बुधवार, 12 मार्च 2025

'पीएम' मोदी ने राष्ट्रपति गोखुल से मुलाकात की

'पीएम' मोदी ने राष्ट्रपति गोखुल से मुलाकात की 

सुनील श्रीवास्तव 
पोर्ट लुईस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर मॉरीशस पहुंचे और वहां के राष्ट्रपति धरमबीर गोखुल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने भारतीय संस्कृति से जुड़ी कई उपहार राष्ट्रपति को भेंट की। 
इनमें बिहार का मखाना और महाकुंभ से संगम का जल शामिल था। साथ ही, प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति गोखुल की पत्नी वृंदा गोखुल को बनारसी सिल्क साड़ी भी उपहार में दी। 
मुलाकात की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें प्रधानमंत्री मोदी मखाने का डिब्बा हाथ में लिए दिख रहे हैं। एक अन्य तस्वीर में वे सादेली बॉक्स में रखी बनारसी सिल्क साड़ी राष्ट्रपति और उनकी पत्नी को भेंट कर रहे हैं। इसके अलावा, एक तस्वीर में प्रधानमंत्री कांसे और तांबे के बर्तन में महाकुंभ से संगम का पानी भेंट करते नजर आ रहे हैं। 

मखाना को बढ़ावा दे रही है मोदी सरकार 

प्रधानमंत्री मोदी की सरकार हाल के वर्षों में मखाने के उत्पादन और उपयोग को बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने हाल ही में कहा था कि वे खुद नियमित रूप से मखाना खाते हैं। इसके अलावा, भारत सरकार ने हाल के बजट में बिहार में मखाना उत्पादन को बढ़ाने के लिए एक मखाना बोर्ड गठित करने की घोषणा की थी। 

पारंपरिक सादेली बॉक्स में दिया उपहार 

प्रधानमंत्री मोदी ने मॉरीशस की फर्स्ट लेडी को यह बनारसी सिल्क साड़ी गुजरात के प्रसिद्ध सादेली बॉक्स में रखकर भेंट की। इस बॉक्स पर जड़ाऊ कारीगरी की गई है और इसे कीमती साड़ियों, गहनों और अन्य स्मृति चिन्हों को सुरक्षित रखने के लिए तैयार किया जाता है। 

मॉरीशस दौरे पर पीएम मोदी 

मॉरीशस दौरे पर पीएम मोदी ने राष्ट्रपति धरमबीर गोखुल और प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ से मुलाकात की। इस दौरान Cultural and Economic Partnership को मजबूत करने पर चर्चा हुआ. बता दें कि मॉरीशस में भारतीय मूल के लोगों की बड़ी संख्या है। 1834 में ब्रिटिश शासन के दौरान भारत से मजदूर मॉरीशस लाए गए थें। भारत मॉरीशस को रक्षा, शिक्षा और इंफ्रास्ट्रक्चर में सहायता प्रदान करता है। Cultural और Diplomatic संबंधों को मजबूत करने के लिए पीएम मोदी की यह यात्रा महत्वपूर्ण मानी जा रही है। 

'आईसीसी' ने वनडे प्लेयर्स की रैंकिंग जारी की

'आईसीसी' ने वनडे प्लेयर्स की रैंकिंग जारी की 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बुधवार को वनडे प्लेयर्स की ताजा रैंकिंग जारी की है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद जारी हुई रैंकिंग में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को दो स्थान का फायदा हुआ है। 
वह विराट कोहली को 'धकेल' कर तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित खाते में फिलहाल 756 रेटिंग अंक हैं। कोहली 736 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर खिसक गए। 'हिटमैन' ने फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 76 रनों की शानदार पारी खेली थी जबकि कोहली महज एक रन ही बना सके थे। भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता। 
वहीं, सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (784) शीर्ष पर काबिज हैं। हालांकि, गिल को 7 रेटिंग अंकों का घाटा झेलना पड़ा है। उन्होंने खिताबी मुकाबले में 31 रनों का योगदान दिया था। पाकिस्तान के बाबर आजम (770) दूसरे और हेनरिक क्लासेन (744) चौथे स्थान पर बरकरार हैं। टॉप-10 बल्लेबाजों में तीन भारतीय हैं। श्रेयस अय्यर (704) आठवें स्थान पर हैं। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सर्वाधिक 243 रन बनाए। कोहली ने कुल 218 रन जोड़े। न्यूजीलैंड के डेरिल मिशेल (एक स्थान ऊपर चढ़कर छठे), रचिन रविंद्र (14 स्थान ऊपर 14वें) और ग्लेन फिलिप्स (छह स्थान बढ़कर 24वें) ने को भी ताजा रैंकिंग में लाभ मिला है। 
गेंदबाजों की रैंकिंग की बात करें तो भारत के स्पिनर कुलदीप यादव (650 अंक) ने टॉप-5 में एंट्री कर ली है। वह छठे से तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में 7 विकेट चटकाए। श्रीलंका के स्पिनर महेश तीक्षणा के सिर नंबर वन वनडे गेंदबाज का ताज बरकरार है। उनके खाते में 680 अंक हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान और स्पिनर मिचेल सैंटनर (657) दूसरे पायदान पर हैं, जिन्होंने टूर्नामेंट में 9 शिकार किए। टॉप-10 गेंदबाजों में दो भारतीय हैं। रविंद्र जडेजा 616 अंकों के साथ दसवें नंबर पर हैं। अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई (296 अंक) नंबर वन ऑलराउंडर हैं। ऑलराउंडर्स की लिस्ट में सैंटनर एक स्थान ऊपर चढ़कर चौथे पर पहुंच गए हैं। माइकल ब्रेसवेल सातवें स्थान पर आ गए हैं। जडेजा आठ पायदान ऊपर आठवें स्थान पर पहुंच गए। 

1.86 करोड़ परिवारों को सब्सिडी वितरित की

1.86 करोड़ परिवारों को सब्सिडी वितरित की 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। होली के ठीक पहले बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत राज्य के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल के लिए 1890 करोड़ रुपये की सब्सिडी वितरित की। इस योजना का शुभारंभ लखनऊ के लोकभवन सभागार में सीएम योगी ने बटन दबाकर किया। इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के सभी जिलों के प्रभारी मंत्रियों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले जहां गैस कनेक्शन के लिए घूस देना पड़ता था, वहीं अब देश में 10 करोड़ परिवारों को ये सुविधा फ्री में उपलब्ध कराई गई है। इसके साथ ही होली दीपावली पर गैस सिलेंडर भी मुफ्त दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार होली और रमजान एक साथ है, तो सभी लोगों को इस योजना का फायदा मिलेगा। 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि उज्ज्वला योजना को 2016 में शुरू किया गया था, जिसके तहत देशभर में 10 करोड़ परिवारों को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन मिले। उत्तर प्रदेश में करीब 2 करोड़ लोग इस योजना से लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने कहा कि 2021 में हमने वादा किया था कि 2022 में सरकार बनने पर होली और दीपावाली पर मुफ्त गैस सिलेंडर दिया जाएगा। तब से हर साल यह योजना चल रही है ताकि लोग पर्व और त्योहार अच्छे से मना सकें। इस बार होली और रमजान दोनों साथ हैं, इसलिए सभी को इसका लाभ मिलेगा। 
सीएम ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि पहले एक गैस कनेक्शन के लिए 25-30 हजार रुपये की घूस देनी पड़ती थी और त्योहारों पर सिलेंडर भी नहीं मिल पाते थे। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह योजना गरीब माताओं को धुएं से बचाने के लिए शुरू की गई है और इसमें किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जा रहा। मुख्यमंत्री ने बताया कि यूपी में 80 हजार राशन डीलर 3 करोड़ 60 लाख राशन कार्डधारकों के जरिए 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन बांट रहे हैं। 2017 में ई-पॉश मशीनों के जरिए राशन वितरण में पारदर्शिता लाई गई, जिससे कालाबाजारी पर रोक लगी। कोविड काल में जब लोग परेशान थे, तब से लगातार लगातार पांच साल हो गये हर महीने देश में 80 करोड़ लोगों को और यूपी में 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है। सीएम योगी ने कहा कि सरकार गरीबों, किसानों और बेटियों के कल्याण के लिए संकल्पबद्धता के साथ काम कर रही है। प्रदेश में अब तक 22 लाख बेटियों को पढ़ाई के लिए प्रति बेटी 25 हजार रुपये की सहायता दी जा रही है, जबकि 4 लाख बेटियों की शादी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कराई गई है। अप्रैल से बेटियों की शादी के लिए 1 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी। वहीं बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट आने के बाद मेधावी बेटियों को स्कूटी और कामकाजी महिलाओं को अहिल्याबाई होलकर के नामपर आवासीय सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी। वहीं, किसानों के लिए गेहूं की खरीद दर को 150 रुपये बढ़ाकर 2425 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है। 
सीएम ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में राशन की दुकानों को अब अन्नपूर्णा भवन के रूप में विकसित किया जा रहा है, जहां जरूरत का सामान, बिजली बिल जमा करने की सुविधा और वेयरहाउस की व्यवस्था होगी। 2 हजार से अधिक अन्नपूर्णा भवनों का निर्माण चल रहा है। ग्राम सचिवालयों के जरिए ऑनलाइन आय, जाति, जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र भी दिए जा रहे हैं। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी कभी बीमारू राज्य था, लेकिन आज देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। इसके अलावा 2027 तक भारत दुनिया तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। उन्होंने हाल ही में संपन्न हुए महाकुंभ की चर्चा करते हुए कहा कि इसमें 66 करोड़ 30 लाख से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया, जो यूपी के सामर्थ्य को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में प्रदेश के सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने जिस सामूहिकता का प्रदर्शन किया उससे प्रदेश के बारे में पूरी दुनिया में अच्छी धारणा बनी है। मुख्यमंत्री ने अपील की कि जिन लोगों ने अबतक उज्ज्वला योजना के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वो अपना रजिस्ट्रेशन करा लें। उन्होंने सभी से होली को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की। कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों और गैस प्रदाता कंपनियों के अधिकारियों के साथ तस्वीरें खिंचवाईं। 
इस अवसर पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, वित्तमंत्री सुरेश खन्ना, कैबिनेट मंत्री सतीश चंद्र शर्मा, महापौर सुषमा खर्कवाल, एमएलसी मुकेश शर्मा, रामचंद्र प्रधान, इंजीनियर अवनीश, विधायकगण नीरज वोहरा, योगेश शुक्ला, जयदेवी, सुरेन्द्र मैथानी, प्रदेश के सभी 75 जनपदों में आयोजित इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण तथा प्रदेश सरकार के अधिकारीगण एवं खाद्य एवं रसद विभाग के अधिकारी मौजूद रहें। 
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 10 लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक प्रदान किए। इनमें ममता मिश्रा, रम्पाता, रहनुमा बेगम, रूबीना, श्वेता सिंह, रूपा, सोनम शुक्ला, गुड़िया, ममता और शिखा गौतम शामिल रहीं। इस अवसर पर उज्ज्वला योजना और महाकुम्भ से संबंधित एक-एक वीडियो भी प्रदर्शित किया गया। 

स्वास्थ्य: शरीर के लिए फायदेमंद हैं 'पपीते के पत्ते'

स्वास्थ्य: शरीर के लिए फायदेमंद हैं 'पपीते के पत्ते' 

सरस्वती उपाध्याय 
पपीता पोषक तत्वों से भरपूर होता है। इसका सेवन न सिर्फ सेहत बल्कि स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है। इसमें विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट्स पाएं जाते हैं। 
लेकिन, क्या आप जानते है इसके पत्ते भी मिनरल्स से भरपूर होते हैं। पपीते के पत्ते में कई जरुरी पोषक तत्व पाएं जाते हैं, जो शरीर के लिए फायदेमंद होते हैं और कई बीमारियों से छुटकारा दिलाने में मदद करता है। डायबिटीज के मरीजों के लिए पपीता के पत्ते फायदेमंद होते है। पपीते के पत्तों (papaya leaves) में ब्लड शुगर लेवल कम करने में हेल्प कर सकता है। पपीते के पत्ते पैनक्रियाज में इंसुलिन बनाने वाले सेल्स की रक्षा करते है। जिसे ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने में हेल्प करता है। इसलिए यह डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद हो सकता है। 
पपीते के पत्तों (papaya leaves) में पैपीन और फाइबर पाया जाता है। यह पाचन को बेहतर करता है। इसका सेवन करने से कब्ज, ब्लोटिंग, और अपच जैसी दिक्कतों से छुटकारा मिलता है। फाइबर आंतो के लिए फायदेमंद होता है और पैपीन प्रोटीन के ब्रेकडाउन में हेल्प करता है। 
पपीते के पत्तों (papaya leaves) में विटामिन ए,सी, और ई मौजूद होता है। इम्युनिटी बढ़ाने में हेल्प करता है। इसमें एंटीऑक्सीडेट्स ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करता है। जिससे सेल डैमेज कम होता है। डेंगू होने पर व्यक्ति के प्लेटलेट्स कम होने लगते हैं। कुछ मामलों में प्लेटलेट्स की मात्रा काफी गिर जाती है, जिसकी वजह से व्यक्ति की जान भी जा सकती है। ऐसे में पपीते के पत्ते (papaya leaves) प्लेटलेट्स बढ़ाने में मदद करते हैं। इसलिए, इनसे डेंगू से लड़ने में मदद मिलती है और रिकवरी भी जल्दी होती है। 

छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र वितरित किया गया

छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र वितरित किया गया 

रामबाबू केसरवानी 
कौशाम्बी। डॉ. रिज़वी कॉलेज करारी में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस में भाग लिए छात्र-छात्राओं को बुधवार को प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। 
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस में जिन छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया था। उन सभी के मनोबल को बढ़ाने हेतु एवं उनके शानदार प्रदर्शन के लिए महाविद्यालय के प्रचार्य डॉ. साकिब तौफीक, डॉ. राजेश सक्सेना, डॉ. आबू ताल्हा अंसारी, डॉ. महेंद्र प्रताप पटेल, डॉ. अशरफ अब्बास, डॉ. मुकुंद देव द्विवेदी, डॉ. मदन मोहन मिश्रा आदि शिक्षकों द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र दिया गया है। इस मौके पर तमाम अन्य शिक्षक उपस्थित रहें।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-72, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. बृहस्पतिवार, मार्च 13, 2024

3. शक-1945, माघ, शुक्ल-पक्ष, तिथि-चतुर्दशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 25 डी.सै., अधिकतम- 19 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित) 

'राष्ट्रपति' ने विकास के प्रति दृष्टिकोण स्पष्ट किया

'राष्ट्रपति' ने विकास के प्रति दृष्टिकोण स्पष्ट किया  अखिलेश पांडेय  औगाडौगू। वर्तमान में वैश्विक वातावरण अस्थिर हो रहा है। कई देशों...