अपराध लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
अपराध लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 18 फ़रवरी 2023

गैरकानूनी गतिविधियों से जुड़े मामलें में छापेमारी

गैरकानूनी गतिविधियों से जुड़े मामलें में छापेमारी

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) की गैरकानूनी गतिविधियों से जुड़े एक मामलें में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने शनिवार को राजस्थान में सात स्थानों पर छापेमारी की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। संघीय आतंकवाद रोधी एजेंसी के एक प्रवक्ता ने कहा कि कोटा में तीन स्थानों पर तथा माधोपुर, भीलवाड़ा, बूंदी और जयपुर जिलों में एक-एक स्थान पर छापेमारी की गई। 

प्रवक्ता ने बताया कि ये छापे संदिग्धों के आवासीय और वाणिज्यिक परिसरों पर मारे गए। अधिकारी ने कहा कि छापेमारी के दौरान डिजिटल उपकरण, एक एयरगन, धारदार हथियार और दस्तावेज जब्त किए गए। प्रवक्ता ने कहा कि छापेमारी उस मामले में आगे की कार्रवाई के तहत की गई जो एनआईए ने पिछले साल 19 सितंबर को विश्वसनीय सूत्रों से यह जानकारी मिलने के बाद दर्ज किया था कि पीएफआई सदस्य सादिक सर्राफ (बारां निवासी) और मोहम्मद आसिफ (कोटा निवासी) अन्य के साथ "गैरकानूनी गतिविधियों" में लिप्त हैं। प्रवक्ता ने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है। 

फ्लाइट के वॉशरूम में सिगरेट पीती पकड़ी गई ऐश्वर्या 

फ्लाइट के वॉशरूम में सिगरेट पीती पकड़ी गई ऐश्वर्या 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। मुंबई से रांची आ रही इंडिगो की फ्लाइट के वॉशरूम में एक लड़की सिगरेट पीती पकड़ी गई। लड़की झारखंड के जमशेदपुर की रहने वाली है। आरोप है कि लड़की फ्लाइट के वॉशरुम में सिगरेट पी रही थी और क्रु मेंबर ने उसे स्मोकिंग करते हुए पकड़ा। लड़की का नाम ऐश्वर्या राय बताया जा रहा है। उधर आरोपी लड़की ऐश्वर्या का दावा है कि वह मुंबई में शाहरुख खान से मिलने गई थी। वहीं से वापस रांची लौट रही थी।

फिलहाल, पुलिस ने ऐश्वर्या के खिलाफ एविएशन सिक्योरिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। माचिस जैसी ज्वलनशील चीजें फ्लाइट में प्रतिबंधित है। माचिस और सिगरेट लेकर फ्लाइट में यात्रा करने वाली ऐश्वर्या ने खुद को ब्लॉगर बताया। ऐश्वर्या ने दावा किया है कि उसने शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर एक ब्लॉग लिखा था। इसी सिलसिले में वह शाहरुख खान से मिलने के लिए मुंबई गई थी। हालांकि, उसकी मुलाकात शाहरुख खान से हो सकी या नहीं, इस मसले पर उसने पुलिस को कुछ नहीं बताया।

शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2023

12 वर्षीय लड़की के साथ कई बार बलात्कार, गिरफ्तार 

12 वर्षीय लड़की के साथ कई बार बलात्कार, गिरफ्तार 

इकबाल अंसारी 

दिसपुर/गुवाहाटी। गुवाहाटी के बमुनीमैदान इलाके में तीन महीने के दौरान 12 साल की एक लड़की के साथ कई बार बलात्कार करने के आरोप में असम पुलिस ने शुक्रवार को एक 25 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट के अनुसार, इलाके में मछली विक्रेता का काम करने वाले आरोपी की पहचान बाबुल अहमद के रूप में हुई है। पीड़िता की मां के काम पर चले जाने के बाद जब लड़की अकेली थी तब आरोपी ने कथित तौर पर उसके साथ बलात्कार किया था। घटना की जानकारी होने पर पीड़िता की मां ने चांदमारी पुलिस को सूचना दी।

प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आरोपी बारपेटा भाग गया। अहमद कथित तौर पर पीड़िता के घर में किराएदार के रूप में रहता था। हालांकि, अपराधी को बारपेटा जिले के बाघबार महरीपम गांव में हिरासत में ले लिया गया।

गुरुवार, 16 फ़रवरी 2023

लापरवाही: गाजियाबाद कोर्ट में फिर से तेंदुआ दिखा

लापरवाही: गाजियाबाद कोर्ट में फिर से तेंदुआ दिखा

अश्वनी उपाध्याय 

गाजियाबाद। गाजियाबाद कोर्ट में तेंदुए की दहशत बरकरार है। वकीलों का कहना है कि गुरुवार सुबह 7.45 बजे सीसीटीवी कैमरे में कचहरी परिसर में फिर से तेंदुआ दिखा है। इससे दहशत में आए वकील हड़ताल पर चले गए हैं। उन्होंने अपने-अपने चैंबर बंद कर दिए हैं। वकीलों की हड़ताल के चलते कोर्ट रूम भी नहीं खुल पाए हैं। कुछ न्यायिक अधिकारी अपने कोर्ट रूम में पहुंच गए थे, वे भी लौट गए हैं। कोर्ट के सभी दरवाजे बंद कर दिए गए हैं। 

 बार एसोसिएशन सचिव नितिन यादव ने कहा, न्यायालय परिसर गाजियाबाद में तेंदुआ दिखाई देने की वजह से अधिवक्ता और वादकारियों में भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई। हर किसी में दहशत का माहौल बना हुआ है। सुरक्षा को लेकर अधिवक्ता हड़ताल पर हैं। हमने वादकारियों से कहा है कि वे न्यायालय परिसर को खाली कर जल्द से जल्द अपने घरों में सुरक्षित पहुंच जाएं। बार एसोसिएशन गाजियाबाद ने गुरुवार को इस संबंध में एक बैठक आयोजित की है और हड़ताल का प्रस्ताव पास हुआ है। प्रस्ताव की कॉपी जनपद न्यायाधीश सहित सभी न्यायालयों को भेज दी गई है।

बुधवार, 8 फ़रवरी 2023

कचहरी में तेंदुए का हमला, 4-5 व्यक्ति घायल 

कचहरी में तेंदुए का हमला, 4-5 व्यक्ति घायल 

इकबाल अंसारी 

गाजियाबाद। जनपद के राजनगर स्थित कचहरी में बुधवार को लगभग 4 बजे तेंदुए ने 4-5 व्यक्तियों को घायल किया। जिनकी हालत गंभीर स्थिति में है। उनको स्थानीय उपचार के लिए भेजा गया है। कचहरी में तेंदुए का हमला एक घिनौनी लापरवाही है। इसके अतिरिक्त, आपको यह भी बताते चले, कि राजनगर स्थित कचहरी की सुरक्षा व्यवस्था में कड़ी लापरवाही बरती जा रही है।

इस घटना की जांच होनी आवश्यक है। क्योंकि, घनी आबादी के बीच तेंदुआ कचहरी तक इस प्रकार पहुंचा, यह कहीं तस्करों का तो काम नहीं ? संदेह की सूची सीधा तस्करों पर इशारा करती है। हालांकि, यह साफ-साफ नहीं कहा जा सकता, कि इस मामले में तस्करों का हाथ है। लेकिन, इस मामले को देखते हुए तस्करों पर संदेह की सुई आगे बढ़ती जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार, तेंदुआ पकड़ा गया है।

लूट के केस को ‘फास्टैग’ प्रणाली की मदद से सुलझाया 

लूट के केस को ‘फास्टैग’ प्रणाली की मदद से सुलझाया 

कविता गर्ग 

मुंबई/ठाणे। नवी मुंबई पुलिस ने मुंबई-पुणे राजमार्ग पर हुई 2.17 लाख रुपये की लूट के मामलें को ‘फास्टैग’ प्रणाली की मदद से सुलझा लिया और इसमें शामिल छह लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। पनवेल थाने के वरिष्ठ निरीक्षक अनिल पाटिल ने कहा, पनवेल इलाके में 26 जनवरी को एक सफेद कार में सवार आरोपियों ने एक अन्य कार को रोका और उसमें सवार लोगों से कथित तौर पर 2.17 लाख रुपये का सामान लूटा और फरार हो गए।

अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद पुलिस जांच दल ने नजदीक स्थित एक नाके पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली और सफेद कार की पहचान की। इसके बाद ‘फास्टैग’ (इलेक्ट्रॉनिक टोल क्लेक्शन प्रणाली) से पुलिस ने कार और उसके मालिक की जानकारी हासिल की। उन्होंने बताया कि कार का पता लगाया गया और उसका पीछा किया गया। कार को खालापुर के पास एक नाके पर रोका गया, जिसके बाद वाहन के मालिक का पता लगाया गया और फिर लूटपाट में शामिल छह आरोपियों की तलाश शुरू की गई। आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान राजू पुकले (55), प्रमोद कोकरे (28), मयप्पा वलकुंडे (24), किरण सरगर (28), अशोक पाटिल (23) और संदीप कोकरे (23) के तौर पर हुई। अधिकारी ने बताया कि लूटा गया सामान अभी नहीं मिल पाया है। 

मंगलवार, 7 फ़रवरी 2023

10 करोड़ रुपये मूल्य के भांग का बड़ा जखीरा जब्त 

10 करोड़ रुपये मूल्य के भांग का बड़ा जखीरा जब्त 

इकबाल अंसारी 

अगरतला। त्रिपुरा में प्रवर्तन कार्य बल (ईटीएफ) ने मंगलवार को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के साथ मिलकर उत्तरी क्षेत्र चुराबाड़ी से करीब 10 करोड़ रुपये मूल्य के भांग का बड़ा जखीरा जब्त किया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि ईटीएफ और सीएपीएफ की टीम ने संयुक्त अभियान के तहत गोमती जिले के उदयपुर से असम की ओर जा रहे ट्रक की तलाशी ली, जिसमें भांग का एक बड़ा जखीरा बरामद किया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनकी पहचान रंजीत देववर्मा और सूर्या जमाटिया के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।

सोमवार, 6 फ़रवरी 2023

मुकेश हत्याकांड का खुलासा, 3 गिरफ्तार 

मुकेश हत्याकांड का खुलासा, 3 गिरफ्तार 

पंकज कपूर/संदीप मिश्र 

देहरादून/नैनीताल/मुरादाबाद। उत्तराखंड की काशीपुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद कठघर निवासी मुकेश हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। हत्या के आरोप में उसके तीन दोस्तों को गिरफ्तार किया है। हत्या लूट के इरादे से की गयी। ऊधमसिंह नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विगत पांच फरवरी को काशीपुर के चांदपुर सैनिक कालोनी में एक घर से शव बरामद हुआ था। शव बक्से में बंद करके छिपाया गया था। शव की शिनाख्त उप्र के मुरादाबाद के कठघर थाना के मछरिया गांव निवासी मुकेश कुमार के रूप में हुई। मृतक के भाई मुरादाबाद कठघर निवासी मंगल सिंह की ओर से पुलिस को हत्या की आशंका से तहरीर सौंपी गयी और कहा गया कि मृतक काशीपुर के चांदपुर सैनिक कालोनी अपने मकान में आया था।

28 जनवरी से उसका फोन बंद चला आ रहा था। किसी अनहोनी की आशंका से वह अपने मामा विजय के साथ चांदपुर आया तो बक्से से उसका शव बरामद हुआ है। लुटेरे रूपये व मोबाइल भी लूट ले गये हैं। तहरीर में हत्या का आरोप गौतम बाल्मिकी, रवि कुमार उर्फ गोगली व दीपक पर लगाया गया। पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस को जांच में पता चला कि लूट की इरादे से हत्या को अंजाम दिया गया। यह भी पता चला कि दीपक व मृतक आपस में कथित रूप से रिश्तेदार थे और इसीलये दोनों का मिलना जुलना था। घटना के दिन 29 जनवरी को दोनों प्रतापपुर में मिले और चांदपुर स्थित मुकेश के घर आ गये। यहां दीपक ने गौतम को भी बुला लिया।

आरोपियों ने बताया कि मुकेश ने उनसे लड़की की व्यवस्था करने की बात कही। साथ ही उन्हें अंदाज था कि उसके पास कुछ पैसे हैं। इसी के बाद तीनों ने उसे ठिकाने लगाने की योजना बनायी। तीनों जंगल आ गये और वहां से मृतक को फोन कर लड़की की व्यवस्था हो जाने की बात कही। उन्होंने आगे बताया कि मुकेश जंगल आ गया लेकिन तब लोगों की आवाजाही के चलते वे अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाये। इसके साथ ही तीनों शराब व खाना लेकर मुकेश के कमरे में आ गये और चारों ने साथ बैठकर पहले शराब पी। जब मुकेश को अधिक नशा हो गया तो तीनों ने उसकी हत्या कर दी।

शव को बक्से में छिपा कर फरार हो गये। आरोपी मृतक की जेब से 1500 रुपये व मोबाइल भी लूट ले गये। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों काशीपुर के प्रतापपुर के रहने वाले हैं। पुलिस ने हत्यारों की गिरफ्तारी से पहले आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले। और आरोपियों की लोकेशन भी तलाश की।

शनिवार, 4 फ़रवरी 2023

बाल विवाह: कुल 2044 लोगों को गिरफ्तार किया 

बाल विवाह: कुल 2044 लोगों को गिरफ्तार किया 

इकबाल अंसारी 

दिसपुर/गुवाहाटी। असम में बाल विवाह के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया जा रहा है। इसे लेकर राज्य में हड़कंप भी मचा हुआ है। पुलिस बाल विवाह कराने वालों को गिरफ्तार करने में जुटी है। यह एक्शन राज्य के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा के आदेश पर हो रहा है। इस अभियान के तहत पूरे राज्य में 4074 मामले दर्ज किए गए। वहीं 57 काजी और पुजारी समेत कुल 2044 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।  

असम के CM हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, अब तक पूरे असम में बाल विवाह से संबंधित 4,074 मामले दर्ज किए गए जबकि 8,134 लोगों की पहचान आरोपी के रूप में की गई है। आज सुबह तक 2,211 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। बाल विवाह के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। हमें लगभग 3,500 लोगों को गिरफ्तार करना होगा। 

असम पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) जीपी सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के निर्देश पर बाल विवाह करने वाले पतियों के खिलाफ राज्यभर में अभियान चलाया गया।  इन अभियानों में 2044 लोग गिरफ्तार किए गए, जबकि 4074 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं।  इस मामले में नवनियुक्त असम पुलिस निदेशक जीपी सिंह ने कहा कि 12-13 वर्ष की लड़कियां भी इस आंकड़े में शामिल हैं, जो समय से पहले गर्भवती होकर चिकित्सकीय परेशानी उत्पन्न करती हैं।

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, जिनकी शादी हो चुकी है उन लड़कियों का आप क्या करेंगे? उनकी देखभाल कौन करेगा? आपने (असम सरकार) 4,000 मामलें दर्ज किए। आप नए स्कूल क्यों नहीं खोल रहे हैं? असम में भाजपा की सरकार मुसलमानों के प्रति पक्षपाती है। उन्होंने ऊपरी असम में भूमिहीन लोगों को जमीन दी लेकिन निचले असम में ऐसा क्यों नहीं कर रहे?

ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के चीफ, मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने इस कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। सांसद बदरुद्दीन अजमल ने पुलिस की इस पूरी कार्रवाई पर सवाल खड़े करते हुए इसे मुस्लिम विरोधी बताया। एआईयूडीएफ नेता ने कहा, शादी ब्याह 18 साल से पहले नहीं हो। हम भी इसके पक्ष में हैं, लेकिन ये तरीका नहीं है जो सरकार कर रही है। ये बिल्कुल मुस्लिम मुखालिफ है। उन्होंने यह भी कहा कि इसके तहत गिरफ्तार लोगों में 90 फीसदी मुसलमान ही होंगे। 

अजमल ने कहा, इलेक्शन सामने आ रहा है। बीजेपी शासित जितने राज्य हैं, उन सबमें कुछ न कुछ गुल खिलाए जाएंगे। हिंदू मुस्लिम में बंटवारा करने की कोशिश की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि हम खुद इसके खिलाफ हैं कि 18 साल के पहले शादी न हो लेकिन इसके लिए आप लोगों को जिंदगी भर के लिए जेल में डाल देंगे। ये मुनासिब नहीं है।अजमल ने कहा कि पहले सबको समझाइए। उन्होंने सवाल किया कि सरकार ने पहले जागरूकता अभियान क्यों नहीं शुरू किया? सीधे जेल भरो क्यों शुरू कर दिया। अजमल ने कहा कि हमारे सीएम कभी-कभी ख्वाब देखते हैं कि बहुत दिन हो गए मुसलमानों को नहीं सताया। फिर वह जागते हैं और नई-नई योजनाएं बनाते हैं।

क्या है पूरा मामला?

23 जनवरी को मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के नेतृत्व में असम कैबिनेट ने बाल विवाह के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर फैसला लिया था। सीएम सरमा ने बाल विवाह को जघन्य और अक्षम्य अपराध बताते हुए इसके खिलाफ कार्रवाई की बात कही थी। इसके साथ ही एक बड़ा बदलाव कानून में यह भी किया गया था कि 14 साल से कम उम्र में लड़की की शादी करने के मामले पॉक्सो (Protection of Children from Sexual Offences-POCSO) एक्ट लगाने को मंजूरी दी गई।

कैबिनेट फैसले के 1 पखवाड़े के भीतर पुलिस ने बाल विवाह के 4004 केस दर्ज किए जिनमें 8000 लोगों को आरोपी बनाया गया। बीते दो दिनों से पुलिस ने इन मामलों में गिरफ्तारी को लेकर बड़ा अभियान शुरू किया और 2044 लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में 52 पुजारी और मौलवी भी शामिल हैं।

महिलाएं भी कर रहीं विरोध: बाल विवाह के खिलाफ असम पुलिस की कार्रवाई का महिलाएं भी विरोध कर रही हैं। एक महिला ने कहा कि केवल पुरुषों को ही क्यों गिरफ्तार किया जा रहा है? हमारे बच्चे और हम किस तरह से जीवनयापन करेंगे? हमारे पास आय का कोई जरिया नहीं है।

बुधवार, 1 फ़रवरी 2023

जिला एवं सत्र अदालत में घुसा चोर, नकदी लेकर फरार

जिला एवं सत्र अदालत में घुसा चोर, नकदी लेकर फरार

इकबाल अंसारी 

पणजी। गोवा की राजधानी पणजी में एक चोर जिला एवं सत्र अदालत की इमारत के साक्ष्य कक्ष में कथित तौर पर घुस गया और विभिन्न मामलों में सबूत के तौर पर जब्त की गई नकदी लेकर फरार हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना मंगलवार व बुधवार की दरमियानी रात को पुर्तगाली काल की इमारत में स्थित अदालत में हुई। इमारत के प्रवेश द्वार की तरफ एक सुरक्षा कर्मी तैनात था। मामले की जांच की वजह से परिसर में स्थित तीन जिला अदालतों का कामकाज बुधवार को प्रभावित हुआ।

न्यायाधीशों ने बुधवार को सूचीबद्ध मामलों को आगे की तारीख दी है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि चोर इमारत के पीछे की ओर की एक खिड़की तोड़कर परिसर में दाखिल हुआ। अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि चोर विभिन्न मामलों में सबूत के तौर पर जब्त की गई नकदी लेकर फरार हो गया। विस्तृत जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि क्या कोई कागजात और अन्य सामग्री चोरी हुई या नहीं। उन्होंने कहा,  हम यह भी पता लगा रहे हैं कि सुरक्षा कर्मी को चोर की मौजूदगी का कैसे पता नहीं चला ?

शुक्रवार, 27 जनवरी 2023

यात्री पर पेशाब करने का आरोप, सुनवाई स्थगित 

यात्री पर पेशाब करने का आरोप, सुनवाई स्थगित 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की उड़ान में एक बुजुर्ग महिला यात्री पर पेशाब करने के आरोप में गिरफ्तार शंकर मिश्रा की जमानत अर्जी पर सुनवाई 30 जनवरी तक स्थगित कर दी। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ने जमानत अर्जी की प्रति प्राप्त नहीं होने और जांच अधिकारी के जवाब सहित न्यायालय में उपस्थित नहीं होने पर मामले की सुनवाई स्थगित कर दी। 

मिश्रा ने मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट द्वारा जमानत अर्जी खारिज किये जाने के बाद सत्र न्यायालय में आवेदन किया है, जिस पर शुक्रवार को सुनवाई होनी थी। मिश्रा के वकील ने इससे पहले अदालत में दलील दी थी कि महिला को प्रोस्टेट से संबंधित कोई बीमारी है, जिसके कारण उसने खुद पेशाब कर दिया और उनके मुवक्किल को इस मामले में झूठा फंसाया।

आरोप है कि मिश्रा ने पिछले साल 26 नवंबर को एयर इंडिया के बिजनेस क्लास में नशे की हालत में 70 वर्षीय महिला पर पेशाब कर दिया था। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा थाने की पुलिस ने मिश्रा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी और मिश्रा को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने अदालत को बताया था कि मिश्रा मामले की जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं।

मंगलवार, 24 जनवरी 2023

धनशोधन के मामलें की सुनवाई 27 के लिए स्थगित

धनशोधन के मामलें की सुनवाई 27 के लिए स्थगित

कविता गर्ग 

मुंबई। मुंबई की एक विशेष अदालत ने शिवसेना के नेता एवं सांसद संजय राउत और अन्य आरोपियों के खिलाफ कथित धनशोधन के एक मामले की सुनवाई मंगलवार को 27 फरवरी के लिए स्थगित कर दी। राज्यसभा सदस्य राउत विशेष न्यायाधीश आर एन रोकाडे की अदालत में मंगलवार को पेश हुए। मामले में आरोप तय किए जाने से पहले उसे सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया था।

बहरहाल, मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा अन्य आरोपियों को समन रिपोर्ट नहीं देने के कारण कार्यवाही नहीं हो सकी। प्रवर्तन निदेशालय ने मुंबई के उपनगर गोरेगांव स्थित पात्रा चॉल की पुनर्विकास परियोजना में हुई वित्तीय अनियमितताओं में राउत की कथित भूमिका के मद्देनजर उन्हें इस साल अगस्त में गिरफ्तार किया था। एक विशेष अदालत ने पिछले साल नवंबर में उनकी जमानत मंजूर कर ली थी। गोरेगांव में स्थित सिद्धार्थ नगर को पात्रा चॉल के नाम से जाना जाता है। यह 47 एकड़ से अधिक के इलाके में फैला है और इसमें 672 परिवार किराए पर रहते हैं।

सोमवार, 23 जनवरी 2023

जज के सामने गुटखा खाकर पेश हुआ वकील

जज के सामने गुटखा खाकर पेश हुआ वकील

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। लोकतंत्र में न्याय का मंदिर न्यायालय को कहा जाता है। जज की कुर्सी एक ऐसी कुर्सी होती है, जिसपर बैठा शख्स न्याय और अनुशासन की प्रतिमूर्ति होता है। उसके सामने हर व्यक्ति एक समान होता है। यहां तक कि प्रधानमंत्री भी, फिर छोटे-मोटे पदों पर बैठे अधिकारियों को तो छोड़ ही दीजिए। कोर्ट में दलील देने वाले वकीलों को भी जज के सामने अनुशासन में ही रहना पड़ता है और अगर कभी उनका अनुशासन डगमगाता है तो फिर जज साहब उन्हें कायदे से समझाते भी हैं और जरूरत पड़ने पर डांट-फटकार भी मिलती है।

फिलहाल सोशल मीडिया पर ऐसे ही एक वकील का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने कोर्ट में जज साहब के सामने गुटखा खाकर जाने की गलती कर दी। फिर उसे जज साहब ने जो भरपूर डोज दिया, उसे सुनकर यकीनन आपके चेहरे पर मुस्कान बिखर जाएगी।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो जज अपनी-अपनी कुर्सियों पर विराजमान हैं और सामने दो वकील खड़े होकर किसी केस के सिलसिले में उन्हें दलीलें दे रहे हैं। इसी बीच जज साहब की नजर अचानक एक वकील के दांतों पर पड़ी, तो उन्होंने झट से वकील को ब्रश करके आने की सलाह दे दी। इसपर वकील उन्हें सॉरी बोलता है, लेकिन जज साहब यहीं पर नहीं थमते, बल्कि वो वकील से पूछ ही लेते हैं कि क्या आप कोर्ट में पान खा रहे हैं? इसपर वकील कहता है कि जज साहब वो पान नहीं खा रहे बल्कि गुटखा चबा रहे हैं। फिर क्या, भड़के जज साहब ने उन्हें ऐसी-ऐसी बातें कही कि वो सॉरी-सॉरी की रट लगाने लगे ?

इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, बिन अनुशासन रे मना, सफल न होते काम! जीवन स्तर गिरने लगे, सके न कोई थाम! जगह कोई भी हो, अनुशासन बनाए रखना चाहिए। इसके साथ-साथ वकील साहब पर 5000 का जुर्माना भी लगा दिया।

शनिवार, 21 जनवरी 2023

बोर्ड परीक्षा में नकल करने वालों पर रासुका, कार्रवाई

बोर्ड परीक्षा में नकल करने वालों पर रासुका, कार्रवाई

संदीप मिश्र/बृजेश केसरवानी 

लखनऊ/प्रयागराज। माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट एवं हाई स्कूल की परीक्षा की सुचिता बनाए रखने के लिए एक्शन मोड में आई योगी सरकार की और से ऐलान किया गया है कि बोर्ड परीक्षा में नकल करने वालों पर रासुका लगाने के अलावा उनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। शनिवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट एवं हाईस्कूल परीक्षा 2023 को नकल विहीन संपन्न कराने के लिए शासन की ओर से कई बड़े फैसले लिए गए हैं। महा निदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने राज्य के सभी शिक्षा अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान बोर्ड परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा है कि हर हाल में बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराया जाना है। 

नकल कराने के मामले में केंद्र व्यवस्थापक तथा कक्ष निरीक्षक से लेकर किसी की भी संलिप्तता मिलने पर संबंधित के खिलाफ रासुका के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी। इतना ही नहीं आरोपियों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। महानिदेशक विजय किरण आनंद ने बताया है कि नकल के मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। वीडियो कांफ्रेंसिंग में माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ महेंद्र देव, यूपी बोर्ड सचिव दिव्य कांत शुक्ला, प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय की अपर सचिव विभाग मिश्रा, क्षेत्रीय कार्यालय के अपर सचिव तथा सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक एवं डीआईओएस शामिल रहे।

मानहानि की शिकायत पर 25 मार्च को सुनवाई

मानहानि की शिकायत पर 25 मार्च को सुनवाई

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी की एक अदालत अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज के खिलाफ नोरा फतेही की आपराधिक मानहानि की शिकायत पर 25 मार्च को सुनवाई कर सकती है। बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही ने ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के धनशोधन मामलें में अनुचित तरीके से नाम घसीटने को लेकर जैकलीन के खिलाफ आपराधिक मानहानि की शिकायत दर्ज कराई है।

कनाडाई नागरिक फतेही ने अपनी शिकायत में 15 मीडिया संगठनों को भी आरोपी बनाया है। फतेही के वकील ने कहा कि मामले की सुनवाई आज होनी थी, लेकिन न्यायाधीश न्यायिक प्रशिक्षण के कारण छुट्टी पर थे, इसलिए सुनवाई स्थगित करनी पड़ी। फतेही ने अपनी शिकायत में कहा है कि "तेजी से आगे बढ़ने वाले करियर के अलावा उनकी एक प्राचीन प्रतिष्ठा है, जिसे स्पष्ट रूप से उनके प्रतिद्वंद्वी खतरा महसूस कर रहे हैं"।

उन्होंने कहा कि फर्नांडीज ने अनुचि और दुर्भावनापूर्ण इरादे से एक अपमानजनक बयान दिया था और मीडिया घरानों द्वारा उसे बदनाम करने के इरादे से प्रसारित किया गया था।शिकायत में दावा किया गया है कि बॉलीवुड अभिनेता फर्नांडीज का यह आरोप गलत था कि फतेही को चंद्रशेखर से उपहार मिले थे। फतेही ने इस बात से भी इनकार किया कि उन्हें चंद्रशेखर से एक लग्जरी कार मिली थी। उन्होंने कहा कि यह उसके बहनोई बॉबी खान को फिल्म निर्देशन के आंशिक भुगतान के तौर पर दिया गया था।

फतेही के अनुसार, चंद्रशेखर ने फिल्म निर्देशित करने के लिए खान से संपर्क किया था। शिकायत में कहा गया है, चंद्रशेखर से मिलने की बात तो दूर, शिकायतकर्ता ने कभी बात तक नहीं की थी, इसलिए फर्नांडीज द्वारा लगाये गये आरोप और बाद में आरोपी मीडिया घरानों द्वारा उसका प्रकाशन असत्य है। अदालत ने 15 नवंबर को धनशोधन मामले में आरोपी फर्नांडीज को जमानत दे दी थी। इस मामले में उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई थी। अदालत ने पिछले साल 31 अगस्त को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दायर एक पूरक आरोप पत्र का संज्ञान लिया था और फर्नांडीज को उसके सामने पेश होने के लिए कहा था। 

शुक्रवार, 20 जनवरी 2023

राम रहीम को एक बार फिर 40 दिन की पैरोल 

राम रहीम को एक बार फिर 40 दिन की पैरोल 

राणा ओबरॉय 

चंडीगढ़/रोहतक। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को शुक्रवार को एक बार फिर 40 दिन की पैरोल दे दी गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दरअसल, अपनी दो शिष्याओं के साथ रेप के आरोप में 20 साल की सजा काट रहे राम रहीम को इससे पहले अक्टूबर में भी 40 दिन की पैरोल दी गई थी। जो 25 नवंबर को ही खत्म हुई थी। एजेंसी के मुताबिक, रोहतक के डिविजनल कमिश्नर संजीव वर्मा ने बताया, कि 40 दिनों के लिए पैरोल दी गई है।

इससे पहले, हरियाणा के जेल मंत्री रंजीत सिंह चौटाला ने डेरा प्रमुख की ताजा पैरोल याचिका पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि डेरा प्रमुख ने 40 दिनों के पैरोल के लिए एक आवेदन दायर किया था, जिसे रोहतक संभागीय आयुक्त को भेज दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि पैरोल अवधि के दौरान डेरा प्रमुख 25 जनवरी को पूर्व डेरा प्रमुख शाह सतनाम सिंह की जयंती कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।
बता दें कि अक्टूबर में पैरौल से आने के बाद 55 वर्षीय सिरसा डेरा प्रमुख ने यूपी के बरनावा आश्रम में कई ऑनलाइन सत्संग आयोजित किए थे। इनमें से कुछ में हरियाणा के भाजपा नेता भी शामिल हुए थे। उन्हें पंजाब विधानसभा चुनाव से बमुश्किल दो सप्ताह पहले 7 फरवरी, 2022 से तीन सप्ताह की पैरोल भी दी गई थी।

मालीवाल की घटना से जुड़ी सीसीटीवी फुटेज बरामद

मालीवाल की घटना से जुड़ी सीसीटीवी फुटेज बरामद

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की प्रमुख स्वाति मालीवाल से एम्स के बाहर नशे में धुत एक कार सवार द्वारा कथित छेड़छाड़ करने और फिर उन्हें अपनी गाड़ी से 10-15 मीटर तक घसीटने की कथित घटना से जुड़ी सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने बरामद की है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि मालीवाल फुटपाथ पर इंतजार कर रहीं हैं और एक कार चालक उनसे कार में बैठने को कहता है। मालीवाल ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया था कि एम्स के बाहर नशे में धुत एक कार सवार ने उनके साथ छेड़छाड़ की और फिर उन्हें अपनी गाड़ी से 10-15 मीटर तक घसीटा। उनका दावा है कि गाड़ी की खिड़की में उनका हाथ फंस गया था, तभी वाहन चालक ने कार आगे बढ़ा दी।

सामने आई वीडियो में मालीवाल को यह कहते सुना जा सकता है कि ‘‘ आप मुझे कहां छोड़ोगे। मुझे घर जाना है। मेरे रिश्तेदार आने वाले हैं।’’ वीडियो में दिखाई दे रहा है कि इसके बाद वह दूर हट जाती हैं और कार चली जाती है जबकि कार चालक कुछ देर बाद फिर लौटता है और मालीवाल को कार में बैठने को कहता है। पुलिस ने बृहस्पतिवार तड़के हुई घटना के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिसकी पहचान दक्षिण दिल्ली के संगम विहार निवासी 47 वर्षीय हरीश चंद्र के तौर पर हुई है। आयोग की प्रमुख ने कहा कि वह कंझावला की घटना के मद्देनजर दिल्ली में महिला सुरक्षा का जायज़ा लेने के लिए अपनी टीम के साथ राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों पर थीं। घटना के वक्त उनकी टीम उनसे कुछ दूर थी।

दक्षिण दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) चंदन चौधरी ने बृहस्पतिवार को कहा था कि गश्ती वाहन ने तड़के करीब 3:05 बजे एम्स के सामने मालीवाल को देखा और उनसे पूछा कि क्या वह किसी परेशानी में हैं। उनके अनुसार, मालीवाल ने उन्हें अपनी आपबीती सुनाई जिसके बाद उस कार का पता लगाया गया और कार चालक चंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया। चौधरी ने बताया कि महिला आयोग की प्रमुख की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 341 (गलत तरीके से बयान), 354 (महिला की शील भंग करने के इरादे से हमला करना या आपराधिक बल का उपयोग) और 509 (शब्द, मुद्रा या कार्य के माध्यम से महिला के शील भंग का इरादा) के साथ-साथ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कोटला मुबारकपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है।

निर्दयी मां ने 5 माह के बच्चे को बेड पर पटका, मौंत

निर्दयी मां ने 5 माह के बच्चे को बेड पर पटका, मौंत

संदीप मिश्र 

संभल। 5 माह के दूध मुंहे बच्चे को निर्दयी बनी मां ने बेड पर पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया है। पीड़ित पति की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने हत्यारोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है। जनपद संभल के बहजोई कोतवाली क्षेत्र के बर्तन बाजार स्थित मायके में रह रही ऋचा यादव ने अपने परिजनों को जानकारी दी कि उसके 5 माह के बच्चे की बेड से गिरकर मौत हो गई है। परिजनों ने महिला की इस बात पर विश्वास करते हुए हरियाणा के जिला मेवात में रहने वाले पति कुलदीप यादव को इस मामले की जानकारी दी।

लेकिन उसे अपने बच्चे की बेड से गिरकर मौत होने की बात पर विश्वास नहीं हुआ। जिसके चलते वह सीधा ससुराल पहुंचा और मामले की जानकारी हासिल करने के बाद कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर देते हुए उसने अपनी पत्नी ऋचा यादव के ऊपर 5 माह के बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया। पति का कहना है कि उसकी सास ने फोन करके उसे बताया है कि उसके मासूम बेटे की हत्या उसकी पत्नी ने ही बेड पर पटक पटक कर की है। पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर आरोपी मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

गुरुवार, 19 जनवरी 2023

बागपत: पुत्र ने बेल्ट से गला घोट कर मां की हत्या की

बागपत: पुत्र ने बेल्ट से गला घोट कर मां की हत्या की


संस्कार हीन बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट

गोपीचंद 

बागपत। एक पुत्र ने बेल्ट से गला घोंट कर अपनी माँ की हत्या की। बचाने आए पिता पर भी हमला किया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बड़ौत नगर की आवास-विकास कॉलोनी में आपसी कहासुनी को लेकर हुए विवाद में रजत ने अपनी बेल्ट से गला घोट कर अपनी मां की हत्या कर दी और विरोध कर रहे पिता पर भी हमला कर दिया। घटना की सूचना पिता एडवोकेट जितेंद्र सोलंकी की चूकना पर बड़ौत थाना प्रभारी निरीक्षक ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कातिल पुत्र को अग्रिम करवाही हेतु गिरफ्तार किया। 

आज की जीवनशैली में इस प्रकार की घटनाएं समाजी जीवन में हुए नैतिकता और सद संस्कारों के पतन का एक बहुत बड़ा कारण बना हुआ। आज की युवा पीढ़ी संस्कारहीन व अनैतिकता के दल-दल में धशी जा रही है। बिना संस्कारों के मानवता का विकास कैसे हो ? शिक्षा के साथ नैतिकता और संस्कार सामाजिक जीवन का मुख्य आधार है, जो वर्तमान में निराधार है।

व्यक्ति का जीवन मूल्य उसके व्यक्तित्व पर आधारी हैं और व्यक्तित्व का विकास उसके संस्कार और कर्म पर आधारित है। आज के समय में आपसी संबंधों में अपराधिक घटनाएं संस्कारहीनता और नैतिकता के पतन के कारण ही निरंतर बढ़ती जा रही हैं। एक मात्र संस्कार ही मानवता का ऐसा अहम एवं अमूल्य भाग है, जिसके जरिए मानव अपनी मंजिल तक पहुंच सकता है। उसके साथ-साथ ही शिक्षा भी मानवता का ऐसा अहम भाग है, जो हमेशा सही राह पर चलने की सलाह देता है।

मुंबई: पुलिस ने अभिनेत्री सावंत को हिरासत में लिया

मुंबई: पुलिस ने अभिनेत्री सावंत को हिरासत में लिया

कविता गर्ग 

मुंबई। मुंबई पुलिस ने अभिनेत्री राखी सावंत को गुरुवार को हिरासत में ले लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि एक अन्य महिला अभिनेत्री की शिकायत के आधार पर राखी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी और इसी सिलसिले में कार्रवाई करते हुए उन्हें हिरासत में लिया गया। 

अभिनेत्री की शिकायत के बाद मुंबई में अंबोली थाने में सावंत के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354ए,(अवांछित शारीरिक संपर्क के तौर पर यौन उत्पीड़न या पोर्नोग्राफी दिखाते हुए यौन संबंध बनाने का अनुरोध), 509 (किसी महिला की लज्जा भंग करने के उद्देश्य से शब्द, हावभाव या कृत्य) तथा 504 (शांति भंग करने के लिए उकसाने)और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। 

उन्होंने बताया कि अंबोली थाने की एक टीम ने गुरुवार को राखी सावंत को हिरासत में लिया और पूछताछ के लिए उन्हें थाने लाए। राखी रिएलिटी टीवी शो बिग बॉस और फराह खान की फिल्म मैं हूं ना में अभिनय कर चुकी हैं। 

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...