जम्मू कश्मीर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
जम्मू कश्मीर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 5 जून 2022

2 गांवों में यातायात का मार्ग परिवर्तित किया

2 गांवों में यातायात का मार्ग परिवर्तित किया 

इकबाल अंसारी
श्रीनगर। सेना ने उत्तरी कमान से गुजरने वाली और जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में 2 गांवों से जुड़ने वाली सड़क पर यातायात के मार्ग को बदले जाने के मुद्दे को सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझा लिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सेना ने सुरक्षा मुद्दे को ध्यान में रखते हुए ‘टाइगर हिल गेट-कोटली और मगियानी गांवों’ में यातायात का मार्ग परिवर्तित किया।
एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सैन्य प्रतिष्ठान में गांव के सरपंच और नागरिक प्रशासन के प्रतिनिधियों के साथ टाइगर हिल गेट-कोटली और मंगियानी गांवों में सुरक्षा कारणों से यातायात का मार्ग परिवर्तित करने के मुद्दे पर एक बैठक हुई।’’ बैठक में आपसी सहमति बनी। उन्होंने कहा कि यह निर्णय लिया गया कि ग्राम प्रधानों और सेना के अधिकारियों के बीच मासिक बैठकें नियमित रूप से की जाएंगी। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘भारतीय सेना जम्मू कश्मीर के लोगों के साथ है और अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।’’

शुक्रवार, 3 जून 2022

समूह ने लगातार दूसरे दिन भी प्रदर्शन जारी रखा

समूह ने लगातार दूसरे दिन भी प्रदर्शन जारी रखा

इकबाल अंसारी  
श्रीनगर। कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा लक्षित हत्याओं से नाराज सरकारी कर्मचारियों के एक समूह ने लगातार दूसरे दिन भी उन्हें कश्मीर से अपने गृह जिलों में स्थानांतरित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन जारी रखा। प्रदर्शनकारियों में ज्यादातर शिक्षक शामिल हैं। वे मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के एक स्कूल में अपनी सहयोगी रजनी बाला की आतंकवादियों द्वारा गोली मारकर हत्या करने के बाद जम्मू लौट आए हैं।
‘जम्मू आधारित रिजर्व श्रेणी कर्मचारी संघ’ के बैनर तले प्रदर्शनकारियों ने बृहस्पतिवार को प्रेस क्लब से आंबेडकर चौक तक मार्च निकाला। इसके बाद शुक्रवार को शहर के बीचों-बीच पनामा चौक पर धरना दिया। धरने में शामिल सुरिंदर कुमार ने कहा, “हम लक्षित हत्याओं के मद्देनजर मौजूदा खतरनाक परिस्थितियों में अपने कार्यों को फिर से शुरू करने के लिए कश्मीर नहीं लौटेंगे। हम वापस जाने के बजाय यहां मरना पसंद करेंगे।
” प्रदर्शनकारियों ने सरकार से उनके विरोध पर ध्यान देने और कश्मीर से जम्मू क्षेत्र में उनका स्थानांतरण सुनिश्चित करने का आग्रह किया। कुमार ने कहा कि वह पहले ही 15 साल से कश्मीर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और “आतंकवादियों के हाथों मारे जाने के लिए घाटी में लौटने को तैयार नहीं हैं।” वहीं, एक महिला प्रदर्शनकारी ने कहा, “कश्मीर में सुरक्षित क्षेत्र कहां हैं। हमें बाहर जाना होगा, बच्चों को स्थानीय स्कूलों में डालना होगा और अपने कर्तव्यों का पालना करना होगा।
” उन्होंने कहा कि वह पिछले एक दशक से कश्मीर में स्थानीय आबादी के साथ हंसी-खुशी रह रही थीं, लेकिन हाल के महीनों में हुई लक्षित हत्याओं ने उनके दिलो-दिमाग में डर पैदा कर दिया है।

शुक्रवार, 27 मई 2022

लश्कर-ए-तैयबा के 4 आतंकियों को मार गिराया

लश्कर-ए-तैयबा के 4 आतंकियों को मार गिराया

इकबाल अंसारी  

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने दो अलग-अलग मुठभेड़ों में महिला टेलीविजन कलाकार की कथित हत्या में शामिल लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकवादियों को मार गिराया हैं। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी हैं। पुलिस ने आज यहां बताया कि अवंतीपोरा और श्रीनगर में हुई दो अलग-अलग मुठभेड़ों में ये आतंकवादी मारे गए हैं। पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि अवंतीपोरा में दो स्थानीय आतंकवादियों को ढ़ेरकर 24 घंटे में टीवी कलाकार अमरीन भट्ट की जघन्य हत्या के मामले को सुलझा लिया गया। उन्होंने बताया कि इन आतंकवादियों की संगठन में नई भर्ती की गई थी और इनकी पहचान शाहिद मुश्ताक भट और फरहान हबीब के रूप में हुई। इन्होंने लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर लतीफ के निर्देश पर टीवी कलाकार की हत्या की थी।

उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में बुधवार शाम आतंकवादियों ने 35 वर्षीय अमरीन भट्ट की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हमले में उनका दस वर्ष का भतीजा फरहान जुबैर भी घायल हुआ था। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गुरुवार देर रात अवंतीपोरा के अगनहंजीपोरा में हुई मुठभेड़ में दोनों आतंकवादी मारे गए। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों की टीम जैसे ही छिपे हुए आतंकवादियों की ओर बढ़ी, तभी आतंकवादियों ने अपने स्वचालित हथियारों से सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी इस पर जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं।”

बुधवार, 25 मई 2022

सुरक्षाबलों ने 3 पाकिस्तानी आतंकी मार गिराए

सुरक्षाबलों ने 3 पाकिस्तानी आतंकी मार गिराए  

इकबाल अंसारी      

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। यहां एक ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने 3 पाकिस्तानी आतंकी मार गिराए हैं। वहीं इस ऑपरेशन के दौरान एक जवान शहीद हुआ है। बताया गया है कि आतंकियों से बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस की तरफ से ये जानकारी दी गई है।

सीमा पार से हथियारों की सप्लाई...
जानकारी के मुताबिक इस वक्त कश्मीर घाटी में आतंकी अपने मंसूबों को अंजाम देने की कोशिश कर रहे हैं। लगातार घुसपैठ की कोशिशें हो रही हैं, जिन्हें भारतीय सेना नाकाम करने का काम कर रही है। बताया गया है कि मारे गए पाकिस्तानी आतंकी भी इसी तरह की कोशिश में थे। सरहद पार से बड़ी मात्रा में हथियार भेजे जा रहे हैं, पिछले दिनों आतंकियों ने अमरनाथ यात्रा को लेकर भी धमकी दी थी। इसीलिए सुरक्षाबल लगातार एक्टिव हैं और ऐसी हर हरकत पर नजर बनाए हुए हैं।


शनिवार, 14 मई 2022

पैतृक आवास समेत 12 ठिकानों पर छापेमारी की

पैतृक आवास समेत 12 ठिकानों पर छापेमारी की  

इकबाल अंसारी

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में राज्य अन्वेषण ब्यूरो द्वारा टेरर फंडिंग के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है और लगातार छापामार कार्यवाही की जा रही है। जांच एजेंसी की इस कार्यवाही में आइपीसी में एपीएचसी पाकिस्तान के अध्यक्ष के पैतृक आवास समेत 12 ठिकानों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने बताया कि गांधीनगर पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद इसे गहन जांच के लिए एसआईए को सौंप दिया गया।अधिकारियों के मुताबिक, जांच एजेंसी के कर्मियों ने स्थानीय पुलिस की मदद से जम्मू, कठुआ, डोडा और कश्मीर के दर्जनभर ठिकानों पर छापे मारे। उन्होंने भद्रवाह के मस्जिद मोहल्ला इलाके में स्थित एक मकान की भी तलाशी ली।

रिपोर्ट के अनुसार, इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बेचने वाले एक व्यक्ति के आवास और दुकान पर छापे मारे गए। अधिकारियों ने बताया कि एसआईए ने मस्जिद मोहल्ला इलाके में जुबैर खतीब के मकान की तलाशी ली। बताया जाता है कि जुबैर का पिता हुसैन खतीब 20 वर्षों से अधिक समय से पाकिस्तान में है। वह प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़ा हुआ है। खबरों के मुताबिक, जुबैर की दुकान से एक वाई-फाई राउटर जब्त किया गया है।

शुक्रवार, 6 मई 2022

सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़, 1 आतंकी मारा गया

सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़, 1 आतंकी मारा गया 

इकबाल अंसारी  
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक अनंतनाग जिले के पहलगाम क्षेत्र के श्रीचंद वन क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में मिली खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने वहां घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया।
पुलिस अधिकारी के अनुसार सुरक्षाबल जब एक विशेष क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे, तो वहां पहले से मौजूद आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की। पुलिस अधिकारी के अनुसार मुठभेड़ में अब तक एक आतंकवादी मारा गया है। मारे गए आतंकवादी की पहचान और वह किस संगठन से संबद्ध था, इसका पता लगाया जा रहा है।

शुक्रवार, 22 अप्रैल 2022

मुठभेड़: 2 आतंकी ढेर, 1 जवान शहीद हुआ

मुठभेड़: 2 आतंकी ढेर, 1 जवान शहीद हुआ  

इकबाल अंसारी
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में शुक्रवार को दो आतंकी ढेर हो गए‌।इस मुठभेड़ में एक सुरक्षाबलों का एक जवान भी शहीद हो गया और चार घायल हुए हैं। जम्मू जोन के एडीजीपी मुकेश सिंह ने समाचार एजेंसी से कहा है कि हुई मुठभेड़ में कुल दो आतंकवादी मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि हमने घेराबंदी कर इलाका खाली करा दिया है। मुठभेड़ जारी है। ऐसा लग रहा है कि आतंकी घर में छिपे हुए हैं।
बताया जा रहा है कि विजयपुर के पल्ली गांव में प्रधानमंत्री के दौरे से ठीक पहले सुरक्षा एजेंसियों द्वारा पकड़े गए संदिग्धों के तार देश विरोधी गतिविधियों से जुड़े हैं। 
23 जनवरी 2021 को बार्डर आउट पोस्ट पानसर में मिली टनल मामले में देश विरोधी गतिविधियों के तहत दर्ज एफआईआर में दोनों के नाम शामिल कर लिए गए हैं। एफआईआर संख्या 8/2021 के तहत आईपीसी की धारा 120 बी,122,121 ए और 16/18/38 यूएलए(पी) के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।
अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे इलाकों में कुछ लोगों की संदिग्ध मूवमेंट के भी लगातार इनुपट मिल रहे थे जिसके बाद पुलिस, सीआरपीएफ और एसओजी ने आईबी से सटे गांव लच्छीपुर, ग्याल बंड, महेशे चक, मंडाला में तलाशी अभियान चलाया। दबिश के दौरान पांच लोगों को संदिग्ध मूवमेंट में पकड़ा गया, जिसमें से तीन को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया जबकि दो को जांच के लिए जम्मू भेज दिया गया। वीरवार को सुबह दोनों को वापिस राजबाग थाने लाया गया, जिसके बाद उनके खिलाफ देश द्रोह सहित आधा दर्जन मामलों में एफआईआर दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है।

रविवार, 10 अप्रैल 2022

जवानों के बीच मुठभेड़ में 1 आतंकी मारा गया

जवानों के बीच मुठभेड़ में 1 आतंकी मारा गया 

इकबाल अंसारी       
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में इन दिन आतंकियों की गतिविधियां काफी बढ़ गई है। आए दिन सुरक्षा बलों क साथ मुठभेड़ हो रही है। बीते दिन कुलगाम और अनंतनाग में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में लश्कर-ए-तयेबा का एक स्थानीय सरगना निसार डार मारा गया था। श्रीनगर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों पर हाल में हुए हमले में शामिल एक और आतंकवादी को जवानों ने रविवार को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। वहीं मुठभेड़ में तीन सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए है।
आतंकवादियों के छुपे होने की मिली थी सुचना :
घटना को लेकर इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था, जिसके बाद आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। जिसके बाद भारतीय जवानो ने भी मुँह तोड़ जवाब दिया।अब तक कुल दो आतंकवादियों को सेना ने मार गिराया है जिनमे एक की पुष्टि निसार डार के तौर पर हुई है और दूसरे की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है।
जम्मू कश्मीर पुलिस का ये मानना है कि हाल फ़िलहाल के दिनों में कश्मीर में मिलिटेंट्स की घुसपैठ बढ़ गयी है जो श्री नगर शहर के आस पास वाले इलाको में हो सकते हैं। पुलिस हलाकि कहा है कि इनको किसी भी हाल में इनके इरादों को अंजाम देने नहीं दिया जायेगा और हर हाल में इन्हे खोज कर मार गिराया जायेगा।बहरहाल मुठभेड़ अभी ख़त्म हो गयी है लेकिन CRPF और कश्मीर पुलिस का सर्च ऑपरेशन ज़ारी रहेगा।

बुधवार, 6 अप्रैल 2022

सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान 1 आतंकी मारा

सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान 1 आतंकी मारा 

इकबाल अंसारी         
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों ने बुधवार को मुठभेड़ के दौरान एक अज्ञात आतंकवादी को मार गिराया।
अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर में अवंतीपोरा उप-जिले के त्राल इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बार में सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने संयुक्त रूप से घेराबंदी तथा तलाश अभियान शुरू किया। एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा, "जैसे ही घेराबंदी की जा रही थी, आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी। अब तक दो आतंकवादी मारे गये हैं।
पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान अंसार गजवत-उल-हिंद (एजीयूएच) के सफत मुजफ्फर सोफी उर्फ मुआविया और लश्कर-ए-तैयबा के उमर तेली उर्फ तल्हा के रूप में हुयी है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, "त्राल क्षेत्र में स्थानांतरित होने से पहले दोनों आतंकवादियों श्रीनगर शहर में कई आतंकवादी अपराधों में शामिल थे, जिसमें खानमोह श्रीनगर में सरपंच (समीर अहमद) की हाल ही हुयी हत्या का मामला भी शामिल है।
उल्लेखनीय है कि सरपंच समीर अहमद भट की नौ मार्च को श्रीनगर जिले के खोनमोह में हत्या कर दी गई थी। कुछ दिनों बाद पुलिस ने कहा था कि 16 मार्च को श्रीनगर के बाहरी इलाके नौगाम में एक मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकवादी श्री समीर की हत्या में शामिल थे।

रविवार, 3 अप्रैल 2022

लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़

लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़   

इकबाल अंसारी          
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रविवार को उत्तरी कश्मीर में दो अलग-अलग स्थानों पर छापा मारकर लश्कर-ए-तैयबा (लश्कर ) के आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने और हथियार बरामद करने का दावा किया। पुलिस ने कहा कि प्रतिबंधित लश्कर के संगठन के आतंकवादियों के पांच सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा तथा हाजिन में छापेमारी के दौरान उनके कब्जे से तीन हथगोले और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई हैं।
पुलिस ने कहा कि, बांदीपोरा में आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़, लश्कर के आतंकवादियों के पांच सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से तीन हथगोले और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई। इस संबंध में बांदीपोरा और हाजिन थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी। आगे की जांच की जारी है।

शुक्रवार, 20 अगस्त 2021

घाटी में सुरक्षाबलों व आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुईं

श्रीनगर। घाटी में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जानकारी दी है कि सुरक्षाबलों ने फिलहाल पूरे इलाके की घेरा बंदी कर ली है और मुठभेड़ अभी भी जारी है। दरअसल अवंतीपोरा के पंपोर इलाके में मुठभेड़ में मारा गया आतंकी कौन है और किस आतंकी ग्रुप से जुड़ा हुआ था। फिलहाल उसकी पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हमें पंपोर इलाके में कुछ आतंकियों के छुपे होने की खबर मिली थी। इसके बाद जब हमारे जवान इलाके में सर्च ऑपरेशन करने गए तो आतंकियों ने उन पर गोलीबारी की। जवाबी कार्रवाई में जब सुरक्षबलों ने गोली चलाई तो एक आतंकी मारा गया।

रविवार, 8 अगस्त 2021

वित्तपोषण के मामले में 40 स्थानों पर छापे मारे

श्रीनगर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकवाद के वित्तपोषण के मामले में रविवार को जम्मू-कश्मीर के 14 जिलों में 40 से अधिक स्थानों पर छापे मारे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की सहायता से एनआईए अधिकारियों ने जमात-ए-इस्लामी के कुछ धर्मार्थ ट्रस्टों के कार्यालयों और इसके सदस्यों के आवासों पर छापे मारे।
केंद्र ने आतंकवादियों के साथ संबंध रखने के मामले में जमात-ए-इस्लामी संगठन को 2019 में प्रतिबंधित कर दिया था। एनआईए ने छापे की कार्रवाई आज तड़के करीब पांच बजे शुरू की। सूत्रों ने बताया कि श्रीनगर, बड़गाम, गंदेरबल, बारामूला, कुपवाड़ा, बांदीपुर, अनंतनाग, शोपियां, पुलवामा और कुलगाम में छापे मारे गए।
उन्होंने कहा, “जम्मू डिवीजन में रामबन, डोडा, किश्तवाड़ और राजौरी जिलों में छापे मारे गये।” सूत्रों ने बताया कि ये छापे जम्मू-कश्मीर में जमात-ए-इस्लामी की गतिविधियों की जांच करने के लिए मारे गए।

शुक्रवार, 6 अगस्त 2021

सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर सेना, अर्द्धसैनिक बल और पुलिस की संयुक्त टीम ने सुबह थन्नामंडी इलाके की घेराबंदी की। इसी दौरान वहां छिपे आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने भी गोलियां चलायीं। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर हो गये जबकि दो आतंकवादियों के अभी वहां छिपे होने की रिपोर्टें हैं।

गुरुवार, 5 अगस्त 2021

जम्मू-कश्मीर: पुलिस दल पर हमले का खंडन किया

श्रीनगर। उत्तर कश्मीर के सोपोर में गुरुवार को पुलिस दल पर हमले का पुलिस ने खंडन किया है। पुलिस प्रवक्ता ने यह दावा किया है। प्रवक्ता ने दावा किया कि सोपोर मुख्य चौक पर गोली चलने के संबंध में जो खबर फैल रही है, वह बेबुनियाद है। उन्होंने कहा कि सोपोर में इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है।
उन्होंने जनता से सहयोग मांगा है। प्रवक्ता ने कहा,“ सोपोर मुख्य चौराहे पर गोली चलने की खबर पूरी तरह से निराधार है। आम जनता से पुलिस का सहयोग करने का आग्रह किया गया है और अफवाह फैलाने वालों पर ध्यान नहीं देने की बात कही गयी है। ” इससे पहले सुबह ऐसी रिपोर्ट सामने आयीं कि आतंकवादियों ने पुलिस दल पर कुछ दूरी से गोलीबारी की है, जो निराधार है।

बुधवार, 4 अगस्त 2021

प्लास्टिक के धागे का इस्तेमाल करने पर रोक लगाईं

श्रीनगर। जम्मू प्रशासन पतंगबाजी के मौसम के मद्देनजर निवारक उपाय के तहत नायलॉन और प्लास्टिक के धागे का इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी है। जिलाधिकारी की ओर से जारी आदेश के अनुसार पतंगबाजी का त्योहार या पतंगबाजी का मौसम चल रहा है। यह कुछ समय और चलेगा। इस दौरान देखा गया है। लोग पतंगबाजी के लिए प्लास्टिक या नायलॉन के धागों का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो कुछ समय तक चलता रहेगा। यह देखा गया है कि पतंगबाजी के लिए प्लास्टिक या नायलॉन (मांजा) के धागों का प्रयोग किया जा रहा है। यह एसआरओ 126 का उल्लंघन है।
आदेश में कहा गया,“ प्लास्टिक और नायलॉन स्ट्रिंग्स (मांजा) की खरीद, रखने, बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है। पिछली रिपोर्ट और घटनाओं से साफ हो गया है कि पारंपरिक पतंग उड़ाने वाले सूती धागे के बजाय इन धागों का उपयोग पक्षियों और मानव जीवन के लिए खतरा है।” आदेश में कहा गया है कि यह कदम बच्चों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। साथ ही पक्षियों के लिए उत्पन्न खतरों को भी रोकना है।
जम्मू के जिलाधिकारी अंशुल गर्ग ने अपराध संहिता की धारा 144 के तहत प्राप्त कार्यकारी शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए आदेश जारी किया है कि पतंगबाजी में प्लास्टिक/नायलॉन या आयातित/स्वदेशी सिंथेटिक सामग्री की बिक्री या उपयोग जम्मू क्षेत्र में तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित रहेगी। आदेश में कहा गया,“ यदि कोई व्यक्ति इस आदेश का उल्लंघन करेगा, तो वह दंड का भागी होगा।

मंगलवार, 3 अगस्त 2021

सक्रिय शीर्ष दस आतंकवादियों की सूची जारी की

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कश्मीर घाटी में सक्रिय शीर्ष दस आतंकवादियों की सूची जारी की है।
पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने ट्वीटर के जरिए आतंकवादियों के नाम की सूची जारी की।
कुमार ने ट्वीट किया, “शीर्ष 10 लक्ष्य: पुराने आतंकवादी- सलीम पर्रे, यूसुफ कांट्रो, अब्बास शेख, रेयाज शेटगुंड, फारूक नाली, जुबैर वानी और अशरफ मोलवी। नए आतंकवादी- साकिब मंजूर, उमर मुस्ताक खांडे और वकील शाह।”
इस वर्ष दक्षिण कश्मीर में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी), जैश-ए-मोहम्मद (जेएम) और हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) आतंकवादियों संगठनों के शीर्ष कमांडरों सहित 85 से अधिक आतंकवादियों को विभिन्न मुठभेड़ों में ढेर किया हैं। मुठभेड़ के दौरान करीब 12 आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने की अनुमति दी गई थी।

सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 1 आतंकी मारा गया

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा के चांदजी इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था।
उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के सुरक्षा बल पर गोलियां चलाने से अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। सुरक्षा बल ने भी गोलीबारी का माकूल जवाब दिया। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है। आतंकवादी और उसके संगठन से जुड़ी जानकारी हासिल करने की कोशिश की जा रही है। अभियान अब भी जारी है।

शनिवार, 31 जुलाई 2021

2 आतंकियों की गिरफ्तारी के संबंध में छापेमारी की

श्रीनगर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने सुंजवान से बरामद हुए शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण तथा लश्कर ए-मुस्ताफा समूह के दो आतंकवादियों की गिरफ्तारी के संबंध में शनिवार को जम्मू और कश्मीर में छापेमारी की। खुफिया विभाग से जुड़े सूत्रों ने बताया कि एनआईए की टीमों ने शनिवार तड़के आरसी-01/21/एनआईए/जेएमयू (कुंजवानी मामला) और 04/21/एनआईए/जेएमयू (भटिंडी आईईडी रिकवरी मामला) मामलों में औचक छापेमारी की।
सूत्रों कहा कि दो अगल-अलग मामलों को लेकर जम्मू-कश्मीर में एनआईए छापेमारी कर रहा है। एक मामला 27 जून को जम्मू से आईईडी की बरामदगी का है तथा दूसरा लश्कर ए-मुस्ताफा के आतंकवादियों की गिरफ्तारी का है। सूत्रों के मुताबिक जम्मू क्षेत्र में सुंजवान (जम्मू शहर) और बनिहाल (रामबन) में छापेमारी की जा रही है, जबकि कश्मीर क्षेत्र में शोपियां और अनंतनाग में छापेमारी की जा रही है।उल्लेखनीय है कि पुलिस ने 27 जून को सुंजवान में नारवाल के पास से हथियार, गोलाबारूद तथा पांच किलोग्राम आईईडी के साथ एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया था। इस ने गिरफ्तारी शहर में बड़े आतंकवादी वारदात को अंजाम देने की कोशिश विफल हो गयी। इसके बाद NIA की टीम ने 22 जुलाई को लश्कर ए-मुस्ताफा समूह के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था।
जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती राजौरी जिले में शक्तिशाली आईईडी का समय रहते पता चलने और उसे निष्क्रिय कर देने से शनिवार को एक बड़ा हादसा टल गया। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-राजौरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैथूनी-दिलोगरा में एक पुलिया के नीचे संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा विस्फोटक लगाया हुआ मिला जिसे सेना के बम निष्क्रिय दस्ते ने सुबह नौ बजकर 10 मिनट पर निष्क्रिय कर दिया।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों के सड़क मुआयना दल (आरओपी) द्वारा आईईडी का पता चलने के बाद करीब तीन घंटे तक इस महत्त्वपूर्ण मार्ग पर यातायात रुका रहा। अधिकारियों ने बताया कि समझा जाता है कि आतंकवादियों ने रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए रात में विस्फोटक लगाया।
साथ ही बताया कि धमाके की साजिश रचने वाले आतंकवादियों को पकड़ने के लिए बड़ा तलाश अभियान जारी है। अधिकारियों ने बताया कि विशेषज्ञों ने आईईडी को सड़क से हटाकर पास के जंगल में फेंक दिया और बाद में बिना किसी नुकसान के नियंत्रित विस्फोट में इसमें धमाका कर इसे नष्ट किया गया।

कासो के दौरान हुईं मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गयें

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शनिवार को तड़के सुरक्षा बलों की ओर से की गयी घेराबंदी एवं तलाश अभियान (कासो) के दौरान हुई मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का एक शीर्ष कमांडर और आईईडी विशेषज्ञ समेत दो आतंकवादी मारे गये।
इस बीच, कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों के जवानों काे बिना किसी नुकसान के अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम देने के लिए बधाई दी है। पुलिस प्रवक्ता ने यहां बताया कि पुलवामा के नागबेरन-तरसार त्राल में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने पर राष्ट्रीय राइफल्स तथा जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दल तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने संयुक्त तलाश अभियान चलाया।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों के जवान जब जंगल की ओर बढ़ रहे थे, तो वहां छुपे हुए आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलाईं जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी।
उन्होंने बताया कि दाचिगाम जंगलों के सामान्य इलाके में दो आतंकवादी मारे गये। मारे गये आतंकवादियों में से एक की पहचान करते हुए श्री कुमार ने कहा कि आज की मुठभेड़ में मारा गया एक आतंकवादी प्रतिबंधित संगठन जैश का लम्बू भाई है। दूसरे आतंकवादी की पहचान की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक लंबू भाई को शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण (आईईडी) बनाने में महारत हासिल थी और दक्षिण कश्मीर में कई हमलों में वह शामिल था।

शुक्रवार, 30 जुलाई 2021

ग्रेनेड हमले में 'सीआरपीएफ' के 2 जवान घायल हुएं

श्रीनगर। उत्तर कश्मीर के बारामूला में शुक्रवार को ग्रेनेड हमले में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो जवान और एक नागरिक घायल हो गए। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि बारामूला में आज खानपारो ब्रिज पर अज्ञात आतंकवादियों ने सीआरपीएफ पर ग्रेनेड़ फेंका। उन्होंने कहा,“ ग्रेनेड हमले में दो सीआरपीएफ जवान और एक नागरिक घायल हो गया। घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया।”
सूत्रों ने कहा कि विस्फोट के कारण पैदा हुई अफरा-तफरी के दौरान आतंकवादी फायदा उठकार भागने में सफल रहे। अतिरिक्त सुरक्षा बलों को इलाके की ओर भेजा गया है और हमलावरों की खोज में तलाश अभियान शुरू किया गया है।सूत्रों ने बताया कि अज्ञात आतंकवादियों को पकड़ने के लिए इलाके में तीन किलोमीटर के दायरे में जांच चौकी स्थापित की गयी है और वाहनों, विशेष रूप से दोपहिया वाहनों की आगे बढ़ने से पहले उनकी जांच की जा रही है।

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...