खेल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
खेल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 16 अप्रैल 2022

कप्तान ने आईपीएल करियर का तीसरा शतक जड़ा

कप्तान ने आईपीएल करियर का तीसरा शतक जड़ा   


मोमीन मलिक            

नई दिल्ली। लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने शनिवार को दमदार खेल दिखाते हुए आईपीएल मैच में बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा है। उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ ब्रेबॉर्न स्टेडियम में पारी खेली। दअरसल, टीम के कप्तान केएल राहुल ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 56 गेंदों में अपने आईपीएल करियर का तीसरा शतक जड़ दिया है और इस सीजन का अपना पहला शतक लगाया है। वह इस सीजन शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर ने शतक लगाया था। मिल्स के ओवर की 5वीं गेंद पर ऑफ साइड में चौका लगाकर राहुल ने आईपीएल 2022 में अपना पहला शतक जड़ दिया है। यह उनके आईपीएल करियर का तीसरा और मुंबई इंडियंस के खिलाफ दूसरा शतक है।

बतौर कप्तान केएल राहुल का ये दूसरा शतक है। बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। हालांकि अब वह बतौर बल्लेबाज खेल रहे हैं। केएल राहुल ने अपनी पारी में 9 चौके और 5 छक्के लगाए। इस शतक के साथ राहुल 100वें मैच में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले 100वें मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड फाफ डुप्लेसी के नाम था। जिन्होंने कोलकाता के खिलाफ 86 रन बनाए थे। कप्तान केएल राहुल ने अपने 100वें मैच में नाबाद 103 रन की पारी खेलकर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया। 


शुक्रवार, 15 अप्रैल 2022

दिल्ली कैपिटल्स के अहम सदस्य फिजियो संक्रमित

दिल्ली कैपिटल्स के अहम सदस्य फिजियो संक्रमित    

मोमीन मलिक           

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग, यानी आईपीएल के 15वें सीजन के 24 मुकाबले खेले जा चुके हैं। लेकिन 25वें मैच से पहले आईपीएल 2022 में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है। दिल्ली कैपिटल्स टीम के एक अहम सदस्य को कोरोना से संक्रमित पाया गया है। दिल्ली कैपिटल्स को शनिवार 16 अप्रैल को अपना अगला मुकाबला खेलना है, लेकिन, इससे पहले टीम के अहम सदस्य फिजियो पैट्रिक फरहार्ट कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं।

आईपीएल द्वारा जारी मीडिया अपडेट में बताया है कि दिल्ली कैपिटल्स के सदस्य फीजियो पैट्रिक फरहार्ट को COVID-19 के टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है और वे इस समय आइसोलेशन में हैं। फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स की मेडिकल टीम उनकी कड़ी निगरानी कर रही है। हाल-फिलहाल में वे टीम के साथ ट्रेवल नहीं करेंगे और कम से कम एक सप्ताह तक वे क्वारंटीन में रह सकते हैं। इसके अलावा कोई भी कोरोना केस आईपीएल 2022 में अब तक सामने नहीं आया है।

गौरतलब है कि आईपीएल 2020 का पूरा सीजन भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण यूएई में खेला गया था, जबकि आईपीएल 2021 का आधा सीजन कोरोना केसों के कारण स्थगित करना पड़ा था। आईपीएल 2021 का पहला भाग भारत में खेला गया था, जबकि दूसरा भाग आईपीएल के 14वें सीजन का यूएई में आयोजित किया गया था। अब आईपीएल 2022 सिर्फ मुंबई और पुणे में सख्स बायो-बबल में आयोजित किया जा रहा है।

मंगलवार, 12 अप्रैल 2022

यूपी की तरफ से 2 स्वर्ण व 7 कांस्य पदक हासिल

यूपी की तरफ से 2 स्वर्ण व 7 कांस्य पदक हासिल   

राणा ओबरॉय            
चंडीगढ़/जौनपुर। महावीर कम्युनिटी सेन्टर इनडोर स्टेडियम फरीदाबाद, हरियाणा में आयोजित ओपेन नेशनल ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप में जौनपुर ताइक्वाण्डो एसोसिएशन की टीम ने शानदान प्रदर्शन करते हुए यूपी की तरफ से 2 स्वर्ण व 7 कांस्य पदक हासिल किए। 
फर्स्ट नेशनल ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता में जनपद के 13 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी व प्रशिक्षक संजीव कुमार ने बताया कि यूनियर 46-51 भारवर्ग में निशांत गुप्ता व 60-65 भारवर्ग में समृद्धि साहू ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

गुरुवार, 7 अप्रैल 2022

अंतरराष्ट्रीय सीनियर टेनिस टूर्नामेंट का समापन किया

अंतरराष्ट्रीय सीनियर टेनिस टूर्नामेंट का समापन किया  

भानु प्रताप उपाध्याय       
मुजफ्फरनगर। डॉ. सुरेंद्र प्रकाश, मेमोरियल अंतरराष्ट्रीय सीनियर टेनिस टूर्नामेंट का समापन सर्विस क्लब के ग्रास कोर्ट पर अभिषेक यादव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा ट्रॉफी व पुरस्कार देकर किया गया। इस टूर्नामेंट में वीएम रंजीत जोकि इंडिया की तरफ से डेविस कप खेल चुके हैं‌। दूसरी तरफ जिले के विजय वर्मा ने 50 वर्ष आयु में डबल्स एवं मिक्स डबल्स में फाइनल में अपने मुकाबले हार गये।
अभिषेक यादव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने वहां उपस्थित सभी खिलाड़ियों का तहे दिल से शुक्रिया किया कि वे लोग हिंदुस्तान के विभिन्न राज्यों से यहां पर खेलने आए और उपस्थित सभी आयोजक अमित प्रकाश, विजय वर्मा डॉक्टर देवेंद्र मलिक, डॉ मनोज काबरा, डॉ पंकज सिंह, डॉ अनिल सिंह, डॉ हेमंत कुमार, डॉ जे एस तोमर, आशु अरोरा एवं आयुष मित्तल का तहे दिल से प्रशंसा की और भविष्य में इस तरह के टूर्नामेंट को और अधिक उच्च स्तरीय बनाकर कराने के लिए प्रेरित भी किया। 
 मुजफ्फरनगर में पहली बार मिक्स जबल इवेंट का भी आयोजन किया गया‌। जोकि जिले के लिए एक आकर्षण बिंदु था बाहर से आए खिलाड़ी राकेश कोहली, अमित संगल, सतीश सिंगला, विक्रम कपूर, मनीष अग्रवाल, अवनीश रस्तोगी, यशपाल अरोरा ,कर्नल नेहरू, सुनील लुल्ला, यती गुजराती आदि ने टूर्नामेंट की भरपूर प्रशंसा की और जिले के ग्रास कोर्ट के बारे में भी बताया कि पूरे हिंदुस्तान में मुजफ्फरनगर के ग्रास कोर्ट सबसे अच्छे कोर्ट में से एक है।
बृहस्पतिवार के स्कोर इस प्रकार रहे।
 35 वर्ष आयु में रंजीत ने यानिक को 6-0 6-3 6-2 से हराया, डबल्स में रंजीत दिलीप की जोड़ी ने डोडी रमजान शेक को 6-0 6-1 से हराया। मिक्स डबल्स में सिमी शर्मा दिलीप ने विजय कुमार प्रियंका मेहता को 6-3 6-2 से हराया। 45 वर्ष आयु में डबल्स में मानव अरोरा सुनील लुल्ला ने यती गुजराती कुंवर अविनाश को 6-3 6-3 से हराया। 50 वर्ष आयु में नरेंद्र कंकरिया ने तुलेश्वर को 6-3 6-4 से हराया। डबल्स में नरेंद्र कंकरिया तुलेश्वर की जोड़ी ने विजय कुमार अमिताभ चतुर्वेदी को 6-2 6-1 से हराया। 55 वर्ष आयु में आलोक भटनागर ने अमित संगल को 6-3 6-2 से हराया डबल्स में संजय कुमार आशीष सेन ने अरुण अग्रवाल सुधीर  को 6-3 6-3 से हराया, 60 वर्ष आयु में अजीत भारद्वाज ने पवन जैन को 6-0 7-6 से हराया। डबल्स में अजीत भारद्वाज राकेश कोली ने प्रवीण चौधरी पवन जैन को 7-5 6-3 से हराया।

मंगलवार, 5 अप्रैल 2022

प्रियंका, पवन एवं नाज़नीन को 6-3 6-1 से हराया

प्रियंका, पवन एवं नाज़नीन को 6-3 6-1 से हराया   

भानु प्रताप उपाध्याय              

मुजफ्फरनगर। सर्विस क्लब में चल रहे अंतरराष्ट्रीय लाॅन टेनिस टूर्नामेंट में मुजफ्फरनगर जिले के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विजय वर्मा ने प्रियंका मेहता के साथ मिक्स डबल में पवन जैन एवं नाज़नीन को 6-3 6-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई एवं 50 वर्ष आयु में क्वार्टर फाइनल में अरुण व सुधीर को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। मंगलवार को लगभग सभी केटेगरी के सेमी फाइनल खत्म हो चुके हैं, कल 6 तारीख को सभी कैटेगरी के फाइनल होना बाकी है, यह मैसेज सुबह 9 बजे से ही शुरू हो जाएंगे और शाम 3:00 बजे इसका प्राइस डिस्ट्रीब्यूशन जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा किया जाएगा।

विमेंस सिंगल में प्रियंका मेहता ने सिमी बेगम को 6-0 1-0 रिटायर्ड , 45 वर्ष आयु सिंगल्स में फाइनल मैच में कमरुद्दीन खान ने कुंवर अविनाश को हराया, 35 आयु वर्ग सिंगल में यानिक ने रिभासकर को 6-1 6-1 से, रंजीत ने मंडोर को 6-0 6-0 से, 35 वर्ष आयु डबल्स में रंजीत दिलीप की जोड़ी ने यानिक , मंडार की टीम को 4-6 6-4, डोडी रमजान शेक ने कुणाल भसीन रोहन भसीन को 4-6 6-4 10 से, डबल्स में अरोरा मानव सुनील लुल्ला ने वेणुगोपाल शीतल शर्मा को 6-0 6-2 से, गुजराती आती कुंवर अविनाश ने दिनेश अग्रवाल राजेश जिंदल को 6-1 6-3 से, 50 वर्ग वर्ष आयु में नरेंद्र कंकरिया ने वेणुगोपाल को 6-3 4-6 10-4 से, तुलेश्वर ने विजय कुमार को 6-16-3 से 50 वर्ग डबल में, 60 वर्ष आयु में सिंगल में अजीत भारद्वाज ने संजय कुमार को 3-6 6-0 10-8 से, पवन जैन ने आशीष सेन को 6-4 4-6 10-8 से डबल्स में पवन जैन प्रवीण चौधरी ने राजेश कुमार रमनलाल को 6-1 6-1 से अजीत भारद्वाज राकेश कोली ने ओम प्रकाश चौधरी सुनील मिनोचा को 6-3 7-5 से हराया।

शनिवार, 2 अप्रैल 2022

राजस्थान रॉयल्स ने लगातार दूसरा मुकाबला जीता

राजस्थान रॉयल्स ने लगातार दूसरा मुकाबला जीता   

मोमीन मलिक                        
नई दिल्ली। आईपीएल 2022 के 9वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 23 रनों से हराकर लगातार दूसरा मुकाबला जीता। इस जीत के साथ राजस्थान केकेआर को पछाड़ते हुए प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गया है। राजस्थान ने इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद को मात दी थी। आरआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जोस बटलर के शतक के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 193 रन बनाए। 
इसके जवाब में मुबंई 170 ही रन बना सकी। मुंबई के लिए ईशान किशन और तिलक वर्मा ने अर्धशतक जड़े, वहीं राजस्थान के लिए नवदीप सैनी और युजवेंद्र चहल ने 2-2 विकेट लिए। टॉस हाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान टीम के लिए जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करने उतरे, लेकिन जायसवाल (1) तीसरे ओवर में जसप्रीत बुमराह का शिकार बने। दूसरा झटका राजस्थान को देवदत्त पडिक्कल (7) के रूप में लगा। राजस्थान को तीसरा झटका कप्तान संजू सैमसन (30) के रूप में लगा। चौथा विकेट शिमरोन हेटमायर के रूप में गिरा, जो 35 रन बना सके, जबकि जोस बटलर 100 रन बनाकर बुमराह का शिकार बने। अश्विन एक रन बनाकर रन आउट हो गए। नवदीप सैनी सातवें विकेट के तौर पर 2 रन बनाकर आउट हुए, जबकि 5 रन के निजी स्कोर पर रियान पराग चलते बने थे।

गुरुवार, 31 मार्च 2022

मुझे वास्तव में यह खेल रोमांचक लगा: श्रेयस

मुझे वास्तव में यह खेल रोमांचक लगा: श्रेयस      

मोमीन मलिक              
नई दिल्ली। कोलकाता नाइट राइडर्स डीवाई पाटिल स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के आगे खराब बल्लेबाजी के कारण हार गई। हार के बाद कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि मुझे वास्तव में यह खेल रोमांचक लगा। दूसरी पारी में अंदर जाने से पहले मैं लड़कों से बात कर गया था कि खेल मैदान पर हमें चरित्र और रवैये को परिभाषित करना है। जिस तरह से हमने यह खेल खेला और उसे आखिरी ओवर तक ले गए, उस पर वास्तव में मुझे गर्व है। उस समय यह वास्तव में कठिन था क्योंकि मैं अपने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों को वहां पहुंचाना चाहता था और कुछ विकेट जल्दी हासिल करना चाहता था लेकिन यह वास्तव में अच्छा नहीं रहा। 
श्रेयस ने इस दौरान अपने बल्लेबाजों की तारीफ की। उन्होंनेे कहा कि बीच में वास्तव में वह अच्छा खेले। उन्होंने टीम को कठिन दौर से जल्द बाहर निकाल लिया। विकेट दो गति वाला, परिवर्तनशील था और इस पर उछाल भी था। हम वास्तव में अच्छी शुरुआत करना चाहते थे और हमने यही योजना बनाई। अगली बार जब हम आएंगे, तो हमें त्रुटियों को सुधारना होगा और यह देखना होगा कि हमें जितनी जल्दी हो सके गति मिल सके। 
श्रेयस ने इस दौरान वानिंदु हसरंगा की तारीफ की। उन्होंने कहा कि हसरंगा ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। मेरा विकेट लेने के बाद वह और अच्छा हो गए। मैं शुरू से ही स्पिन को अच्छी तरह पढ़ पाता था। हमने तय किया था कि आज हम उसे एक ऑफ स्पिनर के रूप में खेलेंगे लेकिन दुर्भाग्य से उसने वास्तव में अच्छी लाइन और लेंथ से गेंदबाजी की। वह काफी अनुभवी भी हैं और उसे इस विकेट पर कुछ मदद मिल रही थी, उसे बधाई।

सोमवार, 28 मार्च 2022

लखनऊ सुपर जायंट्स ने 6 विकेट पर 158 रन बनाए

लखनऊ सुपर जायंट्स ने 6 विकेट पर 158 रन बनाए

मोमीन मलिक                  

नई दिल्ली/मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में सोमवार को यानी, 28 मार्च को गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच है। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। दीपक हुड्डा और आयुष बदोनी के अर्धशतकों की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 158 रन बनाए।

लखनऊ ने एक समय 4.3 ओवर में सिर्फ 29 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद दीपक और आयुष ने पांचवें विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की। दीपक हुड्डा 55 रन बनाकर आउट हुए। आयुष 20वें ओवर की चौथी गेंद पर 54 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी 41 रन की पारी में 4 चौके और 3 छक्के लगाए। क्रुणाल पंड्या 13 गेंद में 21 रन बनाकर नाबाद रहे। गुजरात की ओर से शमी ने 3, वरुण एरोन ने 2 और राशिद खान ने एक विकेट लिया।

इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स भी 4 विदेशी खिलाड़ियों (लॉकी फर्ग्युसन, मैथ्यू वेड, डेविड मिलर और राशिद खान) के साथ मैदान पर उतरी है। वहीं, केएल राहुल की लखनऊ सुपर जायंट्स तीन विदेशी खिलाड़ियों (एविन लुईस, दुष्मंता चमीरा, क्विंटन डीकॉक) के साथ मैदान पर उतरी है। दोनों ही टीमों का यह पहला आईपीएल है।

रविवार, 27 मार्च 2022

ऑस्ट्रेलिया ने 115 रनों से जीता आखिरी टेस्ट मैच

ऑस्ट्रेलिया ने 115 रनों से जीता आखिरी टेस्ट मैच    

मोमीन मलिक                

इस्लामाबाद/सिडनी। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच लाहौर में खेला गया, तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने 115 रनों से जीता। 24 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीन मैचों की बेनॉड-कादिर टेस्ट सीरीज को 1-0 से अपने नाम किया। गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए मैच के आखिरी दिन भी दोनों टीमों के बीच एक अच्छी टक्कर देखने को मिली। लेकिन अंत में मेहमान टीम ने शानदार गेंदबाजी के दम पर बाजी मार ली। ऑस्ट्रेलिया के 351 रन के जवाब में पाकिस्तान की टीम 235 रन ही बना पाई और मैच के साथ-साथ सीरीज भी गंवा बैठी। दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में भी बड़ा बदलाव हुआ है। 

हार की वजह से पाकिस्तान को जहां बड़ा नुकसान हुआ है तो वहीं भारत को बड़ा फायदा मिला है। सीरीज जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शीर्ष स्थान पर अपनी पकड़ और मजबूत की है। जबकि मेजबान पाकिस्तान दूसरे स्थान से लुढ़ककर चौथे स्थान पर चली गई है। पैट कमिंस की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम चैंपियनशिप में दो सीरीज खेली है, इसमें उसने पांच मैचों में जीत दर्ज करने के साथ ही तीन मुकाबले ड्रा किए हैं। उसके जीत का प्रतिशत अब बढ़कर 75 हो गया है। उनके बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम तीन जीत, दो हार के बाद 60 की जीत प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। अंक तालिका में भारतीय टीम अब तीसरे पायदान पर काबिज हो गई है। टीम इंडिया ने अब तक चार सीरीज के तहत छह जीत, तीन हार और दो ड्रा दर्ज की है। उसका जीत प्रतिशत 58.33 का हो गया है। श्रीलंका (50) पांचवें, न्यूजीलैंड (38.88) छठे, बांग्लादेश (25) सातवें, वेस्टइंडीज (25) आठवें और इंग्लैंड (13.63) नौवें स्थान पर है।

गुरुवार, 24 मार्च 2022

खेल: धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ी

खेल: धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ी    

मोमीन मलिक         

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग में गुरुवार को बड़ा फेरबदल देखने को मिला है‌। महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ दी है। उनकी जगह ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को कमान सौंपी गई है‌।चेन्नई टीम ने इस बार जडेजा और धोनी समेत 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया था। जडेजा को फ्रेंचाइजी ने 16 करोड़ रुपए में रिटेन किया था‌। जबकि धोनी को इस सीजन के लिए 12 करोड़ रुपए में ही रिटेन किया। इससे यह शुरुआत में ही अंदाजा लग गया था कि जडेजा को कप्तान बनाया जा सकता है‌‌। उनके अलावा मोईन अली को 8 करोड़ और ऋतुराज गायकवाड़ को 6 करोड़ रुपए में रिटेन किया था।

33 साल के जडेजा 2012 से चेन्नई टीम के साथ बने हुए हैं। वह सीएसके टीम के तीसरे कप्तान होंगे। आईपीएल के पहले सीजन यानी 2008 से ही महेंद्र सिंह धोनी ही टीम की कमान संभाल रहे थे‌‌। धोनी ने 213 मैच में कप्तानी करते हुए टीम को 130 मैच में जीत दिलाई है। बीच में सुरेश रैना ने भी 6 मैचों में कप्तानी की है। जिसमें से टीम ने सिर्फ 2 ही मैच जीते थे। 40 साल के धोनी 2008 में लीग की स्थापना के बाद से सीएसके के कप्तान रहे हैं और यह उनका आखिरी आईपीएल हो सकता है। वह पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।


बुधवार, 23 मार्च 2022

25 साल की उम्र में टेनिस से संन्यास लेने का फैसला

25 साल की उम्र में टेनिस से संन्यास लेने का फैसला   

सुनील श्रीवास्तव          
सिडनी। दुनिया की नंबर 1 महिला टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी ने महज 25 साल की उम्र में ही टेनिस से संन्यास लेने का फैसला लिया है। ऑस्ट्रेलिया की स्टार खिलाड़ी के इस फैसले से फैंस को बड़ा झटका लगा है।
बुधवार को सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिए एश्ले बार्टी ने संन्यास का ऐलान किया। उन्होंने इमोशनल वीडियो में कहा, 'मुझे नहीं पता था कि मैं यह कैसे करूंगी, यह कहना काफी मुश्किल है। मैं बहुत खुश हूं और मैं इसके लिए तैयार हूं।' 
उन्होंने कहा कि 'मुझे बस इतना पता है कि इस समय मेरा दिल जानता है कि यह मेरे लिए बिल्कुल सही फैसला है। टेनिस ने मुझे जो कुछ भी दिया मैं उसके लिए बहुत शुक्रगुजार हूं। लेकिन मुझे पता है कि यह सही समय है संन्यास लेने का और अपने और सपनों का पीछा करने का।' 
ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने पिछले तीन साल में तीन बड़े ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किए हैं। उन्होंने 2019 में फ्रेंच ओपन, 2021 में विंबलडन और 2022 में ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब अपने नाम किया है। इसके साथ ही उन्होंने 15 सिंगल्स जीते हैं।

शनिवार, 19 मार्च 2022

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को 6 विकेट से हराया

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को 6 विकेट से हराया   

मोमीन मलिक         

नई दिल्ली/सिडनी। भारतीय टीम को महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। शनिवार को हुए मुकाबलें में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ ही भारतीय टीम की सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो गई है। मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का यह फैसला सही साबित हुआ और भारतीय टीम ने शुरुआती 6 ओवर में 28 रन के भीतर ही अपनी दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए‌‌। 

स्मृति मंधाना (10) और शफाली वर्मा (12) जल्द ही आउट हो गईं। यहां से कप्तान मिताली राज (68) और यास्तिका भाटिया (59) ने 130 रन की साझेदारी कर भारतीय टीम की वापसी कराई। इन दोनों खिलाड़ियों के आउट होने के हरमनप्रीत ने मोर्चा संभाला और 47 गेंद पर ताबड़तोड़ नाबाद 57 रन बनाए। वे एक छोर पर टिकी रहीं। दूसरे छोर से रिचा घोष (8) और स्नेह राणा (0) सस्ते में पवेलियन लौट गईं। हालांकि, 9वें क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरी पूजा वस्त्रकार ने रन आउट होने से पहले हरमनप्रीत का अच्छा साथ दिया। उन्होंने 28 गेंद पर 34 रन की लाजवाब पारी खेली।

गुरुवार, 17 मार्च 2022

नए सीजन का आगाज करने के लिए तैयार ऋषभ

नए सीजन का आगाज करने के लिए तैयार ऋषभ    

अकांशु उपाध्याय            
नई दिल्ली। कैपिटल्स टीम के कप्तान ऋषभ पंत शानदार फॉर्म के बाद आईपीएल के नए सीजन का आगाज करने के लिए तैयार हैं। वे अपनी टीम के साथ जुड़ चुके हैं। आईपीएल का अगला सीजन 26 मार्च से शुरू होने जा रहा है। पंत के साथ ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी डीसी के खेमे का हिस्सा बन चुके हैं। शार्दुल ठाकुर, केएस भरत, कुलदीप यादव और पृथ्वी शॉ बाकी खिलाड़ी हैं जिन्होंने बुधवार को कैपिटल्स की टीम को ज्वाइन किया है। फ्रेंचाइजी की ओर से बुधवार को जारी एक मीडिया बयान में कहा गया, "पंत, अक्षर पटेल, केएस भरत, पृथ्वी शॉ, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव मुंबई के टीम होटल में एकजुट हुए।"
पंत, अक्षर और भरत पहले ही बबल का पार्ट थे इसलिए उनका बबल-टू-बबल ट्रांसफर कर दिया गया है। डीसी की टीम ने हाल में ही अपने हेड कोच रिकी पोंटिंग के लिए सहायक कोच शेन वाटसन की नियुक्ति की है।
40 वर्षीय रिकी पोंटिंग (मुख्य कोच), प्रवीण आमरे (सहायक कोच), अजीत अगरकर (सहायक कोच) और जेम्स होप्स (गेंदबाजी कोच) भी डीसी कोचिंग स्टाफ में शामिल हैं।
इस अवसर पर वाटसन ने कहा, "आईपीएल, दुनिया का सबसे अच्छा टी20 टूर्नामेंट है। एक खिलाड़ी के रूप में मेरे पास अविश्वसनीय यादें हैं, सबसे पहले 2008 में राजस्थान रॉयल्स ने इसे जीता था।
दिल्ली कैपिटल्स टीम की बस पर हाल में ही मुंबई में हमला हुआ था जिसके चलते कोलाबा पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है। जिसमें महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के ट्रांसपोर्ट विंग वाइस प्रेसीडेंट प्रशांत गांधी का नाम भी शामिल है। पुलिस ने बात में जानकारी दी कि पांचों आरोपी गिरफ्त में आ चुके हैं।

रविवार, 13 मार्च 2022

दूसरे क्वालीफायर मैच में 8 विकेट से जीत हासिल की

दूसरे क्वालीफायर मैच में 8 विकेट से जीत हासिल की  

दुष्यंत टीकम     
रायपुर। कांग्रेस और वीर स्पोर्ट्स क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अविनाश छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग, टी-20 टूर्नामेंट अंतर्गत अबुझमांड टाइगर्स और रश्मि पावर किंग (दुर्ग) के बीच दूसरा क्वालीफायर मैच देर रात सम्पन्न हुआ। दूसरे क्वालीफायर मैच में अबुझमांड टाइगर्स ने 8 विकेट से जीत हासिल कर ली है। छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के अध्यक्ष प्रवीण जैन बतलाया कि अबुझमांड टाइगर्स की टीम ने टॉस जीतने के बाद फील्डिंग का फैसला लेते हुए बेहतरीन रणनीति का परिचय दिया। 
रश्मि पावर किंग (दुर्ग) को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला जिसमें टीम ने 8 विकेट खोकर बीस ओवर में कुल 146 रन बनाए। स्कोर का पीछा करते हुए अबुझमांड टाइगर्स की टीम अठारह ओवर में ही मात्र 2 विकेट खोकर 150 रन बनाने में कामयाब रही और मैच जीत लिया। विजेता टीम के बल्लेबाज केएस राठौड़ को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। राठौड़ ने 51 गंदों का सामना कर पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से कुल 64 रनों का योगदान दिया। वहीं राठौड़ ने गेंदबाजी हुए चार ओवर फेंके और 26 रन देकर चार विकेट लेने में भी सफलता हासिल की। वहीं यशांक कुमार ने 53 रनों की पारी खेलकर टीम को जिताने में अहम भूमिका अदा की।
रश्मि पावर किंग (दुर्ग) के खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो नीलकमल वर्मा ने बल्लेबाजी करते हुए 43 रनों की पारी खेली जबकि बाकी बल्लेबाज टिककर खेलने में असफल रहे। वहीं गेंदबाजों ने कोई प्रभाव नहीं छोड़ा लिहाजा मात्र 2 विकेट पर ही अबुझमांड टाइगर्स ने जीत को हासिल कर लिया। रविवार 13 मार्च रात्रि 8 बजे से फिल फाइटर बिलासपुर और अबुझमांड टाइगर्स के मध्य फाइनल मैच खेला जायेगा, 10 लाख के नगद पुरास्करों का वितरण खेल मंत्री उमेश पटेल के हांथों वितरित किया जायेगा।

शनिवार, 12 मार्च 2022

वेस्टइंडीज़ के खिलाफ मुकाबले में 2 शतक जड़े

वेस्टइंडीज़ के खिलाफ मुकाबले में 2 शतक जड़े    

मोमीन मलिक 

नई दिल्ली। महिला वर्ल्डकप में टीम इंडिया की ओर से इतिहास रचा गया है। वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शनिवार को भारत की ओर से दो शतक जड़े गए हैं‌। स्मृति मंधाना के अलावा हरमनप्रीत कौर  ने इस मैच में सेंचुरी जड़ी और कमाल कर दिया‌। वर्ल्डकप से पहले दोनों की फॉर्म को लेकर सवाल खड़े हो रहे थे, लेकिन अब जब सबसे बड़ा चैलेंज आया तो टीम की सीनियर्स प्लेयर्स ने ये धमाका किया है। इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। इस मुकाबले में भी शेफाली वर्मा को नहीं खिलाया गया था, लेकिन स्मृति मंधाना और यास्तिका भाटिया की जोड़ी ने बेहतर शुरुआत दिलवाई‌। दोनों के बीच 49 रनों की साझेदारी हुई, जिसके बाद स्मृति मंधाना ने एक छोर संभाले रखा‌।

मंधाना ने अपने ही अंदाज में बल्लेबाजी की और 119 बॉल में 123 रन बना दिए। स्मृति ने अपनी पारी में 13 चौके, 2 छक्के लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 100 से ऊपर ही रहा। इस वर्ल्डकप में स्मृति शानदार फॉर्म में दिख रही हैं। तीसरे मैच में ये उनका पहला शतक है, जबकि वह एक अर्धशतक भी जमा चुकी हैं‌।स्मृति मंधाना के वनडे करियर की यह पांचवीं सेंचुरी है।

गुरुवार, 10 मार्च 2022

वनडे: झूलन ने फुलस्टन के रिकॉर्ड की बराबरी की

वनडे: झूलन ने फुलस्टन के रिकॉर्ड की बराबरी की  

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। भारतीय पेसर झूलन गोस्वामी ने इतिहास रच दिया है। झूलन महिला वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं। झूलन ने ऑस्ट्रेलिया की लिन फुलस्टन के रिकॉर्ड की बराबरी की है। 
महिला विश्व कप में सबसे ज्यादा 39 विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की लिन फुलस्टन के पास है। भारतीय गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने उनके रिकॉर्ड की बराबरी की है। 2022 विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान केटी मार्टिन को आउट कर उन्होंने यह मुकाम पाया है। झूलन ने इस मैच में 41 रन देकर 1 विकेट लिया। 12 मार्च को वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में 1 विकेट और लेते ही वो महिला वर्ल्ड कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बन जाएंगी।
ऑस्ट्रेलिया की लिन फुलस्टन ने 1982 से 1988 के बीच वर्ल्ड कप के 20 मैच में कुल 39 विकेट लिए थे। विश्व कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में झूलन के अलावा केरोल होजेस (37), क्लेयर टेलर (36) और कैथरिन फिट्जपैट्रिक (33) भी शामिल हैं।

बुधवार, 9 मार्च 2022

रैंकिंग: दुनिया के नंबर-1 टेस्ट ऑलराउंडर बनें जडेजा

रैंकिंग: दुनिया के नंबर-1 टेस्ट ऑलराउंडर बनें जडेजा   

मोमीन मलिक       

नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने मोहाली टेस्ट में ऐसा कमाल किया कि अब वह दुनिया के नंबर-1 टेस्ट ऑलराउंडर बन गए हैं। आईसीसी द्वारा बुधवार को ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की गई है। जिसमें रवींद्र जडेजा टॉप पर हैं। ऑलराउंडर की टेस्ट रैंकिंग में रवींद्र जडेजा की 406 रेटिंग हो गई हैं।
मोहाली के टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा ने पहली पारी में नाबाद 175 रनों की पारी खेली थी, इसके अलावा उन्होंने मैच में 9 विकेट भी झटके थे। मैच से पहले रवींद्र जडेजा रैंकिंग में नंबर-3 पर थे। मोहाली में खेली गई इस पारी के बाद ही रवींद्र जडेजा को मौजूदा वक्त का बेस्ट ऑलराउंडर बताया जा रहा था और अब रैंकिंग में इसका असर भी दिखने लगा है।

रवींद्र जडेजा इससे पहले भी ऑलराउंडर की रैंकिंग में नंबर-1 रह चुके हैं। साल 2017 में रवींद्र जडेजा सबसे पहले ऑलराउंडर रैंकिंग में टॉप पर पहुंचे थे, तब उनके 438 प्वाइंट थे। टीम इंडिया की ओर से ऑलराउंडर की रैंकिंग में लंबे वक्त के बाद कोई जलवा देखने को मिला है। अभी तक टेस्ट की बॉलर्स, बैटर की लिस्ट में ही भारतीय बाज़ी मार रहे थे।

खेल: कैच आउट व मांकड़िंग से जुड़े नियमों में बदलाव

खेल: कैच आउट व मांकड़िंग से जुड़े नियमों में बदलाव  

मोमीन मलिक       
नई दिल्ली। मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने बुधवार को कैच आउट और मांकड़िंग से जुड़े नियमों में बदलाव किया है। इसके साथ ही लार के इस्तेमाल पर स्थायी रूप से बैन लगा दिया गया है। अब किसी बल्लेबाज के कैच आउट होने पर नए बल्लेबाज को ही पहली गेंद खेलनी होगी। वहीं मांकड़िंग को अब रन आउट का हिस्सा बना दिया गया है और इस तरीके से आउट होने वाले बल्लेबाज को रन आउट माना जाएगा। मांकड़िंग का नियम हमेशा से ही विवादों में रहा है। इसे रन आउट का हिस्सा बनाने पर गेंदबाजों को इस तरीके से विकेट लेने में आसानी होगी। 
क्या है कैच आउट का नया नियम ?
कैट आउट के नए नियम के तहत अब हमेशा नए बल्लेबाज को ही पहली गेंद खेलनी होगी। पुराने नियम के अनुसार जब कोई बल्लेबाज कैच आउट होता था और दोनों बल्लेबाज रन भागने की कोशिश में एक दूसरे को पार कर जाते थे, तब दूसरे छोर पर रहने वाला बल्लेबाज अगली गेंद खेलता था और नया बल्लेबाज नॉन स्ट्राइक पर रहता था। अब किसी बल्लेबाज के कैच आउट होने पर नए बल्लेबाज को ही पहली गेंद खेलनी होगी भले ही दोनों बल्लेबाजों ने रन भागते हुए अपना छोर बदल लिया हो। अगर कोई बल्लेबाज ओवर की आखिरी गेंद पर ही कैच आउट होता है तो दूसरे छोर पर खड़ा बल्लेबाज अगले ओवर की पहली गेंद खेलेगा। 

मांकड़िंग का नियम भी बदला।
जब नॉन स्ट्राइक पर खड़ा बल्लेबाज गेंदबाज के गेंद फेंकने से पहले क्रीज से बाहर निकल जाता है तो गेंदबाज गिल्लियां बिखेर कर उसे आउट कर सकता है। इसे मांकड़िंग कहा जाता है। पहले मांकड़िंग के नियम को खेल भावना के विपरीत माना जाता था और इस तरीके से विकेट लेने वाले गेंदबाज की काफी आलोचना होती थी। अब इस नियम को रन आउट का हिस्सा बना दिया गया है। इसके बाद मांकड़िंग तरीके से आउट होने वाले बल्लेबाज को रन आउट माना जाएगा। आमतौर पर स्पिन गेंदबाज ही इस तरीके से किसी बल्लेबाज को रन आउट करते हैं। 
लार के इस्तेमाल पर बैन।
अब तेज गेंदबाजों के लिए लार के इस्तेमाल पर भी बैन लगा दिया गया है। कोरोनाकाल में महामारी के संक्रमण की संभावना को कम करने के लिए लार के इस्तेमाल पर बैन लगाया गया था। इसके बाद यह महसूस किया गया कि लार का इस्तेमाल न करने पर गेंदबाजों की स्विंग में कोई असर नहीं पड़ा है। इसके बाद स्थायी तौर पर लार के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया गया है। पारंपरिक तौर माना जाता था कि लार के इस्तेमाल से तेज गेंदबाज को गेंद स्विंग कराने में मदद मिलती है।

रविवार, 6 मार्च 2022

लिपि ने कम उम्र में 'मिस इंडिया' का खिताब जीता

लिपि ने कम उम्र में 'मिस इंडिया' का खिताब जीता    

दुष्यंत टीकम      

बस्तर। छत्तीसगढ़ के बस्तर की तस्वीर बदल रही है। युवा भी काबिलियत से देश-दुनिया में नाम कमा रहे हैं। शिक्षा, खेल जगत के साथ साथ अब बस्तर के युवाओं ने ग्लैमर्स की दुनिया में भी कदम रखना शुरु कर दिया है। जिले के एक छोटे से गांव में पली बढ़ी लिपि मेश्राम ने बेहद ही कम उम्र में मिस इंडिया का खिताब जीता है। ग्लैमरस स्टूडियो कांटेस्ट गोवा में आयोजित हुआ था। लिपि मेश्राम कम उम्र में सुपरमॉडल मिस इंडिया का खिताब जीतने वाली युवती बन गई है। लिपि के पिता साल 2009 में लौंहडीगुड़ा में नक्सली हिंसा का शिकार हुए थे। घर के सामने नक्सलियों ने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पिता के सपने को साकार करने और कुछ कर दिखाने की ललक से लिपि मेश्राम ने मॉडलिंग शो में हिस्सा लिया। ग्लैमरस स्टूडियो कांटेस्ट में देश भर से आए प्रतिभागियों को मात देते हुए पहली विजेता बनी।

लिपि मेश्राम ने बताया कि अच्छे मुकाम पर पहुंचने के लिए व्यू होना जरूरी है। मैंने भी ऐसा ही एक ख्वाब देखा था और पूरा करने के लिए जी तोड़ मेहनत की। लिपि को बस्तर के ग्रामीण अंचल से उठकर शहरी माहौल में जाना पहले भारी लगा था। परिवार और दोस्तों के सहयोग ने हौसला बढ़ाया। मुकाम पाने भिलाई पहुंची और ग्लैमरस स्टूडियो से जुड़कर ख्वाब बुनना शुरू किया। सभी का मार्गदर्शन मिलने पर ब्यूटी कंपटीशन में शामिल होने की राह खुली। सलाह और सुझाव के साथ इस राह पर हिम्मत और लगन से निकल पड़ी। लिपि ने बताया कि कंपटीशन में 4 राउंड पास करने के बाद गोवा आने का निमंत्रण मिला। गोवा में 4 दिनों तक कई कंपटीशन हुए और एक के बाद एक प्रतिभागी को पछाड़ते हुए छाप जजों पर छोड़ी और मिस इंडिया का खिताब जीता। लिपि को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। बस्तर के छोटे से गांव से होने के कारण तवज्जो नहीं मिलता था। लेकिन परिवार के सहयोग से हार नहीं मानी और सभी ब्यूटी कंपटीशन में हिस्सा लिया। काबिलियत के बलबूते इस मुकाम को हासिल किया। लिपि ब्यूटी कंपटीशन में हिस्सा लेने के साथ-साथ आईएएस की भी तैयारी कर रही है. सोशल वर्कर के रूप में भी सेवा दे रही है।

उसके काम को देखते हुए स्वच्छ भारत अभियान के तहत बस्तर का ब्रांड एंबेसडर भी बनाया गया है। लिपि सुपर मॉडल के साथ सिंगर और आर्टिस्ट भी है। कई बार लिपि ने जगदलपुर और बड़े शहरों में भी ओपन स्टेज परफॉर्मेंस किया है। अब लिपि की ख्वाहिश है हैदराबाद के रामोजी फिल्मसिटी में फिल्मी दुनिया में एंट्री के लिए ऑडिशन देना। लिपि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले ग्लैमरस कांटेक्ट में हिस्सा लेना चाहती है। लिपि ने बताया कि ग्लैमरस ब्यूटी कंपटीशन में भारत से 30 से ज्यादा प्रतिभागी शामिल हुए थे और सभी अलग-अलग राज्यों से पहुंचे थे। छत्तीसगढ़ के बस्तर से अकेली प्रतिभागी रही। पहले ऐसा लगा कि प्रतिभागियों से मुकाबला कठिन होगा। लेकिन सभी के आशीर्वाद से बेहतर प्रदर्शन किया और इस कॉम्पटीशन में अव्वल रही।

भारतीय महिला टीम ने पाक को 107 रन से मात दी

भारतीय महिला टीम ने पाक को 107 रन से मात दी     

मोमीन मलिक      

नई दिल्ली/इस्लामाबाद। महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की। भारतीय महिला टीम ने इस वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 107 रन के विशाल अंतर से मात दी। इस बड़ी जीत के साथ ही भारतीय टीम पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। बता दें कि पाक के सामने 245 रन का टारगेट था, जिसके जवाब में टीम 43 ओवर में 137 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई। सिद्रा अमीन (30) टॉप स्कोरर रही। भारत की ओर से राजेश्वरी गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लियें।

इससे पहले टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट खोकर 244 रन का स्कोर बनाया था। टीम के लिए स्नेह राणा और पूजा वस्त्रकार कमाल की पारी खेली। पूजा ने 59 बॉल में 67 रन बनाए। वहीं, स्नेह के बल्ले से 53 रन निकले। स्मृति मंधाना ने भी 52 रन का योगदान दिया। पाकिस्तान के खिलाफ महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारत की ये लगातार चौथी जीत है। इससे पहले टीम इंडिया ने पाक को 2009, 2013 और 2017 में खेले गए वर्ल्ड कप के मैच में धूल चटाई थी। वहीं, पाक के खिलाफ ओवरऑल भारत की ये लगातार 11वीं जीत रही।

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...