अपराध लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
अपराध लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 20 नवंबर 2022

मारपीट के बाद पेशाब पिलाया, जूतों की माला पहनाई 

मारपीट के बाद पेशाब पिलाया, जूतों की माला पहनाई 

नरेश राघानी 

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के पास हैवानियत भरी वारदात सामने आई है। दलित समाज के लोगों ने एक दंपति को बंधक बनाकर बेहरमी से मारपीट की। बाद में इस दंपति को जबरन पेशाब पिलाया और फिर जूतों की माला पहनाकर घूमाया। हैवानियत की हदें पार करने वाली यह घटना तीन महीने पहले की बताई जा रही है। लेकिन घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। अब पीड़ित ने माधोराजपुरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

12 से ज्यादा लोगों ने की हैवानियत
टोंक जिले के मालपुरा निवासी दंपति इस वारदात के शिकार हुए हैं। युवक की शादी वर्ष 2006 में हुई थी। वर्ष 2015 में युवक और उसकी पत्नी से अनबन हो गई। इसके बाद वे अलग-अलग रहते हैं। पत्नी ने पति पर दहेज प्रताड़ना का मुकदमा कर रखा है। इसके बाद युवक ने दूसरा विवाह कर लिया। युवक का आरोप है कि गोपाल बागरिया, गोपाल की पत्नी कमला बागरिया, राजेन्द्र बागरिया, जगन्नाथ कालबेलिया और नौरती देवी सहित एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने दंपति के साथ बेरहमी से मारपीट की। मारपीट के बाद दोनों को जूतों की माला पहनाई गई और जबरन पेशाब पिलाया गया।

अवैध संबंधों के शक में जूतों की माला पहनाकर पिलाया पेशाब
युवक के साथ इस वारदात को अंजाम देने वाले उसकी पहली पत्नी के पीहर वाले लोग थे। हैवानियत करने वाले लोगों को यह संदेह था कि युवक का अपनी पहली पत्नी के भाई की पत्नी के साथ अवैध संबंध है। हालांकि उनके अवैध संबंधों की पुष्टि किसी ने नहीं की गई। केवल संदेह के आधार पर आरोपियों ने युवक और उसकी दूसरी पत्नी को बंधक बनाकर सुनसान स्थान पर ले गए। वहां दंपति के साथ मारपीट के बाद जूतों की माला पहनाई गई और पेशाल पिलाया गया।

पीड़ित ने हिम्मत करते मुकदमा दर्ज कराया
हैवानियत भरी यह घटना 22 मई की है। वारदात के बाद डर के मारे अंबालाल ने मुकदमा दर्ज नहीं कराया। अब उस घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई। पीड़ित पति ने हिम्मत करके माधोराजपुरा थाने में एक दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जयपुर ग्रामीण एसपी मनीष अग्रवाल ने बताया कि गोपाल बागरिया, कमला बागरिया, राजेन्द्र बागरिया, जगन्नाथ कालबेलिया और नौरती देवी को गिरफ्तार लिया है। जांच में अन्य आरोपियों के नाम पाए जाएंगे तो उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।

शनिवार, 19 नवंबर 2022

छात्रों की वीडियो बनाना पड़ा महंगा, जमकर पिटाई 

छात्रों की वीडियो बनाना पड़ा महंगा, जमकर पिटाई 

भानु प्रताप उपाध्याय 

गढीपुख्ता। कॉलेज की छुट्टी होने से पूर्व ही दीवार फांदकर घर जा रहे छात्रों की वीडियो बनाना एक छात्र को महंगा पडा गया। छात्रों ने वीडियो बनाने वाले छात्र की बैल्टों से जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने मारपीट के एक आरोपी छात्र का शांतिभंग में चालान कर दिया है। जानकारी के अनुसार गढीपुख्ता क्षेत्र के गांव जंधेडी के मजरा पटडा निवासी मोनू पुत्र राजकुमार जवाहरलाल नेहरु इंटर कालेज में कक्षा 11 का छात्र है। बताया जाता है कि गत दिवस कालेज की छुट्टी होने से पूर्व ही कुछ छात्र कालेज की दीवार फांदकर अपने घर जा रहे थे जिस पर मोनू ने उनकी वीडियो बनाना शुरू कर दी, इस पर छात्रों ने छुट्टी होने पर मोनू को सबक सिखाने की धमकी दी थी जिसे मोनू ने नजरअंदाज कर दिया।

आरोप है कि जैसे ही कालेज की छुट्टी हुई, उक्त छात्रों ने मोनू को घेर लिया तथा उस पर बैल्टों से हमला बोल दिया, जिसमें मोनू घायल हो गया। शोर शराबा होने पर अन्य छात्र व शिक्षकों के मौके पर आने से हमलावर छात्र वहां से फरार हो गए। सूचना पर घायल के परिजन भी मौके पर पहुंचे तथा मोनू को लेकर गढीपुख्ता थाने पहुंचे। पीडित छात्र ने आरोपी छात्रों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने मारपीट के एक आरोपित शुभम निवासी जंधेडी को गिरफ्तार करते हुए उसका शांतिभंग में चालान कर दिया। बताया जाता है कि मोनू के साथ मारपीट करने वाले अन्य छात्र नाबालिग थे जिनके परिजनों को पुलिस ने कडी हिदायत दी है।

बिहार: तस्करों के लिए मुफीद जगह बना 'हाईवे'

बिहार: तस्करों के लिए मुफीद जगह बना 'हाईवे'

अविनाश श्रीवास्तव 

चन्दौली। बिहार में शराब बंदी के बाद जिले में पड़ने वाला हाईवे तस्करों के लिए मुफीद जगह बन चुका है। वहीं अब इस मार्ग से कारतूस तस्करी  किए जाने का मामला सामने आया है। चंदौली जिले से सटे बिहार प्रांत के कैमूर जिला अंतर्गत डिडखिली टोल प्लाजा पर पुलिस ने एक कार से 2200 कारतूस बरामद किये थे, जोकि बनारस से आरा ले जाए जा रहे थे। इस खुलासे के बाद से अब चंदौली जिले का हाईवे का इस्तेमाल कारतूस तस्करी के लिए होने की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है। दरसअल, जिले में होकर बिहार जाने के लिए दो प्रमुख रास्ते हैं‌। पहला मार्ग वाराणसी-पड़ाव-पीडीडीयू नगर से होते हुए हाईवे पर मिल जाता है। इस मार्ग की अधिकतर सीमा मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में पड़ती है। 

वहीं दूसरी तरफ सबसे महत्वपूर्ण मार्ग राष्ट्रीयराज मार्ग दो है, जोकि वाराणसी से सीधे सैयदराजा नौबतपुर होते हुए बिहार की सीमा में प्रवेश करता है। जिले में पड़ने वाले लगभग चालीस किलोमीटर लंबे इस मार्ग पर अलीनगर, सदर व सैयदराजा थाने की सीमा पड़ती है, लेकिन हाईवे होने के कारण इस मार्ग पर चेकिंग भी काफी कम होती है।

बृहस्पतिवार को बिहार के कैमूर जिले के डिडखिली टोल प्लाजा पर कार से कारतूस मिलने के मामले में पकड़े गये आरोपियों ने बताया कि वह इसे बनारस से लेकर आरा सप्लाई के लिए जा रहे थे। काफी बड़ी मात्रा में‌ जिले की चार थानों की सीमा को पार करते हुए कारतूस का बिहार पहुंच जाना पुलिस के सूचना तंत्र पर सवाल खड़े कर रहा है। वहीं, दूसरी तरफ चर्चा इस बात की है कि शराब तस्करी के मुफीद माने जाने वाले जिले के हाईवे का इस्तेमाल अन्य सामानों की तस्करी के लिए भी होने लगा है।

पूनावाला की निशानदेही पर काली पॉलिथीन बरामद

पूनावाला की निशानदेही पर काली पॉलिथीन बरामद 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। दिल्ली में श्रद्धा मर्डर केस में बुरी तरह से उलझ चुकी दिल्ली पुलिस ने आरोपी आफताब अमीन पूनावाला की निशानदेही पर एक काली पॉलिथीन बरामद की है। पुलिस का दावा है कि यही काली पॉलिथीन इस पूरे हत्याकांड के राज को सुलझा सकती है। पुलिस ने इस काली पॉलिथीन को फोरेंसिक लैब भेज दिया है। इसके अलावा पुलिस ने आरोपी आफताब की निशानदेही पर कुछ कपड़े भी बरामद किए हैं। पुलिस को उम्मीद है कि इन कपड़ों पर खून के छींटे जरूर मिलेंगे। इससे केस को मजबूत करने में मदद मिलेगी।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक शुरुआत में आरोपी आफताब ने पुलिस को खूब गुमराह किया। लेकिन अब जब पुलिस ने मामले में सख्ती शुरू की तो आरोपी भी टूटने लगा है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपने घर से कुछ ऐसे सुराग उपलब्ध कराए हैं, जिससे उसके खिलाफ मजबूत केस बन सकेगा। वहीं वारदात का भी जल्दी खुलासा संभव होगा। इसमें एक काली पॉलिथीन और कुछ कपड़े शामिल हैं। इसके अलावा आरोपी की निशानदेही पर एक हथियारनुमा चीज भी बरामद हुई है‌। पुलिस को आशंका है कि इस हथियार का इस्तेमाल श्रद्धा की हत्या के बाद उसके शव के टुकड़े करने में किया गया होगा।

कपड़े पर हो सकते हैं खून के धब्बे
शव के टुकड़े करने के दौरान उठे खून के फब्बारे को साफ करने के लिए आरोपी आफताब ने एसिड का इस्तेमाल किया था। उसने खून की सफाई का तरीका इंटरनेट पर सीखा था। फोरेंसिक टीम ने आशंका जाहिर की है कि खून के कुछ छींटे आरोपी के कपड़े पर पड़े होंगे। कितनी भी सफाई की जाए तो इनपर खून के ट्रेसेज जरूर मिलेंगे। संभवत: इसीलिए आरोपी ने अपने और श्रद्धा के कपड़े को बहुत चालाकी के साथ ठिकाने लगा दिया। फिलहाल पुलिस ने घर में मिले कई सारे कपड़े और सामान अपने कब्जे में लेकर फोरेंसिक टेस्ट के लिए भेज दिया है।

कैसे सुलझेगा जंगल में मिले हड्डियों का राज
पुलिस ने महरौली के जंगलों में सर्च अभियान के दौरान कई तरह की हड्डियां बरामद की है। पुलिस की टीम जब 16 नवंबर की सुबह ये छह बजे छतरपुर के जंगल पहुंची तो कुछ हड्डियां मिली। इसके बाद जहाँ पुलिस को सर्च के दौरान कुछ हड्डियां मिली इसके बाद दूसरी बार उसी दिन सुबह नौ बजे जंगल एरिया में ही 100 फुटा रोड से भी थाई बोन समेत कुछ हड्डियां बरामद की है। पुलिस ने अगले दिन तीसरी बार सर्च ऑपरेशन चलाया तो मेट्रो पिलर के पास से रेडियस अलना, पेटेला और फेमर आदि हड्डियां मिली थी। हालांकि अब तक पुलिस यह साफ नहीं कर पायी है कि यह हड्डियां किसकी हैं।

ये मिली हड्डियां
पुलिस के मुताबिक रेडियस अलना हाथ की कलाई और कोनी के बीच की हड्डी होती है। वहीं पेटेला वो हड्डी है जिसे नी कैप कहते हैं। इसी प्रकार थाई बोन यानी जांघ की हड्डी भी मिली है। इन सभी हड्डियों को बल पूर्वक तोड़ने के निशान हैं। इसके अलावा किसी बड़े तेज धार वाले हथियार के कट के निशान भी मिले हैं।

शुक्रवार, 18 नवंबर 2022

कार्यरत चालक को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया 

कार्यरत चालक को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की टीम ने विदेश मंत्रालय में कार्यरत एक चालक को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।  आरोपी चालक पाकिस्तान से संबंध रखने वाले एक व्यक्ति को गोपनीय दस्तावेज कथित तौर पर मुहैया कराता था।

सूत्रों के अनुसार आरोपी चालक को शुक्रवार को यहां जवाहरलाल नेहरू भवन से गिरफ्तार किया गया। सूत्रों ने बताया कि आरोपी चालक पाकिस्तान में स्थित एक व्यक्ति को राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित ‘‘गोपनीय और संवेदनशील’’ जानकारी कथित तौर पर देता था।

सूत्रों ने बताया कि चालक को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेस इंटेलिजेंस (आईएसआई) के एक व्यक्ति ने फंसाया था, जिसने चालक के साथ बात करते समय खुद को एक महिला बताया था। हालांकि, पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर चिंता का हवाला देते हुए मामले की जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया।

गुरुवार, 17 नवंबर 2022

फर्जी मुकदमें को लेकर पत्रकारों की आवाज उठाई

फर्जी मुकदमें को लेकर पत्रकारों की आवाज उठाई

अनीस अंसारी 

लखनऊ। केन्द्रीय पत्रकार हेल्प एसोसिएशन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री अनीस अंसारी ने पूरे भारत में हो रहे पत्रकारों पर अत्याचार। पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे, हत्याएं 376 , 354 फर्जी मुकदमा एवं शासन प्रशासन नेताओं माफियाओं के द्वारा पत्रकारों को पीड़ित, अभद्र भाषा, मारपीट, फर्जी मुकदमें को लेकर पीड़ित पत्रकारों की आवाज उठाई।

केन्द्रीय पत्रकार हेल्प एसोसिएशन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री अनीस अंसारी, सह संपादक अनिल कुमार रावत, उत्तर प्रदेश क्राइम ब्यूरो ओ पी गौतम, लखनऊ क्राइम ब्यूरो अब्दुल रहीम आजाद , वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार , वरिष्ठ पत्रकार राकेश कुमार, वरिष्ठ पत्रकार दिलीप कुमार कनौजिया, वरिष्ठ पत्रकार अंकित कुमार, एवं सम्मानित सभी पत्रकार शामिल हुए बैठक में पत्रकारों को लेकर बड़े स्तर की चर्चाएं हुई।

विषय पत्रकारों के साथ हो रहे अत्याचार व पत्रकारों की हत्या पत्रकारों पर संगीन धाराओं में 376 , 354 व पत्रकारों फर्जी रंगदारी जैसे मुकदमे लाद दिए जाते हैं। दबंग गुंडे माफिया भ्रष्टाचारी नेता भ्रष्टाचारी पुलिस कर्मियों की मिलीभगत से फर्जी मुकदमे लाद दिए जाते हैं। पत्रकारों पर सच्चाई उजागर करने को लेकर व पत्रकारों का बीमा पत्रकारों के परिवार को दुर्घटना पर एक करोड़ की सहायता राशि परिवार के सदस्य में एक को सरकारी नौकरी पत्रकारों को महीने की सैलरी 15000 वेतन पत्रकारों को सरकार की तरफ से सरकारी योजना में हर पत्रकार को एक मकान दिया जाए।

पत्रकारों पर पुलिस प्रशासन के द्वारा अभद्र व्यवहार और पत्रकारों पर झूठे मुकदमों पर रोक लगाने एवं पत्रकारों के ऊपर उत्तर प्रदेश में जितने भी फर्जी मुकदमे लगे हैं। उच्च स्तरीय जांच कराकर सारे मुकदमे वापस लिए जाएं पत्रकारों को मान सम्मान के साथ रिहा किया जाए जो पत्रकार दोषी हैं। उन पर कठोर कार्रवाई की जाए निर्दोष पत्रकारों को रिहा कराने के साथ - साथ पत्रकारों को उचित सुविधाएं मुहैया कराने के बारे में एवं बिना मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए भारत सरकार उत्तर प्रदेश सरकार नए कानून को पास करने की कृपा करें पत्रकार भारत मां की आंख है। पत्रकार भारत की कलम है पत्रकार भारत की रीढ़ की हड्डी है।

पत्रकार भारत का चौथा स्थान है। लोकतंत्र की सुरक्षा की भारत सरकार उत्तर प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी है। सरकार इस पर ध्यान दें और केन्द्रीय पत्रकार हेल्प एसोसिएशन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री अनीस अंसारी आपका ध्यान आकर्षित कराना चाहते हैं कि आज पत्रकारों के साथ बहुत ही दुर्व्यवहार हो रहा हैं। आए दिन पत्रकारों को कभी गुंडों द्वारा कभी पुलिस द्वारा तो कभी जान बुझकर पत्रकारों पर झूठा मुकदमा दायर किया जाता है। जैसा कि आप जानते हैं, पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता हैं। जिसमें पत्रकार अपनी जान की परवाह ना करते हुए बिना किसी लालच के पब्लिक को न्याय दिलाने के लिए तपती दोपहरी में भी पत्रकार कवरेज करता है और उसी दौरान कई बार उसके साथ बहुत ही अभद्र व्यवहार किया जाता हैं। कभी पुलिस प्रशासन द्वारा कभी निजी गुंडों के द्वारा तो कभी बिना वजह के उन पर झूठे मुकदमे लाद दिए जाते हैं। कभी कभी तो पत्रकार को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ता है। जैसा की कई पत्रकारों के साथ हो चुका हैं। आज पत्रकारों की बहुत ही दयनीय स्थिति हैं।

पत्रकारों के पास पत्रकारिता के अलावा अपने घर चलाने के लिए कोई और साधन नही हैं। आप से प्रार्थना हैं कि पत्रकारों के साथ अगर कोई घटना घटती है, तो उन के लिए अलग से कोटा रिजर्व किया जाए ताकि उन के परिवार के आर्थिक रूप से मदद की जाए केन्द्रीय पत्रकार हेल्प एसोसिएशन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री अनीस अंसारी आप से उम्मीद करते हैं। कि आप पत्रकारों की दयनीय स्थिति के बारे में आप जरूर ध्यान दे।

हत्या के मामलें में 5 आरोपियों को उम्रकैद की सजा 

हत्या के मामलें में 5 आरोपियों को उम्रकैद की सजा 

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर। वर्ष 2007 की 2 जनवरी को जनपद के थाना ककरौली क्षेत्र के गांव खेड़ी फिरोजाबाद में पुरानी रंजिश को लेकर हुई हत्या के मामलें में दोषी पाए गए पांच आरोपियों को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है। अदालत ने आरोपियों के ऊपर 14-14 हजार रुपए का जुर्माना भी किया है। बृहस्पतिवार को जनपद न्यायाधीश चवन प्रकाश की अदालत में वर्ष 2007 की 2 जनवरी को थाना ककरौली क्षेत्र के ग्राम खेड़ी फिरोजाबाद में पुरानी रंजिश को लेकर मस्जिद के भीतर की गई हत्या के मामले की सुनवाई की गई।

जनपद न्यायाधीश ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद हत्या के इस मामले में दोषी पाए गए पांच आरोपियों भूरा, सदा हसन, मुनव्वर, जहीर आलम और मुदस्सीर को उम्र कैद की सजा सुनाई है। अदालत की ओर से पांचों दोषियों के ऊपर 14-14 हजार रुपए का जुर्माना भी किया गया है। अदालत की ओर से कहा गया है कि जुर्माने की रकम में से 20000 रूपये की धनराशि मृतक के पिता आबाद मोहम्मद को दी जाएगी।

एक आरोपी जावेद को सबूत के अभाव में अदालत द्वारा बरी कर दिया गया है। हत्या के इस मामले में आरोपियों को सजा दिलाने के लिए अभियोजन की ओर से जिला शासकीय अधिवक्ता राजीव शर्मा की ओर से जोरदार पैरवी की गई, जबकि वादी पक्ष की ओर से ठाकुर दुष्यंत सिंह ने अपनी दलीलें अदालत के सम्मुख रखी।

पूनावाला से पांच दिन और पूछताछ करने की अनुमति

पूनावाला से पांच दिन और पूछताछ करने की अनुमति

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। श्रद्धा वॉकर हत्याकांड मामले में लगातार हो रहे खुलासे से पूरा देश दंग रह गया है। दिल्ली की अदालत ने शहर पुलिस को श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला से पांच दिन और पूछताछ करने की बृहस्पतिवार को अनुमति दे दी। कोर्ट ने मामले का खुलासा करने के लिए उसका नार्को टेस्ट’ कराने की भी अनुमति दी।

श्रद्धा हत्याकांड ने दिलाई अनुपमा की कहानी
श्रद्धा के लिव इन पार्टनर आफताब आमीन पूनावाला ने उसे गला दबाकर मारने के बाद उसके शरीर के 35 टुकड़े कर दिए। फिर इन्हें जंगल में ठिकाने लगा दिया। इस हत्याकांड ने देहरादून के चर्चित अनुपमा गुलाटी हत्याकांड को एक बार ताज़ा कर दिया है। इस घटना ने 2010 की उसी खौफनाक कहानी को याद दिला दिया, जहां अनुपमा के पति राजेश गुलाटी ने उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी।

शरीर के किए थे 70 टुकड़े
हत्या के दोनों मामलों में काफी समानताएं हैं। तब 36 साल की अनुपमा गुलाटी की उसके पति राजेश गुलाटी ने उत्तराखंड के देहरादून में हत्या कर दी थी। सिर्फ इतना ही नही दरिंदगी की हदें बार करते हुए हत्यारे ने अनुपमा को मारने के बाद उसके शरीर के 70 टुकड़े करने के लिए बिजली से चलने वाले कटर का इस्तेमाल किया था, जिन्हें वो कुछ दिनों तक राजपुर रोड पर मसूरी मोड़ पर एक नाले में फेंकता रहा।

दोनों के बीच हुआ था झगड़ा
दिल्ली की रहने वाली अनुपमा की शादी देहरादून के रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर राजेश गुलाटी से 1999 में हुई थी। दोनों अमेरिका रहने चले गए थे। दंपति के दो बच्चे भी थे
जो अमेरिका में ही पैदा हुए। फिर छह साल बाद 2006 में ये लोग भारत लौट आए। अनुपमा ने राजेश पर कोलकाता की एक महिला के साथ संबंध रखने का आरोप लगाया।

आफताब के जैसा तरीका अपनाया
आफताब पूनावाला हत्या को कवर अप करने के लिए श्रद्धा का सोशल मीडिया हफ्तों तक इस्तेमाल करता रहा। ताकि सबको लगे कि वह जिंदा है। ठीक इसी तरह अनुपमा का पति भी उसके परिवार और दोस्तों को गुमराह करने के लिए अनुपमा की मेल आईडी से उन्हें मैसेज भेजा करता था। उसने अपने दोनों बच्चों और यहां तक कि पड़ोसियों तक से कह दिया था कि अनुपमा दिल्ली गई है। हत्या का खुलासा दिसंबर में हुआ। जब अनुपमा का भाई कई दिनों तक उससे संपर्क नहीं कर पाया
तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।

फ्रिज में रखे गए शरीर के टुकड़े
आफताब पूनावाला की तरह ही राजेश ने भी अपनी पत्नी के शरीर के टुकड़ों को फ्रिज में रखा था। पुलिस ने शरीर के कई हिस्सों को बरामद कर लिया था
जिसमें अनुपमा की सिर भी शामिल था। जो डीप फ्रीजर में मिला।

राजेश को उम्रकैद की सजा सुनाई गई
साल 2017 में देहरादून की एक अदालत ने राजेश को हत्या का दोषी पाया और उसे आजीवन कारावास और 15 लाख रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई। देहरादून के पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जी एस मर्तोलिया
 ने कहा था कि अपने पूरे करियर मेंमैंने कभी इस तरह का मामला नहीं देखा थाजहां हत्यारे ने शव पर इस तरह का क्रूर अत्याचार किया हो। ऐसी हत्याएं अचानक नहीं होती हैं। उन्होंने कहा कि झगड़े और घरेलू हिंसा के कृत्यों के रूप में संकेत प्रकट होने लगते हैं।

सिमरनजीत के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दें

सिमरनजीत के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दें

अमित शर्मा 

जालंधर। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया ने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत मान शहीद भगत सिंह को भारत रत्न देने की मांग करने से पहले भगत सिंह को आंतकवादी कहने वाले सिमरनजीत सिंह मान के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दें। कालिया ने मुख्य मंत्री भगवंत मान को गुरूवार को एक पत्र लिख कर कहा कि वे और भारतीय जनता पार्टी पंजाब स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, करतार सिंह सराभा, लाला लाजपत राय और अन्य महान शहीदों को भारत रत्न देने और करतार सिंह सराभा को राष्ट्रीय शहीद का दर्जा देने की आपकी मांग का पूर्ण समर्थन करते हैं

उन्होने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद भारत के प्रत्येक नागरिक के दिल में रहते हैं। कोई भी पुरस्कार शहीद के सर्वोच्च बलिदान की बराबरी नहीं कर सकता। यदि शहीद को कोई पुरस्कार दिया जाना है तो वह सभी शहीदों के लिए होना चाहिए। शहीदों में कोई भेदभाव नहीं हो सकता क्योंकि देश के लिए दिया गया हर बलिदान सर्वोच्च है। भाजपा नेता ने कहा कि संगरूर लोकसभा क्षेत्र से सांसद सिमरनजीत सिह मान ने 17 जुलाई को शहीद भगत सिंह को आतंकवादी कहा था। उन्होने कहा कि आपने एक मुख्यमंत्री के रूप में न तो उनके बयान पर प्रतिक्रिया दी और न ही सिमरनजीत सिंह मान के खिलाफ कोई आपराधिक कार्रवाई का आदेश दिया

कालिया ने कहा कि उन्होने 22 जुलाई को पत्र लिख कर मुख्य मंत्री से सिमरनजीत सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी लेकिन मुख्य मंत्री कार्यालय ने उनके पत्र को डीजीपी पंजाब को भेजने की बजाए विशेष मुख्य सचिव संसदीय कार्य विभाग को प्रेषित कर दिया। उन्होने कहा कि चार महीने का समय बीत जाने पर भी अभी तक सिमरनजीत सिंह के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होने कहा कि अगर सिमरनजीत सिंह मान के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, तो माना जायेगा कि आप दोहरे मापदंड अपना रहे हैं। 

नसबंदी करने वाले डॉक्टरों के लाइसेंस रद्द, मांग

नसबंदी करने वाले डॉक्टरों के लाइसेंस रद्द, मांग

अकांशु उपाध्याय/अविनाश श्रीवास्तव 

नई दिल्ली/पटना। राष्ट्रीय महिला आयोग ने बिहार के एक अस्पताल में कथित रूप से एनेस्थीसिया दिए बगैर महिलाओं की नसबंदी करने वाले डॉक्टरों के लाइसेंस रद्द करने की मांग की है। मीडिया में आयी खबरों के अनुसार, बिहार में खगड़िया जिले के दो सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर करीब 24 महिलाओं को एनेस्थीसिया दिए बगैर (बेहोश किए बिना) स्थायी नसबंदी के लिए उनकी सर्जरी की गई।

इस पर संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने बिहार के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर इसमें शामिल एनजीओ, डॉक्टरों और अन्य लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा है। महिला आयोग ने ट्वीट किया है, ‘‘राष्ट्रीय महिला आयोग ने मेडिकल लापरवाही और तय प्रक्रिया का पालन नहीं करने को लेकर डॉक्टरों का लाइसेंस रद्द करने को कहा है।’’

बुधवार, 16 नवंबर 2022

आप के आरोपों की जांच कर ‘समुचित कार्रवाई’ करें

आप के आरोपों की जांच कर ‘समुचित कार्रवाई’ करें

अकांशु उपाध्याय

नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग ने बुधवार को गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से कहा कि वह सूरत (पूर्व) सीट से उम्मीदवार को नाम वापस लेने को मजबूर किए जाने संबंधी आम आदमी पार्टी (आप) के आरोपों की जांच कर ‘समुचित कार्रवाई’ करें। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के नेतृत्व में आप के चार सदस्यीय शिष्टमंडल ने आज शाम निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से मिलकर उन्हें इस आशय का ज्ञापन सौंपा था।

सिसोदिया में आरोप लगाया कि सूरत (पूर्व) सीट से उसके उम्मीदवार कंचन जरीवाला जब निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय पहुंचे तो उन्हें नाम वापस लेने पर मजबूर किया गया। निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि आप का ज्ञापन जांच और समुचित कार्रवाई के लिए गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेज दिया गया है।

आप ने बुधवार को आरोप लगाया कि भाजपा के कहने पर जरीवाला का अपहरण कर लिया गया क्योंकि उसे (भाजपा) गुजरात विधानसभा में सूरत (पूर्व) सीट पर हार का ‘डर’ था। हालांकि, जरीवाला ने एक वीडियो बयान जारी करके स्पष्ट कहा है कि उन्होंने बिना किसी दबाव के नाम वापस लिया है।उन्होंने कहा है कि आप की टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ने पर विधानसभा क्षेत्र के लोग उन्हें ‘राष्ट्र विरोधी’ और ‘गुजरात विरोधी’ कहने लगे थे, इसलिए उन्होंने अपने मन की सुनते हुए पर्चा वापस लिया है।

वहीं, सिसोदिया में दावा किया कि जरीवाला और उनका परिवार मंगलवार से ही लापता थे और अंतिम बार उन्हें अपने नामांकनपत्र की छंटनी के दौरान सूरत में निर्वाचन आयोग के कार्यालय में देखा गया था। सिसोदिया ने गुजरात की मुख्य निर्वाचन अधिकारी पर भी निशाना साधा और उनपर जरीवाला का ‘‘पता लगाने और बचाव’’ के लिए उचित कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और पार्टी के अन्य नेताओं ने आज दिन में इस कथित अपहरण को लेकर निर्वाचन आयोग के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। पार्टी के विभिन्न नेताओं और कार्यकर्ताओं ने वहां जमा होकर भाजपा के विरोध में नारे लगाए। निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने बताया कि निर्वाचन आयोग से मिलने का आप का अनुरोध दोपहर बाद प्राप्त हुआ और उस वक्त वे निर्वाचन सदन के बाहर धरना दे रहे थे। 

कुत्ते के काटने से बच्चे की मौंत, टीका नहीं लगा 

कुत्ते के काटने से बच्चे की मौंत, टीका नहीं लगा 
इकबाल अंसारी 
चिक्कबल्लापुर। कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर जिले में कुत्ते के काटने पर समय पर डॉक्टरों द्वारा रेबीज का टीका नहीं लगाने के चलते एक पांच वर्षीय बच्चे की मौंत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। फिरोज और फमिदा का बेटा समीर बाशा कोरातालादिन्ने गांव का रहना वाला था।
जैसे ही यह खबर फैली, लड़के के माता-पिता समेत लोगों ने होसुरु के सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने सवाल उठाए कि कुत्ते के काटने के इलाज के दौरान बच्चे को रेबीज का टीका क्यों नहीं लगाया गया। 30 अक्टूबर को घर के बाहर खेल रहे बच्चे को कुत्ते ने काट लिया। जिसके बाद उसके माता-पिता उसे पास के होसुर सरकारी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे एक इंजेक्शन लगाया और वापस भेज दिया।
लेकिन, जब बच्चा ठीक नहीं हुआ, तो वे उसे गौरीबदनूर शहर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे बेंगलुरु के इंदिरा गांधी बाल स्वास्थ्य संस्थान में रेफर कर दिया गया। बच्चे ने इंदिरा गांधी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बल्ड टेस्ट से पता चला था कि कुत्ते के काटने के जहर से उसका मस्तिष्क पर बुरा प्रभाव पड़ा।
जब माता-पिता अपने बच्चे के मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए होसुर सरकारी अस्पताल आए, तो उन्हें पता चला कि डॉक्टर ने इलाज के दौरान उनके बच्चे को रेबीज का टीका लगाने के बारे में नहीं बताया था। पूछने पर चिकित्सक व स्टाफ ने गोलमोल जवाब दिया।इस संबंध में माता-पिता, रिश्तेदारों और लोगों ने धरना दिया और डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

मंगलवार, 15 नवंबर 2022

विकास कांस्ट्रक्शन की संपत्तियां अटैच, रणनीति 

विकास कांस्ट्रक्शन की संपत्तियां अटैच, रणनीति 

बृजेश केसरवानी

प्रयागराज। पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी पर दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामलें की जांच में जुटी ईडी( प्रवर्तन निदेशालय) की टीम अब विकास कांस्ट्रक्शन की सभी संपत्तियों को जल्द ही अटैच करने की रणनीति बना रही है।इसके अलावा गाजीपुर जनपद में बने कार्यालय को सील कर सकती है। असल में मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी, साले सरजील रजा उर्फ आतिफ व अन्य करीबियों से पूछताछ के बाद यह बात सामने आई कि जिन तीन करीबियों से पूछताछ की गई।

वह विकास कांस्ट्रक्शन का पूरा काम देखते थे। सूत्रों की मानें तो विकास कांस्ट्रक्शन मालिकान मुख्तार के बेहद खास बताए जा रहे हैं। इनमें से कोई फर्म का पार्टनर नहीं है। बावजूद इसके सारा काम उनकी ही देखरेख में होता है। सूत्रों की मानें तो, इन तीनों से पूछताछ करने के बाद एक बात स्पष्टतौर पर सामने आई कि  विकास कांस्ट्रक्शन की मदद से मुख्तार की अवैध कमाई से संपत्तियां बनाई गईं। लिहाजा फर्म के नाम और इनके पार्टनरों के नाम पर बनाई गई  संपत्तियों को अटैच करने की रणनीति तैयार की जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक, विकास कांस्ट्रक्शन के जरिये मिली रकम से मुख्तार की पत्नी अफ्शा अंसारी व अन्य के नाम पर संपत्तियां बनाई गईं। अब इस बात की पुष्टि की जा रही है कि फर्म के नाम पर कुल कितनी और कहां-कहां संपत्तियां बनाई गईं। चिह्नित करने के बाद इन संपत्तियों को अटैच करने की कार्रवाई की जाएगी। 

सोमवार, 14 नवंबर 2022

विधायक जितेंद्र के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला 

विधायक जितेंद्र के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला 

कविता गर्ग

ठाणे। राष्ट्रवादी कांग्रेस विधायक जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है। इसके बाद अवध ने ट्वीट कर कहा कि वह विधायक पद से इस्तीफा देने का फैसला कर रहे हैं। इसको लेकर कार्यकर्ता आक्रामक हो गए हैं। इस बीच जितेंद्र अवाद की पत्नी रीता अवाद ने कहा है कि जो हुआ उसे छेड़छाड़ नहीं कहा जा सकता है। उन्होंने शिकायतकर्ता महिला की मंशा पर भी सवाल उठाए। रीटा अवध ने आरोप लगाया कि अवध के खिलाफ शिकायत करने वाली महिला का एक खास मकसद था।

जितेंद्र अवाद की पत्नी रीता अवाद ने छेड़छाड़ के मामले पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि यह शिकायत दर्ज कराने वाली महिला का कोई मकसद है। छठ पूजा को लेकर हुए विवाद में उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। इन मामलों में वह जमानत पर है। उन्होंने एनसीपी और अवध के खिलाफ आपत्तिजनक बात कही है। उसने यह भी कहा कि अगर किसी को एक तरफ धकेलना अपराध है, तो हर दिन बाजारों, ट्रेनों, रेलवे पुलों और भीड़ में सैकड़ों छेड़छाड़ होगी।

चिंतित महिला राजनेता महत्वाकांक्षा रखती हैं। वह कल रात भी किसी से मिली थी। इनके खिलाफ मारपीट का मामला भी दर्ज किया गया है। और जो हुआ वह एक सहज प्रतिक्रिया थी। रीता अवध ने कहा कि इसे रेप नहीं कहा जा सकता। जितेंद्र अवध ने कल मुख्यमंत्री की उपस्थिति में एक उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लिया। उस समय कई राजनीतिक नेता और अधिकारी मौजूद थे। तब जितेंद्र अवध ने मुख्यमंत्री शिंदे की कार का इंतजार करते हुए बीजेपी की महिला पदाधिकारी राशिद को धक्का दे दिया. उनका वीडियो राशिद ने शेयर किया है। उन्होंने हम पर अपमान करने का भी आरोप लगाया। इस वीडियो के आधार पर अवध के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई गई है।

रविवार, 13 नवंबर 2022

32 करोड़ रुपये मूल्य का 61 किलोग्राम सोना जब्त

32 करोड़ रुपये मूल्य का 61 किलोग्राम सोना जब्त

कविता गर्ग 

मुंबई। मुंबई स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने अलग-अलग अभियानों में 32 करोड़ रुपये मूल्य का 61 किलोग्राम सोना जब्त किया हैजो विभाग द्वारा एक दिन में हवाई अड्डे पर जब्त इस बहुमूल्य धातु की सर्वाधिक मात्रा है। यह जानकारी एक अधिकारी ने रविवार को दी। अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को सोना जब्त किये जाने के साथ कम से कम सात यात्रियों को गिरफ्तार किया गयाजिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। उन्होंने दावा किया कि मुंबई हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क द्वारा एक दिन में जब्त सोना की यह सर्वाधिक मात्रा है।

अधिकारी ने कहा कि पहले अभियान मेंतंजानिया से लौट रहे चार भारतीयों के पास एक किग्रा सोना जब्त किया गयाजिसे विशेष रूप से डिजाइन किए गए बेल्ट में छुपाया गया था। उन्होंने बताया कि उनके पास से 53 किग्रा संयुक्त अरब अमीरात निर्मित सोने की छड़ें बरामद की गईंजिनकी कीमत 28.17 करोड़ रुपये है। इसी तरहसीमा शुल्क अधिकारियों ने दुबई से आए तीन यात्रियों के पास से 3.88 करोड़ रुपये मूल्य का 8 किग्रा सोना जब्त किया। उन्होंने बताया कि तीनों यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

शनिवार, 12 नवंबर 2022

24 लोगों के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल: सीबीआई 

24 लोगों के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल: सीबीआई 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र को कथित रूप से लीक करने के मामले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक पूर्व कमांडेंट समेत 24 लोगों के खिलाफ शनिवार को आरोप-पत्र दाखिल किया।

सीबीआई ने जम्मू में एक विशेष अदालत के समक्ष दाखिल अपने आरोप पत्र में कहा कि रेवाड़ी के यतिन यादव ने ओखला स्थित एक छापाखाने के कर्मचारी प्रदीप कुमार कटियार के माध्यम से प्रश्न पत्र हासिल किया था।अधिकारियों ने बताया कि यादव ने जम्मू-कश्मीर पुलिस एवं केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के अधिकारियों और बिचौलियों के एक नेटवर्क का इस्तेमाल कर परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए 20-30 लाख रुपये खर्च करने के इच्छुक उम्मीदवारों को लक्ष्य बनाया। इस परीक्षा के माध्यम से जम्मू- कश्मीर पुलिस में 1,200 पदों को भरा जाना था।

100 से अधिक कंपनियों से जुड़ी 200 जगहों पर रेड 

100 से अधिक कंपनियों से जुड़ी 200 जगहों पर रेड 

इकबाल अंसारी 

अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव के बीच एटीएस ने बड़ी कार्रवाई की है। राज्य में एटीएस ने 100 से अधिक कंपनियों से जुड़ी करीब 200 जगहों पर रेड की है। इसके छापों में अब तक 96 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है। राज्य गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक हवाला, ड्रग रैकेट और मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में इन आरोपियों को गिरफ्तारी की जा रही है। साथ ही लोगों से पूछताछ की जा रही है।

बड़े खुलासे की संभावना

सूत्रों के अनुसार अधिकारी इस सिलसिले में करीब 74 संदिग्धों से पूछताछ कर रहे हैं और इस अभियान से बड़े पैमाने पर कर संबंधी अपराधों के खुलासे की संभावना है। सूत्रों ने बताया कि हाल ही में राज्य में इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) फर्जीवाड़ा करने के लिए फर्जी बिल जारी करने के कई मामले सामने आये हैं। इससे पहले गुरुवार को एटीएस ने दिल्ली से एक अफगान नागरिक को गिरफ्तार किया था. जिसके पास से नशीले पदार्थ मिले थे। बता दें कि ये कार्रवाई 11-12 नवंबर की रात को हुई है।

शुक्रवार, 11 नवंबर 2022

आर्मी इंटे‌लिजेंस ने संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया

आर्मी इंटे‌लिजेंस ने संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया

सत्येंद्र पंवार 

मेरठ। मेरठ के कैंट में शुक्रवार को आर्मी इंटे‌लिजेंस ने एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है। युवक आर्मी का जवान बनकर लोगों से जानकारी जुटा रहा था। आर्मी इंटेलिजेंस युवक से पूछताछ कर रही है। शुक्रवार को एक संदिग्ध युवक आर्मी का जवान बनकर कैंट में आने जाने वाले लोगों से जानकारी हासिल कर रहा था। जानकारी मिलने पर आर्मी इंटेलिजेंस मौके पर पहुंची और युवक को पकड़ लिया। बताया गया है कि युवक के पास से इंटेलिजेंस ने कुछ संदिग्ध सामान भी बरामद किया है।

युवक कौन है और क्या-क्या जानकारियां जुटा रहा था ? इसको लेकर आर्मी इंटेलिजेंस युवक से पूछताछ कर उसके मकसद के बारे में जानकारी ले रही है। हालांकि, अभी आर्मी इंटेलिजेंस ने इस संबंध मेें कोई जानकारी नहीं दी है।

गुरुवार, 10 नवंबर 2022

आजम की याचिका खारिज, 3 साल की सजा बरकरार

आजम की याचिका खारिज, 3 साल की सजा बरकरार

संदीप मिश्र 

रामपुर समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान की याचिका खारिज। 3 साल की सजा बरकरार, सेशन कोर्ट ने फैसला सुनाया। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान के खिलाफ रामपुर जिला कोर्ट का बड़ा आदेश आ गया है। सेशन कोर्ट ने सुनवाई के बाद उनकी अपील ख़ारिज कर दी। सुप्रीम कोर्ट की ओर से हुई सुनवाई  में आजम खान का पक्ष रखने के लिए हाई कोर्ट के वकीलों की टीम लखनऊ से रामपुर पहुंची थी। हालांकि, इसका फायदा आजम खान को नहीं मिल पाया।

रामपुर कोर्ट में आजम खान पर सुनवाई को उनके कैरियर से जोड़कर देखा जा रहा था। आखिरकार उन पर आया फैसला अब उनके भविष्य को निर्धारित कर दिया है। सेशन कोर्ट के फैसले के बाद रामपुर में उप चुनाव कराए जाएंगे। आजम खान की विधायकी रद्द ही रहेगी।

बुधवार, 9 नवंबर 2022

पति-पत्नी की हत्या के 3 दोषियों को उम्रकैद की सजा 

पति-पत्नी की हत्या के 3 दोषियों को उम्रकैद की सजा 

राणा ओबरॉय 

हिसार। हरियाणा के हिसार जिले के उमरा गांव में लूटपाट के उपरांत पति-पत्नी की हत्या के तीन दोषियों को स्थानीय अदालत ने बुधवार को उम्रकैद की सजा सुनाई। उमरा गांव निवासी विजेंद्र, जॉनी उर्फ अनिल और बंटी ने करीब छह साल पहले सेवानिवृत्त हेडमास्टर रामकुमार और उसकी पत्नी गायत्री की घर में लूटपाट करने के बाद तेजधार हथियार से हत्या कर दी थी। इस मामले में आज अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अमित शेरावत की अदालत ने दोषियों को सजा सुनाई। तीनों को उम्रकैद के साथ 10-10 हजार रुपए जुर्माना भी किया गया है। पुलिस ने दम्पति के पुत्र राजेश कुमार की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया था। पुलिस ने बाद में विजेंद्र, जॉनी उर्फ अनिल और बंटी को वारदात के आरोप में गिरफ्तार किया था।

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...