छत्तीसगढ़ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
छत्तीसगढ़ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 28 जनवरी 2021

सीएम बघेल का धान से तौलकर स्वागत किया

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज कांकेर दौरे पर है। छेरछेरा पर्व के अवसर पर स्थानीय लोगों ने आज श्री बघेल को धान से तौलकर उनका स्वागत किया।
श्री बघेल आज कांकेर प्रवास के दौरान शासकीय नरहरदेव उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल का अवलोकन किया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत भी किया। स्वागत करते हुए लोगों ने श्री बघेल को धान से तौला भी गया। श्री आज यहां गोविंदपुर हायर सेकेण्डरी स्कूल मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिले के लोगों को कई सौगातें भी देंगे। श्री बघेल दोपहर करीब 2 बजे कांकेर से हेलीकाप्टर द्वार दुर्ग जिले के पाटन के लिए रवाना होंगे। यहां सतनाम भवन में आयोजित तहसील स्तरीय गुरू घासीदास जयंती एवं लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे।

अवैध शराब: 9 पेटी देशी व अंग्रेजी शराब जब्त

रायपुर। राजधानी पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करने व बेचने वालों के खिलाफ अलग-अलग थानाक्ष्ेात्र में कार्रवाई कर करीब 9 पेटी अंग्रेजी व देशी मंदिरा जब्त की है। मिली जानकारी के अनुसार तेलीबांधा पुलिस ने मुखबीर की सुचना पर बीती रात 1.35 बजे शुभमनगर तेलीबंाधा के पास सामने से आ रही मारुति 800 कार क्रमांक सीजी 04 बी 1927 को रोककर तलाशी लेने पर कार के अंदर 4 पेटी अंग्रेजी शराब कुल 196 अवैध शराब मिला। कार चालक से शराब के बारे में वैध कागजात की मांग करने पर पता चला की शराब अवैध रुप से कार में लोडकर बेचने के लिये लाया जा रहा था आरोपी नाम नाम पुछने पर उसने अपना नाम नागेश्वर शर्मा 32 वर्ष पिता अशोक शर्मा बताया है। पुलिस ने कार एवं अवैध शराब जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसी तरह खमतराई थाना पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर डेरापारा खमतराई में 27 जनवरी को रात 10.10 बजे अवैध शराब के साथ दुर्गेश उईके 19 वर्ष पिता गोपाल उईके को गिरफ्तार कर उसके पास से 48 पौवा देशी शराब जब्त की है। तथा अभनपुर थाना पुलिस ने मुखबीर की सूचपा पर 27 जनवरी को शाम 5.15 बजे अवैध शराब लेकर आ रहे बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04 एमआर 6984 में सवार तीन लोगों को घेराबंदी कर ग्राम खोरपा अभपुर के पास गिरफ्तार कर उनके पास से दो प्लास्टिक की बोरी में 160 पौवा देशी मशाला शराब अनुमानित कीमत 14 हजार 400 रुपये जब्त की है। पकड़े गए आरोपियों के नाम पता पुछने पर उन्होंने अपना नाम गजेन्द्र कुमार तारक पिता बिसेलाल तारक ग्राम सारखी ,नरेन्द्र साहु पिता चिन्ताराम साहु ग्राम खोरपा अभनपुर,टिकेन्द्र बंजारे पिता सुरेन्द्र बंजारे निवासी ग्राम छछानपैरी मुजगहन रायपुर बताया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की अवैध शराब व बाईक जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं खरोरा थाना पुलिस ने ग्राम कोसरंगी में 27 जनवरी को अवैध शराब लेकर जा रहे हरीश धीवर 24 वर्ष पिता हीरालाल धीवर के पास से 21 पौवा अंग्रेजी शराब जब्त की है। एवं धरसींवा थाना पुलिस ने ग्राम टाडा धरसींवा में संतराम वर्मा 35 वर्ष पिता जगदीश वर्मा के पास से 22 पौवा देशी शराब जब्त की है। सभी आरोपियेां के खिलाफ अवैध शराब तस्करी करने व बेचने के जुर्म में आबकारी एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाही की गई है।

हत्या करने की नियत से युवक को छत से ढ़केला

रायपुर। शराब पीलाने की बात पर झगड़ा होने पर एक व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति ने हत्या करने की नियत से छत से नीचे धक्का देकर गिरा दिया। इसके चलते गंभीर रुप से घायल व्यक्ति को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार कबीरनगर रायपुर वर्तमान में वंदना ग्लोबल सिलतरा निवासी रोहित सिंह 24 वर्ष ने धरसींवा थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि 27 जनवरी को खाना खाने जेके टाउन सिलतरा गया था तभी लवलेश का कॉल आया कि वंदना ग्लोबल लेबर क्वाटर में 3.30 बजे के आसपास धनजी व पींटू कुमार कंचे के बीच छत के उपर शराब पीलाने की बात को लेकर झगड़ा होने पर धनजी यादव को हत्या करने की नियत से नीचे ढकेल दिया। गिरने की वजह से धनजी के सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लगने की वजह से उसे ओम मल्टिस्पेशलिस्ट अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां उसका उसका उपचार चल रहा है। वहीं आरोपी पींटू कचे 28 वर्ष पिता तीरथ प्रसाद कचे निवासी मनगवा सोमारी बाजार रीवा मध्यप्रदेश के खिलाफ पुलिस ने धारा 307 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।

शुक्रवार, 22 जनवरी 2021

रवाना: आंदोलन में भाग लेंगे, छत्तीसगढ़ के किसान

रायपुर। अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति और संयुक्त किसान मोर्चा के देशव्यापी आह्वान पर कल छत्तीसगढ़ किसान सभा और आदिवासी एकता महासभा सहित छत्तीसगढ़ किसान आंदोलन से जुड़े घटक संगठनों द्वारा पूरे प्रदेश में राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर कॉर्पोरेटपरस्त कृषि कानूनों को वापस लेने और फसल की सी-2 लागत का डेढ़ गुना न्यूनतम समर्थन मूल्य सुनिश्चित करने का कानून बनाने की मांग की जाएगी। ज्ञापन सौंपने के बाद सैकड़ों किसान और ग्रामीण जन दिल्ली में आयोजित किसान गणतंत्र परेड में शामिल होने के लिए रवाना होंगे। छत्तीसगढ़ किसान सभा के अध्यक्ष संजय पराते और महासचिव ऋषि गुप्ता ने आज यहां जारी एक बयान में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में भी किसान गणतंत्र परेड आयोजित किये जा रहे हैं। सभी स्थानों पर ये परेड सरकारी कार्यक्रमों के बाद आयोजित किये जायेंगे। केंद्र सरकार द्वारा इन कानूनों के अमल पर डेढ़ साल तक रोक लगाने की बात को धोखाधड़ीपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि इससे साफ है कि इन कानूनों में पोल ही पोल है, लेकिन इसके बावजूद यह सरकार इनको लागू करने पर तुली हुई है। संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा केंद्र सरकार की घोषणा को ठुकराए जाने का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा है कि जिंदगी और मौत की लड़ाई में बीच का रास्ता नहीं होता और किसान विरोधी इन कानूनों की वापसी ही एकमात्र विकल्प है। इस आंदोलन में डेढ़ सौ से ज्यादा किसानों ने अपनी शहादत दी है और ये शहादतें व्यर्थ नहीं जाएंगी और अंतिम सांस तक खेती-किसानी को बर्बाद करने वाले इन कॉर्पोरेटपरस्त कानूनों के खिलाफ देश के किसान और अवाम मिलकर संघर्ष करेंगे।किसान सभा नेताओं ने कहा कि एक ओर सरकार समर्थन मूल्य की प्रणाली जारी रहने की घोषणा कर रही है, वहीं दूसरी ओर संघी गिरोह और गोदी मीडिया इसके उपयोगी न रहने का दुष्प्रचार कर रहा है। वास्तविकता यह है कि निजी मंडियों के अस्तित्व में आने के बाद और खाद्यान्न व्यापार को विश्व बाजार की कीमतों के साथ जोड़ने के बाद न्यूनतम समर्थन मूल्य की पूरी व्यवस्था ही ध्वस्त जो जाएगी। इसलिए यदि मोदी सरकार अपने कहे के प्रति भी गंभीर है, तो आश्वासन से ऊपर उठकर उसे न्यूनतम समर्थन मूल्य सुनिश्चित करने का कानून बनाना चाहिए, ताकि किसान समुदाय को इस सरकार की कथनी पर विश्वास हो सके। उन्होंने कहा कि हमारे देश के किसान न केवल अपने जीवन-अस्तित्व और खेती-किसानी को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं, बल्कि वे देश की खाद्यान्न सुरक्षा, सार्वजनिक वितरण प्रणाली तथा संप्रभुता की रक्षा के लिए भी लड़ रहे हैं। उनका संघर्ष उस समूची अर्थव्यवस्था के कारपोरेटीकरण के खिलाफ भी हैं, जो नागरिकों के अधिकारों और उनकी आजीविका को तबाह कर देगा। इसलिए किसान सभा नेताओं ने आम जनता से अपील की है कि देश और अवाम को बचाने की इस लड़ाई में वे किसान आंदोलन को अपना समर्थन व सहयोग दें।

रविवार, 17 जनवरी 2021

सीएम ने नामदेव की किताबों का किया विमोचन

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में डॉ. अदिति नामदेव द्वारा लिखित पुस्तक छत्तीसगढ़ स्थित केंद्रीय सार्वजनिक औद्योगिक उपक्रमों में छवि निर्माण प्रबंधन का विश्लेषण तथा ‘छत्तीसगढ़ी लोकगीत व नृत्यÓ पुस्तक का विमोचन किया। वर्तमान में सेंट थॉमस कॉलेज भिलाई में सहायक प्राध्यापिका के रूप में कार्यरत डॉ. नामदेव ने मुख्यमंत्री को बताया कि इनमें से एक पुस्तक छवि निर्माण की गतिविधियों पर आधारित है। इसी तरह ‘छत्तीसगढ़ी लोकगीत व नृत्यÓ किताब में पारम्परिक नृत्य-गीत में समाई छत्तीसगढ़ की बहुरंगी लोक-संस्कृति को अभिव्यक्ति दी गयी है। मुख्यमंत्री बघेल ने डॉ. अदिति नामदेव को दोनों पुस्तकों के प्रकाशन पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डॉ. राजनामदेव और प्रदीप नामदेव उपस्थित थे।

मंगलवार, 12 जनवरी 2021

सीजी में ठंड ने दी दस्तक, तापमान में गिरावट दर्ज

रायपुर। प्रदेश में ठंड ने बीच में दस्तक दी थी लेकिन उसके बाद अभी मौसम का तापमान सामान्य है। लेकिन प्रदेश में ठंड फिर से बढ़ने के आसार दिख रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में ठंड फिर से बढ़ने की संभावना है। प्रदेश में उत्तर से ठंडे और शुष्क हवा आने के कारण न्यूनतम तापमान के साथ अधिकतम तापमान में भी गिरावट संभावित है। न्यूनतम तापमान में गिरावट 15 जनवरी तक 4 से 5 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है। इस दौरान मौसम में नमी बनी रहेगी और आकाश मुख्यतः साफ रहेगा। इससे प्रदेश के दक्षिणी भाग में हल्के बादल छाए रहने की सम्भावना है। जिससे न्यूनतम तापमान में आज कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।

शनिवार, 9 जनवरी 2021

50 करोड़ की धोखाधड़ी में डायरेक्टर गिरफ्तार

50 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में डायरेक्टर गिरफ्तार खरीदने वाले के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज
रायपुर। राजधानी रायपुर में पुलिस ने 50 करोड़ से भी अधिक की धोखाधड़ी को अंजाम देने की तैयारी में जुटे 2 शातिरों के खिलाफ गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक मुजगहन थाना क्षेत्र के सेजबहार स्थित वरदान बिल्डकॉन के दीपक रहेजा की 21 एकड़ भूमि के फर्जी दस्तावेज बनाकर ओसीएम बिजनेस ग्रुप के डायरेक्टर सतीश कुमार सिन्हा ने दुर्ग जिले के कुम्हारी में रहने वाले ज्ञानेश्वर प्रसाद मढ़रिया से तकरीबन 52 करोड़ में सौदा तय किया। ज्ञानेश्वर सिन्हा ने बयाना के तौर पर सतीश सिन्हा को 2 करोड़ रुपये दे दिये। पुलिस के मुताबिक ज्ञानेश्वर सिन्हा ने जमीन के दस्तावेज बगैर देखे 51 करोड़ 70 लाख 50 हजार में सौदा कर 2 करोड़ रुपये बयाना दे दिया। इसलिए वह भी धोखाधड़ी में शामिल है।
मुजगहन थाना प्रभारी ने बताया कि सेजबहार इलाके में वरदान बिल्डकॉन के भागीदार दीपक रहेजा की जमीन है। बिरगांव निवासी आरोपी सतीश सिन्हा उसकी 21 एकड़ के आसपास की जमीन को एग्रीमेंट कर बेच रहा था। इसके लिए उसने 2 करोड़ नगद भी लिया था। सतीश सिन्हा न तो उस जमीन का मालिक है और न ही उसका पॉवर ऑफ अटार्नी है। प्रार्थी दीपक रहेजा को जब दूसरे व्यक्ति ने फोनकर बताया कि तुम्हारी जमीन का खरीदी बिक्री चल रहा है तब उसे इस बात की जानकारी हुई। मामले में जांच के बाद सतीश सिन्हा और क्रेता ज्ञानेश्वर मढ़रिया के खिलाफ केस दर्ज कर एक आरोपी सतीश सिन्हा को गिरफ्तार कर लिया।

गुरुवार, 7 जनवरी 2021

भूपेश को चुनाव में असम का पर्यवेक्षक बनाया

रायपुर। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को असम चुनाव में पार्टी का वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया है। उनको वहां चुनाव प्रबंधन और समन्वय की जिम्मेदारी दी गई है। असम में अप्रेल-मई में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। इस नियुक्ति के जरिए कांग्रेस की रणनीति वहां छत्तीसगढ़ मूल के साहू और सतनामी समाज के लोगों को साधने की है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस साल चुनाव वाले पांच राज्यों के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षकों की नियुक्ति का आदेश जारी किया। असम में भूपेश बघेल के साथ मुकुल वासनिक और शकील अहमद को भी यह जिम्मेदारी मिली है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस जिम्मेदारी को स्वीकार कर लिया है। मुख्यमंत्री ने कहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा दी गई इस जिम्मेदारी को मैं आभार पूर्वक स्वीकार करता हूं।

मंगलवार, 5 जनवरी 2021

सुबह-सुबह पति की हत्या का ख्याल आया, पत्नि

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में महिला ने पति की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी है। घटना को अंजाम देने के बाद महिला तीन बच्चियों को लेकर कुएं में कूद गई थी। महिला और बच्चियों को बचा लिया गया है। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि जिले के पेंड्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आमाडार गांव में आज तड़के महिला विद्या पैकरा (32) ने पति अनुरूप सिंह पैकरा (35) की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि मानसिक रूप से बीमार महिला विद्या ने तड़के करीब चार बजे घर में सो रहे पति की हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद वह अपने तीनों बच्चियों को लेकर कुएं में कूद गई। बच्चियों की उम्र डेढ़ वर्ष, ढाई वर्ष और चार वर्ष है। उन्होंने बताया कि कुएं से बच्चों के चीखने की आवाज आने पर आसपास के आसपास के ग्रामीणों ने मां और तीनों बच्चियों को बाहर निकाला तथा जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब विद्या से इस संबंध में पूछताछ की गई तब उसने बताया कि सुबह उसे ख्याल आया कि उसे अपने पति की हत्या कर देनी चाहिए। इसके बाद उसने घटना को अंजाम दे दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने महिला के खिलाफ पति की हत्या और बच्चियों की हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर लिया है। महिला से पूछताछ की जा रही है।

शनिवार, 2 जनवरी 2021

सीएम भूपेश ने वार्षिक कैलेंडर का किया विमोचन

शुक्रवार, 1 जनवरी 2021

कोरबा स्थित विद्युत ताप संयंत्र का सूरज अस्त हुआ

रायपुर। नए साल के उदय के साथ ही प्रदेश के कोरबा स्थित विद्युत ताप संयंत्र का सूरज अस्त हो गया। 2021 के आगाज के साथ ही गुरूवार रात 12 बजे से प्लांट को बंद कर दिया गया। इसकी वजह रही प्लांट से हो रहे प्रदुषण। इसे लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने भी राज्य सरकार से इसे बंद करने की सिफारिश की थी।प्लांट के 50-50 मेगावाट की 4 यूनिट को 2 साल पहले ही बंद किया जा चुका है। वहीं अब 120-120 मेगावाट की युनिट पर भी ताला जड़ दिया गया है। भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) के सहयोग से 1976 और 1981 में कोरबा में विद्युत ताप संयंत्र की 120-120 मेगावाट की दो इकाइयों स्थापित की गई थीं। इसके बाद ही कोरबा को ऊर्जा नगरी के रूप में पहचान मिली। अपने 45 साल के इस सफर में प्लांट ने न केवल मध्य प्रदेश, बल्कि अन्य राज्यों को भी सेवाएं दी। अब दोनों इकाइयों से औसतन 90-90 मेगावॉट ही बिजली का उत्पादन हो रहा था।

अवैध शिकार के मामले में 8 आरोपी अरेस्ट किए

रायपुर। गरियाबंद वनमंडल के अंतर्गत मैनपुर वनपरिक्षेत्र में बाजा घाटी के पास एक नर चीतल के अवैध शिकार के मामले में आरोपी को जेल भेजा गया है। आरोपी रामसिंह ग्राम बेहराडीह को वन विभाग की टीम ने 48 घंटे के भीतर पकड़कर जेल भेजा है। साथ ही चीतल के अवैध शिकार में संलिप्त 7 अन्य आरोपियों को भी पकड़ा गया है। सभी के खिलाफ वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) पीव्ही. नरसिंग राव के मार्गदर्शन में मुख्य वन संरक्षक रायपुर जेआर नायक के निर्देशानुसार वनमंडलाधिकारी गरियाबंद मयंक अग्रवाल के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्रवाई की है। वनमंडल गरियाबंद के अंतर्गत मैनपुर परिक्षेत्र में विगत 27 दिसंबर को एक नर चीतल को मृत पाया गया था। उसी स्थान पर एक तीर-कमान भी था। इसके आधार पर वन विभाग की टीम ने  खोजबीन कर आरोपियों को पकड़ा। इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जारी है। वन विभाग की टीम ने परिक्षेत्र अधिकारी मैनपुर अनिल साहू और परिक्षेत्र अधिकारी इंदगांव योगे रात्रे सहित विभागी अमले का सराहनीय योगदान रहा।

गुरुवार, 31 दिसंबर 2020

चलती कार में नाबालिग से गैंगरेप, तीन अरेस्ट

रायपुर। 3 लोगों ने मिलकर नाबालिग युवती से चलती कार में गैंगरेप किया है। मिली जानकारी के मुताबिक नाबालिक मासूम का अपहरण कर चलती कार में गैंगरेप कर उसे जान से मारने की धमकी भी दी। पूरा मामला राखी थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गैंगरेप के मामले में अचनाकपुर, पाटन के 3 ज़मीन कारोबारियों को गिरफ्तार किया है।

बताया जा रहा है कि आरोपीयो के खिलाफ अपहरण, शादी का झांसा देकर बलात्कार,गैंग रेप सहित पास्को एक्ट की धाराओं में FIR दर्ज की गई है। बता दे कि नाबालिक मरोदा, भिलाई में साफ-सफाई का काम करती थी, जहां उसके मालिक के परिचित तीनो आरोपी आते थे।आरोपियों ने षड्यंत्रपूर्वक नाबालिक मासूम को नया रायपुर में अधिक पैसों में काम दिलवाने का लालच देकर उसे अप्रैल के माह में नया रायपुर लेकर आये और बारी-बारी से बलात्कार किया जिसके बाद नाबालिक अपने रिश्तेदार के यहाँ रहने चली गयी जहां 3 माह बाद उसे गर्भ ठहर जाने की जानकारी मिली।

सूचना आरोपियों को देने पर उन्होंने नाबालिक को शादी करवा देने का झांसा देकर धमतरी बुलाया जिसके बाद धमतरी से वापस अपनी TUV कार में बैठाकर उसे नया रायपुर लाये और चलती कार में उसके साथ गैंगरेप किया। राखी थाना प्रभारी ने बताया कि, नाबालिक मूलतः नेवई की रहने वाली है व उसके पिता का देहांत हो चुका है और माता ने दूसरी शादी कर ली है।

बुधवार, 30 दिसंबर 2020

छत्तीसगढ़ में 16 आईपीएस का हुआ तबादला

छत्तीसगढ़ में 16 आईपीएस अफसरों का हुआ तबादला, गृह विभाग ने जारी किया आदेश 

रायपुर। राज्य सरकार ने 6 आईपीएस अफसरों का तबादला किया है। जारी सूची में दीपांशु विजय काबरा टी.आर.पैकरा, रतन लाला डांगी, आर.पी.साय, संजीव शुक्ल और विनीत खन्ना का नाम शामिल है। इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी किया है।

सीजी: सीएम भूपेश का दो दिवसीय दौरा कार्यक्रम

सीएम भूपेश बघेल का 2 दिवसीय दौरा कार्यक्रम
रायपुर। सीएम भूपेश बघेल 2 जनवरी को रायगढ़ जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान सीएम बघेल रायगढ़ में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। दूसरे दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिलासपुर के दौरे पर रहेंगे। 3 जनवरी को सीएम बघेल बिलासपुर में विकासकार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। आयोजित आम सभा को मुख्यमंत्री संबोधित करेंगे। अपने बिलासपुर प्रवास के दौरान सीएम गौठान और अंग्रेजी माध्यम स्कूल का भी निरीक्षण करेंगे।

बुधवार, 23 दिसंबर 2020

किसानों के समर्थन में स्वास्थ्य मंत्री ने दिया धरना

समीर वर्मा  
रायपुर। केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ पूरे देशभर में आंदोलन हो रहा है। भारत के किसान पिछले करीब एक महीने से नई दिल्ली में जुटे हुए हैं। न ही सरकार किसानों को सामने झुकने को तैयार है और न ही किसान अपने कदम पीछे खींचने को राजी हैं। इस जद्दोजहद में आंदोलन के बीच कई किसानों की जानें जा चुकी हैं। आंदोलन में शहीद उन किसानों की स्मृति और उनके सम्मान में आज प्रदेश के किसान एक दिन का उपवास रखने जा रहे हैं। 
उनके समर्थन में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी एक दिन के भूख हड़ताल पर रहेंगे। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, हमारे अन्नदाताओं के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ उनके आंदोलन के समर्थन में 23 दिसंबर को मैं एक दिन के उपवास पर बैठ रहा हूं। जो हाथ हमें अन्न देते हैं उनको मोदी सरकार ने ठंड में ठिठुरने के लिए मजबूर कर दिया है। हम सभी को किसानों के साथ हो रहे इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। 
एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा है, किसान हमारे देश की आत्मा हैं जिनके खून पसीने से सिंची हुई यह घरती सोना उगाती है. अन्नदाताओं को न्याय मिले, बना रहे उनका सम्मान, हर समर में हम उनके साथ खड़े, किसान हमारा अभिमान.किसान सभा ने पूरे प्रदेश के किसानों से भी अपील की है कि रोजमर्रा के काम करते हुए इन किसान विरोधी कानूनों की खिलाफत में कल सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक उपवास करें और अन्न ग्रहण न करें। छत्तीसगढ़ किसान सभा का एक जत्था आज पलवल में दिल्ली की सीमा पर पहुंच चुका है और वहां जारी क्रमिक भूख हड़ताल में कल वहां शामिल भी होगा।

सोमवार, 21 दिसंबर 2020

परिवार के 4 लोगों की हत्या से फैली सनसनी

रोहित बंछोर  
रायपुर। दुर्ग जिले के अमलेश्वर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम खुड़मुड़ा में एक ही परिवार की चार सदस्यों की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने चारों शव को बरामद कर घटनास्थल का मुआयना कर रही है। वहीं फोरेंसिक टीम भी जांच में लगी हुई है।
बता दे कि बालाराम सोनकर अपनी पत्नी व बेटा-बहू, नाती के साथ खुड़मुड़ा में रहता था और खेती किसानी करता था। बताया रात अज्ञात आरोपियों ने उसके परिवार पर हमला कर हत्या कर दिया। जिसकी सूचना पर मौके में पहुंची अमलेश्वर पुलिस ने बताया कि बालाराम सोनकर व उसकी पत्नी दुलारी सोनकर व बेटा का शव पानी टंकी में मिला। वहीं बहु कृति सोनकर का शव घर के आंगन में मिला। वहीं 11 वर्षीय नाती गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा था जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है। वहीं चारों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आशंका व्यक्त किया है कि कोई परिचित या फिर पुरानी रंजिश को लेकर हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।

बुधवार, 16 दिसंबर 2020

कानून बनानें से पहले सुझाव ले सरकार: संगठन

कानून बनाने से पहले आम जनता का सुझाव ले सरकार हिन्दू शक्ति सेवा संगठन
दुर्ग। हिन्दू शक्ति सेवा संगठन के द्वरा प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमे देश हो या राज्य कोई भी कानून लागू करने से पहले आम जनता के संज्ञान में लाने व उस कानून पर आम लोगो से सुझाव लेने की अपील की गई। संगठन के अध्यक्ष तामेश तिवारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि देश मे जब कोई कानून लाया जाता है, तो कानून लागू होने के बाद आम जनता की जानकारी में आता है। जरूरी नही होता कि हर पैमाने पर सरकार सही हो। सरकार को चाहिए कि वो कोई भी कानून लागू करने से पहले उसे सार्वजनिक करे व आम जनता से सुझाव ले। आम जनता को ये अधिकार होना चाहिए कि वो कानून बनने में सरकार को उचित सुझाव दे सके। पूर्व में ऐसे अनेको उदाहरण मौजूद है। जिसमे सरकार को आम जनता के विरोध का सामना करना पड़ा हो और आम जनता की मांगे मानते हुवे सरकार को कानून में संशोधन करना पड़ा है। कानून बनने के बाद अनेको बार अनेको जगह उस काननू के विरोध में आंदोलन हुवे है। जिससे आम जनता के साथ साथ सरकार को भी नुकसान उठाना पढ़ा है व सरकार को बड़ी मात्रा में राजस्व की हानि होई है। सरकार को चाहिए कि वो कानून लागु करने से पहले आम जनता को विश्वास में ले उस कानून के बारे में जनता को जानकारी दे और आम जनता से सुझाव ले।
आम जनता को ये अधिकार होना चाहिए कि काननु लागू होने से पहले उस पर अपना सुझाव दे सके। ऐसा होने से लोकतंत्र मजबूत होगा व आम जनता का सरकार के ऊपर विश्वास बढेगा। तिवारी ने बताया कि इस मुद्दे को लेकर वो देश की तमाम बड़ी राजनीतिक पार्टियों को पत्र लिख कर निवेदन करेंगे कि देश में ऐसा कानून बनाये जाए जिससे कोई नया कानून लागू होने से पहले जनता के संज्ञान में लाया जाए व उन्हें उस कानून पर सुझाव देने का प्रावधान हो। उपरोक्त प्रयोजन में संगठन के राजेन्द्र तिवारी तोषानंद शुक्ला, केसरी देवांगन, जीवन रजक व राजेश चन्द्राकर तामेंद्र सिन्हा उपस्थित थे।

पेट के लिए अमृत से कम नहीं है 'मूली'

रायपुर। सर्दियों में सलाद, पराठे और सब्‍जी के रूप में लगभग हर घर में मूली खाई जाती है। क्‍या आप जानती हैं कि मूली सिर्फ खाने में ही स्‍वादिष्‍ट नहीं होती है बल्कि आपकी हेल्‍थ के लिए भी बहुत फायदेमंद है। मूली में क्लोरीन, फास्फोरस, सोडियम और मैग्नीशियम पाया जाता है। इसके अलावा इसमें विटामिन ए, बी और सी भी होता है। दिखने में मामूली लगने वाली मूली औषधीय गुणों से भरपूर होती है। अगर आप रोजाना इसे अपनी डाइट में शामिल करेंगी तो आप डायबिटीज, पेट की प्रॉब्‍लम्‍स, ब्‍लड प्रेशर, कैंसर आदि कई बीमारियों से कोसों दूर रहेंगी। आइए जानें मूली हमारी हेल्‍थ के लिए कितनी फायदेमंद होती है।

मंगलवार, 15 दिसंबर 2020

छत्तीसगढ़ में 1615 कोरोना के नए मरीज मिलें

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित और कोरोना से मौत दोनों की रफ्तार एक बार फिर बढ़ गई है। प्रदेश में सोमवार को 1615 कोरोना के नये मरीज मिले हैं। वहीं 19 मरीजों की कोरोना से पिछले 24 घंटे में मौत हुई है। छत्तीसगढ़ में 1440 कोरोना संक्रमित स्वस्थ्य भी हुए हैं। प्रदेश में अभी कोरोना के कुल एक्टिव 18931 केस हैं।रायपुर में सबसे अधिक 211 मरीज सोमवार को मिले हैं, वहीं दुर्ग में 150, राजनांदगांव में 90, बालोद में 98, बेमेतरा में 33, कबीरधाम में 15, धमतरी में 41, बलौदाबाजार में 103, महासमुंद में 69, गरियाबंद में 12, बिलासपुर में 133, रायगढ में 116, कोरबा में 106, जांजगीर में 155, मुंगेली में 14, जीपीएम में 12, सरगुजा में 57, कोरिया में 35, सूरजपुर में 36, बलरामपुर में 33, जशपुर में 21, बस्तर में 13, कोंडागांव में 30, दंतेवाड़ा में 8, सुकमा में 2, कांकेर में 16, नारायणपुर में 0, बीजापुर में 2 नये केस आये हैं।

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...