अपराध लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
अपराध लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 17 जनवरी 2021

गवाही ने बाहुबली विधायक की मुश्किलें बढ़ाई

अविनाश श्रीवास्तव  
पटना। मोकामा विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। उनके पैतृक गांव नदांवा के घर से एके 47 बरामद मामले में बाढ़ के तत्कालीन बीडीओ अमेंद्र कुमार सिन्हा ने अपना बयान दर्ज कराया है। बीडीओ ने एमपीएमएलए कोर्ट के प्रभारी जज प्रजेश कुमार सिंह की कोर्ट में गवादी दी। बीडीओ ने बताया कि 16 अगस्त 2019 को छापेमारी के दौरान वह मौजूद थे। उस समय उनकी भूमिका दंडाधिकारी के रुप में थी। उनके सामने ही अनंत सिंह के घर से एक 47 राइफल और हैंड ग्रेनेड बरामद हुआ था। गवाही के दौरान उन्होंने बताया कि बरामद सामानों की जो सूची बनी थी उस पर उन्होंने खुद साइन किया था। इस केस में अब तक 13 गवाहों से गवाही कराई गई है। अनंत सिंह को भी जेल से कोर्ट मे पेशी के लिए लाया गया। अब इस मामले पर अगली सुनवाई 19 जनवरी को फिर से होगी।  

शुक्रवार, 15 जनवरी 2021

गाजियाबाद पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगा

गाजियाबाद पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह 
अश्वनी उपाध्याय  
गाजियाबाद। लोनी नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन मनोज धामा की गिरफ्तारी कर पाने में असमर्थ पुलिस अधिकारियों की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह अंकित हो जाता है। जबकि पूर्व चेयरमैन क्षेत्र में स्वतंत्र रूप से भ्रमण कर रहा है। ऐसी स्थिति में यह स्पष्ट हो जाता है कि पीड़ित महिला का लंबे समय तक पुलिस के द्वारा मानसिक शोषण किया गया है। गौरतलब हो कि मनोज धामा पर नगर के विकास कार्यों से संबंधित प्रस्तावित धन राशि के गबन का भी आरोप लगा है। सामान्य दृष्टिकोण से मनोज धामा के विरुद्ध विधिक कार्रवाई से अपराधिक प्रवृत्ति की ओर संकेत होता है। हालांकि, यह न्यायालय ही बता पाएगा की वास्तविकता क्या है ? लेकिन यह अपराधिक कृत्य ही है या राजनीतिक द्वेष की प्रपंच संरचना है। इसका निर्णय भी न्यायालय के निर्णय के बाद ही हो पाएगा। बहरहाल, मनोज धामा के राजनीतिक जीवन को भारी क्षति पहुंची है। जनता के बीच प्रतिस्थापित गरिमा और प्रतिष्ठा पर गहरा दुष्प्रभाव पड़ना स्वाभाविक है। यह सामान्य-सी बात है यदि कोई अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति जन प्रतिनिधित्व करने की दावेदारी करता है तो जनता कहीं न कहीं अपराधिक प्रवृत्ति के दृष्टिकोण से ही आकलन करती है। जिसके कारण जनता ऐसे नेतृत्व को स्वीकार नहीं करती है। बल्कि, जनता ऐसे व्यक्ति से अपने संबंधों को भी सीमित करने की सदा पक्षकार बनी रहती है। जनता अपराधिक कृत्यों में संलग्न किसी भी राजनेता का सानिध्य नहीं चाहती है। वहीं, मनोज धामा के जीवन का सबसे ज्यादा बुरा दौर शुरू हो गया है। सामूहिक दुष्कर्म के आरोप के परिणाम से भी अलग, यह आरोप पूर्व चेयरमैन की छवि पर काले दाग के समान है।
कहीं ना कहीं यह बात भी स्पष्ट होती है कि मनोज धामा का इस अपराध से गहरा संबंध है। राजनीतिक संरक्षण के चलते ही पुलिस पूर्व चेयरमैन को गिरफ्तार करने में अपने हाथ सिकौड़ रही है। पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है। जिसके चलते क्षेत्र में अपराध का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है। लेकिन राजनीतिक संरक्षण अथवा अन्य कोई संबंध संवैधानिक प्रक्रिया के आगे बहुत छोटा होता है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को लापरवाह पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करनी चाहिए।

गुरुवार, 14 जनवरी 2021

14 वर्षीय नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म किया

दूध लेकर घर लौट रही 14 साल की लड़की के साथ गैंगरेप, तीन बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम
ग्वालियर। दूध लेकर वापस घर जा रही 14 साल की नाबालिग को अगवा कर तीन बदमाशों ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। यह वारदात गिरवाई थाना क्षेत्र के अमर मैरिज गार्डन के पास की है। घटना की शिकार हुई नाबालिग ने अपने माता पिता को बताई। जहां उन्होंने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने गैंगरेप का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल गिरवाई थाना क्षेत्र के वीरपुर बांध इलाके में रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी नौवीं कक्षा की छात्रा है। वह शाम के समय घर से दूध लेने के लिए निकली थी। और दूध लेकर वापस घर आते समय उसका रास्ता प्रदीप, राजकुमार और राकेश नाम के युवकों ने रोक लिया और उसका मुंह दबाकर उसे अमर मैरिज गार्डन के पास एक अन्त स्थान पर ले गए। जहां उसके साथ तीनों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया
वारदात के दौरान तीनो आरोपियों ने नाबालिग के विरोध करने पर उसकी मारपीट की जिससे वहां छात्रा घायल हो गई और वह किसी तरह नाबालिग ने उनके चंगुल से छूटने के बाद अपने घर पहुंची और अपने माता-पिता को घटना के बारे में बताया। जहां माता-पिता घायल हालत में बच्ची को लेकर थाने पहुंचे और उन्होंने अपनी बेटी के साथ हुई घटना के बारे में पुलिस को बताया। पुलिस ने घायल छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। और उनकी शिकायत पर पास्को एक्ट सहित दुष्कर्म का और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

बिहार: करोड़ों की हेरोइन व अफीम बरामद की

बिहार में करोड़ों की हेरोइन, अफीम बरामद, पुलिस की भनक लगते ही तस्कर फरार
अविनाश श्रीवास्तव  
 मादक पदार्थो की कीमत करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये आंकी गई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बरामद मादक पदार्थ की जांच की गई है, जो सही पाया गया है।

औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद जिले के बारूण थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 660 ग्राम हेराइन और एक किलोग्राम अफीम जब्त की है। इस मामले में हालांकि किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। औरंगाबाद के पुलिस उपाधीक्षक अनूप कुमार ने बुधवार को बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी। कि सीरिस गांव के एक घर से मादक पदार्थो की तस्करी की जा रही है। इसी आधार पर घर में छापेमारी कर 660 ग्राम हेरोइन और 1 किलोग्राम अफीम बरामद किया गया है।
पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं।
पुलिस की भनक लगते ही तस्कर फरार हो गए। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। बरामद मादक पदार्थो की कीमत करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये आंकी गई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बरामद मादक पदार्थ की जांच की गई है। जो सही पाया गया है। बता दें कि पिछले महीने ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने भी बड़े ड्रग सिंडिकेट का पर्दाफाश करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने दोनों के पास से 5 किलो हेरोइन बरामद की है। जिसकी इंटरनेशनल मार्केट में कीमत करीब 20 करोड़ रुपये है। पुलिस ने इनके पास से मोबाइल फोन और कुछ सिम कार्ड भी बरामद किए थे। पुलिस को ये भी जानकारी मिली कि ये गैंग मणिपुर से आपरेट हो रहा था।

बुधवार, 13 जनवरी 2021

12 वर्षीय नाबालिग के साथ गैंगरेप, जिंदा जलाया

अविनाश श्रीवास्तव  
मुजफ्फरपुर। पहले चार युवकों ने 12 साल की नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप किया। इसके बाद पीड़िता को कमरे में बंद कर जिंदा जला दिया। यह घटना मुजफ्फरपुर के साहेबगंज की है।
पिता ने दर्ज कराया केस

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पीड़िता अपने गांव में दादा-दादी और बड़ी बहन के साथ गांव में रहती थी। उसके पिता पंजाब में काम करते थे। इसकी जब सूचना मिली तो वह पंजाब से साहेबगंज पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। परिजनों ने पीड़िता का अंतिम संस्कार कर दिया है। इस घटना के बारे में एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि एसडीपीओ सरैया इसकी जांच कर रहे हैं। जांच रिपोर्ट अपने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है।

बड़ी बहन ने देखा

थाने में पिता ने बताया कि 3 जनवरी को बेटी के साथ आरोपियों ने गैंगरेप किया और दिन में 10 बजे कमरे में आरोपियों ने जिंदा जलाकर मार डाला। शव को ठिकाना लगा रहे थे, लेकिन इस दौरान उनकी बड़ी बेटी ने देख लिया। उसके बाद उसने परिजनों को जानकारी दी।

वीडियो बनाकर कर रहे थे ब्लैकमेल

घटना के बारे में यह भी बताया गया है 5 दिसंबर 2019 को भी आरोपियों ने पीड़िता के साथ गैंगरेप किया था। उस दौरान वीडियो बना लिया था। उसके बाद से पीड़िता को ब्लैकमेल कर रहे थे। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे बुलाते थे। लेकिन वह नहीं जाती थी। 3 जनवरी को वीडियो वायरल करने की धमकी पर गई तो उसके साथ फिर से गैंगरेप किया और वीडियो वायरल करने के बाद मार डाला।

पीड़िता के पिता पर समझौता का दबाव

पांच जनवरी को जब पीड़िता के पिता गांव पहुंचे तो ग्रामीणों ने केस दर्ज नहीं करने का दबाव दिया और कहा कि गांव में ही बैठकर समझौता कर लिया जाए। कई दौर की गांव में पंचायत हुई, लेकिन पीड़ित के पिता को पंचायत की शर्त मंजूर नहीं थी। जिसके बाद केस दर्ज कराया। साहेबंगज के एक जनप्रतिनिधि भी समझौता कराने की कोशिश में जुटे रहे।   

मंगलवार, 12 जनवरी 2021

शादी का झांसा देकर विधवा का शारीरिक शोषण

अंकित गोस्वामी 

नई दिल्ली। साउथ दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाने की पुलिस टीम ने रेप और छेड़छाड़ के आरोप में संजय लोहिया नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जो घिटोरनी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। पीड़िता ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि उसके पति की मौत साल 2017 में हो गई थी और उसके बाद संजय लोहिया शुभचिंतक बनकर उनके घर पर आया और शादी का झांसा दिया।

एक दिन जब पीड़िता नौकरी से घर आ रही थी, तभी आरोपी संजय लोहिया ने फोन किया और कहा कि तुम जहां हो वहीं रहो मैं आकर तुम्हे तुम्हारे घर छोड़ देता हूं और आरोपी पीड़िता के पास पहुंचा और कार में बैठाकर पीड़िता के साथ छेड़छाड़, रेप जैसी घटनाओं को अंजाम दिया। जब पीड़िता ने कहा कि वह आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत करेगी, तो आरोपी पीड़िता को लगातार धमकाता रहा। 9 जनवरी को पीड़िता ने फतेहपुर थाने में दिल्ली पुलिस को लिखित शिकायत दर्ज की। आखिरकार दिल्ली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह एक कंपनी में चपरासी का काम करता है और महिला को झांसे में रखकर शारीरिक संबंध बनाए और लगातार कहता था कि उससे शादी करेगा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

देह व्यापार में 7 युवती व 8 युवक गिरफ्तार

विजय भाटी  

गुरुग्राम। स्पा सेंटर के नाम पर सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा था। जब इसकी सूचना मिली तो पुलिस ने छापेमारी कर दी। पुलिस ने स्पा सेंटर से 7 युवतियों और 8 युवकों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा है। यह छापेमारी गुरुग्राम के सुशांत लोक में हुई।

छापेमारी से पहले पुलिस ने स्टाफ को भेजा-छापेमारी करने से पहले पुलिस ने एक स्टाफ को कस्टमर के रुप में स्पा सेंटर भेजा। वहां जाने पर पुलिसकर्मी ने सूचना दी। जिसके बाद पुलिस की टीम पहुंची और छापेमारी कर दी। जिसके बाद हड़कंप मच गया। पुलिस ने सुशांत लोक में सी-ब्लॉक स्थित ए-वन स्पा एंड मसाज सेंटर पर छापा मारकर सभी लोगों को पकड़ा।

सरगना गिरफ्तार- गुरुग्राम पुलिस ने सेक्स रैकेट का धंधा चलाने वाले राजस्थान के अलवर जिले के सत्यवीर को गिरफ्तार किया है। सत्यवीर कई राज्यों से लड़कियों को बुलाकर सेक्स रैकेट का धंधा चलाता था। इसके एवज में वह कस्टर से मोटी रकम लेता था। फिलहाल गिरफ्तार सभी लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है। स्पा सेंटर से कई आपत्तिजनक सामान भी पुलिस ने बरामद किया है।


शनिवार, 9 जनवरी 2021

1 वर्ष में 1450 महिलाओं का रेप, रोजाना 4 रेप

अविनाश श्रीवास्तव  
पटना। बिहार में अपराध का ग्राफ काफी बढ़ा हुआ है। अपराधी जब और जहां चाह रहे आराम से घटना को अंजाम दे रहे और फिर भाग जा रहे। पुलिस सिर्फ डंडा पीटने घटनास्थल पर पहुंच रही है। यूं कहें कि बिहार के अपराधियों में वर्दी का खौफ खत्म हो गया। सीएम नीतीश बार-बार अपराधियों के मन में पुलिस का खौफ कायम करने को लेकर निर्देश पर निर्देश देते हैं लेकिन उसका असर भी पुलिस पर नहीं होता है। हालांकि सरकार की तरफ से दावे किये जाते हैं कि बिहार में अपराध का ग्राफ लगातार कम रहा है। लेकिन हकीकत कुछ और ही है।
बिहार में महिलायें सुरक्षित नहीं

बिहार में महिलाओं और लड़कियों के साथ रेप की लगातार घटनाएं घट रही है। पिछले साल 2020 की बात करें तो पुलिस रिकार्ड में 1450 लड़कियों-महिलाओं की अस्मत से खेला गया है। यानि कि औसतन हर महीने 121महिलाओं की इज्जत लूटी गई है। अगर प्रतिदिन के हिसाब से गणना करें तो हर दिन 4 महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटना घटी है। वर्ष 2020 की बात करें तो सबसे अधिक जून महीने में 146 महिलाओं की इज्जत तार-तार हुई। उसके बाद जुलाई में 142,अगस्त में 139, सितंबर में 133,मार्च में 128,अप्रैल में 127, फरवरी में 121, अक्टूबर में 120 महिलाओं से रेप किया गया। सबसे कम दिसंबर महीने में 75 महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटना प्रतिवेदित हुई है।

पुलिस मुख्यालय की तरफ से रिपोर्ट जारी

बिहार पुलिस मुख्यालय की तरफ से यह आंकडा जारी किया गया ।मुख्यालय की तरफ से जारी आंकड़ा के मुताबिक 2020 में कुल संज्ञेय अपराध की संख्या 269096 रही। 

सोमवार, 4 जनवरी 2021

गांव के 8 लोगों ने बकरी को बनाया हवस का शिकार

गांव के 8 लोगो ने बकरी को बनाया हवस का शिकार, घटना के बाद बकरी की हो गई मौत

बकरी एक पालतू पशु है। जिसे दूध तथा मांस के लिये पाला जाता है। इसके अतिरिक्त इससे रेशा, चर्म, खाद एवं बाल प्राप्त होता है। विश्व में बकरियाँ पालतू व जंगली रूप में पाई जाती हैं। और अनुमान है। कि विश्वभर की पालतू बकरियाँ दक्षिणपश्चिमी एशिया व पूर्वी यूरोप की जंगली बकरी की एक वंशज उपजाति है।
कुछ लोग ऐसे हैं। जो दरिंदगी की पूरी हद पार कर जाते हैं । आज हम ऐसी ही घटना जिक्र कर रहे हैं। जो 2 साल पुरानी है। जोकि हरियाणा के गांव में हुई थी। जिसे सुनकर आप भी रोने लग जायेंगें और और अफसोस होगा की ऐसे लोग भारत में रहते हैं । हरियाणा के मेवात में 8 दरिंदों ने एक बकरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर डाला । जिससें बकरी की हालत बिगड़ गई और बकरी ने तड़पते हुए अपनी जान गंवा दी।
यह घटना हरियाणा में मेवात शहर के छोटे से गांव मरोड़ा गांव की हैं। जहाँ पर गांव के 8 दरिंदों ने बकरी को एक सुनसान मकान में ले जाकर दरिंदगी की पूरी हदें पार कर दी, जिससें बकरी की मौत हो गई । जब बकरी के मालिक को पता चला तो उसनें पुलिस स्टेशन पर उन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया 
आपकों बता दें कि जब उन लोगों से बकरी के साथ दरिंदगी के बारें में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया की हम तो ऐसे ही करेंगे अगर तुम में हिम्मत हैं। तो रोक लेना । जब इस घटना के बारें में ग्रामीणों को पता चला तो उन्होंने उन लोगों की जमकर पिटाई कर डाली । बताया जा रहा हैं। कि बकरी दो महीने से गर्भवती थी । पुलिस ने बकरी को पोस्मार्टम के लियें भेज दिया हैं। और जांच करनें के बाद ही उन लड़कों को गिरफ्तार करेंगी ।

शनिवार, 26 दिसंबर 2020

सर्राफा कारोबारी के घर 37 लाख की डकैती

सर्राफा कारोबारी के घर हुई 37 लाख की डकैत
रोशन कुमार 
मेरठ। शास्त्रीनगर इलाके में छह नकाबपोश बदमाशों ने एक सर्राफा कारोबारी के घर में घुसकर वहां मौजूद सभी परिजनों को बंधक बनाया और 37 लाख की डकैती डाल कर फरार हो गए।
आज तड़के बदमाशों के जाने के बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस को इसकी सूचना दी। आसपास से मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार शास्त्रीनगर के एल ब्लाक में सर्राफ तेजपाल वर्मा परिवार के साथ रहते हैं। जिनकी घर के ही बाहरी हिस्से में आभूषण की दुकान है।
शुक्रवार रात करीब ढाई बजे छह सशस्त्र बदमाश मकान के ऊपरी हिस्से का ताला तोड़कर घर में घुसे और वहां तमाम लोगों को हथियारों के जोर पर बंधक बना लिया। बदमाश अलमारी से 11 लाख रुपये नकद और 550 ग्राम सोना, छह किलो चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गये।
बदमाश करीब तीन घंटे तक घर में रहे और आज सुबह होने के बाद कुछ भी बोलने पर जान से मार देने के धमकी देते हुए फरार हुए। पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण सिंह ने कहा कि बदमाशों की पहचान के लिये आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक टीम भी सुबूत हासिल करने में लगी है।

सोमवार, 21 दिसंबर 2020

दहेज प्रथा: नालंदा जिले में 2 महिलाओं की हत्या

अविनाश श्रीवास्तव   
 नालंदा। जिले से हैरान करने वाली दो घटनाएं सामने आईं हैं। नालंदा के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो बहुओं की हत्या का मामला सामने आया है। दहेज लोभी ससुराल वालों ने दोनों की हत्या कर दी। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है। पहली घटना नालंदा जिले के एकंगरसराय थाना क्षेत्र के बाबू बीघा गांव की है. जहां पुत्र नहीं पैदा होने से नाराज पति और ससुराल वालों ने विवाहित की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना के बाद साक्ष्य छिपाने के लिए शव को फंदे से लटका दिया। मृतिका की पहचान शैलेश प्रसाद की पत्नी पूनम देवी के रूप में की गई है।
वहीं दूसरी घटना रहुई थाना इलाके के गोविंदपुर गांव की है, जहां  दहेज के लिए 2 लाख रुपए नहीं देने ससुराल वालों ने विवाहिता की गला दबाकर कर दिया। मृतका की पहचान धुरी राम की पत्नी झुनी देवी के रूप में की गई है। एकंगर सराय और रहुई थाना पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दी है। थानाध्यक्ष विवेक कुमार और स्वराज कुमार ने बताया कि मृतिका के मायके वालों ने हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

14 हजार करोड़ की ठगी, 11आरोपी गिरफ्तार

14 हजार करोड़ रुपयों की ठगी, 11 आरोपी गिरफ्तार
नरेश राघानी   
जोधपुर। आम आदमी की गाढ़ी कमाई के साढ़े 14 हजार करोड़ रुपए डकारने वाली आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी घोटाले के 11 आरोपियों को जोधपुर की खाण्डा फलसा थाना पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश उन्हें रिमांड पर लिया है। पुलिस अब उनसे पूछताछ में जुटी हुई है।
पुलिस के अनुसार जोधपुर शहर के खाण्डा फलसा पुलिस थाने में आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी के खिलाफ 19 मामले दर्ज हैं। इसी के चलते खाण्डा फलसा थाना पुलिस ने आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी के 14 आरोपियों को जयपुर से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी पिछले 18 माह से जयपुर की सेंट्रल जेल में बंद थे।
खाण्डा फलसा थानाधिकारी दिनेश लखावत ने बताया कि करोड़ों रुपए के आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी घोटाले में समीर मोदी, रोहित मोदी, वीरेंद्र मोदी, प्रियंका मोदी, राजेश्वर सिंह, विवेक पुरोहित, भरत दास, वैभव लोढ़ा, ईश्वर सिंह और ललिता राजपुरोहित को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में मुकेश मोदी और राहुल मोदी को दूसरी जगह पुलिस पूछताछ के लिये ले जाए जाने के कारण फिलहाल उन्हें यहां नहीं ला सका है।
थानाधिकारी दिनेश लाखावत के अनुसार उन्हें जल्द यहां लाया जाएगा। वहीं इसी मामले में एक अन्य आरोपी कमलेश चौधरी अंतरिम जमानत पर है। अब खाण्डा फलसा थाना पुलिस इनसे पूछताछ कर करोड़ों रुपए के घोटाले की तह तक पहुंचने के लिए पूछताछ करेगी। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट ने सभी आरोपियों को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है। पुलिस उनसे कड़ी पूछताछ करने में जुटी है।

रविवार, 20 दिसंबर 2020

अंतर्जनपदीय मोबाइल चोर गैंग, 3 सदस्य गिरफ्तार

इटावा। पुलिस ने शनिवार को मोबाइल चोरों के अन्तर्जनपदीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने चोरों के कब्जे से 11 मोबाइल फोन भी बरामद किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा, आकाश तोमर ने बताया कि जनपद में शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक एक विशेष अभियान चलाया गया था। जिसमें समस्त क्षेत्राधिकारी एंव थाना प्रभारियो द्वारा अपनी टीम के साथ क्षेत्र में निकलकर जनपद के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग की जा रही थी। इसी क्रम में थाना इकदिल पुलिस द्वारा एनएच – 2 पर स्थित राधे होटल पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि कुछ अज्ञात व्यक्ति मानिकपुर मोड पर सड़क किनारे खड़े है। सूचना थी कि इन व्यक्तियों के पास बड़ी संख्या में मोबाइल फोन देखे गये है।

शुक्रवार, 18 दिसंबर 2020

मॉडलिंग के नाम पर महिलाओं के पोर्न वीडियो

कैलिफोर्निया। महिलाओं के साथ हमेशा ज्यादती होती ही है। चाहे वो भारत हो या फिर विदेश ,कभी काम के नाम पर महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश या फिर किसी खास बजह को लेकर ब्लैक मेल करके उनके साथ शारीरिक संबंध बनाना और उसके बाद उनका वीडियो बनाकर पोर्न साईट पर अपलोड कर देना एक आम बात सी हो गयी है। बताना लाजमी है कि अश्लील सामग्री मुहैया करानेवाली वेबसाइट मुश्किल में फंस गई है।

कैलिफोर्निया में 40 महिलाओं ने उसके खिलाफ मुकदमा दायर किया है। महिलाओं ने उनकी अश्लील वीडियो से मुनाफा कमाने और पूरी सहमति के बिना पब्लिश करने का आरोप लगाया है। बताना लाजमी है कि गर्ल्स डू के खिलाफ आरोप है कि लड़कियों को मॉडलिंग के विज्ञापन का झांसा देकर शोषण करती थी। बाद में उन्हें बताया जाता कि विज्ञापन दरअसल वीडियो के लिए है।

उन्हें प्रलोभन देने के साथ पहचान गुप्त रखने का आश्वासन दिया जाता था। इसके अलावा, उनसे कहा जाता था कि उनके वीडियो को अपलोड नहीं किया जाएगा। महिलाओं का कहना है कि वीडियो बनाने के पीछे कंपनी का उद्देश्य उत्तरी अमेरिका में इंटरनेट पर दिखाने का था। पीड़ित महिलाओं में से कुछ ने शारीरिक प्रताड़ना और हिंसा का आरोप लगाया है। एक ने अपने साथ रेप होने की बात कही है। 

बतादें कि पीड़ित महिलाओं ने कहा कि सामग्री मुहैया करानेवाली एक साझेदार कंपनी के वीडियो से पोर्न हब ने मुनाफा कमाया। हालांकि, ये वास्तव में सेक्स ट्रैफिकिंग का ऑपरेशन चला रही थी। गौरतलब है कि पीड़ित सभी महिलाएं 'गर्ल्स डू ' शिकार बनी थीं। 2019 में गर्ल्स डू को अदालती आदेश के बाद एफबीआई ने बंद करा दिया था। उसके मालिक सेक्स के लिए महिलाओं पर दबाव डालने और वीडियो ऑनलाइन शेयर करने के सिलसिले में झूठ बोलने के दोषी पाए गए थे।

पीड़ित महिलाओं का कहना है कि हब और उसकी मूल कंपनी 'माइंड गीक' को मालूम था कि गर्ल्स डू का मामला क्या था मगर उसके बावजूद उन्होंने साझेदारी बनाए रखी। मुकदमा दायर करनेवाली महिलाओं ने हर्जाने के तौर पर प्रति दस लाख डॉलर रकम देने की मांग की है। महिलाओं ने कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि उन्होंने 2016 के बाद कई बार हब और माइंड गीक से शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

अदालती दस्तावेज से पता चलता है कि 2019 से लेकर और 2016 के आखिर में निश्चित रूप से माइंड गीक को गर्ल्स डू की कारगुजारियों का पता था। गर्ल्स डू कैसे महिलाओं के साथ धोखाधड़ी, जबरदस्ती, डरा धमका कर उनके साथ ट्रैफिकिंग करवा रहा था और जानकारी के बावजूद माइंड गीक ने उससे किनारा नहीं किया। दस्तावेज के मुताबिक, कंपनी अपना मुनाफा खत्म होने तक बिल्कुल लापरवाह बनी रही। महिलाओं का कहना है कि सेक्स ट्रैफिकिंग के आरोप के बावजूद वीडियो वेबसाइट पर कुछ दिनों पहले तक अपलोड थी। 

बुधवार, 16 दिसंबर 2020

लाइसेंसी रायफल से गोली मारकर की 'आत्महत्या'

विजय भाटी   
गौतमबुध नगर। ग्रेटर नोएडा जेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत निवासी मोहल्ला मॉडल पुरिया जेवर में रहने वाले श्याम सुंदर पुत्र राम सिंह उम्र करीब 58 वर्ष ने कमरे में अपनी लाइसेंसी राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते जेवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं उधर, फौजी के आत्महत्या करने से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। पुलिस घटना की जांच पड़ताल करने में जुटी है।

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...