छत्तीसगढ़ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
छत्तीसगढ़ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 22 मई 2021

संक्रमण की रफ्तार हुई धीमी, 100 से भी कम मौत

रमेश कुमार   
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज 4 हजार 943 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 9 हजार 867 मरीज डिस्चार्ज, स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 24 घंटे में 96 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 12391 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।
आज 4 हजार 943 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9 लाख 41 हजार 366 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 8 लाख 52 हजार 529 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 76446 हो गई है।

बुधवार, 19 मई 2021

एचसी ने किया नोटिस जारी, 2 दिन में जवाब मांगा

कोविड अस्पताल प्रबंधक की याचिका पर कार्रवाई
बिलासपुर । निजी अस्पताल को कोविड मरीजों के इलाज के लिए दी गई अनुमति वापस लिए जाने के खिलाफ दायर की गई याचिका पर हाईकोर्ट ने राज्य शासन, राजनांदगांव कलेक्टर व सीएमएचओ को नोटिस जारी कर दो दिन के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया है।

राजनांदगांव के सुंदरा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के संचालक द्वारा दायर याचिका में बताया गया है कि वहां कोविड संक्रमित मरीजों का उपचार शासन के निर्देश के अनुसार व्यवस्थाएं करके किया जा रहा है। इस बीच अनियमितता की एक शिकायत मिलने पर सीएमएचओ ने अस्पताल को कोविड के इलाज के लिए दी गई अनुमति वापस ले ली। इसे लेकर अस्पताल प्रबंधन ने न तो उसे कोई नोटिस जारी किया, और न ही उसका पक्ष सुना गया। इसके अलावा कार्रवाई करने का अधिकार कोरोना प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत केवल कलेक्टर को है ,जबकि उक्त आदेश सीएमएचओ की ओर से जारी किया गया है। ग्रीष्मकालीन सिंगल बेंच में जस्टिस संजय के अग्रवाल ने इस मामले की वर्चुअल सुनवाई करते हुए राज्य शासन, कलेक्टर व राजनांदगांव के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को नोटिस जारी कर दो दिन के भीतर जवाब मांगा है।

9 माह की बच्ची से लेकर 66 वर्षीय दादा संक्रमित

राहुल चौबे   

कवर्धा/रायपुर। मन के हारे हार है मन के जीते जीत' सन्त कबीर की इन पंक्तियों की अहमियत कोरोना काल में अत्यधिक बढ़ गई है। बहुत से लोग हैं, जो होम आइसोलेशन में रहकर कोरोना की जद से बाहर आ रहे हैं। कवर्धा के वार्ड नम्बर 8 में एक इसी तरह का परिवार है, जहां कोरोना के कारण 9 सदस्यीय परिवार के 9 माह की बच्ची से लेकर 66 वर्षीय दादा भगवान सिंह तक पूरे परिवार को होम आइसोलेशन में रहना पड़ा। दरअसल इनके परिवार ने हाल ही में कोरोना से जंग जीत लिया है। 17 दिनों तक होम आइसोलेशन शासकीय दवा और कंट्रोल रूम से आने वाले कॉल के माध्यम से गाइड लाइन को फॉलो करने वाले इस परिवार ने बताया कि यदि मनोबल ऊँचा रखा जाए तो हर मुश्किल से पार निकला जा सकता है। परिवार के 66 वर्षीय भगवान सिंह ठाकुर, 62 वर्षीय शारदा देवी ठाकुर, 33 वर्षीय दीपक ठाकुर, हेमन्त ठाकुर, कुसुम ठाकुर समेत 4 वर्षीय काव्यराज, 3 वर्षीय तिथि ठाकुर, 9 माह की अधिश्री का जांच के बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया था। 

कोविड कंट्रोल रूम के कॉल से मिली हिम्मत

भोरमदेव थाना में पदस्थ आरक्षक हेमन्त ठाकुर की पत्नी डिम्पल व दीपक की पत्नी कुसुम सिंह जो स्वयं व्याख्याता हैं, लेकिन कोविड काल में मनोबल मजबूत नहीं थी। परिवार छोटे बच्चों और घर के बुजुर्गों की सेहत के लिए भयभीत था। परिवार के सदस्य बताते हैं कि उनके पास कोविड कंट्रोल रूम से रोज काउंसलिंग के लिए कॉल आता था, जिससे उन्हें अपनी शंकाओं का हल मिलने लगा और उनका मनोबल मजबूत होता गया। पूरे परिवार ने मनोबल बढाकर कोरोना के खिलाफ जंग में समझदारी दिखाते हुए गाइड लाइन का पालन किया और परिणाम स्वरूप अब पूरा परिवार कोरोना मुक्त है।

गुरुवार, 6 मई 2021

छत्तीसगढ़: कोरोना संक्रमितो की संख्या 8 लाख पार

सोम देवांगन   
रायपुर। प्रदेश में कोरोना का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इसके साथ मौतों में भी कर्मी नहीं आई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार जो धीमी पकड़ी दिख रही थी, उसने फिर रफ्तार पकड़ ली है। अब लगातार 15 हजार से अधिक मरीजों की पुष्टि हो रही है।बुधवार को 15,157 मरीजों के रिपोर्ट होते ही संक्रमितों का आंकड़ा 8 लाख पार जा पहुंचा है। जिसका कोई अनुमान नहीं लगाया गया था। बुधवार को सबसे ज्यादा 1279 मरीज कोरबा में तो वहीं लगातार बिलासपुर, रायगढ़ और जांजगीर चांपा जैसे छोटे जिलों में हजार से अधिक मरीज मिल रहे हैं, जो सरकार की परेशानियां बढ़ा रहा है। क्योंकि इन जिलों में संसाधनों की भारी कमी है।उधर, प्रदेश में मौतों का आंकड़ा भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन 250 से अधिक मौतें रिपोर्ट ही रही हैं। बुधवार को 253 मौतें हुईं, जिनमें 145 मरीज सिर्फ कोरोना संक्रमित थे। अब तक यह बीमारी 9738 मरीजों को निगल चुकी है।
बीते 24 घंटे में सर्वाधिक 64 मौतें रायपुर में रिपोर्ट हुईं। आंध्रप्रदेश में कोरोना का नया स्ट्रेन मिला है, जिसके चलते छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। सीमाओं पर कोरोना जांच के आदेश दिए गए हैं।प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 129211 जा पहुंची है, जो समूचे कोरोना काल में सर्वाधिक है। इससे पहले 19 अप्रैल को सर्वाधिक आंकड़ा 129000 पहुंचा था, और वह लुढ़कता हुआ 1.18 पर जा पहुंचा था। मगर, इसमें भी से बढ़ोत्तरी देखी जा रही है।

इन जिलों में कोरोना ज्यादा केस

आज रायपुर में 916 कोरोना केस सामने आए है. दुर्ग में 604, राजनांदगांव में 577, बिलासपुर में 1193, कोरबा में 1279, बेमेतरा में 338, कवर्धा में 327, धमतरी में 471, बालौदाबाजार में 661, महासमुंद में 517, गरियाबंद में 298, सरगुजा में 720, रायगढ़ में 1142, जांजगीर में 1006 कोरोना मरीज मिले हैं।

 कई जिलों में कोरोना से अधिक मौतें

रायपुर में कोरोना वायरस से 64 लोगों की मौत हुई है। बिलासपुर में 29, दुर्ग में 17, राजनांदगांव में 8, बालोद में 3, धमतरी में 10, कोरबा में 13, रायगढ़ में 38, कवर्धा में 8, जांजगीर में 18 मरीज की कोरोना से मौत हुई है। प्रदेश में मौतों का कहर जारी है।

सोमवार, 1 मार्च 2021

गड्ढों को भरना बाकी है अंधेरों को हरना बाकी है

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज वित्तीय वर्ष 2021—22 के लिए विधानसभा में बजट पेश किया। मुख्यमंत्री प्रदेश के विकास के लिए सभी वर्गों के लिए कई बड़ी घोषणाएं की है। सीएम ने बजट में गांव, गरीब, किसान के विकास पर जोर दिया है। वहीं राज्य की महत्वकांक्षी योजना राजीव गांधी न्याय योजना के लिए पांच हजार सात सौ तीन करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया है।

बजट पेश करने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक कविता ट्वीट किया। सीएम ने लिखा कि उन गढ्ढों को भरना बाकी है, उन अंधेरों को हरना बाकी है। भरेंगे वो सब गढ्ढे, उन्हीं पर राह बनाएँगे। हरेंगे वो सब अंधेरे, वहीं पर दीपक जलाएँगे।साथ है आपका, भरोसा है आपका, प्यार है आपका, आशीष है आपका। लेकर छत्तीसगढ़ महतारी का आशीर्वाद, थामकर एक दूसरे का हाथ, चलेंगे साथ।

वहीं बजट पेश करने से पहले मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा – वक़्त कितना भी मुश्किल हो, रफ़्तार नहीं थमने देंगे। चुनौतियां लाख हों, छत्तीसगढ़ को नहीं रुकने देंगे। आगे बढ़ेगा छत्तीसगढ़, गढ़ेंगे नवा छत्तीसगढ़।

रविवार, 21 फ़रवरी 2021

लापरवाही: विभाग ने शिकारियों को नहीं दीं सजा

वन विभाग की घोर लापरवाही- अफसर भूले अंतरराष्ट्रीय पैंगोलिन दिवस मनाना, मंत्री से शिकायत

रायपुर। रायपुर के वन्यजीव प्रेमी नितिन सिंघवी ने वन विभाग पर आरोप लगाते हुए वन मंत्री को पत्र लिखकर कहा है। कि वन विभाग वास्तव में पर्यटन विकास विभाग बन गया है। शिकारियों को सजा दिलवाने, वन तथा वन्य प्राणियों की रक्षा करने के अपने दायित्वों को पूरा करने की बजाय वन विभाग, पर्यटन के विकास पर ज्यादा ध्यान दे रहा है। वन तथा वन्यजीवों के प्रति अपने दायित्व को भूल गया है।
इसका प्रमाण यह है। कि आईयूसीएन की लाल सूची में (खतरे में अस्तित्व) दर्ज तथा वन्य संरक्षण अधिनियम की अनुसूची-1 में दर्ज पैंगोलिन की रक्षा के लिए जागरूकता फैलाए जाने वाला अंतर्राष्ट्रीय पेंगोलिन दिवस को मनाना वन विभाग भूल गया है। गौरतलब है। कि देश-विदेश में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 20 फरवरी अर्थात फरवरी के तीसरे शनिवार को यह दिवस मनाया जा रहा है।
वन विभाग की घोर लापरवाही तथा नजरअंदाजी के कारण छत्तीसगढ़ पैंगोलिन (साल खपरी) के शिकार का गढ़ बन गया है। विगत कुछ वर्षों में शायद ऐसे कोई भी 15 दिन नहीं निकले होंगे, जिसमें छत्तीसगढ़ से पैंगोलिन की तस्करी के समाचार नहीं प्रकाशित हुए हैं। शिकारियों और तस्करों के विरुद्ध कमजोर प्रकरण बनाने के कारण वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत अनुसूचित एक के वन्यप्राणी जैसे पेंगोलिन के शिकार और अंगों की तस्करी के गैरजमानती अपराधों में भी दो-तीन दिनों में जमानत मिल जाती है। इससे अपराधियों के होसले बुलंद हैं।
चीन है पेंगोलिन का दुश्मन
पैंगोलिन की खाल की दक्षिण पूर्व एशिया के देशों विशेष रूप से चीन और वियतनाम में काफी डिमांड है। चीनी इसके मास को चाव से खाते हैं। इसकी परतदार खाल का इस्तेमाल शक्तिवर्धक दवाइयों, ड्रग्स, बुलट प्रूफ जैकेट, कपड़े और सजावट के सामान बनाने के लिए किया जाता है। ये केरोटिन की बनी होती है। यह खाल दूसरे जानवरों से बचाव में उसकी रक्षा भी करती है। ज्यादा डिमांड होने के चलते इसकी कीमत भी अच्छी मिलती है। रुपयों के लालच में पैंगोलिन की तस्करी भी बढ़ गई है।

शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2021

कार्यकर्ताओं को दिया मंत्र, दौरे से वापस होगें सीएम

 वापसी होंगे सीएम भूपेश, 2 दिनों तक असम में की कई सभाएं, कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र

रायपुर। असम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देने के बाद आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर लौटेंगे। सीएम शाम तक राजधानी पहुंचेंगे। बता दें कि दो दिनों तक मुख्यमंत्री ने ताबड़तोड़ कई सभाएं की।
इस दौरान सीएम ने असम में जीत का दावा करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नया जोश भरा। वहीं सीएम ने कई अहम विषयों को लेकर भी चर्चा की। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ में पर्यटन क्षेत्र में निवेश को लेकर चर्चा हुई है।

सीजी: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का 1 दिवसीय धरना

छत्तीसगढ़: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय धरना, मानदेय वृद्धि समेत कई मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन

रायपुर। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपनी मांगों के समर्थन में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन दे रहे हैं। मानदेय वृद्धि, चिकित्सा मानदेय समेत मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है। कि 2 महीने में मांग पूरी करने का वादा सरकार ने किया था। दो साल में भी पूरी नहीं हुई है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जल्द मांग पूरी करने को लेकर प्रदर्शन कर रहे है।

शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2021

11 महीने के बाद पटरी पर दौड़ेगी लोकल ट्रेन

इन रूट के लिए शुरू हुई लोकल ट्रेनें, 11 महीने बाद फिर से पटरी पर दौड़ेगी, जानिए नियम
रायपुर। 11 महीने के बाद आज से 12 लोकल सवारी गाड़ियों का परिचालन शुरू हो गया। पहली ट्रेन दुर्ग के लिए रवाना हुई। जिन ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है। उसमें बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग और डोंगरगढ़ के बीच चलने वाली लोकल ट्रेनें शामिल है।
फिलहाल ये ट्रेनें स्पेशल बनकर चलेंगी। यात्रियों को कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए यात्रा की अनुमति होगी। लोकल सवारी गाड़ियों का परिचालन शुरू होने से कम दूरी की यात्रा करने वाले रेलयात्रियों को इसका लाभ होगा।
बिलासपुर और रायपुर रूट पर लोकल सवारी गाड़ियों का परिचालन शुरू होने के बाद अब दूसरे रूट पर भी लोकल सवारी गाड़ियों के फिर से शुरू होने की संभावना बढ़ गई है। रेलवे ने 19 और लोकल सवारी गाड़ियों को शुरू करने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा है।

  

मंगलवार, 9 फ़रवरी 2021

रायपुर में इनकम टैक्स की ताबड़तोड़ छापेमारी

रायपुर। राजधानी में इस वक़्त इनकम टैक्स की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी हैं। इस बार इनकम टैक्स टीम ने आरआर स्टील कॉरपोरेशन के संचालक संजय जैन, विमल जैन और विजय जैन के ठिकानो पर दबिश दी है। कारोबारियों के दफ्तर तेलघानी नाका और चौबे कॉलोनी स्थित के घर पर इनकम टैक्स विभाग की टीम पहुंची हुई है। वहीं इन कारोबारियों के कुछ और भी सेक्टर में काम हैं, वहां भी इनकम टैक्स विभाग की टीम पहुंचने वाली है। आपको बता दें कि इससे पहले 3 फरवरी को भी इनकम टैक्स विभाग ने शराब कारोबार से जुड़े कर्मियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। रायपुर में शराब कारोबारी नवनीत गुप्ता के ठिकानों पर छापेमारी में आईटी टीम को कई बड़ी गड़बड़ियां मिली थी। बता दें इनकम टैक्स के 40 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी स्टील कारोबारी के अलग-अलग ठिकानों पर सर्वे कर कार्रवाई कर रहे हैं।

नौकरी दिलाने के नाम पर 6 बार युवती को बेचा

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की पुलिस ने यहां की एक बेरोजगार युवती को अच्छी नौकरी दिलाने का प्रलोभन देकर उसे मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में 6 बार बेचे जाने का खुलासा किया है। पुलिस ने मानव तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह मे शामिल एक दम्पति सहित 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस मामले की शिकायत के बाद पुलिस लगातार उत्तरप्रदेश तथा मध्यप्रदेश के जिलों में अपराधियों की तलाश कर रही थी और अब जाकर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। लंबे समय से आदिवासी जिले जशपुर के कई इलाकों से मासूम लड़कियों को बहला-फुसलाकर दूसरे प्रांतों में ले जाने की अधिकांश घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी है लेकिन यह पहला मामला है जब एक युवती को 6 बार बेचे जाने के मामले में एक दंपत्ति सहित 8 लोग पुलिस पकड़ में आए हैं।
इस संबंध में सरगुजा आईजी आरपी साय ने बताया कि मानव तस्करों के गिरोह में शामिल दम्पति ने बीते वर्ष जुलाई माह में कांसाबेल थाना क्षेत्र के सूजीबहार गांव की एक युवती मध्यप्रदेश के छतरपुर में अच्छी नौकरी दिलाने का प्रलोभन देकर उसे अपने साथ ले भागे थे। इस मामले में गुमशुदा युवती के परिजनों की रिपोर्ट पर कांसाबेल थाना पुलिस ने लेकर मानव तस्करी का अपराध दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी थी।
आईजी सरगुजा ने यह भी बताया कि प्रारंभिक जांच में यह पाया गया था कि मानव तस्करी करने वाले आरोपी इस बेरोजगार युवती को नौकरी दिलाने की आड़ में छतरपुर जिले में उसका पांच बार सौदा कर मोटी रकम वसूल की गई थी। मानव तस्करी करने वाला इस गिरोह के सदस्य अपने खरीददारों से बार बार प्रताड़ित करने का भय दिखा कर युवती को अपने कब्जे में ले लिया करते थे। मानव तस्करी करने वाले बदमाशों ने छटवीं बार इस युवती को उत्तर प्रदेश के ललितपुर शहर मे बेच दिया था। इस दौरान खरीददार ने इस युवती को अपने मनोरोगी पुत्र को सौंप दिया।
बार बार अपनी खरीद फरोख्त से क्षुब्ध होकर जशपुर जिले की इस युवती ने आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने बताया कि कांसाबेल पुलिस को इस मामले की सूचना मिलते ही वहां मानव तस्करी करने वाले गिरोह की तलाश करते हुए छतरपुर पुलिस के सहयोग से आठ लोगों को गिरफ्तार कर उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर लेने के बाद कांसाबेल लाया गया है।

शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2021

बिलासपुर से दिल्ली दूर नहीं, हवाई सेवा की अनुमति

बिलासपुर से दिल्ली अब दूर नहीं, हवाई सेवा की मिली अनुमति
पालूराम
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आग्रह पर केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बिलासपुर को दिल्ली से हवाई सेवा द्वारा जोडऩे की घोषणा की है। वहीं, रायपुर में भी कार्गो हब की सुविधा के विकास के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चैयरमेन को स्थल निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
ज्ञात हो कि आज नई दिल्ली के निर्माण भवन में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केन्द्रीय विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने रिजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर की दिल्ली मुम्बई और कोलकाता जैसे महानगरों से एयर कनेक्टिविटी की अनुमति देने का आग्रह किया। जिस पर केंद्रीय मंत्री पुरी ने बिलासपुर से दिल्ली के लिए तत्काल एयर इंडिया की फ्लाइट शुरू करने की घोषणा की। इसके साथ ही
मुख्यमंत्री बघेल के रायपुर में कार्गो हब की सुविधा के विकास का अनुरोध भी स्वीकार कर लिया है। केंद्रीय मंत्री ने जल्द कार्रवाई करते हुए अगले हफ्ते ही स्थल निरीक्षण करने के निर्देश एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चैयरमेन को दिया है।
वहीं, बघेल ने अम्बिकापुर एयरपोर्ट से विमान सेवा प्रारंभ करने और जगदलपुर एयरपोर्ट से महानगरों हेतु विमान सेवा शुरू किए जाने के संबंध में भी केंद्रीय मंत्री से चर्चा की। इन मांगों पर भी केंद्रीय मंत्री ने सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया है।
मुलाकात के दौरान बघेल ने बिलासपुर हवाई अड्डे को हाल ही में 3 सी वीएफआर श्रेणी में अपग्रेड करने तथा तीन शहरों के लिए विमान सेवा को हरी झंडी देने पर आभार भी जताया।

सोमवार, 1 फ़रवरी 2021

सड़क हादसे में 9 की मौत, 25 से अधिक घायल

रायपुर। छत्तीसगढ़ और उड़ीसा के बॉर्डर क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहा हैं। मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार बताया गया कि नगरनार थाना कल्चा गांव के लगभग 35 लोग पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने उड़ीसा गए हुए थे, वापसी के दौरान उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिसमें 5 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि 4 लोगों की मौत हॉस्पिटल ले जाते वक्त हुई है। हादसे में घायल लोगों को उपचार के लिए उड़ीसा के कोरापुट जिला हॉस्पिटल ले जाया गया है जहां कुछ घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुटी है। यह घटना उड़ीसा के कोरापुट थाना अंतर्गत मुर्ताहाड़ी एवं आमगांव के बीच होनी बताई जा रही है।

शनिवार, 30 जनवरी 2021

रायपुर: 3 अवैध गोदामों पर पुलिस ने मारा छापा

कुणाल राठी  

रायपुर। राजधानी रायपुर के खमतराई थाना क्षेत्र अंतर्गत भनपुरी इलाके में स्थित 3 गोदामो पर पुलिस ने दबिश देकर ब्रांडेड कंपनियों के नकली आयल बरामद किए है। आपको बता दे कि आरोपियों द्वारा कंपनियों के नाम की स्पेलिंग में चेंज कर नकली आयल बेचा जा रहा था। जानकारी के मुताबिक दिल्ली मुंबई से आये कैस्ट्रोल आयल कंपनी के अधिकारियों ने SSP रायपुर से मुलाकात इस पूरे मामले की शिकायत की थी। पुलिस ने करोड़ो रूपये कीमत का नकली आयल बरामद किया है। पुलिस के मौके पर पहुँचते ही सभी आरोपी फरार हो गए।

गुरुवार, 28 जनवरी 2021

सीएम बघेल का धान से तौलकर स्वागत किया

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज कांकेर दौरे पर है। छेरछेरा पर्व के अवसर पर स्थानीय लोगों ने आज श्री बघेल को धान से तौलकर उनका स्वागत किया।
श्री बघेल आज कांकेर प्रवास के दौरान शासकीय नरहरदेव उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल का अवलोकन किया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत भी किया। स्वागत करते हुए लोगों ने श्री बघेल को धान से तौला भी गया। श्री आज यहां गोविंदपुर हायर सेकेण्डरी स्कूल मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिले के लोगों को कई सौगातें भी देंगे। श्री बघेल दोपहर करीब 2 बजे कांकेर से हेलीकाप्टर द्वार दुर्ग जिले के पाटन के लिए रवाना होंगे। यहां सतनाम भवन में आयोजित तहसील स्तरीय गुरू घासीदास जयंती एवं लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे।

अवैध शराब: 9 पेटी देशी व अंग्रेजी शराब जब्त

रायपुर। राजधानी पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करने व बेचने वालों के खिलाफ अलग-अलग थानाक्ष्ेात्र में कार्रवाई कर करीब 9 पेटी अंग्रेजी व देशी मंदिरा जब्त की है। मिली जानकारी के अनुसार तेलीबांधा पुलिस ने मुखबीर की सुचना पर बीती रात 1.35 बजे शुभमनगर तेलीबंाधा के पास सामने से आ रही मारुति 800 कार क्रमांक सीजी 04 बी 1927 को रोककर तलाशी लेने पर कार के अंदर 4 पेटी अंग्रेजी शराब कुल 196 अवैध शराब मिला। कार चालक से शराब के बारे में वैध कागजात की मांग करने पर पता चला की शराब अवैध रुप से कार में लोडकर बेचने के लिये लाया जा रहा था आरोपी नाम नाम पुछने पर उसने अपना नाम नागेश्वर शर्मा 32 वर्ष पिता अशोक शर्मा बताया है। पुलिस ने कार एवं अवैध शराब जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसी तरह खमतराई थाना पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर डेरापारा खमतराई में 27 जनवरी को रात 10.10 बजे अवैध शराब के साथ दुर्गेश उईके 19 वर्ष पिता गोपाल उईके को गिरफ्तार कर उसके पास से 48 पौवा देशी शराब जब्त की है। तथा अभनपुर थाना पुलिस ने मुखबीर की सूचपा पर 27 जनवरी को शाम 5.15 बजे अवैध शराब लेकर आ रहे बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04 एमआर 6984 में सवार तीन लोगों को घेराबंदी कर ग्राम खोरपा अभपुर के पास गिरफ्तार कर उनके पास से दो प्लास्टिक की बोरी में 160 पौवा देशी मशाला शराब अनुमानित कीमत 14 हजार 400 रुपये जब्त की है। पकड़े गए आरोपियों के नाम पता पुछने पर उन्होंने अपना नाम गजेन्द्र कुमार तारक पिता बिसेलाल तारक ग्राम सारखी ,नरेन्द्र साहु पिता चिन्ताराम साहु ग्राम खोरपा अभनपुर,टिकेन्द्र बंजारे पिता सुरेन्द्र बंजारे निवासी ग्राम छछानपैरी मुजगहन रायपुर बताया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की अवैध शराब व बाईक जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं खरोरा थाना पुलिस ने ग्राम कोसरंगी में 27 जनवरी को अवैध शराब लेकर जा रहे हरीश धीवर 24 वर्ष पिता हीरालाल धीवर के पास से 21 पौवा अंग्रेजी शराब जब्त की है। एवं धरसींवा थाना पुलिस ने ग्राम टाडा धरसींवा में संतराम वर्मा 35 वर्ष पिता जगदीश वर्मा के पास से 22 पौवा देशी शराब जब्त की है। सभी आरोपियेां के खिलाफ अवैध शराब तस्करी करने व बेचने के जुर्म में आबकारी एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाही की गई है।

हत्या करने की नियत से युवक को छत से ढ़केला

रायपुर। शराब पीलाने की बात पर झगड़ा होने पर एक व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति ने हत्या करने की नियत से छत से नीचे धक्का देकर गिरा दिया। इसके चलते गंभीर रुप से घायल व्यक्ति को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार कबीरनगर रायपुर वर्तमान में वंदना ग्लोबल सिलतरा निवासी रोहित सिंह 24 वर्ष ने धरसींवा थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि 27 जनवरी को खाना खाने जेके टाउन सिलतरा गया था तभी लवलेश का कॉल आया कि वंदना ग्लोबल लेबर क्वाटर में 3.30 बजे के आसपास धनजी व पींटू कुमार कंचे के बीच छत के उपर शराब पीलाने की बात को लेकर झगड़ा होने पर धनजी यादव को हत्या करने की नियत से नीचे ढकेल दिया। गिरने की वजह से धनजी के सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लगने की वजह से उसे ओम मल्टिस्पेशलिस्ट अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां उसका उसका उपचार चल रहा है। वहीं आरोपी पींटू कचे 28 वर्ष पिता तीरथ प्रसाद कचे निवासी मनगवा सोमारी बाजार रीवा मध्यप्रदेश के खिलाफ पुलिस ने धारा 307 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।

शुक्रवार, 22 जनवरी 2021

रवाना: आंदोलन में भाग लेंगे, छत्तीसगढ़ के किसान

रायपुर। अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति और संयुक्त किसान मोर्चा के देशव्यापी आह्वान पर कल छत्तीसगढ़ किसान सभा और आदिवासी एकता महासभा सहित छत्तीसगढ़ किसान आंदोलन से जुड़े घटक संगठनों द्वारा पूरे प्रदेश में राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर कॉर्पोरेटपरस्त कृषि कानूनों को वापस लेने और फसल की सी-2 लागत का डेढ़ गुना न्यूनतम समर्थन मूल्य सुनिश्चित करने का कानून बनाने की मांग की जाएगी। ज्ञापन सौंपने के बाद सैकड़ों किसान और ग्रामीण जन दिल्ली में आयोजित किसान गणतंत्र परेड में शामिल होने के लिए रवाना होंगे। छत्तीसगढ़ किसान सभा के अध्यक्ष संजय पराते और महासचिव ऋषि गुप्ता ने आज यहां जारी एक बयान में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में भी किसान गणतंत्र परेड आयोजित किये जा रहे हैं। सभी स्थानों पर ये परेड सरकारी कार्यक्रमों के बाद आयोजित किये जायेंगे। केंद्र सरकार द्वारा इन कानूनों के अमल पर डेढ़ साल तक रोक लगाने की बात को धोखाधड़ीपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि इससे साफ है कि इन कानूनों में पोल ही पोल है, लेकिन इसके बावजूद यह सरकार इनको लागू करने पर तुली हुई है। संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा केंद्र सरकार की घोषणा को ठुकराए जाने का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा है कि जिंदगी और मौत की लड़ाई में बीच का रास्ता नहीं होता और किसान विरोधी इन कानूनों की वापसी ही एकमात्र विकल्प है। इस आंदोलन में डेढ़ सौ से ज्यादा किसानों ने अपनी शहादत दी है और ये शहादतें व्यर्थ नहीं जाएंगी और अंतिम सांस तक खेती-किसानी को बर्बाद करने वाले इन कॉर्पोरेटपरस्त कानूनों के खिलाफ देश के किसान और अवाम मिलकर संघर्ष करेंगे।किसान सभा नेताओं ने कहा कि एक ओर सरकार समर्थन मूल्य की प्रणाली जारी रहने की घोषणा कर रही है, वहीं दूसरी ओर संघी गिरोह और गोदी मीडिया इसके उपयोगी न रहने का दुष्प्रचार कर रहा है। वास्तविकता यह है कि निजी मंडियों के अस्तित्व में आने के बाद और खाद्यान्न व्यापार को विश्व बाजार की कीमतों के साथ जोड़ने के बाद न्यूनतम समर्थन मूल्य की पूरी व्यवस्था ही ध्वस्त जो जाएगी। इसलिए यदि मोदी सरकार अपने कहे के प्रति भी गंभीर है, तो आश्वासन से ऊपर उठकर उसे न्यूनतम समर्थन मूल्य सुनिश्चित करने का कानून बनाना चाहिए, ताकि किसान समुदाय को इस सरकार की कथनी पर विश्वास हो सके। उन्होंने कहा कि हमारे देश के किसान न केवल अपने जीवन-अस्तित्व और खेती-किसानी को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं, बल्कि वे देश की खाद्यान्न सुरक्षा, सार्वजनिक वितरण प्रणाली तथा संप्रभुता की रक्षा के लिए भी लड़ रहे हैं। उनका संघर्ष उस समूची अर्थव्यवस्था के कारपोरेटीकरण के खिलाफ भी हैं, जो नागरिकों के अधिकारों और उनकी आजीविका को तबाह कर देगा। इसलिए किसान सभा नेताओं ने आम जनता से अपील की है कि देश और अवाम को बचाने की इस लड़ाई में वे किसान आंदोलन को अपना समर्थन व सहयोग दें।

रविवार, 17 जनवरी 2021

सीएम ने नामदेव की किताबों का किया विमोचन

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में डॉ. अदिति नामदेव द्वारा लिखित पुस्तक छत्तीसगढ़ स्थित केंद्रीय सार्वजनिक औद्योगिक उपक्रमों में छवि निर्माण प्रबंधन का विश्लेषण तथा ‘छत्तीसगढ़ी लोकगीत व नृत्यÓ पुस्तक का विमोचन किया। वर्तमान में सेंट थॉमस कॉलेज भिलाई में सहायक प्राध्यापिका के रूप में कार्यरत डॉ. नामदेव ने मुख्यमंत्री को बताया कि इनमें से एक पुस्तक छवि निर्माण की गतिविधियों पर आधारित है। इसी तरह ‘छत्तीसगढ़ी लोकगीत व नृत्यÓ किताब में पारम्परिक नृत्य-गीत में समाई छत्तीसगढ़ की बहुरंगी लोक-संस्कृति को अभिव्यक्ति दी गयी है। मुख्यमंत्री बघेल ने डॉ. अदिति नामदेव को दोनों पुस्तकों के प्रकाशन पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डॉ. राजनामदेव और प्रदीप नामदेव उपस्थित थे।

मंगलवार, 12 जनवरी 2021

सीजी में ठंड ने दी दस्तक, तापमान में गिरावट दर्ज

रायपुर। प्रदेश में ठंड ने बीच में दस्तक दी थी लेकिन उसके बाद अभी मौसम का तापमान सामान्य है। लेकिन प्रदेश में ठंड फिर से बढ़ने के आसार दिख रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में ठंड फिर से बढ़ने की संभावना है। प्रदेश में उत्तर से ठंडे और शुष्क हवा आने के कारण न्यूनतम तापमान के साथ अधिकतम तापमान में भी गिरावट संभावित है। न्यूनतम तापमान में गिरावट 15 जनवरी तक 4 से 5 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है। इस दौरान मौसम में नमी बनी रहेगी और आकाश मुख्यतः साफ रहेगा। इससे प्रदेश के दक्षिणी भाग में हल्के बादल छाए रहने की सम्भावना है। जिससे न्यूनतम तापमान में आज कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...