उत्तराखंड लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
उत्तराखंड लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 5 अक्तूबर 2021

चारधाम यात्रा पर हाइकोर्ट ने सरकार को राहत दी

पंकज कपूर       
नैनीताल। चारधाम यात्रा को लेकर उत्तराखंड हाइकोर्ट ने सरकार को बड़ी राहत दी है। हाइकोर्ट ने चारधाम यात्रा के श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ाए जाने के मामले को लेकर दायर याचिका पर मंगलवार को सुनवाई की। कोर्ट ने चारों धाम में प्रतिबंध के साथ यात्रियों की निर्धारित से अधिक के जाने व दर्शन करने पर लगी रोक को हटा दिया है। मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश आरएस चौहान और न्यायमूर्ति आलोक वर्मा की खंडपीठ में हुई। अब कोर्ट के आदेश के बाद श्रद्धालु बेरोकटोक चारधाम दर्शन के लिए जा सकेंगे। हालांकि कोर्ट ने साफ किया कि शासन को कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित कराना होगा। इधर कोर्ट के आदेश के बाद सरकार को बड़ी राहत मिली है। 
आपको बता दे कि हाइकोर्ट के आदेश के बाद सीमित संख्या में चारधाम यात्रा को शुरू किया गया था, इससे तीर्थ यात्रियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों की संख्या सीमित होने के कारण व्यापारियों को भी समस्या हो रही है। ऐसे में एक बार फिर राज्य सरकार चारधाम यात्रा को लेकर हाईकोर्ट पहुंची थी। आज मंगलवार को नैनीताल हाईकोर्ट में चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या को बढ़ाए जाने के मामले में सुनवाई हुई। जिसमें राज्य सरकार ने कोर्ट द्वारा पूर्व में दिए गए फैसले को संशोधित करने की मांग की। मामले में सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने अब प्रतिबंध को हटा दिया है। ये व्यवस्था कल यानी 6 अक्टूबर से लागू होगी। कल से केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की 15 अक्टूबर से आगे की यात्रा के लिए पंजीकरण करवाया जा सकेगा। फ़िलहाल बुकिंग फुल हो चुकी है। 

यूके: 72.90 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की

पंकज कपूर        
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा क्षेत्र बद्रीनाथ के नगर पंचायत पोखरी में खण्डजा एवं सी.सी. मार्ग हेतु 97.06 लाख, नालियों के निर्माण हेतु 49.20 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र डोईवाला के अन्तर्गत वार्ड न. 14 में अम्बेडकर पार्क के निकट उपलब्ध भूमि पर पार्क के निर्माण हेतु 72.90 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र रायपुर की डांडा खुदानेवाला पेयजल योजना के प्रथम चरण हेतु 1.70 करोड़ रूपये, विधानसभा क्षेत्र मसूरी की कालीदास रोड पुनर्गठन सीवरेज योजना हेतु 4.89 करोड़, नगर निगम देहरादून के वार्ड नं. 01 में कुठालगांव पेयजल योजना के सुदृढ़ीकरण कार्य हेतु 3.95 करोड़ रूपये, विधानसभा धर्मपुर की वार्ड नं. 70 लक्खीबाग को ओ.डी.एफ. मुक्त बनाने हेतु दरभंगा बस्ती में नई सीवर लाईन का कार्य एवं वार्ड के अन्य क्षेत्रों में सीवर लाईन/चैम्बर्स की मरम्मत एवं पुनर्निर्माण कार्य हेतु 97 लाख 89 हजार रुपये, गैरसैंण में आधुनिक शौचालय निर्माण हेतु 41.36 लाख, सुशीला तिवारी हास्पिटल चौराहे से आई.टी.आई. नीम के पेड़ (रौला गधेरा तक) पुरानी ए.सी. एवं पी.वी.सी पाईप लाईन के स्थान पर नई एम.एस. एवं जी.आई. पाईप लाईन बिछाने हेतु 1 करोड़ 95 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र लालकुंआ बिन्दुखत्ता क्षेत्र में 200 शौचालय स्थापित किये जाने हेतु 50.00 लाख रूपये की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद नैनीताल के गांधी ग्राम ताकुला का गांधी स्टडी सेंटर एवं आरकाइव के रूप में विकास किये जाने हेतु 77.89 लाख रुपये, मुनस्यारी को पर्यटन डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किये जाने हेतु अवशेष धनराशि 27.95 लाख रुपये की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है। इस सम्बन्ध में शासनादेश भी निर्गत कर दिया गया है।

सोमवार, 4 अक्तूबर 2021

यूके: छात्रवृत्ति में बढोतरी का शासनादेश जारी किया

पंकज कपूर         
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के क्रम में डॉ. शिवानंद नौटियाल छात्रवृत्ति और श्रीदेव सुमन राज्य मेधावी छात्रवृत्ति में बढोतरी का शासनादेश जारी कर दिया गया है। अब डॉ. शिवानंद नौटियाल छात्रवृत्ति रूपए 250 प्रतिमाह से बढ़ाकर  रूपए 1500 प्रति माह कर दिया गया है। साथ ही यह छात्रवृत्ति 11 बच्चों की बजाय 100 बच्चों को प्रदान की जाएगी। इसी प्रकार श्रीदेव सुमन राज्य मेधावी छात्रवृत्ति में भी वृद्धि करते हुए इसे रूपए 150 प्रति माह से बढ़ाकर रूपए 1000 प्रतिमाह कर दिया गया है।  श्री देव सुमन राज्य मेधावी छात्रवृत्ति योजना में प्रत्येक विकास खंड से 5 छात्र-छात्राओं का चयन कर राज्य भर से प्रतिवर्ष 475 छात्र-छात्राओं को इस छात्रवृत्ति का लाभ दिया जाएगा।गौरतलब है कि शिक्षा विभाग के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ये घोषणाएं की थीं।

चारधाम यात्रा की समीक्षा के दौरान निर्देश दियें

पंकज कपूर             
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास स्थित कैम्प कार्यालय में चारधाम यात्रा की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिये कि यह सुनिश्चित किया जाय प्रदेश में आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को हर संभव सुविधा दी जाय।
मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रद्धालु एवं पर्यटक देवभूमि उत्तराखण्ड से अच्छा संदेश लेकर जाएं, यह सबकी जिम्मेदारी है। 
श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों के प्रति किसी भी प्रकार की अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि राज्य में यदि एक भी यात्री को परेशानी होगी तो प्रदेश का मुख्य सेवक होने के नाते मुझे परेशानी होगी।
मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जुड़े रूद्रप्रयाग, चमोली एवं उत्तरकाशी के जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिये कि यह सुनिश्चित किया जाय कि चारधाम यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी व्यवस्थाएं अच्छी हों। गाईडलाइन के अनुसार श्रद्धालु दर्शन कर सकें। पर्यटक स्थलों पर जाने वाले यात्रियों को भी कोई परेशानी न हो।मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि चारधाम यात्रा के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद जिन लोगों को परमिशन मिली है। वही लोग उत्तराखण्ड के चारधाम यात्रा के लिए आयें।
बैठक में मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु, डीजीपी अशोक कुमार, मुख्यमंत्री के अपर प्रमुख सचिव अभिनव कुमार, सचिव दिलीप जावलकर, गढ़वाल कमिश्नर रविनाथ रमन, डीआईजी गढ़वाल श्रीमती नीरू गर्ग, अपर सचिव युगल किशोर पंत उपस्थित थे।

यूपी: कुछ और राहत देने की तैयारी में हैं सरकार

पंकज कपूर      
देहरादून। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर स्थिति नियंत्रण में होने के बाद सरकार अब प्रदेश में लागू कोविड कर्फ्यू में कुछ और राहत देने की तैयारी में है। इसके तहत विवाह समारोह में शामिल होने के लिए कोरोना जांच की निगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता से छूट दी जा सकती है।
साथ ही शवयात्रा में अधिकतम 50 व्यक्तियों के ही शामिल होने की बंदिश से छूट देने पर विचार किया जा रहा है। इसके अलावा चारधाम यात्रा के लिए अब सिर्फ देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड में ही पंजीकरण का प्रविधान किया जा सकता है। राज्य में दो हफ्ते आगे बढ़ाए जा रहे कोविड कर्फ्यू में ये रियायत दी जा सकती हैं। कर्फ्यू की मानक प्रचालन कार्यविधि (एसओपी) आज सोमवार को जारी होगी प्रदेश में लागू कोविड कर्फ्यू की अवधि मंगलवार सुबह छह बजे समाप्त हो रही है।
हालांकि, अब कोरोना संक्रमण के नए मामले 10 से 15 के बीच ही आ रहे हैं, लेकिन सरकार कर्फ्यू को फिलहाल जारी रखने के पक्ष में है।
अलबत्ता, त्योहारी सीजन और शादी-ब्याह के सायों को देखते हुए कर्फ्यू में कुछ और रियायत देने के लिए खाका खींच लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक त्योहारी सीजन के मद्देनजर बाजार खुलने की अवधि एक घंटे बढ़ाई जा सकती है। वर्तमान में बाजार सुबह आठ से रात्रि नौ बजे तक खुल रहे हैंवर्तमान में लागू कर्फ्यू की एसओपी में विवाह समारोह में विवाह स्थल अथवा वेडिंग प्वाइंट की क्षमता के 50 फीसद व्यक्तियों को सम्मिलित होने की इजाजत है।
इसके साथ विवाह में शामिल होने वाले व्यक्तियों के लिए कोविड वैक्सीनेशन की दोनों डोज का प्रमाणपत्र अथवा कोरोना जांच की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य है। अब जबकि कोरोना संक्रमण के मामले बेहद कम हो गए हैं तो विवाह में शामिल होने को कोरोना जांच की निगेटिव रिपोर्ट से छूट दी जा सकती है।
सूत्रों ने बताया कि प्रदेश में चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण को लेकर उत्पन्न हो रही गफलत की स्थिति भी एसओपी में दूर की जाएगी। वर्तमान में अन्य राज्यों से उत्तराखंड आने वालों के लिए देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य है। इस बीच राज्य में चारधाम यात्रा शुरू होने पर इसके लिए देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड ई-पास जारी कर रहा है। पंजीकरण व ई-पास के लिए एक ही तरह अभिलेख पोर्टल पर अपलोड कराए जा रहे हैं। अब ये प्रविधान किया जा रहा है कि चारधाम यात्रा के लिए सिर्फ देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के पोर्टल पर ही पंजीकरण होगा। सूत्रों के अनुसार सोमवार को होने वाली उच्च स्तरीय बैठक में इन सभी बिंदुओं पर मुहर लगने की संभावना है।


नेता प्रतिपक्ष ने रक्षामंत्री के बयान पर कटाक्ष किया

पंकज कपूर        
देहरादून। नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के उस बयान पर कटाक्ष किया है। जिसमें राजनाथ सिंह ने उत्तराखण्ड के सीएम पुष्कर धामी को धाकड़ बल्लेबाज कहा था। अब प्रीतम सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी टेस्ट मैच के अंतिम खिलाड़ी हैं और उन्हें समय काटने के लिए आखिरी ओवरों में भेजा गया है ऐसे खिलाड़ी को नाइटवॉचमैन कहा जाता है , प्रीतम सिंह ने कहा कि आगामी चुनावों में जनता सिर्फ धामी का ही मूल्यांकन नहीं करेगी बल्कि पूर्व में बदले गए दो मुख्यमंत्रियों त्रिवेंद्र सिंह रावत और तीरथ सिंह रावत के कार्यकाल और 5 साल में सरकार के कामों को भी जरूर देखेगी और इन सब को देखकर नहीं लगता कि भारतीय जनता पार्टी सत्ता में वापस लौटेंगी।

रविवार, 3 अक्तूबर 2021

आवेदन शुल्क न लेने का शासनादेश जारी किया

पंकज कपूर     
देहरादून। राज्य की विभिन्न चयन संस्थाओं द्वारा भर्ती के लिए आमंत्रित आवेदन पत्रों हेतु अभ्यर्थियों से 31 मार्च 2022 तक आवेदन शुल्क न लिये जाने का शासनादेश जारी कर दिया गया है। कोविङ-19 से रोजगार एवं अर्थव्यवस्था पर पड़े प्रतिकूल प्रभाव को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसकी घोषणा की थी। मुख्यमंत्री की घोषणा के क्रम में शासन द्वारा शासनादेश जारी किया गया है। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, उत्तराखण्ड अधीनस्थ चयन आयोग, उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद्, उत्तराखण्ड चिकित्सा चयन बोर्ड एवं राज्य की अन्य चयन संस्थाओं द्वारा भर्ती के लिए आमंत्रित आवेदन पत्रों हेतु, लिये जाने वाले शुल्क से अब आवेदकों को राहत मिलेगी। आवेदकों से दिनांक 31 मार्च 2022 तक राज्याधीन सेवाओं की सभी “समूहों” की समस्त परीक्षाओं हेतु आवेदन शुल्क नहीं लिया जायेगा।

पतंजलि विश्वविद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया

पंकज कपूर           
हरिद्वार। गत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी परम पिता महात्मा गांधी तथा परम श्रद्धेय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर पतंजलि विश्वविद्यालय के तत्वाधान में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसका नेतृत्व पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलपति पूज्य आचार्य बालकृष्ण महाराज ने किया। इस अवसर पर पतंजलि विश्वविद्यालय के अधिकारीगण, प्राध्यापकगण तथा छात्र-छात्रओं ने आसपास के ग्रामवासियों को स्वच्छता के प्रति सजग रहने हेतु संकल्पित कराया। 
कार्यक्रम में पूज्य आचार्य जी महाराज ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने देश को गुलामी से मुक्त कराया, परन्तु ‘स्वच्छ भारत’ का उनका सपना अधूरा ही रहा। 
हमें बापू के अधूरे स्वप्न को पूरा करना है। आचार्य जी ने कहा कि स्वच्छता अभियान मात्र एक दिन साफ-सफाई करने से साकार नहीं होगा, इसे हमें अपनी दैनिक जीवनचर्या में शामिल करना होगा। स्वच्छता का अर्थ सिर्फ यह नहीं है कि हम सिर्फ स्वयं को व अपने घर में साफ-सफाई रखें। स्वच्छता का अर्थ है कि हम अपने मन, शरीर, अपने घर और आसपास की जगहों की भी साफ-सफाई करें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता आंदोलन की मशाल देश के प्रत्येक नागरिक के हृदय में जलनी चाहिए। इसकी शुरूआत शिक्षण संस्थानों से करना सबसे बेहतर कदम है। देश का युवा सजग होगा तो समाज में जागरूकता स्वतः ही आएगी।
इस अवसर पर पतंजलि विश्वविद्यालय की कुलानुशासिका आचार्या साध्वी देवप्रिया जी ने कहा कि पूज्य स्वामी जी महाराज स्वच्छता के प्रति पूर्ण सजग हैं तथा समय-समय पर स्वच्छता अभियान चलाकर पूरे विश्व को स्वच्छता का संदेश देते रहते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदूषण के कारण आज घर-घर में बीमारियों ने डेरा डाल लिया है। प्रदूषण के कारण डेंगू, मलेरिया, अस्थमा, त्वचा कैंसर, विभिन्न प्रकार की एलर्जी तथा विविध व्याधियों ने मानव देह को अपना घर बना लिया है। उन्होंने विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं से स्वच्छता के प्रति समाज में जागरूता फैलाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर प्रति कुलपति डॉ. महावीर जी ने कहा कि हर व्यक्ति को स्वच्छता का संकल्प लेकर सफाई के प्रति अपने जिम्मेदारी को समझते हुए स्वच्छ भारत अभियान में सहयोग करना चाहिए।
सहायक कुलानुशासक स्वामी परमार्थ देव ने कहा कि हमें अपने जीवन में पवित्रता और स्वच्छता को महत्व देना चाहिए क्योकि साफ-सफाई में ही ईश्वर निवास करते हैं।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्रओं ने पतंजलि योगपीठ के आसपास व दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप सड़कों व नालियों में फैली गंदगी को साफ किया तथा ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
स्वच्छता अभियान में डॉ. वेदप्रिया आर्या, डॉ. निर्विकार, डॉ. नरेन्द्र, डॉ. संजय सिंह, डॉ. अभिषेक भारद्वाज, डॉ. निधिश, डॉ. अंजू त्यागी, डॉ. आरती जी, डॉ. कपिल शास्त्री, स्वामी सोमदेव जी सहित विश्वविद्यालय के हजारों छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की।


बदरीनाथ के दर्शन, श्रद्धालु की हृदय गति रूकीं

पंकज कपूर              
देहरादून। उत्तराखंड के पवित्र तीर्थ बदरीनाथ धाम के दर्शन को पहुंचे एक श्रद्धालु की हृदय गति रूक जाने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि श्रद्धालु अ​व​ध बिहारी मंदिर परिसर में ही अचानक बेहोश होकर गिर गया। परिजन पुलिस की मदद से उसे अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान 60 वर्षीय अवध बिहारी के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से धाम की यात्रा में आये थे। उनके साथ आये भाई राम बिहारी ने बताया कि मृतक पूर्व से ही हार्ट संबं​धी दिक्कतों से जूझ रहे थे। ज्ञातव्य हो कि चार धाम यात्रा शुरू होने के साथ ही पर्यटक व श्रद्धालुजनों की भीड़ धामों में उमड़ने लगी है।
बड़ा सवाल यह है कि गम्भीर ​बीमारियों से ग्रसित लोगों को आखिर चार धाम यात्रा की अनुमति कैसे मिल रही है ? जहां तक बदरीनाथ व हेमकुंड साहिब की बात है, यहां पूर्व में भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। विशेषज्ञों के अनुसार ऊंचाई वाले स्थानों पर ऑक्सीजन की कमी होने लगती है। ऐसे में खास तौर पर हृदय रोगियों व अस्थमा जैसे रोगों से ग्रसित व्यक्तियों के लिए समस्या बढ़ जाती है।



यूके: गुलदार ने ग्रामीण की 28 बकरियों को मारा

पंकज कपूर       
देहरादून। उत्तराखंड के पर्वतीय जनपदों व मैदानी भू-भागों में गुलदारों की दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही है। गत देर रात गौशाल में दाखिल होकर एक गुलदार ने ग्रामीण की 28 बकरियों को मार डाला। जिससे पशु पालक को लाखों की आर्थिक क्षति पहुंची है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना टिहरी जनपद अंतर्गत जौनपुर विकासखंड के रणोगी गांव में घटित हुई है। यहां गुलदार की दहशत लंबे समय से चल रही है। जिसकी ग्रामीण कई बार संबंधित महकमे से शिकायत कर चुके हैं। उनका कहना है कि यहां बीते लंबे समय से गुलदार की आवाजाही देखी जा रही है, जिससे ग्रामीण दहशत में रहते हैं। बताया जा रहा है कि रणोगी गांव के महावीर सिंह की गौशाला में देर रात एक गुलदार दरवाजा धकिया कर भीतर दाखिल हो गया। वहां उसने एक के बाद एक कुल 28 ब​करियों को मार डाला। इस घटना का पता महावीर को सुबह लगा जब वह नित्य की तरह चारा देने के लिए गौशाला में दाखिल हुआ। वहां का नजारा देख उसके होश उड़ गये। हर तरफ मरी हुई ब​करियां थीं और हर तरफ खून बिखरा हुआ था। इधर सूचना मिलते ही वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी। जिसने भी यह नजारा देखा वह हैरान रह गया।इस बीच किसी ने वन विभाग को सूचना दी। जिसके बाद विभाग से आई टीम ने मौके का मुआयना किया। विभागीय अधिकारियों के अनुसार जल्द ही प्रभावित को उचित मुआवजा दिया जायेगा। इधर ग्रामीणों ने विभाग से जल्द से जल्द इस मवेशीखोर गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।

अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, चालक की मौंत

पंकज कपूर              
अल्मोड़ा। उत्तराखंड के पर्वतीय मार्गों में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी बीच ताजा मामले में अल्मोड़ा जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है।
नैनीताल-अल्‍मोड़ा हाईवे पर खैरना में एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में चालक की मौत हो गई है।
प्राप्त घटनाक्रम के मुताबिक मल्ला ओड़खोला राजपुरा (अल्मोड़ा) निवासी 27 वर्षीय नितिन कुमार पुत्र मनोज कुमांंर कार से देर रात हल्द्वानी से रानीखेत के लिए निकला था। रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर खुशहालकोट के पास वह कार पर नियंत्रण खो बैठा और बेकाबू कार मोड़ से सीधा तिपौलासेरा की खाई की ओर जाकर पलट गई। करीब 300 मीटर गहरे खाई में गिरने के बाद कार पहाड़ी से टकराने के बाद एक पेड़ में फंस गई।
हादसे की सूचना पर राजस्व पुलिस, एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। पहाड़ी व खाई के बीच उतर एसडीआरएफ के जवानों ने काफी मशक्कत के बाद चालक को निकाला, लेकिन वह दम तोड़ चुका था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

शनिवार, 2 अक्तूबर 2021

यूके: आंदोलनकारी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की

पंकज कपूर      
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद स्थल कचहरी में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारियों के संघर्ष के परिणामस्वरूप ही हमें नया राज्य मिला। शहीद राज्य आन्दोलनकारियों के सपने के अनुरूप राज्य का विकास हो, इसके लिए सरकार प्रयासरत है। उत्तराखंड के समग्र विकास के लिए राज्य सरकार कृतसंकल्प है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड को देश का आदर्श राज्य बनाने के लिए हम सभी को एकजुट होकर कार्य करना है, जिससे कि राज्य आन्दोलन के शहीदों के सपनों के अनुरूप प्रदेश का चहुंमुखी विकास किया जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार राज्य आन्दोलनकारियों के कल्याण के लिए वचनबद्ध है। राज्य आन्दोलनकारियों के आश्रितों को भी राज्य आंदोलनकारी की मृत्यु के पश्चात 3100 रुपये प्रतिमाह पेंशन प्रदान करने का शासनादेश किया गया है एवं 31 दिसंबर 2021 तक छूटे राज्य आंदोलनकारियों का चिन्हीकरण कार्य जारी रहेगा। इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने भी शहीद उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

भारी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई

पंकज कपूर     

देहरादून। उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। मानसून काल समाप्त हो चुका है। लेकिन अभी फिलहाल मानसून की विदाई नजर नहीं आ रही है। मौसम विभाग ने राज्य में अगले 4 दिन यानि 5 अक्टूबर तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान के मुताबिक 2 अक्टूबर को टिहरी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जनपदों में भारी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है।

3 अक्टूबर को राज्य के देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली चमकने का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
4 अक्टूबर को कुमाऊं मंडल के पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश ओलावृष्टि व आकाशीय बिजली चमकने का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
जो कि 5 अक्टूबर को कुमाऊ मंडल के कहीं-कहीं तीव्र बौछार के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है।

6 आईएएस अधिकारियों के पदभार में फेरबदल

पंकज कपूर          

देहरादून। उत्तराखंड ने 6 आईएएस अधिकारियों के पदभार में बड़ा फेरबदल कर दिया है। इसके साथ ही 6 आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी भी सौंप दी गई है। इस संबंध में सचिव अरविंद कुमार ह्यांकी ने आदेश भी जारी कर दिए हैं।

आईएएस अमित सिंह नेगी को सचिव चिकित्सा शिक्षा के पदभार से अवमुक्त करते हुए सचिव, औद्योगिक विकास, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग की जिम्मेदारी सौंपी है।

शुक्रवार, 1 अक्तूबर 2021

यूके: प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की

पंकज कपूर        
नैनीताल। अगर आप अपने बच्चे को सैनिक स्कूल में पढ़ाना चाहते है तो आपके लिए अच्छी खबर है। सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में 27 सितंबर से रक्षा मंत्रालय ने प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। स्कूल में प्रवेश परीक्षा के लिए छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन फार्म भरना होगा। वहीं प्रवेश परीक्षा भी एनटीए कराएगीअगर आप प्रवेश परीक्षा में शामिल होना चाहते हे तो आप  aissee.nta.nic.in  पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विद्यालय की कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा में आवेदन के लिए विद्यार्थी की उम्र 31 मार्च 2022 तक 10 से 12 वर्ष और कक्षा 9 में 13 से 15 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा आवेदन की अंतिम तिथि 26 अक्तूबर है।नौ जनवरी को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। जानकारी देते हुए विद्यालय के उप प्रधानाचार्य टी रमेश कुमार ने बताया 27 सितंबर से प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुरू हो गए है जो 26 अक्तूबर तक आवेदन कर सकते है।

गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में तीन कार्यक्रम हुएं

पंकज कपूर            
देहरादून। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नव नियुक्त उत्तराखंड प्रभारी व सदस्य सीडब्लूसी देवेंद्र यादव महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम में हैं। नैनीताल जनपद के प्रसिद्ध कैंची धाम के दर्शन के बाद आज सांयकाल 5.30 बजे वह रानीखेत पहुंच जायेंगे।
उनके निजि सचिव अमीर सिंह मीन ने बताया कि कि देवेंद्र यादव आज शुक्रवार 01 अक्टूबर को 5.30 बजे रानीखेत पहुंचेंगे। 06 बजे सांय वह गांधी कुटीर ताड़ीखेत तक जाने वाले मशाल जुलूस कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। 7.30 बजे गैराड़ पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन 2 अक्टूबर को सुबह ग्राम वासियों से मुलाकात के बाद पुन: गांधी कुटीर, ताड़ीखेत के लिए प्रस्थान करेंगे।
प्रात: 10.30 बजे राष्ट्रगान व ध्वजारोहण के बाद स्वतंत्रता व उत्तराखंड राज्य आंदोल​नकारियों को सम्मानित करेंगे। दोपहर 01 बजे सर्वजा​तीय सहभोज करने के उपरांत कपीना गांव के लिए प्रस्थान करेंगे। यहां 04 बजे सेवानिवृत्त शिक्षकों व पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया जायेगा।
इसके बाद सांय 06 बजे महिला चौपाल का आयोजन होगा। रात्रि विश्राम कपीना में करने के बाद अगले रोज 03 अक्टूबर को सुबह 8 से दोपहर दो बजे तक घर—घर संपर्क, युवा चौपाल सहित विविध कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद दोपहर 02 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।




गुरुवार, 30 सितंबर 2021

एसएसपी ने चार उप निरीक्षकों के तबादले किएं

पंकज कपूर      
हरिद्वार। एसएसपी हरिद्वार ने चार उप निरीक्षकों के तबादले कर दिए है। साथ ही एसएसपी ने आदेश जारी करते हुए उन्हें नवीन तैनाती भी दे दी है।
उप निरीक्षक प्रेम प्रकाश शाह को प्रभारी चौकी बाजार, कोतवाली लक्सर।
उप निरीक्षक अशोक कश्यप को पुलिस कार्यालय
उप निरीक्षक संदीप चौहान को प्रभारी चौकी सोत ए कोतवाली गंगनहर।
उप निरीक्षक नवीन पुरोहित को प्रभारी चौकी शांतरशाह, थाना बहादराबाद।

नाबालिग के दुष्कर्म मामले में 10 साल की सजा

पंकज कपूर    
हल्द्वानी। विशेष न्यायाधीश पॉक्सो नंदन सिंह की अदालत ने नाबालिग के दुष्कर्म मामले में दोषी को दस साल की सजा से दंडित किया साथी ही अदालत ने तीस हजार रुपये का अर्थदंड लगाया है।
जिला सहायक शासकीय अधिवक्ता नवीन चंद्र जोशी ने बताया कि बरेली निवासी 16 वर्षीय नाबालिग लड़की 24 मई 2017 को बिठौरिया क्षेत्र में अपनी बड़ी बहन से मिलने उसके घर आई थी जहाँ 29 मई को अचानक लापता हो गई अगले दिन मुखानी थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज हुई।
जांच के दौरान पता चला कि उत्तर प्रदेश बरेली निवासी नरेश कश्यप नाबालिग को बहला फुसलाकर सितारगंज और मुरादाबाद ले गया जहां एक कमरे में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। मामले में पुलिस ने धारा, 363, 366, 376(2)(जे), धारा 3/4 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर नरेश कश्यप को बाजपुर से गिरफ्तार किया।
पूरे मामले में 13 गवाहों और सबूतों के आधार पर न्यायालय ने आरोपी को 10 साल की सजा और 30000 रुपये का अर्थदंड लगाया है।

150 दरोगा के पदों में भर्ती कराने की तैयारी की

पंकज कपूर         
देहरादून। दरोगा भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए यह काम की खबर है कि उत्तराखंड में पुलिस महकमे में 1521 कांस्टेबलों के रिक्त पदों के अधियाचन अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेजने के बाद अब पुलिस महकमा 150 दरोगा के पदों में भर्ती कराने की तैयारी कर रहा है। राज्य कैबिनेट ने दरोगा नियमावली में संशोधन को मंजूरी दी है। जिसके बाद अब जल्द पुलिस मुख्यालय द्वारा 150 दरोगा के पदों पर भर्ती कराई जाएगी।
नई नियमावली के तहत सिविल पुलिस का कोटा 50% हो गया है पहले यह 34% था शेष 50% पद इंटेलिजेंस और पीएससी के बीच बटेंगे लिहाजा पुलिस महकमे की तैयारियों को देख नई नेम वाली के तहत अक्टूबर माह में ही 150 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी करने का अपेक्षा की जा रही है।

बुधवार, 29 सितंबर 2021

यूके: चिकित्सा दावों के भुगतान का निस्तारण हुआ

पंकज कपूर      
देहरादून। प्रदेश में सभी कार्मिकों व पेंशनरों के लंबित चिकित्सा दावों के भुगतान का निस्तारण एक माह के भीतर होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गोल्डन कार्ड की अनियमितताओं, शिथिलीकरण नियमावली व सचिवालय संघ की प्रमुख मांगों पर उचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री ने जल्द ही मुख्य सचिव की उपस्थिति में सचिवालय संघ और उत्तराखंड अधिकारी-कार्मिक-शिक्षक महासंघ के साथ बैठक करने की बात भी कही। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय संघ की मांगों के संबंध में संघ के पदाधिकारी व शासन के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि सरकार कर्मचारियों की समस्याओं के निस्तारण को लेकर प्रतिबद्ध है। इससे पूर्व अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में सचिवालय संघ व शासन के अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक के दौरान सचिवालय संघ ने अपनी 14 सूत्रीय मांगों को संबंध में अपर मुख्य सचिव को अवगत कराया। 
संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी ने बताया कि बैठक में बताया गया कि शिथिलीकरण नियमावली 2010 को फिर से लागू किया जाना है। यह किस तरह से लागू की जाएगी, इस पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। एसीपी की व्यवस्था उत्तर प्रदेश की भांति 10 वर्ष, 16 वर्ष व 26 वर्ष करने का प्रस्ताव जल्द कैबिनेट के समक्ष लाया जाएगा। इस दौरान सरकारी सेवा में सेवारत पति व पत्नी दोनों को मकान भत्ता देने पर सैद्धांतिक सहमति प्रकट की गई। कहा गया कि संघ की अन्य मांगों का नियत समय के भीतर समाधान किया जायेगा।

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...