गुरुवार, 6 मार्च 2025

67 गेंदों में 100 रनों की नाबाद पारी खेलीं

67 गेंदों में 100 रनों की नाबाद पारी खेलीं 

अखिलेश पांडेय 
लाहौर। 35 वर्षीय बल्लेबाज ने 67 गेंदों में 100 रनों की नाबाद पारी खेलीं। यह उनके वनडे करियर का सातवां शतक है। इस दौरान मिलर ने 149.25 की स्ट्राइक रेट से 10 चौके और चार छक्के लगाएं। इसके साथ ही वह चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को 50 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम फाइनल में पहुंच गई। 
बुधवार को लाहौर में खेले गए इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के तूफानी बल्लेबाज डेविड मिलर ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने शानदार शतक लगाया। हालांकि वह टीम को जीत नहीं दिला सके। 35 वर्षीय बल्लेबाज ने 67 गेंदों में 100 रनों की नाबाद पारी खेली। यह उनके वनडे करियर का सातवां शतक है। उन्होंने पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ा, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 77 गेंदों में शतक बनाया था। मिलर को शतक के लिए आखिरी गेंद पर दो रन चाहिए थे। उन्होंने शानदार शॉट खेला और दो रन के लिए दौड़ पड़ें। इसके साथ ही उन्होंने अपना शतक पूरा किया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। इसके बावजूद उन्होंने अपने शतक का जश्न अनोखे अंदाज में मनाया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। आईसीसी वनडे टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। 
अब तक खेले गए 11 सेमीफाइनल मैचों में उसने सिर्फ एक मैच जीता है। जबकि, नौ मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। वहीं एक मैच टाई रहा। इस मामले में दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड है, जिसने 13 सेमीफाइनल मैचों में से आठ में हार का सामना किया है। दूसरे सेमीफाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली न्यूजीलैंड ने रचिन रवींद्र और केन विलियमसन के शतकों की बदौलत 50 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 362 रन बनाएं। चैंपियंस ट्रॉफी की पहली पारी में यह सबसे बड़ा स्कोर है। जवाब में दक्षिण अफ्रीका निर्धारित ओवरों में नौ विकेट खोकर 312 रन ही बना सका। 
न्यूजीलैंड की ओर से मिशेल सेंटनर ने तीन विकेट लिए जबकि मैट हेनरी और ग्लेन फिलिप्स ने दो-दो विकेट लिए। इसके अलावा माइकल ब्रेसवेल और रचिन रवींद्र को एक-एक विकेट मिला। 

'स्वैच्छिक रक्तदान' शिविर आयोजित किया गया

'स्वैच्छिक रक्तदान' शिविर आयोजित किया गया 

सुबोध केसरवानी 
कौशाम्बी। मंझनपुर जिला अस्पताल में गुरुवार को रक्तदान महादान के तहत एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमे मंझनपुर नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र फौजी ने इस कार्यक्रम में अपने साथियों के साथ अपनी स्वेच्छा से रक्तदान किया। 
रक्तदान एक ऐसा पुण्य कार्य है, जिससे न केवल किसी की जान बचाई जा सकती है, बल्कि समाज के प्रति जिम्मेदारी भी निभाई जा सकती है। रक्तदान से किसी को नया जीवन मिलता है और यह हमें मानवीयता का अहसास कराता है। इस अवसर पर मैं सभी से अपील करता हूं कि वे इस नेक काम में भाग लें और रक्तदान कर दूसरों की मदद करें। 
इस कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एच.के. सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुनील कुमार शुक्ल, ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ. रवि रंजन सिंह, भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष शिव प्रताप मौर्य विजय तिवारी मौजूद रहे बीरेंद्र सरोज फौजी, विजय तिवारी, ज्ञानेंद्र तिवारी, गुड्डू पासी, अमित चौरसिया, दीपक पांडे, धर्मेंद्र कुमार, सुमित कुमार, अजीत कुमार, नरेश कुमार, आजाद पासी, अनिल तिवारी, मुकेश कुमार, हंसराज, संजय कुमार, अवधेश सरोज, राम विशाल, अभिजीत कुमार, परमेश कुमार, दिनेश कुमार, अभिषेक, आजाद, साजन, गब्बर आदि ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। 
इस अभियान के माध्यम से लोगों में रक्तदान के महत्व को लेकर जागरूकता फैलाने की कोशिश की गई। रक्तदान से न केवल दूसरों की मदद होती है, बल्कि यह समाज में एकता और सहयोग की भावना को भी बढ़ावा देता है। 

ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 13 गिरफ्तार

ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 13 गिरफ्तार 

संदीप मिश्र 
गौतमबुद्ध नगर। नोएडा के थाना सेक्टर-63 पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रोडक्ट का प्रचार-प्रसार कराने और डिस्ट्रीब्यूटर उपलब्ध कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने कुल 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 10 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं। आरोपियों के पास से 10 लैपटॉप, 2 कंप्यूटर, 10 मोबाइल, 1 प्रिंटर, 6 स्क्रिप्ट, 4 मोहरे, 50 सर्टिफिकेट, 17 नोटपैड, 2 शील्ड, 1 नेम प्लेट और 2 खाली चेक बुक बरामद की गई हैं। इस गिरोह का पर्दाफाश डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने किया और पुलिस टीम को 25,000 रुपए के इनाम से सम्मानित किया गया। 
डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पिछले कुछ समय से साइबर हेल्प डेस्क पर सूचना मिल रही थी कि जी-65, जी ब्लॉक, सेक्टर-63 में स्थित डिस्ट्रीब्यूटर चैनल भारत नामक कंपनी उत्पादकों के प्रोडक्ट का सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार करने और उन्हें डिस्ट्रीब्यूटर उपलब्ध कराने के नाम पर धोखाधड़ी कर रही है। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने 4,86,000 रुपए की धोखाधड़ी के बारे में शिकायत दी। जांच के दौरान पाया गया कि यह गिरोह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उत्पादकों को प्रलोभन देता था और उनसे लाखों रुपए लेकर न तो सोशल मीडिया पर प्रचार करता था, न ही डिस्ट्रीब्यूटर उपलब्ध कराता था। Also Read - BREAKING: हिमानी नरवाल मर्डर मामलें में आरोपी को मिली 14 दिन की रिमांड गुरुवार को पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में केशव वशिष्ठ, विकास शर्मा, रवि शर्मा, अमित, प्रदीप, अविनाश गिरी, आशीष कुमार मौर्या, रितेश कुमार, मनीष गौतम, रितेश, निधि, अंजली पांडेय और कृतिका शामिल हैं। पुलिस ने इन आरोपियों से कई उपकरणों और दस्तावेजों को बरामद किया है, जो ठगी के तरीके को उजागर करते हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने सोशल मीडिया के जरिए झांसा देने का काम किया। 
कंपनी के प्रचार और डिस्ट्रीब्यूटर उपलब्ध कराने का झांसा देकर लाखों की ठगी की जाती थी। लेकिन, न तो उत्पादकों का प्रचार किया जाता था और न ही डिस्ट्रीब्यूटर उपलब्ध कराए जाते थे। पुलिस पूछताछ में आरोपी कृतिका ने बताया कि वह कंपनी में एचआर मैनेजर के रूप में काम कर रही थी। कंपनी के डायरेक्टर मयंक तिवारी के साथ मिलकर वह ग्राहकों से रुपए लेती थी और धोखा देती थी। 

कई देशों पर ‘रिसिप्रोकल टैरिफ’ लागू करेंगे ट्रंप

कई देशों पर ‘रिसिप्रोकल टैरिफ’ लागू करेंगे ट्रंप 

सुनील श्रीवास्तव 
वाशिंगटन डीसी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि वह 2 अप्रैल से कई देशों पर ‘रिसिप्रोकल टैरिफ’ (जवाबी टैरिफ) लागू करेंगे। इसमें भारत, ब्राजील और चीन जैसे देश शामिल हैं। ट्रंप ने मंगलवार को अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि ये कदम अनुचित व्यापार प्रथाओं के जवाब में उठाया जा रहा है। हालांकि, भारत को उम्मीद है कि वह चल रही व्यापार वार्ताओं के जरिए इन टैरिफ से बच सकता है। ट्रंप ने व्यापार संतुलन बनाने के लिए जवाबी टैरिफ लगाने की मंशा जाहिर की, जिससे वैश्विक व्यापार युद्ध की चिंताएं बढ़ गई हैं। ट्रंप की इस घोषणा के समय भारत के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल अमेरिका में व्यापार वार्ता के लिए लगभग एक सप्ताह की यात्रा पर हैं। 
व्यापार वार्ता से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, भारत और अमेरिका के बीच सकारात्मक वार्ता जारी है और दोनों पक्ष एक-दूसरे की चिंताओं को दूर करने के लिए काम कर रहे हैं। इनमें शुल्क और गैर-शुल्क बाधाओं को हल करने पर चर्चा हो रही है। 
एक सूत्र ने कहा, “वाणिज्य मंत्री गोयल के नेतृत्व में एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल अमेरिका में महत्वपूर्ण बैठकें कर रहा है। हमने 2025 के अंत तक एक द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) का पहला चरण पूरा करने पर सहमति बनाई है।” 
एक अन्य सूत्र ने कहा कि भारतीय प्रतिनिधिमंडल 13 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच हुई बैठक में तय किए गए संयुक्त बयान के अनुसार व्यापार मामलों पर विचार करेगा। ट्रंप प्रशासन के इस कदम से उभरते बाजारों में चिंता जरूर बढ़ी है, लेकिन अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने बुधवार को संकेत दिया कि अमेरिका मैक्सिको और कनाडा पर लगाए गए कुछ शुल्क वापस लेने पर विचार कर सकता है। इस बयान के बाद भारतीय शेयर बाजार सहित एशियाई शेयर बाजारों में तेजी देखी गई। इस बीच पीयूष गोयल 3 से 8 मार्च तक अमेरिका में हैं। इस दौरान वह अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि जेमीसन ग्रीर और वाणिज्य सचिव लुटनिक से मिलेंगे। 
एक अन्य सूत्र के अनुसार, “इस बैठक में द्विपक्षीय व्यापार समझौते का रोडमैप तैयार करने पर बातचीत होगी।” 
सूत्रों के अनुसार, भारत यूरोपीय संघ (EU) और ब्रिटेन के साथ प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (FTA) के लिए पहले ही ऑटोमोबाइल पर शुल्क कम करने जैसे मुद्दों पर विचार कर रहा है। अमेरिकी प्रशासन लंबे समय से अमेरिकी ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए भारत में शुल्क कटौती की मांग कर रहा है। सूत्रों का कहना है कि भारत का ऑटोमोबाइल उद्योग प्रतिस्पर्धात्मक है और अमेरिकी कंपनियों का मुकाबला करने में सक्षम है, बशर्ते अमेरिका भी भारतीय कंपनियों को उचित व्यापार अवसर प्रदान करें। 
अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र में अपने लंबे भाषण में ट्रंप ने आरोप लगाया कि भारत, चीन, कनाडा, मैक्सिको और यूरोपीय संघ अमेरिका पर अनुचित व्यापार शुल्क लगाते हैं। उन्होंने कहा, “अगर आप अमेरिका में अपना उत्पाद नहीं बनाते… तो आपको शुल्क देना होगा, और कुछ मामलों में यह काफी अधिक होगा। अन्य देश दशकों से हम पर शुल्क लगा रहे हैं, अब हमारी बारी है।” उन्होंने भारत का नाम लेकर कहा, “भारत हमारे ऑटोमोबाइल पर 100% से ज्यादा शुल्क लगाता है, चीन हमारे उत्पादों पर दोगुना शुल्क लगाता है, और दक्षिण कोरिया हमसे चार गुना अधिक शुल्क लेता है। यह अन्यायपूर्ण व्यवस्था अब खत्म होगी।” ट्रंप ने स्पष्ट किया कि 2 अप्रैल से शुरू होने वाले इन टैरिफ का मकसद व्यापार असंतुलन को ठीक करना है। अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि की वेबसाइट के अनुसार, 2024 में भारत और अमेरिका के बीच कुल व्यापार $129.2 अरब था, जिसमें भारत से अमेरिका को निर्यात $87.4 अरब और अमेरिका से भारत को निर्यात $41.8 अरब था। 
13 फरवरी को वॉशिंगटन में मोदी-ट्रंप की बैठक में 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को $500 अरब से अधिक करने का लक्ष्य तय किया गया था। इसके लिए दोनों देशों ने 2025 के अंत तक एक बहुपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) का पहला चरण पूरा करने की योजना बनाई है। 
संयुक्त बयान के अनुसार, “भारत और अमेरिका व्यापार क्षेत्र में नए, निष्पक्ष समझौतों के लिए काम करेंगे।” इसमें बाजार पहुंच बढ़ाने, शुल्क और गैर-शुल्क बाधाएं कम करने, और आपूर्ति श्रृंखला को गहरा करने जैसे मुद्दों पर सहमति बनी है। हालांकि, राष्ट्रपति ट्रंप ने 2 अप्रैल से ‘रिसिप्रोकल टैरिफ’ लागू करने की घोषणा की है, लेकिन भारत-अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता से किसी संभावित समाधान की उम्मीद बनी हुई है। आगामी दिनों में दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते को लेकर नई घोषणाएं संभव हैं। 

मुरादाबाद: प्रेमी-प्रेमिका ने आत्महत्या की

मुरादाबाद: प्रेमी-प्रेमिका ने आत्महत्या की 

संदीप मिश्र 
मुरादाबाद। मुरादाबाद में प्रेमी-प्रेमिका ने आत्महत्या कर ली। मझोला के लाइनपार इलाके में प्रेमी के फोन नहीं उठाने से नाराज किशोरी ने फांसी लगाकर जान दे दी। प्रेमिका की मौत की जानकारी पर प्रेमी ने भी फांसी लगाकर जान दे दी। डेढ़ घंटे के अंतराल में प्रेमी और प्रेमिका की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर सीओ सिविल लाइंस ने फोरेंसिक टीम के साथ मौका मुआयना किया। दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए गए हैं। बताया जाता है कि प्रेमी युगल के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों की 13 मार्च को शादी होने वाली थी। 
मझोला थाना क्षेत्र के चाऊ की बस्ती निवासी किशोरी का लाइनपार के एकता कॉलोनी निवासी आकाश शर्मा से प्रेम प्रसंग चल रहा था। किशोरी कक्षा नौ की छात्रा थी, जबकि प्रेमी आकाश डीजे संचालन का काम करता था। करीब पांच साल पहले दोनों की मुलाकात एक शादी समारोह में हुई थी। तभी से दोनों की प्रेम कहानी शुरू हुई थी। प्रेमी युगल के दबाव के चलते परिवार वाले शादी के लिए राजी हो गए थे। 13 मार्च को शादी होने वाली थी। 
पुलिस के मुताबिक आकाश अपने चचेरे भाई की शादी में व्यस्त था। इस कारण प्रेमिका का फोन नहीं रिसीव कर सका। इसी बात से गुस्साई प्रेमिका ने पहले जहर खाया, इसके बाद फांसी लगाकर जान दे दी। करीब डेढ़ घंटे बाद प्रेमी आकाश भी फांसी के फंदे पर झूल गया। सीओ सिविल लाइंस कुलदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि फोरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्रवाई कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। घटना के कारणों की सही जानकारी कॉल डिटेल के बाद ही पता चल सकेगी। 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-66, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. शुक्रवार, मार्च 07, 2024

3. शक-1945, माघ, शुक्ल-पक्ष, तिथि-अष्टमी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 23 डी.सै., अधिकतम- 17 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित) 

'राष्ट्रपति' ने विकास के प्रति दृष्टिकोण स्पष्ट किया

'राष्ट्रपति' ने विकास के प्रति दृष्टिकोण स्पष्ट किया  अखिलेश पांडेय  औगाडौगू। वर्तमान में वैश्विक वातावरण अस्थिर हो रहा है। कई देशों...