदभाव और कानून विषय पर वेबिनार करवा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया। मुख्य वक्ता पंजाब यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डा. अमन अमृत चीमा ने महिलाओं के अधिकारों के बारे पेपर प्रस्तुत किए। डा. पंकजदीप कौर ने महिलाओं के खिलाफ तेजी से बढ़ते अपराधों पर अपने विचारों को साझा किया। एडवोकेट गगनदीप कौर ने मनरेगा योजनाओं में कार्यरत महिला श्रमिकों के बड़े पैमाने पर भेदभाव और शोषण को रेखांकित किया। कालेज डायरेक्टर वीणा ने सभी का स्वागत किया।

चंडीगढ़ में भी लगेगा नाइट कर्फ्यू, संक्रमण बढ़ा

राणा ओबराय  

चंडीगढ़। कोरोना संक्रमण का यही विस्फोटक रूप आगे भी जारी रहा तो पंजाब के चंडीगढ़ को पाबंदियों में रहना होगा। पंजाब के कई शहरों में शनिवार से नाइट क‌र्फ्यू लगाया जा चुका है। कोरोना के मामले एकदम से बढ़ने के बाद यह फैसला लिया गया। चंडीगढ़ में भी हालात कुछ ज्यादा ठीक नहीं हैं। एक सप्ताह में 519 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं। तीन महीने बाद शनिवार को 122 मामले सामने आने से तो संकट और बढ़ गया है। चंडीगढ़ में भी सोमवार को क‌र्फ्यू लगाने की घोषणा हो सकती है। प्रशासक वीपी सिंह बदनौर कोविड वॉर रूम मीटिग के दौरान अधिकारियों से चर्चा कर इस पर निर्णय ले सकते हैं। शुक्रवार तक कई और पाबंदियां लगाई जा सकती हैं। दरअसल अब कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है। आए दिन बहुत कम लोग ठीक हो रहे हैं जबकि संक्रमण का फीसद बहुत ज्यादा है। जिससे सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ने से अस्पतालों पर दबाव फिर बढ़ने लगा है।

पंजाब: ₹1,68,015 करोड़ का बजट किया पेश

राणा ओबराय   

चंडीगढ़। पंजाब राज्य विधानसभा में सोमवार को वर्ष 2021-22 के लिये 1,68,015 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया। जिसमें फसल ऋण माफी योजना के तहत 1.13 लाख किसानों के 1,188 करोड़ रुपये के फसली ऋण माफ करने का प्रस्ताव किया गया है। पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने राज्य विधानसभा में 2021- 22 का बजट पेश करते हुये राज्य में बुजुर्गों की पेंशन 750 रुपये से बढ़ाकर 1,500 रुपये महीना करने की भी घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने शगुन योजना के तहत दी जाने वाली राशि को भी 21 हजार रुपये से बढ़ाकर 51,000 रुपये करने का प्रस्ताव किया। बादल ने कहा, कि फसल रिण माफी योजना के अगले चरण में राज्य सरकार 1.13 लाख किसानों का 1,186 करोड़ रुपये और भूमिहीन किसानों का 526 करोड़ रुपये का फसल कर्ज माफ करेगी। राज्य की अमरिंदर सिंह सरकार के मौजूदा कार्यकाल का यह आखिरी बजट है। राज्य में अगले साल के शुरुआती महीनों में चुनाव होने हैं।

शुक्रवार, 5 मार्च 2021

पंजाब के 34 जिलों में डबल हुई संक्रमण की रफ्तार

अमित शर्मा
चंडीगढ़। देश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना के 16 हजार 838 मरीज बढ़े। इस दौरान 13 हजार 819 लोग रिकवर हुए और 113 की मौत हो गई। इस तरह से एक्टिव केस में 2,921 की बढ़ोतरी हुई। देश में कोरोना वायरस से अब तक 1 करोड़ 11 लाख 73 हजार से 761 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 1 करोड़ 8 लाख 39 हजार 894 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि 1 लाख 57 हजार 584 मरीजों की मौत हो गई। अभी 1 लाख 76 हजार 319 मरीज ऐसे हैं। जिनका इलाज चल रहा है।
आंकड़ों पर नजर डालें तो देश में करीब 180 से ज्यादा जिलों में कोरोना मरीजों की संख्या में फिर से बढ़ोतरी शुरू हो गई है। हालांकि, इनमें भी 34 जिले ऐसे हैं जहां, पिछले 10 दिन के अंदर मरीजों के मिलने की रफ्तार सीधे डबल हो गई है। इनमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र के 6 जिले, पंजाब के 5, केरल और गुजरात के 4-4 और मध्यप्रदेश के 3 जिले शामिल हैं। देश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना के 16 हजार 838 मरीज बढ़े। इस दौरान 13 हजार 819 लोग रिकवर हुए और 113 की मौत हो गई। इस तरह से एक्टिव केस में 2,921 की बढ़ोतरी हुई। देश में कोरोना वायरस से अब तक 1 करोड़ 11 लाख 73 हजार से 761 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 1 करोड़ 8 लाख 39 हजार 894 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि 1 लाख 57 हजार 584 मरीजों की मौत हो गई। अभी 1 लाख 76 हजार 319 मरीज ऐसे हैं। जिनका इलाज चल रहा है।
आंकड़ों पर नजर डालें तो देश में करीब 180 से ज्यादा जिलों में कोरोना मरीजों की संख्या में फिर से बढ़ोतरी शुरू हो गई है। हालांकि, इनमें भी 34 जिले ऐसे हैं जहां, पिछले 10 दिन के अंदर मरीजों के मिलने की रफ्तार सीधे डबल हो गई है। इनमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र के 6 जिले, पंजाब के 5, केरल और गुजरात के 4-4 और मध्यप्रदेश के 3 जिले शामिल हैं।

सोमवार, 1 मार्च 2021

पंजाब: कोरोना का कहर, विधायक मिलें पॉजिटिव

राणा ओबराय  
चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा का 1 मार्च से 14वां सैशन शुरू होने जा रहा है। परन्तु इससे पहले ही कांग्रेस के दो और विधायक कोरोना की लपेट में आ गए हैं। विधायक लखवीर सिंह लक्खा और सुनील दत्ती की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि इससे पहले कैबिनेट मंत्री सुख सरकारिया और विधायक इन्दु बाला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ चुकी है। उधर पायल के कांग्रेसी विधायक लखवीर सिंह लक्खा का शुक्रवार को चंडीगढ़ में पंजाब विधानसभा के सैशन में शामिल होने के लिए कोरोना टेस्ट लिया गया था। जिसकी सोमवार को आई रिपोर्ट में कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। विधायक लखवीर सिंह लक्खा के सुपुत्र करनवीर सिंह ने बताया कि उनके पिता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और वह घर में होम क्वारंटाइन हैं। उनको पिछले कुछ दिनों से तेज बुख़ार महसूस हो रहा था।

बुधवार, 24 फ़रवरी 2021

महामारी से पीड़ित पंजाबी गायक सरदूल का निधन

राणा ओबराय 
मोहाली। पंजाब के प्रसिद्ध गायक सरदूल सिकंदर का आज निधन हो गया है। अंतर्राष्ट्रीय प्रसिद्धि प्राप्त और पंजाबी गायकी के बाबा बोहड़ के तौर पर जाने जाते व पिछले 4 दशकों से पंजाबियत की सेवा कर रहे प्रसिद्ध कलाकार सरदूल सिकंदर की हालत बेहद नाजुक बनी हुई थी। उनका पिछले डेढ़ महीने से मोहाली के फेज-8 में स्थित फोर्टिस अस्पताल में कोरोना का इलाज चल रहा था। सरदूल सिकंदर लगभग 4 महीनों से विभिन्न अस्पतालों में इलाज करवाने दौरान पिछले लगभग डेढ़ महीने से फोर्टिस अस्पताल में भर्ती थे। आज सुबह उन्होंने बीमारी से लड़ते हुए अंतिम सांस ली। बता दें कि एक दिन पहले ही केबिनेट मंत्री साधु सिंह धर्मसोत सरदूल सिकंदर का हाल जानने अस्पताल पहुंचे थे। जहां उन्होंने सरदूल की पत्नी अमर नूरी से हर संभव मदद दिलाने का वादा भी किया था। उनके निधन पर पंजाबी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। बता दें, कि करीब पांच साल पहले सरदूल की किडनी ट्रांसप्लांट भी हुई थी। उनकी पत्नी अमर नूरी ने ही उन्हें किडनी दी थी।

शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2021

पंजाब सरकार ने जनता हित में जारी किया फरमान

राणा ओबराय
चंडीगढ़। राज्य में अब वाहन मालिक अपने ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की डिजिटल कॉपियां अपने पास रख सकते हैं। क्योंकि पंजाब ट्रांसपोर्ट विभाग ने डी. एल. और आर. सी. के इलेक्ट्रॉनिक फॉर्मेट को मंज़ूरी दे दी है। इस संबंधी जानकारी देते हुए पंजाब की ट्रांसपोर्ट मंत्री रजि़या सुलताना ने बताया, कि यदि ट्रैफिक़ पुलिस और आरटीओज़ चैकिंग के दौरान ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की माँग करते हैं तो मोबाइल ऐप्स – एमपरिवहन और डिजीलॉकर के ज़रिये डाउनलोड करके यह दस्तावेज़ दिखाए जा सकते हैं। इससे वाहन मालिकों को ये दस्तावेज़ प्लास्टिक कार्ड या दस्ती रूप में रखने की ज़रूरत नहीं होगी। पंजाब में अब डिजिटल ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी भी माने जाएंगे। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पंजाब ट्रांसपोर्ट कमिश्नर की तरफ से पंजाब राज्य क्षेत्रीय ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के समूह सचिवों /एसडीएम और एडीजीपी ट्रैफिक़ को पुलिस विभाग के चैकिंग स्टाफ को जागरूक करने के लिए इस सम्बन्धी एक पत्र जारी किया गया है और अधिकारी को यह यकीनी बनाने के लिए कहा गया, कि ट्रैफिक़ पुलिस की तरफ से मौके पर वैरीफिकेशन के दौरान स्मार्टफोन में ‘वर्चुअल ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट’ को वैध माना जाए। रजि़या सुलताना ने निर्देश दिया की आम लोगों को जागरूक करने के लिए ‘वर्चुअल’ डीएल और आरसी की मंज़ूरी सम्बन्धी जानकारी राज्य के ट्रांसपोर्ट कार्यालयों के नोटिस बोर्डों पर दर्शाई जाये। उन्होंने कहा कि डिजिटल पंजाब मुहिम को अमल में लाने से यह प्रणाली भ्रष्टाचार को भी ख़त्म करेगी और डी.एल. तथा आर.सी. की हार्ड कॉपी उपलब्ध न होने की सूरत में लोगों को भारी जुर्मानों से बचने में सहायता करेगी। पंजाब में अब डिजिटल ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी भी माने जाएंगे वैध के लिए इमेज नतीजेराज्य ट्रांसपोर्ट कमिश्नर डॉ. अमर पाल सिंह ने आगे बताया कि यदि कोई अपना ड्राइविंग लाइसेंस / वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट घर भूल जाता है या खो जाता है या प्रिंटिड स्मार्ट चिप वाले डी.एल. या आर.सी. की डिलीवरी न होने की सूरत में, उसे चिंता करन की ज़रूरत नहीं। वह सिर्फ डिजीलॉकर या एमपरिवहन ऐप को डाउनलोड करके अपने वर्चुअल डीएल या आरसी को अपने मोबाइल में रख सकता है। यह अब पूरी तरह वैध है और चैकिंग के समय दिखाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जब आवेदक की आरसी या डीएल को रजिस्टर्ड और लाइसैंसी अथॉरिटी की तरफ से मंजूरी दी जाती है तो मंजूरी सम्बन्धी संदेश उसके फ़ोन पर आता है और फिर ये दस्तावेज़ ऐप में से डाउनलोड किये जा सकते हैं।

पंजाब ने बजट सत्र की तारीखों का किया ऐलान

राणा ओबराय 
चंडीगढ़। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए अपना बजट 8 मार्च को पेश करेगी। अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में 15वीं विधानसभा के 14वें सत्र (बजट सत्र) को 1 से 10 मार्च तक के लिए बुलाने की मंजूरी दी गई और राज्यपाल वी.पी. सिंह बडनोर। जो आधिकारिक तौर पर राज्य विधायिका को बुलाते हैं। इस बाबत सिफारिश भेज दी गई है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कहा कि सत्र के लिए राज्यपाल के अभिभाषण को मंजूरी देने हेतु मुख्यमंत्री को अधिकृत किया गया है। इस दौरान अगले वित्त वर्ष के लिए राज्य का बजट पेश करने के अलावा विधानसभा में सत्र 2018-19 के लिए भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट और वर्ष 2019 के लिए राज्य के वित्तीय और वित्तीय खातों को भी प्रस्तुत किया जाएगा। वर्ष 2020-21 के लिए अनुदानों की अनुपूरक मांगों और वर्ष 2020-21 के लिए अनुदानों की अनुपूरक मांगों पर विनियोग विधेयक भी सदन के पटल पर रखा जाएगा।

गुरुवार, 18 फ़रवरी 2021

निकाय चुनाव में भाजपा की हार से राह कठिन होगी

राणा ओबराय  

चंडीगढ़। पंजाब में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने मोहाली नगर निगम चुनाव में जीत दर्ज की है। पार्टी को 50 वार्ड में से 37 वार्ड में जीत हासिल हुई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतगणना हो चुकी है। जिनमें से कांग्रेस ने 37 वार्ड में जीत दर्ज की है। वहीं, 13 वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है। इसके साथ ही सत्तारूढ़ दल ने 7 नगर निगमों में जीत हासिल कर ली है और मोगा नगर निगम में सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी है। पंजाब के मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू के भाई अमरजीत सिंह सिद्धू ने वार्ड नंबर दस से जीत हासिल की है। मोहाली नगर निगम चुनाव के लिए मतगणना बृहस्पतिवार को शुरू हुई। दो केन्द्रों पर बुधवार को दोबारा चुनाव कराए गए थे। गौरतलब है कि 14 फरवरी को मतदान के दौरान गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर पंजाब राज्य चुनाव आयोग ने दोबारा मतदान के आदेश दिए थे। सत्तारूढ़ कांग्रेस ने बुधवार को पंजाब में शहरी निकाय चुनाव में भारी जीत दर्ज की थी। उसने छह नगरनिगमों में जीत हासिल की जबकि मोगा नगरनिगम में सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी। उसने 109 नगर परिषदों और नगर पंचायतों में से ज्यादातर में जीत हासिल की।

बुधवार, 17 फ़रवरी 2021

पंजाब में हुए निकाय चुनाव में कांग्रेस ने फहराया परचम

राणा ओबराय  

चंडीगढ। पंजाब में हुए निकाय चुनाव के नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं। कुल 117 निकायों पर 9 हजार से अधिक प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी है। किसान आंदोलन की आंच में हुए इन चुनावों के नतीजे पर हर किसी की निगाहें हैं। 2302 वार्डों के लिए कुल 9,222 उम्मीदवार मैदान में हैं। पहली बार चुनाव में 2832 निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि 2037 सत्ताधारी कांग्रेस के और 1569 अकाली दल के उम्मीदवार हैं। भाजपा के टिकट पर 1003, आप की ओर से 1606 और बसपा के 160 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। ताजा नतीजों में भाजपा और अकाली दल को बुरी हार का सामना करना पड़ रहा है वहीं कांग्रेस की बल्ले बल्ले हो रही है। पंजाब में किसान आंदोलन का सीधा असर देखा जा रहा है और भाजपा अकाली को बुरी हार का सामना करना पड़ रहा है। पंजाब में अभी तक जो चुनावी नतीजे सामने आए हैं, उसमें कांग्रेस पहले नंबर पर, अकाली दल दूसरे नंबर पर, आम आदमी पार्टी तीसरे नंबर और भाजपा बीजेपी चौथे नंबर पर चल रही है।

सोमवार, 15 फ़रवरी 2021

पंजाब में कैदियों को वापस लोटना होगा जेल

राणा ओबराय  

चंडीगढ़। कोरोना के चलते आजादी मना रहे कैदियो की छुट्टियां खत्म होने वाली हैं। कोरोना महामारी के चलते पंजाब में पेरौल  पर रिहा किए गए कैदियों को अब वापस से जेल भेजा जाएगा। हालांकि कैदियों को तभी जेल वापस भेजा जाएगा जब उनकी  करोना  रिपोर्ट  पॉजिटिव रहेगी। पंजाब के जेल विभाग के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी दी है। पंजाब के जेल विभाग के प्रवक्ता का कहना है कि पंजाब में कोरोना  के मामलों में काफी गिरावट आने के आलोक में उच्चाधिकार प्राप्त समिति ने कैदियों की पैरोल नहीं बढ़ाने का फैसला लिया है। आपको बता दें कि उच्चाधिकार प्राप्त समिति का गठन  उच्चतम न्यायालय ने जेलों में कोरोना से निपटने के लिए किया था। ऐसे में अब समिति ने कैदियों की पेरौल आगे नहीं बढ़ाने का फैसला कर लिया है। ऐसे में साफ है कि पैरोल पर बाहर चल रहे कैदियों को वापस से जेल में आना होगा। गौरतलब हो कि पंजाब  एवं उच्चतम हरियाणा के पूर्व न्यायाधीश अजय तिवारी इस समिति के अध्यक्ष हैं। इसके अलावा प्रधान सचिव (जेल) डीके तिवारी और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (जेल) भी इस समिति के सदस्य हैं। अब समिति ने सिफारिश की है कि सभी कैदियों केा जेलो में भेजा जाए। इसके साथ ही कैदियों की जांच और उन्हें संबंधित जेलों में भेजने से क्वारंटाइन की व्यवस्था की गई है। बताया जा रहा है कि यह प्रक्रिया 17 फरवरी से चरणबद्ध तरीके से शुरू होगी।

रविवार, 14 फ़रवरी 2021

पंजाब: नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान हुआ

पंजाब: नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान शुरू
राणा ओबराय 
चंडीगढ़। पंजाब में नगर निकाय चुनाव 2021 के लिए मतदान रविवार सुबह शुरू हो गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और यह शाम चार बजे तक चलेगा। पंजाब में आठ नगर निगमों-अबोहर, बठिंडा, बटाला, कपूरथला, मोहाली, होशियारपुर, पठानकोट और मोगा के 2,302 वार्डों तथा 109 नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों के लिए कुल 9,222 उम्मीदवार मैदान में हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुल उम्मीदवारों में से 2,832 निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि 2,037 सत्तारूढ़ कांग्रेस के और 1,569 अकाली दल के उम्मीदवार हैं।भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी और बसपा के उम्मीदवारों की संख्या क्रमश 1,003, 1,606 और 160 है।राज्य निर्वाचन आयोग ने 4,102 मतदान केंद्र बनाए हैं। जिनमें से 1,708 को संवेदनशील और 861 को अति-संवेदनशील घोषित किया गया है।
वहीँ राज्य चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने कहा कि शाम चार बजे तक मतदान केंद्र में प्रवेश करने वाले मतदाताओं को मतदान करने दिया जाएगा। मतदान के लिए लगभग 7,000 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) लगाई गई हैं। मतगणना 17 फरवरी को होगी। प्रवक्ता ने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए लगभग 19,000 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।

मंगलवार, 2 फ़रवरी 2021

बेटे और पत्नी का कत्ल करकर खुद को मारी गोली

पंजाब। बैंक के बड़े अधिकारी ने बेटे और पत्नी का कत्ल करके खुद को मारी गोली
राणा ओबराय  
चंडीगढ़। मकबूल पूरा इलाके में दिल दहला देने वाली वारदात घटी। एक बैंक के बड़े अधिकारी ने अपने 5 वर्षीय बेटे और पत्नी का कत्ल करने के बाद खुद को भी गोली मार दी। मृतक ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है।
जानकारी के अनुसार मृतक बिक्रमजीत सिंह मान पिछले 2 महीनों से किसी बात को लेकर मानसिक तौर पर परेशान था। इसी के चलते उसने अपने बेटे और पत्नी का कत्ल कर खुद को भी गोली मार कर आत्महत्या कर ली। मृतक के परिवार का कहना है। कि यह सब कैसे हो गया, उन्हें इस बारे में कुछ पता नहीं चला। इस घटना के बाद परिवार शोक में डूबा हुआ है। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

सीएम अमरिंदर का किसानों की मदद का ऐलान

अमरिंदर सिंह का किसानों की मदद के लिए बड़ा ऐलान
राणा ओबराय  
चंडीगढ़। पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा, कि पंजाब सरकार ने दिल्ली में 70 वकीलों को नियुक्त किया है। ताकि किसानों को कानूनी सहायता मिल सके। अमरिंदर ने कहा कि उनकी सरकार ने एक हेल्पलाइन नंबर 112 की भी घोषणा की है। जिस पर लोगों को गणतंत्र दिवस ट्रैक्टर परेड के बाद ‘लापता व्यक्तियों’ के बारे में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है। एक ट्वीट में, पंजाब के सीएम ने कहा पंजाब सरकार ने दिल्ली में 70 वकीलों की एक टीम की व्यवस्था की है। ताकि दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए किसानों को तुरंत कानूनी मदद मिल सके। मैं व्यक्तिगत रूप से गृह मंत्रालय के साथ लापता किसानों के मुद्दे को उठाऊंगा और इन लोगों को सुरक्षित घर तक पहुंचना सुनिश्चित करूंगा। मदद के लिए 112 पर कॉल करें।

सोमवार, 1 फ़रवरी 2021

मृत कर्मचारी की पत्नी अपराधी, पेंशन की हकदार

मृत कर्मचारी की पत्नी अपराधी तो भी फैमिली पेंशन की हकदार- हाईकोर्ट
राणा ओबराय  
चंडीगढ़। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने एक अहम फैसला सुनाते हुए यह स्पष्ट कर दिया कि सरकारी कर्मचारी की विधवा यदि हत्यारिन है, तो भी उसे फैमिली पेंशन देने से इनकार नहीं किया जा सकता। मामला अंबाला निवासी बलजीत कौर की फैमिली पेंशन रोकने के मामले से जुड़ा हुआ है। बलजीत कौर के पति तरसेम सिंह हरियाणा सरकार के कर्मचारी थे। और उनकी 2008 में मृत्यु हो गई थी। इसके बाद 2009 में उनकी पत्नी पर हत्या का एक मामला दर्ज हुआ था। उनकी पत्नी बलजिंदर कौर को 2011 में दोषी करार दिया गया था। 2011 में उसे दोषी करार देने के बाद हरियाणा सरकार ने उसको दिए जाने वाले वित्तीय लाभ रोक दिए थे। नियम के अनुसार सरकारी कर्मचारी की मृत्यु के बाद उसकी पत्नी को कर्मचारी की सेवानिवृत्ति की तिथि तक वित्तीय लाभ जारी किए जाते हैं। सेवानिवृत्ति की आयु पूरी होने के बाद पत्नी फैमिली पेंशन की हकदार होती है। हरियाणा सरकार ने यह कहते हुए वित्तीय लाभ तथा फैमिली पेंशन से इनकार कर दिया था। कि पत्नी का आचरण सही नहीं है। और वह दोषी करार दी जा चुकी है।
हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार के आदेश को खारिज करते हुए कहा कि यह आदेश नियमों के विपरीत है। यदि कर्मचारी का आचरण सही नहीं है। या फिर उसे गंभीर अपराध में दंड मिला है तो उसे सजा के तौर पर पेंशन या अन्य लाभ से महरूम रखा जा सकता है। यदि पत्नी का आचरण सही नहीं है या फिर वह गंभीर मामले में दोषी करार दी जा चुकी है। तो भी वह फैमिली पेंशन व वित्तीय लाभ की हकदार है। हाईकोर्ट ने कहा कि हरियाणा सरकार ने आदेश जारी करते हुए गलती की है। यदि कर्मचारी की हत्या उसकी पत्नी करती है। तभी उसे वित्तीय लाभ से वंचित रखा जा सकता है। कोर्ट ने कहा कि सोने की अंडे देने वाली मुर्गी को कोई नहीं काटता। कोई पत्नी केवल वित्तीय लाभ के लिए कर्मचारी की हत्या न कर दे इसलिए नियम बनाया गया था।
फैमिली पेंशन एक कल्याणकारी नियम है। जिसे कर्मचारी की मृत्यु की स्थिति में परिवार को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए बनाया गया है। ऐसे में पत्नी किसी अपराधिक मामले की दोषी होकर भी फैमिली पेंशन की हकदार है। हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को दो माह के भीतर याचिकाकर्ता को लंबित वित्तीय लाभ तथा फैमिली पेंशन जारी करने का आदेश जारी किया है।

रविवार, 31 जनवरी 2021

सिद्धू की गिरफ्तारी के लिए पंजाब पहुंची पुलिस टीमें

राणा ओबराय    

चंडीगढ़। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान लाल क़िले पर लोगों को उकसाने के मुख्य आरोपी बताए जाने वाले दीप सिद्धू को गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली पुलिस की दो टीमें पंजाब के लिए रवाना हो गई हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, क्राइम ब्रांच की एक टीम पहले ही पंजाब में मौजूद है, जो अलग-अगल जगहों पर रेड कर दीप सिद्घू की तलाश कर रही है। ऐसे में दिल्ली पुलिस की दो अन्य टीमें पंजाब के लिए रवाना होना सिद्धू के लिए मुश्किलें बढ़ने का संकेत है। अधिकारियों के अनुसार, बहुत जल्द दीप सिद्धू को गिरफ्तार कर दिल्ली लाया जाएगा।

शनिवार, 30 जनवरी 2021

पंजाब: अमरिंदर ने सरकार को आगाह किया

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि किसान आंदोलन का फायदा उठाकर पाकिस्तान सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश कर रहा है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र सरकार को पाकिस्तानी साजिशों को लेकर आगाह किया है। सीएम अमरिंदर सिंह ने दावा किया है कि किसान आंदोलन के शरुआत से ही पाकिस्तान पंजाब में घुसपैठ की कोशिश कर रहा है और साथ में बड़े पैमाने पर ड्रोन के जरिए हथियार भेज रहा है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पाकिस्तान को अशांत पंजाब सूट करता है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को इस मामले को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान के स्लीपर सेल हैं जिसे वह ऐक्टिवेट कर सकता है। उन्होंने कहा कि अक्टूबर 2020 से किसान आंदोलन जबसे शुरू हुआ है पाकिस्तान पंजाब में हथियारों के साथ-साथ पैसे और हेरोइन भी भेज रहा है।

रविवार, 24 जनवरी 2021

पटियाला: फिल्म ‘गुड लक जेरी’ की शूटिंग रोकी

पटियाला में किसानों ने रोकी फिल्म ‘गुड लक जेरी’ की शूटिंग, बोले-कृषि कानूनों की वापसी तक नहीं होने देंगे 
अमित शर्मा पटियाला । किसान जत्थे बंदियों ने कहा कि जब तक तीनों कृषि कानूनों रद्द नहीं होते तब तक पंजाब में किसी भी फिल्म की शूटिंग नहीं होने देंगे.पटियाला में फिल्म ‘गुड लक जेरी’ की शूटिंग कर रही अभिनेत्री जान्हवी और फिल्म की पूरी टीम को शनिवार के दिन किसानों के विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा। आंदोलन कर रहे किसानों ने इस शूटिंग का जबरदस्त विरोध किया। जिसके चलते प्रोडक्शन हाउस को जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग के लिए मजबूर होना पड़ा।
मिली जानकारी के मुताबिक प्रदर्शन कर रहे किसानों ने फिल्म की शूटिंग को लेकर काफी नाराजगी जाहिर की और शूटिंग को बंद करने की मांग की इतनी ही नहीं सभी किसान एकत्रित होकर शूटिंग की जगह पर अचानक धावा बोल दिया और ‘ जान्हवी कपूर वपस जाओ के नारे भी लगाए. हालातों को खराब होते देख जान्हवी कपूर और फिल्म की पूरी यूनिट को अपने होटलों में वापस लौटना पड़ा वहीं प्रर्दशन की जानकारी मिलते ही पुलिस की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाल लिया।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि जान्हवी की फिल्म गुड लक जेरी साउथ की फिल्म कोलामवु कोकिला की रीमेक है. जिसमें जान्हवी एक साधारण लड़की का किरदार निभा रही है। पिछले कई दिनों से फिल्म की शूटिंग पटियाला के कई जगहों पर की जा रही थी। वहीं सूत्रों के अनुसार फिल्म की शूटिंग के लिए अभी एक और यूनिट कुछ ही दिनों में पटियाला पहुंचने वाली है। उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन भी सभी पर कड़ी नजर रख रही है। इसके लिए देर शाम जिला पुलिस ने प्रशासन के अन्य अधिकारियों के साथ एक मीटिंग भी की। लेकिन किसानों को रोकने के लिए सोमवार को एक मीटिंग की जाएगी। बता दें कि इसके अलावा दो और बॉलीवुड फिल्मों की टीम भी पंजाब में शूटिंग करने की योजना बना रही है।

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...