तमिलनाडु लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
तमिलनाडु लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 6 अप्रैल 2021

अभिनेता अजित ने शालिनी के साथ किया मतदान

चेन्नई। तमिलनाडु में आज सुबह सात बजे शुरु हुए विधानसभा चुनाव में अभिनेता रजनीकांत, अभिनेता अजित, राजनीतिज्ञ और मक्कल नीधि मैयम (एमएनएम) संस्थापक कमल हासन, उप मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम, विपक्षी द्रमुक के अध्यक्ष एम के स्टालिन और तेलंगाना, पुड्डुचेरी की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने सहित अन्य नेताओं ने मतदान अभिनेता अजित ने पत्नी शालिनी के साथ मतदान केंद्र पहुंच कर मतदान किया। 

इस बीच इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में कुछ मामूली गड़बड़ियों के कारण मतदान प्रक्रिया में देरी हुई। अभिनेता रजनीकांत ने स्टेला मैरी के कॉलेज में स्थिति मतदान केन्द्र पर वोट डाला। तेलंगाना और पुडुचेरी की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन सहित शीर्ष नेताओं ने शहर के एक बूथ में अपना वोट डाला।

शनिवार, 3 अप्रैल 2021

भाजपा गठबंधन लोगों की रक्षा कर सकता है: शाह

चेन्नई। केंद्रीय गृह मंत्री ने शनिवार को कथित ‘भ्रष्टाचार और वंशवाद की राजनीति’ के लिए द्रमुक-कांग्रेस गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि सिर्फ अन्नाद्रमुक-भाजपा गठबंधन ही तमिलनाडु की संस्कृति में विश्वास करने वाले लोगों की रक्षा कर सकती है। 

थाउजेंड लाइट्स सीट से भाजपा की उम्मीदवार खुशबू सुंदर के समर्थन में यहां आयोजित एक रोड शो में शामिल होने के बाद शाह संवाददाताओं से बात कर रहे थे। वरिष्ठ भाजपा नेता ने जनता से तमिलनाडु के विकास के लिए राज्य में ‘डबल इंजन’ सरकार बनाने की अपील की। अन्नाद्रमुक, भाजपा और पीएमके राज्य में राजग बैनर के तहत चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने यहां मतदाताओं से भारी बहुमत के साथ राजग उम्मीदवारों को जिताने की अपील की।

शुक्रवार, 2 अप्रैल 2021

सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का काम शुरू

चेन्नई। गुरुवार से देश में 1 जनवरी, 1977 तक पैदा हुए सभी लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लगाने का काम शुरू हो गया है। देश में बुधवार तक कुल 6.4 करोड़ लोगों को वैक्सीन की डोज पड़ चुकी थी। लेकिन, ये वो लोग थे। जो हेल्थ वर्कर हैं या फिर जिनकी उम्र 60 साल से ज्यादा है। या फिर 45 साल से 60 साल के बीच के उन लोगों को टीका लगाया गया है, जो किसी न किसी रोग से पीड़ित हैं। लेकिन, गुरुवार से 45 साल ऊपर के हर नागरिक को टीका पड़ने का रास्ता साफ हो जाने के बाद, कई लोगों के मन में यह सवाल ज्यादा उठ रहे हैं कि वैक्सीन के बाद उन्हें खाने-पीने में किन चीजों से परहेज करनी पड़ सकती है। मसलन, जो शराब पीते हैं या स्मोकिंग करते हैं या फिर नॉन-वेज खानों के शौकीन हैं, उन्हें कुछ दिनों तक इन सब चीजों से परहेज तो नहीं करना पड़ेगा ?

बिना वैज्ञानिक आधार पर किए जा रहे हैं दावे

एक रिपोर्ट आई है, जिसमें वैक्सीन को लेकर लोगों के मन में उठ रहे इन सवालों के जवाब तलाशने की कोशिश की गई है। क्योंकि, इसको लेकर कुछ लोगों के मन में गलतफहमियां भी देखी गई हैं। मसलन, तमिलनाडु के चेंगालपट्टु के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टीके का पहला डोज लगवाने वाले 60 वर्षीय किसान राजेंद्रण ने कहा कि उन्हें सेंटर पर सलाह दी गई कि दूसरी डोज से एक हफ्ते पहले शराब ना पीएं। उन्होंने कहा कि,'मुझसे कहा गया कि अगर मैं शराब पीऊंगा तो वैक्सीन काम नहीं करेगी।' इसी तरह चेन्नई के कल्याण में एक पत्रकार ने दावा किया कि नर्स ने उससे कहा कि वैक्सीन लगवाने के बाद 48 घंटे तक उन्हें शराब पीने, स्मोकिंग करने या मीट खाने से बचना चाहिए। जबकि, एक बड़े प्राइवेट अस्पताल में उनके दोस्त को सलाह दी गई कि उन्हे एक हफ्ते तक शराब या 'नॉन-वेज खाने' से बचना चाहिए। सवाल है कि क्या ये दावे तथ्यों और किसी शोध पर आधारित हैं ?

सरकार की ओर से नहीं दी गई है ऐसी कोई सलाह

सबसे बड़ी बात है कि वैक्सीन को लेकर सरकार की ओर से अभी तक खाने-पीने पर किसी तरह की पाबंदी की सलाह नहीं दी गई है। तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव जे राधाकृष्णन के मुताबिक, 'ऐसा कोई प्रमाणिक वैज्ञानिक अध्ययन नहीं हुआ है, जिसमें बताया गया हो कि नॉन-वेज खाना वैक्सीन को बेअसर बना देता है। इसलिए लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए मीट खाना छोड़ने की जरूरत नहीं है।' इसी तरह से ऐसा कोई वैज्ञानिक अध्ययन उपलब्ध नहीं है कि शराब पीने या स्मोकिंग से वैक्सीनेशन पर कोई असर पड़ता है।

डॉक्टर क्या दे रहे हैं सलाह ?

हालांकि, इसका मतलब ये भी नहीं है कि लोगों को कोरोना का टीका लगवाने के बाद उसकी खुशी में शराब के जाम छलकाने की सलाह दी जाए। इसकी वजह ये है कि टीकाकरण के बाद अक्सर लोगों को नॉर्मल फ्लू या बुखार, ठंड लगना, सिरदर्द और उल्टी जैसे लक्षण दिखाई देने की आशंका रहती है। ऐसे में शराब पीने पर तबीयत ज्यादा बिगड़ सकती है। सीनियर एपिडमियोलॉजिस्ट और कोविड-19 के खिलाफ प्रदेश के स्पेशल टास्क फोर्स के सदस्य डॉक्टर पी कुगानांथम के मुताबिक, 'शराब से शरीर के इम्यून सिस्टम पर विपरीत असर पड़ता है और ज्यादा शराब पीने से हो सकता है कि वैक्सीन उतनी अच्छी तरह से काम ना करे।' उन्होंने सलाह दी है कि 'अगर कोई व्यक्ति वैक्सीन लगवाने से एक हफ्ते पहले और बाद में ड्रिंकिंग और स्मोकिंग ना करे तो वह ज्यादा अच्छा महसूस कर सकता है।'

इन बातों का एहतियात रखना बहुत जरूरी

स्मोकिंग के साथ भी वही बात है। इससे इम्यून सिस्टम प्रभावित होता है और इसीलिए यह वैक्सीन के प्रभाव को घटा सकता है। हालांकि, इसको लेकर कोई वैज्ञानिक रिसर्च उपलब्ध नहीं है, लेकिन यह भी कहा जाता रहा है कि स्मोकिंग करने वालों के लिए कोविड-19 का संक्रमण ज्यादा नुकसानदेह साबित हो सकता है। डॉक्टर कुगानांथम के मुताबिक वैज्ञानिक तौर पर वैक्सीन लेने से पहले और बाद में कुछ एहतियात जरूर लेनी चाहिए। उनका कहना है कि , 'जो लोग स्टेरॉयड और ब्लड थिनर पर हैं, उन्हें ज्यादा साइड-इफेक्ट से बचने के लिए टीका लगाने से दो दिन पहले और बाद में ऐसी दवाइयां लेने से बचना चाहिए। किसी को अगर वैक्सीन से पहले ज्यादा आघात पहुंच चुका है तो उन्हें डॉक्टरों को यह बात बता देनी चाहिए और ज्यादा सावधान रहना चाहिए।' उन्होंने कहा है कि वैक्सीन लगाने के बाद सबसे ज्यादा जरूरी ये है कि मास्क पहनते रहिए, सोशल डिस्टेंसिंग का पहले की तरह पालन कीजिए,सतहों को छूने से बचिए और हैंड हाइजीन का ख्याल रखिए।

रविवार, 28 मार्च 2021

चुनाव आयोग ने तमिलनाडु में रैली पर लगाईं रोक

चेन्नई। चुनाव आयोग ने शनिवार को मतदान की तारीख से 72 घंटे पहले और मतदान के दिन तमिलनाडु के सभी निर्वाचन क्षेत्रों में बाइक रैली पर रोक लगा दी।तमिलनाडु के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सत्यव्रत साहू के अनुसार, चुनाव आयोग को सूचित किया गया है कि कुछ स्थानों पर कुछ असामाजिक तत्वों ने मतदान के दिन, या इससे पहले बाइक का इस्तेमाल मतदाताओं को डराने के लिए किया। इस बात को ध्यान में रखते हुए कि चुनाव आयोग ने निर्णय लिया है कि मतदान की तारीख से 72 घंटे पहले और मतदान के दिन सभी निर्वाचन क्षेत्रों में किसी भी स्थान पर बाइक रैली की अनुमति नहीं दी जाएगी। तमिलनाडु विधानसभा के लिए चुनाव 6 अप्रैल को होंगे।

बुधवार, 24 मार्च 2021

तटरक्षक जहाज ‘वज्र’ का अनावरण, किया शामिल

चेन्नई। भारतीय तटरक्षक जहाज ‘वज्र’ को बुधवार को यहां औपचारिक रूप से बेड़े में शामिल कर लिया गया। छठे अपतटीय गश्ती पोत को तटीय सुरक्षा मजबूत करने के लिए बेड़े में शामिल किया गया है। इस मौके पर प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने चेन्नई पोर्ट ट्रस्ट में एक ‘पट्टिका’ और जहाज के नाम वाले बोर्ड ‘वज्र’ का औपचारिक अनावरण किया।
जहाज का निर्माण देश में ही किया गया है। और इसे लार्सन एंड टुर्बो शिप बिल्डिंग लिमिटेड ने बनाया है। सात अपतटीय गश्ती जहाज की श्रृंखला में छठा जहाज वज्र आधुनिक नौवहन और संचार प्रणाली से लैस है। जहाज में मुख्य अस्त्र के तौर पर 30 मिलीमीटर की तोप है। और उसकी लड़ाकू क्षमता बढ़ाने के लिए उसमें दो एफसीएस नियंत्रित 12.7 एमएम की एसआरसीजी (स्थिर रिमोट नियंत्रित तोप) लगी है। इस जहाज को इस तरह से बनाया गया है। कि इसमें दो इंजन वाला, रात में उड़ान भरने में सक्षम एक हेलीकॉप्टर खड़ा हो सकता है । साथ ही चार उच्च गति वाली नौकाएं है। जो खोज एवं बचाव कार्यों, कानून प्रवर्तन तथा समुद्री गश्त में मदद कर सकेंगी। उप महानिरीक्षक एलेक्स थॉमस जहाज के कमांडिंग अधिकारी हैं। इस जहाज में 14 अधिकारी और 88 कर्मी होंगे।
जहाज तटरक्षक बल के पूर्वी क्षेत्र के संचालनात्मक नियंत्रण के तहत तूतीकोरिन में तैनात रहेगा। कोविड-19 वैश्विक महामारी के मद्देनजर यह समारोह सरकार द्वारा तय मानक संचालन प्रक्रिया का पूरी तरह पालन करते हुए आयोजित किया गया।

सोमवार, 22 मार्च 2021

सड़क हादसे में बाइक सवार 4 लोगों की मौत

कोयंबटूर। तिरूपुर जिले में सोमवार तड़के एक मोटरसाइकिल की सड़क किनारे खड़ी लौरी से टक्कर हो गई। इस हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, तड़के करीब साढ़े तीन बजे ये लोग काम से लौट रहे थे और चारों एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे। हादसा एतेविरामपलायम में बाईपास पर हुआ। उन्होंने बताया कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य दो ने अवंशी के सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मामले की जांच जारी है।

शनिवार, 20 मार्च 2021

तमिलनाडु: 22 से स्कूल बंद करने के आदेश

चेन्नई। तमिलनाडु के तंजावुर जिले में कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य सरकार ने शनिवार को 22 मार्च से अगले आदेशों तक स्कूलों में नौवीं, दसवीं और ग्यारहवीं कक्षाओं को बंद करने का आदेश दिया। राज्य के मुख्य सचिव राजीव रंजन ने आदेश में कहा कि अगले आदेश तक इन कक्षाओं के हॉस्टलों को भी बंद रखने का आदेश दिया गया है। जबकि, छात्रों के लिए डिजिटल और ऑनलाइन जारी रहेंगी। स्कूलों को 12वीं कक्षा के लिए यह ध्यान रखने को कहा कि छात्रों को बोर्ड परीक्षा में बैठना होगा। उन्होंने कहा कि उनके लिए छात्रावास खोलने के लिए सरकार द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करते हुए छात्रावास खोलने चाहिए। रंजन ने कहा, कि सरकार का यह फैसला केवल नौंवी, दसवीं और ग्यारहवीं के लिए स्कूलों को बंद करने का निर्णय सार्वजनिक स्वास्थ्य और रोग रोकथाम निदेशालय की सिफारिशों और सार्वजनिक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, स्कूल शिक्षा और राजस्व और आपदा प्रबंधन विभागों के साथ चर्चा के बाद लिया गया था।
सरकार ने यह भी घोषणा की कि तमिलनाडु राज्य बोर्ड को छोड़कर, अन्य बोर्डों द्वारा आयोजित की जाने वाली दसवीं कक्षा की परीक्षा भी निर्धारित होगी। उनके लिए विशेष कक्षाएं और छात्रावासों को खोलने की अनुमति दी जाएगी।

शुक्रवार, 12 मार्च 2021

बीजेपी से राजनीतिक गठबंधन वैचारिक नहीं: सीएम

चैन्नई। इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2021 साउथ के पहले दिन आयोजित कार्यक्रम में पहला सेशन ही राजनीति और चुनावों की चर्चा के साथ शुरू हुआ। इसमें तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी मौजूद थे। उन्होंने द स्टेट ऑफ द स्टेट: चीफ मिनिस्ट्रियल विजन, तमिलनाडु इन नेक्स्ट फाइव ईयर्स में अपने राज्या की वर्तमान स्थिति बताई। होने वाले चुनाव को लेकर अपना पक्ष रखा। जयललिता के निधन के बाद आपने एआईडीएमके पार्टी को कैसे संभाला। ऐसा लग रहा था कि पार्टी टूट जाएगी। उसके पीछे क्या मैजिक फॉर्मूला था। इस पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने कहा, कि अम्मा की सरकार का गर्वनेंस पूरे राज्य के लोगों के लिए था। उनके लिए अम्मा ने बहुत काम किया था। इसलिए मुझे उनका और भगवान का आशीष मिला, लोगों का प्यार मिला। अगले चुनावों में पार्टी क्या वापस आएगी ? क्या आप वापस जीतेंगे ? क्या आप चुनाव में फिर से पुराना प्रदर्शन कर पाएंगे ? इस पर सीएम पलानीस्वामी ने कहा, कि सरकार ने पानी का प्रबंधन बेहतरीन तरीके से किया है।एंटी-इनकंबेसी लागू नहीं है। मैं जहां भी जाता हूं वहां लोग हजारों की संख्या में जुटते हैं। वो मुस्कुराते हैं, ये बताता है कि वो लोग बेहद खुश हैं। लोगों को बेहतरीन ढांचागत विकास चाहिए। पीने के लिए पानी और नौकरी चाहिए। हमारी सरकार उन्हें ये सब दे रही है। तमिलनाडु में हायर एजुकेशन का सबसे उच्च स्तर है।

मंगलवार, 9 मार्च 2021

तमिलनाडु की 154 सीट पर चुनाव लड़ेंगे हासन

कमल हासन तमिलनाडु की 154 सीट पर लड़ेंगे चुनाव ममता दीदी आज नंदग्राम दौरे पर

चैन्नई। पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव-2021 को लेकर सियासी माहौल गरम है। राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। साथ ही कुछ जगह अभी भी सीट बंटवारे और उम्मीदवारों के नामों को लेकर सोच-विचार जारी है। मतदाताओं को लुभाने के लिए राजनेता कई रैलियों में बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं। ममता बनर्जी मंगलवार को नंदीग्राम के दौरे पर हैं। वहीं तमिलनाडु में कमल हासन 154 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि जिन राज्यों में चुनाव होना है। उनमें पश्चिम बंगाल, असम, केरल, पुडुचेरी और तमिलनाडु शामिल हैं।

सोमवार, 1 मार्च 2021

संस्कृति विरोधी ताकतों को दूर रखना होगा: राहुल

चैन्नई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि तमिलनाडु को भाषा एवं संस्कृति विरोधी ताकतों और ”एक संस्कृति, एक राष्ट्र और एक इतिहास” की अवधारणा पेश करने वालों को दूर रखने में भारत को राह दिखानी चाहिए। राहुल गांधी ने राज्य के तीन दिवसीय दौरे में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इतिहास ने दिखा दिया है कि तमिलनाडु में तमिल लोगों के अलावा कोई और सत्ता में नहीं आ सकता। 234 विधानसभा सीटों वाले तमिलनाडु में 6 अप्रैल को चुनाव होने हैं। कांग्रेस द्रमुक नीत गठबंधन के साथ चुनाव लड़ रही है।

शनिवार, 27 फ़रवरी 2021

चीन समझ गया, कि पीएम मोदी डरे हुए हैं: राहुल

चीन समझ गया है कि प्रधानमंत्री डरे हुए हैं। और उनमें साहस नहीं। राहुल

तूतीकोरिन। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चीन-भारत सीमा तनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर करारा प्रहार करते हुए शनिवार को आरोप लगाया कि वह अपने पड़ोसी देश से डरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि पूर्वी लद्दाख में गतिरोध से पहले चीन ने डोकलाम में इस विचार को आजमाया (2017 में) था। पूर्वी लद्दाख में सैनिकों, हथियारों एव अन्य सैन्य साजो-सामान की पैंगोंग झील के उत्तरी एवं दक्षिणी किनारे से वापसी के साथ पीछे हटने की प्रक्रिया पूरी हो गई है।
कांग्रेस नेता ने कहा, ”निश्चित रूप से चीन ने हमारे देश के कुछ सामरिक इलाकों पर कब्जा किया है। इस विचार को पहले उन्होंने डोकलाम में आजमाया। उन्होंने कहा वे देखना चाहते थे। कि भारत क्या प्रतिक्रिया देता है। और उन्होंने देखा कि भारत ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। और फिर उन्होंने इस विचार को लद्दाख में आजमाया और मेरा मानना है। कि उन्होंने अरूणाचल प्रदेश में भी ऐसा किया होगा। तमिलनाडु में 6 अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले अपनी तीन दिवसीय यात्रा में कांग्रेस नेता ने यहां वकीलों से बातचीत की और केंद्र की सत्तारूढ़ सरकार पर ”हम दो, हमारे दो नारे के साथ कटाक्ष किया। सीमा पर गतिरोध के बारे में गांधी ने कहा कि चीन की घुसपैठ पर मोदी की पहली प्रतिक्रिया थी। कि ”भारत में कोई नहीं घुसा है। उन्होंने कहा इससे चीन को यह संकेत गया कि भारत के प्रधानमंत्री उनसे डरे हुए हैं। चीन को उन्होंने यही संदेश दिया कि वह उनसे डरे हुए हैं। और चीनी यह बात समझ गए।
उन्होंने कहा और तभी से चीन ने इसी सिद्धांत पर बातचीत की है। गांधी ने आरोप लगाए वे जानते हैं। कि भारत के प्रधानमंत्री उनका विरोध नहीं कर पाएंगे। मेरे शब्दों को लिख लीजिए, देपसांग में हमारी जमीन अब इस सरकार के कार्यकाल में वापस नहीं लौट सकती है। उन्होंने आरोप लगाए, प्रधानमंत्री जमीन वापस नहीं ले पाएंगे। वह बहाना करेंगे कि हर चीज का समाधान हो गया है। लेकिन भारत उस क्षेत्र को खोने जा रहा है।
उन्होंने आरोप लगाए कि चीन को इस तरह का संदेश देना भविष्य के लिए काफी खतरनाक है। क्योंकि चीन केवल लद्दाख तक ही नहीं मानने जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार चीन से बेझिझक निपटती थी।” गांधी ने कहा 2013 में जब चीन भारत में घुसा तो हमने कार्रवाई की जिससे वे समझौता करने के लिए बाध्य हुए हम आगे बढ़े और अन्य इलाकों पर भी कब्जा किया। कांग्रेस नेता ने कहा, अब वे समझ गए हैं। कि प्रधानमंत्री में साहस नहीं है। चीन समझ गया है। कि प्रधानमंत्री समझौता करने जा रहे हैं।

गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021

पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से 5 की मौत, 6 घायल

विरुद्धनगर। तमिलनाडु के विरूद्धनगर जिले में शिवकाशी के समीप पटाखों की एक फैक्ट्री में बृहस्पतिवार को विस्फोट हाने से पांच लोगों की मौत हो गयी और छह अन्य घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि दस से अधिक शेड जलकर राख हो गये। जहां रसायन रखे गये थे। देश में पटाखों के निर्माण का केंद्र समझे जाने वाले इस क्षेत्र में इस महीने पटाखा निर्माण इकाई में विस्फोट की यह दूसरी घटना है।

शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2021

पटाखा फैक्ट्री में आग लगी, 11 की मौत 30 घायल

विरुधुनगर। तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले के अचनकुलम गांव में स्थित पटाखे के एक निजी कारखाने में शुक्रवार को भीषण विस्फोट होने से 11 मजदूरों की जलकर मौत हो गई और 30 अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। प्रधानमंत्री मोदी ने इस घटना पर दुःख व्यक्त किया है। साथ ही मृतकों के परिजनों और पीड़ितों के लिए मुआवजा देने का ऐलान किया है। पुलिस ने बताया कि श्री मरियम्मल पटाखा फैक्ट्री में शुक्रवार को दोपहर के बाद अचानक आग लग गयी। जिसके बाद कई विस्फोट हुए। उस समय मजदूर पटाखे की फैंसी वेरायटी बनाने में लगे हुए थे। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि रसायनों को रखने के दौरान घर्षण आग त्रासदी का कारण बना। उन्होंने बताया कि आग और विस्फोटों ने दस गोदामों को तबाह कर दिया, जहां तैयार पटाखे और अत्यधिक ज्वलनशील रसायनों का विशाल भंडार जमा किया गया था। शवों के बुरी तरह जल जाने के कारण मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। विरुधुनगर के जिला अग्निशमन अधिकारी के गलसन ने कहा कि सत्तूर, विरुधुनगर और शिवकाशी से दमकल घटनास्थल पर पहुंचे और एक दो घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पा काबू पा लिया गया। सभी घायलों को सत्तूर और शिवकाशी सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जिसमे से कुछ घायलों की हालत बेहद गंभीर है। जिसके कारण मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका भी जतायी जा रही है।

रविवार, 7 फ़रवरी 2021

भारत का फॉलोआन बचाने के लिए संघर्ष किया

मनोज सिंह ठाकुर 
चेन्नई। विकेटकीपर ऋषभ पंत (91) और श्रीमान भरोसेमंद चेतेश्वर पुजारा (73) की शानदार पारियों के बावजूद भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट में फॉलोआन बचाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। भारत ने इंग्लैंड के 578 रन के विशाल स्कोर के जवाब में रविवार को तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक छह विकेट खोकर 257 रन बना लिए हैं। भारत अभी पहली पारी में 321 रन से पीछे है और फॉलोआन बचाने के लिए उसे अभी 121 रन बनाने हैं जबकि उसके चार विकेट बाकी हैं।इंग्लैंड ने सुबह आठ विकेट पर 555 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया और उसकी पहली पारी 578 रन पर समाप्त हुई। भारत की शुरुआत खराब रही और उसने दोनों ओपनरों रोहित शर्मा और शुभमन गिल को सस्ते में गंवाया। कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान अजिंक्या रहाणे भी सस्ते में आउट हुए। केवल पुजारा और पंत ही विकेट पर टिक कर खेले। हालांकि शतक से नौ रन दूर पंत ने खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया। पुजारा ने 143 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 73 रन बनाये जबकि पंत ने ने मात्र 88 गेंदों पर 91 रन की पारी में नौ चौके और पांच छक्के लगाए।

रोहित छह, गिल 29, विराट 11 और रहाणे एक रन बनाकर आउट हुए। स्टंप्स के समय वाशिंगटन सुंदर 68 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 33 और रविचंद्रन अश्विन 54 गेंदों में आठ रन बनाकर क्रीज पर हैं। इंग्लैंड की तरफ से ऑफ स्पिनर डोमिनिक बेस ने 23 ओवर में 55 रन देकर चार विकेट झटके जबकि तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने 16 ओवर में 52 रन पर दो विकेट लिए।

गुरुवार, 4 फ़रवरी 2021

भारतीय क्रिकेट टीम में उठा किसान आंदोलन का मुद्दा

चेन्नई। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गुरूवार को कहा कि नये कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के मौजूदा प्रदर्शन का मसला टीम बैठक में उठा। जिसमें सभी ने अपने विचार रखे कि उन्हें क्या करना है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से पूर्व आनलाइन प्रेस कांफ्रेंस में कोहली ने इस संक्षिप्त बातचीत का ब्यौरा नहीं दिया। उन्होंने कहा ,” देश में चल रहे सभी मसलों की तरह हमने टीम बैठक में इस पर भी बात की । सभी ने अपनी राय रखी कि उन्हें क्या करना है। उन्होंने कहा ,” इतना ही है। इसके बारे में संक्षेप में बात हुई जिसके बाद टीम और मैच को लेकर रणनीति पर बात की।” बुधवार को कोहली , सचिन तेंदुलकर, कोच रवि शास्त्री समेत कई भारतीय क्रिकेट सितारों ने किसानों के प्रदर्शन पर अमेरिकी पॉप स्टार रिहाना समेत कुछ अंतरराष्ट्रीय हस्तियों के सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने के बाद देश में एकजुटता बनाये रखने की अपील की थी।


रविवार, 31 जनवरी 2021

चैन्नई: ऑटो ड्राइवर ने पेश की इमानदारी की मिसाल

ऑटो ड्राइवर ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, लाखों के गहनों से भरा बैग वापस लौटाया, पूरी खबर पढ़कर आप भी करेंगे सलाम

चेन्नई। पुलिस ने रूट्स से फुटेज देखे और ऑटो रिक्शा का पता लगाने में कामयाब रही चेन्नई के एक ऑटो ड्राइवर ने ईमानदारी का परिचय देते हुए लोगों का दिल जीत लिया। ऑटो ड्राइवर सरवन कुमार ने यात्री का एक बैग वापस लौटाया जिसमें 20 लाख रुपये की ज्वैलरी थी। उसकी ईमानदारी के लिए चेन्नई पुलिस ने उसे सम्मानित किया है। दरअसल पॉल ब्राइट नाम का एक व्यक्ति अपने रिश्तेदार के शादी समारोह में शामिल होने के बाद फिर ऑटो में जा रहे थे। उनके पास कई बैग थे। जिनमें एक बैग ज्वैलरी से भरा था। पॉल यात्रा के दौरान फोन पर बात करने में लगे हुए था। और ऑटो से उतरने के दौरान ज्वैलरी से भरे बैग को वहीं छोड़ दिया। कुमार ने बाद में पीछे की सीट पर पड़े बैग को देखा लेकिन वह यह नहीं समझ पाया कि इसे मालिक को कैसे लौटाया जाए। इसी बीच पॉल ब्राइट को बैग गायब होने का ध्यान आया और वह घबरा गया पॉल ने क्रोमपेट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने रूट्स से फुटेज देखे और ऑटो रिक्शा का पता लगाने में कामयाब रही। पुलिस के ऑटो मालिक के पास जा जाने से पहले ही कुमार ज्वैलरी का बैग लेकर पुलिस स्टेशन पहुंच गया। पुलिस ने सरवन कुमार को एक गुलदस्ता देकर सम्मानित किया और ईमानदारी के लिए उनकी सराहना की। इस घटना की खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर आई तो लोग कुमार की ईमानदारी की तारीफ करने लगे और उसके कार्य को मानवता में विश्वास बनाए रखने वाला बताया।

मंगलवार, 19 जनवरी 2021

तमिलनाडु: शांता का निधन, पीएम ने जताया शोक

चेन्नई। कैंसर इलाज के क्षेत्र में देश और दुनिया की जानी मानी विशेषज्ञ डॉ. वी शांता का आज मंगलवार (19 जनवरी) सुबह चेन्नई में निधन हो गया। डॉ. वी शांता 94 साल की थीं और शांता को सांस लेने में परेशानी थी इसके बाद उन्हें चेन्नई के अपोलो अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। डॉ. वी शांता देश के उन डॉक्टरों में शामिल थीं जिन्होंने कैंसर के इलाज को आम आदमी के लिए सुलभ कराया, उन्होंने कैंसर के क्षेत्र में गहन रिसर्च किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ वी शांता के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “डॉक्टर वी शांता को कैंसर रोगियों की देखभाल करने सुनिश्चित करने में उनके उत्कृष्ट प्रयासों के लिए याद किया जाएगा। चेन्नई के अदयार में स्थित कैंसर संस्थान गरीबों और दलितों की सेवा करने में सबसे आगे है। मुझे 2018 में संस्थान की अपनी यात्रा याद है। डॉ. वी शांता के निधन से दुखी हूं, ओम शांति।” वहीं वित्त मंत्री डॉ निर्मला सीतारमण ने दुख जताते हुए कहा कि अदयार कैंसर संस्थान की चेयरपर्सन डॉ. वी शांता अब नहीं रहीं। हमेशा गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा में वह आगे रहीं। वह अस्पताल परिसर के भीतर ही एक कमरे में रहती थीं, कैंसर रोगियों का इलाज उनका एकमात्र लक्ष्य होता था। वह एक संत समान थीं, अब हमारे बीच नहीं रहीं। उन्हें हाथ जोड़कर नमन। डॉ. शांता का जन्म 11 मार्च 1927 को चेन्नई में हुआ था। नेशनल गर्ल्स हाई स्कूल से प्राथमिक शिक्षा हासिल करने के बाद वह मेडिसीन के क्षेत्र में आईं और इसी क्षेत्र में जीवन पर्यन्त रहीं। उन्होंने 1940 में एमबीबीएस की डिग्री ली, 1952 में डीजीओ बनी फिर 1955 में गायनीकोलॉजी में एमडी की डिग्री हासिल कीं।

शुक्रवार, 8 जनवरी 2021

40 वर्षीय विधवा महिला के साथ सामुहिक दुष्कर्म

नागपट्टिनम। तमिलनाडु के नागपट्टिनम में निर्माण मजदूर के रूप में काम करने वाली 40 वर्षीय विधवा के साथ एक मंदिर में कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया। पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार रात इन दोनों लोगों ने अपनी बहन के घर की ओर जा रही विधवा का पीछा किया और कथित तौर पर उसे चाकू की नोक पर मंदिर में घसीटा। पुलिस ने कहा कि वहां दोनों ने कथित तौर पर आज तड़के तक उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया और घटनास्थल से भाग गये। उन्होंने कहा कि महिला को कई चोटें आईं और वह बेहोश हो गई। उन्होंने कहा कि इलाके में रहने वाले लोगों ने उसे बचाया और उसे नागपट्टिनम जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने कहा कि बलात्कार पीड़िता ने कहा कि दोनों आरोपी शराब के नशे में थे। उन्होंने कहा कि पूजा स्थल में उसे घसीटने के बाद उन्होंने उसकी पिटाई की, उसके साथ दुष्कर्म किया और घटना के बारे में खुलासा न करने की धमकी दी। दोनों ने उसके पास जो पैसे थे, उन्हें भी ले लिया। उन्होंने कहा कि आगे की जांच चल रही है। पीड़िता के पति की दो साल पहले मौत हो चुकी है और उसके दो बच्चे हैं।

शनिवार, 19 दिसंबर 2020

गर्दन पर ब्लेड से 9 वार, मरने के लिए छोड़ भागे

ब्‍लेड से युवक की 9 बार काटी गर्दन
 चेन्नई। एक युवक की गर्दन पर पहले एक शख्‍स ने ब्‍लेड से वार किया जिससे वह जमीन पर गिर गया। फिर दूसरे शख्‍स ने उसकी गर्दन पर बैठकर 9 बार ब्‍लेड से काटा और मरने के लिए छोड़कर भाग गए। यह सारा वाकया सीसीटीवी में कैद हो गया। यह सनसनीखेज घटना तमिलनाडु की राजधानी चेन्‍नई के पास की है। 
तमिलनाडु में एक सीसीटीवी फुटेज तेजी से वायरल हो रहा जिसमें एक युवक के ऊपर बैठा शख्‍स ब्‍लेड से उसकी गर्दन काट रहा है। क्रूर तरीके से की गई यह हत्‍या चेन्‍नई में पुदुपेट के पास की है। यह हत्‍या बुधवार रात को हुई जिसका सीसीटीवी अब वायरल हो रहा है।
मृतक की पहचान कन्‍नगी नगर में रहने वाले संतोष के नाम से हुई। संतोष एक दिहाड़ी मजदूर था। जिसकी 3 लोगों ने बुधवार रात हत्‍या कर दी।
सीसीटीवी फुटेज से सामने आ रहा है। कि संतोष के विरोध करने से पहले ही एक शख्‍स ने ब्‍लेड से उसकी गर्दन पर वार कर दिया। उसके नीचे गिरते ही दूसरा शख्‍स उसके ऊपर बैठ गया और गर्दन पर 9 वार किए जिससे खून बहने लगा।
उसके बाद तीनों संतोष को मरने के लिए छोड़कर वहां से भाग गए। गर्दन से ज्‍यादा खून निकलने से उसकी वहीं मौत हो गई। इस मामले में ग्रेटर चेन्‍नई पुलिस ने दो लोगों को अरेस्‍ट कर लिया है और तीसरे की तलाश की जा रही है।

शनिवार, 12 दिसंबर 2020

सीबीआई ने किया जब्त, 100 किलो सोना गायब

CBI का जब्त 100 किलो से ज्यादा सोना हुआ गायब, कोर्ट पहुंचा पूरा मामला, दिया गया ये आदेश

चेन्नई। अब ये मामला काफी गरमा गया है और तमिलनाडु में 45 करोड़ रुपये कीमत का ऐसा सोना गायब हो गया है जो रेड के दौरान सीबीआई ने जब्त किया था। अब ये मामला काफी गरमा गया है और बात कोर्ट तक पहुंच गई है। कोर्ट ने मामले में सीबी-सीआईडी को जांच के आदेश दिए हैं। इस मसले पर सीबीआई की तरफ से कहा गया है कि मामले के बारे में तब पता जब अरबों रुपये के जब्त सोने को एक साथ तौला गया। तौलने के बाद सोने का वजन कम निकला. सोने का वजन 400.5 किलोग्राम था। 2012 में सुराणा कॉर्पोरेशन पर छापा मारा गया था और वहां से यह सोना जब्त किया गया था। लेकिन इसमें से 103 किलो सोना दोबारा वजन करने पर गायब निकला। ये घटना बेहद चौंकाने वाली है, लिहाजा बात कोर्ट पहुंच गई है और कोर्ट ने मामले की सीबी-सीआईडी जांच का आदेश दिया है। हालांकि, सीबीआई ने स्थानीय एजेंसी की जांच पर आपत्ति जताई थी, लेकिन कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया। कोर्ट ने सीबी-सीआईडी को 6 महीने के भीतर जांच पूरी करने का आदेश दिया है। सोना कैसे गायब हुआ, इस पर सीबीआई की तरफ से कहा गया है कि उसने सेफ और वॉल्ट्स की 72 चाबियों को प्रिसिंपल स्पेशल कोर्ट को सौंप दिया था. जस्टिस प्रकाश ने सबमिशन को रिफ्यूज करते हुए सीबी-सीआईडी जांच के आदेश दिए हैं जिसकी जिम्मेदारी एसपी रैंक के अधिकारी को सौंपी गई है।

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...