गुजरात लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
गुजरात लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 12 मार्च 2021

पीएम मोदी ने की ‘अमृत महोत्सव’ की शुरुआत

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ से सम्बंधित ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम के राष्ट्रव्यापी आयोजन की आज यहां शुरुआत की और ऐतिहासिक दांडी मार्च की स्मृति में अहमदाबाद से नवसारी के दांडी तक 386 किलोमीटर की पदयात्रा को भी झंडी दिखा कर रवाना किया।इस मौक़े पर उन्होंने आज़ादी के संग्राम की विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि अपने गौरवशाली अतीत पर गर्व करने वाले भारत की क्षमता और प्रतिभा की गूंज आज हर तरफ है। उन्होंने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में यह भी कहा कि आने वाले समय में भारत एक बार फिर विश्वगुरु बन कर दुनिया को रास्ता दिखाएगा। मोदी ने कहा कि आज हम इतिहास बनते देख रहे हैं और इसका हिस्सा भी बन रहे हैं। 15 अगस्त 2022 को आज़ादी के 75 साल पूरा होने से 75 सप्ताह पूर्व शुरू हुआ अमृत महोत्सव 2023 के 15 अगस्त तक चलेगा। इसका आयोजन जलियांवाला बाग़, सेल्युलर जेल समेत देश भर में आज़ादी की लड़ाई से जुड़े कई स्थानों पर हो रहा है। वह आज़ादी के संग्राम में आहुति देने वालों को नमन करते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के पास गौरवशाली विरासत और गर्व करने वाले अतीत का विशाल भंडार है और साथ ही आज़ाद भारत की गौरवान्वित करने वाली प्रगति भी है। स्वाभिमान और बलिदान की परम्परा से अगली पीढ़ी को भी अवगत करना है क्योंकि राष्ट्र का भविष्य तभी उज्जवल होता है जब वह अपने अतीत के अनुभवों से जुड़ा रहता है। इस मौक़े पर उन्होंने आज़ादी की लड़ाई के नायकों पंडित नेहरु, सरदार पटेल आदि के साथ ही साथ कई अन्य का स्मरण किया।

20 भारतीय मछुआरे किए अरेस्ट, 4 नौका जब्त की

पोरबंदर। पाकिस्तानी मरीन सुरक्षा एजेन्सी ने गुजरात में जखौ तट से दूर अन्तर्राष्ट्रीय जल सीमा के निकट से आज शुक्रवार को 4 भारतीय नौकाओं सहित इन पर सवार 20 से अधिक मछुआरों को पकड़ लिया। गुजरात मरीन फ़िशरिज सोसायटी के सूत्रों ने आज जानकारी देते हुए बताया कि ये नौकायें पोरबंदर और ओखा से अरब सागर में मछली पकड़ने के लिए गयी थीं। इस बारे में और जानकारी जुटायी जा रही है।

रविवार, 7 मार्च 2021

9 अप्रैल से शुरू होगा आईपीएल, जारी किया शेड्यूल

अहमदाबाद। बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 का शेड्यूल जारी कर दिया है। आईपीएल का 14वां सीजन नौ अप्रैल से चेन्नई में शुरू होगा। वहीं लीग का फाइनल मुकाबला 30 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। सीजन का पहला मुकाबला नौ अप्रैल को रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। वहीं लीग के सभी प्लेऑफ मुकाबले और 30 मई को फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। लीग में कुल 56 मुकाबले खेले जाएंगे।  चेन्नई, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु में 10-10 मुकाबले खेले जाएंगे। वहीं दिल्ली और अहमदाबाद में 8-8 मुकाबले खेले जाएंगे। इस बार के टूर्नामेंट की खास बात है कि कोई भी टीम होम ग्राउंड पर मैच नहीं खेलेगी। सभी टीमें अपने मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी। ईस बार 11 डबल हेडल मुकाबले खेले जाएंगे। डबल हेडर मुकाबले का पहला मैच दोपहर 03:30 बजे से शुरू होगा। वहीं दूसरा मुकाबला शाम को 07:30 बजे से खेला जाएगा।

वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के बाद भी हुआ कोरोना

अहमदाबाद। गुजरात में कोविड-19 टीके की दूसरी डोज लेने के बाद भी एक शख्‍स को कोरोना हो गया। यह जानकारी शनिवार को गांधीनगर के सीएमओ डॉक्‍टर एमएच सोलंकी ने दी। संक्रमित होने वाला शख्‍स स्‍वास्‍थ्‍यकर्मी है। डॉक्‍टर सोलंकी ने बताया, 'गांधीनगर जिले के देहगाम तालुका निवासी स्वास्थ्यकर्मी ने पहली खुराक 16 जनवरी को और दूसरी खुराक 15 फरवरी को ली थी। उन्हें बुखार आया और उनके लक्षणों की जांच करने पर उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।'
'एंटीबॉडी बनने में 45 दिन लगते हैं'।
सीएमओ ने कहा, 'हालांकि लक्षण बेहद हल्के होने के कारण उन्हें घर में आइसोलेशन में रखा गया है। उन्होंने बताया कि वह सोमवार से काम करने की स्थिति में होंगे।' संक्रमण क्‍यों हुआ इसके बारे में डॉक्‍टर सोलंकी का कहना था कि टीके की दोनों खुराक लेने के बाद शरीर में एंटीबॉडी बनने में सामान्य रूप से 45 दिन का समय लगता है।
टीके के बावजूद एहतियात जरूरी...
उन्होंने कहा कि टीके की दोनों खुराक लेने के बावजूद सुरक्षित बने रहने के लिए लोगों को मास्क पहनना चाहिए और दो गज की दूरी सहित कोविड-19 से जुड़े सभी नियमों का सख्ती से पालन करना चाहिए। शुक्रवार की शाम तक गुजरात में 2,72,240 लोगों के संक्रमित होने और संक्रमण से 4,413 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है।

शनिवार, 6 मार्च 2021

आत्महत्या कांड: आरोपी पति को भेजा गया जेल

अहमदाबाद। पूरे देश को झकझोर कर रख देने वाले आयशा आत्महत्या कांड में पकड़े गए मृतका के पति आरिफ को आज यहां पुलिस हिरासत की अवधि पूरी होने पर अदालत में पेश किया गया और उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि आरिफ खान को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया था। आज शनिवार को अदालत में और रिमांड की मांग नहीं करने पर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
अहमदाबाद के वटवा इलाक़े में अलमीना पार्क की निवासी आयशा बानु मकरानी (23) ने गत 25 फरवरी को एक वीडियो बनाने के बाद रिवरफ़्रंट से साबरमती नदी में छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली थी। बेहद भावुक करने वाले इस वीडियो में उसने कहा था। कि आरिफ ने ही उसे मर जाने और इसका वीडियो बनाने को कहा है। वह एक निजी बैंक में काम करती थी। आयशा की जुलाई 2018 में राजस्थान के जालोर ज़िले के निवासी आरिफ से शादी हुई थी। पर वह पिछले साल मार्च से यहां अपने माता- पिता के घर रह रही थी। आरोप है। कि आरिफ के किसी अन्य महिला से सम्बंध हैं। वह आयशा के सामने ही इस महिला से फ़ोन पर अश्लील वीडियो चैट करता था। जिससे वह काफी परेशान थी। पुलिस राजस्थान के पाली से पकड़े गए आरिफ को गत मंगलवार को यहां लायी थी।

सम्मेलन में भाग लेने के लिए गुजरात पहुंचे पीएम

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के केवड़िया में स्टेच्यू ऑफ़ यूनिटी के निकट आयोजित सैन्य कमांडरों के संयुक्त सम्मेलन (कम्बाइंड कमांडर्स कानफ़्रेंस) में भाग लेने के लिए आज सुबह अपने गृह राज्य के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने उनका स्वागत किया।
मोदी वहीं से वायु सेना के हेलिकॉप्टर में केवड़िया रवाना हो गए जहां वह टेंट सिटी में आयोजित उक्त सम्मेलन के समापन सत्र को सम्बोधित करेंगे। 4 मार्च से शुरू हुए इस तीन दिवसीय सम्मेलन को कल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सम्बोधित किया था। सम्मेलन में भाग लेने वालों में देश के रक्षा सेवा प्रमुख जनरल बिपिन रावत, थल सेना प्रमुख एम एम नरवणे, जल सेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ़ मार्शल आर के एस भदौरिया, रक्षा सचिव अजय कुमार और सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के नाम शामिल है। सम्मेलन में देश की सैन्य तैयारियों और संबंधित विषयों पर विस्तार से विचार विमर्श हो रहा है। इसके मद्देनज़र केवड़िया तथा आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है।

शनिवार, 27 फ़रवरी 2021

गुजरात के शहरों में 15 दिन के लिए बढ़ा रात्रि कर्फ्यू

लौट के कोरोना फिर से आया, इन शहरों में 15 दिन के लिए बढ़ाया गया कर्फ्यू
अहमदाबाद। गुजरात सरकार ने हाल ही में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के बाद अहमदाबाद सहित राज्य के चार प्रमुख शहरों में लगाया गया रात का कर्फ्यू 15 दिन और बढ़ाने का निर्यण किया है। अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा और राजकोट में रात के कर्फ्यू की अवधि 28 फरवरी को समाप्त हो रही थी। शुक्रवार रात जारी एक बयान में कहा गया कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामले हाल में बढ़ने के बाद सरकार ने चार नगर निगमों में रात का कर्फ्यू 15 दिन और बढ़ाने का फैसला किया है।
गौरतलब है। कि पिछले वर्ष दीपावली के बाद इन शहरों में संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद पहली बार रात का कर्फ्यू लगाया गया था। और यह पांचवीं बार है। जब रात्रि कर्फ्यू की अवधि को बढ़ाया गया है। यह कर्फ्यू आधी रात से शुरू हो कर सुबह छह बजे तक चलता है। लेकिन बयान में यह नहीं बताया गया है। कि बढ़ाए गए रात्रिकालीन कर्फ्यू का वक्त क्या रहेगा।मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने शुक्रवार को गुजरात में संक्रमण के हालात की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की थी। जिसके बाद यह बयान जारी किया गया है। बयान के अनुसार राज्य में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के प्रथम चरण में कुल 4.82 लाख स्वास्थ्य कर्मियों में से 4.07 लाख से अधिक को टीके की पहली खुराक दी गई थी।इसमें कहा गया कि अब तक 1.23 लाख स्वास्थ्य कर्मियों को टीके की दूसरी खुराक दी जा चुकी है।

शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2021

गुजरात भाजपा का मजबूत गढ़ रहा और अब भी है

गुजरात में नये सियासी समीकरण 

गांंधीनगर। इसमें कोई संदेह नहीं, कि गुजरात भाजपा का लम्बे अर्से से मजबूत गढ़ रहा है और अब भी है। गुजरात के ही नेता और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस बात को नगर निकाय चुनाव के नतीजे आने के बाद विशेष रूप से कहा है, कि गुजरात भाजपा का गढ़ था। भाजपा का गढ़ है और भाजपा का गढ़ रहेगा। उन्होंने कहा, कि स्थानीय निकाय के चुनावों ने यह साबित भी कर दिया है। अमित शाह की बात में दम है... गुजरात में नगर निकाय के चुनाव 21 फरवरी 2021 को सम्पन्न हुए और 24 फरवरी को नतीजे मिले। नगर निकाय की 576 सीटों में भाजपा को 483 सीटों पर सफलता मिलने का मतलब भी यही है। कि अमित शाह ठीक कह रहे हैं। इस चुनाव में कुछ अन्य संकेत भी मिले हैं। इनमें पहला संकेत है। कि गुजरात में कांग्रेस और भाजपा के बाद अरविन्द केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) ने भी हाजिरी दर्ज करा दी है। आप को सूरत में 27 सीटों पर विजयश्री हासिल हुई है। हालांकि अहमदाबाद, बड़ोदरा, जामनगर, भावनगर और राजकोट में पार्टी का कोई उम्मीदवार जीत दर्ज नहीं कर सका। इसके बावजूद आम आदमी पार्टी की 27 सीटों पर जीत इसलिए मायने रखती है। क्योंकि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस को सिर्फ 55 सीटों पर ही जीत नसीब हो पायी। गुजरात के 6 नगर निगमों में कुल 144 वार्डों में भाजपा ही भाजपा छायी रही लेकिन सूरत में आप की घनी बदली बदलाव के संकेत तो कर ही रही है। सवाल उठता है। कि क्या गुजरात के लोग भाजपा और कांग्रेस की राजनीति से त्रस्त थे। गुजरात के लोगों को एक विकल्प चाहिए था और आम आदमी पार्टी के रूप में उनको यह विकल्प मिला है। आप का गुजरात में राज्यस्तर का कोई ऐसा चेहरा नहीं है जो राज्यव्यापी अपील पैदा करता हो। ऐसे में सूरत में आप को सफलता क्यों मिली। जानकारों का कहना है। कि पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति (पास) और कांग्रेस के बीच खींचतान के चलते कांग्रेस के पास से जुड़े लोग आप से जुड़ कर चुनाव लड़े। सौराष्ट्र पाटीदार समाज बहुल क्षेत्र में इन कार्यकर्ताओं ने आप प्रत्याशियों के समर्थन में जबरदस्त माहौल बनाया। इसका परिणाम सामने है। गुजरात की अहमदाबाद- वडोदरा-सूरत-राजकोट-भावनगर और जामनगर में भाजपा ने अपनी सत्ता बरकरार रखी है। कांग्रेस को इन चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा। कुल 576 में से 575 सीटों में से भाजपा ने 483 सीटों पर कब्जा कर लिया। कांग्रेस को 55 सीट से संतोष करना पड़ा। अहमदाबाद की एक सीट निर्विरोध घोषित होने से 575 सीटों के लिए मतदान हुआ था। गत 23 फरवरी को मतगणना शुरू होने पर सबसे चौंकाने वाले परिणाम 120 सदस्यीय सूरत महानगर पालिका में सामने आए-जहां कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला। आम आदमी पार्टी ने गुजरात की चुनावी राजनीति में सफल एंट्री करते हुए रिकॉर्ड 27 सीटों पर जीत दर्ज की। जामनगर महानगर पालिका में बसपा को भी तीन सीटें मिलीं। आम आदमी पार्टी (आप) ने कांग्रेस की 90 फीसदी सीटों पर कब्जा कर लिया है। ये सभी सीटें पाटीदार क्षेत्रों की हैं। पिछली बार कांग्रेस ने 36 सीटें जीती थीं। इस बार इनमें से 27 आप ने हासिल कर ली हैं। पाटीदार क्षेत्रों के अलावा आप को अन्य किसी क्षेत्र में जीत नहीं मिली है। पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पास) ने पिछली बार कांग्रेस का समर्थन किया था इस बार विरोध में थी। पास अनामत आंदोलन के दौरान उसके कार्यकर्ताओं पर किए केस वापस नहीं लेने से अभी भी भाजपा से नाराज है। इस बार वह आप की तरफ झुक गई और उसे 27 सीटों पर जीत दिला दी। इनमें से अधिकतर वही सीटें हैं। जिन पर 2015 में कांग्रेस जीती थी।2015 में वार्ड- 2 में 3, वाॅर्ड- 3, 4, 5, 15, 16, 18 और 29 में कांग्रेस की पैनल जीती थी। इस बार आप की पैनल ने वाॅर्ड-2, 3, 4, 5, 16 और 17 की सभी सीटें जीत ली हैं। पिछली बार वार्ड-29 में कांग्रेस की पैनल जीती थी। वार्ड-24 लिंबायत में कांग्रेस के 2, वार्ड-11 में 2 और वार्ड-28 में 1 उम्मीदवार जीता था। वार्ड-7 में 2वार्ड 8 में एक और वार्ड-2 में एक सीट भाजपा की हथिया ली है। अब वह मनपा में कांग्रेस की जगह विपक्ष की भूमिका में बैठेगी। उसे जनता के मुद्दों को मजबूती से उठाना होगा। तभी वह स्थानीय राजनीित में आगे का सफर तय कर पाएगी।सूरत में 'आप' की जीत से झल्लाए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पाटिल ने कहा कि सोने की थाली में लोहे का कील ठोंक दिया गया है। इसका भी रास्ता निकालूंगा। गुजरात की 6 महानगर पालिकाओं में भाजपा की भव्य विजय हुई है। और कांग्रेस का पूरी तरह से सफाया हो गया है। हालांकि सूरत में आम आदमी पार्टी की जीत उल्लेखनीय है। अहमदाबाद के खानपुर में भाजपा कार्यालय पर जीत का जश्न शुरू हो गया था। गुजरात के सूरत में हुए म्युनिसिपल चुनावों में आम आदमी पार्टी ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया है। सूरत में आम आदमी पार्टी (आप) को 27 सीटों पर जीत मिली है। आप के इस प्रदर्शन से उत्साहित होकर पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल 26 फरवरी को गुजरात का दौरा करने वाले हैं। वहां वह एक रोड शो में हिस्सा लेंगे। अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा, गुजरात ने एक नई राजनीति की शुरूआत की है। ईमानदार राजनीति, काम की राजनीति, अच्छे स्कूलों की राजनीति, सस्ती और 24 घंटों की बिजली की राजनीति, अच्छे अस्पतालों की राजनीति। हम सब मिलकर गुजरात को संवारेंगे। मैं 26 फरवरी को सूरत आ रहा हूं आपका शुक्रिया करने। अपने दूसरे ट्वीट में अरविंद केजरीवाल ने लिखा है। गुजरात के नगर निगम चुनाव में आप का शानदार प्रदर्शन हुआ है। मैं गुजरात के लोगों का तहे दिल से शुक्रिया करना चाहता हूं। मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं हमारा एक-एक उम्मीदवार अपनी जिम्मेदारी पूरी इमानदारी से निभाएगा। गुजरात निकाय चुनाव में सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। सूरत नगर निकाय की। यहां की सभी 120 सीटों के परिणाम आ चुके हैं। जिसमें बीजेपी को 93 सीटों पर जीत मिली है तो आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने पहले चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए 27 सीटों पर जीत दर्ज की। हालांकि कांग्रेस का इस बार खाता भी नहीं खुला। वो पार्टी जिसने यहां की सत्ता पर एकछत्र राज किया हो उसका ये हाल होना कहीं न कहीं इस पार्टी के भविष्य के अंधकार को दर्शा रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यहां के परिणामों पर खुशी जताते हुए कहा है। कि नई राजनीति की शुरुआत करने के लिए गुजरात के लोगों को दिल से बधाई। आप की इस जीत से बीजेपी के वोट बैंक पर असर पड़ा है। लेकिन कांग्रेस का पूरी तरह से सफाया ही हो गया। उसका यहां खाता भी नहीं खुला। वहीं दूसरी तरफ आप के जीतने वाले सभी उम्मीदवार 22 से 40 साल की उम्र के हैं। इनके सोशल मीडिया पर अच्छे-खासे फॉलोअर्स हैं। क्या यह गुजरात में नये सियासी समीकरण का संकेत है।

गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021

भारत में इंग्लैंड के हौसले पस्त, 10 विकेट से जीता मैच

अहमदाबाद। भारत दौरे पर आई इंग्लैंड की टीम को धराशाई कर टीम इंडिया ने टेस्ट मैच के दूसरे दिन ही 10 विकेट से जीत दर्ज कर ली है। इंग्लैंड के 112 रनों के जवाब में दूसरे दिन भारत ने 145 रन बनाए थे। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल की फिरकी के जाल में फंसकर महज 81 रनों पर ही ढेर हो गई। जिसके बाद भारत को जीत के महज 49 रनों का लक्ष्य मिला। दिए गए लक्ष्य का पीछा करने क्रीज पर उतरे रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने इसे आसानी से पार कर टीम इंडिया को जीत दिला दी। इससे पहले दुनिया के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जिसके बाद इंग्लैंड की पूरी टीम पहली पारी में 112 रनों पर ढेर हो गई थी। भारत ने अपने स्पिनरों अक्षर पटेल और अश्विन के घातक प्रदर्शन से इंग्लैंड को तीसरे डे नाइट टेस्ट मुकाबले में मात्र दो दिन के अंदर धूल चटा कर नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इतिहास रच दिया। भारत ने यह मुकाबला गुरुवार को दूसरे दिन 10 विकेट से जीत कर चार मैचों की श्रृंखला में 2-1 की बढ़त बना ली और आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का अपना दावा मजबूत कर दिया।

400 विकेट लेने वाले गेंदबाजों के क्लब में शामिल

अहमदाबाद। पिछले एक दशक से अपनी बलखाती गेंदों से दुनियाभर के बल्लेबाजों को चकमा देने वाले भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन गुरुवार को यहां 400 विकेट लेने वाले गेंदबाजों के विशिष्ट क्लब में शामिल हो गये। अश्विन ने जोफ्रा आर्चर का विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल की। उन्हें इस मुकाम पर पहुंचने के लिये इस मैच से पहले छह विकेट की जरूरत थी।
अश्विन ने पहली पारी में तीन विकेट लिये थे। आर्चर को पगबाधा आउट करने से पहले उन्होंने गुरुवार को बेन स्टोक्स और ओली पोप को पवेलियन भेजा था। अश्विन टेस्ट मैचों में 400 विकेट लेने वाले दुनिया के 16वें और भारत के चौथे गेंदबाज बन गये हैं। वह छठे स्पिनर हैं। जिन्होंने टेस्ट मैचों में 400 विकेट लिये हैं। भारत की तरफ से उनसे पहले अनिल कुंबले (619), कपिल देव (434) और हरभजन सिंह (417) इस मुकाम पर पहुंचे थे।

बुधवार, 24 फ़रवरी 2021

दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन

अहमदाबाद। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज मोटेरा इलाक़े में स्थित दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम का औपचारिक उद्घाटन और इसके पास ही बनने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स एनक्लेव का भूमिपूजन किया। इस मौक़े पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, खेल राज्य मंत्री किरण रिजिजु भी मौजूद थे। आज से ही इस स्टेडियम में भारत भारत और इंग्लैंड के बीच मौजूदा शृंखला का तीसरा टेस्ट शुरू होगा।जब 2016 में इसे पुनर्निर्माण के लिए ध्वस्त किया गया तो इसकी 54,000 दर्शकों की क्षमता थी और तब इसका नाम सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम था। अब इसका नया नामकरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर किया गया है जो पहले गुजरात क्रिकेट संघ के अध्यक्ष भी रहे थे। नए क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास जनवरी, 2018 में किया गया था। इसमें इंग्लैंड और भारत की टीमें चौथा टेस्ट मैच और कुल 5 टी ट्वेंटी मैच भी खेलेगी।

मंगलवार, 23 फ़रवरी 2021

रसायन फैक्ट्री में लगीं भीषण आग, 20 कर्मी घायल

भरूच। गुजरात के भरूच जिले में मंगलवार को एक रसायन फैक्ट्री में जबरदस्त धमाके के बाद भीषण आग लग गयी। जिससे कम से कम 20 कर्मी घायल हो गये। पुलिस निरीक्षक पी एच वसावा ने बताया कि यूनाइटेड फॉस्फोरस लिमिटेड की इकाई में आग देर रात करीब दो बजे लगी। झगड़िया औद्योगिक क्षेत्र में स्थित इस फैक्ट्री में दवाइयों में इस्तेमाल होने वाले रसायनों का उत्पादन होता है। अधिकारी ने बताया कि धमाका इतना जोरदार था कि उसे घटनास्थल से काफी दूरी पर मौजूद लोगों ने भी सुना। उन्होंने बताया, ”घटना में कम से कम 20 कर्मी घायल हुए हैं। इनमें से आठ को भरूच और अंकलेश्वर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जबकि 12 अन्य को शुरुआती इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी।” उन्होंने बताया कि घटना स्थल पर दमकल की करीब 15 गाड़ियां भेजी गयीं और सुबह करीब साढ़े छह बजे आग पर काबू पा लिया गया।

मंगलवार, 16 फ़रवरी 2021

'गोधरा कांड’ का आरोपी 19 साल बाद चढ़ा हत्थे

गोधरा कांड’ का मुख्य आरोपी 19 साल बाद चढ़ा पुलिस के हत्थे गई थी। 59 कारसेवकों की जान

अहमदाबाद। गोधरा कांड’ का मुख्य आरोपी को 19 साल बाद आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है। दरअसल गुजरात पुलिस ने गोधरा से रफीक हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है। पंचमहल पुलिस के अनुसार, रफीक हुसैन उस कोर ग्रुप का हिस्सा था। जिसने गोधरा कांड का षड्यंत्र रचा था। और पिछले 19 साल से ये फरार था। 
जानकारी के अनुसार, पुलिस को ख़ुफ़िया इनपुट मिला था। जिसके बाद रेलवे स्टेशन के पास एक घर में छापा मारा गया जहां से रफीक हुसैन को गिरफ्तार किया गया। पुलिस का कहना है। कि ट्रेन के कंपार्टमेंट को आग लगाने के लिए पेट्रोल का बंदोबस्त करना, भीड़ को भड़काना और पूरी साजिश रचने में रफीक हुसैन का बड़ा हाथ था। उसके ऊपर हत्या और दंगा भड़काने के चार्ज लगे हुए हैं। बता दें कि गुजरात में 27 फरवरी 2002 को गोधरा स्टेशन पर कारसेवकों से भरी ट्रेन को आग लगा दी गई थी। इस हादसे में कुल 59 कारसेवकों की जान गई थी। इसी के बाद गुजरात में 2002 के दंगे हुए थे।
पुलिस ने बताया है। कि रफीक हुसैन उस समय एक मजदूर के रूप में स्टेशन पर काम करता था। जब ट्रेन आने पर पत्थर फेंके गए और पेट्रोल छिड़का गया, तो ये भी उनमे शामिल था। मगर उस घटना के बाद रफीक हुसैन यहां से भाग निकला और दिल्ली के आसपास रहने लगा। पुलिस ने बताया कि हाल ही में हमें उसके बारे में जानकारी मिली और परिवार को शिफ्ट करने की बात सामने आई। अब जब वो अपने घर पर मिलने आया हुआ था। तब मौका देखते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

सोमवार, 15 फ़रवरी 2021

गुजरात के सीएम विजय को हुआ कोरोना: वायरस

गुजरात के मुख्यमंत्री को हुआ कोरोना, विजय रुपाणी पाए गए संक्रमित, कल बेहोश होने का ये वीडियो आया था सामने
गांधीनगर। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। कल एक कार्यक्रम के मंच पर सीएम विजय रुपाणी को चक्कर आ गया था। और वह बेहोश होकर गिर पड़े थे। सके बाद उन्हें यूएन मेहता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। अस्पाल की ओर से जारी मेडिकल बुलिटेन के मुताबिक, सीएम रुपाणी की हालत स्थिर है. वडोदरा ।चुनावी सभा के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री की चेतावनी! डायरेक्ट मैसेज में की ये गलती तो बंद हो जाएगा अकाउंट, जानें क्या है। नया नियम डॉ. आरके पटेल ने सोमवार को कहा, 'विजयभाई बिना किसी सहारे अस्पताल के कमरे में टहल ले रहे हैं। उनकी रिपोर्ट जैसे ईसीजी, ईको, सीटी स्कैन, ऑक्सीजन का स्तर सामान्य है। उनकी हालत स्थिर है। उन्हें अस्पताल में 24 घंटे निगरानी में रखा जाएगा, डिहाईड्रेशन, थकावट और हेक्टिक काम के कारण उनको चक्कर आया था। गौरतलब है। कि गुजरात में इन दिनों 6 म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के चुनाव का प्रचार चल रहा है। इसके तहत मुख्यमंत्री विजय रुपाणी रविवार को चुनाव प्रचार के लिए वडोदरा के निज़ाम पुरा में पहुंचे थे। लेकिन इस दौरान अचानक उन्हें वहां चक्कर आ गया और वो मंच पर ही गिर गए। कहा जा रहा था। कि शायद उनका बीपी लो हो गया हो। इसके बाद मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को सरकारी प्लेन के ज़रिए अहमदाबाद लाया गया। उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। जहां उनके सभी तरह के टेस्ट किए गए। अब उनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। हालांकि, डॉक्टरों का कहना है। कि उनकी हालत स्थिर है।

शनिवार, 6 फ़रवरी 2021

पीएम मोदी ने देश की न्यायपालिका की सराहना की

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश की न्यायपालिका की सराहना करते हुए कहा कि उसने लोगों के अधिकार की रक्षा करने, निजी स्वतंत्रता को बरकरार रखने और उन हालात में अपने कर्तव्य का निष्ठा से निर्वहन किया। जब राष्ट्र हितों को प्राथमिकता दिए जाने की आवश्यकता थी। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के दौरान वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से दुनिया में सर्वाधिक संख्या में सुनवाई की। मोदी ने गुजरात उच्च न्यायालय के 60 वर्ष पूरे होने के अवसर पर ऑनलाइन माध्यम से डाक टिकट जारी करने के बाद कहा, ‘‘हर देशवासी यह कह सकता है कि हमारी न्यायपालिका ने हमारे संविधान की रक्षा के लिए दृढ़ता से काम किया। हमारी न्यायपालिका ने अपनी सकारात्मक व्याख्या से संविधान को मजबूत किया है।’’

शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2021

भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, 5 घायल

गुजरात । भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, पांच घायल

गांधीनगर। गुजरात के तापी जिले से सड़क हादसे की बड़ी खबर सामने आ रही है। इस हादसे में दो लोगों की मौत की जानकारी सामने आ रही है। वहीँ पांच लोग घायल हो गए है। मिली जानकारी के मुताबिक गुजरात के तापी जिले में बारातियों को ले जा रही एक निजी लक्जरी बस शुक्रवार सुबह सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई जिससे दो व्यक्तियों की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।पुलिस ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना वलोड गांव के पास व्यारा-बाजीपुरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई। वलोड पुलिस थाने के निरीक्षक वी. आर. वसावा ने कहा कि लक्जरी बस में बाराती सवार थे जो महाराष्ट्र के मालेगांव से गुजरात के सूरत जा रहे थे। उन्होंने कहा, “आज सुबह हुई दुर्घटना में दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।” वसावा ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि बस चालक सड़क किनारे खड़े टैंकर-ट्रक को देख नहीं पाया और टक्कर हो गई।

गुरुवार, 21 जनवरी 2021

कोल्हू तेल: 10 तरह के तेल का व्यापार किया

गांधीनगर। मामला गुजरात के वडोदरा की रहने वाली शैलजाबेन काले का है। शैलजा शुद्ध घानी तेल का बिजनेस करती हैं। 2018 में उन्होंने तीन लाख रुपए से इस काम की शुरुआत की थी। आज वह मूंगफली, बादाम, नारियल सहित 10 तरह के तेल का बिजनेस कर रही हैं। इससे उन्हें सालाना तीन से चार लाख रुपए की कमाई हो रही है। इस कारोबार की सभी बारीकियां उन्होंने यूट्यूब पर वीडियो देखकर सीखी हैं। शैलजाबेन कहती हैं कि बाजार में मिलने वाले तेल में केमिकल मिला होता है। इसमें फैट की मात्रा भी ज्यादा होती है। इस वजह से डॉक्टर घानी तेल का इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं। यह सेहत के लिए फायदेमंद होता है। यही कारण है कि अब लोग घानी तेल का इस्तेमाल ज्यादा कर रहे हैं। लोगों में इसको लेकर जागरूकता भी बढ़ रही है। शैलजाबेन मूल रूप से उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं। 10 साल की उम्र में, वह परिवार के साथ वडोदरा शिफ्ट हो गईं थी। 12वीं की पढ़ाई करने के बाद उनकी शादी हो गई। उन्हें एक बेटा और एक बेटी है। बेटा विदेश में है जबकि बेटी बेंगलुरु में पढ़ाई कर रही है। पति राजेश एक पेट्रोलियम कंपनी में काम करते हैं। शैलजाबेन बताती हैं, ‘पहले मैं पापड़ बेचती थीं। इसके बाद गार्डनिंग का काम शुरू किया। इसी बीच यूट्यूब से मुझे घानी तेल के बारे में जानकारी मिली। लोगों के बीच इसकी डिमांड बढ़ रही थी। मेरे मन में तब ख्याल आया कि अगर इस सेक्टर में काम किया जाए तो अच्छा मुनाफा हो सकता है, क्योंकि अब लोगों का रुझान इसकी तरफ हो रहा है।’ शैलजा ने इसके बाद परिवार के लोगों से बात की और सबकी सहमति के बाद घानी तेल का बिजनेस शुरू किया। वह बताती हैं, शुरुआत में हम हर दिन 10 से 12 लीटर तेल निकालते थे। इसके बाद धीरे-धीरे हम अपना दायरा बढ़ाते गए। आज हम हर महीने एक हजार लीटर तेल निकालते हैं।’ शैलजा ने बताया कि पहले मैं केवल मूंगफली का तेल निकालती थी। जैसे-जैसे डिमांड बढ़ती गई मैंने वैरायटी बढ़ाना शुरू किया। आज मैं बादाम, सनफ्लावर, नारियल, राई, कपास सहित 10 वैरायटी के तेल तैयार करती हूं। इसके लिए हम सौराष्ट्र से मूंगफली, कोयम्बटूर से नारियल, इंदौर से सूरजमुखी, राजकोट से तिल और मध्य प्रदेश से राई मंगाते हैं। मुझे अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए किसी तरह के विज्ञापन की जरूरत नहीं होती है। हमारे कस्टमर्स ही ब्रांडिंग कर देते हैं। शैलजाबेन बताती हैं, अब घानी के तेल के लिए मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु सहित पूरे देश से डिमांड आ रही है। इसकी सप्लाई के लिए जल्द ही मैं कूरियर सर्विस शुरू करूंगी। इसके साथ ही अब ऑनलाइन भी लोगों तक पहुंचने की कोशिश करूंगी। ज्यादा से ज्यादा लोगों तक मेरा प्रोडक्ट पहुंचे इसकी कोशिश कर रही हूं। सिर्फ मुनाफा कमाना मेरा टारगेट नहीं है। मैं तो लोगों को शुद्ध तेल मुहैया कराना चाहती हूं। मिल से तेल निकालने के बाद बचे हुए चारे को चरवाहे ले जाते हैं और अपने पशुओं को खिलाते हैं। इससे पशुओं का दूध पौष्टिक और शुद्ध होता है। कच्ची घानी का तेल ही सबसे अच्छा माना जाता है, क्योंकि इसमें तेल को निकालते समय उसका तापमान बहुत ज्यादा नहीं होता। इस कारण से तेल में मौजूद पोषक तत्व नष्ट नहीं होते। इसमें फैटी एसिड, प्रोटीन, ओमेगा 3, विटामिन और मिनरल्स मौजूद होते हैं। ये शरीर को सेहतमंद रखते हैं। यह भूख बढ़ाने और इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में भी अहम भूमिका निभाते हैं।

मंगलवार, 19 जनवरी 2021

प्रवासी मजदूरों को ट्रक ने कुचला, 15 की मौत

 फुटपाथ पर सो रहे प्रवासी मजदूरों को ट्रक ने कुचला, 15 की मौत, पीएम मोदी ने की मुआवजे की घोषणा
सूरत। गुजरात के सूरत जिले में मंगलवार को सड़क किनारे सो रहे राजस्थान के 15 प्रवासी मजदूरों को ट्रक ने कुचल दिया और सभी की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार यह दर्दनाक वाकया सूरत से करीब 60 किलोमीटर दूर कोसांबा गांव के पास हुआ। उन्होंने बताया कि गन्ने से भरे एक ट्रैक्टर से टक्कर के बाद ट्रक चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा। ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सूरत की पुलिस अधीक्षक (एसपी) उषा राडा ने बताया कि ट्रक ने तड़के किम-मांडवी रोड के किनारे सो रहे मजदूरों को कुचल दिया। एसपी ने बताया कि ट्रक किम से मांडवी जा रहा था। दूसरी ओर से आ रहे गन्ने से लदे एक ट्रैक्टर से टक्कर के बाद ड्राइवर वाहन पर नियंत्रण खो बैठा।
उन्होंने बताया कि घटना में ट्रक के आगे की खिड़की का शीशा पूरी तरह चकनाचूर हो गया जिससे ड्राइवर देख नहीं पाया। टक्कर के प्रभाव से ट्रक सड़क के दूसरी ओर पहुंच गया और सड़क किनारे सो रहे मजदूर उसकी चपेट में आ गए। मारे गये सभी प्रवासी मजदूर राजस्थान से थे। ो निर्माण कार्य करते थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे में घायल हुए तीन लोगों का पास के अस्पताल में इलाज चल रहा है।
इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताते हुए प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक ट्वीट में कहा गया, ‘‘सूरत में ट्रक हादसे में हुई मौतें दुखद हैं। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर शोक जताया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने लिखा कि इस हादसे में मारे गए कई मजदूर राजस्थान के बांसवाड़ा से हैं।
वहीं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि वह अधिकारियों के संपर्क में हैं। शेखावत ने ट्वीट किया, ‘‘गुजरात में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा दुःखद है। इसमें राजस्थान के निवासी भी मारे गए हैं। मृतकों व घायलों के परिजन की सुविधा हेतु लगातार अधिकारियों के संपर्क में हूं। गुजरात के मुख्यमंत्री जी से पर्याप्त सहायता देने का निवेदन है।

बुधवार, 16 दिसंबर 2020

गुजरात में मास्क नहीं पहनने पर 90 करोड़ का जुर्माना

गांधीनगर। सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात में मास्क नहीं पहनने वालों से अब तक 90 करोड़ रुपये वसूले जाने पर हैरानी जताई। कोर्ट ने कहा, सरकार ने जुर्माने के तौर पर मोटी रकम तो हासिल कर ली, लेकिन कोविड-19 के दिशानिर्देशों को लागू नहीं करवा पा रही है। जस्टिस अशोक भूषण, जस्टिस सुभाष आर रेड्डी और जस्टिस एमआर शाह की पीठ ने मंगलवार को अस्पतालों में कोरोना मरीजों के ठीक से इलाज और शवों के साथ गरिमामय व्यवहार को लेकर स्वत: की जा रही सुनवाई की। इस दौरान पीठ ने गुजरात सरकार से सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरी बनाए रखने संबंधी दिशानिर्देशों के अनुपालन के बारे में जानना चाहा।

मंगलवार, 15 दिसंबर 2020

अल्ट्रा मेगा हाइब्रिड रिन्यूएबल का शिलान्यास

भुज। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने गृह राज्य गुजरात के कच्छ क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे के दौरान विश्व के सबसे बड़े अल्ट्रा मेगा हाइब्रिड रिन्यूएबल एनर्जी पार्क (नवीकरणीय ऊर्जा पार्क) का शिलान्यास किया। इसकी स्‍थापना कच्‍छ जिले में भारत-पाकिस्‍तान सीमा के पास खावड़ा गांव में की जा रही है। प्रधानमंत्री ने समुद्र के खारे पानी को पीने तथा अन्य उपयोग योग्य बनाने वाले चार डिसेलिनेशन प्लांट का भी कच्छ के धोरडो स्थित टेंट सिटी से शिलान्यास किया। 
चंद्रमौलेश्वर शिवांशु 'निर्भयपुत्र'

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  1. अंक-161, (वर्ष-11) पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254 2. शनिवार, मार्च 30, 2024 3. शक-1945, पौष, कृष्ण-पक्ष, तिथि-षष्ठी,...