उत्तर प्रदेश लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
उत्तर प्रदेश लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 12 अक्तूबर 2021

यूपी: सीतापुर हाइवे के टोल पर प्रियंका को रोका

हरिओम उपाध्याय         
लखनऊ। लखनऊ से लखीमपुर खीरी में तिकुनियां कांड में मारे गए किसानों की अंतिम अरदास में शामिल होने के लिए जा रही कॉंग्रेस की महासचिव एंव यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी को लखनऊ सीतापुर हाइवे के टोल पर पुलिस ने रोका लिया है।
प्रियंका गांधी के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का काफिला मौजूद है। मौके पर भारी मात्रा में मौजूद पुलिस है। कांग्रेस का आरोप है पुलिस गाड़ियों को जबरन रोक रही है।


अदालत से मंजूरी पर आशीष को हिरासत में लिया

आदर्श श्रीवास्तव            
लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा मामले में आरोपी केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को मंगलवार को अपराध शाखा कार्यालय ले जाया गया, जहां विशेष जांच दल (एसआईटी) उससे गहन पूछताछ कर रही है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अदालत से मंजूरी मिलने पर आशीष मिश्रा को पुलिस हिरासत में लिया गया।
वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी (एसपीओ) एसपी यादव ने सोमवार को बताया कि अदालत (मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी) में आशीष मिश्रा को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेजने के लिए शनिवार को अर्जी दी गई थी जिस पर सुनवाई हुई और अदालत ने 12 से 15 अक्टूबर तक उसे पुलिस हिरासत में भेजने के आदेश दिए।
उन्होंने बताया कि आशीष मिश्रा का चिकित्सकीय परीक्षण कराया जाएगा और उसे पूछताछ के नाम पर पुलिस प्रताड़ित नहीं करेगी। यादव ने यह भी बताया कि इस दौरान उसके अधिवक्‍ता मौजूद रहेंगे। उत्तर प्रदेश पुलिस के एक विशेष जांच दल (एसआईटी) ने तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के सिलसिले में आशीष मिश्रा को शनिवार को करीब 12 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया और आधी रात के बाद पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में लखीमपुर जिला जेल भेज दिया गया।
एसआईटी का नेतृत्व कर रहे पुलिस उप महानिरीक्षक (मुख्यालय) उपेंद्र अग्रवाल ने शनिवार रात मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद पत्रकारों को बताया, ”मिश्रा ने पुलिस के प्रश्नों का सही उत्तर नहीं दिया और जांच में सहयोग नहीं किया। वह सही बातें नहीं बताना चाह रहे हैं, इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया है।” लखीमपुर खीरी में तीन अक्टूबर को हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी।

सोमवार, 11 अक्तूबर 2021

परिसर में हुआ पीस कमेटी की बैठक का आयोजन

कौशाम्बी। सैनी कोतवाली के अंर्तगत अझुवा पुलिस चौकी परिसर में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। सोमवार की शाम चौकी परिसर में सैनी कोतवाली प्रभारी तेजबहादुर सिंह की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा,रामलीला,दशहरा को लेकर बैठक की गई। इस दौरान प्रभारी चौकी इंचार्ज विजेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा जारी सभी गाइडलाइंस के मुताबिक ही सभी त्योहार मनाए जाएँगे। उन्होने कहा कि चौकी क्षेत्र में स्थापित होने वाले पंडालों में प्रशासन द्वारा बनाये गए नियमों का पालन किया जायें। उन्होंने नवरात्रि,दुर्गा पूजा,रामलीला,दशहरा को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने की चर्चा की नगर के सम्भ्रांत लोगों से संवाद स्थापित कर शांति पूर्ण तरीके से कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए त्योहार मनाने की अपील की है। चौकी प्रभारी अझुवा विजेंद्र सिंह ने कहा सभी कमेटी के अपने वॉलेंटियर हों जिनकी सहायता के लिए पुलिस प्रशासन हर समय तटपर रहेगा वॉलेंटियर की आवश्यकता का कारण जिले में पुलिस फोर्स की कमी है। 
संवाद स्थापित करते हुए कोतवाल तेजबहादुर सिंह ने कहा कि सभी कमेटियां के पदाधिकारी आपसी सामंजस्य प्रेम सौहार्द से अझुवा का प्रसिद्ध मेला सम्पन्न कराएं ऐसा कोई कार्य न हो। जिससे प्रसाशन को कोई कड़ी कार्रवाई करनी पड़े। इस अवसर पर नगर के वरिष्ठ समाजसेवी ओमप्रकाष कुशवाहा,चेयरमैन अनिल कुमार,व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश चंद्र केशरवानी,रवि वैश्य ,सभासद सौरभ केसरवानी, संजीव केसरवानी,पंकज मौर्य, विजय कुमार पटेल छोटू अग्रहरी, प्रदीप साहू,होरी लाल साहू,नव दुर्गा कमेटी के अध्यक्ष बसंत लाल अग्रहरी,शिव शक्ति स्वर्णकार,आशीष अग्रहरी सहित तमाम सम्भ्रांत नागरिक मौजूद रहे।
सन्तलाल मौर्य 

यूपी: होम्योपैथिक इम्युनिटी बूस्टर का विरतण किया

गोपीचंद            
बागपत। कल्याण भारती सेवा संस्थान के तत्वावधान में संस्थान के प्रबंध निदेशक गोपी चन्द सैनी ने फ्लू के  बढ़ते प्रकोप से बचाव के लिये जिला न्यायालय परिसर बागपत में अधिवक्तागणों व कार्यालय स्टाफ और अन्य आमजन को उनके उत्तम स्वास्थ्य के लिये संस्थान की और से होम्योपैथिक इम्युनिटी बूस्टर का विरतण किया।और मौसम परिवर्तन के कारण अन्य संक्रमणों और बीमारियों से सावधानी के उपायों के लिये जागरूक किया।
प्रबन्ध निदेशक गोपी चन्द सैनी ने सेवा की जानकारी देते हुये कहा कि संक्रमण काल में इस सेवा का आयोजन कल्याण भारती सेवा संस्थान बड़ौत और क्योर फाउंडेशन शास्त्री नगर मेरठ संयुक्त रूप से कर रहें हैं। होम्योपैथिक इम्युनिटी बूस्टर सेवा कार्यक्रम मानव सेवा में निःशुल्क है। कोई भी इछुक व्यक्ति इस सेवा का लाभ ले सकता है और संस्थान के सम्पर्क कर सकता है।

शामली: कबड्डी प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

भानु प्रताप उपाध्याय         
मुज़फ्फरनगर। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय नगर क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बालिका दौड़ एवं कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। बालिका दौड़ प्रतियोगिता मे 15 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।
बालिका कबड्डी टीम में शिखा की टीम ने शशि की टीम को 13 -11 के अंतर से हराकर जीत दर्ज की।
कार्यक्रम अतिथि आदरणीय प्रतिभा तिवारी, सहायक श्रमायुक्त, आदरणीय बी एस तोमर एल डी एम साहब, आदरणीय सीमा शर्मा प्रभारी ए एच टी यू  ,आदरणीय शाहिद श्रम प्रवर्तन अधिकारी, आदरणीय सुशील कुमार जिला समन्वयक के जी बी वी उपस्थित रहे।
मिशन शक्ति के अंतर्गत अतिथियों का स्वागत व सम्मान माँ दुर्गा शक्ति का चित्र एवं पटका भेंट कर किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन डॉ राजीव कुमार
सदस्य, बाल कल्याण समिति (प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट पीठ) जनपद मुज़फ्फरनगर द्वारा किया गया।
बालिका दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाली सानिया, नाज़िया व इमराना बालिकाओं को ट्रॉफी व प्रतिभाग करने वाली सभी बालिकाओं को मैडल पहनाकर उत्साहवर्धन किया गया।
कार्यक्रम में सहयोग करने वाली व्यायाम शिक्षक आदरणीय शिल्पा, आदरणीय बबीता शर्मा, आदरणीय राखी गोयल, ममता का सहयोग रहा।
इस अवसर पर पर हेल्पलाइन नम्बर के प्रचार हेतु पोस्टर व हैंडबिल वितरित किए गए।
बिना किसी भेदभाव के बेटी व बेटों को समान अवसर प्रदान हो एवं शिक्षा के साथ साथ स्वास्थ्य भी अति आवश्यक है। इसलिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जस्टिस राजेश ने न्यायाधीश के रूप में शपथ ली

बृजेश केसरवानी      
प्रयागराज। जस्टिस राजेश बिंदल ने सोमवार को उत्तर में प्रदेश राजभवन में इलाहाबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में पद तथा गोपनीयता की शपथ ली। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनको पद तथा गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर राजभवन के गांधी हाल में सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुख्य न्यायाधीश को भी बधाई दी।
इलाहाबाद हाई कोर्ट के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश राजेश बिन्दल को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने लखनऊ के राजभवन के गांधी सभागार में शपथ दिलाई। इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनको बधाई भी दी। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल दिन में 11 बजे उनको राजभवन में शपथ दिलाई। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, मुख्य सचिव आरके तिवारी, राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता, प्रमुख सचिव न्याय, मुख्य न्यायाधीश महोदय के परिवार के सदस्य तथा उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीशगण, रजिस्ट्रार तथा वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री के मंत्रिमंडल के सहयोगी तथा वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे।कलकत्ता हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायमूर्ति राजेश बिंदल को इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने की है। इस आशय की अधिसूचना भारत सरकार के अपर सचिव राजिंदर कश्यप ने जारी की है। मुख्य न्यायमूर्ति राजेश बिंदल का जन्म 16 अप्रैल 1961 को हरियाणा के अंबाला में हुआ था। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से विधि स्नातक करने के बाद सितंबर 1985 से वे पंजाब व हरियाणा हाई कोर्ट में विधि कार्य शुरू किया। वकालत करने के दौरान वे हरियाणा राज्य की ओर से सतलज यमुना विवाद में बनी इडी ट्रिब्यूनल में हरियाणा सरकार के पक्षकार थे। इसके साथ ही प्रोविडेंट फंड, आयकर विभाग व अन्य महत्वपूर्ण विभागों की तरफ से हाईकोर्ट में सरकार का पक्ष रखते थे।
उन्होंने 22 मार्च 2006 को पंजाब व हरियाणा हाई कोर्ट में जज के रूप में शपथ ली। यहां से स्थानांतरण होने के पहले उन्होंने लगभग 80000 वादों का निस्तारण किया था। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से स्थानांतरित होकर जम्मू कश्मीर हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बने। इसके बाद लद्दाख व जम्मू कश्मीर के एक साथ कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के पद पर थे।

पशुओं का कटान करने वालों को गिरफ्तार किया

अतुल त्यागी       
हापुड़। थाना पिलखुवा पुलिस ने अवैध पशु कटान करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पिलखुवा पुलिस ने पशुओं का अवैध कटान करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने तीन कुंतल मांस और पशु काटने वाले उपकरण बरामद किए हैं।
दरअसल पिलखुवा पुलिस को पशुओं के अवैध कटान करने की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस ने पशुओं का अवैध कटान करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में दो जनपद मेरठ के थाना खरखौदा क्षेत्र के इमरान और साईमिन है। जबकि दो पिलखुवा थाना क्षेत्र के अहमद और साजन है। पुलिस ने आरोपियों से तीन कुंतल मांस दो छुरी एक दांव तथा एक सूआं बरामद किया है।

सरकार के खिलाफ जनसमर्थन हासिल का प्रयास

हरिओम उपाध्याय        

लखनऊ। कानून व्यवस्था की बदहाली के आरोप के चलते 2017 में उत्तर प्रदेश की सत्ता गंवाने वाली समाजवादी पार्टी (सपा) लगभग पांच साल के लंबे अंतराल के बाद विजय रथ यात्रा के जरिये इसी मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के खिलाफ जनसमर्थन हासिल करने का प्रयास करेगी। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की अगुवाई में विजय रथ यात्रा का आगाज औद्योगिक नगरी कानपुर से 12 अक्टूबर को होगा। विधानसभा चुनाव तक चरणबद्ध तरीके से चलने वाली यह यात्रा प्रदेश की हर विधानसभा में तहसील कस्बे का भ्रमण करेगी। इस दौरान पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की कई जनसभायें होंगी जिसमें भाजपा सरकार की विफलताओं और कारगुजारियों का खुलासा किया जायेगा।

पार्टी सूत्रा के मुताबिक रथ यात्रा के दौरान किसानों की समस्या के प्रति सरकार के उदासीन रवैये, लखीमपुर,हाथरस और महोबा की आपराधिक घटनाओं का जिक्र होगा वहीं महिला सुरक्षा, बेरोजगारी,महंगाई और भाजपा की वादाखिलाफी पर सपा अध्यक्ष अपने सुर मुखर करेंगे। उन्होने बताया कि किसान, नौजवान, दलित, शोषित, वंचित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक एवं सभी वर्गों को न्याय दिलाने के लिए अत्याचारी और अहंकारी सत्ता के खिलाफ विजय रथ यात्रा के पहले चरण का आगाज कानपुर नगर, कानपुर देहात, हमीरपुर और जालौन से होगा। उन्नाव के रास्ते लखनऊ से चलकर विजय रथ का स्वागत गंगा पुल पर किया जायेगा जिसके बाद विधिवत यात्रा की शुरूआत हो जायेगी। सुबह साढ़े 11 बजे कानपुर के नौबस्ता में श्री यादव जनता के बीच पहुंचेंगे जबकि यहां से चलकर विजय रथ दो बजे घाटमपुर के नेवेली लिग्नाइट, बिजली घर पहुंचेगा।

मुंबई और पड़ोसी क्षेत्रों में बस सेवाएं प्रभावित रहीं

हरिओम उपाध्याय            
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में चार किसानों की हत्या के विरोध में महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार के तीन सहयोगी दलों द्वारा महाराष्ट्र में आहूत बंद के मद्देनजर मुंबई और पड़ोसी क्षेत्रों में सोमवार को बस सेवाएं प्रभावित रहीं और अधिकतर दुकानें एवं वाणिज्यिक संस्थान बंद रहे।
बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन (बेस्ट) की बसों और कई पारंपरिक ‘काली-पीली कैब’ के सड़कों से नदारद रहने के कारण लोकल ट्रेनों से यात्रा करने वाले लोगों की उपनगरीय रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ देखी गई। लोकल ट्रेन अपने निर्धारित समयानुसार चल रही हैं।
सत्तारूढ़ गठबंधन के तीन सहयोगियों शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस ने लोगों से अपील की है कि वे किसानों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए बंद का पूरा समर्थन करें। यह बंद रविवार आधी रात से शुरू हुआ। मुंबई में आवश्यक वस्तुओं की बिक्री करने वाली दुकानों के अलावा अन्य दुकानें और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान सुबह बंद रहे।
इस बीच, मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने कहा, ”हमारी सेवाएं निर्धारित समयानुसार संचालित हो रही हैं।” ‘मुंबई टैक्सीमेंस यूनियन’ के महासचिव ए एल क्वाड्रोस ने कहा, ”काली-पीली टैक्सियां चल रही हैं, लेकिन उनकी संख्या बहुत कम है। शहर के हवाई अड्डे के बाहर टैक्सी संचालन प्रभावित नहीं हुई है।” शहर में मेट्रो रेल सेवाएं भी सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं।
महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के अधिकारियों ने बताया कि मुंबई से अन्य स्थानों के लिए उसकी बसें निर्धारित समय के अनुसार चल रही हैं और कहीं भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। शहर में बंद के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस बलों को तैनात किया गया है। इससे अलावा अतिरिक्त यातायात पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं।
सत्ताधारी गठबंधन सहयोगी दलों के कार्यकर्ताओं ने पोस्टर और बैनर लेकर ठाणे शहर, नवी मुंबई, कल्याण और वसई कस्बों में मोर्चे निकाले और लखीमपुर खीरी में हुई किसानों की हत्या के विरोध में नारेबाजी की। स्थानीय नेताओं को कारोबारियों से अपनी दुकानें बंद रखने का अनुरोध करते देखा गया।
‘ठाणे स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन’ ने एक विज्ञप्ति जारी कर किसानों की हत्या किए जाने की निंदा की, लेकिन साथ ही कहा कि उद्योग एवं छोटे व्यापारी बंद के पक्ष में नहीं हैं, क्योंकि वे कोविड-19 से संबंधित प्रतिबंधों के कारण पहले ही काफी नुकसान झेल चुके हैं।

रविवार, 10 अक्तूबर 2021

दलों और सामाजिक संगठनों ने जन समर्थन किया

सत्येंद्र पंवार      
मेरठ। बहुजन मुक्ति पार्टी के समर्थन में बहुजन क्रांति मोर्चा एवं भारत मुक्ति मोर्चा की रैली में जनसैलाब मानो 10 से 15 लाख की संख्या में उमड़ पड़ा।
कार्यक्रम का संचालन बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कार्यकारी प्रवेंद्र प्रताप सिंह ने किया और अध्यक्षता माननीय वामन मेश्राम साहब ने की। प्रवेंद्र प्रताप सिंह ने सभी राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों का तहे दिल से शुक्र अदा किया कि वह बहुजन मुक्ति पार्टी को पूर्णतया से सो प्रतिशत सहयोग करेंगे।  इसी कड़ी के दौरान उत्तर प्रदेश अध्यक्ष कार्यकारी एडवोकेट दानिश अली ने कहा कि मुस्लिम समाज को आज तक कहीं से हिस्सेदारी नहीं मिली और चारों ओर लालच देकर वोट बटोरने का काम किया। सभी राजनीतिक पार्टियों ने आज तक मुस्लिमों को हनन कर रहे अब ऐसा कतई हरगिज़ नहीं होने दिया जाएगा। बहुजन मुक्ति पार्टी के समर्थन में बहुजन नायक माननीय काशीराम साहब के 15 वे स्मृति दिवस के अवसर पर माता रमाबाई अंबेडकर मैदान में बहुजन क्रांति मोर्चा एवं भारत मुक्ति मोर्चा के कार्यक्रम में राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने भरपूर जन समर्थन किया।महागठबंधन बनाकर उत्तर प्रदेश की व्यवस्था में परिवर्तन लाने का निर्णय लिया गया। उत्तर प्रदेश में जो न्याय व्यवस्था शासन प्रशासन की कू व्यवस्था को कोसते हुए सामाजिक संगठनों एवं राजनीतिक दलों के लोगों ने एकमत होकर कहा कि अब उत्तर प्रदेश में बहुतजनों की सरकार आने से कोई नहीं रोक पाएगा। उत्तर प्रदेश के 75 जिलों एवं 403 विधानसभा से लोगों का जमावड़ा देखने को मिला। और केरल के सांसद ने तो यहां तक कह दिया की बहूजनों के लिए आज वामन मेश्राम बहुजन नायक जैसा इंडिया में कोई नहीं है जिसमें मुस्लिम सिख ईसाई बौद्ध लिंगायत अन्य बहुजन मूल निवासियों की पीड़ा समझ कर पूरे भारत में जन जागृति का काम कर रहे हैं। 
राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के चौधरी विकास पटेल ने मनु वादियों द्वारा उत्तर प्रदेश ही नहीं तमाम भारत में पिछड़ों अति पिछड़ों अनुसूचित अनुसूचित जनजातियों अल्पसंख्यकों के हक अधिकार को दफन करने वालों के खिलाफ बीड़ा उठाते हुए कहा कि अब सहन नहीं किया जाएगा। पिछड़ों के हक अधिकार के लिए राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के साथ भारत मुक्ति मोर्चा बहुजन क्रांति मोर्चा की बात उठाने के लिए बहुजन मुक्ति पार्टी को पूर्णतया समर्थन दे रहे हैं। क्योंकि इसके अलावा कोई अन्य राजनीतिक दल बहुजनों की बात नहीं उठा रहे हैं। राष्ट्रीय किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय राम सुरेश वर्मा ने कहा कि किसानों की समस्या हो या गरीबों की या मजदूरों की बहुजन मुक्ति पार्टी एक सो रुपए के स्टांप पेपर पर लिखने वाली एकमात्र पार्टी है। जिसमें किसानों मजदूरों का पूर्णतया से हित दिखाई दे रहा है। राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा और उनके सामाजिक संगठन तमाम बहुजन मुक्ति पार्टी को तन मन धन से सहयोग करते रहेंगे आने वाले वक्त में सभी उत्तर प्रदेश के बहुजनों से अपील की कि आने वाले वक्त में बहुजन मुक्ति पार्टी को तन मन धन से सहयोग करें। राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद अब्दुल हमीद आज हरी ने कहा कि मुस्लिम समाज के साथ कहीं मॉब लिंचिंग हो या धर्मांतरण या अन्य आतंकवादी हमले करते ब्राह्मण हैं। ऑर्थो पर जाते मुस्लिमों पर हैं और मुस्लिम समाज अत्याचार खेलता आ रहा है जबकि मुस्लिमों ने भारत देश को आजाद कराने में अपनी जान कुर्बान कर दी और अंग्रेजों की गुलामी करने वाले लोग आज मुस्लिमों से देश राष्ट्रप्रेम का सबूत मांगते हैं मूलनिवासी मुस्लिम समाज को बहुजन मुक्ति पार्टी का पूर्ण समर्थन है। राष्ट्रीय महासचिव मनोज कुमार पासी ने कहा किशआने वाले वक्त में केवल मूलनिवासी की बात होगी और जो विदेशी देश में हाहाकार मचा रहे हैं उनकी खैर नहीं। उत्तर प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर रामधारी दिनकर बहुजन मुक्ति पार्टी ने कहा कि हमारी सरकार बहुजनों की 85% मूलनिवासी लोगों की सरकार बनेगी और सबको समानुपात में हक अधिकार दिए जाएंगे। सिख समाज हो या मुस्लिम समाज ईसाई समाज हो या बौद्ध समाज या लिंगायत आदिवासी सभी ने अपने अपने स्तर से जन समर्थन करते हुए 2022 में मनुवादियों की बात करने वाले पार्टियों को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। और बहुत जनों को उनके हक अधिकार दिलाने के लिए महागठबंधन बनाए जाने की बात करते हुए माननीय वामन मेश्राम साहब ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि भारत में अब तक करीब 100 संगठन बहुजन क्रांति मोर्चा भारत मुक्ति मोर्चा के तत्वावधान में काम कर रहे हैं और अब हमें एक्टिव होने की जरूरत है और अब हम एक्टिव होकर उत्तर प्रदेश की कुव्यवस्था को कुशासन कुप्रशासन को उखाड़ने का काम करेंगे बहुतजनों को उनके हक अधिकार दिला कर ही दम लिया जाएगा। केरल से आए सांसद मुस्लिम लीग ने कहा कि हमें और किसी पर भरोसा नहीं भारत में जो सभी समाजों के लिए शासन प्रशासन बहुत गलत नीति अपना रहा है उसको केवल वामन मेश्राम साहब के निर्देशन में ही सुधारा जा सकता है।
उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी आर डी गादरे ने आए लोगों में अंदर तक जानकारी करते हुए पाया कि लोग हिंदू मुस्लिम के झगड़े नहीं चाहते लोगों ने अपना पैसा तन-मन-धन लगाकर इस रैली में दिखा दिया कि वह अब किसी के बहकावे में पैसा लेकर के भी आने वाले नहीं जन जागरण हो चुका है। एससी एसटी ओबीसी माइनॉरिटी 85% डीएनए के भाई हैं लेकिन कुछ षड्यंत्रकारी देश का माहौल बिगाड़ने पर जो तुले हुए हैं उस को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए जनता तैयार हो चुकी है। 
कार्यक्रम में इंजीनियर डीपी सिंह, सरोज, सत्येंद्र, एडवोकेट मुकेश कुमार डॉ एस पी सिंह डॉक्टर सूरज पाल सिंह राहुल कुमार ओमवीर सिंह डॉक्टर फारुख राम सुरेश वर्मा, कारी मोहम्मद इरफान एडवोकेट मनका रवि कुमार दिवाकर बहुत सारे विद्यार्थी विंग महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष किरण चौधरी ने कहा की महिलाओं को सुरक्षा केवल बहुजन मुक्ति पार्टी में ही मिल सकती है नहीं तो हमारी बहन बेटियों को आज तक सताने का काम किया गया। महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष मूलनिवासी संघ आयु निशा मेश्राम ने कहा की उत्तर प्रदेश मे जो महिलाओं के सम्मान से खिलवाड़ हो रहा है आने वाले कल में उनको अब डरने की जरूरत नहीं बहुजन समाज जाग चुका है और हम लोग भी अब एक्टिव मोड पर आ चुके हैं। के पी सोनकर एडवोकेट राम अवतार छेदीलाल खोटे ने कहा कि युवा वर्ग को जो गलत दिशा में कुछ षड्यंत्रकारी ले जा रहे हैं बहुजन मुक्ति पार्टी उनके हक अधिकार के लिए प्रयासरत है लेकिन षड्यंत्रकारी हमारे युवाओं को बहकाने का लगातार काम कर रहे हैं। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने बहुजन नायक माननीय कांशीराम साहब को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। माननीय काशीराम साहब के द्वारा चलाई गई मिशन को माननीय वामन मेश्राम द्वारा दोबारा समता समानता बंधुता और न्याय पर आधारित समाज और राष्ट्र का निर्माण करना है।

मनोज को कला अकादमी द्वारा सम्मानित किया

बृजेश केसरवानी     
प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय दृश्य कला विभाग मास्टर ऑफ फाइन आर्ट के छात्र अजय कुमार गुप्ता और मनोज कुमार को राज्य ललित कला अकादमी  द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमें स्थानीय संयोजक) डॉ नगीना राम ,(राज्य ललित कला अकादमी) उत्तर प्रदेश के सचिव डॉ यशवंत सिंह राठौड़ ( अध्यक्ष ) श्री सीता राम कश्यप (उपाध्यक्ष) श्री गिरीश चंद्र, आशुतोष गुप्ता और वरूणा गोस्वामी उपस्थित रहे। प्रयागराज में राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश द्वारा कला रंग कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित पांच दिवसीय रेत मूर्तिकला कार्यशाला "अविरल गंगा निर्मल गंगा" में दिनांक 12 से 16 फरवरी 2021 तक सफलतापूर्वक  प्रतिभाग किया।

आंंखों के संरक्षकों ने राज्यमंत्री को पौधा भेंट किया

भानु प्रताप उपाध्याय       
मुजफ्फरनगर। आंंखों के पर्यावरण संरक्षकों ने केन्द्रीय राज्यमंत्री को पौधा भेंट कर दिया। पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने का संदेश उपस्थित व्यक्ति को दिलाया पवित्र अवसर पर पौधा रोपण का संकल्प।
नगर स्थित अपने आवास पहुँचे। भारत सरकार के राज्यमंत्री डॉक्टर संजीव बालियान को आँखें के पर्यावरण संरक्षक समाजसेवी आर.आर.डी. उपाध्याय एवं एम.पी. उपाध्याय ने पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश देते हुये, पौधा भेंट कर उपस्थित व्यक्ति को पवित्र अवसर पर पौधा रोपण का संकल्प दिलाया।
डॉक्टर संजीव बालियान ने कहा, कि पौधा रोपण सम्पूर्ण सृष्टि के लिए पवित्र कार्य है और आँखें के पर्यावरण संरक्षक इस पवित्र कार्य को पवित्र मन करते हुए पर्यावरण के प्रति सभी को जागरूक कर रहे है। समाजसेवी आरआर. डी. उपाध्याय ने कहा पेड़-पौधों का रोपण हमारी औपचारिकता नहीं हमारा नैतिक कर्तव्य भी है। पेड़ पौधों के जीवन की कल्पना भी सम्भव नहीं है।
इस अवसर पर समाजसेवी एम.पी.उपाध्याय, नकुल उपाध्याय, के.पी. सिह, डॉक्टर कन्हैयालाल, लाला सुरजन सिंह, एडवोकेट नवीन कुमार, ठेकेदार प्रधान कुमार, नीटू  उपाध्याय, समाजसेवी आर.आर.डी. उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।

अखिलेश के नेतृत्व में जनता को समर्पित सरकार

भानु प्रताप उपाध्याय        
जलालाबाद। समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ द्वारा समाजवादी संविधान बचाओ संकल्प यात्रा के लिये स्व,चौ,यशपाल सिंह (पूर्व मन्त्री) के 100 वे जन्मदिवस पर मा,अखिलेश यादव (राष्ट्रीय अध्यक्ष सपा) की तीतरो रैली पर थानाभवन विधानसभा के भावी प्रत्याशी अब्दुल गफ्फार मलक ने हजारो कार्यकर्ताओं के अखिलेश प्रेम को देखते हुए कहा कि भाजपा जैसे भययुक्त माहौल मे भी कार्यकर्ताओं का उत्साह ही सपा की जीत होगी और 2022 मे अखिलेश यादव के नेतृत्व में भयमुक्त सरकार जनता को समर्पित होगी।
सपा कार्यकर्ताओ के काफिले को सपा पिछड़ा वर्ग के प्रदेश सचिव रविन्द्र प्रधान जोगी ने झंडी दिखाकर तीतरो रैली के लिये रवाना किया। रैली मे ढोल नगाडो के साथ रहे अनुज सैनी,इसरार मलिक,कन्नू मेम्बर,रविन्द्र आर्य,अकरम राणा,शकील मलिक,बिल्ला कोरी,सलीम मलिक,हारूण मलक,सोनू सैनी,आलम अल्वी, मकबूल मलक,अकित गोतम,दीपक सैनी,अजीम मलक,शमशाद मलक,इरशाद तेली,एहसान पहलवान,शादान शाह,'वाजिद जाट,शाहरुख़ मलिक,बाबू तेली,राजकुमार जोगी आदि सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

मीट-मांस की बिक्री पर रोक लगाने के आदेश दिएं

अतुल त्यागी      
हापुड़। नवरात्रि पर्व के मद्देनजर श्रद्धालुओं की आस्था को ध्यान में रखते हुए उप जिला अधिकारी अरविंद द्विवेदी के द्वारा अंडा मांस-मीट की दुकानों पर पूर्ण रूप से बिक्री पर रोक लगाने के आदेश दिए हुए हैं। वहीं एन एच 9 वैट मौड के पास बरकत होटल पर खुलेआम मीट बेचा जा रहा है। शिकायत पर निरीक्षण करने पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ होटल कर्मचारियों के द्वारा अभद्रता शुरू कर दी गई। साथ ही होटल वालों के द्वारा भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं को मौके पर बुला लिया गया। जिसके चलते बजरंग दल भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं के बीच प्रशासन के आदेशों के रोक लगाने के बावजूद भी मीत बेचे जाने का विरोध करने को लेकर तीखी नोकझोंक घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने होटल को तत्काल प्रभाव से बंद करवाया और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। इस मामले में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि नवरात्रि पर्व के चलते श्रद्धालुओं की आस्था को किसी भी हाल में आहत नहीं होने दिया जाएगा। प्रशासन के आदेशों के अनुसार सम्मान करते हुए आहत करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही कराई जाएगी।

कार्रवाई करते हुए मंत्री के बेटे की गिरफ्तारी की

संदीप मिश्र       
बरेली। वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने लखीमपुर हिंसा प्रकरण में कहा कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के इस्तीफा देने का कोई आधार नहीं है। प्रकरण में वैधानिक कार्रवाई करते हुए मंत्री के बेटे की गिरफ्तारी की गई है। सरकार गोरखपुर कांड हो या लखीमपुर खीरी। दोनों प्रकरणों में सरकार जांच करा रही है। सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता करते हुए सुरेश खन्ना ने बताया कि हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग जाम के मामले के निस्तारण को लेकर रास्ता निकाल रहे हैं। कई अन्य मुद्दों पर भी बात की।

लड़कियों के डांस का विवाद थमता नजर नहीं आया

हरिओम उपाध्याय       
उज्जैन। प्रदेश में लड़कियों के डांस का विवाद थमता नजर नहीं आ रहा। इंदौर और छतरपुर के बाद अब उज्जैन में बवाल मच गया है। यहां एक महिला ने महाकाल के मंदिर में बॉलीवुड गाने रग-रग में इस तरह तू समाने लगा पर डांस किया मंदिर में बना ये वीडियो अपलोड होते ही वायरल हो गया। इस पर महाकाल मंदिर के पंडे-पुजारियों का विरोध शुरू हो गया है। उनकी मांग है कि वीडियो बनाने वाली महिला को अब कभी मंदिर परिसर में घुसने न दिया जाए।
यह वीडियो ज्योतिर्लिंग के ठीक ऊपर बन ओंकारेश्वर मंदिर के पास बनाया गया है। महिला ने मंदिर के पिलर पर ये वीडियो बनाया है। वो इन्हीं पिलर से बीच में डांस कर रही है। महाकाल मंदिर के पुजारी महेश पुजारी ने कहा कि हमें ये वीडियो घोर आपत्तिजनक लगा। ये देव स्थान है। यहां इस तरह फिल्मी गीतों पर डांस करना ठीक नहीं। ये जगह महाकाल की है। महाकाल में करोड़ों लोगों की आस्था है। उन्होंने कहा कि इस तरह के सभी लोगों का प्रवेश मंदिर में वर्जित कर देना चाहिए। बजरंग दल ने भी कहा है कि इस तरह के वीडियो बनाने वाली महिलाओं के खिलाफ शिकायत की जाएगी। मनीषा रोशन इंदौर की रहने वाली है। उसने अपने इंस्टाग्राम पर महाकाल मंदिर के दो वीडियो अपलोड किए, हालांकि विवाद बढऩे के बाद ये दोनों वीडियो डिलीट कर दिए गए। दोनों वीडियो में एक 7 सेकंड और दूसरा 14 सेकंड का था। इंस्टाग्राम पर उसके डेढ़ लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। मनीषा ने वीडियो जारी कर माफी मांगते हुए कहा कि मैंने उज्जैन में महाकाल मंदिर में वीडियो बनाया था। किसी को भी वीडियो से किसी संगठन या व्यक्ति को ठेस पहुंची हो तो माफी मांगती हूं। मेरी भावना किसी को आहत करने की नहीं थी। आगे से मैं ध्यान रखूंगी कि किसी की भावना आहत न हो।

पीएचडी में प्रवेश पर तैयारी कर रहा विश्वविद्यालय

संदीप मिश्र            
बरेली। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय पीएचडी में प्रवेश को लेकर जल्द ही नई तैयारी कर रहा है। इसके तहत सीधे प्रवेश के तहत एनआरआई भी प्रवेश ले सकेंगे। इस संबंध में दिशा-निर्देश तैयार किए जा रहे हैं। उसके बाद प्रवेश शुरू हो जाएंगे। दूसरी तरफ सीधे प्रवेश के तहत लगातार आवेदन आ रहे हैं और नए रिसर्च सुपरवाइजर (शोध पर्यवेक्षक) बनने के लिए आवेदन आ रहे हैं।
विश्वविद्यालय में पीएचडी में फेलोशिप प्राप्त करने वाले छात्रों के सीधे प्रवेश हो रहे हैं। इसकी प्रवेश प्रक्रिया सितंबर से शुरू हो गई थी। अभी ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। शोध निदेशक डा. सुधीर कुमार ने बताया कि अभी तक 77 आवेदन सीधे प्रवेश के लिए आ चुके हैं। प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने बताया कि नए शोध पर्यवेक्षक बनने के लिए अब तक तीन आवेदन आ चुके हैं। शोध सुपरवाइजर के लिए 15 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं।
कुलपति प्रो. केपी सिंह ने बताया कि पीएचडी में सीधे प्रवेश हो रहे हैं। काफी संख्या में आवेदन आ चुके हैं। भविष्य में जल्द ही एनआरआई के सीधे पीएचडी में प्रवेश की भी तैयारी की जा रही है। इसको लेकर जल्द ही दिशा-निर्देश जारी कर दिए जाएंगे। प्रवेश परीक्षा के जरिए भी प्रवेश की तैयारी की जा रही है।

निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के इंतजाम किए

संदीप मिश्र        
बरेली। आईएएस प्रारंभिक परीक्षा शांतिपूर्वक और निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। 40 केंद्रों पर 16672 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। प्रत्येक केंद्र पर पुलिस-पीएसी बल तैनात किया है। साथ में मंडलभर के एसडीएम और तहसीलदारों की ड्यूटी लगायी गयी है। इसके अलावा केंद्रों के सौ मीटर के दायरे में कोई भी इलेक्ट्रानिक डिवाइस काम न कर सके, इसके लिए जैमर लगाए हैं। ताकि नेटवर्क जाम किया जा सके। धारा 144 पहले से ही लागू की गयी है।
केंद्र के आसपास आवागमन भी प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षा पहली पाली में सुबह 9:30 बजे से पूर्वाह्न 11:30 बजे और दूसरी पाली में दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक होगी। अधिकारियों ने बताया कि बरेली इंटर कॉलेज, इस्लामियां इंटर कॉलेज, इस्लामियां गर्ल्स इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज, गुलाबराय इंटर कॉलेज, बीबीएल आदि स्कूलों को केंद्र बनाया गया है।
शनिवार को नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी नगर महेंद्र कुमार सिंह ने सभी अधिकारियों को केंद्रों की जिम्मेदारी सौंपते हुए उनसे यह भी रिपोर्ट मांगी कि केंद्रों में किसी प्रकार की कोई दिक्कत तो नहीं है। दिन में निरीक्षण कर अधिकारियों ने शाम को रिपोर्ट सौंप दी। कोई भी अभ्यर्थी बिना मास्क के केंद्र में प्रवेश नहीं कर सकेगा।
कोविड नियमों का पालन कराते हुए परीक्षा संपन्न कराने के भी इंजजाम किए गए हैं। कोषागार से परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले ही पेपर केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा में पहुंचाया जाएगा। बरेली बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर के अधिकारी परीक्षा संपन्न कराएंगे।

महामारी ने तमाम लोगों के मन को व्यथित किया

संदीप मिश्र           
बरेली। कोरोना की महामारी ने तमाम लोगों के मन को व्यथित किया। बड़ी संख्या में लोग वायरल बीमारियों के चलते मानसिक अवसाद और एंजायटी जैसी मानसिक समस्याओं से पीड़ित हो गए। जो मरीज समय से अपनी समस्याओं को गंभीर महसूस करके डॉक्टर के पास पहुंच गए उन्हें न सिर्फ दवा के जरिए आराम मिला बल्कि काउंसलिंग के माध्यम से उनको इस तरह की समस्या दूर रहने का मार्गदर्शन भी मिल गया उनका उत्साह भी बढ़ गया।
जिला अस्पताल स्थित मनकक्ष में ऐसे कई मरीज पहुंचे थे जो कोरोना की वजह से आई समस्याओं के चलते काफी व्यथित हो गए थे। ऐसे मरीजों की काउंसलिंग हुई और उन्हें एंजायटी, मानसिक अवसाद से उबरने की दवा मिली। जिला अस्पताल के मनकक्ष प्रभारी डा. आशीष कुमार ने बताया कि इस तरह के कई मरीज अब लगभग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं जबकि कई मरीजों की दवा अभी चल रही है। संभावना है कि जल्दी ही वह पूरी तरीके से स्वस्थ हो जाएंगे। कोरोना की विभीषिका का असर अब उनकी सेहत से घटकर न के बराबर हो गया है। काउंसलिंग और दवा मानसिक समस्या का बहुत ही अच्छा इलाज है जिसका लाभ मरीजों को उठाना चाहिए।जिला अस्पताल प्रशासन के अनुसार मनकक्ष में पिछले साल 6,438 मामले मनोरोगियों के पहुंचे थे। वहीं इस साल अक्टूबर तक ही 7,141 मनोरोगियों को मनकक्ष की ओर से निशुल्क उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। मनकक्ष प्रभारी डा. आशीष ने बताया कि मनकक्ष में जिले के मरीजों के साथ ही पड़ोस के जिलों से भी मरीज आते हैं। जिनकी बीमारी को समझकर उनको उपचार व काउसलिंग के माध्यम से एंजाइटी व मानसिक अवसाद से उबारा जाता है।

पूर्णरूप से जिले के अधिकारियों का वर्चस्व हुआ

संदीप मिश्र           
बरेली। भले ही अंग्रेजी हुकूमत में स्थापित हुए एलन यूनियन क्लब के नाम का बोर्ड नहीं बदला गया लेकिन इस नाम के क्लब का अस्तित्व कागजों में मिटाया जा चुका है। इस क्लब का नाम ‘बरेली ऑफीसर्स क्लब’ रखे महीनों हो गए। क्लब पर पूर्णरूप से जिले के अधिकारियों का वर्चस्व हो गया। पूंजीपतियों, जनप्रतिनिधियों और व्यापारियों का अधिकार खत्म हो गया। जो पदाधिकारी और सदस्य दशकों से क्लब से जुड़े थे, उनको भी दरकिनार रखा गया है।
क्लब का संचालन अब प्रशासन करेगा। कागजों में तेजी से इस क्लब के कार्य हो रहे हैं। लेकिन धरातल पर क्लब का कोई कार्य सार्वजनिक नहीं किया है। इसलिए हर आदमी की जुबां पर अभी इस क्लब का नाम ‘एलन क्लब’ चढ़ा है। नए क्लब की टीम तैयार होने के बाद इसकी सदस्यता शुल्क का निर्धारण भी कर दिया गया लेकिन सदस्यता शुल्क आमजन की पहुंच से ज्यादा रखा है। बरेली क्लब की राह चलकर ही बरेली ऑफीसर्स क्लब का संचालन कराने के लिए प्रशासन ने पूरी पटकथा लिखी है।
बरेली क्लब की सदस्यता शुल्क 8.50 लाख रुपये है। इसलिए इस क्लब का सिर्फ सेना के अफसर और पूंजीपति ही सदस्य बन पाते हैं। यह सबसे महंगा क्लब है। बताते हैं कि पूर्व में एलन क्लब की सदस्यता पांच हजार से अधिक नहीं थी लेकिन नए क्लब की सदस्यता लेने के लिए 50 हजार रुपये खर्च करने होंगे। एलन क्लब में 2015 से पहले से जो सदस्य जुड़े थे, उनको नए क्लब की सदस्यता शुल्क में 30 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इस संबंध में नगर मजिस्ट्रेट राजीव पांडेय की ओर से नोटिस भी क्लब भवन गेट पर चस्पा कर दिया गया है।
कोई भी सदस्य बन सकता है लेकिन शर्तें गोपनीय
नए क्लब की सदस्यता को लेकर कई बातें गोपनीय रखी गयी हैं। जिनका सार्वजनिक होना जरूरी है। इस क्लब में कोई भी सदस्यता ले सकता है, लेकिन शर्तों के साथ। शर्तें क्या हैं, इस बारे में अधिकारियों ने स्पष्ट नहीं किया है। कब से कब तक सदस्यता ली जा सकती है, इसका भी खुलासा नहीं किया गया है।
एलन क्लब का खाता रामपुर गार्डन स्थित यश बैंक में था लेकिन नए क्लब का गठन होने के बाद इसका खाता बैंक ऑफ बड़ौदा में खुलवाया गया है। खाते का संचालन जिलाधिकारी/क्लब के उपाध्यक्ष करेंगे। उनके निर्देशों के बिना खाते का संचालन नहीं होगा। बरेली ऑफीसर्स क्लब के नाम से सोसायटी का गठन किया गया है। जिसका पंजीकरण संख्या बीएआर/08528/2020-2021, 12 फरवरी, 2021 को सहायक रजिस्ट्रार फर्म्स सोसाइटी तथा चिट्स, सिविल लांइस में किया गया है।
नए क्लब में इन अधिकारियों को सौंपी गयी जिम्मेदारी
बरेली ऑफीसर्स क्लब की नई कमेटी के अध्यक्ष मंडलायुक्त बनाए गए हैं। उपाध्यक्ष जिलाधिकारी हैं। नगर आयुक्त सचिव बने हैं। कोष का जिम्मा मुख्य कोषाधिकारी, अपर जिलाधिकारी नगर संयुक्त सचिव बने हैं। जबकि क्लब की कार्यकारिणी सदस्यों में बीडीए उपाध्यक्ष, मुख्य विकास अधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर नगर आयुक्त, नगर मजिस्ट्रेट को शामिल किया गया है। 13 सदस्यीय कमेटी में प्रमुख अधिकारियों को ही जगह मिली है।
क्लब में ‘बार’ खोलने को लेकर भी अंदरखाने अधिकारी मंथन कर रहे हैं। सितंबर माह के अंतिम सप्ताह में हुई बैठक में सदस्यता शुल्क का निर्धारण तो कर दिया लेकिन बार खोलने के संबंध में चर्चा नहीं हुई। क्लब में पहले बार भी संचालित था। राजस्व बढ़ाने के लिए बार खोलने की अनुमति दी जा सकती है। इसके साथ आय के स्रोत को लेकर अधिकारी विचार विमर्श कर रहे हैं। क्लब को शादी समारोह, जन्मदिन पार्टी और खेलों से जुड़े कार्यक्रमों के आयोजन कराने के लिए किराए पर देने के लिए जल्द शुल्क निर्धारित किया जाएगा।
प्रशासन ने क्लब की संपत्ति अपने कब्जे में लेकर भले ही पूर्व कमेटी के पदाधिकारियों को दरकिनार कर दिया लेकिन उनसे पीछा छुड़ाना इतना आसान नहीं रह गया है। जिन सदस्यों ने आजीवन सदस्य बने रहने के लिए क्लब की सदस्यता ली थी, वे चुप बैठने वाले नहीं हैं। क्लब गेट पर नोटिस चस्पा होने के बाद इसका विरोध शुरू हो गया है। अभी तक नए क्लब को लेकर किसी को कुछ पता नहीं था लेकिन अब प्रशासन की मंशा उजागर हो गयी। दूसरी बात, क्लब में करोड़ों रुपये का सामान बताया जा रहा है, जो प्रशासन के कब्जे में है। इसका निस्तारण होना बाकी है।

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...